>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself. |
Video: सरसों में मंदी, सोयाबीन में तेजी रही Wednesday 24 May 2023 02:07 PM UTC+00 Kota Mandi: भामाशाह मंडी में बुधवार को 1 लाख कट्टे कृषि जिंस की आवक हुई। सरसों 50 रुपए मंदी रही वहीं सोयाबीन में 50 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी रही। लहसुन की आवक 10000 कट्टे की रही। लहसुन बेस्ट 300 रुपए तेज रहा। लहसुन 1400 से 9000 रुपए प्रति क्विंटल बिका। किराना बाजार में भाव स्थिर रहे। भाव: गेहूं मिल दड़ा लस्टर 2100 से 2151, गेहूं एवरेज 2151 से 2350, बेस्ट टुकड़ी 2350 से 2601, सोयाबीन 4200 से 5100, सरसों 4400 से 4900, धान (1509) 3000 से 3200, धान सुगंधा 2500 से 3200, धान (1718) 3800 से 4061, धान (1121) 3800 से 3900, धान (पूसा वन) 3600 से 4301, मक्का लाल 1700 से 1900, मक्का सफेद 1700 से 2000, अलसी 3800 से 4200, ग्वार 4000 से 4500, मैथी 5400 से 6050, कलौंजी 12000 से 15000, जौ 1600 से 2000, ज्वार नई शंकर 2100 से 2400, ज्वार सफेद 3000 से 6500, बाजरा 1900 से 2200, मसूर 5000 से 5400, मूंगहरा 6000 से 7500, चना देशी बेस्ट 4500 से 4600, चना देशी मीडियम 4200 से 4500, चना पेप्सी 4500 से 5000, चना मौसमी 4400 से 4700, चना कांटा 4300 से 4400, उड़द एवरेज 3600 से 7000, उड़द बेस्ट 6000 से 7500, धनिया रेनडेमेज 3900 से 4500, धनिया बादामी 4500 से 5600, धनिया ईगल 5400 से 5750, धनिया रंगदार 6000 से 8000 प्रति क्विंटल रहा। खाद्य तेल भाव: (15 किलो प्रति टिन) सोया रिफाइंड फॉच्र्यून 1760, चम्बल 1730, सदाबहार 1640, एलेक्सा 1520, दीप ज्योति 1650, सरसों स्वास्तिक 1850, अलसी 2190 रुपए प्रति टिन। चावल व दाल: बासमती चावल 6500-12500, पौना 6500-8500, डबल टुकड़ी 5500-7000, टुकड़ी 3800-4800, गोल्डन बासमती साबुत 8200-9700, पौना 4000-5000, डबल टुकड़ी 3000-3800, कणी 2500-3000, तुअर 10500-13700, मूंग 8500-9000, मूंग मोगर 9000-10200, उड़द 9000-9800, उड़द मोगर 9000-11000, मसूर 6500-7000, चना दाल 5800-6000, पोहा 3300-4500 रुपए प्रति क्विंटल। कोटा सर्राफा: चांदी-सोने में तेजी |
भाभी ने मना किया तो गुस्साया देवर, लाया तलवार और काट दिया Wednesday 24 May 2023 02:57 PM UTC+00 कोटा. जवाहर नगर थाना क्षेत्र में तलवंडी निवासी एक महिला की उसके ही रिश्तेदार (देवर) ने तलवार से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी। व्यक्ति का महिला के घर आना-जाना था। महिला ने इसके लिए मना किया तो उस पर खून सवार हो गया। महिला को उसने जान से मारने की धमकी दी थी। मंगलवार रात वह महिला के घर पहुंचा और तलवार से वार कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस को दी रिपोर्ट में तलवंडी निवासी हीरल गौतम ने बताया कि वह, उसकी मां भावना गौतम, पिता राकेश गौतम व भाई नमन के साथ तलवंडी में रहती है। पिता राकेश गौतम कई सालों से बीमार हैं। कोटा जिले के सांगोद निवासी उसके रिश्तेदार (चाचा) नरेन्द्र गौतम की मां भावना से बातचीत होती थी। नरेन्द्र अक्सर उनके घर आता-जाता था, लेकिन कुछ दिनों से मां ने नरेन्द्र से बात करना बंद कर दिया था। इससे नरेन्द्र ने नाराज होकर धमकी दी थी कि वह मां को जान से मार देगा। मंगलवार रात 11 बजे करीब नरेन्द्र उनके घर आया। आते ही उसकी मां भावना से नरेन्द्र कहासुनी करने लगा। थोड़ी देर बाद आवेश में आकर नरेन्द्र ने तलवार से उसकी मां पर हमला कर दिया। नरेन्द्र ने उसकी मां भावना की छाती व पैरों पर तलवार से कई वार किए। मां चिल्लाई तो वह भागकर मां को बचाने आई। इस पर नरेन्द्र ने उस पर भी हमला कर दिया। इससे उसके हाथ पर चोट आई। इसी दौरान उसका भाई नमन आ गया और उसने नरेन्द्र को पकड़ कर काबू में किया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और आरोपी नरेन्द्र को हिरासत में ले लिया। तलवार के वार से भावना बुरी तरह से लहुलुहान हो गई थी। उसे तलवंडी स्थित एक निजी अस्पताल लेकर गए, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। |
160 की स्पीड पर किया ट्रायल, 53 जगह की ब्रेक टेस्टिंग Wednesday 24 May 2023 03:05 PM UTC+00 कोटा. दिल्ली-मुंबई ट्रैक पर बुधवार को सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत का 160 किलोमीटर प्रतिघंटा से कोटा से शामगढ़ के बीच ब्रेकिंग सिस्टम का ट्रायल किया गया। इस दौरान ट्रेन में यात्रियों के वजन के समान भार रखकर ट्रायल किया गया। इस दौरान ट्रेन में 53 बार ब्रेक लगाकर टेस्टिंग की गई। वंदे भारत ट्रेन का बुधवार को कोटा-नागदा सेक्शन में कोटा से शामगढ़ के बीच में ब्रेकिंग ट्रायल किया गया। ट्रेन बुधवार सुबह 9.45 पर शामगढ़ की ओर से रवाना हुई, जो दोपहर 3.50 बजे शामगढ़ पहुंची। इस दौरान ट्रेन का कुल 32 स्थानों पर ब्रेकिंग सिस्टम का ट्रायल किया गया। इसके बाद शामगढ़ से 4.40 बजे ट्रेन कोटा के लिए रवाना हुई, जो शाम 7 बजे कोटा पहुंची। लौटते समय 21 स्थानों पर ब्रेकिंग सिस्टम का ट्रायल किया गया। दोनों दिशाओं में किए गए ट्रायल में उपलब्ध यात्री सीटों पर यात्रियों के अनुसार अनुमानित वजन रखकर ट्रायल किया गया। आज गीली पटरियों पर होगा ट्रायल
|
कोटा में 1138 लोगों की लगी लॉटरी, जानिए क्या मिलेगा लाभ Wednesday 24 May 2023 05:56 PM UTC+00
इस दौरान देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त ऋचा बलवदा ने बताया कि सरकार वरिष्ठ नागरिकों को सात प्रमुख तीर्थ स्थलों पर यात्रा की सुविधा दी जा रही है।उन्होंने बताया कि हवाई सेवा के माध्यम से यात्री नेपाल के काठमांडू में पशुपतिनाथ मंदिर के दर्शन कर सकेंगे। जबकि रेल्वे के माध्यम से देश के प्रमुख स्थानों पर यात्रा की सुविधा प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि हवाई सेवा से काठमांडू यात्रा में अब नागरिकों को एक दिन अतिरिक्त प्रवास का मौका मिलेगा। यहां होगी यात्रा जिला कलक्टर ने बताया कि देवस्थान विभाग रेलवे के माध्यम से रामेश्वरम्, जगन्नाथपुरी, तिरूपति बालाजी, द्वारकापुरी-सोमनाथ, वैष्णोदेवी-अमृतसर, प्रयागराज-वाराणसी, मथुरा-वृदांवन-बरसाना,सम्मेदशिखर-पावापुरी-बैद्यनाथ, उज्जैन-ओंकारेश्वर-त्रयम्बकेश्वर, गंगासागर, कामाख्या देवी, हरिद्वार-ऋषिकेष-अयोध्या, बिहार सरीफ, वेलनकारी चर्च तमिलनाडु की यात्रा की सुविधा प्रदान की जाएगी। वेबसाइट पर देख सकेंगे नाम लॉटरी में चयनित मूल और प्रतीक्षा सूची वाले आवेदकों की सूची विभाग की वेबसाइट पर जारी की जाएगी। आवेदक सूची और कार्यालय में यात्रा संबंधी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। |
| You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |



