>>: Digest for May 25, 2023

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

रावतसर. निकटवर्ती चक 4 डीडब्ल्यूएम में अपने नाना के साथ खेत जा रहे 11 वर्षीय बालक को जीप ने टक्कर मारी दी। इससे बालक की मौत हो गई। हादसे के बाद जीप चालक मौके से फरार हो गया। उसके खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस ने दोपहर को पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया।

जानकारी के अनुसार दिशान्त (11) पुत्र प्रहलाद जाट निवासी दीनगढ़ मंगलवार सुबह लगभग नौ बजे अपने नाना रामप्रताप भांभू के साथ खेत जा रहा था। घर से निकल कर थोड़ी दूर पहुंचे तो पीछे से बोलेरो जीप आई। उसके चालक राकेश पुत्र अमरदीपसिंह बिजारणिया ने तेज व लापरवाही से वाहन को चलाते हुए दिशांत को टक्कर मार दी। इससे बालक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर एएसआई राजवीर बेनीवाल मौके पर पहुंचे। इस संबंध में रामप्रताप पुत्र कुंभाराम जाट ने जीप चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। इसकी जांच हैड कांस्टेबल सत्यनारायण को सौंपी गई है।

यह भी पढ़ें: तुरंत पता चल जाएगी शरीर में पॉइजन-ड्रग के ओवरडोज की मात्रा, डीएनए की जांच सुविधा भी होगी शुरु

आज लौटना था अपने गांव
मृतक बालक के नाना रामप्रताप ने बताया कि लगभग दस दिन पूर्व ही अपनी मां के साथ दिशांत ननिहाल आया था। उनको मंगलवार शाम ही अपने गांव दीनगढ़ लौटना था। प्रतिदिन की तरह वह मेरे साथ खेत जाने की जिद्द करने लगा। उसे यह कहकर मना कर दिया कि आज तो उसे गांव लौटना है, अत: घर पर ही रहे। मगर बालक नहीं माना। ऐसे में उसको लेकर खेत रवाना हुआ। रास्ते में उसका हाथ पकड़ा हुआ था कि पीछे से जीप आई तथा दिशांत को टक्कर मार दी। इससे वह लगभग 8-10 फीट ऊंचा उछल कर गिरा। जीप चालक ने भी जिस साइड में दिशान्त गिरा, उसी साइड में गाड़ी घुमा दी। इससे तेज गति से जीप उसके ऊपर से निकल गई। दिशान्त एकलौता पुत्र था।

मां की चित्कार सुनकर फट गया कलेजा
हादसे की खबर सुनकर दिशा दिशांत की माता व अन्य परिजन अस्पताल पहुंचे। जब उनको बालक की मौत की खबर मिली तो चित्कार गूंज उठी। बेसुध सी होकर रोती बालक की माता को देखकर सबका कलेजा फट सा गया। परिजनों व ग्रामीणों ने नम आंखों के साथ बालक की माता को ढांढ़स बंधाने का प्रयास किया।

यह भी पढ़ें: राजस्थान में गड़बड़ाया बाघों का डीएनए, जिंदगी होने लगी कम, ये है बड़ा कारण

विद्युुतिकरण व पेयजल के लिए नहीं मिला बजट, कार्य अधर में
- एकल सब्जी मंडी में सड़कें बनकर तैयार, भवनों को भी हुआ निर्माण
हनुमानगढ़. जंक्शन के नवां बाइपास निर्माणाधीन एकल सब्जी मंडी में विद्युतिकरण व पेयजल के लिए राज्य सरकार से अभी तक बजट नहीं मिला। कृषि उपज मंडी समिति के अधिकारियों को उम्मीद थी कि बजट सत्र के दौरान बजट की स्वीकृति आसानी से मिल जाएगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मंडी समिति के अधिकारी जून में लेखा-जोखा तैयार बजट की डिमांड भेजेंगे। एकल सब्जी मंडी में सड़कों का निर्माण हो चुका है। इसके बाद विद्युतिकरण व पेयजल की पाइप लाइनें बिछाने का कार्य होगा। इसके लिए राज्य सरकार अंतिम चरण के कार्य के लिए बजट दे, तो इसी वर्ष के अंत तक दुकानों के आवंटन की प्रक्रिया हो सकेगी। विद्युतिकरण व पेयजल के कार्य इसी वर्ष किया जाना है। जानकारी के अनुसार अबोहर बाइपास स्थित मुख्य वाटर वक्र्स से नवां बाइपास पर पेयजल की सप्लाई दी जाएगी। इसके लिए पीएचईडी अलग से पाइपलाइन बिछाएगी। वहीं एकल सब्जी मंडी के लिए मेडिकल कॉलेज के जीएसएस से विद्युत की सप्लाई दी जाएगी। जगह का चयन भी हो चुका है। एकल सब्जी मंडी को विकसित करने की योजना पांच वर्ष पूर्व शुरू हुई थी। मंडी समिति टाउन व जंक्शन से इन पांच साल में 100 करोड़ की आय कर राज्य सरकार को भेज चुकी है। लेकिन हनुमानगढ़ की एकल सब्जी मंडी के लिए अतिरिक्त बजट का आवंटन नहीं किया गया। कृषि उपज मंडी समिति को टाउन मंडी से सलाना 12 करोड़ की आय होती और जंक्शन मंडी से 8 करोड़ की आय हो रही है। एक वर्ष में कृषि उपजमंडी समिति के खजाने में 20 करोड़ रुपए आते हैं। राज्य सरकार उसी मंडी को विभिन्न चरणों में बजट दे रही है। गौरतलब है कि करीब पांच वर्ष पहले विधानसभा चुनाव 2018 से पहले भूमि का आवंटन हुआ था। कृषि उपज मंडी समिति ने 20 बीघा भूमि के आवंटन के बदले में पचास प्रतिशत आरक्षित दर जमा करवाया था। चक दो एनडब्ल्यूएनयू में बीस बीघा यानि की 60500 वर्ग गज पचास प्रतिशत आरक्षित दर व अरबन असेसमेंट पर नगर परिषद 2016-17 में आवंटन किया था। सरकार की ओर से विभिन्न चरणों में बजट जारी होने के कारण देरी होने के कारण इस योजना को पांच वर्ष के करीब हो चुके हैं। वर्तमान में 3.30 करोड़ की लागत से कार्यालय, कैंटीन, कियोस्क, प्याऊ, शौचालय, चेक पोस्ट, आधुनिक प्रवेश द्वार, सामान्य पिड आदि का निर्माण कार्य जारी है।

लटक सकती है, आवंटन की प्रक्रिया
एकल सब्जी मंडी में 154 दुकानें होंगी। टाउन व जंक्शन के फल व सब्जी व्यापारियों को दुकानों का आवंटन किया जाएगा। जंक्शन की सब्जी मंडी के पास सुबह से लेकर शाम तक यातायात की भारी समस्या रहती है। सुबह के वक्त भारी वाहनों की आवाजाही के कारण जाम की स्थिति रहने के कारण शहर के नागरिकों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसी तरह टाउन के भारत माता चौक स्थित सब्जी मंडी स्थापित हुए 35 वर्ष बीत चुके हैं। नवां बाइपास पर एकल सब्जी मंडी होने से भारी वाहनों का प्रवेश शहर में नहीं होने से यातायात का भार कम होगा और एक ही जगह पर सभी व्यापारियों के प्रतिष्ठान होने से सहूलियत मिलेगी। विद्युतिकरण व पेयजल से संबंधी कार्य होने के बाद आवंटन की प्रक्रिया होगी।

नहीं मिला बजट
एकल सब्जी में बजट आने के बाद विद्युतिकरण व पेयजल से संबंधी कार्य होंगे। फिलहाल निर्माण कार्यों से संबंधी बजट नहीं है। जल्द ही प्रोपोजल तैयार कर राज्य सरकार को भिजवाएंगे।
सीएल वर्मा, सचिव, कृषि उपज मंडी समिति, हनुमानगढ़।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajisthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.