>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
7 June : गहलोत सरकार के बड़े फैसलों से लेकर वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल तक, जानें अभी की बड़ी-ताज़ा खबरें Wednesday 07 June 2023 03:48 AM UTC+00 आज का सुविचार अपनी ज़िन्दगी को कभी कोसना नहीं चाहिए... क्योंकि, अच्छा दिन खुशियां लाता है तो बुरा वक्त अनुभव सिखाता है... और सफल जीवन जीने के लिए दोनों ही जरूरी हैं..
आज क्या ख़ास? - आज से फिर पटरी पर लौटेगी जयपुर सहित प्रदेशभर की सफाई व्यवस्था, भर्ती विवाद को लेकर सरकार से बातचीत के बाद सफाईकर्मियों की हड़ताल ख़त्म - राजधानी जयपुर में लीकेज मरम्मत में देरी के चलते आज भी बाधित रहेगी बनास जलापूर्ति, बीसलपुर प्रोजेक्ट लाइन में बदला जा रहा स्कॉर वॉल्व, देर शाम तक जलापूर्ति बहाल होने की संभावना - कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा आज जयपुर स्थित वॉर रूम में पार्टी नेताओं से करेंगे वन-टू-वन संवाद, सह-प्रभारी अमृता धवन भी रहेंगी मौजूद - राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज से सर्बिया देश के तीन दिवसीय राजकीय यात्रा पर, सर्बिया के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और नेशनल असेंबली स्पीकर से करेंगी मुलाक़ात - विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस आज, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में जारी करेंगे राज्य खाद्य सुरक्षा सूचकांक - नई दिल्ली स्थित एक होटल में FIPI तेल एवं गैस पुरस्कार समारोह, केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी होंगे मुख्य अतिथि - श्रीलंका के कोलंबो में 'भारत-श्रीलंका रक्षा' संगोष्ठी और प्रदर्शनी होगी आयोजित - दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल का यूपी दौरा आज, समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव से लखनऊ में करेंगे मुलाक़ात, दिल्ली सरकार को लेकर केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ मांगेंगे समर्थन - तमिलनाडु के पूर्व सीएम एम करुणानिधि के जन्म शताब्दी समारोह के संबंध में बैठक आज चेन्नई में होगी आयोजित - भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट क्रिकेट चैम्पियनशिप फाइनल आज से, लंदन के ओवल में भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से शुरू होगा मैच - श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान तीसरा वनडे महिंदा राजपक्षे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, हंबनटोटा में खेला जाएगा - FIH प्रो लीग पुरुष हॉकी चैम्पियनशिप में आज भारत का मुकाबला नीदरलैंड से, नीदरलैंड के आइंडहोवन में खेला जाएगा मैच
काम की खबरें - राजस्थान में वरिष्ठ अध्यापक पेपर लीक प्रकरण को लेकर लगातार दूसरे दिन ईडी की कार्रवाई- 28 जगहों पर छापे, दो दर्जन से ज़्यादा टैब और लैपटॉप जप्त, मिले कई अहम सबूत - गहलोत कैबिनेट में कई अहम फैसले, 25 वर्ष सेवाकाल पर मिलेगी पूरी पेंशन- स्पेशल पे में होगी वृद्धि, 75 वर्ष के पेंशनर को मिलेगा 10 प्रतिशत अतिरिक्त पेंशन भत्ता - भारतीय कुश्ती महासंघ अध्यक्ष व सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह के खिलाफ बयान दर्ज कराने वाली इकलौती नाबालिग महिला पहलवान ने वापस लिए अपने आरोप, दर्ज कराया नया बयान- शिकायत पर दर्ज हुआ था पॉक्सो का मामला - ओडिशा में रेल दुर्घटना के मृतकों के शवों पर होने लगे फ़र्ज़ी दावे, संदिग्ध मामलों में राज्य सरकार ने शुरू किए शवों और दावेदारों के डीएनए नमूने लेने - मणिपुर राज्य में फिर भड़की हिंसा, बीएसएफ के एक जवान की मौत- तो असम राइफल्स के दो जवान गंभीर घायल - राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को सूरीनाम देश ने सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'ग्रैंड ऑर्डर ऑफ़ द यलो स्टार' से नवाज़ा - गुरु अर्जन देव जी की शाहादत दिवस पर पाकिस्तान में 8 जून से शुरू हो रहे सालाना उत्सव में शामिल होने जाएंगे भारत के 215 सिख तीर्थयात्री, पाक उच्चायोग ने जारी किया वीज़ा - दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के साइबर सुरक्षा सिस्टम पर मैलवेयर अटैक, साइबर टीम ने नापाक प्रयास को किया विफल - उत्तर प्रदेश कैबिनेट ने 23 प्रस्तावों को दी मंज़ूरी, नई तबादला नीति, शिक्षकों की सेवानिवृत्ति से लेकर मृतक कार्मिकों के परिजन को ग्रेच्युटी देने और 6 नई प्राइवेट यूनिवर्सिटी के प्रस्ताव पर लगी मुहर - दुनिया के 20 सर्वाधिक प्रदूषित शहरों में पाकिस्तान का लाहौर शीर्ष पर, स्विस एयर क्वॉलिटी टेक्नोलॉजी कंपनी ने जारी की रैंकिंग, चीन का होतान दूसरे नंबर पर - एनसीबी ने डार्क नेट के ज़रिए चल रहे ड्रग्स तस्करी गिरोह का किया भंडाफोड़- 6 लोग अरेस्ट, लगभग ₹10 करोड़ रुपए कीमत की ड्रग्स जब्त |
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |