>>: MiG-21 Crash का आंखों देखा हाल, तेज धमाका हुआ, पहुंचे तो सब धंआ-धुआ था, घर जल रहा था

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

Mig Crash In Rajasthan : राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के बहलोलनगर में सोमवार सुबह साढ़े 9 बजे भारतीय वायु सेना का विमान मिग 21 क्रैश हो गया। इस विमान ने दैनिक अभ्यास पर राजस्थान के ही सूरतगढ़ हवाई अडडे से उड़ान भरी थी। भारतीय वायु सेना ने भी इसकी पुष्टि करते हुए मामले की जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। भारतीय वायु सेना ने बताया है कि विमान में उड़ान भर रहे पायलट राहुल अरोड़ा मिग क्रैश से पहले ही पैराशूट के सहारे उतर गए। भारतीय वायुसेना ने एमआई 17 तुरंत ही रेस्कयू कर उन्हें सूरतगढ़ बेस पहुंचा दिया है।

यह भी पढ़ें: राजस्थान में अचानक घर पर गिरा MIG-21, जबरदस्त धमाके से सहम गया गांव, तीन ग्रमीणों की मौत


चार की मौत

इस दुर्घटना में हनुमानगढ़ जिले के बहलोल नगर गांव की इस दुर्घटना में बशोकौर पत्नी रतन सिंह उर्फ रतीराम राय सिख, बंतो पत्नी लाल सिंह राय सिख और लीला देवी पत्नी राम प्रताप की मौत हो गई। एक पुरुष सहित कुल चार लोगों की मृत्यु बताई जा रही है। इसके अलावा तीन लोग गंभीर घायल बताए जा रहे हैं। मिग 21 गिरने के प्रत्यक्षदर्शी हरीश ने बताया कि भारतीय वायुसेना के पायलट ने बेहद सूझबुझ दिखाते हुए गांव के बाहर विमान ले गया। अन्यथा यह बड़ा हादसा हो सकता था

...जैसे भूकंप आ गया

विमान गिरने के बाद धमका इतना तेज था कि जैसे भूकंप आ गया हो। चारो तरफ धूल ओर धुंए का गुबार उठ गया। चारों तरफ हडकंप और बदहवासी की स्थिति थी। कुछ समझ में नहीं आ रहा था कि आखिर हुआ क्या और फिर कुछ पल बाद हादसे का एहसास होते ही सभी लोग बचाव कार्य में लग गए। इतना बड़ा हादसा मैने कभी नहीं देखा था।

विमान ने लगाया चक्कर और पायलट कूद गया

मिग 21 गिरने के प्रत्यक्षदर्शी हरीश ने बताया कि विमान बहुत नीचे उड़ रहा था। पानी की एक टंकी थी उसके बाहर एक चक्कर लगाया। तब हमें अनुमान हो गया कि यह नीचे गिरने वाला है। थोड़ी देर बार पैराशूट से पायलट कूद गया और उसके बाद विमान गांव के बाहर एक घर पर जाकर गिर गया। दो महिलाओं की तुरंत मौत हो गई। तीसरी महिला की मौत बाद में अस्पातल ले जाते समय हुई।

पहुंचा प्रशासन और 3000 लोग

मिग 21 गिरने के प्रत्यक्षदर्शी हरीश ने बताया कि विमान दुर्घटना के बाद सभी लोग तत्काल दुर्घटना स्थल की तरफ दौड़ पड़े। पैराशूट से कूदे पायलट को छांव देकर उसके हाथों पैरों की मालिश शुरू कर दी गई। वहीं कुछ लोग जिस घर पर विमान गिरा उसमें लगी आग को बुझाने में लग गए। इस बात की जानकारी मिलते ही प्रशासन भी दमकल, एंबुलेंस और पुलिस अधिकारी के साथ मौके पर पहुंच गए।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajisthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.