>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself. |
Table of Contents
|
सीकर के 3184 पशुपालकों को मिली राहत Monday 08 May 2023 06:19 AM UTC+00 ![]() प्रदेश में लम्पी वायरस के कारण मरने वाले पशुपालकों के लिए राहत की खबर है। प्रदेश सरकार की ओर से इन पशुपालकों को 40 हजार रुपए प्रति पशु का मुआवजा दिया जाएगा। यह मुआवजा राशि प्रदेश स्तर पर होने वाले समारोह में दी जाएगी। इसके लिए प्रदेश के हर जिले के पशुपालन विभाग को चिन्हित पशुपालकों को जयपुर में होने वाले समारोह में आने की लिस्ट भेज दी गई है। जिसके आधार पर फील्ड स्टॉफ ने तैयारियां भी शुरू कर दी है। पशुपालन विभाग की रिपोर्ट के अनुसार सीकर जिले में लम्पी से 55384 गोवंश बीमार हुआ था। जिनमें से 4169 गोवंश की मौत हो गई थी। निदेशालय की ओर से मांगी सूचना के लिए जिले भर से लम्पी के कारण मृत पशुओं के डेटा जुटाए गए। जिसके आधार पर 3184 पशुपालकों के 3243 दुधारू गोवंश की सूची तैयार की गई। इन पशुपालकों को मुआवजा राशि दी जाएगी। सीकर से जाएंगे एक हजार पशुपालक राज्य स्तरीय समारोह में भाग लेने के लिए सीकर जिले के पशुपालन विभाग को एक हजार पशुपालकों को लाने का लक्ष्य दिया गया है। जिसके लिए पंचायत समिति और नोडल संस्थाओं को लक्ष्य दिए गए है। मुआवजे के पात्र शेष बचे पशुपालकों को जिला स्तर पर बुलाया जाएगा। |
राजस्थान में अकाल का संकेत दे रहा खेजड़ी का पेड़, किसानों में चिंता Monday 08 May 2023 06:44 AM UTC+00 ![]() सचिन माथुर. सुकाल का संकेत है सांगरी ग्लोबल वार्मिंग का असर खेजड़ी पर इस तरह की गांठे बेमौसम हो रही आंधी व बरसात की वजह से हो रही है। जिसकी मूल वजह ग्लोबल वार्मिंग है। यदि पृथ्वी का तापमान इसी तरह बढ़ता रहा तो ऋतु परिवर्तन का प्रतिकूल असर हर पेड़- पौधे व प्राणी पर पड़ेगा।
डा. पुरुषोत्तम लाल, सहायक आचार्य, वनस्पति विज्ञान, राजकीय कॉलेज, झुंझुनूं |
लोगों के ताने सुने फिर भी नहीं हारा हौसला, दस साल में 30 पदक जीतकर बढ़ाया माटी का मान Monday 08 May 2023 07:02 AM UTC+00 ![]() अजय शर्मा. जीते पदक तो सरकार ने भी बढ़ाया मान खेलों के दम पर मिली नौकरी दर्द: सत्यापन के बाद भी नहीं मिल रहा पैसा |
कांवट में 11 मई से हटाया जाएगा अतिक्रमण Monday 08 May 2023 05:03 PM UTC+00 ![]() कांवट. कस्बे के मुख्य बस स्टैंड सहित तीनों मार्गों पर हो रहे स्थाई अतिक्रमण को हाईकोर्ट के आदेशों की पालना में हटाने के लिए प्रशासन ने एक बार फिर से कवायद तेज कर दी है। रविवार को खंडेला नायब तहसीलदार विजय बाजिया, भू अभिलेख निरीक्षक जयप्रकाश मिठारवाल, पटवारी रोहिताश सामोता व कांवट चौकी प्रभारी श्रीराम यादव ने तीनों मार्गों पर अतिक्रमण का जायजा लिया। प्रशासन ने दुकानदारों को 10 मई से पहले स्वयं ही अतिक्रमण हटाने के निर्देश भी दिए। अचानक से बस स्टैंड पर प्रशासनिक अमले को देख अतिक्रमियों में हड़कंप मच गया। अधिकारियों ने तीनों मार्गों पर अतिक्रमण हटाने को लेकर रणनीति बनाई। वहीं पुलिस ने भी अतिक्रमण हटाने के दौरान वाहनों को डाइवर्ट करने का रूटचार्ट बना लिया है। प्रशासन ने पिछले माह ही तीनों मार्गों पर 256 अतिक्रमियों को चौथी बार नोटिस जारी करते हुए लाल निशान लगा दिए हैं। नोटिस से प्रशासन ने चेतावनी दी कि अगर चिन्हित अतिक्रमण को अगर 30 अप्रेल तक नहीं हटाया गया तो 11, 12, 13 मई को प्रशासन अतिक्रमण हटाएगा अतिक्रमियों से हर्जा-खर्चा वसूल किया जाएगा। प्रशासन के द्वारा जारी किए गए नोटिस के अनुसार सानिवि ने कांवट में सड़क के दोनों ओर किए गए अतिक्रमण को चिन्हित करके सूची पेश कर अतिक्रमण हटाने के लिए तहसीलदार को फरवरी 2018 को अनुरोध किया था। साथ ही न्यायालय नायब तहसीलदार खंडेला द्वारा भू राजस्व अधिनियम 1956 की धारा 91 के तहत अतिक्रमियों के विरुद्ध बेदखली का आदेश भी पारित किया जा चुका है। इसकी पालना में अब प्रशासन ने एक बार फिर से 11 मई से अतिक्रमण हटाने के लिए प्रकिया शुरू करेगा। चौथी बार नोटिस हाईकोर्ट में अतिक्रमण हटाने के निर्णय के बाद खंडेला तहसीलदार ने चार साल में चौथी बार अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस जारी किए है। इससे पहले तीन बार जारी किए गए नोटिस में भी प्रशासन ने 45 दिन में स्वयं हटा लेने के निर्देश दिए थे, लेकिन हर बार नोटिस की मियाद बीत जाने के बाद प्रशासन ने कोई कार्रवाई नही की। अवमानना याचिका के बाद प्रशासन हरकत में कांवट में बस स्टैंड सहित तीनों मार्गों पर हो रहे अतिक्रमण को लेकर सरपंच मीना सैनी की याचिका पर उच्च न्यायालय जयपुर के द्वारा 23 अप्रैल 2019 को अतिक्रमण हटाने का निर्णय पारित किया जा चुका है, लेकिन हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाने पर सरपंच ने तत्कालीन एसडीएम पर हाईकोर्ट के आदेशों की अवहेलना पर अवमानना याचिका दायर की थी। इसके बाद प्रशासन एक बार फिर से हरकत में आया है। ![]() |
नगरपालिका उपचुनाव में दिखा उत्साह Monday 08 May 2023 05:10 PM UTC+00 ![]() सीकर. रींगस कस्बे के वार्ड नंबर 32 के पार्षद पद के लिए रविवार को उपचुनाव शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ। मतदान को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला। 5 बजे तक संपन्न हुए मतदान में 92.12 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाने के लिए पुलिस प्रशासन चाक चौबन्द नजर आया। गौरतलब है कि वार्ड 32 में पार्षद मंगलचंद निठारवाल के निधन के बाद सीट रिक्त होने पर निर्वाचन विभाग की ओर से उप चुनाव करवाया गया है। उपचुनाव में चार प्रत्याशीयों तेजपाल कुमावत, भंवरी देवी, सुमेर निठारवाल व हरीश गुर्जर के पक्ष में मतदान हुआ। सोमवार को राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के कमरा नंबर 113 में बनाए गए मतगणना कक्ष में सुबह 9 बजे से मतों की गणना होगी। मतदान के दौरान उपखण्ड अधिकारी ब्रजेश कुमार, तहसीलदार सुमन चौधरी सहित रींगस व श्रीमाधोपुर पुलिस थानों का जाप्ता मौके पर तैनात रहा। एनसीसी कैडेट्स ने सीखीं फायरिंग रामगढ शेखावाटी. निकटवर्ती ढाढण गांव के ढांढण वेलफेयर सोसायटी में चल रहे एनसीसी के द्वितीय राज बटालियन के जूनियर डिवीजन प्रशिक्षण शिविर में रविवार को कैडेट्स ने फायरिंग की बारीकियां सीखीं। कैंप कमांडेंट ले. कर्नल पंकज कुमार ने कहा कि फायरिंग का प्रशिक्षण सबसे जरूरी और याद रखा जाने वाला प्रशिक्षण है। उन्होंने कहा कि सफल व्यक्ति कोई अलग काम नहीं करते, वे प्रत्येक काम को अलग ढंग से करते हैं। इसी प्रकार आप लोग भी प्रत्येक कार्य को इतनी विशिष्टता और पूर्णता से अंजाम दें कि स्वयं आपको सफलता और सार्थकता का संतोष महसूस हो। इस दौरान एनसीसी से जुड़े अधिकारी, कर्मचारी और एनसीसी कैडेट्स मौजूद रहे। इस अवसर पर सूबेदार मेजर संत बहादुर लिंबू आदि ने शिविर में भाग लिया। |
डाबला रेलवे स्टेशन के नीचे से पगडंडी बनाने की मांग Monday 08 May 2023 05:17 PM UTC+00 ![]() सीकर. मावण्डा डाबला क्षेत्र के गांवों के सरपंच व अन्य लोगों ने डाबला रेलवे स्टेशन के नीचे से पगडंडी बनाने की मांग को लेकर रविवार को पाटन पंचायत समिति के प्रधान सुवालाल सैनी की अगुवाई में रेल मंत्री के नाम डाबला स्टेशन अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने बताया कि इस कार्य के लिए वे पहले भी सीकर सांसद व रेलवे मंत्री को ज्ञापन दे चुके हैं पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। नरेन्द्र सैनी ने कहा कि क्षेत्र के गांव बिहार, श्यामपुरा, डुंगाकानांगल आदि के लोग पगडंडी के अभाव में मजबूरी मेेेें अपनी जान जोखिम में डालकर डाबला रेलवे स्टेशन पर खड़ी माल गाड़ियों के नीचे से निकलकर यात्री प्लेट फार्म पर पहुंचते हैं। ऐसे में उनकी मांग को गंभीरता से लेते हुए डाबला रेलवे स्टेशन के नीचे से आर पार लोगों की आवागमन के लिए एक पगडंडी का निर्माण करवाया जाए। ज्ञापन देते समय ग्राम स्यालौदड़ा सरपंच अनिल कुमार, ग्राम डुंगाकानांगल सरपंच माली राम, ग्राम डाबला सरपंच सागर मल यादव, वीर चक्र जयराम सिंह, अजित चौधरी, सत्यवीर यादव, बनवारी लाल यादव आदि उपस्थित रहे । |
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |