>>: कागज पर उकेरा, महाराजा दाहरसेन की पुत्रियों का पराक्रम

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

अजमेर. महाराजा दाहरसेन के 1311वें बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में मंगलवार को रंगभरो प्रतियोगिया आयोजित हुई। छात्र-छात्राओं ने युद्ध के दौरान महाराजा दाहरसेन की दोनों पुत्रियाें की ओर से युद्ध भूमि में दिखाए पराक्रम का चित्रण किया। इससे पूर्व भारतीय सिन्धु सभा द्वारा बाल संस्कार शिविरों में भी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। जिसमें 900 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में निर्णायक महेश टेकचंदाणी, पुरूषोतम तेजवाणी, रूकमणी वतवाणी, कमलेश शर्मा रही। इस मौके पर कंवलप्रकाश किशनानी, महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, अंजली हरवानी, महेश टेकचंदानी, राजेश टेकचंदानी ने व्यवस्थाएं संभाली।यह रहे प्रथम

स्वामी सर्वानंद विद्या मंदिर उ. मा. विद्यालय आशांगज कनिष्ठ वर्ग में अंश मूलचंदानी व वरिष्ठ वर्ग में खुशबू श्यामनानी, प्रेम प्रकाश आश्रम, वैशाली नगर कनिष्ठ वर्ग में परिधि मूलचंदानी व वरिष्ठ वर्ग में लविश चेलानी, श्री झूलेलाल मंदिर वैशाली नगर में कनिष्ठ वर्ग में वंश कुमार आसनानी, वरिष्ठ वर्ग में लविशा बालानी, पूज्य झूलेलाल मंदिर, जेपी नगर मदार कनिष्ठ वर्ग में प्रथम चारू भागवानी, वरिष्ठ वर्ग में गरिमा बदलानी, लीलेश्वर महादेव मंदिर, संत लीलाशाह कॉलोनी, धोलाभाटा में कनिष्ठ वर्ग नविया लालवानी, वरिष्ठ वर्ग में प्रथम सान्वी धनवानी, मेडिटेटिव पब्लिक स्कूल अजयनगर में कनिष्ठ वर्ग में प्रथम ओमनी लालवानी, वरिष्ठ वर्ग में प्रथम परी खत्री, पार्वती उद्यान संस्कार कॉलोनी अजयनगर में कनिष्ठ वर्ग प्रथम जान्हवी नाथानी, वरिष्ठ वर्ग में अदिति जेठवानी, पूज्य पंचायत पंचशील नगर सिंधु भवन में तनम्य केवलानी प्रथम रहा।

संगोष्ठी आजभारतीय इतिहास संकलन व महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय सिन्धु शोध केन्द्र, के तत्वावधान में संगोष्ठी विषय अखण्ड भारत के प्रहरी महाराजा दाहरसेन सायं 5 बजे दाहरसेन स्मारक, हरिभाउ उपाध्याय नगर पर आयोजित होगी। मुख्य अतिथि पूर्व राज्यसभा सांसद ओंकार सिंह लखावत, अध्यक्षता प्रोफेसर मधुरमोहन रंगा, मुख्य वक्ता डॉ. अरविंद पारीक, वक्ता डॉ. हरीश बेरी, जितेन्द्र जोशी, सरिता गौतम भी अलग-अलग विषयों पर अपने विचार प्रकट करेंगे।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajisthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.