>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
Patrika Bulletin 2 May 2023 : एक खबर में ही देखें आज के कार्यक्रम, रोज़गार और काम की खबरें Tuesday 02 May 2023 03:53 AM UTC+00 आज का सुविचार "अच्छे" और "सच्चे" रिश्ते न तो "खरीदे" जा सकते हैं, न ही "उधार" लिऐ जा सकते हैं, इसलिए उन लोगों को जरूर "महत्व" दें जो "आपको" महत्व देते हैं
आज क्या ख़ास? - सीएम अशोक गहलोत के कर्नाटक में चुनाव प्रचार अभियान का दूसरा व अंतिम दिन, आज मंगलौर जिला कांग्रेस कार्यालय में करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस, फिर मंगलौर पूर्व और मंगलौर नॉर्थ विधानसभा क्षेत्रों में करेंगे जनसभा, रात 10 बजे जयपुर लौटने का है कार्यक्रम - 'राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020' के प्रभावी क्रियान्वयन पर मंथन के लिए जयपुर में जुटेंगे 15 विभिन्न राज्य वित्त पोषित विश्वविद्यालयों के कुलपति, राजस्थान विश्वविद्यालय के मानव संसाधन विकास केंद्र में सुबह 11 बजे उच्च शिक्षा राज्यमंत्री राजेंद्र सिंह यादव करेंगे उद्घाटन - जयपुर के सीकर रोड स्थित भवानी निकेतन कॉलेज मैदान में विशाल योग महोत्सव, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से 50 दिन पूर्व रखा गया विशेष आयोजन - राजस्थान शिक्षा निदेशालय के निर्देश पर प्राइवेट स्कूलों की तर्ज पर सरकारी स्कूलों में 'पेरेंट-टीचर्स मीट' आज, कक्षा पहली से चौथी के अलावा छठी, सातवीं, नौवीं और ग्यारहवीं का रिजल्ट होगा जारी - नागौर में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए आज से शुरू होंगे तीन नवाचार, ग्रामोत्थान विद्यापीठ संस्था के आयोजन का शुभारंभ करेंगे वन एवं पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी - नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के आवेदन पत्रों में विषय आदि में संशोधन करवाने का आज अंतिम दिन, 21 से 31 मई तक है परीक्षा - भाजपा के बाद आज कांग्रेस जारी करेगी कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का मैनिफेस्टो, इधर भाजपा के लिए गृह मंत्री अमित शाह तीन रैलियों को करेंगे संबोधित - शिमला के 34 वार्डों में नगर निगम चुनाव के तहत मतदान आज, 93 हजार से अधिक मतदाता मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे, 4 मई को आएगा परिणाम - गुजरात बोर्ड कक्षा 12वीं साइंस का परीक्षा परिणाम मंगलवार 2 मई को सुबह 9 बजे घोषित किया जाएगा - बिहार लोक सेवा आयोग के असिस्टेंट डिवीजनल फायर ऑफिसर के 21 पदों पर भर्ती, आज से 31 मई तक आयोग की वेबसाइट पर कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन - वर्ल्ड अस्थमा डे आज
काम की खबरें - राजस्थान के मौसम में बदलाव का दौर जारी, मौसम विभाग ने दो बैक-टू-बैक पश्चिमी विक्षोभ की जताई संभावना, करीब एक सप्ताह तक जारी रहेंगी आंधी-बारिश की गतिविधियां - पूरे उत्तर-पश्चिमी भारत में भी अगले तीन दिन बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जताया पूर्वानुमान - कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता, कीमतों में 171.50 रुपये की कटौती - जयपुर के जवाहर कला केंद्र में चल रहे 'राष्ट्रीय सहकार मसाला मेला' के पहले तीन दिन करीब 50 लाख रुपये के मसालों सहित अन्य सामग्रियों की हुई बिक्री, 7 मई तक लगेगा मेला - जयपुर के सिटी पार्क के गार्ड ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, मालिक को लौटाया नोटों से भरा पर्स, आवासन आयुक्त ने सभी गार्डों को दिया 500-500 रुपए का नगद पुरस्कार - राजस्थान लोक सेवा आयोग के राज्य विधि विज्ञान प्रयोगशाला के विभिन्न पदों पर 28-29 मार्च की काउंसलिंग में 25 अनुपस्थित अभ्यर्थियों को अंतिम अवसर, 9 मई तक आयोग कार्यालय में कर सकते हैं आवेदन - कर्नाटक में निर्दलीय MLA के रूप में चुनाव लड़ने वाले 24 उम्मीदवार कांग्रेस से 6 साल के लिए निष्कासित - उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से बसपा सांसद अफजाल अंसारी की लोकसभा सदस्यता रद्द, गैंगस्टर मामले में गाजीपुर की MP/MLA कोर्ट ने 4 साल की सुनाई गई थी सजा - गुजरात में AAP अध्यक्ष इसुदान गढ़वी के खिलाफ FIR, पीएम मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम में खर्च को लेकर किया था ट्वीट - सुप्रीम कोर्ट में झूठे दस्तावेज पेश करने के मामले में आसाराम को राजस्थान हाईकोर्ट से मिली जमानत, हालांकि आजीवन कारावास की सज़ा के कारण नहीं होगी जेल से रिहाई - जम्मू-कश्मीर में आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़, 2 राइफल ग्रेनेड, IED समेत कई हथियार बरामद - IPL 2023: लो स्कोरिंग मुकाबले में जीता बेंगलुरु, लखनऊ को 18 रन से दी मात |
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |