>>: Digest for May 24, 2023

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क/दूनी. Rajasthan Road Accident: जयपुर-कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग 52 के संथली चौराहे के पास रविवार देर रात पिकअप की टक्कर से टोंक की ओर जा रहे बाइक सवार तीन युवक गंभीर घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दूनी लेकर आई जहां चिकित्सक ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया, जबकि दो घायलों का उपचार कर हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रैफर कर रात होने पर मृतक के शव को मोर्चरी में रखा दिया। सोमवार सुबह परिजनों के आने पर पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा उन्हें सौंप दिया।

यह भी पढ़ें : स्कूटी सवार महिला के हुए दो टुकड़े, ट्रक के पहिए में घिसटता रहा शव



थाना एएसआई शंकरलाल यादव ने बताया कि मृतक युवक मोड़ी का झोपड़ा थाना सांवर जिला अजमेर निवासी प्रधान (22) पुत्र रामप्रसाद भील है। वही घायलों में आलोली थाना सांवर जिला अजमेर निवासी राकेश (38) पुत्र शंकरलाल भील व मोड़ी का झोपड़ा थाना सांवर जिला अजमेर निवासी श्योराज (35) पुत्र कल्याण भील है।

यह भी पढ़ें : सड़क दुघर्टना में तीन माह की खुशबू हुई अनाथ, मौत की चीत्कार में बदली सवा साल पहले हुई शादी

उन्होंने बताया कि प्रधान दो साथियों के साथ बाइक पर सवार हो देवली से टोंक जा रहा था। संथली चौराहे से पहले टोंक से देवली लेन पर जा रही पिकअप को पीछे चल रही पिकअप ने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद पिकअप डिवाइडर फांदकर दूसरी लेन पर आ गई और जा रही बाइक को टक्कर मार सडक़ किनारे गहरी खाई में गिर गई। अचानक हुई दुर्घटना में बाइक सवार तीनों युवक गंभीर घायल हो गए।

राजस्थान में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। सरकारी नौकरी में छूट लेने के लिए पति अपनी पत्नियों को तलाक दे रहे हैं। यूं तो इस तरह की चर्चा पहले भी सामने थी लेकिन टोंक जिले में अब इस प्रकार का पहला मामला मई में दर्ज हो गया है। राजस्थान पुलिस अब इस मामले की पूरी जांच में जुट गई है। मामला इसलिए खुल गया क्योंकि पति अब दूसरी महिला के पास जाने लगा था।

आप को बता दें राजस्थान में परित्यक्ता को सरकारी नौकरियों में वरीयता और छूट दी जाती है। इतना ही नहीं वह नौकरी में आने के बाद विवाह भी कर सकती हैं लेकिन कुछ शातिर लोग इसका फायदा उठाने के लिए अपनी पत्नी से ही तलाक ले रहे हैं और इस छूट का लाभ मिलने के बाद फिर से वह उसी के साथ विवाह के बंधन में बंध जा रहे हैं।


पति पर बलात्कार का आरोप
टोंक जिले के एक थाने में विवाहिता ने शारीरिक शिक्षक पति के बलात्कार का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सहायक उपनिरीक्षक रतनलाल ने बताया कि 32 वर्ष विवाहिता ने इस आशय का मामला दर्ज करवाया है कि उसका विवाह पीपलू निवासी के साथ 15 मई 2005 को हो गया था। जब वह बालिग हुई तब 2008 में गौना हुआ लेकिन कई दिनों तक साथ रहने पर पति ने कहा कि वह पढ़ी-लिखी है और उसकी तलाक से नौकरी लग जाएगी इसलिए तलाक लेकर उसकी नौकरी का प्रयास करते हैं।

यह भी पढ़ें : तीन साल की मासूम बेटी की निर्मम हत्या, मां को भी मार डाला, लोग बोले इतनी प्यारी बच्ची पर कोई हाथ भी कैसे उठा सकता है....

तलाक के दौरान बलात्कार
इस पर 2018 को उसने उसको 100 रुपए के स्टांप पर तलाकनामा लिखवा कर तलाक दे दिया। इसके बाद में वह उसके साथ कई जगह रही लेकिन वह बार-बार उसको इस बात का हवाला देती थी कि उसके और मेरे बीच तलाक हो गया। किसी प्रकार की कोई जबरदस्ती नहीं करें लेकिन पति ने उसके साथ उस वक्त भी कई बार जबरदस्ती की और उसके साथ बलात्कार किया। इस दौरान उसके एक लड़के का भी जन्म हुआ। इस पर जब वह भीलवाड़ा रही थी।

यह भी पढ़ें : सड़क हादसों का दर्द, उजड़ी आठ परिवारों की खुशियां, 37 लोगों की मौत

जेठ ने की छेड़खानी और पति ने पिटाई
उसका जेठ मोरपाल भी उसके साथ गलत नीयत से छेड़छाड़ करता था। इसकी जानकारी उसने उसके पति को दी तो वह उसके साथ मारपीट करने लगा और कहने लगा कि तेरे मेरे बीच तलाक हो गया है लेकिन परिवार वालों की जबरदस्ती के कारण 4 जून 2020 को उसने वापस उसके साथ पुनर्विवाह कर लिया। अब पति कई दिनों तक साथ रहने के बाद कह रहा है कि उसके साथ नहीं रहेगा वह किसी दूसरी महिला जो कि अध्यापिका है उसके साथ विवाह करेगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है पीड़िता के बयान दर्ज कर लिए। मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.