>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself. |
Table of Contents
|
प्रदेश के इस शहर के अधिकारियों को सांसद ने सुनाई खरी-खरी Wednesday 24 May 2023 05:06 AM UTC+00 राजसमंद. राज्य सरकार अधिकारियों के माध्यम से पानी पर राजनीति कर रही है। क्षेत्र विशेष के लोगों के साथ भेदभाव करके उन्हें परेशान किया जा रहा है। अधिकारी सिर्फ कागजों में पानी की सप्लाई कर रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में हालत चिंताजनक है। लोगों की हालत खराब है। यह बात सांसद दीया कुमारी ने मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में दिशा की बैठक में कही। उन्होंने बे-मौसम बारिश और ओलावृष्टि से किसानों को हुए नुकसान की गिरदावरी सही नहीं करने का आरोप लगाते हुए गलत तरीके से की गई गिरदावरी को राज्य सरकार द्वारा किसानों के साथ मजाक बताया। सांसद ने खारी फीडर को चौड़ा करने के लिए डीपीआर की प्रगति की जानकारी मांगी, लेकिन उसमें कोई विशेष प्रगति नहीं होने के कारण नाराजगी जाहिर करते हुए विभाग के अधिकारियों को पाबंद किया। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण और शहरी, सार्वजनिक निर्माण विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, बिजली, खनिज और कृषि विभाग से संबंधित कार्यों की जानकारी लेेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। |
जन्म के दो घंटे बाद पालने में छोड़ा शिशु बालक, उपचार जारी Wednesday 24 May 2023 05:15 AM UTC+00 राजसमंद. शहर के आर. के. राजकीय चिकित्सालय स्थित पालना गृह में मंगलवार को दोपहर में जन्म के दो घंटे बाद शिशु बालक को छोड़ दिया गया। पालना गृह का अलार्म बजने पर नर्सिंग स्टाफ मौके पर पहुंचा और बच्चे को नर्सरी में जाया गया। बच्चे को श्वास लेने में तकलीफ होने पर उसे उदयपुर रैफर कर दिया गया। जहां पर बच्चे का उपचार जारी है। |
आमेट नगरपालिका का कम्प्यूटर ऑपरेटर 8 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार Wednesday 24 May 2023 05:49 AM UTC+00 राजसमंद. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, राजसमंद की टीम ने बीती देर रात नगरपालिका आमेट के कम्प्यूटर ऑपरेटर (संविदाकर्मी) उमेश मेवाड़ा को 8 हजार रुपए रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है । |
महाराणा प्रताप की भूमि पर उनकी ही प्रतिमा आ गई विवादों में, मूर्ति लगाने वाले 40 लोगों पर एफआईआर Wednesday 24 May 2023 05:54 PM UTC+00 Controversy over Maharana Pratap statue राजसमंद. जिला मुख्यालय पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापना की अर्से पुरानी मांग के बीच कलक्ट्रेट-जिला परिषद भवन के पास तिराहे पर गत 22 मई की रात शहर के विभिन्न संगठनों से जुड़े कुछ लोगों द्वारा स्थापित प्रतिमा अगली रात प्रशासन द्वारा हटाने से मामला गरमा गया। बुधवार सुबह लोग नगर परिषद पहुंचे और सभापति अशोक टांक के समक्ष जमकर आक्रोश जताया। इधर, विवादित जमीन पर हाईकोर्ट के स्थगनादेश का हवाला देते हुए परिषद ने थाने में करीब 30 से ज्यादा लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया है। परिषद भवन के अहाते में प्रवेश द्वारा के ठीक सामने स्थापित प्रताप प्रतिमा पर सुबह सभापति और अन्य कर्मचारियों-जनप्रतिनिधियों ने माल्यार्पण भी किया। ऐसे चला विवाद 23 मई : रात 2 बजे हटाई 24 मई : सुबह 11 बजे सभापति से नोक-झोंक 24 मई : पुलिस में प्रकरण दर्ज परिषद बोली- जल्द स्थापित होगी प्रताप की भव्य अश्वारूढ़ प्रतिमा कौन, क्या बोला? हाईकोर्ट के स्थगनादेश का कुछ लोगों ने उल्लंघन किया। इसकी नगर परिषद ने रिपोर्ट दी, जिस पर गैर जमानती धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। वीडियो के आधार पर जांच की जा रही है। प्रतिमा नगर परिषद में ससम्मान रखवाने की जानकारी मिली है। चौराहे पर शिलान्यास हुआ है। मूर्ति लगाना प्रस्तावित है। इस तरह आधी रात में हमारी लगाई प्रतिमा चोरी-छुपे हटा दी गई है और हम पर मुकदमा दर्ज किया। राजसमंद में हजारों मूर्तियां लगी हैं। आज तक तो किसी ने अनुमति नहीं ली। सभापति अगर हमारे साथ हैं, तो स्वयं मूर्ति वापस लगवाएं। |
राजसमंद में आईपीएल मैच पर 25 करोड़ का सट्टा पकड़ा Wednesday 24 May 2023 06:39 PM UTC+00 राजसमंद. शहर में 100 फीट रोड स्थित एक मकान में बैठ बुधवार देर रात मुम्बई इंडियन्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच आईपीएल मैच के दौरान 25 करोड़ का सट्टा लगाते पांच आरोपियों को राजनगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सट्टेबाजों के कब्जे से पुलिस ने 16 मोबाइल, तीन लैपटॉप और एक एलईडी टीवी जब्त जब्त की है। ये आरोपी गिरफ्तार टीम में ये भी थे शामिल |
| You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |




