>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself. |
Table of Contents
|
सिपाही की गिरेबान पकड़ी और कस दिया चांटा Monday 22 May 2023 01:59 PM UTC+00 चित्तौड़गढ़ जिले में निकुंभ कस्बे में थाने के सहायक उप निरीक्षक असराम, सिपाही कैलाश, हीरालाल, मुकेश आदि निकुंभ चौराहे पर नाकाबंदी कर रहे थे। पुलिस संदिग्ध प्रतीत होने वाले वाहनों को रूकवाकर जांच कर रही थी। इस दौरान मध्यप्रदेश पासिंग नंबर की एक कार आती दिखाई दी। पुलिस ने कार को रूकवाने के लिए इशारा किया, लेकिन चालक कार को नाकाबंदी तोड़कर भगा ले जाने का प्रयास करने लगा। What is this, grabbed the soldier's collar and tightened the slap सिपाही कैलाश ने बैरिकेट्स आड़े लगाकर कार को रोक लिया। इससे नाराज चालक कार से बाहर निकला और वर्दी में खड़े सिपाही कैलाश का गिरेबान पकड़कर थप्पड़ जड़ दिया। कैलाश के हल्ला मचाने पर जाप्ते के अन्य पुलिसकर्मी भी वहां पहुंच गए। पुलिस ने राजकार्य में बाधा पहुंचाने व मारपीट के आरोप में चालक को गिरफ्तार कर लिया। उसने पुलिस पूछताछ में खुद को मंदसौर के पिपलिया मण्डी निवासी सिद्धार्थ होना बताया। What is this, grabbed the soldier's collar and tightened the slap |
ढाबे पर आराम के लिए रूका , सोता ही रह गया Monday 22 May 2023 04:52 PM UTC+00 बेगूं थाना पुलिस के अनुसार हरिपुरा निवासी रतन पुत्र मांगीलाल भारती एवं घीसा लाल बलाई शारदा ग्रुप के ब्लकर चालक है। सोमवार दोपहर दो बजे दोनों राजमार्ग पर मांडना के समीप गिरधारी गुजर के ढाबे पर रूके। कुछ देर आराम करने के बाद 4 बजे यहां से चलने की कह कर दोनों एक ही खाट पर सो गए। शाम 4 बजे के लगभग घीसा लाल की नींद उड़ी। वह उठ कर चाय पीने लगा। थोड़ी देर में घीसा लाल ने रतन को उठाने का प्रयास किया। रतन के नहीं उठने ढाबे पर मौजूद अन्य लोगों ने उसे देखा। dhaabe par aaraam ke lie rooka , sota hee rah gaya इस पर पता चला कि रतन की मौत हो गई। रतन कुछ देर के लिए सोया वो सोते ही रह गया। घीसा लाल ने बेगूं के समीप उसके गांव हरिपुरा में रतन के भाई को इसकी सूचना दी। ढाबा मालिक ने भी पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस एवं रतन के परिजन मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए बेगूं चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया। मंगलवार को मृतक का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। |
घटिया निर्माण का दंश झेल रहा भीलवाड़ा का पुर रोड Tuesday 23 May 2023 06:03 AM UTC+00 यह है पुर रोड की सड़कें। सीवरेज में घटिया निर्माण का यह मार्ग दंश झेल रहा है। पचास हजार से अधिक वाहन यहां से रोजाना गुजरते हैं। लापरवाही देखिए हर पल हादसे के अंदेशे के बाद भी 200 मीटर की सड़क दुर्दुशा का शिकार है। कारण, सीवरेज की पाइप डालने के बाद मानक अनुसार सड़क का निर्माण यहां नहीं हुआ। ठेकेदार के भरोसे काम छोड़कर अफसरों ने जनता को परेशानी झेलने के लिए छोड़ दिया। आलम यह कि गंगापुर तिराहे से लीलेंड चौराहे तक सड़क के दोनों ओर बड़े गडढे हो गए।
जिन पर गुजर कर वाहन हिचकोले खाते हैं। खासतौर से दुपहिया वाहन चालकों सर्वाधिक परेशानी झेल रहे हैं। सीवरेज का काम पूरा होने के बाद यहां सीमेंट और क्रंकीट से सड़क बनाई गई। सड़क निर्माण के लेवल पर कोई ध्यान नहीं दिया। िस्थति यह हो रही है कि कहीं सड़क ऊंची है तो कहीं नीची। सड़क के बीचोंबीच मैनहॉल बाहर निकल रहे हैं। जिन पर चढ़कर वाहन क्षतिग्रस्त हो रहे हैं। सीमेंट और कंक्रीट उखड़ जाने से आसपास के व्यापारी धूल के गुबार से परेशान हैं। शिकायत के बाद भी जिम्मेदार एजेंसियां ध्यान नहीं दे रही। न ही ठेकेदार के खिलाफ कोई कार्रवाई अमल में लाई गई। पिछले एक पखवाड़े में इन गड्ढों की वजह से पांच जने चोटिल हो चुके हैं। मानसून करीब, पानी भरा तो और मुश्किल ..... 200 मीटर 6 बड़े 2 माह 50 हजार
|
भीलवाड़ा मंडी: चांदी व सोने में अब भी तेजी Tuesday 23 May 2023 03:03 PM UTC+00 भीलवाड़ा मंडी भाव भीलवाड़ा. भीलवाड़ा कृषि मंडी मंगलवार को गेहूं 2100 से 2650, मक्का 1700 से 2300, चना 4600 से 4750, जौ 1700 से 1850, सरसों 4200 से 4600 रुपए प्रति क्विंटल के भाव बोले गए।
भीलवाड़ा मंडी भाव भीलवाड़ा किराणा - चीनी 42, मूंग मोगर 120, उड़द मोगर 120, तुअर दाल 130 से 135, मूंग दाल 105, उड़द दाल 105, चना दाल 65, मसूर दाल 80, मैदा 40, सूजी 45, चावल टुकड़ी बासमती 55, चावल बासमती 100 से 102, देसी घी 560 से 570 (प्रति लीटर), तेल मूंगफली 185 रुपए (प्रति लीटर), तेल सोयाबीन 130, तेल सरसों 170-175, सौंफ 300 से 400, जीरा 520 से 580, मैथी 90, धनिया साबुत 120 से 140, राई 80 से 100, अजवाइन 220 से 300, चायपत्ती 340 से 400, गोला 200, काबूली चना 150, काला चना70, पोहा 50, गेहूं का आटा 30 से 32, बेसन 70, हल्दी पिसी 120 से 200, मिर्च 300 से 400 रहे। --------- शिविर में 228 की जांच |
सांवरा के भण्डार में दो हजार के नोटों का खजाना Tuesday 23 May 2023 04:01 PM UTC+00 देश में रिजर्व बैंक ने दो हजार रुपए के नोट को चलन से बाहर करने की घोषणा हाल ही की है। लेकिन राजस्थान में चित्तौडग़ढ़ के सांवलियाजी के भंडार में लाखों रुपए का चढ़ावा दो हजार के नोट के रूप में अभी भी पहुंच रहा है। हाल ही हुई भंडार की गणना में भी 3939 नोट दो हजार रुपए के नोट निकले है। जो करीब 78.78 लाख रुपए के है। चित्तौडग़ढ़ जिले के सांवलियाजी की ख्याति विश्व विख्यात है, यहां पर हर माह करोड़ों का चढ़ावा भंडार से निकलता है। इसमें जहां सोने-चांदी के आभूषण होते वहीं करोड़ों रुपए की नकदी होती है। ऐसे में इसमें लाखों रुपए का चढ़ावा दो हजार रुपए के रूप में भी आता रहा है। हाल ही में गत दिनों हुई सांवलियजी के भंडार की गणना में करीब 9 करोड़ की नकदी चढ़ावे के रूप में प्राप्त हुई थी। इसमें करीब 78 लाख 78 हजार की नकदी दो हजार के नोट के रूप में थी। The reserve bank of india news निकले थे 3939 नोट मंदिर मंडल के सीईओ अभिषेक गोयल ने बताया कि गत अमावस्या को हुई भंडार की गणना में करीब 9 करोड़ की नकदी प्राप्त हुई थी। जिसमें से 3939 नोट दो हजार के थे। मंदिर के कोषाधिकारी नंद किशोर टेलर ने बताया कि इस राशि को तत्काल बैंकों में मंदिर के खातों में जमा करा दिया गया। उन्होंने बताया कि हर गणना में लाखों रुपए दो हजार के नोट के रुप में चढ़ावा आता है। चित्तौड़गढ़ जिले के प्रख्यात कृष्ण धाम भगवान सांवलिया सेठ के मंदिर में भंडार की गणना के तीसरे दौर के बाद 8 करोड़ 21 लाख 63 हजार 769 रुपए की राशि प्राप्त हुई है। जबकि भेंट कक्ष में ऑनलाइन सहित 87 लाख 26 हजार 970 अलग से प्राप्त हुए हैं । सांवलिया जी मंदिर में चतुर्दशी 18 मई को भंडार खोला गया था इसके बाद सोमवार तथा मंगलवार को अलग-अलग दिवस में 3 चरणों में गणना पूरी हुई। यहां भंडार से 217 ग्राम स्वर्ण 8100 ग्राम रजत के अलावा पिछले माह मंदिर मंडल कार्यालय में 84 ग्राम 570 मिलीग्राम स्वर्ण तथा 23 किलो 936 ग्राम 400 मिलीग्राम रजत आभूषण तथा सामग्री प्राप्त हुई है। गत वर्ष इसी अमावस्या की चतुर्दशी के अवसर पर 7 करोड़ 57 लाख रुपए की राशि निकली थी। इस हिसाब से गत वर्ष की तुलना में 10 फीसदी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। नोटों की गणना के दौरान मंदिर मंडल अध्यक्ष भेरू लाल गुर्जर, सदस्य श्रीलाल पाटीदार, संजय मंडोरा, भंवरलाल सोनी व प्रशासनिक अधिकारी नंदकिशोर टेलर मौजूद थे। |
पुलिस दौड़ी तो अफीम तस्कर कार छोड़ भागे Tuesday 23 May 2023 04:22 PM UTC+00 बिजयपुर थाना क्षेत्र के माणकपुरा गांव में जाने वाले रोड पर नाकाबन्दी के दौरान सोमवार रात माणकपुरा की तरफ से आती कार को पुलिस टीम ने रूकने का इशारा किया। इस पर चालक कार को घुमाकर वापस माणकपुरा गांव की तरफ भगा कर ले गया। पुलिस टीम ने पीछा किया तो माणकपुरा गांव से केसरपुरा की तरफ जाने वाले रास्ते पर कार उतर गई। कुछ दूरी पर कार को रोक कर उसमें सवार लोग भाग छूटे। इनकी पुलिस टीम ने जंगल में चारों तरफ तलाश भी की। When the police ran, the opium smuggler left the car and fled पुलिस टीम ने कार की तलाशी ली। इस दौरान डोडा चूरा से भरे 15 काले रंग के प्लास्टिक के कट्टे बरामद हुए। इनका वजन 283 किलो 10 ग्राम हुआ। कार एवं अफीम डोडा को पुलिस टीम ने जब्त कर लिया। थाना पर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज हुआ। When the police ran, the opium smuggler left the car and fled |
सांवलिया सेठ : 2000 के नोटों की बरसात, 78 लाख 78 हजार के आए दो हजार के नोट Tuesday 23 May 2023 06:52 PM UTC+00 सांवलियाजी (चित्तौडगढ़ ). रिजर्व बैंक ने दो हजार रुपए के नोट को चलन से बाहर करने की घोषणा हाल ही की है। लेकिन चित्तौडगढ़ के सांवलियाजी सेठ मंदिर के भंडार में लाखों रुपए का चढ़ावा दो हजार के नोट के रूप में भी प्राप्त हुआ है। हाल ही हुई सांवलिया सेठ के भंडार की गणना में भी 3939 नोट दो हजार रुपए के निकले हैं। जो करीब 78.78 लाख रुपए के हैं
चतुर्दशी 18 मई को भंडार खोला- |
| You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajisthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |






