>>: Biporjoy Cyclone Effect : राजस्थान में यहां कई गांव बाढ़ की चपेट में, शिवगंज में 18 और रानीवाड़ा में 13 इंच बारिश

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

Biporjoy Cyclone Effect : राजस्थान के जालोर जिले में बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं। साचौर शहर में बाढ़ का पानी लगातार आ रहा है और कई गांव बाढ़ की चपेट में हैं। उधर, बारिश की बात करें तो मारवाड़ में बीते 24 घंटे की बात करें तो 12 स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश दर्ज की गई है। जबकि 48 घंटो की बात करें तो सिरोही के शिवगंज में 468 एमएम (18 इंच) बारिश हो चुकी है। उधर, सौचार के रानीवाड़ा में 324 एमएम ( 13 इंच) बारिश दर्ज हो चुकी है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर रखा है कि अगले 24 घंटे तक बिपरजाॅय का असर बना रहेगा और कई इलाकों में अत्यधिक बारिश के चलते बाढ़ की स्थिति बन सकती है।

साचौर शहर सहित एक दर्जन गांव बाढ़ से प्रभावित
साचौर शहर में पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। शनिवार रात्रि को टूटा पांचला व नेनोल बांध की बदौलत रविवार सवेरे करीब 10 बजे बाढ़ का पानी शहर में घुस गया। जिससे आधा दर्जन कॉलोनियां जलमग्न हो गई। जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया। वहीं, दूसरी तरफ पांचला व नेनोल बांध टूटने से बाढ़ का पानी साचौर लिफ्ट केनाल मव घुसा, शहर की ओर बढ़ रहा बाढ़ का पानी साचौर लिफ्ट केनाल में घुस गया। जिससे जानुसन सरहद में करीब पांच से ज्यादा जगह से लिफ्ट केनाल टूट गई। बाढ़ के हालात को लेकर प्रशासन ने लोगों से सुरक्षित जगह पर जाने की अपिल की है। इस दौरान श्रम मंत्री सुखराम बिश्नोई प्रशासन से पूर्ण मुसतेदी से कार्य करने की अपील कर रहे हैं। प्रशासन द्वारा एसडीआरएफ की टीमो को मौके पर तैनात कर दिया गया। साचौर शहर में घुसा बाढ़ का पानी घुसने से मोजियावास, खेतेश्वर कॉलोनी, नेहरू कॉलोनी, जीनगर कॉलोनी, तुरी भाट कॉलोनी सहित कई इलाके जलमग्न हो गए हैं। इसके अतिरिक्त साचौर पांचला काँटोल हाडेतर लाछड़ी कारोला, धमाणा का गोलियां डभाल सहित दर्जन भर गांव बाढ़ की चपेट में हैं। बाढ़ की वजह से रानीवाड़ा साचौर मार्ग हुआ अवरुद्ध हो गया।

शिवगंज में 464 एमएम बारिश
सिरोही के शिवगंज में चौबीस घंटे से मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। तेज़ हवाओ के साथ हो रही बारिश हो रही है। कई क्षेत्रों में बने बाढ़ से हालात, लोगों के घरों में पानी घुस चुका है और लोग परेशान हैं। शिवगंज में अबतक 468 एमएम बारिश दर्ज हो चुकी है। उधर, स्थानीय विधायक भी बीती रात से लोगों से बातचीत कर सुरक्षा के इंतजामों में लगे हुए हैं।


बीचे 24 घंटे में कहां कितनी बारिश दर्ज (एमएम)

अत्यधिक भारी बारिश
चितलवाना (सिरोही) 360
रानीवाड़ा (जालोर) 317
जालोर 317
शिवगंज (सिरोही) 315
साचौर (जालोर) 296
जसवंतपुरा (जालोर) 291
सुमेरपुर (पाली) 270
चौहटन (बाड़मेर) 266
धोरीमन्ना (बाड़मेर) 256
रानी (पाली) 249
रेवदर (सिरोही) 243
बाली (पाली) 240
सिवाना (बाड़मेर) 236
बागोड़ा (जालोर) 232
जवाई बांध (पाली) 226

अति भारी बारिश
आबू रोड (सिरोही) 203
पाली 198
समदड़ी (बाड़मेर) 196
सेडवा (बाड़मेर) 188
देसुरी (पाली) 178
पिंडवाड़ा (सिरोही) 176
भीनमाल (जालोर) 167
मारवाड़ जंक्शन (पाली) 135
सिरोही 125.5

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.