>>: राहुल गांधी ने ट्रक में की वॉशिंगटन से न्यूयॉर्क तक यात्रा, जानिए इस दौरान कांग्रेस नेता ने किन विषयों पर की चर्चा

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

कांग्रेस (Congress) नेता और पूर्व सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) इस समय अमेरिका (United States Of America) के दौरे पर हैं। यह दौरा पहले दस दिवसीय होना था, पर राहुल को अमेरिका में करीब दो हफ्ते हो गए हैं। इस दौरे के दौरान राहुल कुछ शहरों में कांग्रेस की तरफ से आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा ले चुके हैं और कुछ प्रवासी भारतीयों से मिलकर उनसे बात भी कर चुके हैं। इस दौरे के दौरान राहुल ने हाल ही में एक ट्रक यात्रा की। राहुल ने वॉशिंगटन (Washington) से न्यूयॉर्क (New York) तक का सफर ट्रक में तय किया। इस दौरान राहुल ने करीब 190 किलोमीटर की दूरी तय की और कुछ विषयों पर भारतीय मूल के अमेरिकी ट्रक ड्राइवर तलजिंदर सिंह से बातचीत की।


भारत और अमेरिका में ट्रक ड्राइवर्स की स्थिति पर की चर्चा

राहुल ने तलजिंदर के साथ भारत और अमेरिका में ट्रक ड्राइवर्स की स्थिति पर चर्चा की। राहुल ने कहा कि अमेरिका में ट्रक इस तरह से डिज़ाइन किए जाते हैं कि ड्राइवर्स को उन्हें ड्राइव करने के दौरान सुविधा रहे। वहीं भारतीय ट्रकों की डिज़ाइन के बारे में बात करते हुए राहुल ने कहा कि उनमें ड्राइवर्स की सुविधा का ध्यान नहीं रखा जाता। तलजिंदर ने राहुल को ट्रक की डिज़ाइन और फीचर्स के बारे में भी शॉर्ट में बताया।

राहुल ने जब तलजिंदर से पूछा कि वह ट्रक चलाकर कितने पैसे कमाता है, तो तलजिंदर ने कहा कि वह जितने पैसे भारत में कमाता, उससे ज़्यादा पैसे अमेरिका में कमाता है। उसने बताया कि अमेरिका में ट्रक ड्राइवर्स के पास कई अवसर होते हैं जो भारत के ट्रक ड्राइवर्स के पास नहीं होते हैं। पर तलजिंदर ने भारतीय ट्रक ड्राइवर्स को परिश्रमी बताया। साथ ही तलजिंदर ने यह भी बताया कि वह अपना खाना साथ ही लेकर चलता है और उसे ज़रूरत के हिसाब से फ्रिज में रखता है और ओवन में गर्म करता है।

तलजिंदर ने कहा कि अमेरिका में ट्रक ड्राइवर्स को उस तरह परेशान नहीं किया जाता जैसे भारत में किया जाता है।

बीजेपी पर साधा निशाना

राहुल और तलजिंदर ने बातचीत के दौरान बीजेपी पर भी निशाना साधा। तलजिंदर ने कहा कि बीजेपी के समर्थक देश में बेरोजगारी, शिक्षा और ज़िंदगी में बेहतर कैसे बने, इस पर बात नहीं करते। तलजिंदर ने कहा कि वो मानवता के बारे में बात नहीं करते और देश में महंगाई बढ़ रही है एयर अब उन्हें इस बात का अहसास हो गया है। तलजिंदर ने दूसरों की मदद करने को ही असली धर्म बताया।

सिद्धू मूसेवाला को न्याय दिलाने पर भी की बात

तलजिंदर ने सिद्धू मूसेवाला को न्याय दिलाने की भी मांग की। इस बात पर राहुल ने मूसेवाला का 295 गण बजाने के लिए कहा, जिसे तलजिंदर ने ट्रक के म्यूज़िक प्लेयर पर बजाया।


यह भी पढ़ें- अमरीका और चीन के विदेश मंत्रियों ने की बात, कहा - 'दोनों देशों के संबंधों में आ रही हैं नई मुश्किलें'

Tags:
  • world
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.