>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
Weather News: 14 विक्षोभ ने कराई 200 फीसदी अधिक बारिश, 10 मई तक जारी रहेगी बारिश Thursday 04 May 2023 05:12 AM UTC+00 weather update : राजस्थान में मई में हो रही बारिश इस बार मेघ मल्हार गा रही है। पिछले कई दिनों से न्यूनतम तापमान 20 डिग्री और अधिकतम तापमान 30 डिग्री बना हुआ है। जयपुर, उदयपुर, कोटा, शेखावाटी सहित कई शहरों में 12 साल बाद मई में रात इतनी सर्द हो रही है। न्यूनतम तापमान एसी के तापमान से भी नीचे चला गया है। पश्चिमी राजस्थान के संगरिया में 17.5 डिग्री तो पूर्वी राजस्थान के अलवर और पिलानी 17.4 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। बारिश, ओलों और आंधी के कारण मार्च, अप्रेल और मई में तापमान एक बार राजधानी में 40 डिग्री पार किया है। पिछले 24 घंटे की बात करें तो बीकानेर, जयपुर, कोटा, अजमेर, भरतपुर संभाग में आंधी और बारिश की गतिविधि जारी रही। 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से हवाओं के साथ ओलावृष्टि और बिजली की गतिविधि देखने को मिली। भारतीय मौसम विभाग ने बताया है कि बंगाल में चक्रवात सक्रिय है वहीं दूसरी तरफ राजस्थान के वायुमंडल में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है। इसके कारण अगले तीन से पांच दिन तक आंधी, बारिश और ओलावृष्टि का मौसम बना रहने का अनुमान है।
...इसलिए आ रहे पश्चिमी विक्षोभ मौसम विभाग जयपुर केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा बताते हैं कि पश्चिमी जेट स्ट्रीम जहां से गुजरती हैं वहीं विक्षोभ ज्यादा सक्रिय होते हैं। गर्मी में जेट स्ट्रीम जम्मू-कश्मीर और सर्दियों में राजस्थान-पंजाब और हरियाणा के ऊपर मंडराता है। यही वजह है कि जनवरी फरवरी में यहां बारिश देखने को मिलती है। अभी राजस्थान में ही यह स्ट्रीम बना हुआ है। यही वजह है कि यहां पश्चिमी विक्षोभ ज्यादा आ रहे और इसके कारण हो रही बारिश से तापमान सामान्य से भी कम है। मई के तीसरे सप्ताह में बढ़ेगा तापमान
|
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |