>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself. |
महिला पहलवानों के समर्थन में निकाली रैली Tuesday 23 May 2023 10:50 AM UTC+00 सिरोही. महिला पहलवानों के समर्थन में सोमवार को राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशिल की ओर से रैली निकालकर प्रदर्शन किया गया। इसके बाद जिला कलक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया। संघ के प्रदेश मुख्यमहामंत्री एवं जिला क्रिडा परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र गहलोत ने बताया कि देश के लिए मेडल जितकर देश का नाम रोशन करने वाली महिला पहलवान तीस दिन से रो-रो कर न्याय की मांग कर रही है, लेकिन ड़ा दुर्भाग्य है कि केंद्र की भाजपा सरकार उत्पीडऩ एवं यौनशोषण के गंभीर मामलों में भी दोषी के उचित कार्रवाई नहीं कर पा रही। यह खेल जगत के लिए शर्मनाक बात है। इस तरह लोकतांत्रिक मूल्यों का मखौल उड़ाया जाना किसी भी स्थिति में न्यायोचित नहीं है। अहिंसा सर्कल पर रैली को वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. हनवन्तसिंह मेड़तिया, जिला अध्यक्ष देवेश खत्री, सेवानिवृत्त संयुक्त निदेशक बलवीर मरडिया, सरपंच संघ अध्यक्ष ललिता गरासिया, महिला नगर अध्यक्ष आबूरोड कीर्ति कच्छवा, महिला जिला कांग्रेस अध्यक्ष हेमलता शर्मा, हेमंत कुमार, सविता शर्मा, मनोहर सिंह चौहान सहित विभिन्न नेताओं ने रैली को संबोधित करते हुए महिला खिलाडिय़ों को न्याय दिलाने की मांग की। अन्यथा गांव-गांव ढाणी ढाणी तक सरकार के विरुद्ध जन जागरण अभियान चलाया जाएगा। |
कालंद्री में तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का समापन Tuesday 23 May 2023 11:00 AM UTC+00 कालन्द्री. कस्बे में हस्तिनापुर रोड पर चौधरी समाज की ओर से नवनिर्मित आंजणी माताजी मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव 20 मई से शुरू हुई। जिसका समापन सोमवार को प्रतिमा स्थापना के साथ हुआ। तीन दिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव में समाज द्वारा विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम किए गए। इनमें कलश यात्रा, हवन पूजन एवं अतिथि सत्कार समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया। हेलीकॉप्टर से मंदिर पर पुप्ष वर्षा की गई। महोत्सव में महंत लेहर भारती, तीर्थगिरी महाराज, जीवनगीरी सहित कई महात्माओं का सानिध्य रहा। वहीं सांसद देवजी भाई पटेल, जिला प्रमुख अर्जुन राम पुरोहित, सिरोही विधायक संयम लोढ़ा, प्रधान हसमुख कुमार, सरपंच महिपाल सिंह सहित कई जनप्रतिनिधियों ने शिरकत की। तीसरे दिन सोमवार को इस धार्मिक आयोजन में महाप्रसादी का आयोजन हुआ। जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने प्रसादी ग्रहण किया। इस मौके पर उपस्थित धर्म प्रेमियों को संबोधित करते हुए विधायक संयम लोढ़ा ने कहा कि चौधरी समाज की बेटी साक्षी चौधरी ने 12वीं विज्ञान विषय में 97.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सिरोही जिले में का नाम पूरे देश में ऊंचा किया है। साक्षी को 2 वर्ष पहले भी मैने सम्मानित किया था। इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष लुंबाराम चौधरी, पदमाराम चौधरी, तेजाराम चौधरी, कानाराम चौधरी, धनाराम चौधरी, दाना राम चौधरी, रूपाराम चौधरी, रतना राम चौधरी, हिम्मतराम सुधार, पुनीत अग्रवाल, दिनेश पटेल, ललित माली, मोहन सीरवी, प्रेमाराम चौधरी, रतनमाली, हेमलता शर्मा सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे। |
सत्य, अहिंसा का पाठ पढ़ाते हैं धर्मग्रंथ Tuesday 23 May 2023 11:09 AM UTC+00 माउंट आबू. ब्रह्माकुमारी संगठन में धार्मिक सेवा प्रभाग की ओर से आध्यात्म से विश्व का नवनिर्माण विषय पर आयोजित तीन दिवसीय अखिल भारतीय सम्मेलन सोमवार को विभिन्न परिचर्चाओं के साथ संपन्न हुआ। समापन सत्र को संबोधित करते हुए महामण्डेलश्वर ज्ञानस्वरूपानंद अक्रिय ने कहा कि धर्मग्रंथ मानव को सत्य व अहिंसा का पाठ पढ़ाते हैं, लेकिन उन शिक्षाओं को मन की भूमि पर अंकुरित करने के लिए शिव परमात्मा से संबंध जोडऩा जरूरी है। अयोध्या से आए ब्रह्मर्षि महेश योगी ने कहा कि प्रेम, सत्कार, सदभावना, भाईचारे का प्रकाश फैलाने का कार्य बिना समर्पणता के नहीं हो सकता है। विश्व सेवा में समर्पित ब्रह्माकुमारी संगठन की सेवाओं का प्रकाश जन-जन के जीवन को प्रकाशित कर रहा है। |
आदिवासी क्षेत्र में शिक्षा से जीवन स्तर में बदलाव हुआ: गहलोत Tuesday 23 May 2023 08:53 PM UTC+00 उदयपुर . नयागांव. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि आदिवासी क्षेत्र में शिक्षा से जीवन स्तर में बदलाव हुआ है, शिक्षा के बगैर परिवार का उद्धार नहीं हो सकता। जनजाति प्रतिभाओं को तराशने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है और विभिन्न सांस्कृतिक आयोजनों के माध्यम से जनजाति कला संस्कृति को प्रोत्साहन व कलाकारों को मंच मिल रहा है। वे मंगलवार को उदयपुर जिले के पंचायत समिति नयागांव के ग्राम पंचायत सकलाल में आयोजित मंहगाई राहत शिविर को अवलोकन के बाद सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार ने घाेषण पत्र में जाे वायदे किए उनमें से अधिकांश पूरे किए है। शिक्षा के क्षेत्र में किए बदलाव का परिणाम सबके सामने दिख रहे है। गहलोत ने कहा कि सरकार ने गरीबों को उच्च कोटि के कोचिंग सेंटर में निःशुल्क शिक्षण की सुविधा मिले इसके लिए मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना शुरू की जिससे गरीब आदिवासी का बच्चा भी अच्छे कोचिंग में शिक्षा लेकर अच्छे पद पर नौकरी हासिल कर सके। गहलोत ने चुटकी लेते हुए कहा कि कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए खेरवाड़ा विधायक डॉ दयाराम परमार विकास कार्य मांगते-मांगते थक गए लेकिन मैं देते हुए नहीं थका। गहलोत ने कहा कि पढ़ाई के बगैर कुछ नही है इसलिए आपलोग अपने बच्चों की पढ़ाई की चिंता करे। समय के साथ अंग्रेजी शिक्षा भी जरूरी है। इसलिए हमारी सरकार ने अंग्रेजी माध्यम के स्कूल खोले है। पीसीसी चीफ गोविन्दसिंह डोटासरा ने कहा कि सरकार ने गरीब किसानों के ऋण माफ करने का काम किया, उन्होंने राज्य सरकार की कई योजनाओं को गिनाया। विधायक डॉ परमार ने कहा कि क्षेत्र में पानी की समस्या को देखते हुए सुकड़ी नदी पर बांध बनाने की योजना है इस मांग को मुख्यमंत्री पूरी करें। परमार ने गहलोत को तलवार भेंट की। इस अवसर पर नयागांव प्रधान कमला परमार ने स्वागत किया। इस दौरान उदयपुर कलक्टर ताराचंद मीणा, नयागांव उपखण्ड अधिकारी विजयेश पण्ड्या, विकास अधिकारी अजीत मीणा, खेरवाड़ा विकास अधिकारी शकर लाल मेघवाल, खेरवाड़ा प्रधान पुष्पा मीणा, केशरियाजी प्रधान केशर देवी, ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश मीणा, युवा कांग्रेस अध्यक्ष रविभावा, डूंगरपुर जिला अध्यक्ष दिनेश खोड़निया, पंसस पन्ना लाल परमार, ओबीसी देहात जिला सचिव योगेश कलाल आदि उपस्थित रहे। |
| You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |



