>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
Weather Forecast : बारिश दिखा रही भविष्य का 'आइना', मौसम विभाग के अनुसार अब मानसून की एंट्री में हो सकता है बदलाव Thursday 04 May 2023 07:50 AM UTC+00
मानसून देरी से आने के साथ बारिश अनियमित और लंबे समय के अंतराल से होती है। ऐसे में विगत रात्रि हुई 46 एमएम (करीब 2 इंच) बारिश से ठंडे हुए मौसम के बाद आगामी मानसून और खरीफ सीजन को लेकर किसानों की चिताएं बढ़ गई है। मारवाड़ी में कहावत है 'चैत्र चिड़पड़ा, सावन निरमला...'। जिसका अर्थ है अगर चैत्र में बारिश होती है तो सावन में मानसून निर्मल यानी कमजोर रहता है। ऐसा इस बार हुआ है। चैत्र के साथ वैशाख में भी बिन बुलाई बारिश देखने को मिली। बिन मौसम की यह बारिश बाकी सब तरह से अच्छी है। मौसम ठंडा हो गया है, लोगों को गर्मी से राहत मिल गई लेकिन किसानों के लिए इस बारिश के अच्छे संकेत नहीं है। मंगलवार रात्रि 9 से साढ़े 12 बजे तक हुई बारिश के साथ ही इन दिनों हो रही बरसात से जून में एक्टिव होने वाला मानसून प्रभावित हो सकता है और अगर मानसून प्रभावित होता है तो इसका सीधा असर खरीफ सीजन की बुवाई से लेकर उत्पादन तक देखने को मिलेगा। यह भी पढ़ें : खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से जा भिड़ी बाइक, एक की मौत, एक गंभीर घायल मेड़ता में सहायक निदेशक कृषि (विस्तार) के पद पर रह चुके कृषि वैज्ञानिक अणदाराम चौधरी के अनुसार इन दिनों हो रही बारिश किसी भी लिहाज से फायदा पहुंचाने वाली नहीं है। दरअसल, होता यों है कि अगर मानसून से पूर्व मार्च, अप्रेल या मई में बारिश हो जाती है तो उससे क्लाइमेट चेंज देखने को मिलता है। बारिश से मौसम ठंडा हो जाता। फिर मानसून बन नहीं पाता। क्योंकि मानसून के बनने के लिए अधिक तापमान, गर्म हवाएं होनी चाहिए। जो इन दिनों हुई वर्षा के चलते देखने को नहीं मिल रही है। अब इसका प्रभाव मानसून तंत्र पर पड़ेगा और इस बार मानसून देरी से एक्टिव हो सकता है। साथ ही मानसून में बारिश का अंतराल और बरसात अनियमित भी हो सकती है। इसका खरीफ पर निगेटिव इम्पैक्ट यह पड़ेगा कि समय पर वर्षा नहीं होने से खेतों में बुवाई देरी से हो सकती है और बुवाई के बाद जो फसलें होगी वो झुलस सकती है।
20 जून के बाद आना है मानसून, देरी के आसार चैत में बरसणे रे पचे सावण में मामलों मोळो...' यह भी पढ़ें : इकलौते पुत्र की याद में पिता ने दी बाड़मेर में 30 करोड़ की जमीन, बहन ने बनवा दिया पांच मंजिला हॉस्टल
कपास की बुवाई पर एकबारगी लगेगा 'स्टॉप' |
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |