>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself. |
Humsafar train: नीमकाथाना के लागों को 'हमसफर' नहीं बना रही ट्रेन Wednesday 24 May 2023 04:44 AM UTC+00 Humsafar train: नीमकाथाना. फुलेरा-रेवाड़ी Phulera-Rewari रूट पर मीटर गेज के बाद ब्रॉडगेज broad gauge पर शुरू से नियमित सवारी ट्रेनों के चलाने की मांग उठती आ रही है। कुछ दिनों पहले चली उदयपुर सिटी-दिल्ली हमसफर ट्रेन |
Video: 'ठेकेदार चलाते हैं जलदाय विभाग का ऑफिसÓ Wednesday 24 May 2023 05:12 AM UTC+00 पलसाना. पलसाना पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक मंगलवार को प्रधान सुनीता वर्मा की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत सभागार में हुई। बैठक में पेयजल समस्या से जुड़े मुद्दे छाए रहे और जनप्रतिनिधि पेयजल समस्याओं को लेकर अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल खड़े करते नजर आए। |
Video: थोई में जल संकट गहराया, विरोध में उतरे ग्रामीण Wednesday 24 May 2023 05:44 AM UTC+00 थोई. कस्बे के वार्ड 10 व 11 के निवासियों ने जलदाय विभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों की लापरवाही के खिलाफ शीतला माता मंदिर प्रांगण में सैकड़ों लोगों ने विरोध जताया। भीषण गर्मी में पशुओं को भी पानी नहीं मिल रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि दोनों वार्डों में 5 से 10 मिनट की पेयजल आपूर्ति हो रही है। |
शेखावाटी में रास नहीं आई अग्निवीर भर्ती, छह लाख युवाओं ने छोड़ी सेना की आस Wednesday 24 May 2023 08:48 AM UTC+00 Agniveer Recruitment: भारतीय सेना, वायुसेना और नौसेना में हो रही अग्निवीर की भर्ती राजस्थान के रणबांकुरों को पंसद नहीं आ रही है। जंग में जंगबाजी का जौहर दिखानें वाले इन जाबांजो ने सेना के बदले नियम के बाद अपना रास्ता बदल दिया है। शेखावाटी वह इलाका है जहां हर दूसरे घर में सैनिक बसता है लेकिन सेना में भर्ती का नया फार्मूला उन्हें रास नहीं आ रहा है। अग्निवीर योजना 10 लाख से अधिक युवाओं के अरमान तोड़ रहा है। युवा अब कॅरियर की राह बदलने लगे हैं। यह भी पढ़ें : परीक्षा से 2 दिन पहले पिता को आया हार्ट अटैक, फिर भी कर दिखाया कमाल कुछ भी हो जाएंगे बॉर्डर पर ही
युवाओं का सवाल, 4 साल बाद क्या करेंगे यह भी पढ़ें : स्टार्टअप करने की सोच रहे युवाओं के लिए प्रेरणा बना ये करोड़ों का बिजनेस कम हुआ जोश
कहां कितने सैनिक सेवारत |
| You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |



