>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
न वाहन कम और न सफाईकर्मी, फिर भी इंदौर से क्यों पिछड़ रहा भीलवाड़ा Wednesday 07 June 2023 05:37 AM UTC+00 भीलवाड़ा . मध्यप्रदेश का इंदौर लगातार साफ सफाई में अग्रणी बना है, लेकिन हमारा भीलवाड़ा बीते पांच साल में अपनी श्रेणी में शीर्ष 100 साफ-सुथरे शहरों में शामिल नहीं हो पा रहा है। पांच लाख की आबादी वाले भीलवाड़ा में भी 35 लाख जनसंख्या के इंदौर सरीखे सफाई उपकरण व सुविधाएं हैं लेकिन बड़ा सवाल यह है कि हम रैंकिंग में पिछड़ क्यों जाते हैं। स्वच्छता सर्वे के लिए टीम कभी भी भीलवाड़ा आ सकती है। विभिन्न मानकों की जांच के बाद सर्वे टीम राष्ट्रीय स्तर पर सफाई की रैंकिंग जारी करेगी।
आम नागरिक की भूमिका इंदौर नगर निगम की सक्रियता ---------- - भीलवाड़ा में नगर परिषद काे शिकायत है कि लोगों का उतना सहयोग नहीं मिल पाता, जितना मिलना चाहिए। - लोग सड़कों, भूखंडों व नदी-नालों में कचरा फेंक देते हैं। नगर परिषद की टीम समय पर नहीं उठाती। - भीलवाड़ा शहर में लोग स्वयं सड़क पर कचरा फेंकते है। लोगों को जागरूक करने की जरूरत -------- वर्ष नेशनल रैंक स्टेट रैंक 2017 212 7 2019 372 28 2021 273 11 |
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajisthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |