>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself. |
भीड़तंत्र का न्याय : चोर की पीट-पीटकर हत्या, देसी कट्टा और 6 कारतूस मिले Wednesday 24 May 2023 06:36 AM UTC+00 3 फायरिंग कर भागे, देसी कट्टा और 6 कारतूस मिले ग्रामीणों की पिटाई से उसकी मौत हो गई। चोर के पास से एक देसी कट्ठा, 6 कारतूस और सरिया मिला है।रुदावल थाना प्रभारी महावीर प्रसादने बताया कि गांव कंजौली निवासी अवाती कोली के घर रात में सवा दो बजे चार चोर घुसे जिन्हें पड़ोसी ने देख लिया। जाग होने पर चोर दोराउण्ड फायरिंग करते हुए खेतों में भाग गए। एक चोर लकड़ियों के ढेर में छिप गयाजिसे ग्रामीणों ने पकड़ लिया और उसे बंधक बनाकर पीटना शुरू कर दिया। सूचना पर रुदावल पुलिस मौके पर पहुंची और चोर को सीएचसी लेकर आई जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि मृतक चोर की शिनाख्त अलीगढ़ यूपी हाल गांव गुज़रबलाई निवासी राजु बावरिया पुत्र बदन सिंह बावरिया के रूप में हुई है। सुचना पर पुलिस के के आलाधिकारी, एमआईयू, एफएसएल व डॉग स्काउड की टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए। दो दिन में दूसरी घटना |
चाक निराश, हाथ हताश Wednesday 24 May 2023 10:27 AM UTC+00 pots news bharatpur भरतपुर. गर्मियों में यदि कहीं मिट्टी का घड़ा रखा दिख जाए तो हमारी बांछे खिल जाती है और ठंडे पानी की आस हमें यहां खींच ही लाती है। आज भले ही आधुनिक युग में ठंडे पानी के लिए फ्रिज और वाटरकूलर आ गए हों, लेकिन देशी मटकों की बात ही कुछ और होती है। लेकिन इन मटकों को गढऩे वाले हमारे देशी इंजीनियर इन्हें बनाने में किन समस्याओं से जूझ रहे हैं। इससे किसी को कोई वास्ता नहीं होता। यही कारण है कि आधुनिकीकरण के इस युग में अब भरतपुर जैसे शहर में भी देशी घड़ा बनाने की पीली और काली मिट्टी की कमी होने लगी है। इसके चलते सदियों से मिट्टी के घड़े सहित अन्य उत्पाद बनाने वाले कुंभकार अब दूसरे शहरों से बने मिट्टी के बर्तनों पर आश्रित हो गए हैं। |
विजय बैंसला की गहलोत सरकार को चेतावनी! कोटा में लगेगी कर्नल किरोड़ी की प्रतिमा Wednesday 24 May 2023 10:37 AM UTC+00 भरतपुर। गुर्जर समाज को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। इसके तहत इस चुनावी साल में गुर्जर समाज एकबार फिर पटरियों पर बैठ सकते हैं। गुर्जर आरक्षण आंदोलन की 15वीं बरसी के मौके पर गुर्जर समाज एकबार फिर फिर हुंकार भरेगा। इसको लेकर राज्य सरकार को भी चेतावनी दी गई है। भरतपुर के बयाना के पीलूपुरा में आयोजित कार्यक्रम में गुर्जर नेता विजय बैंसला सहित समाज के कई नेता और बड़ी संख्या में समाजबंधु शामिल हुए। इस दौरान गुर्जर नेता विजय बैंसला ने कहा कि अभी तक राजस्थान सरकार ने समाज की कई मांगें पूरी नहीं की हैं। बैकलॉग जैसे कई मांगे अभी तक विचाराधीन हैं। अब समाज इन सभी मांगों को लेकर सरकार के साथ वार्ता करेगा है। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि सरकार के साथ सकारात्मक बात होगी और सरकार जल्द ही मांगें पूरी करेगी। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि समाज की मांगे पूरी नहीं हुई तो समाज फिर से सड़क और पटरी पर बैठ सकता है। यह भी पढ़ें : भीड़तंत्र का न्याय : चोर की पीट-पीटकर हत्या, देसी कट्टा और 6 कारतूस मिले गुर्जर समाज के लोगों ने हाल ही में पीलूपुरा शहीद स्थल पहुंचकर श्रृद्धांजलि दी। इस मौके पर गुर्जर नेता विजय बैंसला और अन्य लोग यहां धरना दे रहे 372 रीट अभ्यर्थियों से भी मिले। विजय बैंसला ने कहा कि अभी तक वर्ष 2013 से 2018 तक की भर्ती के बैकलॉग का मामला, प्रक्रियाधीन भर्तियों में 5 फीसदी आरक्षण, 35 फीसदी शिथिलता का मामला जैसी मांगे अधूरी हैं। उन्होंने कहा कि एक बार फिर सरकार के साथ वार्ता होने वाली है। उसके आधार पर आगे की रणनीति तय करेंगे। विजय बैंसला ने बताया कि 30 मई को कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की प्रतिमा का कोटा में अनावरण लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला करेंगे। आपको बता दें कि पीलूपुरा गुर्जर आरक्षण आंदोलन की 15वीं बरसी पर हिंडौन स्टेट हाईवे स्थित स्मारक स्थल पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष विजय बैंसला सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों और गुर्जर समाज के सैकड़ों लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ ही 2 मिनट का सामूहिक मौन रखकर आंदोलन में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की। यह भी पढ़ें : ताइवानी पपीता ने बदली खेती और किस्मत इस दौरान आयोजित हुई सभा में रीट 2018 भर्ती में बाकी 4 फीसदी आरक्षण मिलने के बाद एमबीसी वर्ग के लिए रिजर्व रखे गए 372 पदों पर नियुक्ति का मुद्दा भी जोर-शोर से उठा। अधिकतर वक्ताओं ने अपने सम्बोधन में इस मुद्दे को लेकर सरकार पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए एक बार फिर से आंदोलन करने की बात कही। |
हर घर नल से नहीं निकल रहा पानी, एक-एक बाल्टी पानी को मशक्कत Wednesday 24 May 2023 04:18 PM UTC+00 भरतपुर. Jal Jeevan Mission Yojana के तहत शुरू की गई हर घर जल पहुंचाने की योजना के तहत चार साल में सेवर, नदबई और कुम्हेर ब्लॉक के 135 गांवों से से 66 गांवों में पानी पहुंच गया है, लेकिन हकीकत में नल से पानी निकल ही नहीं रहा है। कहने को तो 45 मिनट की जलापूर्ति होती है, लेकिन गांव के कुछ इलाकों में मुश्किल से दो मिनट ही पानी पहुंच रहा है, जिसमें एक बाल्टी पानी भी नहीं भर पाते हैं। ऐसे में भीषण गर्मी के बीच लोग पानी के लिए भटक रहे हैं। उन्हें निजी खर्चे से टैंकर और आरओ से पानी भरना पड़ रहा है। कुछ लोग तो दूसरों के टैंकर से एक-दो बाल्टी पानी भरकर दिन व्यतीत कर रहे हैं। इनका का कहना... |
| You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajisthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |



