>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
राजस्थान में YELLOW के बाद ORANGE अलर्ट का खतरा, तूफानी बारिश में तेज बारिश के साथ बिजली की चेतावनी Thursday 25 May 2023 01:30 AM UTC+00 Orange Alert After Yellow In Rajasthan: पूर्वी राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ पूरी तरह एक्टिव हो गया है। दोपहर से ही तेज हवाओं के साथ मौसम पलटा और आसमान पर बादल छा गए। इसके साथ ही कई जिलों में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश शुरू हो गई। मौसम विभाग ने आज जयपुर, जयपुर शहर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, टोंक, बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़,सीकर, नागौर, बीकानेर,श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जोधपुर, पाली, अजमेर जिलों और आसपास के क्षेत्रों के लिए ओरेंज अलर्ट जारी किया है। इन सभी स्थानों पर तेज हवाओं के साथ आकाशीय बिजली गिर सकती है।
मौसम विभाग का कहना है कि पाकिस्तान से पंजाब बॉर्डर पर सक्रिय होते पश्चिमी विक्षोभ के कारण राजस्थान के मौसम में बदलाव हो रहा है। यह बदलाव आने वाले चार दिन 28 मई तक जारी रहने का अनुमान लगाया जा रहा है। इसकी वजह से जयपुर में देर रात तक कभी मध्यम तो कभी हल्की बारिश होती रही। जगह—जगह सड़कों पर पानी भर गया तथा शाम के बाद से ट्रफिक जाम के हालात बने रहे। इस दौरान सीकर, फतेहपुर, हनुमानगढ़, नोहर, गंगानगर इलाके में कहीं तेज तो कहीं हल्की ओलावृष्टि हुई है। रात्रि 0830 बजे तक जयपुर में 13 एमएम, बीकानेर में 21 एमएम, चुरू में 06 एमएम बारिश दर्ज की गई है।
शाहपुरा में गिरी बिजली, बकरियों की मौत यह भी पढ़े: 2000 Rupee का नोट बदलना है तो घबराएं नहीं, यह 10 खास टिप्स नहीं होनें देंगी परेशान 28 मई तक रहेगा पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव यह भी पढ़े: सीएम गहलोत ने दिया चुनावी तोहफा, जनता जो मांगेगी वो सब मिलेगा हाथों-हाथ जयपुर में भी गिरे ओले ![]()
|
| You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |

