>>: 42 साल पहले मैंने कहा था जोधपुर के विकास में कमी नहीं रखूंगा, आज विकास पर रिसर्च कर सकते हैं : अशोक गहलोत

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

जोधपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि 42 साल पहली बार एमपी बना तो जगह जगह स्वागत हुए थे। घंटाघर में रात दो बजे सभा थी। उसमें सभी नेता मौजूद थे सबसे कहा था कि जोधपुर के विकास में कोई कमी नहीं रखूंगा। वादा किया था कभी कोई शिकायत नहीं आने दूंगा। यदि कोई मजबूरी आई गई तो मैं मैजिशियन बन कर पैसे कमा लूंगा, लेकिन जोधपुर का नाम नीचे नहीं होने दूंगा। यह संस्मरण रविवार को जोधपुर में राव जोधा मार्ग के लोकार्पण समारोह में कही।

यह भी पढ़ें- मॉनसून से पहले बदलने वाली है आपके शहर की सूरत, खर्च हो रहे हैं इतने लाख रुपए

गहलोत ने कहा कि वादे मुताबिक जोधपुर में विकास की गंगा बही है। समस्याओं का समाधान हुआ है। यदि कोई चाहे तो जोधपुर के विकास पर रिसर्च कर सकता है। पहले जोधपुर क्या था और आज क्या है? मैने कोई कमी नहीं रखी है। जोधपुर मॉडल स्टेट के रूप में उभरा है। गहलोत ने कहा कि रावजोधा मार्ग बनना एक एतिहासिक कार्य है। हमारी धरोहर बनेगा। सीएम ने कहा कि जो इतिहास को याद रखता है, वो ही इतिहास बना पाता है। पूर्व सांसद गजसिंह ने इस मार्ग निर्माण के लिए सीएम को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में संत रामप्रसाद, उद्योग मंत्री शकुंतला रावत, विधायक सूर्यकान्ता व्यास, महेन्द्र विश्नोई, मनीषा पंवार, किशनाराम व महापौर कुंती देवड़ा सहित बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का जोधपुर दौरा, देखें सभी कार्यक्रमों की तस्वीरें, बस एक क्लिक में...

टाइम बाउंउ होने चाहिए काम

डिगाड़ी में हजार करोड़ के कामों के शिलान्यास कार्यक्रम में सीएम ने कहा कि सभी काम टाइम बाउंड होने चाहिए। इससे नजर आए। सीएम ने कहा कि डिगाड़ी का यह क्षेत्र कभी जंगल हुआ करता था। लेकिन आज चमन हो गया है। शहर में हर जगह पर काम चल रहे हैं। आरओबी बन रहे हैं। नाले सडक़ें भी बन रहे हैं। ङ्क्षचरजीवी योजना हर घर के लिए फायदेमंद हो रही है। हमारी योजनाएं स्थाई है। डिगाड़ी सभा स्थल पर भीड़ देख गहलोत खुश भी नजर आए।

चीन जापान में हो रहे चर्चे

डिगाड़ी सभा में विधायक मनीषा पंवार ने कहा कि सीएम गहलोत की योजनाओं के चर्चे विदेशों में हो रहे हैं, चीन व जापान में लोग सोचते हैं कि यह सीएम कैसे इतनी योजना चलाते हैं। गहलोत के पहुंचने पर बड़ी संख्या में मौजूद लाभार्थियों ने गारंटी कार्ड हाथ में लेकर दिखाए। वहीं एयरपोर्ट पर सीएम के पहुंचने पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता स्वागत को पहुंचे। यहां पर वार्ड 40 से बच्चे सरकार की योजनाओं के पोस्टर लेकर आए थे। गहलोत उनको देखकर रुके उनके साथ फोटो करवाया। एयरपोर्ट पर जिलाध्यक्ष नरेश जोशी, सलीम खान, उपाध्यक्ष सुरेश व्यास, छात्र नेता सुनील चौधरी तथा अयूब खान सहित संगठन के पदाधिकारी गहलोत की अगुवानी करने पहुंचे। सर्किट हाउस में सीएम गहलोत ने डिगाड़ी रवाना होने से पहले वहां आए फरियादियों की जनसुनवाई की। लोगों के ज्ञापन लेकर समस्याएं सुनी। अधिकारियों को मौके पर ही निर्देश दिए। सीएम ने लालसागर अपनी बडी बहन से भी मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanss63@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.