>>: प्रतिवर्ष 430 मिलियन टन प्ला​स्टिक का जनरेशन, इसमें से आधा सिंगल

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

उदयपुर. पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में मंगलवार को भी कई आयोजन किए गए। इस अवसर पर कहीं संगोष्ठियां हुई तो कहीं पौधरोपण किए गए। कुछ संगठनों में लोगों को पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरूक किया।
दि इंस्टिट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स इंडिया उदयपुर लोकल सेंटर की ओर से प्लास्टिक प्रदूषण के समाधान पर विशेषज्ञों द्वारा सारगर्भित वार्ता हुई। मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता क्षेत्रीय वन संरक्षक आरके जैन ने बताया कि प्रतिवर्ष विश्व व्यापी प्लास्टिक का जनरेशन 430 मिलियन टन होता है। इसमें से 50 प्रतिशत सिंगल यूस प्लास्टिक शामिल है। प्लास्टिक जनरेशन का 10 प्रतिशत रिसाइकल होता है। उन्होने बताया कि प्रत्येक व्यक्ति प्रति वर्ष 50000 सूक्ष्म प्लास्टिक कणों का उपयोग करता है। उन्होंने बताया कि कनाडा में प्रति व्यक्ति 10163 पेड़, आस्ट्रेलिया में 3266 और भारत में प्रतिव्यक्ति 28 पेड़ ही है। बेहतर पर्यावरण के लिए हमें जागरूक होने, अधिक से अधिक पेड़ लगाने, पर्यावरण के अनुकूल जीवन शैली जीने, जल संरक्षण, न्यूनतम प्रदूषण, रसायनों का कम से कम प्रयोग सहित कई सावधानियां रखनी होंगी।

दि इंस्टिट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स इंडिया उदयपुर लोकल सेंटर के मानद सचिव पुरुषोत्तम पालीवाल ने कार्यक्रम का प्रारम्भ किया एवं विश्व पर्यावरण दिवस 2023 थीम विषय पर अपने विचार रखे। संस्था के अध्यक्ष सीपी जैन ने मंचासीन अतिथियों का स्वागत किया।
इस समारोह के वक्ता इंजी. शफीक अहमद ने बताया कि इस वर्ष विश्व पर्यावरण दिवस का विषय प्लास्टिक प्रदूषण का समाधान है जो प्रकृति के नाजुक संतुलन को बहाल करने की आवश्यकता पर प्रकाश डालता है।

--------
यहां भी हुए आयोजन

फोटो :

सद्भाव सेवा फाउंडेशन एवं नेहरू युवा केंद्र की ओर से हुए आयोजन में लोगों को जागरूक किया गया। फाउण्डेशन के अध्यक्ष ओम अग्रवाल ने प्रदूषण से बढ़ती गंभीर समस्याओं के बारे में बताया। नारायण सेवा संस्थान के संस्थापक चेयरमैन कैलाश मानव को वृक्षम-अमृतम सेवा संस्थान की ओर से वृक्षम् मित्र अलंकरण पुरुस्कार प्रदान किया गया।अध्यक्ष गोपेश शर्मा ने बताया कि आयोजन में नरेश पूर्बिया, अर्चना सिंह, मनोहर लाल व्यास आदि मौजूद थे।

रोटरी क्लब उदय के अध्यक्ष नवीन वैष्णव ने बताया कि क्लब सदस्यों ने वनराज नवल राज 1 यूनिट उदयपुर कैडेट्स के साथ 100 पौधे लगाए। इसमें सचिव सरिता सुनारिया, क्लब सदस्य पूर्व अध्यक्ष राजेश चुघ, सहायक राज्यपाल डॉ. रितु वैष्णव, चार्टर अध्यक्ष शालिनी भटनागर आदि मौजूद थे।
द जील मार्शल आर्ट एंड फिटनेस पॉइंट एवं पर्यावरण संरक्षण गतिविधि उदयपुर महानगर की ओर से स्लोगन, चित्रकला, विचार अभिव्यक्ति प्रस्तुतीकरण प्रतियोगिता हुई। अर्थ ब्रिगेड फाउंडेशन के सौजन्य से परिंडे वितरण भी किये गए। पॉइंट के रेंशी हरीश सांवरिया ने बताया कि कार्यक्रम में चित्तौड़ प्रांत के प्रांत संयोजक कार्तिकेय नागर बतौर अतिथि मौजूद थे। उदयपुर महानगर संयोजक मनीष मेघवाल ने बताया कि प्रतियोगिताओं में स्थान पाने वाले बच्चों को पौधे भेंट कर सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के अंतर्गत एक पेड़ देश के नाम अभियान संपूर्ण भारत वर्ष में चल रहा है।

दीनदयाल अंतोदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत पार्षद डॉ. शिल्पा पामेचा के नेतृत्व में मुखर्जी चौक सब्जी मंडी में लोगों को कपड़े की थैलियां वितरित की गई। इस दौरान जिला प्रबंधक भानु प्रताप सिंह देवड़ा, लता जोशी, तारिणी आदि मौजूद थे।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.