>>: Digest for May 25, 2023

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

Table of Contents

जयपुर। 73 साल के अनुभवी हाथ, कागज पर चलते हैं तो मानो अक्षर की जगह मोती उकेर जाते हैं। अब वे अपना अनुभव बच्चों से साझा कर रहे हैं। उनके लेखन को, उनकी हैंडराइटिंग को सुधारने में जुटे हैं। जवाहर कला केंद्र के जूनियर समर प्रोग्राम (कैम्प) में अपने तजुर्बे से बच्चों की लेखनी निखारने में लगे हुए हैं कैलीग्राफी एक्सपर्ट हरिशंकर बालोठिया। कैम्प की इस क्लास में एक तरफ जहां बच्चों में सुधार लाने की प्रक्रिया जारी है, वहीं उन्हें अपनी जड़ों की ओर भी ले जाया जा रहा है। समाज का भविष्य माने जाने वाले बच्चों के हाथों को एक जमाने में काम में ली जाने वाली कलम और दवात से लिखने की सीख भी दी जा रही है।

कैलीग्राफी गणित पर आधारित एक वैज्ञानिक कला है: कैलीग्राफी एक्सपर्ट हरिशंकर बालोठिया

कैलीग्राफी अपने आप में एक विज्ञान है
हरिशंकर बालोठिया बताते हैं कि कैलीग्राफी अपने आप में एक विज्ञान है, यह केवल राइटिंग सुधारना मात्र ही नहीं है। दरअसल यह गणित पर आधारित है। अक्षरों की बनावट गणित के कोण पर आधारित होती है। मसलन सामान्य राइटिंग नब्बे डिग्री के कोण पर लिखी जाती है जबकि कर्सिव राइटिंग लिखते समय पैंतालीस डिग्री के कोण का ध्यान रखा जाता है। वहीं अंकों का अनुसरण कर अक्षरों की प्रभावी बनावट तैयार की जाती है। यह तो एक उदाहरण मात्र है। एक कलम एक ही शब्द को कई अलग अलग तरीके से लिख देती है।

कैलीग्राफी गणित पर आधारित एक वैज्ञानिक कला है: कैलीग्राफी एक्सपर्ट हरिशंकर बालोठिया

पेंसिल से होती है शुरुआत
कैम्प में लगाई जा रही कैलीग्राफी की क्लास में बच्चों को पेंसिल से लेकर कलम दवात के बारे में बताया जाएगा। क्लासेज की शुरुआत में बच्चों को पेंसिल से लिखना सिखाया जा रहा है। उनकी राइटिंग को बेहतर बनाने का प्रयास किया जा रहा है। इन बच्चों में जैसे- जैसे सुधार आता है वैसे-वैसे बच्चों को कलम दवात थमाई जाती है। हरिशंकर बालोठिया कहते हैं कि मैं बच्चों के लिए अपने हाथ से कलम बना रहा हूं।

घर पर अभ्यास की कमी ने बिगाड़ी स्थिति
वे बताते हैं कि हर विधा अभ्यास मांगती है। बात कैलीग्राफी की करें तो इसमें भी अभ्यास बहुत जरूरी है। प्रैक्टिस की कमी ही बच्चों की लेखनी को सुंदर बनने से रोकती है। बच्चे यहां से सीखते हैं, लेकिन घर पर अभ्यास नहीं करते, अब ऐसे में माता पिता को भी ध्यान देना जरूरी है। जो बच्चे अभ्यास करते हैं, उनमें बेहतरी देखने को मिलती है। घर पर अभ्यास से ही हैंडराइटिंग सही हो सकती है।

पाकिस्तान लंबे समय से आतंकवाद को पनाह देने वाले देश के रूप में जाना जाता है। दुनिया के कई देशों में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की साजिश पाकिस्तान में ही रची जाती रही है। पर लंबे समय से दुनिया के कई देशों में आतंक का साया फैलाने वाला पाकिस्तान अब खुद भी आतंकवाद के साये में है। पिछले कुछ सालों से पाकिस्तान भी आतंकी हमलों के दर्द को झेल रहा है। और 2021 में अफगानिस्तान में तालिबान के सत्ता में लौटने के बाद से पाकिस्तान में आतंकी हमलों के मामलों में भी इजाफा देखने को मिला है। समय-समय पर पाकिस्तान में आतंकी हमलों के मामले देखे जाते हैं। एक बार फिर देर रात पाकिस्तान एक नए आतंकी हमले से छलनी हुआ।


हंगरी बेस्ड एनर्जी फर्म पर आतंकी हमला

मंगलवार, आधी रात को पाकिस्तान के खैबर-पख्तूनख्वा राज्य के शहर हंगू में आतंकी हमले की एक वारदात को अंजाम दिया गया। हंगू में स्थित एक हंगरी बेस्ड एनर्जी (गैस और ऑयल एक्सप्लोरेशन) फर्म पर यह हमला हुआ। जानकारी के अनुसार करीब 50 आतंकी देर रात इस फर्म में घुस गए और इस आतंकी हमले को अंजाम दिया। एक घंटे तक इस फर्म में आतंक का यह मंज़र छाया रहा। इस दौरान आतंकियों ने लगातार हमले किए। एक घंटे बाद पुलिस ने इन आतंकियों को फर्म से खदेड़ दिया।


यह भी पढ़ें- PM Modi In Sydney: स्टेडियम में लगे मोदी-मोदी के नारे, प्रधानमंत्री ने भारत को बताया 'मदर ऑफ डेमोक्रेसी'

6 लोगों की हुई मौत


हंगू में हंगरी बेस्ड एनर्जी फर्म में देर रात आतंकी हमले की वजह से 6 लोगों की मौत हो गई। सभी इस फर्म में सिक्योरिटी का काम करते थे और पाकिस्तानी थे।

तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान पर शक

पाकिस्तान में हुए इस आतंकी हमले की वारदात को अंजाम देते का काम आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने किया है, ऐसा शक है। हालांकि अभी तक इस हमले की ज़िम्मेदारी नहीं ली गई है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जब से तालिबान की अफगानिस्तान की सत्ता में वापसी हुई है, तब से पाकिस्तान में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान की गतिविधियाँ भी बढ़ गई हैं। तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान और अफगान तालिबान, दोनों आतंकी संगठन एक जैसी विचारधारा का पालन करते हैं। पिछले दो साल में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने पाकिस्तान में कई आतंकी हमलों को अंजाम दिया है।

यह भी पढ़ें- पीएम नरेंद्र मोदी मिले प्रमुख ऑस्ट्रेलियाई बिज़नेस लीडर्स से, भारत में निवेश के लिए दिया आमंत्रण

Tags:
  • pakistan

जयपुर। राजधानी जयपुर के सांगानेर इलाके में आशीष मीणा अपहरण कांड का खुलासा हो गया है। पुलिस ने आशीष मीणा को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से सकुशल मुक्त करा वारदात में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस गिरफ्त में आए आरोपी हंसराज केवट, मनराज कीर, नेहरू कीर और विश्राम केवट है।

पुलिस के अनुसार इस संबंध में अपह्त आशीष मीणा की पत्नी की ओर से रिपोर्ट दी गई थी। रिपोर्ट में बताया गया था कि बीती 19 मई को सांगानेर पुलिया के पास से उसके पति का अपहरण कर उसको फोनकर रूपयों की मांग की गई है। पैसा नहीं देने पर उससे मारपीट की धमकी दी गई है। पुलिस ने विशेष टीमों का गठन कर जांच शुरू की।

तकनीकी आधार पर जांच करते हुए पुलिस ने बनास नदी के आसपास लोकेशन ट्रेस कर सर्च किया। इस दौरान आशीष को बदमाशों ने बनास नदी के टीबों में बंधक बना रखा था। पुलिस ने उसे सकुशल मुक्त करा फिरौती मांगने वाले बदमाशों को गिरफ्तार किया। पुलिस आरोपियो से पूछताछ कर रहीं है। पुलिस मामले की जांच कर रहीं है।

जयपुर। जयपुर पुलिस की ओर से मोबाइल फोन बरामदगी के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस की ओर से खोए हुए 131 मोबाइल बरामद किए गए हैं। यह मोबाइल दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, बंगाल आदि इलाकों से बरामद किए गए हैं।

पुलिस उपायुक्त ज्ञान चंद यादव ने बताया कि एसएमएस अस्पताल में मरीज उपचार कराने के लिए बड़ी संख्या में आते हैं। जहां से मोबाइल चोरी की घटनाएं सामने आ रही थी। मरीज या उनके परिजन इलाज के दौरान जल्दबाजी में अपना फोन इधर-उधर रख कर भूल जाते थे। जिसके बाद यह मोबाइल चोरी हो जाते थे। मोबाइल नहीं मिलने पर एसएमएस पुलिस थाने में गुमशुदगी दर्ज की गई।

इसके बाद खोए हुए मोबाइल की बरामदगी के लिए पुलिस की ओर से विशेष अभियान चलाया गया। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अवनीश शर्मा के निर्देशन में अभियान चलाया गया। पुलिस थाना अधिकारी नवरत्न धोलिया ने बताया कि खोए हुए मोबाइल को ट्रेस किया गया। जिसके आधार पर पुलिस टीमें अलग-अलग राज्यों में भेजी गई।

जहां से अभियान के दौरान ओपो, सैमसंग, वीवोआदि कंपनियों के फोन बरामद किए गए। कुल 131 मोबाइल फोन बरामद किए गए। इन मोबाइलों की कीमत लगभग 10 से 15 हजार रुपए है और कुल कीमत लाखों रुपए में है। सभी मोबाइल बुजुर्ग महिला, मजदूर, किसान, विद्यार्थी, प्राइवेट या सरकारी कर्मचारियों के हैं।

आपके सवालों के जवाब फैमिली एस्ट्रो स्पेशल पर
ज्योतिषाचार्य: पं. मुकेश भारद्वाज के साथ

यहां पाएं चार तरह की एस्ट्रो विधाओं के टिप्स
1). अंकगणित
2). टैरो कार्ड
3). वैदिक ज्योतिष (सनसाइन-मूनसाइन)
4). वास्तु शास्‍त्र
यह कॉलम उन पाठकों के लिए है जो ज्योतिष शास्त्र के माध्यम से भविष्य के पूर्वानुमानों में भी रुचि रखते हैं। भविष्य के पूर्वानुमान लगाने की लगभग सभी लोकप्रिय विधाओं को समाहित कर इस क्षेत्र में रुचि रखने वाले पाठकों के लिए यह देश में एक नए तरह की पहल है। जिसमें पाठक ना केवल दिन से जुड़ी सम्भावनाओं की जानकारी लें सकेगें साथ ही भविष्य से जुड़े प्रश्न भेज पूर्वानुमान प्राप्त कर सकेगें।
इस कॉलम में अंकगणित टैरो कार्ड, सनसाइन, वैदिक ज्योतिष एवं मून साइन के अनुसार ग्रह नक्षत्र के समग्र प्रभाव का पूर्वानुमान और संभावना पर लगातार जानकारियों को साझा करेंगे।

Aaj Ka Rashifal 24 May : जानिए आज क्या कहता है आपका भाग्य बता रहे हैं तीन ज्‍योतिषाचार्य

ज्योतिषाचार्य: पं. मुकेश भारद्वाज

अंकगणित के अनुसार आज का मूलांक 6 और भाग्यांक 9 है। मूलांक 6, 2 और 4 के सहयोग से बना है। इसके मायने यह है कि आज कलात्मक और भावनात्मक तीव्रता के कारण ऐसे कार्यों में सफलता मिल सकती है जो पिछले दिनों किन्हीं भी कारणों से अटकी हुए या रुके हुए थे। संगीत फिल्म नाट्य लेखन अन्य प्रकार की गतिविधियां जो जिनमें लाभ की अपेक्षा से परिश्रम किया गया था लेकिन पिछले दिनों सफल नहीं हुआ उन पर पुनः प्रयास करके आर्थिक लाभ मिलने की संभावना आज है। मूलांक 1 दो 4, 6, 7 और 9 वालों के लिए आज का दिन बेहतर है वही मूलांक 3,5 और 8 वालों के लिए संभल कर चलने का दिन है।

टैरो कार्ड के अनुसार आज का कार्ड द सन के साथ पेज ऑफ वेंडस है। इसके मायने यह है की आज का दिन किसी खास घटना या विचार के कारण जीवन में बदलाव से प्रेरित रह सकती है। ऐसे लोगों से मुलाकात हो सकती है जो अपनी ऊर्जा से आसपास के लोगों को प्रभावित करते हैं । उत्साह आनंद और सकारात्मकता से जीवन को बदलने की क्षमता रखते हो इसके प्रभाव में आपका जीवन भी उत्सुकता और खुशी के साथ किसी खास निर्णय यह खास व्यक्ति के लिए नई योजना बनाते हुए अपने कल्पना के संसार से बाहर निकल कर के यथार्थ में बहुत बेहतर अनुभव करें।

वैदिक ज्योतिष (सनसाइन-मूनसाइन)

सनसाइन के अनुसार आज का दिन एरीज, जैमिनी, लिओ, स्कॉर्पियो और सगिट्टेरियस के लिए आनंद खुशी और कार्यस्थल पर नए साथी मिलने से उत्साह से परिपूर्ण रहेगा। जल्दी-जल्दी नए कार्यों को दिशा मिलने से खोजपूर्ण प्रवृत्ति बढ़ेगी। उच्चाधिकारियों से आज के दिन सही सामान्य से बनने से तनाव रहित कार्य होगा। वहीं टौरस, कैंसिरियन, लिब्रा और कैप्रीकॉर्न अपने कार्यस्थल पर छोटी-छोटी बातों को लेकर संशय और विचार शीलता के कारण कार्यों की प्रगति थोड़ी धीमी रख सकते हैं। आज के दिन का सदुपयोग करने के लिए पहनने में हल्के रंग का उपयोग करना बेहतर रहेगा।


मूनसाइन के अनुसार आज भावनात्मक तौर पर आनंद और विलासिता की चीजों पर धन खर्च होने के साथ छोटी यात्रा या पुराने मित्रों से मुलाकात मन को प्रसन्न कर दें। ऐसी संभावना है साथी के साथ आज किसी मनोरंजक कार्यक्रम का हिस्सा होकर लंबा समय व्यतीत करने के योग भी बन रहे हैं।


कैसा रहेगा व्यापारिक साप्ताहिक राशिफल

व्यापार के लिए आने वाला सप्ताह बहुत तेज गतिविधियों वाला हो सकता है। बाजार में लगातार हलचल रहने से केवल वे लोग लाभान्वित हो सकते हैं। जिन्हें इसका अच्छा अनुभव है या जिनका इनट्यूशन पावर बढ़िया है सप्ताह के प्रथम 2 दिन ऐसे कार्यों में व्यतीत हो सकते हैं। जहां दूरगामी योजनाएं बनाते हुए धन की व्यवस्था करने के लिए वार्ताएं हो। सप्ताह का मध्य काल आगामी समय के लिए व्यापारिक गठजोड़ बनाने पर केंद्रित रह सकता है। सप्ताह के अंत में किसी प्रकार के जोखिम को कम करना लाभकारी रहेगा।

आपका सवाल
प्रश्न: पूजा करते समय पत्नी को दाएं व पति को बाएं ओर बिठाने के पीछे क्या कारण है?

उत्तर: पूजा यज्ञ व सभी प्रकार के धार्मिक कार्यों में पत्नी पति के दाहिने हाथ की ओर बैठती है। सनातन संस्कृति में ऐसा माना जाता है की स्त्री और पुरुष दोनों एक होने पर ही पूर्ण माने गए हैं यानी कोई भी धार्मिक कार्य तब तक पूर्ण नहीं माना जाता जब तक की उसमें पत्नी की उपस्थिति ना हो। यानी ने पत्नी और ने पति कोई भी धार्मिक कार्यक्रम अकेले पूर्ण नहीं कर सकते या अगर करते हैं तो उसका पूर्ण फल प्राप्त नहीं कर पाते सनातन संस्कृति में स्त्री और पुरुष को बराबर का अधिकार और दर्जा प्राप्त है। भावनात्मक और कर्तव्य परायण ता के कार्यों में पत्नी बाई तरफ होती है क्योंकि उन कार्यों के अंदर पुरुष के लेफ्ट ब्रेन से जुड़े अवयवो गुणो की सक्रियता की अधिक आवश्यकता होती है और स्त्री के राइट ब्रेन से जुड़ी गतिविधियों को प्रभावी करने के लिए ऐसा किया जाता है। वहीं धार्मिक कार्यों में पुरुष के राइट ब्रेन से जुड़ी गतिविधियां प्रभावी रहे और स्त्री के लेफ्ट ब्रेन से जुड़ी गतिविधि ठीक से संचालित हो इसलिए उनके साथ में बैठने के क्रम को पति के दाएं और पत्नी बैठे इसकी व्यवस्था को निर्धारित किया गया। जिससे धार्मिक कार्यों से प्राप्त ऊर्जा को प्राप्त किया जा सके और उसने संचालित होने वाली गतिविधियों को दोनों के द्वारा प्रभावी ढंग से किया जा सके इसलिए ऐसा प्रावधान है।

Aaj Ka Rashifal 24 May : जानिए आज क्या कहता है आपका भाग्य बता रहे हैं तीन ज्‍योतिषाचार्य

आज का दैनिक राशिफल ज्यो पं चंदन श्याम नारायाण व्यास पंचांगकर्ता के साथ

मेष :- अपने विचारों पर अंकुश रखें। संतो का सान्निधय प्राप्त होगा। कुसंगति से बचें। विवेक से कार्य करें, लाभ होगा। पार्टी-पिकनिक का आनंद मिलेगा। विद्यार्थी वर्ग सफल रहेगा।

वृषभ:- आपके किए कार्य से लोग प्रभावित होंगे। भय, चिंता व तनाव का कारण रहेगा। जोखिम न लें। चोट-दुर्घटना, चोरी आदि से हानि संभावित है। हनुमान जी महाराज को चोला अर्पण करे कार्य सिद्ध होंगे।

मिथुन:- कार्यस्थल पर अकारण तनाव सम्भव है। यात्रा सफल रहेगी। शुभ समाचार मिलेंगे। मेहनत का फल मिलेगा। धनागम होगा। अस्वस्थता रह सकती है। राजकार्य से जुड़े लोगों के लिए समय उपयुक्त है।

कर्क:- लंबे समय से चले आ रहे विवाद आज शांत होंगे। गृहस्थ सुख मिलेगा। स्वास्‍थ्य का ध्यान रखें। सम्मान बढ़ेगा। निवेशादि मनोनुकूल लाभ देंगे। मन में किसी प्रकार का संकोच है।

सिंह:- अपनी आदतों को बदलें। परिजन का साथ मन को आनंद देगा। हानि से बचें, जोखिम न उठाएं। धन प्राप्ति सुगम होगी। यात्रा से लाभ होगा। भाग्योन्नति के प्रयास सफल रहेंगे।

कन्या:- अनजाने में हुई गलती परेशान करेगी। व्यवसाय में जोखिम न लें। व्यय वृद्धि होगी। चोरी-चोट-विवाद से हानि संभव है। अपेक्षा न करें। संयम से काम करें। पिता के साथ विवाद सम्भव है।

तुला:- दिन की शुरुआत प्रश्ननतापूर्वक होगी। रुका हुआ धन मिलेगा। यात्रा सफल रहेगी। धनलाभ होगा। निवेशादि मनोनुकूल रहेंगे। भय-चिंता सताएंगे। कर्मचारियों से परेशान रहेंगे।

वृश्चिक:- व्यवसाय में विरोधी सक्रिय रहेंगे। दिनचर्या में बदलाव रहेगा। नई योजना बनेगी। कार्यशैली में बदलाव से लाभ बढ़ेगा। धन कोष में वृद्धि होगी। माता स्वास्थ में बदलाव होगा।

धनु:- गृह कलेश को टालें। स्वयं को बदलें। जीवनसाथी की चिंता रहेगी। यात्रा सफल रहेगी। तंत्र-मंत्र में रुचि रहेगी। तीर्थाटन संभव है। धनप्राप्ति होगी। न्याय पक्ष उत्तम है।

मकर:- प्रेम प्रसंग में सफलता के योग है। अग्नि-वाहन-मशीनरी के प्रयोग में सावधानी रखें। विवाद से बचें। कुसंगति हानि पहुंचाएगी, जोखिम न लें। पुराना रोग फिर उभर सकता है।

कुम्भ:- मानसिक शांति मिलेगी। प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी। धन प्राप्ति सुगम होगी। अस्वस्थता रहेगी। विवेकपूर्ण कार्य लाभ देंगे। प्रतियोगिता में सफल होंगे। वाहन सुख होगा। संतान सुख सम्भव है।

मीन:- धार्मिक अनुष्ठानों में रूचि बढ़ेगी। शत्रु शांत रहेंगे। संपत्ति के कार्यों से लाभ होगा। उन्नति होगी। शारीरिक कष्ट संभव है। निवेशादि मनोनुकूल रहेंगे। संतान सुख सम्भव है।

Aaj Ka Rashifal 24 May : जानिए आज क्या कहता है आपका भाग्य बता रहे हैं तीन ज्‍योतिषाचार्य

ग्रह-नक्षत्र ज्योतिर्विद: पंडित घनश्यामलाल स्वर्णकार के साथ

शुभ वि. सं: 2080
संवत्सर का नाम: पिङ्गल
शाके सम्वत: 1945
हिजरी सम्वत: 1444
मु. मास: जिल्काद-3
अयन: उत्तरायण
ऋ तु: ग्रीष्म
मास: ज्येष्ठ
पक्ष: शुक्ल

शुभ मुहूर्त: देव प्रतिष्ठा, अन्नप्राशन, नामकरण, मशीनरी प्रा., वाहनादि क्रय करना, गृहारम्भ व गृहप्रवेश, (नक्षत्र त्याज्य), विपणी-व्यापारारम्भ आदि पुनर्वसु नक्षत्र में तथा जलवा, जडूला, कर्णवेध, विद्यारम्भ व पद ग्रहण आदि के पुष्य नक्षत्र में शुभ मुहूर्त हैं। पंचमी पूर्णा संज्ञक तिथि रात्रि 3-01 बजे तक, तदुपरांत षष्ठी नंदा संज्ञक तिथि है। पंचमी तिथि में मांगलिक कार्य, स्थिर व चंचल कार्य सिद्ध होते हैं। किन्तु कर्ज देना शुभ नहीं होता है। षष्ठी तिथि में वास्तु, अलंकारादि व अन्य मांगलिक कार्यादि सिद्ध होते हैं।

श्रेष्ठ चौघडिय़ा: आज सूर्योदय से प्रात: 9-01 बजे तक लाभ व अमृत, पूर्वान्ह 10-42 बजे से दोपहर 12-24 बजे तक शुभ तथा अपराह्न 3-46 बजे से सूर्यास्त तक चर व लाभ के श्रेष्ठ चौघडि़ए हैं, जो आवश्यक शुभकार्यारम्भ के लिए अत्युत्तम हैं। बुधवार को अभिजित नामक मुहूर्त शुभ कार्यों में त्याज्य है।

दिशाशूल: बुधवार को उत्तर दिशा की यात्रा में दिशाशूल रहता है। चंद्र स्थिति के अनुसार प्रात: 8-27 बजे तक पश्चिम दिशा व इसके बाद उत्तर दिशा की यात्रा लाभदायक व शुभप्रद है।

राहुकाल: दोपहर 12-00 बजे से दोपहर बाद 1-30 बजे तक राहुकाल वेला में शुभकार्यारम्भ यथासंभव वर्जित रखना हितकर है।

चंद्रमा: चन्द्रमा प्रात: 8-27 बजे तक मिथुन राशि में तदन्तर कर्क राशि में है।

Aaj Ka Rashifal 24 May : जानिए आज क्या कहता है आपका भाग्य बता रहे हैं तीन ज्‍योतिषाचार्य

नक्षत्र: पुनर्वसु 'चर व तिर्ङ्यंमुख' संज्ञक नक्षत्र अपरान्ह 3-06 बजे तक तदन्तर पुष्य 'क्षिप्र व ऊध्र्वमुख' संज्ञक नक्षत्र है। पुनर्वसु नक्षत्र में शान्ति, पुष्टता, गमन, अलंकार, घर, व्रतादि, सवारी, विद्या, मशीनरी व कृषि सम्बन्धी कार्य करने योग्य हैं।

योग: गण्ड नामक नैसर्गिक अशुभ योग सायं 5-19 बजे तक, तदन्तर वृद्धि नामक नैसर्गिक शुभ योग है।

विशिष्ट योग: कुमारयोग नामक शुभ योग अपराह्न 3-06 बजे तक, तदन्तर रवियोग नामक दोष समूह नाशक शक्तिशाली शुभ योग है।

करण: बव नामकरण दोपहर बाद 1-59 बजे तक, तदुपरांत बालव व कौलव आदि करण क्रमश: है।

व्रतोत्सव: आज श्रुति पंचमी (जैन) तथा महादेव विवाह (ओडिशा में) है।

आज जन्म लेने वाले बच्चे: आज जन्म लेने वाले बच्चों के नाम (ह, ही, हु, हे, हो) आदि अक्षरों पर रखे जा सकते हैं। प्रात: 8-27 बजे तक जन्मे जातकों की जन्मराशि मिथुन व इसके बाद जन्मे जातकों की जन्मराशि कर्क है। मिथुन राशि के स्वामी बुध व कर्क राशि के स्वामी चन्द्रमा हंै। इनका जन्म रजतपाद से है। सामान्यत: ये जातक बुद्धिमान, विद्वान, शीतल स्वाभाव, काव्य प्रेमी, माता-पिता की सेवा करने वाले व परोपकारी होते हैं। इनका भाग्योदय लगभग 24-25 वर्ष की आयु से होना प्रारम्भ हो जाता है। मिथुन राशि वाले जातकों के स्वास्थ्य में सुधार, सामान्य रूप से धन लाभ होगा। कार्य व्यवसाय में तरक्की होगी। दूर-परे की यात्रा भी संभव है।

जयपुर। राजधानी जयपुर में हथियार की नोक पर व्यापारी से लूट की वारदात का खुलासा हो गया है। रामनगरिया थाना पुलिस ने लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही 2 बाल अपचारियों को निरूद्ध किया है।

मामले की जानकारी देते हुए डीसीपी ईस्ट ज्ञानचंद यादव ने बताया कि बीती 21 मई को व्यापारी से सीबीआई फाटक के पास रोककर हथियार की नोक पर मोबाइल और नकदी लूटी गई थी। पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी आधार पर जानकारी जुटाते हुए वारदात का पर्दाफाश किया। पुलिस ने आरोपी नाहर सिंह, बृजलाल और दीपक को गिरफ्तार किया है। वहीं 2 बाल अपचारियों को निरूद्ध किया है। फिलहाल पुलिस इन आरोपियों से पूछताछ कर हथियार बरामद करने का प्रयास कर रही है।

यह था मामला...

परिवादी कैलाश सिंह ने 21 मई को रामनगरिया पुलिस थाने में रिपोर्ट दी कि वह दोपहर में करीब दो बजे अपनी बाइक से घर जा रहा था। तभी सीबीआई फाटक पर उसे रोककर मारपीट की। उसके सिर पर देशी कट्टे से हमला किया। उसके जेब से 4500 रुपए और मोबाइल लूटकर आरोपी फरार हो गए।

जयपुर। सांगानेर इलाके में पिछले सप्ताह फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी सोहनराम बंजारा को गिरफ्तार किया है। इससे पहले पुलिस ने आरोपी पवन सिंह और प्रेमसिंह धाकड़ को गिरफ्तार कर लिया था। फरार मुख्य आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस टीमें गठित की गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने नागौर में दबिश दी। जहां पुलिस ने मुख्य आरोपी सोहनराम को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी सोहनराम को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से आरोपी को पुलिस रिमांड पर सौंप दिया गया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

बता दें कि श्योपुर रोड स्थित गुरुकुल कोचिंग इंस्टीट्यूट में 15 मई को पार्सल को एक कुरियर बॉय पहुंचा। जहां आरोपी और कुरियर बॉय में कहासुनी हो गई। इससे गुस्साए आरोपी ने कुरियर बॉय को बंधक बना लिया। इस पर कुरियर बॉय ने अपने साथी और रिश्तेदारों को बुला लिया। दोनों पक्षों में कहासुनी झगड़े में तब्दील हो गई।

इसके बाद आरोपी सोहन राम ने फायरिंग कर दी। पेट के पास गोली लगने से कुरियर बॉय का साथी लोकेश खटाणा घायल हो गया। फायर करने के बाद आरोपी साथियों के साथ फरार हो गया। इसके बाद पुलिस ने कार की तलाशी ली तो 12 कारतूस और पांच गोलियों के खाली खोल मिले।

weather update : जयपुर। राजस्थान में पिछले दिनों से तेज गर्मी से लोग बेहाल हो गए। रात दिन गर्म हवा ने लोगों को परेशान किए रखा। मंगलवार को भी सुबह तेज धूप व गर्म हवा चली। शाम को एकाएक मौसम ने पलटा खाया और तेज हवा के साथ जोरदार बारिश हुई। भीषण गर्मी से राहत मिली। वहीं मौसम विभाग के माने तो एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है, जिसका असर 26 मई तक रहने की संभावना है। इस दौरान पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से एक ओलावृष्टि, अंधड़ और बारिश की गतिविधयां बढ़ेंगी। विक्षोभ का सबसे ज्यादा असर 24 व 25 मई को दिखाई देगा। इस दौरान राजस्थान के अधिकतर स्थानों पर बारिश और अंधड़ का जोर रहेगा।

यहां बारिश के साथ गिरे ओले
अलवर में शाम को एकाएक मौसम ने पलटा खाया और तेज हवा के साथ जोरदार बारिश हुई। बारिश ने सूर्य की तपिश को धो दिया। बारिश से गर्म हवा और तेज धूप से झुलस रहे लोगों को राहत मिली। अलवर शहर सहित जिले में तेज बारिश हुई। बारिश के साथ आए अंधड़ से भी जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया। वहीं दौसा जिले के गीजगढ़ के कई इलाकों में तेज हवा के बारिश हुई। कुछ देर बाद चने के आकार के ओले भी गिरे। इससे तापमान में गिरावट दर्ज की है। वहीं हनुमानगढ़ जिले के संगरिया में बारिश के साथ ओले भी गिरे।

यहां बारिश और अंधड़ का अलर्ट
मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार 24 से 26 मई के दौरान जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, जयपुर, भरतपुर और कोटा संभाग के कुछ हिस्सों में मेघगर्जन, तेज अंधड़-आंधी, आकाशीय बिजली और हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना बनी हुई है। आंधी-अंधड़ की रफ्तार 50 किलोमीटर प्रति घंटा तक रह सकती है। उधर आंधी-बारिश के प्रभाव से आगामी 48 घंटों के बाद तापमान में 4 डिग्री तक गिरावट दर्ज हो सकती है।

जयपुर। रामनिवास बाग में अगस्त में 1530 कारों की पार्किंग की सौगात मिलेगी। चारदीवारी क्षेत्र में खरीददारी करने आने वाले लोगों को इसकी सुविधा मिल सकेगी। जेडीए के अफसर तय समय पर पार्किंग तैयार करने में जुटे जुए है। पार्किंग का 70 फीसदी काम पूरा हो गया है।

स्मार्ट सिटी मिशन के तहत रामनिवास बाग पार्किंग फेज—2 प्रोजेक्ट का काम चल रहा है। यहां दो मंजिला भूमिगत पार्किंग विकसित की जा रही है, जहां 1530 कारें पार्किंग हो सकेंगी। इसके साथ भूतल पर खेल मैदान विकसित किया जाएगा। इस पर करीब 95 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे है। पार्किंग का सिविल वर्क का काम 70 फीसदी पूरा कर लिया गया है। इसमें दो बेसमेंट बनाए गए है। दोनों बेसमेंट की छत डल गई है।

ये काम अभी अधूरा
रामनिवास बाग पार्किंग फेज—2 प्रोजेक्ट का 30 फीसदी काम अभी बाकि है। इसमें सिविल वर्क के साथ इलेक्ट्रीक वर्क और फायर फाइटिंग सिस्टम का काम अभी बचा हुआ है। अफसर अगस्त तक काम पूरा करने का दावा कर रहे हैं। भूमिगत पार्किंग तैयार होने के बाद भूतल पर खेल मैदान विकसित किया जाएगा। इस काम में भी समय लगेगा। वर्तमान सरकार के कार्यकाल में जेडीए अफसर इस पार्किंग प्रोजेक्ट का लोकार्पण कराने में जुट गए है।

रामनिवास बाग पार्किंग फेज—2 एक नजर
— 2021 में प्रोजेक्ट शुरू
— 30 माह में प्रोजेक्ट पूरा करने की टाइमलाइन तय
— 18 अगस्त तक काम पूरा करना है जेडीए को
— 95 करोड़ रुपए का बजट खर्च
— 85 करोड़ रुपए का दिया वर्कआॅर्डर

रामनिवास बाग पार्किंग फेज—1 नहीं हो पाया सफल
रामनिवास बाग पार्किंग फेज—1 के तहत भूमिगत पार्किंग बनाई गई, लेकिन यह योजना पूरी तरह सफल नहीं हो पा रही है। पार्किंग अमूमन खाली रहती है। इसके पीछे सबसे बड़ा कारण लोग अपने वाहनों को इस पार्किंग में नहीं लगा पा रहे है। जबकि यह पार्किंग व्यापारियों के लिए बनाई गई बताते हैं, लेकिन बाजारों से इसकी कनेक्टीविटी नहीं होने से पार्किंग काम नहीं आ रही है।

 

यह भी पढ़ें : तय समय पर काम नहीं करने वाली फर्मों से प्रोजेक्ट लेंगे वापस

दो मंजिला पार्किंग तैयार
जेडीए निदेशक अभियांत्रिकी देवेन्द्र गुप्ता का कहना है कि यह दो मंजिला पार्किंग तैयार हो रही है। इसका 70 फीसदी काम पूरा कर लिया गया है। अगस्त तक पार्किंग पूरी तरह से तैयार हो जाएगी। सिविल वर्क जून तक कर लिया जाएगा। इलेक्ट्रीक वर्क और अग्निशमन उपकरणों का काम भी शुरू कर दिया गया है।

DFCCIL recruitment 2023 : रेल मंत्रालय (Railway Ministry) में नौकरी के लिए तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। मंत्रालय के अधीन डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (Dedicated Freight Corridor Corporation of India Limited ) (डीएफसीसीआइएल) (DFCCIL) ने कार्यकारी/जूनियर कार्यकारी पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती के जरिए कुल 535 पदों को भरा जाएगा। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

शैक्षणिक योग्यता
न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ 10वीं उत्तीर्ण से लेकर संबंधित स्ट्रीम में स्नातक डिग्रीधारक अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ें।

आयु सीमा
1 जुलाई, 2023 तक इन पदों के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18, जबकि अधिकतम आयु 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। एससी, एसटी, ओबीसी (नॉन क्रीमी लेयर), दिव्यांग और पूर्व सैनिक अभ्यर्थियों को केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी। डीएफसीसीआइएल के नियमित कर्मचारियों को 8 साल की छूट दी जाएगी। अभ्यर्थियों की अधिकतम ऊपरी आयु सभी संभव आयु छूट सहित 56 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

19 जून तक कर सकते हैं आवेदन
अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट https://cdn.digialm.com/EForms/configuredHtml/1258/83083/Index.html पर लॉगिन कर 19 जून (रात 11.45 बजे) तक आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, आवेदन करने से पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा। आवेदन फॉर्म में त्रुटि सुधार 26 (शाम 4 बजे) से 30 जून (रात 11.45 बजे) तक किए जा सकेंगे। प्रथम स्टेज की ऑनलाइन परीक्षा अगस्त, 2023, जबकि द्वितीय स्टेज की ऑनलाइन परीक्षा दिसंबर, 2023 में आयोजित की जाएगी। कंप्यूटर आधारित एप्टीट्यूट टेस्ट (सीबीएटी) मार्च 2024 में आयोजित किया जाएगा।

Tags:
  • jobs

जयपुर। भरतपुर जिले के नदबई पंचायत समिति की ग्राम पंचायत करीली में मंगलवार को जिला प्रमुख जगत सिंह के जनसुनवाई कार्यक्रम में युवती के डांस का वीडियो वायरल हुआ है। जनसुनवाई का कार्यक्रम ग्राम पंचायत सरपंच की ओर से कराया गया था। इसमें एक युवती डांस करती दिखाई दे रही है।

सरपंच ने ही कार्यक्रम में भीड़ जुटाने के लिए बाहर से डांस करने वाली दो युवतियों को बुलाया था। हालांकि जिस समय से युवतियों से डांस कराया गया, उस समय जिला प्रमुख जगत सिंह कार्यक्रम में नहीं पहुंचे थे। इस वीडियो को विपक्षी पार्टी के नेताओं ने भी ट्वीट किया है। आयोजनों ने वीडियो वायरल होने के बाद कहा कि डांस में फूहड़ता नहीं थी।

कुछ देर बाद जिला प्रमुख जगत सिंह करीली पहुंचे। जहां उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। कार्यक्रम में जिला प्रमुख जगत सिंह ने विपक्षी नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ चंद लोग गांवों में अनावश्यक आपके यहां बैठक कर रहे हैं, इन लोगों की बातों में नहीं आना है।

 

Indian Railway : पश्चिमी-मध्य रेलवे के कोटा मंडल के ऊपरमाल स्टेशन पर आज से हल्दीघाटी एक्सप्रेस का ठहराव शुरू होने पर भीलवाड़ा के सांसद सुभाष चन्द्र बहेडिया ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रेलवे ने रतलाम-आगरा फोर्ट यमुना ब्रिज आगरा-रतलाम के बीच चलने वाली हल्दीघाटी एक्सप्रेस का कोटा मंडल के ऊपरमाल स्टेशन पर प्रायोगिक तौर पर दोनो दिशाओं में छह माह के लिए एक मिनट का ठहराव प्रदान किया गया है। यह ठहराव दोनों दिशाओं में आज से प्रारम्भ हो गया।

गाड़ी संख्या 19818 यमुना ब्रिज आगरा-रतलाम के बीच चलने वाली हल्दीघाटी एक्सप्रेस 23 मई को ठहराव के प्रथम दिन ऊपरमाल स्टेशन पर सुबह 7.29 बजे गाड़ी के आगमन होने पर गाड़ी संचालन करने वाले लोको पायलट एवं सहायक लोको पायलट का भीलवाड़ा सांसद सुभाष चन्द्र बहेडिया ने जनप्रतिनिधियों और यात्रियों के साथ साफा एवं माला पहनाकर स्वागत किया एवं गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर मांडलगढ़ के विधायक गोपाल लाल शर्मा एवं भारी संख्या में यात्री मौजूद रहे।

जवाहर कला केंद्र में सिल्क कॉटन इंडिया फेब एग्जीबिशन चल रही है। भीषण गर्मी के चलते एग्जीबिशन में लोगों की चहलपहल कम देखने को मिल रही है। 15 मई तक चलने वाले इस एग्जीबिशन में सजावटी सामान से लेकर कपड़े व अन्य खाद्य पदार्थ भी उपलब्ध है।

मसाला मेले में मिला रिस्पॉन्स, अब घट गई डिमांड...
सौफ सुपारी के विक्रेता ने बताया कि मसाला मेले में दुकानों को अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। दूर—दूर से लोग मेले में मसाले व अन्य खाद्य पदार्थ खरीदने आए थे। उन्होंने बताया कि उस मेले में उनकी दुकान ने काफी मुनाफा कमाया था। लेकिन इस बार के एग्जीबिशन में उतनी रंगत देखने को नहीं मिल रही है। ग्राहक शाम के समय ही मेले का रुख करतें हैं, उसमें भी ग्राहकों की उतनी डिमांड देखने को नहीं मिल रही है।

एग्जीबिशन में इस बार यह है खास...

एग्जीबिशन में मुख्य रूप से साड़ियां व सूट देखने को मिल रहे हैं। दुकान विक्रेता साजिद ने बताया कि गर्मी की वजह से लोग चमक—धमक वाली साड़ियां खरीदने से बच रहे हैं। जो साड़ियां कुछ महीने पहले तक चलन में थी वह अब धूल खाने को मजबूर है। उन्होंने बताया कि गर्मी के महीनों में लोग सोफ्ट सिल्क के कपड़े की साड़ियां ज्यादा खरीद रहे हैं। वहीं दुकान विक्रेता नाजिम ने बताया कि आजकल लोगों में मलमली कॉटन की साड़ियां खरीदने का चलन जोर पकड़ रहा है।

मेले में सदाबहार सौफ—सुपारी व अन्य आंवला अनारदाना भी ग्राहकों के लिए उपलब्ध हैं। साथ ही मेले में इस बार ब्रास से बने घर में सजाने वाले एंटीक सामान भी ग्राहकों को पसंद आ रहे हैं। इस बार मेले में मैक्रैमे से बने पर्स व मोबाइल फॉन कवर भी देखने को मिल रहे हैं। साथ ही इस बार लकड़ी से बने ब्रश, पैन, टंग क्लीनर व कंघे भी देखने को मिल रहे हैं। दुकान विक्रेता बंसीधर ने बताया कि उनकी दुकान के तुरई के छिलकों से बने मेलखोरे को भी लोग बहुत पसंद कर रहें हैं।

जयपुर। जहां सरकार ने दो हजार रुपए के नोट को चलन से बाहर करने की घोषणा कर दी है। वहीं चित्तौडग़ढ़ के सांलियाजी के भंडार में लाखों रुपए का चढ़ावा दो हजार के नोट के रुप में पहुंच रहा है। हाल ही में गत दिनों हुई भंडार की गणना में भी 3939 नोट दो हार के थे। जो करीब 78 लाख 78 हजार लाख रुपए होते है।

चित्तौडग़ढ़ जिले के सांवलियाजी की ख्याति विश्व विख्यात है ऐसे में यहां पर हर माह करोड़ों का चढ़ावा भंडार से निकलता है। इसमें जहां सोने-चांदी के आभूषण होते वहीं करोड़ों रुपए की नकदी होती है। ऐसे में इसमें लाखों रुपए का चढ़ावा दो हजार रुपए के रुप में आता है। हाल ही में गत दिनों हुई सांवलियजी के भंडार की गणना में करीब नौ करोड़ की नकदी चढ़ावे के रुप में प्राप्त हुई थी। इसमें करीब 78 लाख 78 हजार की नकदी दो हाजर के नोट के रुप में थी।

मंदिर के कोषाधिकारी नंद किशोर टेलर ने बताया कि इस राशि को तत्काल बैंकों में मंदिर के खातों में जमा करा दिया गया। उन्होंने बताया कि हर गणना में लाखों रुपए दो हजार के नोट के रुप में चढ़ावा आता है।

217 ग्राम स्वर्ण 8100 ग्राम रजत भी भेंट
जानकारी के अनुसार सांवलिया जी मंदिर में चतुर्दशी 18 मई को भंडार खोला गया था इसके बाद सोमवार तथा मंगलवार को अलग-अलग दिवस में 3 चरणों में गणन्ना पूरी हुई। भंडार से 217 ग्राम स्वर्ण 8100 ग्राम रजत के अलावा पिछले माह मंदिर मंडल कार्यालय में 84 ग्राम 570 मिलीग्राम स्वर्ण तथा 23 किलो 936 ग्राम 400 मिलीग्राम रजत आभूषण तथा सामग्री प्राप्त हुई हैं। गत वर्ष इसी अमावस्या की चतुर्दशी के अवसर पर 7 करोड़ 57 लाख रुपए की राशि निकली है इस हिसाब से गत वर्ष की तुलना में 10% बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

 


एक शोध में यह खुलासा हुआ है कि दूध, मक्खन, पनीर, दही और क्रीम जैसे डेयरी प्रोडक्ट का अधिक सेवन करने वालों का खून मच्छर ज्यादा चूसते हैं। वजह है इनमें मौजूद एक केमिकल कंपाउंड ब्यूटिरिक एसिड। अमरीका की जॉन्स हॉपकिन्स मलेरिया रिसर्च इंस्टीट्यूट के शोधकर्ताओं ने अफ्रीका के जाम्बिया में माचा रिसर्च ट्रस्ट के साथ साझेदारी करते हुए यह दिलचस्प खुलासा किया है।

स्टडी के अनुसार शोध में 20 मीटर गुणा 20 मीटर के स्क्रीन वाले पिंजरे का इस्तेमाल किया गया, जिसमें सैकड़ों अफ्रीकी मलेरिया के मच्छर थे। हालांकि, मच्छर मलेरिया से संक्रमित नहीं थे। इसके आसपास स्वयंसेवकों के टेंट लगाए गए। ये टेंट पिंजरे से इस तरह जुड़े हुए थे कि मानव शरीर की कई तरह की गंध मच्छरों तक सुरक्षित रूप से पहुंच सके। इंस्टीट्यूट के अनुसार 2021 में, दुनिया में अनुमानित रूप से 24.7 करोड़ लोग मलेरिया से पीड़ित हुए थे, जिनमें से 6,19,000 की मौत हो गई।

मच्छरों को भाता है यह फैट्टी एसिड

शोधकर्ताओं ने पाया कि मानव शरीर की गंध की ओर मच्छरों को ब्यूटिरिक एसिड भी आकर्षित करता है। नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन में प्रकाशित एक अलग स्टडी के अनुसार, यह एक फैटी एसिड है जो मानव अपने पेट में पैदा करता है, साथ ही यह स्वाभाविक रूप से मक्खन, दही, पनीर और क्रीम में भी होता है। स्टडी के अनुसार किण्वित खाद्य पदार्थ जैसे सॉकरक्रॉट व खट्टी चीजों में भी यह एसिड पाया जा सकता है।

बारिश के बाद राजस्थान में बढ़ते हैं मच्छर
मानसून की शुरुआत होने जा रही है। बारिश के बाद प्रदेश में मच्छर बढ़ जाते हैं। इससे होनी वाली बीमारी मलेनिया, डूंगे, स्क्रब टाइफस सहित कई अन्य बीमारी भी बढ़ जाती है। सबसे ज्यादा समस्या जैसेलमेर में होती है। पिछले साल प्रदेश में करीब 1000 मलेरिया के मामले आए थे। इस बार बारिश लगातार जारी है। ऐसे में मच्छर की समस्या और भी बढ़ सकती है।

जयपुर। ट्रैक्टर-ट्रॉली से पत्थर ढोने की एवज में आठ हजार रुपए मासिक बंधी लेने पर जोधपुर जिले की भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ग्रामीण ने मंगलवार को खेड़ापा में क्षेत्रीय वन अधिकारी एमएस अनोप व उसकी पति जयप्रकाश को गिरफ्तार किया। आरोपी के आवास की तलाश ली गई, लेकिन वहां से कोई उल्लेखनीय सामग्री नहीं मिली।

एसीबी के महानिरीक्षक सवाईसिंह गोदारा ने बताया कि परिवादी की शिकायत के आधार पर गोपनीय सत्यापन के बाद मंगलवार को ट्रैप कार्रवाई की गई। पीडि़त ग्रामीण को मासिक बंधी लेने के लिए खेड़ापा में किराए के मकान पर बुलाया गया, जहां पहुंचते पर ग्रामीण ने क्षेत्रीय वन अधिकारी एमएस अनोप व पति जयप्रकाश को आठ हजार रुपए दिए। तभी एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश चौधरी के निर्देशन में निरीक्षक अनु चौधरी ने दबिश दी और पीपाड़ शहर थाना क्षेत्र के खांगटा गांव निवासी क्षेत्रीय वन अधिकारी बिलाड़ा नाका बावड़ी एमएस अनोप और उसके पति जयप्रकाश पुत्र घेवरराम जाट को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। रिश्वत के आठ हजार रुपए भी जब्त किए गए।

क्षेत्रीय वन अधिकारी एमएस अनोप के पास बावड़ी नाका का अतिरिक्त चार्ज है। एएसपी ओमप्रकाश ने बताया कि परिवादी की दो ट्रैक्टर-ट्रॉली क्षेत्र में पत्थर ढोने में संचालित होती है। पत्थर ढुलाई जारी रखने के बदले आरोपी ने 5-5 हजार रुपए मासिक बंधी के मांगे। 16 मई को पीडि़त ग्रामीण ने एसीबी चौकी में शिकायत की। 17 मई को गोपनीय सत्यापन कराया गया तो क्षेत्रीय वन अधिकारी एमएस अनोप व उसके पति के मासिक बंधी मांगने और 4-4 हजार रुपए लेने पर सहमत होने की पुष्टि हुई थी। उसे मासिक बंधी देने के लिए खेड़ापा में किराए के मकान पर बुलाया गया, जहां रिश्वत लेते ही दोनों गिरफ्तार कर लिए गए।

हैण्डलूम डवलमेंट काॅर्पोरेशन का राजसिको में विलय किया जाएगा। राजस्थान लघु उद्योग निगम (राजसिको) बोर्ड की बैठक मंगलवार को उद्योग भवन में आयोजित की गई। राजसिको अध्यक्ष राजीव अरोड़ा ने कहा कि राज्य सरकार के हैंडलूम डवलपमेंट काॅर्पाेरेशन और राजसिको लगभग एक समान कार्य कर रहे हैं। इन दोनों संस्थानों का विलय करने की भी बोर्ड ने स्वीकृति दे दी गई है। अब यह प्रस्ताव कैबिनेट के पास जाएगा और उसके अप्रूवल के बाद इसकी प्रक्रिया शुरू होगी। आशा है कि आगामी 6 माह में दोनों संस्थान एक साथ हो जाएंगे। बोर्ड मीटिंग में अनेक अहम मुद्दों पर चर्चा की गई। इस अवसर पर राजसिको प्रबंध निदेशक डाॅ. मनीषा अरोड़ा, रीको प्रबंध निदेशक सुधीर कुमार शर्मा, आरएफसी प्रबंध निदेशक राजेश कुमार मीणा, राजसिको निदेशक नीरज कुमार मानसिंहका के अलावा जोधपुर से राजसिको निदेशक अजय शर्मा, संयुक्त सचिव वित्त अरूण कुमार हसिजा तथा महाप्रबंधक, कम्पनी सचिव मुख्य लेखाधिकारी, विशेषाधिकारी सहित निगम अधिकारी भी उपस्थित थे।

अरोड़ा ने कहा कि ओल्ड पेन्शन स्कीम मुख्यमंत्री की एक गेमचेंजर योजना है। आज की बैठक में राजसिको के कर्मचारियों के लिए इस स्कीम को स्वीकार कर लिया गया है। जयपुर के एयरपोर्ट कार्गो काॅप्लेक्स में व्यापार को बढ़ाने पर भी चर्चा हुई। इसके अलावा विश्वकर्मा औद्योगिक क्षेत्र में एमएसएमई टाॅवर, यूनिटी माॅल एवं अन्य विस्तार की योजना बनाने की प्रक्रिया में गति लाने के लिए एक वर्किंग ग्रुप बनाने का निर्णय भी बैठक में लिया गया।

जयपुर. आमतौर पर डर और वहम को मानसिक विकार नहीं माना जाता, लेकिन हर दस में से एक व्यक्ति में रहने वाली यह समस्या भी एक बीमारी है। जिसे स्किजोफ्रेनिया कहा जाता है।

एक अध्ययन के अनुसार इस बीमारी के शिकार 36 प्रतिशत लोगों में असामान्य व्यवहार, 34 प्रतिशत में बात-बात पर उतावला हो जाने और 30 प्रतिशत में अप्रासंगिक बाते करने की समस्याएं सामने आए। ऐसे लोगों को हर समय इस बार का भी डर और वहम रहता है कि कहीं कुछ बुरा ना हा जाए, कहीं उनके खिलाफ कोई साजिश तो नहीं हो रही।

19 से 60 वर्ष आयु वर्ग के 500 मरीजों पर किए गए इस अध्ययन में सामने आया कि मात्र 16 प्रतिशत मरीज ही लक्षण सामने आने पर सीधे मनोरोग विशेषज्ञ के पास पहुंचे। शेष 68 प्रतिशत मरीज बीमारी होने के 3 से 8 महीनों तक तंत्र विद्या और पूजा पाठ पर ही निर्भर रहे। बीमारी बढ़ने के बाद उन्होंने चिकित्सक की सलाह ली।

मस्तिष्क की असामान्य रचना, पारिवारिक समस्याएं, तनावपूर्ण जीवन, बचपन से क्षतिपूर्ण विकास और गर्भावस्था के दौरान तकलीफें इसके मुख्य कारणों में शामिल है।

यह हैं लक्षण

विचार, अनुभूति और व्यवहार पर गंभीर असर पड़ता है

मरीज वास्तविक और काल्पनिक अनुभवों में फर्क नहीं कर पाता
काल्पनिक विचारों की आतंरिक जिंदगी जीता है

बाहरी दुनिया से अलग-अलग रहने लगता है
स्किजोफ्रेनिया आनुवांशिक भी होता है

राज्य सरकार की ओर से चल रहे महंगाई राहत कैम्प में मंगलवार शाम तक 1.19 करोड़ से अधिक परिवारों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है जबकि 5.44 करोड़ से अधिक गारंटी कार्ड जारी किए जा चुके हैं।

राज्य सरकार ने दावा किया है कि ये कैम्प समाज के प्रत्येक वर्ग को किसी न किसी रूप में राहत पहुंचाकर जनकल्याणकारी सरकार के संकल्प को पूरा कर रहे हैं। राजधानी जयपुर में बैठा व्यक्ति हो या सुदूर गांव-ढाणी में रहने वाला आम आदमी, कैम्पों के माध्यम से सभी प्रदेशवासियों को समान रूप से लाभान्वित किया जा रहा है।
प्राप्त आंकड़ों के अनुसार मंगलवार शाम तक इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में 41.62 लाख, मुख्यमंत्री नि:शुल्क घरेलू बिजली योजना में 70.36 लाख, मुख्यमंत्री नि:शुल्क कृषि बिजली योजना में 7.78 लाख, मुख्यमंत्री नि:शुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना में 77.89 लाख, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में 46.68 लाख एवं इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 3.92 लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। इसी प्रकार सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 38.99 लाख, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना में 67.28 लाख, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 94.95 लाख एवं मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 94.95 लाख से अधिक रजिस्ट्रेशन हुए हैं।

जयपुर। अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस पर, पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग एवं राजस्थान ललित कला अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में अल्बर्ट हॉल में चल रही 'राजस्थान के कलाकारों की कला प्रदर्शनी' से, म्यूजियम घूमने आ रहे पर्यटकों को जयपुर की कंटेम्प्रेरी आर्ट और पॉप कल्चर की जानकारी भी मिल रही है। ललित कला अकादमी के प्रवक्ता ने बताया कि इस प्रदर्शनी का उद्देश्य राजस्थान की समसामयिक कला और उसके विभिन्न स्वरूपों को दर्शाना है, जिससे आने वाले देशी-विदेशी पर्यटकों को यहां के कलाकारों की वैचारिक भावना और समससामयिक माहौल कैसा है। प्रदर्शनी में अलग-अलग कलाकारों की विभिन्न विधाओं में ढली पेंटिंग्स का प्रदर्शन किया हे। इसमें मॉडर्न आर्ट से लेकर, पेंसिल स्केच, पेन क्राफ्ट, ऑयल पेंटिंग, एक्रिलिक कैनवास पेंटिंग्स, ब्रश पेंटिंग और जिंक आर्ट शामिल हैं। प्रदर्शनी 30 मई तक चलेगी।

प्रदर्शनी में जयपुर के कंटेम्प्रेरी आर्ट को पसंद कर रहे विजिटर्स

दो पेंटिंग्स हुईं सेल
प्रर्शनी में भगवान शंकर की एक एब्सट्रेक्ट पेंटिंग भी है। शंकर भगवान के प्रवाह या तरंग के रूप में उनकी आभा को इस एब्सट्रेक्ट पेंंटिंग में प्रदर्शित किया गया है। ऐसे ही एक अन्य पेंटिंग को जिंक प्लेट पर बनाकर उसका प्रिंट लिया गया है। यह एक तकनीकी प्रक्रिया है, जो ग्राफिक्स कहलाता है। इसे एक्वाटिट कहते हैं, जो एक तरह से ब्लॉक प्रिंटिंग के जैसी है। एग्जिबिशन में दो पेंटिंग्स एक विदेशी और एक देशी पर्यटक ने खरीदी है, जिनकी कीमत क्रमश: 26 हजार और दूसरी 12 हजार में बिकी है।

प्रदर्शनी में जयपुर के कंटेम्प्रेरी आर्ट को पसंद कर रहे विजिटर्सप्रदर्शनी में जयपुर के कंटेम्प्रेरी आर्ट को पसंद कर रहे विजिटर्सप्रदर्शनी में जयपुर के कंटेम्प्रेरी आर्ट को पसंद कर रहे विजिटर्सप्रदर्शनी में जयपुर के कंटेम्प्रेरी आर्ट को पसंद कर रहे विजिटर्स

नई दिल्ली. सेव अर्थ मिशन ने पृथ्वी दिवस पर बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण अभियान शुरू किया है। यह पर्यावरण जागरूकता बढ़ाने और लोगों को अधिक पेड़ उगाने के कारण का समर्थन करने के लिए प्रेरित करने के लिए सबसे बड़े वृक्षारोपण अभियानों में से एक है। इस पहल का उद्देश्य व्यक्तियों को पर्यावरण पर सकारात्मक प्रभाव डालने और हरित पृथ्वी के लिए प्रतिज्ञा लेने के लिए प्रेरित करना है। सेव अर्थ मिशन आधुनिक मानव-जलवायु परिवर्तन के सामने आने वाली सबसे बड़ी समस्याओं में से एक का समुदाय-आधारित समाधान है, और इसे सेव अर्थ एक्टिविस्ट संदीप चौधरी द्वारा शुरू किया गया था। वृक्षारोपण अभियान जयपुर से शुरू किया जाएगा जहां श्री संदीप चौधरी, समुदाय के सैकड़ों सदस्यों के साथ वृक्षारोपण अभियान का नेतृत्व करेंगे। संदीप चौधरी एक प्रमुख सेव अर्थ एक्टिविस्ट है और सेव अर्थ मिशन के प्रमोटर हैं। उन्होंने पृथ्वी को ग्लोबल वार्मिंग से बचाने के नेक मिशन पर काम करने के लिए अपने सह-स्थापित वीसी-समर्थित मल्टी-मिलियन-डॉलर के व्यवसाय को पीछे छोड़ दिया। सेव अर्थ मिशन के माध्यम से, संदीप चौधरी ग्लोबल वार्मिंग और जलवायु परिवर्तन के प्रभावों के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए लगातार काम कर रहे हैं।

राजीवकिा के सहयोग से हुए इस कार्यक्रम में रूमा देवी और प्रोजेक्ट मैनेजर नीरू नरूका की ओर से फिल्म की यूनिट को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। फिल्म्स डिवीजन ऑफ इंडिया के सौजन्य से बनी इस फिल्म का निर्देशन फिल्म मेकर वीपी धर ने किया है। डॉक्यूमेंट्री में रूमा देवी के बचपन के संघर्ष से लेकर राष्ट्रीय और अन्तरराष्ट्रीय उपलब्धियों को दिखाया गया है। इस अवसर पर रूमा देवी ने अलग-अलग जिलों से प्रीमियर में शामिल होने आईं महिलाओं से कहा कि हर औरत में एक उद्यमी छिपा है, जरूरत बस अपने हुनर को पहचानकर, अपने हक के लिए अड़े रहने की है।

भारत सरकार के फिल्म प्रभाग द्वारा निर्मित इस डॉक्युमेंट्री फिल्म के प्रिमियर शो के आयोजन के अवसर पर फिल्म के संपादक व निर्देशक वीपी धर ने कहा कि इस फिल्म के निर्माण के लिए हमने रूमा देवी की जीवन यात्रा के बारे में जानना शुरू किया तो हमे अहसास होता गया कि वास्तव में इन पर फिल्म तो बननी चाहिए थी ताकि लोग एक ग्रामीण भारतीय नारी के संघर्ष को जान पाएं तथा उससे और महिलाएं प्रेरित हो पाएं।

राजीविका की प्रोजेक्ट मैनेजर नीरू नरुका ने उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि रूमा देवी की तरह आप भी स्वयं को इतना सफल बनाएं कि आप पर भी फिल्म बनाई जा सके तथा प्रमोट किया जा सके। उन्होंने कहा की रूमा देवी राजीविका के ब्रांड एंबेसडर के तौर पर राजीविका की बहनों को आगे बढ़ाने का प्रशंसनीय कार्य कर रही हैं।

इस अवसर पर डॉ. रूमा देवी ने फिल्म प्रभाग, राजीविका व डीवीपी फिल्म्स को धन्यवाद देते हुए कहा की महिलाएं अपने हुनर को पहचाने तथा उस हुनर के जरिए आगे बढ़े। मेहनत करते रहें, एक दिन मंजिल जरूर मिलेगी।

'रूमा देवी-द क्रूसेडर' में दिखा राजस्थानी महिला का संघर्ष

जयपुर. आज world brothers day है। पूरी दुनिया में 24 मई को भाइयों के प्यार और परिवार के लिए उनके योगदान के रूप में इस दिन को समर्पित किया गया है। पत्रिका प्लस ने जयपुर के दो बड़े संगीत घरानों से जुड़े दो भाइयों की जोड़ी से बात की और ब्रदर्स डे पर उनके बीच की जुगलबंदी और कैमिस्ट्री को समझा।
ध्रुपद गायकी के लिए देश-विदेश में जयपुर का नाम रोशन कर चुके डागर परिवार की २०वीं पीढ़ी के रूप में नफीसुद्दीन डागर और अनीसुद्दीन डागर ने बताया, 'हम दोनों भाइयों को संगीत के साथ हमारी सोच और टेम्परामेंट भी जोड़ती है। हम दोनों भाई जब गाते हैं, तो हम एक हो जाते हैं। जब हम परफॉर्म करते हैं, तो पहले बड़े भाई शुरू करते हैं। जुगलबंदी के लिए हम दोनों के बीच यह रिश्ता होना बहुत जरूरी है। हमारे वालिद और उस्ताद सइदुद्दीन डागर और अम्मी रेहाना डागर ने हमें हमेशा एक-दूसरे का हाथ थामे रखना सिखाया।

world brothers day हमारे रिश्ते को आप यूं समझिए कि हम दो जिस्म हैं, लेकिन हमारी रूह एक है: डागर बंधु

हमारी जोड़ी को कभी नजर न लगे
बड़े भाई नफीसुद्दीन डागर कहते हैं, 'हम दोनों के बीच की समझ बहुत अच्छी है। हम दोनों की जोड़ी को किसी की नजर न लगे बस यही दुआ करते हैं। हम दोनों का सोचना भी एक जैसा है। वह मुझे प्यार से 'आई' भी कहते हैं।' छोटे भाई अनीसुद्दीन डागर कहते हैं कि हम दो जिस्म एक जान हैं। हम दोनों एक-दूसरे का मां-बाप की तरह सम्मान करते हैं।

world brothers day हमारे रिश्ते को आप यूं समझिए कि हम दो जिस्म हैं, लेकिन हमारी रूह एक है: डागर बंधु

तोशी भाई के लिए पीठ पर टैटू बनवाया: शारिब
साबरी घराने के तोशी साबरी और शारिब साबरी ने जयपुर से मुंबई तक जयपुर के संगीत को पहुंचाया है। दोनों भाई संगीत से एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं, लेकिन उनका रिश्ता इससे भी बढ़कर है। छोटे भाई शारिब बताते हैं कि उन्होंने अपने बड़े भाई के लिए अपने प्यार को दर्शाने के लिए अपनी पीठ पर एक टैटू बनवाया है। शारिब का कहना है कि भाइयों के लिए एक दिन नहीं बल्कि ३६५ दिन कम हैं।

world brothers day हमारे रिश्ते को आप यूं समझिए कि हम दो जिस्म हैं, लेकिन हमारी रूह एक है: डागर बंधु

हम एक-दूसरे के लिए पूरी तरह समर्पित
बड़े भाई तोशी का कहना है कि हमारा रिश्ता बहुत प्यारा और जिंदगी भर का साथ है। शारिब ने अपनी पीठ पर हम दोनों के हाथ का टैटू बनवाया है। मैं भी उसके लिए बहुत जिम्मेदारी और प्यार महसूस करता हूं। तोशी कहते हैं कि हम दोनों जब काम करते हैं, तो कभी-कभी हमारी कुछ बातों पर सहमति नहीं बनती है, लेकिन यही चीज हमें एक-दूसरे के साथ जोड़े रखती है। हमारे उस्ताद और वालिद हाजी अकरम साबरी साहब ने हमें हमेशा यही सिखाया कि साथ नही छोडऩा कभी हाथ नहीं छोडऩा, जिसे हम ताउम्र निभाएगें।

world brothers day हमारे रिश्ते को आप यूं समझिए कि हम दो जिस्म हैं, लेकिन हमारी रूह एक है: डागर बंधुworld brothers day हमारे रिश्ते को आप यूं समझिए कि हम दो जिस्म हैं, लेकिन हमारी रूह एक है: डागर बंधु

जयपुर
UPSC Success story यूपीएससी यानि देश की सबसे बड़ी परीक्षा का परिणाम आ गया है और इन परिणामों में चौकाने वाले नजारे सामने आए हैं। मेहनत का कोई तोड़ नहीं है यह फिर से साबित हो गया है। अपनी ड्रीम जॉब पाने के लिए लोग किस हद तक गुजर गए, इन परिणामों में देखने को मिला है। मेहनम और परिश्रम से भरी ऐसी ही एक सच्ची कहानी है राजस्थान के दौसा जिले में रहने वाले कांस्टेबल की। दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल बने शख्स ने यूपीएससी परीक्षाओं का पीछा नहीं छोड़ा और अब एक ही झटके में सीधा अफसर बन बैठा। कल तक जिनकों वह सेल्यूट करता था आज वे उसे सर सर कह रहे हैं और सेल्यूट मार रहे हैं।


दरअसल दौसा जिले के बापी गांव में रहने वाले कांस्टेबल रामभजन की कहानी प्रेरणादायक है। रामभजन को पिता ने मजदूरी कर पढ़ाया। बेटे को सरकारी नौकरी पर देखने के लिए पिता ने 18 घंटे तक मेहनत की और बेटे ने भी अपने पिता को इसका प्रतिफल दिया। बेटा रामभजन राजस्थान में पुलिसवाला नहीं बन सका तो उसने दिल्ली पुलिस से ट्राई किया और दिल्ली में कांस्टेबल बन गया।

माता पिता की खुशियों का ठिकाना नहीं था। लेकिन अभी बेटे के मन में और कुछ चल रहा था। राम भजन ने ड्यूटी के साथ यूपीएएसपी की परीक्षा को टारगेट कर लिया और पहले ही प्रयास में यूपीएससी क्रेक कर डाली। रामभजन ने पहले ही प्रयास में 667वी रैंक हासिल की है। उसके चयन की खबर मिलते ही परिवार व गांव में खुशी का माहौल बन गया। वह अभी दिल्ली में हैं और जल्द ही अपने गांव आने वाला है। दिल्ली पुलिस में उसके जो अफसर बने हुए थे अब वह उन पर अफसर हो गया है। कल तक वह सेल्यूट मारता था और आज वे सेल्यूट ठोक रहे हैं।

जयपुर. सवाई मानसिंह अस्पताल में गंभीर हालत में लाए जाने वाले मरीजों में पॉइजन व ड्रग की मात्रा की जानकारी चिकित्सकों को कुछ ही समय में मिल जाएगी। जिससे मरीज का इलाज जल्दी शुरु सकेगा और उसकी जान भी बचाई जा सकेगी। साथ ही यहां डीएनए जांच की सुविधा भी शुरु हो जाएगी। इसके लिए अस्पताल में पॉइजन डिटेक्शन एण्ड ड्रग लेवल लैब और डीएनए जांच लैब बनाई जा रही है। अस्पताल प्रशासन का दावा है कि भर्ती मरीजों में पॉइजन की मात्रा जांचने वाली राज्य में सरकारी अस्पताल की पहली लैब होगी।

 

दरअसल, सवाई मानसिंह अस्पताल की इमरजेंसी में पॉइजन के सेवन, दवा के ओवरडोज के सेवन या सर्पदंश के रोजाना 15 से 20 केस आते हैं। इनमें से कई मरीज गंभीर हालत में लाए जाते हैं। जिससे वह इलाज के दौरान पॉइजन की जानकारी बताने में असमर्थ होते हैं। इस स्थिति में चिकित्सकोंं को परिजनों से मिली हिस्ट्री व लक्षणों के आधार पर उनका इलाज शुरु करना पड़ता है। इस प्रक्रिया में कई बार देरी हो जाती है जिससे मरीज की हालत बिगड़ जाती है। इस समस्या के राहत के लिए अस्पताल में पॉइजन डिटेक्शन एण्ड ड्रग लेवल लैब बनाई जा रही है। इसमें करीब एक करोड़ रुपए खर्च होंगे। इसे फोरेंसिक मेडिसिन एण्ड टॉक्सिकोलॉजी विभाग में बनाया जाएगा। इसको लेकर काम शुरु हो गया है। हालांकि वर्तमान में टेंडर प्रक्रिया चल रही है। संभवत: इस साल के अंत तक यह बनकर शुरु हो जाएगी।

यह भी पढ़ें : राजस्थान पुलिस का नया फरमान, सोशल मीडिया यूज करने के लिए जारी की नई पॉलिसी, जानिए क्या है नए नियम

दावा..चार घंटे में मिलेगी रिपोर्ट
-पूछताछ में पता चला कि, इस लैब में जांच के लिए अत्याधुनिक मशीने लगेगी। जांच के लिए साइंटिफिक एक्सपर्ट लगाए जाएंगे। जांच के लिए ब्लड, यूरिन व उल्टी का सैंपल लिए जाएंगे। दावा किया जा रहा है कि महज तीन से चार घंटे में जांच रिपोर्ट मिल जाएगी। जबकि वर्तमान में विशेष परिस्थितियों में एसएफएल में सैंपल भेजे जा रहे हैं उनकी रिपोर्ट आने में छह से सात माह लग जाते हैं।

यह भी पढ़ें : अब राजस्थान में पुलिस चलाएगी रडार गन, रहिए सावधान नहीं तो हो सकता है ऐसा

डीएनए लैब की भी तैयारी, बड़ी राहत
अस्पताल में करीब चार करोड़ रुपए में अस्पताल के दूसरे तक पर डीएनए लैब भी बनाई जा रही है। इसका काम भी चल रहा है। दो माह में इसकी भी मशीने आ जाएगी। जिसके बाद यहां डीएनए जांच की सुविधा शुरु हो जाएगी। बड़ी राहत है कि यहां से एसएफएल सैंपल नहीं भेजने पड़ेंगे साथ ही इंतजार भी खत्म हो जाएगा।

 

वर्जन
डीएनए जांच लैब व पॉइजन डिटेक्शन एण्ड ड्रग लेवल लैब बजट घोषणा है। दोनों लैब को लेकर काम शुरु हो गया है। यह जल्द शुरु हो जाएगी। इनके शुरु होने से बड़ी राहत मिलेगी। क्योंकि एफएसएल के चक्कर लगना बंद हो जाएगा और पेंडेंसी भी खत्म हो जाएगी।
डॉ. अचल शर्मा, अधीक्षक, एसएमएस अस्पताल

Petrol Diesel Price Today : कच्चे तेल की कीमतें 75 डॉलर प्रति बैरल पर बने रहने के बाद एक बार फिर तेज हो गई है। बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड की कीमत 0.87 डॉलर प्रति बैरल बढ़कर 77.71 डॉलर प्रति बैरल हो गई है। हालांकि, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में उतार-चढ़ाव के बीच सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दाम जारी कर दिए है। तेल कंपनियों ने बुधवार को भी पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर रखे। देश में आखिरी बार पेट्रोल-डीजल के दामों में बदलाव पिछले साल मई में हुआ था। उस समय केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर 8 रुपए और डीजल पर 6 रुपए की एक्साइज ड्यूटी कम की थी। आखिरी बार पेट्रोल-डीजल की कीमत में राष्ट्रीय स्तर पर बदलाव 21, मई 2022 को किया गया था। तब केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर 8 रुपए और डीजल पर 6 रुपए एक्साइज ड्यूटी घटाई थी। जयपुर में अभी पेट्रोल के दाम 108.48 और डीजल के दाम 93.72 रुपए प्रति लीटर हैं।

यह भी पढ़ें : किसानों को नहीं मिल रहे दाम, मंडियों में स्टॉक इकट्ठा, 40 फीसदी सरसों तेल पेराई मिलें बंद

पिछले साल 9.45 रुपए महंगा हुआ था डीजल

पिछले साल सितंबर के बाद पेट्रोल के मुकाबले डीजल का बाजार ज्यादा तेज हुआ था। कारोबारी लिहाज से देखें तोए पेट्रोल के मुकाबले डीजल बनाना महंगा पड़ता हैए लेकिन भारत के खुले बाजार में पेट्रोल महंगा बिकता है और डीजल सस्ता बिकता है। बीते साल 24 सितंबर से यहां जो डीजल में आग लगनी शुरू हुई थी, वह उत्पाद शुल्क में कटौती के बाद रुकी थी। सितंबर से दिवाली तक डीजल करीब 9.45 रुपए महंगा हो गया था।


यह भी पढ़ें : मक्का की पैदावार में बढ़ोतरी, कीमतें आई जमीन पर...अभी और गिरेंगे दाम

देश के महानगरों में पेट्रोल-डीजल का हाल

दिल्ली में पेट्रोल के दाम 96.72 रुपए व डीजल के दाम 89.62 रुपए प्रति लीटर, मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपए व डीजल के दाम 94.27 रुपए प्रति लीटर, कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपए और डीजल 92.76 रुपए प्रति लीटर, चेन्नई में पेट्रोल 102.65 रुपए और डीजल के दाम 94.25 रुपए प्रति लीटर पहुंच गए।

आज का सुविचार

''विचार से कार्य की उत्पत्ति होती है, कर्म से आदत की उत्पत्ति होती है, और चरित्र से हमारे भाग्य की उत्पत्ति होती है''

 

आज क्या ख़ास

- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज रहेंगी झारखंड के तीन दिवसीय दौरे पर, आज रांची में झारखंड उच्च न्यायालय के नए भवन का करेंगी उद्घाटन

- 'राष्ट्रीय ई-विधान' पर दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला आज से नई दिल्ली में होगी शुरू, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और प्रह्लाद जोशी करेंगे उद्घाटन

- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी और केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर की नई दिल्ली स्थित नेशनल मीडिया सेंटर में प्रेस कांफ्रेंस आज, आजादी का अमृत महोत्सव के आगामी कार्यक्रमों की देंगे जानकारी

- केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्री किरेन रिजिजू आज नोएडा स्थित राष्ट्रीय मौसम केंद्र का करेंगे दौरा, मौसम पूर्वानुमान की प्रक्रिया की लेंगे जानकारी

- रसायन और पेट्रोकेमिकल्स पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन आज से नई दिल्ली में होगी शुरू, रसायन एवं उर्वरक राज्य मंत्री भगवंत खुबा करेंगे उद्घाटन

- जी-20 व्यापार एवं निवेश कार्य समूह की बैठक आज से बेंगलुरु में, केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल करेंगी उद्घाटन

- असम सीएम हिमंत बिस्वा और मेघालय सीएम कोनराड के संगमा की आज गुवाहाटी में वार्ता, सीमा विवाद को हल करने पर होगी बातचीत

- हरियाणा सीएम मनोहर लाल खट्टर की आज से तीन दिन तक महेंद्रगढ़ में 'जन संवाद कार्यक्रम', 2 अप्रैल से जारी कार्यक्रम में भिवानी, पलवल, कुरुक्षेत्र और सिरसा में हो चुकी जनसुनवाई

- तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्रम सम्मेलन आज से तिरुवनंतपुरम में हो रहा शुरू, केरल सीएम पिनाराई विजयन करेंगे उद्घाटन

- आईपीएल क्रिकेट में आज मुंबई और लखनऊ के बीच क्वालीफायर मुकाबला, विजेता टीम का गुजरात से होगा क्वालीफायर मुकाबला

 

काम की खबरें

- यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा 2022 के नतीजे जारी, शीर्ष चार पायदानों पर महिलाओं ने मारी बाज़ी, दिल्ली की इशिता किशोर ने किया टॉप, तो राजस्थान के होनहारों ने भी बढ़ाया मान

- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुरीद हुए ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस, बोले "PM Modi is The Boss"! इधर मोदी बोले, 'हिन्दुस्तान में है दुनिया की सबसे बड़ी युवा टैलेंट फैक्ट्री'

- तृणमूल कांग्रेस चीफ और प.बंगाल सीएम ममता बनर्जी की दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात, कहा, 'दिल्ली सरकार के खिलाफ केंद्र के अध्यादेश का टीएमसी भी करेगी विरोध'

- कपड़ों और जूतों में अब भारतीयों को जल्द मुहैय्या होंगे अपने साइज़, यूके-यूएस से मिलेगा छुटकारा, केंद्रीय कपड़ा मंत्रालय और ब्यूरो ऑफ़ इंडियन स्टेंडर्ड दे रहा बदलाव को अंतिम रूप

- चुनाव आयोग ने निर्दलीय और गैर मान्यता प्राप्त दलों के उम्मीदवारों के लिए जारी किए 193 'मुक्त चुनाव चिन्ह', छड़ी, बेबी वाकर, एयर कंडीशनर, गुब्बारा और चूड़ियां जैसे चिन्ह भी शामिल

- जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जारी जी-20 पर्यटन वर्किंग ग्रूप की बैठक में मोठे अनाज को किया जा रहा प्रमोट, लगाई गई विशेष स्टॉल

- एनआईए ने खालिस्तानी आतंकी कश्मीर सिंह उर्फ़ बलबीर सिंह पर 10 लाख का इनाम किया घोषित, नाभा जेल ब्रेक सहित कई संगीन मामलों में है आरोपी

- पहलवानों ने दिल्ली के इंडिया गेट पर कैंडल मार्च निकाला, पहलवान कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष रहे बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की कर रहे हैं मांग

- भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली बनेंगे त्रिपुरा टूरिज्म के ब्रांड एम्बेसडर, माणिक साहा सरकार के प्रस्ताव को किया स्वीकार

- स्नैक्स के पैकेट में करते थे ड्रग्स की तस्करी, मुंबई पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय ड्रग रैकेट का भंडाफोड़ किया

- राजस्थान के धौलपुर में आकाशीय बिजली गिरने से पांच महिलाएं बुरी तरह झुलस गईं

- कोटा में भाजपा के हैदराबाद विधायक टी राजा सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज, धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने का आरोप, सीआईडी सीबी करेगी जांच

- वॉट्सऐप मैसेज को एडिट करने का मिलेगा ऑप्शन, Meta CEO मार्क जकरबर्ग का ऐलान, मैसेज एडिट करने पर दिखेगा Edited टैग

- चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल फाइनल में बनाई जगह, पहले क्वालिफायर में गुजरात टाइटन्स को 15 रनों से हराया, 28 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है फाइनल मुकाबला

Rajasthan Weather Update: राजस्थान की राजधानी जयपुर समेत आधा दर्जन जिलों में आज मौसम का मिजाज फिर से गड़बड़ा गया है। प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ने के बाद बुधवार को नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है। इसका असर प्रदेश में 26 मई तक रह सकता है। पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते तेज आंधी, तूफान, बारिश और ओलावृष्टि की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी। इस नए वेदर सिस्टम का सबसे ज्यादा असर बुधवार और गुरुवार को राज्य में नजर आएगा, जिसके चलते राजस्थान के अधिकतर इलाकों में तेज अंधड़ और बारिश दर्ज की जा सकती है। बुधवार सुबह मौसम का मिजाज एकदम से बदल गया और तेज हवाओं के साथ बादल छाने लगे, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली।

यह भी पढ़ें : आयातित तेलों ने बिगाड़ा घरेलू तेलों का जायका, भावों में नरमी से किसानों ने रोका माल

राजस्थान में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार, 24 से 26 मई तक राजस्थान के सातों संभागों कोटा, जोधपुर, बीकानेर, जयपुर, भरतपुर और अजमेर के इलाकों में बादल गरजने, आंधी-तूफान, बिजली गिरने और बारिश के साथ ओलावृष्टि होनी की संभावना है। मौसम विभान ने कहा कि तेज आंधी की रफ्तार 50 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी और बारिश होने से पारा 4 डिग्री तक गिर जाएगा।

यह भी पढ़ें : फर्जी फर्मों ने की करोड़ों की ठगी, प्रदेश के व्यापारी सकते में... जीएसटी अभियान से राहत की उम्मीद

6 जिलों में मौसम विभाग का ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग की ओर से हनुमानगढ़, झुंझुनूं, चूरू, सीकर, जयपुर और अलवर जिलों और आसपास के क्षेत्रों के लिए अलर्ट जारी कयिा गया है। इन इलाकों पर कहीं-कहीं पर मेघगर्जन, आकाशीय बिजली गिरना के साथ हल्की वर्षा, ओलावृष्टि, धूल भरी आंधी आने की संभावना है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के बाद सीकर में मौसम बिगड़ा हुआ है। यहां फतेहपुर में आंधी के बाद तेज बारिश हुई है।

IMD Big Update: यूं तो आमतौर पर राजस्थान में मई और जून का महीना चिलचिलाती गर्मी के बीच गुजरता है। लेकिन इस दफा लगातार पश्चिम विक्षोभ की वजह से प्रदेश में गर्मी का अहसास कम हो रहा है। एक तरफ जहां देश में मानसून की दस्तक हो चुकी है, वहीं राजस्थान में मई-जून का महीना अपने गर्म तेवर नहीं दिखा पा रहा है। मौसम विभाग ने राजस्थान में 20 जून के बाद मानसून की एंट्री होने की भविष्यवाणी की है लेकिन अभी तक हो रही प्री-मानसून बारिश गर्मी के तेवर ढीले कर रही है।

यह भी पढ़ें: 10 लाख परिवारों को 29 दिनों में इन 10 बड़ी योजनाओं में मिला फायदा

बदल सकता है इन जिलों में मौसम
हालांकि राजधानी जयपुर में बुधवार सुबह दिन की शुरूआत तेज गर्मी के साथ हुई थी, अचानक कुछ देर बाद ही बादल छा गए तथा मौसम ठंडा हो गया। मौसम विभाग की मानें तो जयपुर शहर, झुंझुनू, नागौर ,सीकर, अलवर, दौसा, भरतपुर जिलों और आसपास के क्षेत्रों मे कहीं-कहीं पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा, आकाशीय बिजली गिरना, ओलावृष्टि, धूल भरी आंधी (अपेक्षित हवा की गति 40-50) आने की संभावना है।

यह भी पढ़ें: चुभती गर्मी के बीच मंगलवार से फिर 4 दिनों तक बारिश का YELLOW ALERT

राजस्थान में मानसून एंट्री का वक्त 20 जून

मौसम विभाग की मानें तो देश में 21 मई को मानसून अंडमान निकोबार व बंगाल की खाड़ी तक पहुंच चुका है। केरल में मानसून पूर्व की बारिश तय समय से पहले ही होने लगी है। राजस्थान में मानसून एंट्री का वक्त 20 जून बताया गया है, लेकिन लगातार बन रहे मौसमी तंत्र की वजह से प्री—मानसून तय समय पहले ही अपना कमाल दिखा रहा है। मौसम विभाग के जानकारों की मानें तो सामान्यतौर पर राजस्थान में जून दूसरे या तीसरे सप्ताह मानसून प्रवेश करेगा। गत वर्ष राजस्थान में मानसून की दस्तक 24 जून को हो गई थी इस दफा भी इसी के आस—पास होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: केंद्र सरकार और गहलोत सरकार की तनातनी में अटका 'Rajasthan' का बड़ा प्रोजेक्ट

नया विक्षोभ का असर अभी कुछ दिन और
मौसम विभाग का कहना है कि एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है। इसका असर प्रदेश में 26 मई तक रह सकता है। पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते तेज आंधी, तूफान, बारिश और ओलावृष्टि की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी। इस नए वेदर सिस्टम का सबसे ज्यादा असर 24 और 25 मई को राज्य में नजर आएगा, जिसके चलते राजस्थान के अधिकतर इलाकों में तेज अंधड़ और बारिश दर्ज की जा सकती है। मौसम विभाग ने कहा है पश्चिम विक्षोभ का समाप्त ख़त्म होने के बाद राजस्थान में गर्मी के तेवर तेज हो गए है। बंगाल की खाड़ी में बन रहे कम दबाव के क्षेत्र के कारण राजस्थान में मानसून को लेकर परिस्थितियां अनुकूल हो रही है। पश्चिम राजस्थान में प्रेशर ग्रेडियेंट फाॅर्स बनने के कारण जोधपुर और बीकानेर संभाग में तेज हवाएं चलेगी।

दुनिया में कोई भी बिज़नेस हो, छोटा या बड़ा, उसके मालिक/मालकिन के बाद कंपनी की ज़िम्मेदारी उनके बच्चों को मिलना बहुत ही स्वाभाविक सी बात है। हर जगह ऐसा ही देखा जाता है। और यह कोई नई बात नहीं है। ऐसा सालों से हो रहा है। ऐसे में बात जब दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति की हो, तो उनके बारे में भी ऐसा सोचना स्वाभाविक है। हम बात कर रहे हैं एलन मस्क (Elon Musk) की। हाल ही में एलन से इस बारे में सवाल पूछा गया, जिसका एलन ने सीधा और बेबाक जवाब दिया।


दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति एलन के पास हैं कई सफल कंपनियाँ

एलन दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं और उनके पास एक से ज़्यादा सफल कंपनियाँ हैं। टेस्ला (Tesla), स्पेसएक्स (SpaceX) और ट्विटर (Twitter), इन तीनों कंपनियों के मालिक एलन हैं। टेस्ला दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार कंपनी है। स्पेसएक्स स्पेस रिसर्च के मामले में एक जाना-माना ऑर्गेनाइज़ेशन है। वहीँ ट्विटर दुनिया के टॉप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स में से एक है।

यूं तो एलन अभी सिर्फ 51 साल के हैं और आने वाले कई सालों तक बिज़नेस संभाल सकते हैं, पर उनके बाद उनके बिज़नेस कौन संभालेगा? क्या उनके बच्चों को ज़िम्मेदारी मिलेगी? यह एक स्वाभाविक सवाल है।

elon_musk_with_tesla_workers.jpeg


यह भी पढ़ें- Elon Musk की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, Twitter हेडक्वार्टर्स को होटल की तरह इस्तेमाल करने पर हुई छानबीन शुरू

एलन का क्या है मानना?

हाल ही में एक इंटरव्यू में एलन से इस बारे में सवाल पूछा गया कि क्या उनके बच्चों को उनकी कंपनियों में शेयर मिलेंगे? इसके जवाब में एलन ने कहा कि वह ऑटोमैटिक रूप से अपने बच्चों को अपनी कंपनियों के शेयर देने में भरोसा नहीं करते। एलन के अनुसार अगर उनके बच्चों को उनकी कंपनियों को संभालने में रूचि नहीं है और उनके पास बिज़नेस को मैनेज करने की योग्यता नहीं है, तो उन्हें बिज़नेस की ज़िम्मेदारी और शेयर देना एक बड़ी गलती होगी।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एलन के 9 बच्चे हैं। हालांकि उनमें से सभी के एलन के साथ अच्छे संबंध नहीं हैं।

यह भी पढ़ें- एलन मस्क जारी रखेंगे बेबाकी से अपने विचार व्यक्त करना, नुकसान की भी परवाह नहीं

Tags:
  • business

जयपुर
Jaipur News जयपुर के सांगानेर थाने में प्रिया नाम की एक लड़की को पुलिस ने पकडा है। उससे पूछताछ शुरू की तो वह रोने लग गई। पुलिस ने उसे एक कार से पकड़ा था और उसी कार से कुछ देर पहले पुलिस ने एक युवक को भागते देखा था। पता चला कि वह नामी गैंगस्टर विक्रम गुर्जर उर्फ लादेन है जो फरार हो गया। पुलिस को कार से एक पिस्टल और लड़की मिली है। पिस्टल में पांच कारतूस थे।

पुलिस ने लड़की की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। प्रेमिका ने ही अपने प्रेमी के खिलाफ केस दर्ज करा दिया है। जांच कर रही सांगानेर पुलिस ने बताया कि विक्रम उर्फ लादेन को सांगानेर इलाके में एक कार में देखा गया। कार सड़क किनारे खड़ी थी। पुलिस रूटीन चैकिंग कर रही थी। इसी दौरान कार में गैंगस्टर लादेन दिखा। पुलिस ने जीप रोकी तो वह कार खोलकर भाग गया।

पुलिस को कुछ शक हुआ तो पुलिस ने कार में बैठी उसकी प्रेमिका को पकडा। उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि वह विक्रम उर्फ लादेन ही था। वह लड़की बहरोड अलवर की रहने वाली है। वह उसके साथ जयपुर घुमने आई थी। पुलिस को कार से एक महंगी पिस्टल भी मिली है। पुलिस ने लड़की की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है।
लादेन पर जयपुर, अलवर, भरतपुर समेत कई जिलों में दर्जनों केस दर्ज हैं। लादेन को पहले भी कई बार अरेस्ट किया जा चुका है। कुछ दिन पहले उस पर अलवर के एक अस्पताल में गोलियां चलीं थी। उसकी जान बाल बाल बची थी।

प्रदेश में राशन की दुकानों पर पीडीएस सामग्री के वितरण की समान व्यवस्था लागू की जाएगी। इसकी शुरूआत पाली से की जाएगी। सर्वप्रथम यहां पर पायलट प्रोजेक्ट की शुरूआत होने के बाद इसे पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा।
यह जानकारी खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने दी। खाचरियावास ने इस संबंध में पिछले दिनों सचिवालय में एक बैठक की और राशन डीलर्स की समस्याओं का यथाशीघ्र निपटारा करने के लिए कहा। उन्होंने इस संबंध में एक कमेटी भी गठित करने के निर्देश दिए।
खाचरियावास ने राशन डीलरों को समस्याओं के समाधान के लिए आश्वस्त किया है। खाचरियावास ने आश्वस्त किया कि वे राशन डीलरों की समस्या की गम्भीरता को समझते हैं तथा उनके समाधान के लिए सकारात्मकता के साथ विचार किया जाएगा।
खाद्य मंत्री ने बताया कि राशन की दुकानों से वितरण होने वाली पीडीएस सामग्री के लिए दुकानों का समानीकरण किया जाएगा। प्रारम्भ में पाली जिले में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में इसकी शुरूआत की जाएगी। इसकी सफलता के बाद इसे प्रदेशभर में लागू किया जाएगा।
इन मांगो पर भी चर्चा
इसके अलावा बैठक में राशन डीलरों का कमीशन बढाने एवं छीजत की भरपाई करने आदि मांगों पर भी विस्तार से चर्चा की गई। इस संबंध में भी कमेटी के निर्णय के बाद जल्द आदेश जारी करने का आश्वासन दिया। बैठक में खाद्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अभय कुमार, राजस्थान राज्य खाद्य एवं आपूर्ति निगम के प्रबन्ध निदेशक परमेश्वर लाल, अतिरिक्त खाद्य आयुक्त अनीता मीणा के अलावा राजस्थान राशन डीलर समन्वय समिति के संयोजक डिम्पल कुमार शर्मा सहित समिति के 21 सदस्यीय प्रतिनिधि भी शामिल हुए।

 


rajasthan politics : कांग्रेस ने कर्नाटक चुनाव के बाद अब राजस्थान में चल रहे राजनीतिक नाटक को खत्म करने की तैयारी की है। पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार को 30 मई तक तीन मांगों को लेकर अल्टीमेटम दे रखा है। वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी अंदरखाने मोर्चा खोले हुए हैं। इसी राजनीतिक पैंतरेबाजी को दुरुस्त करने के लिए अब 26 मई को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे राजस्थान के कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक बुलाई है।

इस बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट भी शामिल होंगे। इसमें सबसे पहले राजस्थान में चुनाव जीतने के लिए रणनीति पर चर्चा होगी। इसके साथ ही मुख्यमंत्री अशोक व सचिन पायलट विवाद को भी सुलझाने की कोशिश की जाएगी। सभी प्रमुख नेताओं को तरजीह देने के साथ एकजुट होकर चुनाव में जाने का मंत्र भी दिया जाएगा।

कांग्रेस नेताओं की माने तो राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के पहले अब सभी नेताओं को एक जाजम पर लाने की कोशिश की जाएगी। प्रदेश में चुनाव के अब कुछ ही महीने बचे हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री गहलोत और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच कलह से पार्टी को नुकसान पहुंचने का अंदेशा बना हुआ है। ऐसे में पार्टी कलह दूर कराने की आखिरी कोशिश में जुट गई है।

यह भी पढ़ें : एक घंटे में पांच एमएम बारिश और ओले,अगले तीन घंटे में सात जिलों में बारिश का अलर्ट

गहलोत-पायलट के अलावा भी कई नेता हैं
राजस्थान के कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने मंगलवार को कोषाध्यक्ष पवन बंसल, अंबिका सोनी से मुलाकात की। इसके बाद रंधावा ने पत्रकारों के सचिन पायलट के सवाल पर कहा कि मेरे लिए राजस्थान में सिर्फ अशोक गहलोत और सचिन पायलट ही लीडर नहीं है। वहां कई अन्य लीडर भी हैं, जिनसे बातचीत हो रही है। पायलट के 15 दिन के अल्टीमेटम के सवाल पर रंधावा ने कहा कि इसका जवाब मुख्यमंत्री दे सकते हैं। पायलट को बैठक में बुलाने के सवाल पर रंधावा ने कहा कि पायलट भी कांग्रेस के नेता हैं।

इन मुददों पर चर्चा

  1. मंत्रियों व विधायकों के प्रदर्शन
  2. सर्वे रिपोर्ट की समीक्षा
  3. चुनाव के मुद्दे
  4. चुनाव घोषित होने से पहले उम्मीदवारों की घोषणा
  5. गुटबाजी से निपटने का फॉर्मूला
  6. खरगे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत अन्य राष्ट्रीय नेताओं के चुनावी दौरे

Civil Service Exam 2023: नागौर जिले के मेड़ता कस्बे को मीरा नगरी के नाम से जाना जाता है क्योंकि यहां कृष्ण भक्त मीरा का जन्म हुआ था। इसी मीरा नगरी का नाम अब डॉ. मुदिता शर्मा ने रोशन किया है। मेड़ता की बेटी डॉ. मुदिता शर्मा ने सिविल सेवा परीक्षा 2022 के फाइनल परिणाम में चयन पाते हुए 381 वीं रैंक हासिल की है। डॉ. मुदिता फिलहाल दिल्ली में हैं। एमबीबीएस पूरा करने के बाद डॉ. मुदिता ने जयपुर के सीके बिड़ला अस्पताल में कुछ महीनों तक प्रेक्टिस की और फिर वे सिविल सेवा की तैयारी के लिए दिल्ली चली गई। सालभर वहां एक प्रतिष्ठित कोचिंग सेंटर में कोचिंग की और बाद में दिल्ली में रहते हुए अध्ययन जारी रखा। आखिर डॉ. मुदिता का सपना पूरा हुआ और उनका चयन आईएएस में हो गया।

बचपन से ही पढाई में तेज थी, 10 वीं में मैरिट में आई

डॉ. मुदिता शर्मा के पिता भगवती लाल शर्मा मेड़ता स्थित सीनियर सेकेंडरी स्कूल में प्रिंसिपल हैं। साथ में वे श्रीचारभुजा नाथ मंदिर के पुजारी भी हैं। भगवती लाल शर्मा के चार लड़कियां और एक लड़का है। डॉ. मुदिता तीसरे नंबर की लड़की है। भगवती लाल शर्मा ने बताया कि मुदिता पढ़ाई में शुरू से ही काफी तेज थी। 10वीं की बोर्ड परीक्षा में मुदिता ने ऑल राजस्थान मेरिट में 15 वां स्थान बनाया था। एमबीबीएस करने के बाद मुदिता ने जयपुर में ही कुछ महीनों के लिए प्रैक्टिस की। मुदिता का सपना बचपन से ही सिविल सेवा में जाने का था। ऐसे में डॉक्टरी की प्रेक्टिस को ब्रेक देते हुए वे सिविल सर्विस की तैयारी के लिए दिल्ली चली गई। दिल्ली में दृष्टि आईएएस से कोचिंग ली और आईएएस में चयनित होकर अपने सपने को पूरा कर लिया।

घर में मिला पढाई का माहौल

डॉ. मुदिता के पिता भगवती लाल शर्मा प्रिंसिपल हैं और मां पार्वती ग्रहणी हैं। मुदिता की मां भले ही गृहणी हो लेकिन वे हिन्दी में एमए होने के साथ बीएड डिग्री होल्डर भी हैं। पार्वती ने अपने बच्चों को शुरू से ही पढाई के प्रति आकर्षित किया। अध्ययन के दौरान सामने आने वाले छोटे मोटे डाउट को पार्वती घर पर ही क्लियर कर देती थी। लगातार अध्ययन करने वाले बच्चे अपने पिता से रोज सवाल पूछा करते थे। पढाई के प्रति बच्चों की ललक देखकर भगवती लाल समझ गए थे कि उनके बच्चे बड़ा नाम करेंगे।

भगवती लाल के पाचों बच्चे हैं होनहार

भगवती लाल की सबसे बड़ी बेटी है मधुबाला जो बीडीएस चुकी हैं। मधुबाला की शादी हो चुकी है और वे अपने पति के साथ ऑस्ट्रेलिया में रहती हैं। दूसरी बेटी विद्या ने सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक किया है और वे जयपुर के एक बैंक में असिस्टेंट मैनेजर हैं। तीसरी बेटी डॉ. मुदिता है जो एमबीबीएस के बाद अब आईएएस में चयनित हुई हैं। चौथे स्थान पर बेटा चंद्रशेखर है जो बीडीएस पूरी कर चुके हैं और अब पीजी की तैयारी कर रहे हैं। भगवती लाल की सबसे छोटी बेटी ऋतु है जो कजाकिस्तान से एमबीबीएस कर रही है।

दादी रामेश्वरी देवी खूब याद करती है बच्चों को

डॉ. मुदिता शर्मा की दादी रामेश्वरी देवी अपने पोते पोतियों को रोज याद करती है। चारों पोतियों में दो की शादी होने के बाद वे ससुराल चली गई और दो पोतियां पढाई के सिलसिले से घर से दूर हैं। ऐसे में वे रोज भगवती लाल से कहती है कि उन्हें बच्चियों की खूब याद आती है। डॉ. मुदिता की मां पार्वती शर्मा अपने मोबाइल से अमूमन रोज ही रामेश्वरी देवी की बात अपनी बेटियों से करवाती है। डॉ. मुदिता का आईएएस में चयन होने के बाद भगवती लाल शर्मा के घर में बधाई देने वालों का तांता लग गया है।

जयपुर। पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट की ओर से सत्ता और संगठन को दिए गए अल्टीमेटम की डेडलाइन खत्म होने में अब केवल 8 दिन का समय बचा है, 31 मई को डेडलाइन खत्म होने जा रही है। डेडलाइन की तारीख नजदीक आते ही सियासी गलियारों में पायलट के अगले कदम को लेकर चर्चाओं का दौर शुरू हो चुका है।

चर्चा इस बात की है कि पायलट पार्टी हाईकमान के किसी आदेश का इंतजार करेंगे या फिर प्रदेश में कोई बड़ा आंदोलन शुरू करेंगे जिसकी घोषणा वे पूर्व में कर चुके हैं। हालांकि इस मामले में गहलोत-पायलट गुट से जुड़े नेता खुलकर बोलने से बच रहे हैं। इधर पायलट के अल्टीमेटम को लेकर फिलहाल सत्ता और संगठन में कोई खास हलचल नजर नहीं आ रही है।


सरकार से जुड़े सूत्रों की माने तो सचिन पायलट की डिमांड पूरी हों, इसकी भी संभावना कम ही हैं। सरकार की तरफ से लगातार भ्रष्टाचार के मामलों पर कार्रवाई करने दावे किए जाते रहे हैं। हालांकि बताया जा रहा है कि इसी सप्ताह दिल्ली में शीर्ष नेताओं की बैठक प्रस्तावित है, जिसमें राजसस्थान सहित कई राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव, संगठनात्मक नियुक्तियों सहित कई अन्य मुद्दों पर चर्चा होनी हैं। माना जा रहा है कि पायलट के मसले पर बैठक में चर्चा हो सकती है। पायलट की पदयात्रा को प्रदेश प्रभारी रंधावा और पीसीसी चीफ डोटासरा निजी यात्रा बताकर पल्ला झाड़ चुके हैं।

समर्थकों को भी अब अगले कदम का इंतजार
अल्टीमेटम की डेडलाइन नजदीक आते ही पायलट समर्थक नेता और कार्यकर्ता वैट एण्ड वॉच की स्थिति में हैं। डेडलाइन खत्म होने के बाद सचिन पायलट के अगले कदम का इंतजार कर रहे हैं। इधर शनिवार को जयपुर आए प्रभारी रंधावा ने सुलह के संकेत दिए थे। रंधावा ने कहा था कि वो इस मामले में सचिन पायलट से बात करेंगे। गौरतलब है कि पायलट ने पदयात्रा के समापन पर वसुंधरा सरकार के भ्रष्टाचारों की जांच करने, आरपीएससी को भंग करने सहित कई अन्य मांगों पर कार्रवाई को लेकर सत्ता और संगठन को 31 मई तक का अल्टीमेटम दिया था।

वीडियो देखेंः- बढ़ेगा OBC, SC, ST आरक्षण..! सीएम गहलोत का चुनावी दांव

जयपुर. डीओआईटी में मिली नकद राशि और सोने के बाद भाजपा ने बड़ा आरोप लगाया है। भाजपा ने एक परिवाद का उल्लेख करते हुए कहा कि एसीबी में यह दर्ज हुआ, जिम्मेदारों से पूछताछ के लिए एसीबी ने राज्य सरकार से अनुमति मांगी, लेकिन अनुमति नहीं दी गई? आखिर सरकार किसे बचा रही है। आईटी और गृह विभाग मुख्यमंत्री के पास है। आईटी के राजनेट प्रोजेक्ट में साढ़े तीन हजार करोड़ रुपए के घोटाले के इस परिवाद की परतें खुलेंगी तो मुख्यमंत्री, अतिरिक्त मुख्य सचिव सहित विभाग के कई अधिकारी चपेट में आएंगे। आईटी विभाग के घोटालों को लेकर भाजपा 7 जून को सचिवालय का घेराव करेगी।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सी.पी. जोशी, नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने मंगलवार को प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से कहा कि आईटी के राजनेट प्रोजेक्ट, पोस मशीन खरीद को लेकर एसीबी में शिकायतें हुई। शिकायतकर्ता के परिवाद पर फरवरी, 2021 में एसीबी ने संबंधित अधिकारियों से पूछताछ की अनुमति मांगी, लेकिन सरकार ने मना कर दिया। यह सरकार संस्थागत भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रही है। नेताओं ने कहा कि यदि आईटी विभाग की सही से जांच करवा ली जाए तो इसमें बीस से पच्चीस हजार करोड़ का घोटाला सामने आएगा। सांसद किरोड़ी ने कहा कि ईडी और सीबीआई इन घोटालों की जांच कर ले तो सरकार को लेने के देने पड़ जाएंगे।

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सी.पी. जोशी ने कहा कि ऐसा कौनसा अधिकारी आ गया जो 2014 से सारे फैसले ले रहा है, कौन है जो सोना लेना पसंद करता है।

क्या अपनी सरकार को घेर गए किरोड़ी?

सांसद किरोड़ी ने आईटी विभाग के जिन घोटालों के परिवाद का जिक्र किया, उनमें ज्यादातर भाजपा सरकार के समय के मामले हैं। इस परिवाद में ज्यादातर मामलों का जिक्रजिस साल का है, वो 2016-18 के हैं। ऐसे में यह सियासी चर्चा शुरू हो गई है कि क्या किरोडी़ ने अपनी ही सरकार पर ये आरोप लगा डाले? किरोड़ी ने यह भी आरोप लगाया कि राजनेट प्रोजेक्ट के तार एसीएस अखिल अरोड़ा और सीएम तक जुड़े हैं, लेकिन जब मीडिया ने उनसे अरोड़ा से संबंधित दस्तावेज मांगे तो वे उपलब्ध नहीं करवा पाए। वे यही कहते रहे कि परिवाद में जिन मामलों का जिक्र है, उस काल में आईटी का जिम्मा अखिल अरोड़ा के पास ही था।


अरविन्द सिंह शक्तावत

जयपुर. विधानसभा चुनाव में छह माह बचे हैं। भाजपा में शामिल होने के लिए करीब 30 नेता पार्टी के संपर्क में है। इनमें से ज्यादातर वो नेता हैं, जो 2018 के चुनाव से पहले पार्टी छोड़ कर चले गए थे। इन्हें पार्टी वापस लेने को तैयार तो है, लेकिन इनके सामने शर्त रख दी है कि वे विधानसभा चुनाव में टिकट का दावा नहीं करेंगे। पार्टी को लगेगा कि चुनाव लड़वाया जा सकता है तो ही पार्टी चुनाव लड़वाएगी।

पार्टी से जुड़े सूत्रों के अनुसार भाजपा ने एक पॉलिसी बनाई है। इसके तहत ही पार्टी में वापसी होगी। इसके लिए कमेटी का भी गठन किया जा चुका है। इस कमेटी में केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और पूर्व मंत्री एवं विधायक वासुदेव देवनानी शामिल हैं। यह दो सदस्यीय कमेटी पार्टी में शामिल होने वाले नेताओं के संपर्क में हैं। जो 30 नेता पार्टी के संपर्क में है, उनमें सात-आठ पूर्व विधायक हैं। इन विधायकों को पार्टी ने 2018 के विस चुनाव में टिकट नहीं दिया था। विजय बंसल, सुरेन्द्र गोयल सहित ऐसे अन्य नाम हैं, जिनके पार्टी में शामिल होने की चर्चाएं हैं। इन 30 में से कई नेता पार्टी में शामिल हो जाते, लेकिन इस शर्त ने कई नेताओं के वापसी के कदम रोक रखे हैं। टिकट उसी स्थिति में दिया जाएगा, जब उनका नाम सर्वे में सबसे ऊपर होगा या कोई मजबूत प्रत्याशी पार्टी को नहीं मिलेगा।

देवी सिंह भाटी का मामला अधर में

एक जमाने में भाजपा के कद्दावर नेता रहे देवी सिंह भाटी की भाजपा में वापसी की चर्चा लंबे समय से चल रही है, लेकिन उनकी वापसी अधर में ही है। केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और देवी सिंह भाटी के रिश्ते अच्छे नहीं है। मेघवाल उस कमेटी के सदस्य हैं, जो यह तय करेगी कि किसे पार्टी में लेना है और किसे नहीं। ऐसे में भाटी की घर वापसी का मामला अधर में ही लटका हुआ है।

कांग्रेस नेता भी संपर्क में, आएंगे कब यह तय नहीं

बताया जा रहा है कि कुछ कांग्रेस नेता भी भाजपा के नेताओं के संपर्क में है, लेकिन वे भाजपा में शामिल होंगे या नहीं। इस पर अभी कोई पॉलिसी तय नहीं की गई है। यह भी चर्चा है कि केबिनेट मंत्री पद की जिम्मेदारी संभाल रहे दो नेता भी भाजपा के संपर्क में है।

नागौर-दौसा लोकसभा क्षेत्रों के लिए शर्तें कम
पार्टी ने विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव लड़ने वालों के लिए अलग-अलग पॉलिसी बनाई है। इसके तहत यदि किसी नेता ने वर्ष 2019 में लोकसभा चुनाव लड़ा है। चाहे वो बागी हो या अन्य दल का। उसे पार्टी में शामिल कर लिया जाएगा। यही वजह रही कि सीकर से कांग्रेस चुनाव लड़ चुके सुभाष महरिया की वापसी में ज्यादा दिक्कत नहीं आई। पार्टी का मुख्य फोकस दौसा और नागौर सीट पर है। आलाकमान ने अपनी रिपोर्ट में इन दोनों लोकसभा सीटों को ही सबसे कमजोर माना है। ऐसे में इन दोनों लोकसभा क्षेत्रों से कोई भी पार्टी ज्वाइॅन करने की इच्छा जताएगा तो शर्तें भी कम हो जाएगी।


भाजपा में आने वाले हर व्यक्ति का स्वागत है
कोई भी नेता जो पीएम नरेन्द्र मोदी के प्रति विश्वास व्यक्त करे और भाजपा की नीतियों में आस्था रखे। पार्टी में आने की कोई शर्त न रखे। उन सबका भाजपा में स्वागत है। घर से भटका हुआ है तो उसे पार्टी वापस लेने को तैयार है।

- वासुदेव देवनानी, सदस्य, भाजपा ज्वॉइनिंग कमेटी, राजस्थान

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Of India Narendra Modi) इस समय अपने तीन देशों के छह दिवसीय विदेश दौरे पर हैं। इस दौरे के तीसरे चरण में पीएम मोदी इस समय ऑस्ट्रेलिया (Australia) के सिडनी (Sydney) में हैं। कल पीएम मोदी ने सिडनी के स्टेडियम में लोगों से खचाखच भरे एक भव्य शो में लोगों को संबोधित किया था। पीएम मोदी को लेकर लोगों में ज़बरदस्त क्रेज़ देखने को मिला। इस मौके पर उनके साथ ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज़ (Anthony Albanese) भी मौजूद रहे। आज. बुधवार, 24 मई को दोनों देशों के लीडर्स के बीच एक बार फिर द्विपक्षीय मुलाकात हुई।


कई अहम विषयों पर हुई चर्चा

पीएम मोदी और पीएम अल्बनीज़ के बीच आज हुई द्विपक्षीय मुलाकात में भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर (S. Jaishankar) और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल (Ajit Doval) भी मौजूद रहे। द्विपक्षीय मुलाकात में दोनों पक्षों के बीच कई अहम विषयों पर चर्चा हुई।

ऑस्ट्रेलिया में मंदिरों पर होने वाले हमलों के बारे में पीएम मोदी ने कहा कि इन हमलों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, जिसके जवाब में पीएम अल्बनीज़ ने इन हमलों को अंजाम देने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके अलावा पीएम मोदी और पीएम अल्बनीज़ में खनन और महत्वपूर्ण खनिजों के क्षेत्रों में भारत और ऑस्ट्रेलिया के रणनीतिक सहयोग को मजबूत करने, हरित हाइड्रोजन पर टास्क फोर्स स्थापित करने, रक्षा और सुरक्षा सहयोग को मजबूत करने जैसे कई अहम विषयों पर चर्चा की।

pm_modi_meeting_albanese.jpg


यह भी पढ़ें- क्या एलन मस्क के बच्चों को मिलेंगे उनकी कंपनियों के शेयर? जानिए अरबपति का जवाब

पीएम मोदी ने दिया पीएम अल्बनीज़ को भारत आने का आमंत्रण


पीएम मोदी ने आज हुई द्विपक्षीय मुलाकात में ऑस्ट्रेलियाई पीएम अल्बनीज़ को भारत आने का आमंत्रण भी दिया। इसकी वजह है इस साल भारत में होने वाला क्रिकेट वर्ल्ड कप (Cricket World Cup), जो 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक खेला जाएगा। ऐसे में पीएम मोदी ने पीएम अल्बनीज़ को भारत आकर क्रिकेट वर्ल्ड कप देखने का आमंत्रण दिया।

यह भी पढ़ें- PM Modi In Sydney: स्टेडियम में लगे मोदी-मोदी के नारे, पीएम ने भारत को बताया 'मदर ऑफ डेमोक्रेसी'

Tags:
  • world


रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया। नाम तो सुना ही होगा। रसूख, रियासत और सियासत का वो हुक्काम जिसकी चौखट पर लखनऊ से लेकर दिल्ली तक के नेता हाजिरी लगाते हैं। जिसके एक इशारे पर उसके आसपास के तीन जिलों की सियासत के समीकरण बदलने लगते हैं। सरकार किसी भी पार्टी की हो लेकिन कुंडा से विधायक एकमात्र और एकछत्र वही हैं।

उत्तर प्रदेश के कई राजनीतिज्ञों और बाहुबलियों का समीकरण निर्धारित करने वाले राजा भैया का परिवारिक समीकरण पहली बार बदल गया है। वह अपनी पत्नी भानवी कुमारी सिंह से तलाक ले रहे हैं। 23 मई को इसमें सुनवाई हुई अब अगली सुनवाई 25 जुलाई को दिल्ली साकेत कोर्ट में होगी। किरदार और किस्सों को लेकर चर्चा में रहने वाले राजा भैया इस बार तलाक के कारण सुखियों में हैं।

रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया का ताल्लुक राजस्थान के राजघरानों में भी है। वह पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के रिश्तेदार हैं। राजा भैया की रिश्तें में बहन निहारिका सिंह जूदेव की शादी सिंधिया घराने के वंशज केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंह की बुआ वसुंधरा राजे के बेटे दुष्यंत सिंह से साल 2000 में हुई थी। दुष्यंत सिंह इस वक्त झालावाड़-बारां से लोकसभा सांसद हैं।


राजा भैया की तरह की तरह राजस्थान में भी कई राजघराने अलग अलग कारण से सुखियों में रहे हैं। संपत्ति विवाद इसमें एक बड़ा कारण रहा है...

जयपुर राजघराना
जयपुर राजघराना संपत्ति को लेकर चर्चा में रहा। बनीपार्क में मुकदमा हुआ। करीब 100 करोड़ की संपत्ति 20 करोड़ में बेचने का आरोप लगाया गया। करीब ढाई दशक बाद दिसंबर 2021 में उच्चतम न्यायालय की मध्यस्थता से विवाद समाप्त हुआ। जयपुर राजघराने में साल 1997 में जगत सिंह की मौत के बाद यह विवाद शुरू हुआ था।

भरतपुर राजघराना
भरतपुर राजपरिवार में पिता और पुत्र में ठनी हुई है। भरतपुर राजपरिवार सदस्य और पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह के बेटे अनिरुद्ध सिंह ने पिता के खिलाफ शिकायत की सुरक्षा मांगी थी। खुलेआम कई मौकों पर पिता का विरोध किया। दोनों के बीच तनातनी अभी भी जारी है। दरअसल कांग्रेस विधायक विश्वेंद्र सिंह का उनकी पत्नी दिव्या सिंह और बेटे अनिरुद्ध सिंह के साथ विवाद चला। इसके पीछे संपत्ति बड़ा कारण बन गई है।

मेवाड़ राजपरिवार
महाराणा प्रताप के वंशज और मेवाड़ राजघराने का विवाद भी सुर्खियां बन चुका है। नवंबर 2022 में भी यहां विवाद हुआ था। मेवाड़ राज परिवार के पूर्व सदस्य ने G 20 की शिखर सम्मेलन शेरपा बैठक को सिटी पैलेस में न कराने के लिए प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखा था। मेवाड़ में 39 सालों से संपत्ति विवाद जारी है। यह सिटी पैलेस से जुड़ी अलग अलग प्रापर्टी को लेकर है। मेवाड़ राजपरिवार में भगवत सिंह के बेटे महेंद्र सिंह, अरविंद सिंह और बेटी योगेक्षरी के बीच संपत्तियों को लेकर विवाद चल रहा है।

जयपुर ञ्च पत्रिका प्लस. राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित उद्यमी रूमा देवी पर बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'रूमा देवी-द क्रूसेडरÓ का मंगलवार को इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान के सभागार में प्रीमियर किया गया। राजीवकिा के सहयोग से हुए इस कार्यक्रम में रूमा देवी और प्रोजेक्ट मैनेजर नीरू नरूका की ओर से फिल्म की यूनिट को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

फिल्म्स डिवीजन ऑफ इंडिया के सौजन्य से बनी इस फिल्म का निर्देशन फिल्म मेकर वीपी धर ने किया है। डॉक्यूमेंट्री में रूमा देवी के बचपन के संघर्ष से लेकर राष्ट्रीय और अन्तरराष्ट्रीय उपलब्धियों को दिखाया गया है। इस अवसर पर रूमा देवी ने अलग-अलग जिलों से प्रीमियर में शामिल होने आईं महिलाओं से कहा कि हर औरत में एक उद्यमी छिपा है, जरूरत बस अपने हुनर को पहचानकर, अपने हक के लिए अड़े रहने की है।

राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित उद्यमी रूमा देवी पर बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'रूमा देवी-द क्रूसेडरÓ का मंगलवार को इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान के सभागार में प्रीमियर किया गया। राजीवकिा के सहयोग से हुए इस कार्यक्रम में रूमा देवी और प्रोजेक्ट मैनेजर नीरू नरूका की ओर से फिल्म की यूनिट को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

फिल्म्स डिवीजन ऑफ इंडिया के सौजन्य से बनी इस फिल्म का निर्देशन फिल्म मेकर वीपी धर ने किया है। डॉक्यूमेंट्री में रूमा देवी के बचपन के संघर्ष से लेकर राष्ट्रीय और अन्तरराष्ट्रीय उपलब्धियों को दिखाया गया है। इस अवसर पर रूमा देवी ने अलग-अलग जिलों से प्रीमियर में शामिल होने आईं महिलाओं से कहा कि हर औरत में एक उद्यमी छिपा है, जरूरत बस अपने हुनर को पहचानकर, अपने हक के लिए अड़े रहने की है।

Orange Alert: रोहिणी नक्षत्र में सूर्य का प्रवेश 25 मई को सायंकाल 8 बजकर 55 मिनट पर होगा। इस दिन वर्ष का सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त गुरु पुष्य भी है। यह नो दिवसीय तपन काल भारतीय मानसून की दिशा का निर्धारण कर्ता होगा। सूर्य वर्ष भर में 12 राशियों एवं 27 नक्षत्र पार कर एक वर्ष की अवधि पूर्ण करता है। औसत एक नक्षत्र साढे़ 13 दिन में पूर्ण करता है। वर्तमान में रोहिणी नक्षत्र 25 मई से 8 जून तक 14 दिनों में पूरा करेगा।

रोहिणी नक्षत्र के प्रथम तीन चरण नौतपा कहा जाता है। फलित ग्रंथानुसार भारतीय उपमहाद्वीप में मानसून का पूर्वानुमान नौतपा से भी लगाया जाता है। इस दौरान नो दिन तक पड़ने वाली भीषण गर्मी आगामी चतुर्मास में वर्षा निर्धारित करती है। यह अवधि शुष्क रहने पर सर्वश्रेष्ठ चतुर्मास की द्योतक मानी जाती है। आर्द्र, बादल, मेघ गर्जना युक्त नौतपा निम्न वर्षायुक्त चतुर्मास माना गया है।
यह भी पढ़ें : अगले तीन घंटे में यहां होगी बारिश, इन जिलों में मौसम विभाग का Yellow ALERT
नौतपा के दौरान भीषण गर्मी से बचाव के प्रयास का विधान है। भारतीय उपमहाद्वीप अरब सागर एवं बंगाल की खाड़ी में 21 डिग्री से 23 डिग्री उत्तरी अक्षांश पर निम्न शहरों में भीषण गर्मी होगी तथा शून्य छांया दिवस होगा। इस घटना की पुनरावृत्ति पुन: 9 जुलाई से 17 जुलाई तक इन्हीं नो दिन तक की होगी। इन्हीं शहरों में पुन: शून्य छाया दिवस होगा तथा भीषण गर्मी होगी। 8 जून को सूर्य का मृगशिर नक्षत्र में प्रवेश होगा एवं मेघ गर्जना ऋतु प्रकोप हवाओं का चलना इत्यादि बढ़ जाएगा।
यह भी पढ़ें : फिर सक्रिय हुआ पश्चिमी विक्षोभ, इन जिलों में तेज होगी आंधी-बारिश
सक्रिय हुआ पश्चिमी विक्षोभ
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है और राजस्थान के उत्तरी भागों में मध्यम स्तर के बादल और आंधी की आशंका है। अगले 24 घंटे में आंधी बारिश के कारण दो से तीन डिग्री गिरावट और हीटवेव से निजात मिलने की संभावना है। 24 मई को पश्चिमी विक्षोभ का सर्वाधिक असर उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के भागों में रहेगा। 25 मई के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान बीकानेर, जोधपुर, जयपुर, अजमेर व जोधपुर संभाग में कुछ स्थानों पर आंधी, तूफान और कुछ स्थान पर ओलावृष्टि के आसार है।

Assembly Elections 2023: कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव एवं प्रदेश सह प्रभारी अमृता धवन ने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस को मिली जीत से कार्यकर्ताओं में उत्साह है। कार्यकर्ता राजस्थान सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को घर-घर पहुंचा रहे हैं। देश की जनता भी भाजपा को समझ चुकी है। ऐसे में राजस्थान में सरकार रिपीट होगी। धवन मंगलवार को धौलपुर में कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद राजस्थान पत्रिका से बातचीत कर रही थीं। उन्होंने कहा कि एक-दूसरे के क्षेत्र में जाकर बयानबाजी करने के बजाय पार्टी को मजबूत बनाने के लिए पार्टी की ओर से दिया गया काम करें। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में कोई खेमेबंदी नहीं है।

यह भी पढ़ें: राजस्थान में लगातार बनते मौसमी तंत्र ने थामें गर्मी के तल्ख तेवर, आज फिर बदला मौसम

धौलपुर जिले में भी बसेड़ी का कार्यक्रम पहले से तय था। धौलपुर के लिए बाद में कार्यक्रम बना। इसलिए दो जगह कार्यकर्ता सम्मेलन किए गए। जिले की चारों सीटों पर कांग्रेस की स्थिति मजबूत है। ऐसे में टिकट के लिए प्रतिस्पर्द्धा हो सकती है लेकिन, यह स्वस्थ प्रतिस्पर्द्धा है। धवन ने कहा कि भाजपा ईडी जैसी संस्थाओं का सहारा लेकर चुनी हुई सरकारों को गिरा रही है।कर्नाटक में जनता ने भाजपा की चालबाजी का मुंहतोड़ जवाब दिया है। आने वाले वक्त में मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र की जनता भी भाजपा को करारा जवाब देगी। देशभर में विपक्ष भी संगठित हो रहा है।

यह भी पढ़ें: CM Ashok Gehlot Big Gift: इन 40 गांव-ढाणियों के लोगों को मिलेगा फायदा...!

संगठन को बनाएंगे मजबूत
धवन ने कहा कि फिलहाल सारा जोर पार्टी संगठन को मजबूत बनाने पर है। संगठनात्मक ढांचे को सुदृढ़ किया जा रहा है। धौलपुर समेत जो जिले मुझे मिले हैं उनमें निरंतर दौरे कर कार्यकर्ताओं को उत्साहित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: 'GST Special Campaign' , इन 10 बड़ी बातों का रखें ख्याल वरना पंजीकरण हो जाएगा रद्द

घर-घर कांग्रेस का झंडा
धवन ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता अपने घरों पर कांग्रेस का झंडा लगाएंगे। इसके साथ ही राज्य सरकार की योजनाओं को प्रदर्शित करते कैलेंडर व पोस्टर भी वितरित किए जाएंगे।

लंबे समय तक दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति रहे एलन मस्क (Elon Musk) ने इसी साल मार्च में दुनिया का सबसे अमीर व्यक्तियों की लिस्ट में टॉप पोज़िशन गंवा दी थी। एलन को पीछे छोड़कर बर्नार्ड आरनॉल्ट (Bernard Arnault) ने दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों की लिस्ट में पहला स्थान हासिल कर लिया था। तभी से लूई वीटॉन (Louis Vuitton) कंपनी के मालिक और फ्रांस निवासी बर्नार्ड दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं। पर हाल ही में बर्नार्ड को ज़बरदस्त नुकसान हुआ है।


कितना हुआ नुकसान?

बर्नार्ड की लग्ज़री फैशन कंपनी लूई वीटॉन को हाल ही में ज़बरदस्त नुकसान हुआ है और वो भी सिर्फ एक दिन में। मंगलवार को लूई वीटॉन को 11.2 बिलियन डॉलर्स का नुकसान हुआ है, जिसकी भारतीय करेंसी में वैल्यू करीब 92,689 करोड़ रुपये है। इससे कंपनी के शेयरों में भी गिरावट देखने को मिली है।

बर्नार्ड और एलन की संपत्ति में घटा फासला

लूई वीटॉन को हुए नुकसान से दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बर्नार्ड और दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति एलन की संपत्ति में फैसला भी घट गया है। दोनों की संपत्ति में फासला अब 11.4 बिलियन डॉलर्स रह गया है, जिसकी भारतीय करेंसी में वैल्यू करीब 94,343 करोड़ रुपये है। आने वाले समय में भी अगर लूई वीटॉन को नुकसान होता है तो बर्नार्ड और एलन की संपत्ति का फैसला और भी घट सकता है।

bernard_arnault_elon_musk.jpg


यह भी पढ़ें- पीएम नरेंद्र मोदी ने ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बनीज़ को दिया क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए भारत आने का आमंत्रण

क्या है नुकसान की वजह?


लूई वीटॉन को अचानक से ही ज़बरदस्त नुकसान हुआ है। ऐसे में मन में यह सवाल आना लाज़िमी है कि इसकी वजह क्या हो सकती है? लूई वीटॉन को होने वाला नुकसान की वजह है अमरीका की अर्थव्यवस्था पर क़र्ज़ के बोझ से बढ़ रहा दबाव। अमरीका इस समय क़र्ज़ के बोझ तले दबा हुआ है। इससे लग्ज़री आइटम्स की डिमांड में कमी देखने को मिली है। इसका असर लूई वीटॉन समेत दूसरे लग्ज़री ब्रांड्स पर भी पड़ा है। डिमांड का घटना ही लूई वीटॉन को होने वाले ज़बरदस्त नुकसान की वजह है।

आने वाले समय में अगर अमरीका के क़र्ज़ की समस्या नहीं सुलझती, तो लग्ज़री ब्रांड्स की डिमांड और घट सकती है।

यह भी पढ़ें- क्या एलन मस्क के बच्चों को मिलेंगे उनकी कंपनियों के शेयर? जानिए अरबपति का जवाब

Tags:
  • business

इस साल उत्पादन घटने से लीची का स्वाद महंगा पड़ सकता है। फल कारोबारियों के अनुसार बेमौसम बारिश ने इसका उत्पादन घटा दिया है। वर्तमान में शहर की प्रमुख मंडियों में इसका खुदरा भाव 130 से 140 रुपए प्रति किलो तक बोला जा रहे है और इसके दामों में आगे भी तेजी की आशंका हैं। जयपुर फल और सब्जी थोक विक्रेता संघ मुहाना मंडी के अध्यक्ष राहुल तंवर का कहना है कि प्रतिकूल मौसम से लीची की फसल हो इस साल नुकसान हुआ है। इस साल अप्रेल में भी तेज गर्मी पड़ी थी, जिससे फल बनने में दिक्कत आई और यह फल गिरने लगा है।

यह भी पढ़ें : आज तेज बारिश के साथ ओले गिरने का अलर्ट, नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय...26 मई तक रहेगा असर

उत्पादन में दस फीसदी की गिरावट

इस साल लीची उत्पादन आधे से भी कम होने की संभावना है। देश में पिछले साल करीब 7 लाख टन लीची का पैदा हुई थी। बिहार और झारखंड में पैदावार जरूर घटेगी, लेकिन पश्चिम बंगाल, पंजाब, छत्तीसगढ़, असम समेत लीची के अन्य उत्पादक राज्यों में इसकी फसल अच्छी है। इसलिए इस साल कुल पैदावार बहुत ज्यादा गिरने की संभावना नहीं है। फिर भी उत्पादन 10 फीसदी घट सकता है।

यह भी पढ़ें : फर्जी फर्मों ने की करोड़ों की ठगी, प्रदेश के व्यापारी सकते में... जीएसटी अभियान से राहत की उम्मीद

महंगी बिकेगी लीची

फल मंडियों में अभी थोड़ी बहुत लीची की आवक शुरू हुई है। अच्छी गुणवत्ता की लीची आने में 4 से 5 दिन और लग सकते हैं। तभी लीची के दामों का सही आंकलन हो पाएगा। पैदावार में कमी को देखते हुए किसानों को लीची के भाव 50 से 60 रुपए किलो मिलने की संभावना है। पिछले साल 50 रुपए किलो तक भाव मिले थे।

जयपुर
Rajasthan राजस्थान के अलवर जिले में स्थित खेड़ली क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार रात भंडारे का खाना खाने के कुछ घंटों के बाद लोग बीमार होने लगे। पूरी रात में करीब 150 लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया। कईयों को छुट्टी दे दी गई है और कईयों का इलाज जारी है। मिली जानकारी के अनुसार खेड़ली इलाके में स्थित गारू गांव में अमर चंद सैनी के यहां मंगलवार को रामायण पाठ का समापन और कुआं पूजन का कार्यक्रम था। जिसमें 700. 800 लोगों को दावत दी।

दावत में दाल, बाटी, चूरमा के अलावा कांजीबड़ा भी परोसी गई थी। शाम से यह भोजन शुरु कर दिया गया था जो रात तक जारी था। अचानक देर शाम को कुछ लोगों को पेट दर्द व उल्टी की शिकायत होने लगी। जिन्हें गांव की ही पीएचसी पर दिखाया गया। करीब 35 - 40 लोगों का उपचार गांव में किया गया। दवाइयों का स्टॉक खत्म होने पर रात को मरीजों को खेड़ली हॉस्पिटल भेजा गया।

यहां पर 75 से अधिक मरीजों का उपचार किया। निजी अस्पतालों में भी कुछ मरीजों ने उपचार लिया। खेड़ली हॉस्पिटल में अचानक से मरीजों की संख्या बढ़ने से एक ही बेड पर दो - दो लोगों का उपचार करना पड़ा। मामले की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सा प्रभारी जेटली ने हॉस्पिटल के समस्त चिकित्सा स्टाफ बुलाकर उपचार शुरू किया। इधर, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी रवि राज वर्मा ने गांव गारू में भी टीम भेजने का निर्देश दिए गए।

खाने के सैंपल उठाए गए हैं। अंदाजा लगाया जा रहा है कि चूरमे में मिलाया गया मावा तेज गर्मी के कारण खराब हो सकता है। वहीं कांजीबड़े भी ऐसे मौसम में जल्द ही खराब हो जाते हैं। फूड सैंपल देर रात लिए गए हैं।

जयपुर। राजस्थान में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा की नजर 'सरहद' पर है। भारत पाक सीमा से सटे सीमावर्ती जिलों के लोगों में पार्टी जोश भरेगी। इसके लिए वंदे मातरम गायन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंच प्रण का संकल्प कार्यक्रम आयोजित होगा। कार्यक्रम को 'वंदे सरहद' नाम दिया गया है। भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत 25 मई को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी जैसलमेर के तनोट स्थित घंटियाली मंदिर से करेंगे। राजस्थान से लगने वाली अंतरराष्ट्रीय सीमा के समीप 75 स्थानों पर यह कार्यक्रम होगा। इससे पहले भी युवा मोर्चा 'बॉर्डर विलेज कार्यक्रम' आयोजित कर चुका है।

पार्टी का है ये प्लान

राजस्थान में 1 हजार 70 कि.मी. की अंतरराष्ट्रीय सीमा है, जो प्रदेश के 4 जिलों से लगी हुई है। प्रदेश की 10 विधानसभाएं अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित है। युवा मोर्चा इन 4 जिलों के कुल 75 स्थानों पर 'वंदे सरहद' कार्यक्रम के जरिए लोगों को भाजपा की तरफ मिलाने का प्रयास किया जाएगा। इस दौरान मोदी सरकार की ओर से किए गए कामों का भी बखान किया जाएगा।

 

यह भी पढ़ें:-सुनो आलाकमान, राजस्थान भाजपा में कम नहीं हो रही खींचतान

 

यूं होने जा रही है शुरुआत

भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष हिमांशु शर्मा ने बताया कि देश के सीमावर्ती क्षेत्रों का विकास प्रधानमंत्री की प्राथमिकता है। सीमावर्ती क्षेत्रों के निवासी प्रहरी के रूप में हमारी सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। इसे ध्यान में रखकर ही यह आयोजन किया जा रहा है। जैसलमेर से कार्यक्रम के शुभारंभ के बाद अन्य 74 स्थानों पर ये 26 और 27 मई को आयोजित किए जाएंगे।

सैनिकों के सम्मान में कार्यक्रम

वंदे भारत कार्यक्रम में बीकानेर में बीजेपी राष्ट्रीय मंत्री अल्का गुर्जर, खाजुवाला में पूर्व केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ सहित पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेता विभिन्न स्थानों पर सम्मिलित होंगे। इस मौके पर पार्टी के वरिष्ठ नेता सीमावर्ती क्षेत्रों में बीएसएफ की पोस्ट पर जाकर सैनिकों के सम्मान का कार्यक्रम भी आयोजित करेंगे।

Rajasthan Assembly Elections 2023 : राजस्थान विधानसभा चुनाव में इस बार प्रत्याशियों को मजेदार चुनाव चिंह मिलेगा। चुनाव आयोग ने राजस्थान सहित चार अन्य प्रदेशों में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले निर्दलीय और गैर-मान्यता प्राप्त दलों के लिए 193 मुक्त चुनाव चिंह प्रदान किए हैं। इसमें बेबीवॉकर, चूड़ियां और गुब्बारा शामिल हैं। मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और प्रादेशिक दल अपने चिह्न पर विधानसभा और लोकसभा चुनाव लड़ते हैं।

वहीं निर्दलीय और गैर-मान्यता प्राप्त दलों के उम्मीदवारों को समय-समय पर केंद्रीय चुनाव आयोग सूची जारी करता है। चुनाव आयोग की सूची में बिस्किट, बेल्ट, टॉर्च, मोतियों का हार, दूरबीन, साइकिल का पंप, सीटी, खिड़की, ऊन और सुई, तरबूज, अखरोट, बटुआ, सारंगी, वैक्यूम क्लीनर, तुरही सहित 193 चुनाव चिन्ह हैं।

यह भी पढ़ें : सचिन पायलट के अल्टीमेटम पर हिली दिल्ली, CM अशोक गहलोत के साथ बुलाई बैठक

दिसंबर से जनवरी तक कार्यकाल होगा समाप्त

छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम की मौजूदा विधानसभाओं का कार्यकाल दिसंबर से जनवरी 2024 के बीच खत्म हो जाएगा। छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश विधानसभाओं का कार्यकाल क्रमश: तीन जनवरी और छह जनवरी, राजस्थान, तेलंगाना विधानसभाओं का कार्यकाल क्रमश: 14 जनवरी और 16 जनवरी जबकि मिजोरम विधानसभा का कार्यकाल 17 दिसंबर को समाप्त होगा।

जम्मू-कश्मीर में इसी साल चुनाव संभव

इस साल केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में भी विधानसभा चुनाव की संभावना है। सूत्रों के मुताबिक इनकी तारीख सुरक्षा परिदृश्य को ध्यान में रखकर तय की जाएंगी। अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के बाद जम्मू-कश्मीर में यह पहला विधानसभा चुनाव होगा।

जयपुर। ग्रेटर नगर निगम के पहले बोर्ड की चतुर्थ साधारण सभा (बोर्ड बैठक) 25 मई को होगी। करीब एक साल बाद हो रही बैठक में महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर कांग्रेसी पार्षदों के साथ अपनों (भाजपा पार्षदों) के भी निशाने पर रहेगी। बैठक में करीब डेढ़ दर्जन प्रस्तावों पर चर्चा होगी। इसमें कई प्रस्तावों को लेकर भाजपा पार्षदों ने आपत्ति दर्ज करवाई है।

ग्रेटर नगर निगम की चतुर्थ बोर्ड बैठक निगम के स्वामी विवेकानंद सभासद भवन में होगी। इसमें प्रमुख रूप से जयपुर ग्रेटर नगर निगम अपनी खुद की खेल अकादमी खोलने के प्रस्ताव सहित ग्रीन बॉन्ड जारी करने, ग्रेटर निगम क्षेत्र के सभी सामुदायिक केन्द्र अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त करने के प्रस्ताव शामिल है। वहीं निगम का खुद का अत्याधुनिक सुविधा युक्त ऑडिटोरियम बनाने का भी प्रस्ताव रखा गया है। अमृत योजना के तहत सभी जोन क्षेत्र की क्षतिग्रस्त सीवर लाइनों को बदलने एवं नई सीवर लाइन के कार्य की स्वीकृति ली जाएगी।

इन प्रस्तावों पर भी होगी चर्चा
— नगर निगम ग्रेटर जयपुर के सामुदायिक केंद्रों को अत्याधुनिक सुविधाओं के अनुरूप विकसित करने पर चर्चा होगी। नगर निगम ग्रेटर के सामुदायिक केंद्रों में गर्मी के दिनों में विश्राम स्थल बनाने के संबंध में विचार—विमर्श किया जाएगा।
— निगम के विकसित शवदाह गृह व श्मशान घाट में निगम द्वारा नि:शुल्क गोकाष्ठ उपलब्ध कराई जाएगी।
— नगर निगम ग्रेटर के सर्किल, डिवाइडर, तिराहाख् चौराहा आदि का विकास एवं संधारण कार्य विकास समितियों, संस्थाओं, कंपनियों के माध्यम से करवाने के संबंध में चर्चा होगी।
— नगर निगम ग्रेटर जयपुर मुख्यालय कैंपस के गार्डन एरिया में बेसमेंट पार्किंग विकसित करने के संबंध में चर्चा होगी।

पार्षदों में इसलिए नाराजगी
भाजपा पार्षद बोर्ड बैठक के प्रस्तावों को लेकर नाराज है, हालांकि निगम आयुक्त ने पार्षदों की आपत्ति के बाद कुछ प्रस्ताव बैठक के एजेंडे से हटा दिए। जनहित के प्रस्ताव न होने को लेकर उप महापौर पुनीत कर्णावट ने साधारण सभा की बैठक पर सवाल खड़े किए। वहीं, भाजपा के कुछ पार्षद दबी जुबां कह रहे हैं कि साधारण सभा के नाम पर अधिकारियों के भुगतान को सही दिखाने का प्रयास है। उप महापौर पुनीत कर्णावट का कहना है कि बैठक के एजेंडे में भुगतान को लेकर रखे जाने वाले प्रस्तावों पर आपत्ति है, बैठक में जनता से जुड़े प्रस्तावों पर चर्चा होनी चाहिए। बैठक में इस मुद्दे पर अपनी बात रखी जाएगी।

 

यह भी पढ़ें: बीजेपी नेता बोले, आईटी में हुआ 3500 करोड़ का घोटाला, सीएम गहलोत पर लगाए गंभीर आरोप

ये प्रस्ताव भी शामिल करने की उठी मांग
बोर्ड बैठक में अतिरिक्त प्रस्ताव रखने की मांग उठने लगी है। उप महापौर पुनीत कर्णावट ने महापौर को पत्र लिखकर टोंक रोड का नाम बदलकर भैरोसिंह शेखावत मार्ग करने की मांग की है। वहीं डोर टू डोर कचरा संग्रहण और ओपन डिपो हटाने का प्रस्ताव भी शामिल करने की मांग की जा रही है। उपमहापौर ने जनता से जुडे करीब 17 प्रस्ताव बनाकर महापौर को सौंपे है।

जयपुर।

संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा-2022 के मंगलवार को जारी नतीजों में राजस्थान के होनहारों ने भी कमाल कर दिखाया है। ख़ास बात ये है कि हर अभ्यर्थी की सफलता के पीछे उनकी अलग ही संघर्ष की कहानी है। ऐसी ही एक संघर्ष की कहानी सामने आई है जयपुर के बरकत नगर निवासी अनिरुद्ध जैन की, जिन्होंने इस प्रतिष्ठित परीक्षा में ऑल इंडिया 295वीं रैंक हासिल की है।

 

तीसरा अटेम्प्ट, मिली सफलता

सिविल सेवा परीक्षा में चयनित अनिरुद्ध ने पत्रिका डिजिटल से बातचीत में बताया कि यूपीएससी परीक्षा का इस बार का उनका ये तीसरा अटेम्प्ट था। पहले प्रयास में असफल रहने के बाद उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और दूसरे प्रयास में उनका चयन सिविल सेवा के ही अंतर्गत आने वाली भारतीय सूचना सेवा में हो गया। वर्तमान में वे भारत सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा नई दिल्ली में संचालित भारतीय जनसंचार संस्थान (आईआईएमसी) में ट्रेनिंग पीरड पर हैं।

 

टाइम मैनेजमेंट की रही चुनौती
अनिरुद्ध ने बताया कि सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के दौरान सबसे ज़्यादा चुनौती टाइम मैनेजमेंट की रही। उन्होंने बताया कि दिन का ज़्यादातर समय भारतीय सूचना सेवा में ट्रेनिंग सेशन में बीत रहा था। इसी बीच उन्हें सिविल सेवा में अपने तीसरे अटेम्प्ट में और बेहतर रैंक से पास होने की चुनौती थी। ऐसे में ट्रेनिंग और तैयारी के बीच का तालमेल बैठाना सबसे मुश्किल काम रहा।

 

ये भी पढ़ें : बाबा कहते थे, तेरे को कलक्टर बनना है और राजस्थान के गगन ने कर दिखाया

 

इंटरव्यू के लिए की ख़ास तैयारी
पत्रिका डिजिटल से बातचीत में अनिरुद्ध ने बताया कि उन्होंने इंटरव्यू क्लीयर करने के लिए ख़ास तैयारी की। इसके लिए उन्होंने विभिन्न शिक्षण संस्थानों के मॉक इंटरव्यूज़ में शामिल होकर इसकी बारीकियों को समझा और सफलता के टिप्स पर काम किया। यूट्यूब पर मॉक इंटरव्यूज़ के वीडियोज़ ने भी तैयारी में काफी मदद की। इसके अलावा करंट अफेयर्स को लेकर भी ख़ास रणनीति के साथ तैयारी की।

 

परिवार में पहली सरकारी जॉब
अनिरुद्ध के अनुसार उनके पूरे परिवार में वे पहले सदस्य हैं जिन्होंने यूपीएससी क्लीयर किया है। यहां तक कि परिवार में कोई ऐसा सदस्य नहीं है जो सरकारी सेवा से जुड़ा हो।

 

ये भी पढ़ें: साधारण परिवार में जन्मी आयुषी बिना कोचिंग के पहले बनी IPS, अब IAS, पूरा किया सपना

 

 

स्कूलिंग जयपुर से, कॉलेज दिल्ली से
अनिरुद्ध जैन ने बताया कि उनकी स्कूलिंग और कॉलेज जयपुर से की, जबकि राजनीति विज्ञान मास्टर्स की डिग्री दिल्ली यूनिवर्सिटी से की।

 

 

पिता के ज़िम्मे टॉय ट्रेन, बेटे के ज़िम्मे 'सरकार'
यूपीएससी परीक्षा क्लीयर करने वाले अनिरुद्ध जैन के शुरूआती संघर्ष में उनके परिजनों की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण रही। पिता अक्षय जैन जयपुर के एक उद्यान में टॉय ट्रेन का संचालन संभालते हैं, जबकि मां निशा जैन भी अपने पति का सहयोग करती हैं। बड़ा भाई सिद्धार्थ वर्त्तमान में मुंबई की एक आईटी फर्म में सीनियर पद पर जॉब कर रहे हैं। अनिरुद्ध के सिविल सेवा परीक्षा क्लीयर करने की जैसे ही खबर घरवालों को लगी सभी ख़ुशी से झूम उठे।

नई दिल्ली में नए संसद भवन (New Parliament Building) का लोकार्पण 28 मई को होने वाला है। नवनिर्मित संसद भवन के लोकार्पण की तैयारी जोरो-शोरो से चल रही है। राजनीतिक दलों को आमंत्रण भेजने के साथ ही दूसरी तैयारियां भी चल रही हैं। नया संसद भवन भव्य है और देखने में शानदार। 28 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) संसद के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण करेंगे। लोकार्पण से पहले आज गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने संसद के नंनिर्मित भवन में रखे जाने वाली एक खास चीज़ के बारे में जानकारी दी।


नवनिर्मित संसद में रखा जाएगा सेंगोल

शाह ने आज जानकारी देते हुए बताया कि नवनिर्मित ससंद में सेंगोल (Sengol) रखा जाएगा। शाह ने कहा कि सेंगोल का भारतीय इतिहास में खास महत्व है। ऐसे में शाह ने सेंगोल को संग्रहालय में रखने के बजाय नई संसद में रखना सही बताया।

new_parliament_building.jpg


भारत की आज़ादी से जुड़ा है इतिहास

पंडित जवाहर लाल नेहरू (Pandit Jawaharlal Nehru) ने 14 अगस्त, 1947 की रात लगभग 10:45 बजे तमिलनाडु के अधिनाम के माध्यम से सेंगोल को स्वीकार किया। सेंगोल अंग्रेजों से सत्ता का हस्तांतरण हमारे देशवासियों को करने का संकेत माना गया। सेंगोल का आज़ादी का एक अहम ऐतिहासिक प्रतीक माना जाता है क्योंकि सेंगोल अंग्रेजो से भारतीयों को सत्ता के हस्तांतरण का प्रतीक है। इसलिए इसे काफी खास माना जाता है।

चोल वंश से भी है जुड़ाव

सेंगोल का जुड़ाव चोल वंश से भी है। चोल वंश में जब सत्ता का हस्तांतरण होता था, तब गद्दी पर विराजमान राजा नए बनने वाले राजा को सेंगोल सौंपकर सत्ता का हस्तांतरण दर्शाता था। सेंगोल को हिंदी में राजदंड कहते हैं और चोल वंश में इसका इस्तेमाल महत्वपूर्ण माना जाता था। चोल वंश में जब कोई राजा अपना उत्तराधिकारी घोषित करता था, तब अपने उत्तराधिकारी को भी सेंगोल सौंपता था। सेंगोल सौंपना चोल वंश में एक अहम परंपरा मानी जाती थी।

कैसे बना सत्ता का प्रतीक?

चोल वंश में सेंगोल का इस्तेमाल सत्ता के हस्तांतरण के लिए किया जाता था। फिर अंग्रेजो से भारतीयों को सत्ता के हस्तांतरण के बाद सेंगोल देश में सत्ता का प्रतीक बन गया।

sengol_.jpg
Tags:
  • national-news

जयपुर। कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस की शानदार जीत के बाद पार्टी अब अपना पूरा ध्यान राजस्थान पर केंद्रित कर रही है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच जारी खींचतान के बीच कांग्रेस नेतृत्व की 25 मई को दिल्ली में बैठक होने की संभावना है। दरअसल राजस्थान में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में एक बड़े राज्य में होने वाले चुनाव से पहले कांग्रेस आलाकमान गहलोत और पायलट के बीच चल रही खींचतान को खत्म करने में जुट गई है।

कांग्रेस के सूत्रों के अनुसार कांग्रेस नेता सचिन पायलट को राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर रंधावा के साथ दिल्ली बुलाया गया है। राजस्थान में कांग्रेस इकाई में 2020 से जारी सत्ता संघर्ष को लेकर दोनों नेता पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात कर सकते हैं। आपको बता दें कि पायलट, जिन्हें करौली जिले का दौरा करना था। उन्होंने अपनी यात्रा को रद्द कर दिया और बैठक में भाग लेने के लिए दिल्ली रवाना हो गए। इस महीने की शुरुआत में पायलट ने वसुंधरा राजे के नेतृत्व वाली पिछली भाजपा सरकार के दौरान हुए भ्रष्टाचार के मुद्दे को उठाने और सरकारी भर्ती परीक्षाओं में पेपर लीक के मामलों को उठाने के लिए अजमेर से जयपुर तक 125 किलोमीटर की जनसंघर्ष यात्रा शुरू की थी।

यह भी पढ़े-भीड़तंत्र का न्याय : चोर की पीट-पीटकर हत्या, देसी कट्टा और 6 कारतूस मिले

यात्रा के समापन के दिन पायलट ने रखी थीं तीन मांगें

- पिछली भाजपा सरकार के दौरान हुए भ्रष्टाचार के आरोपों के खिलाफ कार्रवाई।

- राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) का विघटन और पुनर्गठन और इसका पुनर्गठन।

- इससे प्रभावित लोगों के लिए मुआवजा और इस महीने के अंत तक कार्रवाई।

पूर्व डिप्टी सीएम ने 15 दिनों का अल्टीमेटम दिया था और दावा किया था कि अगर राज्य सरकार ने 31 मई तक उनकी मांगों पर कार्रवाई नहीं की तो वह राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन शुरु करेंगे। राज्य में विधानसभा चुनाव सिर्फ पांच महीने दूर हैं इसलिए कांग्रेस इस संकट को हल करने में जुटी है। दोनों नेताओं के बीच चल रहे झगड़े ने राज्य में पार्टी के ढांचे को भी काफी हद तक प्रभावित किया है। कांग्रेस इकाई एक तरह से विभाजित है और कार्यकर्ताओं में उत्साह की कमी नजर आ रही है। अगर कांग्रेस राजस्थान में सरकार को दोहराना चाहती है तो संकट को हल करना एकमात्र तरीका है।

पायलट के अल्टीमेटम पर प्रतिक्रिया देते हुए राजस्थान कांग्रेस के प्रमुख सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि इसका जवाब देना मुख्यमंत्री गहलोत पर निर्भर करता है। गहलोत-पायलट के झगड़े के बारे में पूछे जाने पर रंधावा ने कहा कि अभी के लिए अशोक गहलोत पायलट को जवाब दे सकते हैं क्योंकि अल्टीमेटम उन्हें दिया गया है। जहां तक पार्टी का सवाल है, जब कुछ सामने आएगा तो मैं साझा करूंगा।। इससे पहले भी पायलट की यात्रा पर एक सवाल का जवाब देते हुए रंधावा ने कहा था कि कांग्रेस का इससे कोई लेना-देना नहीं है और पायलट निजी स्तर पर इसका संचालन कर रहे हैं। पार्टी में सचिन पायलट के भविष्य के बारे में पूछे गए एक अन्य सवाल के जवाब में रंधावा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी कभी भी किसी को निष्कासित नहीं करना चाहती खासकर जो लंबे समय से उसके साथ हैं। इससे पहले भी पार्टी ने किसी को निष्कासित नहीं किया था और जो चले गए उनकी वर्तमान स्थिति कोई भी देख सकता है।

मंगलवार को राजस्थान भाजपा अध्यक्ष सी.पी. जोशी ने आरोप लगाया कि राज्य की कांग्रेस सरकार ने भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। जोशी ने कहा कि भाजपा 7 जून को राज्य की राजधानी जयपुर में भ्रष्टाचार, सरकारी भर्ती परीक्षा के पर्चा लीक होने और बिगड़ती कानून व्यवस्था सहित अन्य मुद्दों पर विरोध प्रदर्शन करेगी। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने हाल ही में जयपुर के योजना भवन के तहखाने में एक बंद अलमारी से 2.31 करोड़ रुपये नकद और एक किलोग्राम वजन के सोने की जब्ती के मुद्दे को भी उठाया।

Mehngai Rahat Camp : गहलोत सरकार ने इन दिनों अपना पूरा फोकस और ज़ोर 'महंगाई राहत कैंपों' पर लगा रखा है। इसका अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि इन राहत कैंपों में रजिस्ट्रेशन के ज़रिए सरकारी योजनाओं के साथ जुड़ने और गारंटी कार्ड लेने वाले लाभान्वित परिवारों का आंकड़ा बढ़ता ही चला जा रहा है। क्योंकि इस तरह के महंगाई राहत कैंप पहली बार लगाए गए हैं, इसलिए ये आंकड़े हर दिन एक नया कीर्तिमान बना रहे हैं।

 

 

ख़ास बात ये भी है कि महंगाई राहत कैंपों में रजिस्ट्रेशन करवाने वालों की रफ़्तार बढ़ते हुए अब डेढ़ करोड़ लाभांवित परिवार और 6 करोड़ के गारंटी कार्ड जारी होने के आंकड़े को छूने वाली है।

 

 

ये भी पढ़ें : गहलोत सरकार की 10 'सुपर' योजनाओं की दौड़, जानें कौन निकला 'अव्वल'?

 

ये है ताज़ा स्थिति-
सरकार की ओर से मंगलवार शाम तक के जारी आंकड़ों की मानें, तो महंगाई राहत कैम्प में अब तक 1 करोड़ 19 लाख से अधिक परिवारों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है, जबकि 5 करोड़ 44 लाख से अधिक गारंटी कार्ड जारी किए जा चुके हैं।

 

 

ये भी पढ़ें : धड़ा-धड़ बंट रहे 'गारंटी कार्ड', सामने आया 'रिकॉर्ड' आंकड़ा

 

किस योजना में कितने रजिस्ट्रेशन-
- इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना - 41.62 लाख
- मुख्यमंत्री नि:शुल्क घरेलू बिजली योजना - 70.36 लाख
- मुख्यमंत्री नि:शुल्क कृषि बिजली योजना - 7.78 लाख
- मुख्यमंत्री नि:शुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना - 77.89 लाख
- मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना - 46.68 लाख
- इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना - 3.92 लाख
- सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना - 38.99 लाख
- मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना - 67.28 लाख
- मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना - 94.95 लाख
- मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना - 94.95 लाख से अधिक रजिस्ट्रेशन हुए हैं।

2000 Rupee Note Exchange: राजस्थान समेत देशभर में 2000 के नोट को बदलने का सिलसिला मंगलवार से शुुरू हो गया है। पहले दिन बैंक शाखाओं में सामान्य स्थिति रही। सुबह से ही लोग विभिन्न बैंक शाखाओं में पहुंचकर नोट को बदलने के लिए जानकारी करते दिखे। प्रदेश में ज्यादातर जगहों पर बैंक भीड़ से बचने के लिए अतिरिक्त काउंटर खोलने तथा स्थिति सहज बनाने को लेकर कवायद करते दिखे। 23 मई 2023 किसी भी बैंक में एक बार में 20,000 रुपये तक यानी 2000 के 10 नोट बदलने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। किसी भी व्यक्ति को बैंक से 2000 का नोट बदलवाना हो तो घबराने की बिल्कुल जरूरत नहीं हैं, आपको सिर्फ कुछ खास बातों का ख्याल रखना है।

यह भी पढ़े: 'GST Special Campaign' , इन 10 बड़ी बातों का रखें ख्याल वरना पंजीकरण हो जाएगा रद्द

कुछ खास टिप्स जो आपको नहीं होनें देंगी परेशान

1. क्या कोई फार्म भरना है
आरबीआई की ओर से ऐसा कोई फॉर्म नहीं जारी किया गया है, जिसे भरने के बाद ही 2000 के नोट बदले जाएंगे। आरबीआई की ओर से ऐसा कोई निर्देश बैंकों को नहीं मिला है, जिसमें नोट बदलने से पहले लोगों को कोई फॉर्म या कोई स्लिप भरना पड़े।

यह भी पढ़े: Rain Alert 4 Days Again: चुभती गर्मी के बीच मंगलवार से बारिश का YELLO ALERT

2. क्या आईडी प्रूफ देना होगा
आरबीआई ने इसे लेकर कोई निर्देश जारी नहीं किया है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक 2000 का नोट बदलवाने के लिए लोगों को कोई पहचान पत्र नही देना होगा। SBI ने सर्कुलर जारी कर कहा है कि 2000 रुपये का नोट बदलवाने के लिए आपको कोई आईडी नहीं दिखानी होगी।

3. क्या है नोट बदलने की लिमिट
आरबीआई ने एक दिन में 2000 रुपये के 10 नोट बदलने की छूट दी है। वहीं बैंक खाते में जमा करने की कोई लिमिट नहीं है। आपके पास 30 सितंबर तक का वक्त है। एक दिन में 2000 Rupees Note बदलवा सकते हैं। बैंक खाते में जमा करने की कोई लिमिट नहीं है, लेकिन बैंकिंग नियम का पालन करना होगा।

यह भी पढ़े: राजस्थान सरकार का चुनाव से पहले बड़ा तोहफा, अब 20 दिनों में होंगे ये बड़े काम

4. कब तक बदलेंगे नोट
23 मई से लेकर 30 सितंबर तक नोट बदल सकते हैं। अगर आप इसके बाद भी नोट नहीं बदल पाए यानी 30 सितंबर की डेडलाइन की मिस कर जाते हैं तो आपको आरबीआई दफ्तर जाकर नोट बदलवाना होगा।

5.अकाउंट नहीं वो क्या करें
आरबीआई ने स्पष्ट किया है कि जिनसे पास कोई बैंक अकाउंट नहीं है वो भी आसानी से अपने नजदीकी ब्रांच में जाकर 20000 रुपये का नोट बगलवा सकते हैं। 2000 के नोट के बराबर वैल्यू के छोटे नोट उन्हें एक्सचेंज कर लौटा दिए जाएंगे।

यह भी पढ़े: खाटू नरेश के भक्तों को गहलोत सरकार का तोहफा, दर्शन का करने तक सफर हुआ आसान

6. क्या बैंक मना कर सकता है
बैंक आपको 2000 रुपये का नोट बदलने या जमा करने से मना नहीं कर सकता है। अगर आपको बैंक इस नोट को लेने से या जमा करने से इनकरा करता है तो आप इसकी शिकायत कर सकते हैं । आरबीआई ने स्पष्ट किया है कि नोट अभी चलन में है। ऐसे में अगर कोई इस नोट को लेने से इनकार करता है तो इसके खिलाफ कार्रवाई हो सकती है। जनता 2,000 रुपये के नोटों को लेनदेन में प्रयोग करती रह सकती है। जनता इन्हें पेमेंट के रूप में ले भी सकती है।

7. वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगों के लिए सुविधा
बैंकों ने बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए खास व्यवस्था की है। बैंकों को इसके लिए खास इंतजाम करने का निर्देश मिला है।
यह भी पढ़े: राजस्थान में लगातार बनते मौसमी तंत्र ने थामें गर्मी के तल्ख तेवर, आज फिर बदला मौसम
8. वैध हैं 2000 रुपये के नोट
आरबीआई ने अपने आदेश में स्पष्ट कहा है कि 2000 रुपये के नोट को सिर्फ सर्कुलेशन से बाहर किया जा रहा है। नोट पूरी तरह से वैध है। आप इन नोटों को इस्तेमाल खरीदारी में, लेनदेन में जहां चाहे वहां कर सकते हैं। इसे लेने से कोई इनकार नहीं कर सकता है।

9. नोट बदलने का कोई पैसा नहीं
2,000 रुपये का नोट बदलवाने का कोई पैसा नहीं लगेगा। बैंक जाकर आप बिना किसी चार्ज के आसानी से नोट बदलवा सकते हैं। बैंक के कर्मचारी या अधिकारी आपने कोई शुल्क नहीं मांग सकते हैं। बैंक ने नोट बदलने की सर्विस को पूरी तरह से निशुल्क रखा है।

10. अगर किसी को 20000 रुपये से ज्यादा की नकदी की जरूरत है
आप बिना किसी प्रतिबंध के अकाउंट में पैसा जमा कर सकते हैं। 2,000 रुपये के नोट को बैंक खाते में जमा कराया जा सकता है। जमा कराने के बाद आप एटीएम से नकदी निकलवा सकते हैं।

Monsoon Forecast : राजस्थान की राजधानी सहित प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ छा गया है। इसके साथ तापमान में भी करीब आठ डिग्री की गिरावट देखी जा रही है। राजस्थान के वायुमंडल के ठीक ऊपर 5.8 किलोमीटर की ऊंचाई पर यह 62 डिग्री पूर्व अक्षांश और 25 डिग्रीं उत्तर देशांतर पर मंडरा रहा है। इसके साथ ही उत्तरी पाकिस्तान से एक और पश्चिमी विक्षोभ भारत की तरह बढ़ रहा है। यह एक चक्रवात के रूप में इस समय डेढ़ से तीन किलोमीटर की समुद्री उंचाई पर आगे बढ़ रहा है। ऐसे में जल्द ही प्रदेश में दूसरा विक्षोभ सक्रिय हो जाएगा।

दौसा में हुई 45 मिलीमीटर बारिश
राजस्थान में इस समय भारत के दोनों खाड़ियों से नमी पहुंच रही है। अरब सागर की खाड़ी के साथ बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी के कारण ही प्रदेश में झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया है। इसके साथ ही कई जगह बारिश का दौरा जारी है। पिछले 24 घंटे से सक्रिय विक्षोभ के कारण प्रदेश में सर्वाधिक बारिश पूर्वी राजस्थान के दौसा के सिकराय में 45 मिलीमीटर हुई है जब पश्चिमी राजस्थान के नोहर में 40 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।

यह भी पढ़ें : पश्चिमी विक्षोभ ने बदल दिया मौसम,अगले 24 घंटे आंधी बारिश का अलर्ट

fdsafdf.jpg

आज यहां होगी बारिश

प्रदेश में सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के कारण बीकानेर, जयपुर, अजमेर, भरतपुर, जोधपुर और कोटा के 27 जिलों में आंधी और बारिश का दौर देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने बताया है कि बारिश के साथ साथ प्रदेश के कई इलाकों में ओलावृष्टि होने की संभावना है। इसके साथ ही वज्रपात भी होने की आशंका है। शेखावाटी को लेकर मौसम विभाग ने बताया है कि इस क्षेत्र के एक दो इलाके में बारिश होने की संभावना है।

28 मई को फिर नया विक्षोभ

पाकिस्तान की उत्तरी क्षेत्र में मंडरा रहा पश्चिमी विक्षोभ 28 मई तक राजस्थान पहुंच जाएगा। इसके बाद फिर से बारिश का एक दौर शुरू हो जाएगा। मौसम विभाग के जयपुर केंद्र ने बताया है कि 25 मई को पश्चिमी विक्षोभ का असर जारी रहेगा। इसके कारण बीकानेर, जयपुर, भरतपुर और कोटो के करीब 20 जिलों में बारिश होगी। मौसम विभाग जयपुर केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि अगले छह दिनों तक अब गर्मी बहुत कम सताएगी।


 

 

UPSC Result 2022: करवर (बूंदी)। सिविल सेवा परीक्षा में जरखोदा के बेटे अंकित जैन (27) का तीसरे प्रयास में 173वीं रैंक पर चयन हुआ है। अंकित के पिता धर्मचंद जैन कचोरी, नमकीन की दुकान लगाते हैं। अंकित की माता गृहिणी हैं। अंकित ने स्कूली शिक्षा जरखोदा स्थित राउमावि से पूरी की। 2017 में अंकित ने एमबीएम इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी जोधपुर से बीटेक किया।

उसके बाद अंकित ने वंडर सीमेंट निम्बाहेड़ा में इंजीनियर पद पर 22 महीने तक रहे। अंकित आईएएस बनना चाहते थे। क्योंकि वे ऐसा कर जरुरतमंद व गरीब लोगों के साथ न्याय कर सकते थे। इसके बाद अंकित ने दिल्ली में रहकर भारतीय सिविल सेवा की तैयारी की। इससे पहले भी दूसरे प्रयास में अंकित इंटरव्यू तक पहुंचे थे। अंकित परिवार में सबसे छोटे है।

यह भी पढ़ें : UPSC CSE 2022 Result :बाबा कहते थे, तेरे को कलक्टर बनना है और राजस्थान के गगन ने कर दिखाया

अंकित के बड़े भाई तथा दो बहन है। सरपंच महावीर नागर ने बताया कि अंकित के आईएएस बनने के बाद गांव में खुशी की लहर है। इस मौके पर ग्रामीणों ने आतिशबाजी कर खुशी जताई। आसपास के लोगों ने अंकित के घर पहुंच कर उनके माता-पिता को बधाई देकर मुंह मीठा कराया। अंकित ने बताया कि मंगलवार को परिणाम आते ही सबसे पहले माता-पिता को सूचना दी।

यह भी पढ़ें : UPSC Result 2022 : मिलिए जयपुर के चयनित अनिरुद्ध जैन से, संघर्ष और मेहनत के दम पर पाई सफलता

जयपुर। कांग्रेस सरकार अब मंदिरों पर पीताम्बरी पताकाएं लगाएगी। इसकी शुरुआत गुरु पुष्य नक्षत्र पर 25 मई को देवस्थान मंत्री शंकुतला रावत कर रही है। इस दिन प्रदेश के देवस्थान विभाग के 593 मंदिरों पर पीताम्बरी पताकाएं लगाई जाएगी।

चुनावी साल में मंदिरों पर पीताम्बरी पताकाएं लगाने के सवाल पर देवस्थान मंत्री शकुंतला रावत ने कहा कि कांग्रेस सरकार अच्छा काम कर रही है। रामनवमी पर मंदिरों में रामकथा करवाई, हनुमान जन्मोत्सव पर सुंदरकांड पाठ करवाए। भागवत कथा करवाई। मंदिरों में देवदर्शन पदयात्रा निकाली जा रही है। बीजेपी बीजेपी राजनीति करती करती है, हम भक्ति नीति, शक्ति नीति व देवीय शक्ति नीति पर काम कर रहे हैं। उनके पास कोई मुद्दा नहीं बचा है, वे धार्मिक मुद्दे को लेकर चलते है। कांग्रेस पार्टी हमेशा से ही ईश्वर को मानती है और मानती रहेगी। तिथियों के योग—संयोग पर हम शुरू से धार्मिक आयोजन करते आ रहे है।

ओम शक्ति को दर्शाता— रावत
देवस्थान मंत्री रावत ने कहा कि गुरु पुष्य नक्षत्र शुभ संयोग है। पीला रंग देवगुरु बृहस्पति का प्रतीक है, गुरु को दर्शाता है, ओम शक्ति को दर्शाता है। अमृतसिद्धि योग व रवि योग में यह पताका लगाई जा रही है, जो राजस्थान में समृद्धि लेकर आएंगी।

 

यह भी पढ़ें: एक साल बाद हो रही साधारण सभा, कांग्रेस के साथ 'अपनों' के भी निशाने पर रहेगी मेयर

मंत्री कल्किजी मंदिर पर लगाएगी पीताम्बरी पताका
मंत्री शकुंतला रावत जयपुर के कल्किजी मंदिर पर गुरुवार सुबह 7 बजे पीताम्बरी ध्वज लगाकर पीताम्बरी पताकाएं लगाने की शुरुआत करेगी। मंत्री ने कहा कि प्रदेश के सभी राजकीय मंदिरों पर सुबह 7 बजे फहराये जाएंगे, उसी के साथ ओम का उच्चारण भी किया जाएगा। प्रदेशवासियों की सुख शांति, समृद्धि की कामना की जाएगी।

दुनिया में शायद ही कोई ऐसा देश होगा जहाँ दुःख का नामोनिशान भी नहीं है। जिस तरह दुनिया में खुशी है, उसी तरह दुःख भी है। हालांकि दुःख भी कई फैक्टर्स पर निर्भर करता है। इन फैक्टर्स के आधार पर अलग-अलग देशों में दुःख कम-ज़्यादा हो सकता है। हाल ही में ऐसी ही एक लिस्ट जारी की गई। इस लिस्ट में सभी देशों को उस क्रम में रखा गया जितना वहाँ के लोगों में दुःख है। क्या आप जानते हैं कि इस लिस्ट में सबसे ऊपर किसका नाम है? आपकी मदद के लिए आपको एक हिंट देते हैं। दुनिया का सबसे दुःखी देश अफ्रीका महाद्वीप में है।


ज़िम्बाब्वे है दुनिया का सबसे दुःखी देश

हाल ही में एक जाने-माने अर्थशास्त्री स्टीव हांके ने अपनी सालाना Hanke's Annual Misery Index (HAMI) लिस्ट पेश की। इस लिस्ट में उन्होंने अलग-अलग देशों को वहाँ मौजूद दुःख के आधार पर रैंक किया। दुःखी देशों की इस लिस्ट में ज़िम्बाब्वे ने टॉप किया। इस लिस्ट के अनुसार ज़िम्बाब्वे दुनिया का सबसे दुःखी देश है। ज़िम्बाब्वे के दुनिया का सबसे ज़्यादा दुःखी देश होने के कई कारण हैं। जैसे बढ़ती महंगाई, बेजोज्गारी की ऊँची दर, उधार की ऊँची दर, जीडीपी की ग्रोथ का कम होना आदि। इसके अलावा ज़िम्बाब्वे में जुर्म भी काफी ज़्यादा है, जो कई अफ़्रीकी देशों की बड़ी समस्या है।


भारत की क्या है स्थिति?

दुनिया के सबसे दुःखी देशों की लिस्ट में भारत का 157 देशों में 103वां स्थान है। भारत में दुःख की बड़ी वजह बेरोजगारी की समस्या है। इस लिस्ट में नंबर जितना ज़्यादा होगा, दुःख उतना ही कम होगा। नंबर जितना कम होगा, दुःख उतना ही ज़्यादा होगा।

यह भी पढ़ें- दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बर्नार्ड आरनॉल्ट को हुआ ज़बरदस्त नुकसान, एलन मस्क की संपत्ति से फासला घटा

दुनिया का सबसे कम दुःखी देश


157 देशों की इस लिस्ट में किस देश को 157वीं रैंक मिली, मन में यह सवाल आना स्वाभाविक है। स्विट्ज़रलैंड को इस लिस्ट में 157वीं रैंक मिली, जिसका मतलब है स्विट्ज़रलैंड दुनिया का सबसे कम दुःखी देश है।

क्या है फिनलैंड की स्थिति?

फिनलैंड को दुनिया का सबसे खुश देश माना जाता है। पर अगर दुःखी देशों की लिस्ट में फिनलैंड की रैंक पर गौर किया जाए, तो फिनलैंड को इसमें 109वां स्थान मिला है। फिनलैंड में भी दुःख की बड़ी वजह बेरोजगारी की समस्या है।

यह भी पढ़ें- पीएम नरेंद्र मोदी ने ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बनीज़ को दिया क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए भारत आने का आमंत्रण

Tags:
  • world


Monsoon Weather News: राजस्थान में राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के कई शहरों में झमाझम बारिश हुई। इसके कारण तापमान तीन घंटे में 35 डिग्री सेल्सियस से गिरकर 22 डिग्री पर आ गया है। अधिकतम तापमान में आई गिरावट से अब गर्मी गायब हो गई है। मौसम विभाग ने बताया कि 11.30 बजे जयपुर का तापमान 35 डिग्री सेल्सियस था जो कि 2.30 बजे गिरकर 22 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। जयपुर शहर हुई में बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। इसके साथ ही प्री मानसून बारिश का दौर शुरू हो चुका है।

25 मई से नौतपा शुरू हो रहा है। इससे ठीक एक दिन पहले राजधानी जयपुर में हुई झमाझम बारिश और छोटे ओले गिरने के कारण तापमान धड़ाम से नीचे आ गया। जयपुर के ग्रामीण इलाके बस्सी में तेज अंधड के साथ बारिश आई। 10 मिनट तक यहां ओलेवृष्टि हुई। महंगाई राहत कैंप के टेंट उखड़ गए। पेड़ और टीन शेड को भी नुकसान पहुंचा। मौसम अचानक बदलने के कारण इलाके में अंधेरा छा गया। आगरा रोड, प्रेमनगर, लुणियावास, कानोता, बस्सी सहित कई इलाके में जमकर बारिश हुई।

यह भी पढ़ें : अरब और बंगाल की खाड़ी की नमी से 30 मई तक झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया पश्चिमी विक्षोभ का नया अलर्ट

28 मई को फिर नया विक्षोभ

मौसम विभाग ने बताया है कि अब मई महीना पूरा ठंडा रहेगा। बारिश और अधंड का दौर महीने के अंत त चलता रहेगा। पाकिस्तान की उत्तरी क्षेत्र में मंडरा रहा एक और पश्चिमी विक्षोभ 28 मई तक राजस्थान पहुंच जाएगा। इसके बाद फिर से बारिश और आंधी आएगी। इससे पहले 25 मई को मौजूदा पश्चिमी विक्षोभ का असर जारी रहेगा। इसके कारण बीकानेर, जयपुर, भरतपुर और कोटो के करीब 20 जिलों में बारिश होगी।

यह भी पढ़ें : एक घंटे में पांच एमएम बारिश और ओले,अगले तीन घंटे में सात जिलों में बारिश का अलर्ट

मई में अब कोई हीटवेब नहीं

मौसम विभाग के वैज्ञानिक और क्षेत्रीय निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि मई में अब प्रदेश में कोई हीट वेव चलने की संभावना नहीं है। प्रदेश में सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के कारण बीकानेर, जयपुर, अजमेर, भरतपुर, जोधपुर और कोटा के 27 जिलों में आंधी और बारिश का दौर देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने बताया है कि बारिश के साथ साथ प्रदेश के कई इलाकों में ओलावृष्टि होने की संभावना है।

जयपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने मां बेटी से दुष्कर्म के मामले में फरार आरोपी संदीप फौगाट को गिरफ्तार किया है। बता दें कि आरोपी महिला और उसकी नाबालिग बेटी का अश्लील वीडियो बनाकर उसे वायरल करने की धमकी देकर दोनों से दुष्कर्म कर रहा था।

महिला ने इसको लेकर हरमाड़ा पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने आरोपी संदीप फौगाट को हरियाणाके चरखी दादरी से गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। बता दें कि आरोपी युवक पीड़िता के पड़ोस में किराये के मकान में रहता था। पिछले 3 साल से विवाहिता और उनके पति से आरोपी का संपर्क था।

पुलिस के अनुसार विवाहिता के पति रेलवे स्टेशन के पास एक होटल में काम करते हैं। वहीं आरोपी संदीप की जान पहचान हो गई थी। इसके बाद संदीप का विवाहिता के घर आना-जाना शुरू हो गया। इसका फायदा उठाकर उसने घर में बने बाथरूम के रोशनदान से मां बेटी के अश्लील वीडियो बना लिए। आरोपी अश्लील वीडियो दिखाकर मां बेटी से दुष्कर्म कर रहा था। आरोपी अपने आपको रेलवे में टीटी के पद पर कार्यरत बताया था। पुलिस फिलहाल पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है।

CM Gehlot Election Gift: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मंगलवार को पीठ के ही सलारेश्वर महादेव मंदिर परिसर में चल रहे महंगाई राहत शिविर पहुंचे। यहां उन्होंने पूजा-अर्चना की। मुख्यमंत्री ने विधायक को भी हिदायत दी कि वह अब फिल्ड में लगातार रहे। जनता जो मांग बताती है वह सरकार तक पहुंचाएं। हाथों-हाथ स्वीकृत की जाएगी।
इसके बाद यहां भी सभा को सम्बोधित किया। आम सभा में पहुंचे।

यह भी पढ़े: खाटू नरेश के भक्तों को गहलोत सरकार का तोहफा, दर्शन का करने तक सफर हुआ आसान

यहां गहलोत ने प्रदेश सरकार की लाभकारी योजनाओं को गिनाते हुए। अब तक एक करोड़ 16 लाख परिवारों को पंजीयन हो चुका है। जल्द ही यह आकड़ा पांच करोड़ तक पहुंचेगा। सभी योजनाओं का शुभारम्भ टीएसपी क्षेत्र से किया है।

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि संत व महात्माओं के बताए मार्ग पर चल कर 36 कौम का ध्यान रखते हुए प्रत्येक व्यक्ति कैसे खुशहाल रहे। इस पर चिंतन करते प्रदेश सरकार कार्य कर रही है। पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा ने कहा कि प्रदेश सरकार 36 कौमों के विकास के लिए, जो काम कर रही हैं। वह अद्धितीय है। हर वर्ग को लाभ पहुंचाने प्रयास किया है। प्रदेश की जनता को चाहिए कि वह सरकार का साथ दें।

यह भी पढ़े: विधानसभा चुनावों की रणभेदी में भाजपा का यह अंतिम 'खेल' बनेगा ताबूत की आखिरी

18 हजार दशा हुम्मड़ जैन समाज के अध्यक्ष एवं निर्वतमान कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश खोड़निया ने पंच कल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि जनजाति क्षेत्र के ऊपर मुख्यमंत्री की विशेष अनुकम्पा है। उन्होंने बिना मांगे ही जनता को बहुत कुछ दिया है।

यह भी पढ़े: राजस्थान के 6 संभागों में तबाही मचा सकते हैं बादल, खुले में फसल नहीं रखने की चेतावनी

फरवरी माह में अदाणी समूह के शेयर्स में अपने निवेश पर संभावित नुकसान को देखने के बाद, भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) वर्तमान में सातवें आसमान पर है, क्योंकि इसकी होल्डिंग के बाजार मूल्य में 2 महीने से भी कम समय में शानदार वृद्धि देखी गई है। देश के सबसे बड़े बीमाकर्ता और अदाणी समूह में एक प्रमुख संस्थागत निवेशक एलआईसी ने अप्रेल से 6200 करोड़ रुपए से अधिक की वृद्धि के साथ 45,481 करोड़ रुपए का बाजार मूल्य हासिल किया है। मार्च के अंत तक होल्डिंग और मंगलवार को शेयर्स के क्लोजिंग भाव के आधार पर इस बाजार मूल्य की गणना की गई थी।

अदाणी शेयर्स में एलआईसी निवेश का बाजार मूल्य

कंपनी मार्च 31 बाजार मूल्य (रुपए करोड़) --- मई 23 बाजार मूल्य (रुपए करोड़)
एसीसी 2,006 --- 2,189
अदाणी एंटरप्राइज़ेज़ 8,493 --- 12,782
अदाणी ग्रीन एनर्जी 1,893 --- 2,123
अदाणी पोर्ट्स और एसईजेड 12,448 --- 14,463
अंबुजा सीमेंट्स 4,564 --- 5,337

यह भी पढ़ें : आज तेज बारिश के साथ ओले गिरने का अलर्ट, नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय...26 मई तक रहेगा असर

नुकसान को लेकर काफी डर गए थे निवेशक

जनवरी के अंत में हिंडनबर्ग रिसर्च के दौरान कॉर्पोरेट का गलत शासन, स्टॉक मूल्य में हेरफेर और समूह के कई अन्य लोगों के आरोपों के बाद अदाणी के शेयर्स के चलते महज एक महीने में मार्केट कैपिटलाइजेशन में $100 बिलियन से अधिक की गिरावट आई। शेयर्स को लेकर एलआईसी के निवेश पर इस हद तक प्रभाव पड़ा कि निवेशकों को बीमा कंपनी की बुकिंग के नुकसान को लेकर काफी डर था। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट से अदाणी के शेयर्स में गिरावट के बावजूद, जीवन बीमाकर्ता ने मार्च तिमाही के दौरान चार कंपनियों अदाणी एंटरप्राइजेज, अदाणी ग्रीन एनर्जी, अदाणी ट्रांसमिशन और अदाणी टोटल गैस में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई थी। हालांकि, अदाणी के अधिकांश शेयर्स, जनवरी के अंत और फरवरी के बीच हिंडनबर्ग-रिपोर्ट के दौरान हुए अधिकांश नुकसानों का सफाया करने और कामयाबी हासिल करने में सक्षम रहे थे।

यह भी पढ़ें : लीची का स्वाद पड़ेगा महंगा, उत्पादन में आई बड़ी गिरावट...140 रुपए किलो तक पहुंचे दाम

शेयरों में 159 फीसदी की भारी वृद्धि

हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर से अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयर्स में 159 फीसदी की भारी वृद्धि देखी गई है। यदि सिर्फ मई माह की ही बात की जाए, तो अदाणी के शेयर्स में 37 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। अदाणी समूह की कैश काऊ, अदाणी पोर्ट्स और एसईजेड के शेयर्स, समूह में पहले हैं, जो हिंडनबर्ग रिपोर्ट से पहले देखे गए स्तरों को फिर से उठाने में सक्षम रहे हैं। विगत तीन सेशंस में अदाणी के शेयर्स में बहुत लाभ हुआ है, क्योंकि अदाणी के शेयर्स में मूल्य हेरफेर के आसपास कोई नियामक चूक नहीं पाई गई थी। हिंडनबर्ग रिसर्च द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त पैनल के बाद दलाल स्ट्रीट के निवेशकों ने राहत की सांस ली।

यह भी पढ़ें : फर्जी फर्मों ने की करोड़ों की ठगी, प्रदेश के व्यापारी सकते में... जीएसटी अभियान से राहत की उम्मीद

जीक्यूजी पार्टनर्स ने दिया बूस्टर शॉट

अदाणी के शेयर्स के लिए दूसरा बूस्टर शॉट उनके हालिया निवेशक जीक्यूजी पार्टनर्स से आया है। एनआरआई निवेशक राजीव जैन के स्वामित्व वाली इन्वेस्टमेंट फर्म ने अदाणी समूह में अपनी हिस्सेदारी लगभग 10 फीसदी बढ़ा दी है। यह एक महीने बाद हुआ है। हिंडनबर्ग की अगुवाई के दौरान, जो अदाणी हार के चरम पर थी, उसके शेयर्स में फर्म ने 15,000 करोड़ रुपए से अधिक का निवेश करके शानदार दांव लगाया। जैन ने एक इंटरव्यू में बताया, अदाणी समूह में, हम मूल्यांकन के आधार पर पांच वर्षों के भीतर, सबसे बड़े निवेशकों में से एक बनना चाहते हैं। ऐसा लगता है कि हिंडनबर्ग प्रभाव फीका पड़ रहा है और अदाणी बुल्स अपने मोजो को वापस पाने के लिए ट्रैक पर हैं।

जयपुर। राजस्थान सरकार की ओर से डीजीपी, एसपी के पॉवर को बढ़ाया गया है। गृह विभाग की ओर से आदेश जारी किए गए है। आदेश के अनुसार डीजी से लेकर एसपी तक को बदमाशों पर इनाम की घोषणा करने की क्षमताओं में भी बढ़ोतरी हुई है। संयुक्त शासन सचिव जगबीर सिंह की ओर से यह आदेश जारी हुए हैं। राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए पुरस्कार राशि में वृद्धि की गई है।

इसके तहत डीजीपी राजस्थान अब किसी भी अपराधी पर 5 लाख रुपए का इनाम घोषित कर सकते हैं। वर्ष 2013 तक डीजीपी राजस्थान के पास केवल 1 लाख रुपए इनाम की घोषणा करने का अधिकार था। वहीं, एडीजी क्राइम और एडीजी एसओजी को भी इनाम की घोषणा करने की राशि में इजाफा करते हुए 50हजार से बढाकर 1 लाख रुपए कर दी हैं। रेंज आईजी को भी 10हजार रुपए से 50 हजार रुपए तक इनाम घोषित करने की पावर दे दी गई है। वहीं अब जिला पुलिस अधीक्षक और डीसीपी के पास किसी भी बदमाश पर पुरस्कार राशि 5 हजार रुपए से बढ़ाकर 25 हजार रुपए कर दी गई हैं।

राजस्थान पत्रिका की ओर से चल रहे पत्रिका इन एजुकेशन (पाई) के समर कैंप में बुधवार को तीसरा दिन भी लोगों में उत्साह देखने को मिला। विद्याधर नगर स्थित धारव हाई स्कूल में आयोजित समर केंप में बॉलीवुड व हिप हॉप डांस सिखाया जा रहा है।

कैंप में भाग ले रहे बच्चों के माता—पिता का कहना है कि वह खुद भी पत्रिका इन एजुकेशन मुहिम में जुड़े। कार्यक्रम के सकारात्मक प्रभाव को देखते हुए उन्होंने अपने बच्चों को भी समर कैंप से जोड़ा है। उन्होंने बताया कि पत्रिका के इस केंप से बच्चे अपनी छुट्टियों का सदुपयोग कर रहे हैं।

पत्रिका इन एजुकेशन में यह है खास...

कैंप में बॉलीवुड व हिप हॉप डांस सिखाया जा रहा है। बच्चों को डांस सीखा रहे एके सिंह ने बताया कि बच्चे तेजी से डांस सीख रहे है। साथ ही हाथ व शरीर के मूवमेंट्स को भी तेजी से सीख रहें हैं। पाई में बच्चों को जुम्बा भी सीखने को मिल रहा है। जुम्बा क्लास ले रहे यश कुटेटा ने बताया कि स्टूडेंट्स को शुरूआती दौर में हाथों के मूवमेंट्स सीखने में परेशानी आई, लेकिन लगातार अभ्यास करने से स्टूडेंट्स में सकारात्मक बदलाव आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि वह शुरूआत में बच्चों को माइंड रिलेक्स करना सीखा रहे हैं। वहीं जुम्बा सीख रहे बच्चों ने बताया कि ट्रेनर के साथ वे भी बडी सरलता से जुम्बा के मूवमेंट्स सीख रहे हैं। कैंप में आर्ट एंड क्राफ्ट भी सिखाया जा रहा है। आर्ट एंड क्राफ्ट की क्लास ले रहे सुनील कुमार ने बताया कि वह बच्चों को पेन स्टेंड व अन्य आर्ट के तरीके सीखा रहे हैं। उन्होंने बताया कि बच्चे पूरी लगन से क्राफ्ट सीख रहे हैं। इंग्लिश स्पोकन व पर्सनालिटी डेवलपमेंट की क्लास ले रही सोनम बेनावत ने बताया कि बच्चे अपनी कम्युनिकेशन स्किल को सुधारने के लिए मेहनत कर रहे है। उन्होंने बताया कि पत्रिका इन एजुकेशन बच्चों में सकारात्मक स्किल पैदा करने में एक अहम भूमिका निभा रहा है। पाई में कैलीग्राफी सीखा रहे हरीश शंकर ने बताया कि वह 20 साल से पत्रिका इन एजुकेशन से जुडे हैं। उन्होंने बताया कि कैलीग्राफी सीखने के लिए बच्चों को खास डायरेक्शन देने की आवश्यक्ता होती है। सही तरीके को सीख कर बच्चे कैलीग्राफी में हुनर हासिल कर सकते हैं। कैंप में स्केटिंग व इंग्लिश भी सिखाई जा रही है।

दूसरी पीढ़ी ने लिया केंप में भाग...

अपूर्वा जैन ने बताया कि जब वह छोटी थी तब उन्होंने पत्रिका इन एजुकेशन के समर कैंप में भाग लिया था। आज पत्रिका की ओर से आयोजित इस समर कैंप में वह अपने बच्चों को भी लेकर आई हैं। उन्होंने बताया कि बच्चों को कुछ अच्छा सिखाने के लिए यह समर कैंप एक अच्छा प्लेटफार्म है। उन्होंने पत्रिका को बच्चों के लिए ऐसे सकारात्मक कैंप लगाने के लिए धन्यवाद दिया।


इनका कहना है...

बच्चों के ओवरआल डेवलपमेंट के लिए एकेडमिक्स के साथ एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज में भाग लेना भी जरूरी होता है। इस वर्ष भी पाई व हमारे स्कूल के संयुक्त तत्वावधान से समर केंप आयोजित हुआ है। बच्चों को पाई की ओर से एक्सपर्टस द्वारा सिखाया जा रहा है।

ज्योती भाभडा
एचओडी, हिंदी
धारव हाई स्कूल

पत्रिका इन एजुकेशन में सभी बच्चे उत्साह से भाग ले रहे है। स्कूल में जुम्बा, हिपहॉप, स्केचिंग, इंग्लिश स्पोकन पर्सनालिटी डेवलपमेंट व अन्य की क्लास ली जा रही है। इससे न केवल उनका विकास होगा, बल्कि उनकी रुचियों को भी बढ़ावा मिलेगा।


श्वेता तिवाड़ी
एचओडी, आइटी
धारव हाई स्कूल

जयपुर । जयपुर में पैसे लेकर एक किशोरी का 33 साल की उम्र के व्यक्ति के साथ जबरन विवाह करवाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में जवाहर सर्कल थाने में मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस के मुताबिक बचपन बचाओ आंदोलन और चाइल्ड लाइन को किशोरी ने खुद सूचना दी कि वह पश्चिम बंगाल की रहने वाली है।

यह भी पढ़ें : सरकार लगाएगी पीताम्बरी पताका, मंत्री बोली, बीजेपी राजनीति करती है, हम करते भक्ति नीति व शक्ति नीति

मालवीय नगर निवासी एक महिला ने पैसे लेकर 17 मई को उसका विवाह करवा दिया। महिला ने उस समय कहा कि वह सिर्फ सगाई करवा रही है और शादी बाद में कर लेना। इसके बाद किशोरी को ससुराल भेज दिया गया, जहां उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया।

यह भी पढ़ें : UPSC Result 2022: कचोरी की दुकान लगाते है पिता, बेटा सरकारी स्कूल में पढ़कर बना IAS

इससे परेशान होकर किशोरी वहां से भाग कर चाइल्ड लाइन कार्यालय पहुंच गई। बाद में बचपन बचाओ आंदोलन की सहायक परियोजना अधिकारी जया शशि शर्मा ने मामला दर्ज करवाया।

सोशल मीडिया के इस दौर में दुनिया जैसे सिमट सी गई है। आज घर बैठे-बैठे दुनियाभर के अपडेट्स सोशल मीडिया पर मिल जाते हैं। सोशल मीडिया पर अक्सर ही कई तरह के अपडेट्स, फोटो और वीडियो शेयर किए जाते हैं। कुछ तो ऐसे होते हैं जिन्हें देखकर दिल दहल जाता है। इस तरह के वीडियो ज़्यादातर हादसों के होते हैं। अक्सर ही सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो भी देखने को मिलते हैं जिनमें प्रकृति का कहर देखने को मिलता है। प्रकृति के कहर में आसमान से बिजली गिरना भी शामिल है। सोशल मीडिया पर अक्सर ही आसमान से बिजली गिरने के वीडियो शेयर किए जाते हैं। आसमान से गिरी बिजली बहुत ही खतरनाक होती है। इससे जान-माल दोनों का ही नुकसान हो सकता है। हाल ही में सोशल मीडिया पर आसमान से बिजली गिरने का एक वीडियो शेयर किया गया, जिसे देखकर मन सहम सकता है।


ट्रैफिक लाइट पर गिरी आसमान से बिजली

हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में बारिश हो रही है और रोड पर कुछ कारें खड़ी हुई हैं। कुछ कारें सामने से निकल रही हैं। तभी अचानक से आसमान से रोड पर लगी ट्रैफिक लाइट पर कड़ाके की बिजली गिरती है।

ट्रैफिक लाइट में लगी आग

आसमान से गिरने वाली बिजली बहुत ही खतरनाक होती है। इस वीडियो में दिखाए गए मामले से भी यह साफ हो जाता है। ट्रैफिक लाइट पर कड़ाके की बिजली गिरने से उसमें तेज़ स्पार्किंग के साथ आग लग जाती है। हालांकि तेज़ बारिश की वजह से आग बुझ भी जाती है पर फिर भी इस नज़ारे को देखकर मन सहम सकता है।


यह भी पढ़ें- ज़िम्बाब्वे है दुनिया का सबसे दुःखी देश, जानिए क्या है भारत की स्थिति

Tags:
  • hot-on-web

जयपुर। नगर निगम ग्रेटर की साधारण सभा 25 मई को होने जा रही है। करीब 18 प्रस्तावों पर बैठक में चर्चा होने की संभावना है। वर्तमान बोर्ड की यह चौथी साधारण सभा है। ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि हमारे जनप्रतिनिधि शहर के विकास के प्रति कितने गंभीर हैं। नगरपालिका एक्ट में साफ उल्लेख है कि 60 दिन के भीतर एक साधारण सभा की बैठक बुलाई जानी चाहिए। मगर जयपुर में इस नियम का बरसों से पालन नहीं हो पा रहा है।

मगर वर्तमान दोनों नगर निगम ने तो हद ही कर दी। हाल ये है कि साढ़े तीन साल में जहां ग्रेटर नगर निगम अपनी चतुर्थ साधारण सभा की बैठक करने जा रहा है, वहीं हैरिटेज नगर निगम इस समयावधि में केवल एक बैठक कर पाया है। राजनीतिक हस्तक्षेप की वजह से साधारण सभा की बैठकों पर यह विराम लगा है। ऐसे में विकास की बात दोनों नगर निगम के लिए बेमानी है।

साधारण सभा की जरूरत क्यों ?

साधारण सभा ही एक ऐसा मंच है, जहां पार्षद अपनी व्यथा या कहें अपनी बात रख सकता है। उसके वार्ड में क्या हो रहा है, क्या नहीं हो रहा। सफाई हो रही है या नहीं, रोड लाइट्स ठीक है या नहीं, नालियां साफ हो रही है या नहीं, अफसर और कर्मचारी उसकी बात सुन रहे है या नहीं। इन सभी बातों को वह साधारण सभा में रखता है और बोर्ड के सदस्य व महापौर मिलकर उसका समाधान करते हैं। मगर बैठकें नहीं होने से पार्षद खुद का ठगा सा महसूस कर रहे हैं।


यह भी पढ़ें:-विधानसभा चुनाव में उठेंगे स्थानीय मुद्दे, जानिए भाजपा क्या कर रही है प्लानिंग

 

बजट बैठक तक नहीं हो पाई

राजनीतिक हस्तक्षेप कितना है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि दोनों निगम दो साल से बजट बैठक तक नहीं कर पाए हैं। हर बार विधानसभा और लोकसभा सत्र होने की वजह से बैठक की अनुमति नहीं मिलती है, जिसके चलते बिना बोर्ड से पास कराए ही बजट सीधे सरकार से मंजूर करवाया जा रहा है।

बोर्ड दर बोर्ड बैठकों का हाल

बोर्ड--------बैठकों की संख्या

पहला-47
दूसरा-41
तीसरा-20
चौथा-23
पांचवां-13
नगर निगम हैरिटेज-1
नगर निगम ग्रेटर-3

जयपुर. जयपुर जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ SARAS DAIRY ने जयपुर मे महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न की रोकथाम, निषेध और निवारण अधिनियम 2013 के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिये एक कार्यशाला आयोजित की है। इस कार्यशाला के माध्यम से अधिवक्ता अभिमन्यू सिंह ने जयपुर डेयरी के पुरुष एवं महिला अधिकारियो/ कर्मचारियों को उच्चतम न्यायालय द्वारा जारी विशाखा प्रकरण के दिशा-निर्देशों के बारे में जागरूक किया है। इसका मुख्य उद्देश्य, जयपुर डेयरी की सभी स्तरों पर महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चित करना हैं।

यह भी पढ़े: 'GST Special Campaign' , इन 10 बड़ी बातों का रखें ख्याल वरना पंजीकरण हो जाएगा रद्द

अधिवक्ता अभिमन्यू सिंह ने बताया कि यह कार्यशाला एक सकारात्मक कदम है जो महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने और उन्हें सुरक्षित बनाने में मदद करेगा। जयपुर डेयरी के प्रबन्ध संचालक डॉ० कुलराज मीणा ने इस कार्यशाला की सफलता पर प्रशंसा की और महिलाओं के साथ संवाद का महत्व बताया। उन्होने कहां कि महिलाओं को सुरक्षित कराना और उनकी आवाज को सुनना हमारी प्राथमिकता है।
उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा ओर उनके अधिकारों के प्रति जागरूकता को मजबूत करने का वादा किया। इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि कर्मचारियों को अधिक सुरक्षित वातावरण प्रदान करने के लिये और स्वतंत्र महसूस कराने के लिये जयपुर डेयरी प्रतिबद्ध है।

यह भी पढ़े: राजस्थान में लगातार बनते मौसमी तंत्र ने थामें गर्मी के तल्ख तेवर, आज फिर बदला मौसम
जयपुर डेयरी के उप रजिस्ट्रार कल्पना सिंह ने इस कार्यशाला के मार्गदर्शन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होने महिलाओं के साथ संवाद स्थापित किया और उन्हें सहायता और समर्थन का वादा किया।
जयपुर डेयरी में कार्यरत कर्मचारियों ने इस कार्यशाला में एकजूट होकर महिलाओं के साथ उनकी समस्याओं और अनुभवों को साझा किया। इससे महिलाओं का आत्मविश्वास बढ़ा और उन्हे सशक्त बनाने का अवसर मिला।

जयपुर। राजस्थान में जल्द ही विधानसभा चुनाव आने वाले हैं जिसके लिए सभी सत्तारूढ़ दल कांग्रेस सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी रणनीति बनाना शुरू कर दिया है। इसी के साथ ही कर्नाटक जीत चुकी कांग्रेस अब फुल फॉर्म में है और एकबार फिर से राज्य में सरकार बनाने के लिए कमर कस चुकी है। यदि कर्नाटक में जीत की कारणों की बात करें तो वो काफी शानदार रहे हैं। ऐसे कहा जा रहा है कि राजस्थान में भी विधानसभा चुनाव जीतने के लिए कांग्रेस 5 ऐसे तरीके अपनाने जा रही है जो जबरदस्त हैं। ये तरीके इस प्रकार हैं—

यह भी पढ़ें : 33 साल के व्यक्ति से कराई किशोरी की शादी, सामने आया चौंकाने वाला कारण

1. पार्टी के अंदर की गुटबाजी खत्म
गौरतलब है कि पिछले 5 सालों में गहलोत-पायलट के बीच विवाद ने कांग्रेस की पूरे देश में किरकिरी कराई है. इसका बुरा असर कार्यकर्ताओं के अलावा जनता पर भी पड़ा है। ऐसे में दोनों को चुनाव पूर्व किसी भी तरह एक साथ लाना होगा, तभी जीत मिलने की संभावना है।

2. गहलोत और पायलट के अनुभव को तवज्जो
राज्य में गहलोत और पायलट दोनों बड़े नेता हैं. एक ओर जहां गहलोत अनुभवी हैं तो वहीं दूसरी पायलट युवा और मेहनती कार्यकर्ता हैं. इन दोनों ही नेताओं की जनता के बीच मजबूत पकड़ है। ऐसे में पार्टी को दोनों को साथ लेकर चलना पड़ेगा क्योंकि कर्नाटक में कांग्रेस के लिए ये फायदेमंद साबित हुआ।

3. संगठन को मजबूती
राजस्थान में विधानसभा चुनावों में जीत के लिए कांग्रेस को अपने संगठन को मजबूत करना होगा। इसके लिए बूथ लेवल तक काम करने की जरूरत है.

यह भी पढ़ें : CM Gehlot Election Gift: सीएम गहलोत ने दिया चुनावी तोहफा, जनता जो मांगेगी वो सब मिलेगा हाथों-हाथ

4. मजबूत राज्य नेतृत्व
कांग्रेस को राज्य नेतृत्व को मजबूत करना होगा। इसका मतलब गहलोत और पायलट के अलावा भी अनुभवी नेता और कार्यकर्ताओं को तवज्जो दी जाए। ऐसे नेताओं को पकड़ा जाए जो पार्टी के साथ लंबे समय से खड़े हैं।

5. एंटी इनकंबेंसी दूर करना
गौरतलब है कि राजस्थान वो राज्य है जहां हर साल पांच साल बाद सत्ता परिवर्तन की परंपरा रही है। राजस्थान में गहलोत पर भाजपा पर भ्रष्टाचार के आरोपों कार्रवाई न करने की काफी आलोचना हुई है। ऐसे में कांग्रेस पार्टी को ठोस रणनीति बनाकर इस पर काम करना होगा तभी वो जीत सकती है।

करौली. फलों का राजा आम इन दिनों बाजारों में हर तरफ दुकानों पर बिक्री के लिए सजा नजर आ रहा है। आम के स्वाद का जादू लोगों की जुबान पर है। गर्मी के मौसम में लोग आमरस का भी भरपूर आनंद ले रहे हैं। इसके बाद भी बादाम और केसर आम बेहतर क्वालिटी व जायके के कारण बच्चों व बड़ों की पहली पसंद बना हुआ है।

शहर में सब्जी मंडी, गुलाब बाग, कोतवाली के सामने, ट्रक यूनियन, तीन बड़ समेत विभिन्न स्थानों पर दुकानें और ठेले आम की विभिन्न वैरायटियों से सजे हुए हैं। साफ-सुथरे सुंगधित आमों की महक ग्राहकों को बरबस ही अपनी ओर आकर्षित कर रही है। स्थानीय बाजार में बादाम, तोतापुरी आम की कीमत 60 रुपए प्रति किलो, सफेदा व लंगडा आम की कीमत 50 रुपए प्रति किलो, दशहरी और केसर क्वालिटी के आम 80 रुपए किलो के भाव बिक रहे हैं।

करौली मंडी में इन दिनों एक ट्रक आम की आवक रोज हो रही है। इनमें करीब 15 से 20 टन आम रोज आ रहा है। फल विक्रेताओं के अनुसार आर्थिक मंदी के कारण इस बार आम की बिक्री पिछले साल की अपेक्षा करीब 20-25 प्रतिशत तक कम है। हालांकि जैसे जैसे गर्मी जोर पकड़ रही है, आम की बिक्री रफ्तार पकड़ रही है। जयपुर की लालकोठी मंडी से दशहरी, तोतापुरी, सफेदा, बादाम, केसर क्वालिटी के आम की आवक हो रही है।

जयपुर. ज्ञान की आराधना के महापर्व श्रुत पंचमी के मौके पर बुधवार को शहर के दिगंबर जैन मंदिरों में पूजा अर्चना के साथ ही ग्रंथों और जिनवाणी की पूजा अर्चना की गई । राजस्थान जैन साहित्य परिषद की ओर से श्रुत पंचमी समारोह के मौके पर जिनवाणी रथयात्रा निकाली गई। घीवालों का रास्ता स्थित दिगम्बर जैन मंदिर तेरापंथी बड़ा मंदिर से जिनवाणी रथयात्रा शुरू होकर मनिहारों का रास्ता होते हुए दिगम्बर जैन मंदिर संघी जी पहुंची।

भजनों की स्वर लहरियों पर श्रद्धालुओं ने नृत्य भी किया। वहीं मार्ग में जगह-जगह श्रद्धालुओं ने आरती उतारी। विभिन्न जैन मन्दिरो में धार्मिक संगोष्ठी भी हुई। संघीजी, दुर्गा पूरा सहित अन्य मन्दिरो में संगोष्ठी हुई। वहीं त्रिवेणी नगर स्थित पाश्र्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर त्रिवेणी नगर में श्रुत पंचमी का पर्व मनाया गया। सुबह भगवान के अभिषेक के बाद शांति धारा हुई। वहीं जिनवाणी की पूजाअर्चना की गई। अंत में जिनवाणी सेवा हेतु एक शास्त्र सज्जा प्रतियोगिता भी हुई।

अष्टद्रव्यों से की पूजा-अर्चना
बापू स्थित ज्ञानतीर्थ टोडरमल स्मारक भवन में षटखण्डागम विधान हुआ। हीराचंद बैद ने बताया कि कार्यक्रम के तहत सुबह भगवान की की प्रतिमाओं का अभिषेक किया। विधान में पंडित रमेश कुमार गंगवाल के निर्देशन में श्रद्धालुओं ने पूरे भक्ति-भाव के साथ मंत्रोच्चार करते हुए अष्टद्रव्यों से पूजा-अर्चना की। षटखण्डागम ग्रंथ विराजमान किए। वीतराग महिला मंडल की ओर से भी मंगल कलश की स्थापना की गई। इससे पूर्व जिनवाणी शोभायात्रा निकाली।

जयपुर। एक महिला की तलवार से हमला कर हत्या करने का मामला सामने आया है। मामला कोटा के जवाहर नगर थाना इलाके का है। पुलिस उप अधीक्षक अमर सिंह ने बताया कि महिला भावना गौतम जवाहर नगर थाना क्षेत्र के तलवंडी में परिवार सहित रहती है। महिला का रिश्तेदार सांगाद निवासी नरेन्द्र गौतम का महिला के घर आनाजाना रहता है। मंगलवार रात 11.30 बजे करीब नरेन्द्र गौतम भावना के घर गया था।

तब भावना ने उसे घर में आने से मना किया था। भावना से उससे कहा था कि वह नहीं आया करे। इसी बात को लेकर भावना व उसके परिजनों की नरेन्द्र से कहासुनी व झगड़ा हो गया। इस पर नरेन्द्र ने आवेश में आकर भावना पर तलवार से चार-पांच वार कर दिए। आरोपी नरेन्द्र तलवार अपने साथ लेकर आया था। तलवार के वार से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।

परिजनों ने आरोपी को पकड़ कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आरोपी को डिटेन कर लिया। महिला को तलवंडी स्थित एक निजी अस्पताल में गंभीर हालत में लेकर गए, जहां से महिला को एमबीएस अस्पताल भेज दिया। एमबीएस अस्पताल में चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने महिला का शव मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

राज्यस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज (बुधवार को) सखी गुलाबी नगरी संस्था द्वारा आयोजित वुमन एक्सीलेंस अवार्ड 'तारंगना-23' समारोह में पहुंचे। जहां उन्होंने सरकार द्वारा महिलाओं के सम्मान में किए जा रहे कार्यों से वहां मौजूद महिलाओं को अवगत करवाया।

इस समारोह में उन्होंने एक महिला के रूप में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के द्वारा पाकिस्तान के दो टूकड़े किए जाने की बात का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि इंदिर गांधी के पाकिस्तान के दो टूकड़े करके बांग्लादेश को आजाद करवाया था। जिसमें 90 हजार से ज्यादा पाकिस्तानी सैनिको ने हथियार के साथ घूटने टेक दिए थे। उन्होंने आगे कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने इंदिरा गांधी को आइरन लेडी कहा था। इस लिए मैं कहता हूं कि महिलाएं क्या नहीं कर सकती।

आगे उन्होंने कहा, कि सरकार कि ड्यूटी है वह महिलाओं का ध्यान रखे। इसलिए हमने कानून बना दिया राइट टू हेल्थ। इसके साथ ही सरकार एक करोड़ 35 लाख परिवार की मुख्य महिलाओं को सरकार मोबाइल फोन देगी। जिसमें 40 लाख महिलाओं को जल्द ही फोन मिल जाएगा। इसके साथ ही फोन में तीन साल तक इंटरनेट सेवा फ्री होगी। साथ ही बुजूर्गो को पेंशन भी हमारी सरकार दे रही है। जिससे उन्हें बुढापे में बच्चों के आगे हाथ नहीं फैलाना पड़ रहा है।

आगे गहलोत ने कहा कि पहले राज्य में महिलाओं के लिए 30 कॉलेज थे जो अब 130 कॉलेज कर दिए गए हैं। इसके साथ ही गांवो में महिलाओं को माहवारी के दौरान इस्तेमाल के लिए सरकार 12 नैपकीन प्रतिमाह दे रही है। ताकि इस दौरान होने वाले इंफेक्शन से उन्हें बचाया जा सके।

पत्रिका इन एजुकेशन (पाई) की ओर से पाई समर कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें बच्चों के साथ युवा भाग लेकर अपने समय का सदुपयोग कर रहे है। जयपुराइट्स में समर कैम्प को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। 3 जून तक चलने यह कैम्प मानसरोवर स्थित रयान इंटरनेशनल स्कूल, मालवीय नगर स्थित ज्ञान विहार स्कूल और विद्याधर नगर स्थित धारव हाई स्कूल में आयोजित किया जा रहा है।
जयपुराइट्स की गर्मियों की छुट्टियों को यादगार बनाने और सदुपयोग के लिए पाई की ओर से 40 से अधिक कोर्स संचालित किए जा रहे है। जिसमें जयपुराइट्स की आर्टिफिशिल इंटेलीजेंस, डिजिटल मार्केटिंग, पर्सनालिटी डवलपमेंट, कुकिंग, डांस, शूटिंग, सेल्फ डिफेंस, स्कैच कोडिंग, टर्टल ग्राफिक्स में सबसे ज्यादा रूचि नजर आ रही है।

सेल्फ डिफेंस , कुकिंग क्लास
कैम्प में एक्सपर्ट की निगरानी में शहर की महिलाएं कुकिंग क्लास में नए नए व्यजंन बनाना सीख रही है तो बच्चे डांस के गुर सीख कर इंजॉय कर रहे है। वहीं गल्र्स और बॉयज सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग ले रहे है। पेरेंट्स अपने बच्चों को एक्स्ट्रा स्मार्ट बनाने के लिए कैंप का सहारा ले रहे है। बच्चों में भी कैंप के माध्यम से कुछ सीखने का जुनून देखने को मिल रहा है।

पत्रिका इन एजुकेशन (पाई) की ओर से पाई समर कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें बच्चों के साथ युवा भाग लेकर अपने समय का सदुपयोग कर रहे है। जयपुराइट्स में समर कैम्प को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। 3 जून तक चलने यह कैम्प मानसरोवर स्थित रयान इंटरनेशनल स्कूल, मालवीय नगर स्थित ज्ञान विहार स्कूल और विद्याधर नगर स्थित धारव हाई स्कूल में आयोजित किया जा रहा है।
जयपुराइट्स की गर्मियों की छुट्टियों को यादगार बनाने और सदुपयोग के लिए पाई की ओर से 40 से अधिक कोर्स संचालित किए जा रहे है। जिसमें जयपुराइट्स की आर्टिफिशिल इंटेलीजेंस, डिजिटल मार्केटिंग, पर्सनालिटी डवलपमेंट, कुकिंग, डांस, शूटिंग, सेल्फ डिफेंस, स्कैच कोडिंग, टर्टल ग्राफिक्स में सबसे ज्यादा रूचि नजर आ रही है।

सेल्फ डिफेंस , कुकिंग क्लास
कैम्प में एक्सपर्ट की निगरानी में शहर की महिलाएं कुकिंग क्लास में नए नए व्यजंन बनाना सीख रही है तो बच्चे डांस के गुर सीख कर इंजॉय कर रहे है। वहीं गल्र्स और बॉयज सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग ले रहे है। पेरेंट्स अपने बच्चों को एक्स्ट्रा स्मार्ट बनाने के लिए कैंप का सहारा ले रहे है। बच्चों में भी कैंप के माध्यम से कुछ सीखने का जुनून देखने को मिल रहा है।

जयपुर। दुनियाभर में 42 देशों में येलो फीवर का खतरा मंडरा रहा है। ऐसे में उन देशों की यात्रा करने से पहले येलो फीवर की वैक्सिन लगाना जरूरी है। इस वैक्सिन के लगने के बाद ही उन देशों की यात्रा की जा सकती है। राजस्थान में अब दो सेंटर्स को येलो फीवर की वैक्सिन के लिए चयन किया गया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार जयपुर स्थित आरयूएचएस हॉस्पिटल और जोधपुर स्थित एम्स में येलो फीवर की वैक्सिन लगाई जाएगी। इसके अलावा दूसरी जगह वैक्सिन लगाई गई तो उसे अमान्य माना जाएगा।

यात्रा से पहले वैक्सीनेशन अनिवार्य

अफ्रीका, केन्या, अल्जीरिया, घाना, नाइजीरिया, इथोपिया, सूडान, लीबिया और युगांडा समेत कई देशों की यात्रा पर जाने से पहले येलो फीवर का टीका लगवाना जरुरी होता है। वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र जारी होने के बाद ही इन देशों की यात्रा का वीजा मिलता है। एक बार डोज लगने के बाद दस साल तक दूसरी डोज की जरुरत नहीं पड़ती है।

क्या है येलो फीवर

यह एक प्रजाति के मच्छर से (येलो फीवर यानि पित्त ज्वर) फैलता है। रोग के नाम में येलो शब्द पीलिया की ओर संकेत करता है जो कुछ रोगियों को प्रभावित करता है। इसमें बुखार, सिर दर्द, मुंह, नाक, कान और पेट में रक्त स्राव, पीलिया समेत कई लक्षण देखे जाते हैं।

जयपुर। आम आदमी पार्टी ने बीजेपी-कांग्रेस पर मिलीभगत से प्रदेश में भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया। प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल ने कहा कि अब तो बीजेपी ने भी मिलीभगत को स्वीकार लिया है। प्रदेश अध्यक्ष ने स्वीकार किया कि 2014 से एक दो ही अधिकारी फ़ैसला कर रहे है। इसका मतलब उस समय वसुंधरा राजे सरकार थी वही अधिकारी आज गहलोत सरकार में जमे हुए हैं। इससे साफ़ ज़ाहिर होता है कि राजस्थान की जनता को इन दोनों पार्टियों ने जमकर लूटा है।

उन्होंने कहा कि एक पार्टी सत्ता में तो दूसरी विपक्ष में रहकर सत्ता पक्ष के साथ अंदरूनी सांठगांठ से खेल खेलती है। दूसरी तरफ़ सीएम अशोक गहलोत तो सार्वजनिक मंच से ही स्वीकार चुके हैं कि हमारी सरकार वसुंधरा राजे ने बचाई। साथ ही दूसरी तरफ एक अन्य बयान में सीएम गहलोत कह रहे हैं कि प्रदेश में बीजेपी मुख्य विपक्षी दल होने का ईमानदारी से पालन नहीं कर रही। जनता अब इस खेल को समझ चुकी है, क्योंकि अब तो दोनों तरफ़ से साफ़ हो गया आपसी मिलीभगत से दोनों ही दलों ने कैसे लूट मचा रखी है।

भ्रष्ट अधिकारियों को मिला प्रश्रय

पालीवाल ने कहा कि कई घोटालों में नाम वाले अफ़सरों को बीजेपी- कांग्रेस दोनों पार्टियों का प्रश्रय है। इसलिए उनके ख़िलाफ़ कोई कठोर कार्रवाई नहीं की जाती। आम आदमी पार्टी लगातार जनता को ये बता रही है कि प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। सिर्फ़ नाम की सरकार बदलती है असल में कुछ नहीं बदलता। बीजेपी और कांग्रेस नेताओं के ऐसे बयान ये बताने के लिए काफी हैं कि आप पार्टी जो सच इतने दिन से बताने का प्रयास कर रही है वो अब इनकी जुबां पर भी आने लगा है।

यह भी पढ़ें:-सुनो आलाकमान, राजस्थान भाजपा में कम नहीं हो रही खींचतान

 

छोटी मछलियों पर कार्रवाई करके इतिश्री

पालीवाल ने कहा कि इन दोनों ही दलों ने एक–दूसरी सरकारों में हुए भ्रष्टाचार पर पर्दा डालने का काम किया और जब कभी कार्रवाई का दबाव पड़ा तो छोटी मछलियों पर कार्रवाई करते हुए इतिश्री कर ली। जिससे बड़ी मछलियों का काला कारोबार फलता-फूलता रहा। लेकिन अब प्रदेश में आम आदमी पार्टी इन दोनों दलों का ये खेल नहीं चलने देगी। आम आदमी पार्टी की झाड़ू एक विकल्प के रूप में राजस्थान की जनता के बीच आ चुकी है ।

सूडान (Sudan) में आर्मी और पैरामिलिट्री (अर्धसैनिक बल) रैपिड सपोर्ट फोर्सेज़ (Rapid Support Forces) के बीच चल रही खूनी जंग को एक महीना एक महीने से ज़्यादा समय हो चुका है। इस जंग को छह हफ्ते पूरे हो चुके हैं, पर अभी भी इसके रुकने की उम्मीद नज़र नहीं आ रही। अफ्रीकी महाद्वीप (African Continent) में स्थित इस देश में आर्मी और पैरामिलिट्री रैपिड सपोर्ट फोर्सेज़ के बीच जंग की वजह से हालात बदतर हो चुके हैं। सूडान की राजधानी खार्तूम (Khartoum) से शुरू हुई यह हिंसा अब सिर्फ देश की राजधानी तक ही सीमित नहीं रही बल्कि देश के कई हिस्सों में पहंच चुकी है। दोनों पक्षों के बीच चल रही इस जंग से सूडान में सिविल वॉर की स्थिति पैदा हो गई है। इतना ही नहीं, सूडान में चल रही इस हिंसा की वजह से अब तक बड़ी संख्या में लोग विस्थापित हो चुके हैं।


10 लाख से ज़्यादा लोग विस्थापित

यूनाइटेड नेशंस (United Nations - UN) की रिपोर्ट के अनुसार सूडान में युद्ध के चलते अब तक 10 लाख से ज़्यादा लोग विस्थापित हो चुके हैं। रिपोर्ट के अनुसार आने वाले समय में यह आँकड़ा बढ़ने की संभावना है।


यह भी पढ़ें- ज़िम्बाब्वे है दुनिया का सबसे दुःखी देश, जानिए क्या है भारत की स्थिति

मृतकों और घायलों की संख्या

यूनाइटेड नेशंस के अनुसार सूडान में चल रही जंग की वजह से अब तक करीब 863 लोगों की मौत हो चुकी है और 5,500 से ज़्यादा लोग घायल हो चुके हैं। और अगर इसी तरह जंग जारी रहती है तो मरने वालों और घायलों की संख्या में भी और इजाफा होगा।

2,75,000 से ज़्यादा सूडानी छोड़ चुके हैं देश

यूनाइटेड नेशंस के अनुसार सूडान में चल रही हिंसा के चलते अब तक 2,75,000 से ज़्यादा लोग सूडान छोड़कर दूसरे देशों में शरण के लिए जा चुके हैं। यूनाइटेड नेशंस पहले ही कह चुका है कि आने वाले समय में यह आँकड़ा 8 लाख को भी पार कर सकता है।

यह भी पढ़ें- दुनिया के सबसे अमीर आदमी बर्नार्ड आरनॉल्ट को एक ही दिन में हुआ 92 हज़ार करोड़ से ज़्यादा का नुकसान, एलन मस्क की संपत्ति से फासला घटा

Tags:
  • world

जयपुर। ईएसआई मॉडल हॉस्पिटल में मनोरोग विभाग द्वारा विश्व सिजोफ्रेनिया दिवस पर आमजन के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विभागाध्यक्ष डॉ अखिलेश जैन ने आमजन को ऑडियो विजुअल प्रेजेंटेशन के जरिये बीमारी के लक्षण और इलाज के बारे में बताया। बीमारी को लेकर होने वाली भ्रांतियों को दूर करने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के आंकड़ों के अनुसार, दुनिया में 20 लाख लोग सिजोफ्रेनिया से ग्रस्त हैं। इस मौके पर डॉ अशोक सैनी ने पैम्फ्लेटस के जरिये मरीज और उनके परिजनों की शंका का समाधान भी किया। लगभग 200 लोगों ने कार्यक्रम में भाग लिया।

क्या है सिजोफ्रेनिया बीमारी -

सिजोफ्रेनिया एक मनोरोग है। जो किसी व्यक्ति में मानसिक विकार के बारे में बताता है। इस विकार से ग्रस्त व्यक्ति को वास्तविकता या फिर अपनी बात जाहिर करने में परेशानी होती है और ये सामाजिक व व्यावसायिक दोनों ही प्रकार से परेशानी का सामना करते हैं। सिजोफ्रेनिया से पीड़ित व्यक्ति आम तौर पर बिना सोचे समझे कुछ भी कहने और भ्रम जैसी दुविधा में जीते हैं। हालांकि सिजोफ्रेनिया को एक दुर्लभ स्थिति माना जाता है। लेकिन जब बात दुनिया भर की होती है तो हालात काफी परेशान करने वाले प्रतीत होते हैं।

जयपुर। राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ पूरी तरह सक्रिय हो गया है। इसके चलते प्रदेश के कई जिलों में मौसम पूरी तरह पलट गया। तेज आंधी के साथ बारिश हुई। कुछ जगहों पर ओले गिरे। इससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली। नागौर जिले के परबतसर में आंधी के साथ आई तूफानी बारिश ने कई दुकानों के आगे लगे टिन टप्पर उड़ा दिए। कई जगह पेड़ व बिजली के पोल भी धराशायी हो गए। वहीं कल यानी गुरुवार को 22 जिलों में आंधी, बारिश और ओले गिरने का अलर्ट जारी किया है।

बारिश, कई जगह गिरे ओले
राजधानी जयपुर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश के ओले गिरे। जयपुर शहर में दोपहर दो बजे तेज हवाएं चलने लगी। इसके बाद झमाझम बारिश हुई। इससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली। इसके अलावा दौसा, सीकर, चूरु, करौली, बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ सहित कई जगहों पर तेज आंधी आई। आंधी के बाद बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया।

परबतसर में तूफानी बारिश से उड़े टिन-टप्पर
नागौर जिले के परबतसर कस्बे सहित आसपास के क्षेत्रों में दोपहर बाद आंधी के साथ आई तूफानी बारिश ने कई दुकानों के आगे लगे टिन टप्पर उड़ा दिए। कई जगह पेड़ व बिजली के पोल भी धराशायी हो गए। परबतसर में करीब 20 मिनट तक तूफानी हवाओं के के साथ मूसलाधार बारिश हुई, जिससे शहर में पानी ही पानी हो गया। इसी प्रकार जिले के कुचामन सिटी में भी तेज बारिश हुई। पशु चिकित्सालय में बारिश का पानी भर गया। क्षेत्र के चौसला व आसपास के गांवों में भी तेज बारिश का दौर चला।

यह भी पढ़ें : अरब और बंगाल की खाड़ी की नमी से 30 मई तक झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया पश्चिमी विक्षोभ का नया अलर्ट

Weather Update : यहां तूफानी बारिश के साथ गिरे ओले, कल इन 22 जिलों में अलर्ट

 

इन जिलों में बारिश और ओले गिरने का अलर्ट
मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक कल यानी गुरुवार को अजमेर, अलवर, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, सवाईमाधोपुर, सीकर, टोंक, बीकानेर, चूरु, हनुमानगढ़, जोधपुर, नागौर, श्रीगंगानगर में तेज आंधी, बारिश के साथ ओले गिरने का अलर्ट किया है।

यह भी पढ़ें : अंधड़ और बारिश ने उड़ान में डाली बाधा, सेना के हेलीकॉप्टर की कराई एमरजेंसी लेडिंग

28 मई को फिर नया विक्षोभ
पाकिस्तान की उत्तरी क्षेत्र में मंडरा रहा पश्चिमी विक्षोभ 28 मई तक राजस्थान पहुंच जाएगा। इसके बाद फिर से बारिश का एक दौर शुरू हो जाएगा। मौसम विभाग के जयपुर केंद्र ने बताया है कि 25 मई को पश्चिमी विक्षोभ का असर जारी रहेगा। इसके कारण बीकानेर, जयपुर, भरतपुर और कोटो के करीब 20 जिलों में बारिश होगी। 28 मई से आंधी बारिश की गतिविधियां फिर से जारी हो जाएगी। इस दौरान तीन से पांच डिग्री तक की गिरावट आएगी। ऐसे में हीटवेव की आशंका नहीं रहेगी। जिससे अगले छह दिनों तक अब गर्मी बहुत कम सताएगी।

जयपुर।
मुहाना थाना पुलिस ने मोबाइल चुराने के मामले में एक शातिर मोबाइल चोर को पकड़ा है। पुलिस ने उसके कब्जे से चुराए हुए दो मोबाइल बरामद कर लिए। आरोपी नशा और महंगे शौक को पूरा करने के लिए वारदात को अंजाम देता था।
डीसीपी (दक्षिण) योगेश गोयल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अभय चौधरी पुत्र वीरेन्द्र चौधरी सचिवालय विहार रीको कांटा मुहाना का रहने वाला है। आरोपी सुनसान क्षेत्र में रैकी करते हुए टारगेट तय करते हा। आरोपी रैकी के बाद रात के समय सोते हुओ लोगों से मोबाइल और पर्स चोरी की वारदात को अंजाम देते है।

सस्ते दामों पर बेच देते है मोबाइल
पुलिस पूछताछ में आरोपी अभय ने बताया कि वह नशा करने का आदि है। नशा और महंगे शौक को पूरा करने के लिए वह चोरी की वारादत को अंजाम देता है। अब तक वह मोबाइल और पर्स चोरी की वारदात को अंजाम दे चुका है। चोरी करने के बाद चुराए हुए माल को वह सस्ते दामों में बेच देता है। पुलिस अब यह पता लगा रही है कि वह कौन लोग है जो सस्ते दामों में चोरी का माल बेचते थे।

दौसा। गुर्जर आरक्षण आंदोलन की बरसी पर जयपुर हैरिटेज की मेयर मुनेश गुर्जर को मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत की तारीफ करना भारी पड़ गया। हंगामे के बाद उन्‍हें अपना भाषण बीच में ही रोकना पड़ा। बाद में आयोजकों ने मामले को शांत कराया।

वर्ष 2008 में सिकंदरा चौराहे पर पुलिस फायरिंग में मारे गए लोगों की याद में बुधवार को गुर्जर शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि सभा एवं मेले का आयोजन हुआ। इसमें राजस्थान सहित देश के 13 अलग-अलग राज्यों से गुर्जर समाज के जनप्रतिनिधि एवं प्रबुद्ध लोगों ने भाग लिया।

कार्यक्रम में मेयर मुनेश गुर्जर ने कहा कि पिछले आंदोलनों के दौरान समाज के लोग शहीद भी हुए, लेकिन समाज की मांगों को अमलीजामा पहनाने का काम मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया। उन्होंने एक भी आदमी पर बिना लाठी बरसाए हमें पांच प्रतिशत आरक्षण दे दिया। आज हमारे बच्चे आरएएस, डॉक्टर-इंजीनियर बन रहे हैं। वो अशोक गहलोत की ही देन है।

मेयर के इतना कहते ही कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने हंगामा कर दिया। इससे वह भाषण नहीं दे सकी। लोगों ने भी मेयर को रोका। इस दौरान वहां जमकर हंगामा हुआ। इसके बाद बांदीकुई विधायक जीआर खटाना ने माइक संभालकर लोगों को शांत किया।

जयपुर. राजस्थान में पेट्रोलियम क्षेत्र में 22838 करोड़ के निवेश प्रस्तावों में से लगभग 10200 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्तावों पर कार्य किया जा चुका है। वहीं प्रदेश में पेट्रोलियम क्षेत्र के चारों निवेशकों की ओर से कार्य जारी हैं। माइन्स, पेट्रोलियम, उद्योग व एमएसएमई विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव वीनू गुप्ता ने पेट्रोलियम विभाग की समीक्षा बैठक ली। इसके बाद यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि समन्वित प्रयासोें से इंवेस्ट राजस्थान के तहत पेट्रोलियम क्षेत्र में केयर्न वेदांता की ओर से 20 हजार करोड़ रुपए, ऑयल इण्डिया की ओर से 663 करोड़ रुपए, ओएनजीसी की ओर से 1050 करोड़ रुपए और फोकस एनर्जी की ओर से 1125 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्तावों पर करार किए गए थे। उन्होंने बताया कि चारों ही निवेशक कंपनियों की ओर से प्रदेश में निवेश प्रस्तावों पर क्रियान्वयन जारी है और 10 हजार 200 करोड़ रुपए से अधिक के निवेश कार्य किए जा चुके हैं। गुप्ता ने बताया कि पेट्रोलियम क्षेत्र में सबसे अधिक निवेश केयर्न वेदांता की ओर से बाड़मेर और जालोर जिले में किया जा रहा है। 20 हजार करोड़ रुपए के निवेश करार के विरूद्ध अब तक बाड़मेर और जालोर जिले में 9450 करोड़ रुपए की लागत से पीएमएल और पीईएल ब्लॉक में एक्सप्लोरेशन और अन्य विकास कार्य किए जा रहे हैं। इसी तरह से फोकस एनर्जी की ओर से जैसलमेर ब्लॉक में 1125 करोड़ रुपए के निवेश कार्यों के विरूद्ध 270 करोड़ रुपए के निवेश कार्य किए जा चुके हैं। ओएनजीसी की ओर से बीकानेर व जैसलमेर की पीएमएल व पीईएल में एक्सप्लोरेशन और उत्पादन में 1050 करोड़ के निवेश कार्य किए जा रहे हैं। जिसमें से 326 करोड़ 23 लाख रुपए से अधिक निवेश कार्य पूर्ण हो गए हैं। इसी तरह से ऑयल इण्डिया की ओर से 663 करोड़ रुपए के निवेश लक्ष्य के विरूद्ध जैसलमेर मेें 270 करोड़ रुपए के कार्य किए जा चुके हैं।

जयपुर। भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष और उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनियां बुधवार को जोधपुर दौरे पर रहे। उन्होंने भाजपा जोधपुर देहात उत्तर की जिला कार्यसमिति बैठक में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता कर गहलोत सरकार को घेरा। उन्होंने यहां तक कहा कि कांग्रेस का आलाकमान कमजोर है। भाजपा में केंद्रीय नेतृत्व मजबूत है, यहां मुख्यमंत्री के कितने भी चेहरे हों, लेकिन निर्णय केंद्रीय नेतृत्व ही करता है।

कांग्रेस शासन में भ्रष्टाचार के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि योजना भवन में इतनी बड़ी मात्रा में कैश और सोना मिलना राज्य की कांग्रेस सरकार की छवि पर सवाल खड़े करता है, जिससे राजस्थान की छवि कलंकित हुई है। हम बचपन में अलमारी में बिस्किट को तरसते थे और यहां कांग्रेस राज में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को सोने के बिस्किट मिले हैं। कांग्रेस में भ्रष्टाचार कोई नई बात नहीं है, केन्द्र में भी कांग्रेस शासन में जीप घोटाला और फिर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की सरकार में बोफोर्स घोटाला हुआ था।

केंद्रीय एजेंसी से जांच की मांग

पूनियां ने कहा कि गहलोत सरकार ने जो महिलाओं को निशुल्क मोबाइल देने की बात कही थी, लेकिन सालभर बाद भी वह मोबाइल महिलाओं को नहीं दिए गए। ऐसे में सचिवालय की अलमारी में जो करोड़ों का कैश मिला है वो इस योजना की दलाली तो नहीं है। हमने केन्द्रीय जांच एजेंसी से भी इस मामले की जांच कराने की मांग की है।


यह भी पढ़ें:-भाजपा आलाकमान ने संभाली चुनाव की कमान, सात महीने में मोदी का पांचवां दौरा

 

मोदी सहित सभी बड़े नेताओं के होंगे दौरे

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर अगले एक महीने तक भाजपा लाभार्थियों तक पहुंचेगी। साथ ही मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 31 मई को अजमेर में प्रस्वावित दौरे पर पूनियां ने कहा कि भाजपा मिशन 2023 और 2024 के विजय संकल्प को लेकर पूरी तरह जमीन पर तैयार है।आगामी दिनों में मोदी सहित केन्द्र के तमाम बड़े नेताओं के प्रदेश के दौरे बनेंगे, जिसकी पार्टी और कार्यकर्ताओं को नई ऊर्जा मिलेगी।

जयपुर। प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए 70 नए उप-स्वास्थ्य केन्द्र खोले जाएंगे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसकी मंजूरी दी है। इनके संचालन के लिए प्रत्येक उप-स्वास्थ्य केन्द्र में एक महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता का पद सृजित किया जाएगा। इनमें सीकर में 11, नागौर में 9, अलवर एवं करौली में 6-6, सवाई माधोपुर में पांच, भीलवाड़ा एवं टोंक में चार-चार, जयपुर, चूरू एवं राजसमन्द में तीन-तीन, चित्तौड़गढ़, दौसा, जालोर, झुंझुनूं, कोटा एवं उदयपुर में दो-दो तथा अजमेर, बारां, भरतपुर एवं पाली में एक-एक उप-स्वास्थ्य केन्द्र खुलेंगे।

बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालयों के होंगे भवन निर्माण..

जयपुर के चाकसू, नागौर के कुचामन सिटी तथा झुंझुनूं के नवलगढ़ में बहुउद्देशीय (पॉली क्लिनिक) पशु चिकित्सालय के भवनों का निर्माण होगा। इसके लिए 2.50 करोड़ रुपए प्रति चिकित्सालय व्यय होंगे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस कार्य के लिए 7.50 करोड़ रुपए के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।

इन चिकित्सालयों में मेडिसिन, गायनी और सर्जरी के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा उपचार किया जाएगा। यहां पशुओं की सोनोग्राफी, एक्स-रे तथा रैफरल केस में आपातकालीन चिकित्सा की सुविधाएं होंगी। इससे पशुओं के इलाज के लिए पशुपालकों को दूर नहीं जाना पड़ेगा। तीनों पशु चिकित्सालयों के भवन का निर्माण राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड द्वारा किया जाएगा।

जयपुर। सेज थाना इलाके के कलवाड़ा गांव में मंगलवार देर रात को घर में सो रही महिला के सिर में किसी भारी वस्तु से वार कर उसे मौत के घाट उतारा गया है। घटना की जानकारी मिलने पर बुधवार सुबह पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया। साथ ही घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने के लिए फोरेंसिक साइंस लेबोरेट्री (एफएसएल) टीम और डॉग स्क्वायड की मदद ली गई।

थानाधिकारी ब्रजभूषण अग्रवाल ने बताया कि बुधवार दिन में सूचना मिली कि थाना इलाके में स्थित कलवाड़ा गांव में घर में एक महिला का शव मिला है। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया तो सामने आया कि महिला के सिर में किसी भारी वस्तु से वार कर उसकी हत्या की गई है।

थानाधिकारी ने बताया कि मृतका की पहचान विमला देवी (55) के रूप में हुई जो घर में अकेली रहती थी। किसी ने मंगलवार रात को सोते समय उसके सिर में किसी भारी वस्तु से वार कर दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है। दिन में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया गया। पुलिस हत्यारे की तलाश कर रही है।

आपके सवालों के जवाब फैमिली एस्ट्रो स्पेशल पर
ज्योतिषाचार्य: पं. मुकेश भारद्वाज के साथ

यहां पाएं चार तरह की एस्ट्रो विधाओं के टिप्स
1). अंकगणित
2). टैरो कार्ड
3). वैदिक ज्योतिष (सनसाइन-मूनसाइन)
4). वास्तु शास्‍त्र
यह कॉलम उन पाठकों के लिए है जो ज्योतिष शास्त्र के माध्यम से भविष्य के पूर्वानुमानों में भी रुचि रखते हैं। भविष्य के पूर्वानुमान लगाने की लगभग सभी लोकप्रिय विधाओं को समाहित कर इस क्षेत्र में रुचि रखने वाले पाठकों के लिए यह देश में एक नए तरह की पहल है। जिसमें पाठक ना केवल दिन से जुड़ी सम्भावनाओं की जानकारी लें सकेगें साथ ही भविष्य से जुड़े प्रश्न भेज पूर्वानुमान प्राप्त कर सकेगें।
इस कॉलम में अंकगणित टैरो कार्ड, सनसाइन, वैदिक ज्योतिष एवं मून साइन के अनुसार ग्रह नक्षत्र के समग्र प्रभाव का पूर्वानुमान और संभावना पर लगातार जानकारियों को साझा करेंगे।

Aaj Ka Rashifal 25 May : जानिए क्या कहते हैं आपके सितारे बता रहे हैं ​तीन ज्योतिषाचार्य

ज्योतिषाचार्य: पं. मुकेश भारद्वाज

अंकगणित के अनुसार आज का मूलांक 7 है। यह दो और पांच के सहयोग से बना है। आज का भाग्य अंक एक है। इसके मायने यह है कि आज के दिन में चंद्रमा की भावनात्मक ऊर्जा बुद्ध की व्यवसायिकता और सूर्य की दृढ़ता और साहस विद्यमान है। ऐसे में जो लोग अपनी दृढ़ता और साहस के साथ व्यवसायिक गतिविधियों के अंदर थोड़ी इमोशनल एनर्जी यूज करेंगे वे आज के दिन का अच्छा उपयोग कर पाएंगे। मूलांक 1, 2, 3, 5, 7 वालों के लिए आज का दिन सफलता देने वाला रहे ऐसी संभावना है। वहीं कला साहित्य ज्ञान और पर्यटन के लिहाज से आज के दिन में विशेष धन अर्जन की संभावना है।

टैरो कार्ड में आज का कार्ड द स्ट्रैंथ के साथ किंग ऑफ वेंडस हैं। इसके मायने हैं कि आज के दिन में भरपूर ऊर्जा के साथ अपने लक्ष्यों के प्रति पूरी दृढ़ता, कंपैशन, सेल्फ कंट्रोल और पेशेंस भी होगा। आज के दिन जो आप हासिल करना चाहते हैं उसके लिए जरूरी अनुभव और नियंत्रण का प्रभावी प्रदर्शन करते हुए अपने आसपास के लोगों को न केवल प्रभावित करेंगे बल्कि उन्हें प्रेरित भी करेंगे और आज आपके कार्य करने का तरीका कुछ इस तरह का रहेगा कि जिससे आने वाले समय में लोग प्रेरणा ले सकें। बहुत ही सधे हुए विश्वास से भरे हुए और अपने कार्यों के प्रति दृढ़ रहते हुए एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत करेंगे।

सनसाइन के अनुसार आज का दिन कार्यस्थल पर बेहद तेज गतिविधियां वाला रह सकता है। बहुत सारे लोग अपने अपने विचार और कार्य दक्षता के अनुरूप अपनी पूरी क्षमता के साथ अपने कार्यों को पूरा करने के लिए प्रयत्नशील रहेंगे। आज के दिन की विशेषता यह रहेगी कि हर प्रकृति के लोग चाहेंगे कि उनके कार्य समय से पूरे हो और उनके परिणाम निकलें। आज के दिन की ऊर्जा इसलिए भी खास है कि वे लोग भी जो कभी-कभी काम करते हैं वह भी आज चाहेंगे कि उनके कार्य समय से पूरे हों। जैमिनी, कैंसिरियन, वर्गो, सैजीट्टेरियस और पाइसेज भी पूरी ऊर्जा के साथ अपने कार्यों में धन प्रतिष्ठा सम्मान और विश्वसनीयता पाने के लिए जूझ रहे होंगे और आज के दिन की विशेषता यह भी रहेगी कि पूरा ना सही लेकिन थोड़ा-थोड़ा सबको कुछ न कुछ मिलेगा।

मूनसाइन में आज के दिन भावनात्मक रूप से बहुत ही श्रेष्ठ दिन है। वे लोग जो अपने साथी को भावनात्मक रूप से प्रभावित करना चाहते हैं वे सभी लोग आज सकारात्मक प्रतिक्रिया की उम्मीद रख सकते हैं। साथ ही वे लोग भी जिनके साथ ही किसी कारणवश उनसे नाराज या भावनात्मक दूरी बनाए हुए हैं उसे भी ठीक करने का आज एक अच्छा दिन हो सकता है। सकारात्मक ऊर्जा से भरपूर आज का दिन न केवल नए संबंधों की मजबूत नींव रखने में सहायक हो सकता है। वहीं पुराने संबंधों में आई कड़वाहट को दूर करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। विनम्रता, कोमलता और त्याग की भावना से किए गए सभी कार्यों को आज सफलता मिलने के योग हैं।

आपका सवाल

प्रश्न: घर में शिवलिंग की स्थापना क्यों नहीं की जाती?
उत्तर: शिवलिंग की स्थापना घर में क्यों नहीं की जा सकती है अगर इस बात की हम समीक्षा करें तो पाते हैं की शिवलिंग कोई मूर्ति नहीं है। यह कोई देवता नहीं है, एक शक्ति है, ऊर्जा है। यह परब्रह्म का एक प्रतीक पूरे ब्रह्मांड की ऊर्जा जो कण-कण में समाहित है। उसका प्रतिरूप है यानी यह कोई व्यक्तिगत वस्तु नहीं हो सकती है। हम देवताओं के चित्र जब अपने पूजा के स्थान पर लगाते हैं तो प्राय हम उसे मंदिर कहते हैं। घर में मंदिर का स्थान हमारे प्राचीन सनातन संस्कृति में पूजा का आला होता था। यानी छोटी प्रतीकात्मक जगह जहां पर हम देवताओं को स्थान देते हैं। मूर्ति घर में होना कोई सही बात नहीं लेकिन फिर भी आस्थावान लोगों ने भक्ति भावना के तहत बिना प्राण प्रतिष्ठित की हुई मूर्तियों को घर में स्थान देना आरंभ किया और धीरे-धीरे यह अब एक समस्या बन चुकी है। अगर घर में कोई मंदिर बनवाना चाहता है तो उसे घर के बाहर ऐसे स्थान पर बनाया जा सकता है जिसमें आसपास के सभी लोग या परिवारजन आकर पूजा कर सकें साथ ही ईश्वर की आराधना या मानसिक शांति के लिए उसी स्थान पर आ सकें। जहां तक भगवान के शिवलिंग की स्थापना की बात है तो यह घर में नहीं होना चाहिए क्योंकि इसके बड़े कड़े नियम है और उस स्थान को ताले में बंद नहीं किया जा सकता। हमेशा जल की धारा उस उर्जा के केंद्र पर जिसे हम ज्योतिर्लिंग कहते हैं उस पर निरंतर बहनी चाहिए ऐसी व्यवस्था होना घर में बहुत मुश्किल है। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए शिवलिंग की स्थापना घर में ना की जाए तो बेहतर है। एक और महत्वपूर्ण बात यह है की इतनी ऊर्जा जो उस 1 ज्योतिर्लिंग में से निकलती है उसे एक व्यक्ति या एक परिवार सहनशक्ति से अधिक होती है और अगर हमने सारी व्यवस्था कर भी लें तो भी ज्योतिर्लिंग के ऊपर से जो जल प्रवाहित होकर के आता है उसके सही निस्तारण की व्यवस्था करना भी कोई साधारण कार्य नहीं है। ऐसे में शनि मंदिर भैरव जी के मंदिर या ज्योतिर्लिंग की स्थापना घर में नहीं की जाती है क्योंकि उनका पूरे विधि विधान से पूजन अर्चना अत्यंत कठिन है।

Aaj Ka Rashifal 25 May : जानिए क्या कहते हैं आपके सितारे बता रहे हैं ​तीन ज्योतिषाचार्य

आज का दैनिक राशिफल ज्यो पं चंदन श्याम नारायाण व्यास पंचांगकर्ता के साथ

मेष- किसी विशेष व्यक्ति का जीवन में प्रवेश आप के तौर तरीके बदल देगा। आकस्मिक धन लाभ होगा। विरोधी आप को नीचा दिखाने के हर संभव प्रयास करेंगे। मन की बात अपनों को बता दें, रास्ता मिल जाएगा।

वृषभ- जरूरत से ज्यादा किसी से घनिष्ठता संबंधो को कमजोर कर देगी। आप सहने की शक्ति रखें। जल्द ही आप क्रोध से भर जाते हैं। स्वयं पर काबू रखें। व्यवसाय स्थल पर विवाद हो सकता है। उधार दिया पैसा न आने से मुश्किलें बढ़ेंगी।

मिथुन- समय के साथ स्वयं को भी बदलें। अपने व्यवहार में नम्रता लाएं। कारोबार विस्तार के लिए धन एकत्रित करने में लगे रहेंगे। भूमि संबंधित विवाद के चलते चिंता रहेगी।

कर्क- अपने विवेक से हर कार्य सफल कर लेंगे। निजी जीवन में दूसरों को प्रवेश न दें। मित्रों के साथ यात्रा आनंदप्रद रहेगी। आजीविका के लिए भटकना पड़ेगा। माता पिता के स्वास्थय में सुधार होगा। किसी विशेष जन से सम्बन्ध बनेंगे।

सिंह- व्यवसाय में नई योजना लाभदायक रहेगी। जीवन साथी का साथ आप को आगे बढ़ने में मदद करेगा। संतान के विवाह सम्बंधित समस्या से परेशान रहेंगे। भवन परिवर्तन के योग हैं। वाहन का प्रयोग सावधानी से करें।

कन्या- अपनों से धोखा मिलेगा। राजनीति से जुड़े लोगों को पद मिल सकता है। पारिवारिक जनो की सहायता करनी होगी। आजीविका के स्त्रोत में वृद्धि होगी। पिता के साथ ताल मेल स्थापित न होने से तनाव हो सकता है।

तुला- भविष्य के प्रति चिंतित होंगे। मन में बुरे विचारों को न आने दें। स्वयं पर नियंत्रण रखें। नकारात्मक सोच के कारण ही आप पीछे हैं। पारिवारिक माहौल सामान्य रहेगा। मित्रों के साथ समय व्यतीत होगा। नौकरी में स्थान परिवर्तन संभव है।

वृश्चिक- कार्य स्थल पर सहकर्मियों से मन मुटाव होगा। क्रोध की अधिकता रहेगी। आय के नए स्त्रोत स्थापित होंगे। अपने कर्मचारियों के कारण परेशान होंगे। आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। धार्मिक कार्यों में धन लगेगा।

धनु- स्वास्थय में सुधार होगा। अपने आगामी भविष्य को ले कर चिंतित रहेंगे। मन में कई विचार आएंगे। व्यवसाय में उन्नति होगी। भूमि भवन सम्बंधित मामले पक्ष में हल होंगे। प्रशासन से जुड़े कार्य सहज हो जाएंगे। यात्रा संभव।

मकर- अपनी संतान से विवाद हो सकता है। आजीविका को ले कर आप चिंतित हैं। विवाह योग्य जातकों के लिए समय उपयुक्त है। कारोबार विस्तार करने का मन होगा। वाहन सुख की प्राप्ति संभव है।

कुम्भ- अपने मन की बात हर किसी को बताने से नुक्सान आप का ही है। सुख सुविधा की वस्तुओं पर धन खर्च होगा। आप की उन्नति से विरोधी नाखुश होंगे। अपने वाक् चातुर्य से अधिकारी प्रभावित होंगे। विदेश जाने के योग बन रहे हैं।

मीन- मित्रों के सहयोग से कोई जरूरी कार्य होगा। अपनों से संबंधो में मजबूती आएगी। आलस की अधिकता से कार्य में रूचि नहीं रहेगी। आर्थिक मामले आज पक्ष में हल होंगे। राजीनति से जुड़े लोग सम्मान प्राप्त करेंगे।

Aaj Ka Rashifal 25 May : जानिए क्या कहते हैं आपके सितारे बता रहे हैं ​तीन ज्योतिषाचार्य

ग्रह-नक्षत्र ज्योतिर्विद: पंडित घनश्यामलाल स्वर्णकार के साथ

शुभ वि. सं: 2080
संवत्सर का नाम: पिङ्गल
शाके सम्वत: 1945
हिजरी सम्वत: 1444
मु. मास: जिल्काद-4
अयन: उत्तरायण
ऋ तु: ग्रीष्म
मास: ज्येष्ठ
पक्ष: शुक्ल

शुभ मुहूर्त: आज पुष्य नक्षत्र में गृहारम्भ, गृह-प्रवेश, देवप्रतिष्ठा, विपणि-व्यापार प्रा. मशीन प्रा., वाहनादि क्रय करना, कर्ण-वेध, विद्यारम्भ, जडू़ला, नामकरण, कू पारम्भ, राज सेवा, शल्य चिकित्सा आदि के शुभ मुहूर्त हैं। षष्ठी नन्दा संज्ञक तिथि अन्तरात सूर्योदय पूर्व प्रात: 5-20 बजे तक, तदुपरान्त सप्तमी भद्रा संज्ञक तिथि है। षष्ठी तिथि में काठ की दातुन, यात्रा, उबटन व चित्रकारी के कार्यों को छोडक़र वास्तु, अलंकार, विवाहादि मांगलिक कार्य तथान्य घरेलू कार्यादि शुभ होते हैं।

श्रेष्ठ चौघडिय़ा: आज सूर्योदय से प्रात: 7-20 बजे तक शुभ, पूर्वाह्न 10-43 बजे से अपराह्न 3-46 बजे तक क्रमश: चर, लाभ व अमृत तथा सायं 5-27 बजे से सूर्यास्त तक शुभ के श्रेष्ठ चौघडि़ए हैं एवं दोपहर 11-56 बजे से दोपहर 12-50 बजे तक अभिजित नामक श्रेष्ठ मुहूर्त है, जो आवश्यक शुभकार्यारम्भ के लिए अत्युत्तम है।

दिशाशूल: गुरुवार को दक्षिण दिशा की यात्रा में दिशाशूल रहता है। चंद्र स्थिति के अनुसार आज उत्तर दिशा की यात्रा लाभदायक व शुभप्रद है।

राहुकाल: दोपहर बाद 1-30 बजे से दोपहर बाद 3-00 बजे तक राहुकाल वेला में शुभकार्यारम्भ यथासंभव वर्जित रखना हितकर है।

चंद्रमा: चंद्रमा सम्पूर्ण दिवारात्रि कर्क राशि में है।

नक्षत्र: पुष्य ''क्षिप्र व ऊध्र्वमुख'' संज्ञक नक्षत्र सायं 5-53 बजे तक, तदन्तर अश्लेषा ''तीक्ष्ण व अधोमुख'' संज्ञक नक्षत्र हैं। पुष्य नक्षत्र में सभी चर व स्थिर कार्य, शान्ति, पुष्टता उत्सव, प्रतिष्ठा, विपणि-व्यापार आदि और विवाह को छोडक़र सभी घरेलू उत्सवादि शुभ व सिद्ध होते है। अश्लेषा गण्डान्त मूल संज्ञक नक्षत्र भी हैं।

Aaj Ka Rashifal 25 May : जानिए क्या कहते हैं आपके सितारे बता रहे हैं ​तीन ज्योतिषाचार्य

योग: वृद्धि नामक नैसर्गिक शुभ योग सायं 6-07 बजे तक, तदन्तर ध्रुव नामक नैसर्गिक शुभ योग है।

विशिष्ट योग: सर्वार्थसिद्धि, अमृतसिद्धि व गुरु पुष्य योग सूर्योदय से सायं 5-53 बजे तक, रवियोग नामक शक्तिशाली शुभ योग भी सायं 5-53 बजे तक तथा पुन: प्रारम्भ रात्रि 8-59 बजे से।

करण: कौलव नामक रण सायं 4-10 बजे तक, तदन्तर तैतिल व गरादि करण क्रमश: हैं।

व्रतोत्सव: आज अरण्य षष्ठी व्रत, विन्ध्यवासिनी पूजा, नौतपा प्रारम्भ, सांई टेऊं राम व महारानी लक्ष्मी बाई पुण्य दिवस, जामित्री षष्ठी (बं.) शीतला छठ् यात्रा (उड़ीसा), गुरु पुष्य योग सायं 5-53 बजे तक तथा गण्डमूल प्रारम्भ सायं 5-53 बजे से।

आज जन्म लेने वाले बच्चे: आज जन्म लेने वाले बच्चों के नाम (हो, डा, डी, डू) आदि अक्षरों पर रखे जा सकते हैं। इनकी जन्म राशि कर्क है। कर्क राशि के स्वामी चंद्रमा हैं। इनका जन्म रजतपाद से है, जो शुभ माना जाता है। सामान्यत: ये जातक बुद्धिमान, सुशील, होशियार, आस्थावान, चतुर, कार्यदक्ष, सुन्दर, मेधावी, सत्यप्रिय, अनुशासित तथा प्रशासनिक कार्यों में दक्ष होते हैं। इनका भाग्योदय लगभग 30 वर्ष की आयु के बाद होता है। कर्क राशि वाले जातक घर से बाहर जाने से पूर्व भगवान को स्मरण कर प्रस्थान करें। किसी भी आकस्मिक बाधा से मुक्त रहेंगे। आकस्मिक धन-लाभ के अवसर हैं। क ार्य क्षेत्र में प्रगति होगी।

जयपुर। राजस्थान में अनोखा विश्व रिकॉर्ड बनने जा रहा है। सबसे कम समय में एक साथ इतनी संख्या में जोड़ों के विवाह का विश्व रिकार्ड दर्ज करने के लिए गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकार्ड की टीम बारां पहुंच गई है। इस टीम में 300 से ज्यादा सदस्य है, जो सभी चीजों का सत्यापन करेंगे। बारां जिले में शुक्रवार को नया विश्व रिकार्ड बनेगा। यहां खान मंत्री प्रमोद जैन भाया (Mines Minister Pramod Jain Bhaya) की पहल पर हो रहे सर्व धर्म नि:शुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन में एक साथ 2222 जोड़े हमसफर बनेंगे। इनमें से 111 मुस्लिम समाज के जोड़े हैं, जिनका निकाह करवाया जाएगा।

आयोजकों का दावा है कि इस सम्मेलन में बारां, कोटा, झालावाड़ समेत कई इलाकों से करीब 5 लाख लोग शामिल होंगे। भाया के सामाजिक ट्रस्ट श्री महावीर गोशाला कल्याण संस्थान की ओर बारां पिछले 21 साल से लगातार सर्वधर्म नि:शुल्क विवाह हो रहा है।

10 हजार से ज्यादा जोड़ों का कराया निशुल्क विवाह

अब तक संस्था 10 हजार से ज्यादा जोड़ों का नि:शुल्क विवाह करवा चुकी है। पिछले वर्ष 1111 जोड़ों का विवाह करवाया था। इस बार यह संख्या 2222 हो गई है। विवाह और निकाह के लिए सभी जोड़ों का पंजीयन हो गया है। आयोजन समिति की ओर से वर-वधु को कपड़े, जूते, घरेलू इलेक्ट्रोनिक्स सामान, पलंग, बर्तन समेत कई चीजें उपहार में दी जाएंगी।

दो हजार बीघा में 70 डोम

सम्मेलन के लिए बमूलिया के पास कोटा-बारां नेशनल हाइवे पर दो हजार बीघा जमीन पर विशाल मैदान तैयार किया गया है। यहां 70 विशाल डोम बनाए गए हैं। इनमें से मुख्य डोम में सभी जोड़ों एक साथ बैठेंगे। गायत्री परिवार के पंडित अग्रि के समक्ष फेरे दिलवाएंगे, वहीं काजी मुस्लिम समाज के जोड़ों का निकाह करवाएंगे।वर-वधु के परिजनों के लिए डोम में 4500 टेण्ट के कॉटेज बनाए गए है। इसके अलावा 2 हजार से ज्यादा बाथरूम और 700 से ज्यादा शौचालय भी बनाए गए हैं। बरसात की आशंका को देखते हुए डोम वाटरप्रूफ बनवाए गए है। डोम तक पहुंचने के लिए यहां कई तरफ से ग्रेवल सड़कें बनाई गई है।

एक साथ 64 हजार लोग पंगत में

सम्मेलन में 5 लाख लोगों के खाने की तैयारियां पूर्ण हो गई है। यहां 32 डोम में सुबह दस बजे से ही लोगों का खाना शुरू हो जाएगा। एक डोम में एक बार में 2 हजार लोग बैठ सकेंगे। ऐसे में एक बार 64 हजार लोगों की पंगत लगेगी। 3 हजार से ज्यादा हलवाई बुधवार से मिठाई की तैयारी में जुट गए। करीब 17 हजार कार्यकर्ता परोसगारी और अन्य व्यवस्था संभालेंगे।

151 टन आटा, 42 टन शक्कर की खपत

पांच लाख लोगों का खाना बनाने में 151 टन आटा, 80 टन सब्जियां, 42 टन शक्कर, 25 टन दाल, 800 बोरी कैरी, 4100 पीपे मूमफली का तेल और 1800 पीपे देसी घी काम में लिया जा रहा है। विवाह स्थल पर 50 लाख लीटर पीने के पानी की व्यवस्था की गई है। इसके लिए कोटा संभाग के सारे जिलों से कैम्पर और टैंकर मंगवाए गए हैं।

RBSE 12th Arts Result 2023: जयपुर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वर्ष 2023 की सीनियर सैकंडरी कला वर्ग व वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा का परिणाम गुरुवार दोपहर 3.15 बजे घोषित किया जाएगा। बोर्ड सचिव मेघना चौधरी ने बताया कि शिक्षा मंत्री बी. डी. कल्ला जयपुर के शिक्षा संकुल में परिणाम की घोषणा करेंगे। बारहवीं कक्षा में कला वर्ग के 7 लाख 19 हजार 838 और वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा के 5614 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। छात्र अपना परीक्षा परिणाम बोर्ड की वेबसाइट https://rajeduboard.rajasthan.gov.in/ पर देख सकते हैं।

18 मई को आया था विज्ञान और वाणिज्य का परिणाम
12वीं विज्ञान और वाणिज्य का परिणाम 18 मई की रात आठ बजे घोषित कर दिया गया था। विज्ञान का परिणाम 95.65 तथा कॉमर्स का परिणाम 96.60 प्रतिशत रहा। विज्ञान में छात्राओं का परिणाम 97.39 तथा छात्रों का परिणाम 94.72 प्रतिशत रहा। दोनों के बीच 2.67 प्रतिशत का अंतर रहा है। इसी तरह वाणिज्य वर्ग में छात्राओं का परिणाम 98.01 तथा छात्रों का 95.85 प्रतिशत रहा। दोनों के परिणाम के बीच 21.6 प्रतिशत का फासला रहा।

यह भी पढ़ें : RBSE 12th Result 2023: गांव की बेटी हिमांशी शर्मा ने राजस्थान में रचा इतिहास, जानें सफलता का राज

पिछले साल के 96.53 प्रतिशत के मुकाबले विज्ञान का परिणाम 0.04 प्रतिशत तथा कॉमर्स का परिणाम बीते साल के 97.53 के मुकाबले 0.93 प्रतिशत घटा है। विज्ञान में 208766 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी, 50752 विद्यार्थी द्वितीय तथा 387 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। इसी तरह कॉमर्स वर्ग में 17043 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी, 9252 द्वितीय तथा 1741 तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए।

यह भी पढ़ें : RBSE 12th Result 2023: कभी मोबाइल के हाथ नहीं लगाई, हर दिन आठ घंटे पढाई,अब बनना चाहती है डॉक्टर

जयपुर। शिक्षा विभाग ने पांचवीं कक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। लेकिन जयपुर के करीब 600 स्कूल ऐसे हैं, जिनको अभी तक बच्चों की मार्कशीट नहीं दी गई है। कारण है कि इन स्कूलों ने परीक्षा शुल्क जमा नहीं कराया गया है। ऐसे में इन स्कूलों में अध्ययनरत करीब डेढ़ लाख बच्चों की मार्कशीट अटक गई है।

डाइट गोनेर की ओर से इन बच्चों का परीक्षा शुल्क मांगा जा रहा है लेकिन स्कूल जमा नहीं करा रहे हैं। स्कूल और शिक्षा विभाग के बीच विवाद का खमियाजा डेढ़ लाख बच्चों को भुगतना पड़ रहा है। मार्कशीट नहीं मिलने से ये बच्चे न किसी दूसरे स्कूल में प्रवेश ले पा रहे हैं न ही स्कूल इनको टीसी जारी कर पा रहे हैं।

ये है विवाद
शिक्षा अधिकार अधिनियम के तहत आठवीं कक्षा में परीक्षा शुल्क नहीं लिया जाता। लेकिन विभाग पांचवीं कक्षा में परीक्षा शुल्क ले रहा है। स्कूल और विभाग के बीच इसी बात को लेकर विवाद बना हुआ है। वहीं, विभाग ने गत वर्ष परीक्षा शुल्क और बढ़ा दिया। ऐसे में स्कूलों ने शुल्क जमा नहीं कराया। गत वर्ष विभाग ने आदेश जारी कर कहा कि जिन स्कूलों की ओर से परीक्षा शुल्क जमा नहीं कराया गया है कि उनकी मार्कशीट रोक ली जाए। इस वर्ष में भी उक्त आदेश की पालना में मार्कशीट रोकी गई है। गौरतलब है कि पिछले वर्ष करीब 700 स्कूलों ने मार्कशीट नहीं ली थी।

यह है परीक्षा शुल्क का गणित
- 50 रुपए परीक्षा शुल्क लिया जा रहा है स्कूलों से
- 1.50 लाख से अधिक बच्चों का है मामला
- 75 लाख रुपए परीक्षा शुल्क जमा कराना है स्कूलों को
- 40 रुपए परीक्षा शुल्क लिया जाता था पहले अब 10 रुपए बढ़ा दिए

विभाग छात्रों के साथ दोहरा व्यवहार कर रहा है। एक ओर जहां आठवीं में परीक्षा शुल्क नहीं लिया जाता, पांचवीं में शुल्क बढ़ा दिया। स्कूल बच्चों से शुल्क नहीं लेना चाहते। इस समस्या का सरकार समाधान करे।
अनिल शर्मा, प्रदेशाध्यक्ष स्कूल शिक्षा परिवार

जयपुर. इंदौर नगर निगम की तर्ज पर अब ग्रेटर नगर निगम भी ग्रीन बॉन्ड लेकर आ रहा है। इसके तहत देहलावास एसटीपी पर शहरवासी निवेश कर सकेंगे। निवेश के हिसाब से निवेशकों को इस प्रोजेक्ट में भागीदार बनाया जाएगा।

दरअसल, इंदौर नगर निगम ने इस वर्ष 244 करोड़ रुपए का ग्रीन बॉन्ड जारी किया था। बाजार से निगम को 300 करोड़ रुपए मिल गए। इसी तर्ज पर ग्रेटर नगर निगम ने भी काम शुरू किया है। निगम की साधारण सभा में प्रस्ताव पारित होने के बाद इसकी कार्ययोजना बनाई जाएगी। इसमें बॉन्ड की राशि तय होगी और एक व्यक्ति कितने बॉन्ड खरीद सकेगा, यह भी तय होगा। ग्रेटर नगर निगम का दावा है कि ग्रीन बॉन्ड के मामले में इंदौर के बाद जयपुर दूसरा और एसटीपी मामले में देश में पहला शहर होगा।

कैसे मिलेगा फायदा
- देहलावास में तीन एसटीपी पर 272 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इस प्रोजेक्ट के तहत सीवरेज को ट्रीट करने के बाद री-यूज, बॉयो गैस और सोलर प्लांट के माध्यम से विद्युत उत्पादन किया जाएगा। इससे जो आय होगी उसे निवेशकों में बांटा जाएगा।

- इन एसटीपी पर 23000 नॉर्मल क्यूबिक मीटर बायोगैस का प्रतिदिन उत्पादन होगा। इसमें से 6500 नॉर्मल क्यूबिक मीटर गैस एक कम्पनी को दी जाएगी और शेष गैस से विद्युत उत्पादन किया जाएगा।

पर्यावरण योजना के लिए ग्रीन बॉन्ड बना
- केंद्र सरकार ने ग्रीन बॉन्ड पर्यावरण फ्रेंडली योजना बनाई है। इस योजना के लिए ग्रीन बॉन्ड के जरिए पैसा एकत्रित किया जाता है। सरकार पर्यावरण संरक्षण के लिए इन पैसों का इस्तेमाल करती है।

क्या है ग्रीन बॉन्ड
ग्रीन बॉन्ड एक तरह निवेश है। इसमें निवेशकों को स्थायी ब्याज दिया जाएगा। इसमें जो पैसा आएगा, उसका उपयोग कार्बन उत्सर्जन कम करने वाली योजनाओं में खर्च किया जाएगा।

इस प्रोजेक्ट पर भी जोर
ई-व्हीकल चार्जिंग प्वॉइंट को लेकर भी निगम गंभीरता से काम कर रहा है। निगम ये चार्जिंग प्वॉइंट जोन कार्यालयों से लेकर पार्किंग स्थल और पार्क के बाहर जगह चिन्हित करके लगाएगा।

ये जारी कर सकते हैं ग्रीन बॉन्ड
बैंक और वित्तीय संस्थान
निजी कंपनियां
केंद्र और राज्य सरकार
नगर निगम

जयपुर. इस वर्ष शहर में क्राइम स्पॉट पर पहुंचने वाले राज्य विधि विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) के वैज्ञानिक भी आत्महत्या के मामलों को देखकर चौंक गए। 1 जनवरी 2023 से 23 मई 2023 तक वैज्ञानिक शहर में 111 क्राइम स्पॉट पर पहुंचे, जिनमें 85 मामले आत्महत्या के थे। वैज्ञानिकों की माने तो आत्महत्या करने वालों में 90 फीसदी से अधिक युवा थे। 30 फीसदी मामलों में आत्महत्या करने वालों ने सुसाइड नोट में कर्ज, दूसरों से परेशान होकर, आर्थिक तंगी और अन्य कारण बताए, जबकि 70 फीसदी के पास सुसाइड नोट नहीं मिलने से जीवन लीला समाप्त करने का कारण भी उनके साथ दफन हो गया।

मैंने पहली बार देखा इतनी आत्महत्या हो रही

एफएसएल के वैज्ञानिक डॉ. अभयप्रताप सिंह ने कहा कि इतने वर्ष हो गए, लेकिन पहली बार इस वर्ष आत्महत्या के इतने मामले शुरुआत के लगभग 5 माह में ही आ गए। परिजनों को युवाओं के बर्ताव पर नजर रखनी चाहिए। ताकि तनाव में आकर कोई ऐसा कदम उठाए तो उसे रोका जा सका।

----------------

केस 1- पुलिस ने एफआर लगा दी, पंजाब से कई बार आए

जयपुर में पीजी प्रथम वर्ष की रेजिडेंट डॉक्टर साक्षी गुप्ता (27) ने क्वार्टर में आत्महत्या कर ली। पंजाब के फिरोजपुर निवासी डॉक्टर साक्षी ने सुसाइड नोट भी नहीं लिखा था। पिता सुमेश गुप्ता ने कहा कि उनकी बेटी को हॉस्पिटल में प्रताडि़त किया जाता था। पुलिस में मामला दर्ज करवाया, जयपुर के कई चक्कर लगाए, लेकिन पुलिस ने मामले में एफआर लगा दी और आत्महत्या के कारणों का खुलासा भी नहीं किया गया।

-------

केस 2- परिजन कुछ नहीं बोले, पुलिस ने कहा पढ़ाई का तनाव

सांगानेर के कल्याण नगर में भाई-बहनों के साथ रह रही रिंकल ने आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले रिंकल ने भी सुसाइड नोट नहीं लिखा। परिजन ने भी कोई जानकारी नहीं दी। अनुसंधान अधिकारी ने बताया कि रिंकल प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रही थी। आशंका है कि पढ़ाई के तनाव के चलते उसने ऐसा कदम उठाया।

---------------

इंगेजमेंट प्रॉपर्टी: तनाव कैसे हो दूर ताकि आत्महत्या जैसा कदम न उठाए कोई... दें सुझाव

जयपुर। योजना भवन के बेसमेंट चल रहे डीओआईटी कार्यालय में दो करोड़ से ज्यादा नकद और 1 किलो सोना बरामद होने के बाद अब इस मामले में आरोप-प्रत्यारोपों का दौर भी शुरू हो गया है। भाजपा नेताओं ने मंगलवार को जहां प्रेस कॉन्फ्रेंस करके गहलोत सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए तो वहीं अब प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने पलटवार किया है। डोटासरा ने भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी के आरोपों पर कहा कि भाजपा अध्यक्ष जोशी खुद मान रहे हैं कि डीओआईपी में 2013 से ही भ्रष्टाचार चल रहा है। उस समय प्रदेश में बीजेपी की सरकार थी और भाजपा अध्यक्ष ने अपनी ही सरकार पर सवाल खड़े किए हैं।


डोटासरा ने बुधवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में मीडिया से बातचीत में कहा कि राजेंद्र राठौड़ उस समय सरकार में कैबिनेट मंत्री थे। इस लिहाज से उनकी भी जिम्मेदारी बनती है और उन्हें नैतिकता के आधार पर अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए । पीसीसी चीफ ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष अपने आपको पाक साफ कैसे कह सकते हैं।

राठौड़ को पहले अपने कार्यकाल की जांच करवानी चाहिए और उसके बाद हमारी सरकार पर आरोप लगाना चाहिए। डोटासरा ने कहा कि यूपीए सरकार के समय भी बीजेपी ने 2जी स्पेक्ट्रम और कोलगेट ऐसे घोटाले के आरोप लगाए थे लेकिन वो आज तक साबित नहीं हो पाए।

भ्रष्टाचार के प्रति हमारी जीरो टॉलरेंस नीति
पीसीसी चीफ ने कहा कि भ्रष्टाचार के प्रति हमारी जीरो टॉलरेंस की नीति हैं। साढ़े चार सालों में भ्रष्टाचार के खिलाफ जितनी कार्रवाई राजस्थान में हुई है उतनी देश के किसी दूसरे राज्य में नहीं हुई। हमने कई बड़े अफसरों को एसीबी से पकड़वाया है।

पेपर लीक मामले में विधानसभा में कड़ा कानून लेकर आए हैं। पेपर लीक करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि भाजपा शासन में 11 पेपर लीक हुए थे उस समय किसी भी पेपर लीक की जांच नहीं हुई, जांच नहीं हुई थी न ही पेपर निरस्त किए गए थे। पेपर लीक पूरे देश की समस्या है, केंद्र सरकार को भी इस पर कड़ा कानून बनाना चाहिए।


प्रधानमंत्री के दौरे से फर्क नहीं पड़ेगा
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी दौरे पर पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि प्रधानमंत्री के दौरे से यहां पर फर्क पड़ने वाला नहीं है। प्रधानमंत्री मोदी पहले भी कई बार राजस्थान आ चुके हैं लेकिन पीएम मोदी ईआरसीपी पर कोई बात नहीं करते हैं। कर्नाटक में भी मोदी गली-गली में घूमे थे लेकिन वहां की भ्रष्ट सरकार को जनता ने उखाड़ फेंका।

वीडियो देखेंः- बढ़ेगा OBC, SC, ST आरक्षण..! सीएम गहलोत का चुनावी दांव

जयपुर। सचिवालय के नजदीक डीओआईटी भवन की आलमारी में 2 करोड़ से ज्यादा नकद और एक किलो सोना मिलने के बाद विपक्ष गहलोत सरकार पर हमलावर है। प्रमुख विपक्षी दल भाजपा ने सरकार पर घोटाले के आरोप लगाते हुए इस मामले की ईडी से जांच की मांग की है। बीजेपी की इस मांग पर अब कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास का भी बयान सामने आया। खाचरियावास ने कहा कि ईडी की राजस्थान में एंट्री हो चुकी है, इसलिए भाजपा को ईडी से जो भी कार्रवाई करवानी है वो चालू करें, जिससे स्थितियां स्पष्ट हो सकें।


खाचरियावास ने मंगलवार को सचिवालय में मीडिया से बातचीत में कहा कि सांसद किरोड़ी मीणा ईडी की जांच के लिए मुख्यमंत्री गहलोत को चिट्ठी लिख रहे हैं लेकिन सीएम को चिट्ठी लिखने से ईडी नहीं आती है, बल्कि जहां- जहां भी चुनाव होते हैं वहां पर ईडी-सीबीआई और इनकम टैक्स अपने आप पहुंच जाते हैं। केंद्र में भाजपा की सरकार है, मुख्यमंत्री की बजाए केंद्र सरकार से ईडी की मांग करनी चाहिए।

बीजेपी के घेराव पर भी उठाए सवाल
मंत्री प्रताप सिंह ने प्रदेश बीजेपी की ओर से 7 जून को सचिवालय घेराव की घोषणा पर भी सवाल खड़े करते हुए कहा कि बीजेपी को सचिवालय का नहीं बल्कि अपने ही मुख्यालय का घेराव करना चाहिए। कांग्रेस पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाने वाली बीजेपी को देखना चाहिए कि सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार तो उनके यहां है। बीजेपी के नेता केवल भाषणबाजी करते हैं।

प्रधानमंत्री ने लोगों को अच्छे दिन और 15 लाख रुपए खाते में आने के सपने दिखाकर उनके वोट लिए फिर सत्ता में आते ही 500 और 1000 रुपए के नोट बंद किए और अब 2000 का नोट बंद कर रहे हैं। दरअसल इसके पीछे प्रमुख वजह देश में बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी से लोगों का ध्यान हटाना है, लेकिन जनता अब भाजपा के झांसे में आने वाली नहीं है।

IMD rainfall alert weather update Rain in Rajasthan : राजस्थान के विभिन्न इलाकों में पड़ रही गर्मी से राहत मिलग गई है। आंधी, तूफान और बारिश के कारण तापमान 13 डिग्री गिर गया है। मौसम विभाग ने जयपुर में 89 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से हवाओं की तेजी दर्ज की है। पश्चिमी विक्षोभ की वजह से 25 मई को भी जबरदस्त बारिश, आंधी और तूफान की चेतावनी है।

आईएमडी के वैज्ञानिक आरके जेनामणि ने बताया कि भारत में अब लू का प्रकोप समाप्त हो गया। अब देश के तापमान में कमी आएगी और बादल छाए रहेंगे। राजस्थान सहित कई प्रदेशों में ओलावृष्टि, आंधी और बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जयपुर मौसम केंद्र ने प्रदेश के 22 जिलों को लेकर अलर्ट जारी किया है। 31 मई तक प्री मानसून बारिश का यह दौर जारी रहेगा।

 

तेज आंधी, भारी बारिश से मकान क्षतिग्रस्त

बीकानेर में 21 मिलीमीटर बारिश
वर्तमान 24 मई रात्रि 1000 बजे तक डाप्लर राडार के अनुसार राजधानी जयपुर व आसपास के क्षेत्रों में मध्यम दर्जे की बारिश का दौर आगामी एक से दो घंटे जारी रहने की प्रबल संभावना है। आज रात्रि 0830 बजे तक जयपुर में 13mm, बीकानेर में 21mm, चुरू में 06mm बारिश दर्ज की जा चुकी है। 24 मई को जयपुर अंतराष्ट्रीय हवाईअडडे पर अधिकतम हवा की गति 89 प्रति घंटा दर्ज की गई है।

इन जिलों में अलर्ट
जयपुर मौसम केंद्र ने जयपुर, जयपुर शहर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, टोंक, बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़, झुंझुनू, चूरू,सीकर, नागौर, बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जोधपुर, अजमेर जिलों सहित आसपास के क्षेत्रों में बारिश, बिजली, मेघगर्जन, ओलावृष्टि सहित 40 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से धूलभरी आंधी चलने की संभावना जताई है।

28 मई को फिर नया विक्षोभ

मौसम विभाग ने बताया है कि अब प्रदेश इस महीने कोई हीटवेब नहीं चलेगी। 25 मई को पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव बना रहेगा। 26 और 27 मई को उत्तरी इलाकों में बारिश और आंधी आने की संभावना है। 28 मई को पाकिस्तान से एक और पश्चिमी विक्षोभ राजस्थान पहुंच जाएगा। इसका प्रभाव 30 से 31 मई तक रहेगा। इसके कारण प्रदेश के 20 से 25 जिलों में बारिश का दौर बरकरार रहेगा।

जयपुर। पूर्ववर्ती वसुंधरा सरकार के भ्रष्टाचार सहित कई अन्य मांगों पर कार्रवाई को लेकर पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के अल्टीमेटम पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बयान सामने आया है। अब तक पायलट के अल्टीमेटम पर बोलने से बचते रहे मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि यह सब भ्रम केवल मीडिया का फैलाया हुआ है, हम सब एकजुट हैं। एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे।मुख्यमंत्री गहलोत ने बुधवार को बिड़ला सभागार में मीडिया से कहा कि हम फैलाई गई बातों पर यकीन नहीं करते। हमारे काम की देश भर में चर्चा है, जनता हमारे काम और योजनाओं से खुश है।

26 मई की बैठक में कई मुद्दों पर होगी चर्चा
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि पार्टी हाईकमान ने चुनाव वाले राज्यों के लिए 26 मई को अहम बैठक बुलाई है जिसमें चुनावी तैयारी पर चर्चा करेंगे। बैठक में हाईकमान के जो भी निर्देश होंगे उनकी पालना करेंगे, हमारे यहां तो अनुशासन होता है। बैठक में पार्टी की मजबूती पर भी चर्चा होगी।

राष्ट्रपति को ही करना चाहिए नए संसद भवन का लोकार्पण
नए संसद भवन के लोकार्पण को लेकर मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि राष्ट्रपति को ही नए भवन का लोकार्पण करना चाहिए। राष्ट्रपति पद की गरिमा बनाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी है, इसमें कोई पक्ष विपक्ष वाली बात नहीं है। गहलोत ने कहा कि हमने भी नई विधानसभा के समय राष्ट्रपति को बुलाया था, तब गवर्नर, नेता प्रतिपक्ष- स्पीकर और हम सब थे। गहलोत ने कहा कि इस मामले में खुद सरकार को सोचना चाहिए अभी भी ज्यादा देर नहीं हुई है, लोकसभा स्पीकर इस मामले में प्रधानमंत्री से बात करें। कहीं चूक हुई है तो उसे ठीक किया जा सकता है।

चुनाव को स्थानीय मुद्दे पर केन्द्रित रखेंगे
वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी दौरे को लेकर चुटकी ली कि इनका बस चले तो नगर निगम चुनाव में भी चले जाएं। प्रधानमंत्री बार-बार प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। गहलोत ने कहा कि हैदराबाद नगर निगम चुनाव में गृह मंत्री अमित शाह ने रोड शो किया था। हम इनका मुकाबला मजबूती से करेंगे। गहलोत ने कहा कि हमने तय कर लिया है कि चुनाव को स्थानीय मुद्दे पर रखेंगे और अपने काम को लेकर जनता के बीच जाएंगे। राहुल गांधी ने चार बड़े मुद्दों पर यात्रा निकाली थी हम उन्हीं पर आगे बढ़ रहे हैं।

वीडियो देखेंः- संसद भवन का इनोग्रेशन, हर्ट हुआ विपक्ष का इमोशन

जयपुर. थायराइड एक आम बीमारी बनती जा रही है। अब छोटे बच्चे भी इसकी चपेट में आ रहे हैं। विशेषज्ञों ने इसे चिंताजनक बताया है।
डॉक्टरों के अनुसार थायराइड के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। महिला-पुरुष ही नहीं नवाजात भी इसका शिकार हो रहे हैं। राजधानी के महिला अस्पताल, जनाना अस्पताल व गणगौरी अस्पताल, कावंटिया अस्पताल समेत अन्य सरकारी व निजी अस्पतालों में हर माह 8 से 10 नवजात जांच में थायराइड से ग्रस्त पाए जा रहे हैं।
ज्यादातर बच्चों में लंबे समय के बाद राहत मिल जाती है, लेकिन कुछ बच्चों को इसकी जीवनभर दवा लेनी पड़ती है। एक रिपोर्ट के अनुसार गत वर्ष राजधानी में 30 हजार बच्चों की स्क्रीनिंग की गई थी। उनमें 20 से ज्यादा बच्चों में थायराइड के लक्षण मिले थे। हालांकि बड़े बच्चों में हाइपरथायराइडिज्म होता है। उनके विकार अलग होते हैं।
मानसिक व शारीरिक विकास प्रभावित
- इस बीमारी से ग्रस्त बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास नहीं हो पाता है। कई दिक्कते झेलनी पड़ती है। जेके लोन अस्पताल में हर माह इससे ग्रस्त मरीज आते हैं। वर्तमान में तीन नवजात उपचाररत है। हालांकि इस बीमारी में परिजनों को घबराने की जरुरत नहीं है क्योंकि इलाज सस्ता और आसानी से उपलब्ध है। लेकिन सावधानी बरतने की जरुरत है। समय समय पर इसकी जांच कराते रहे।
-डॉ. अशोक गुप्ता, वरिष्ठ शिशुरोग विशेषज्ञ, जेके लोन अस्पताल

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.