>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
अधिकारियों को कॉमन टॉयलेट में जाने के लिए कहना गुजरा नागवार Wednesday 14 June 2023 09:20 PM UTC+00 अजमेर. निलम्बित आईपीएस अधिकारी सुशील कुमार विश्नोई को होटल मकराना राज के कॉमन टॉयलेट में जाने के लिए कहना नागवार गुजरा। गुस्साए अधिकारी ने इसकी नाराजगी होटल कर्मचारी पर उतारी और उसके थप्पड़ जड़ दिया। मामला बढ़ने पर गेगल थाना पुलिस के एएसआई व जवानों के साथ मिलकर स्टाफ रूम में होटल कर्मियों पर डंडे बरसाए। डीआईजी (विजलेन्स) रामेश्वरसिंह बुधवार को अजमेर के गेगल थाने पहुंचे। उन्होंने प्रकरण से जुड़े वीडियो देखने के साथ अधिकारियों से चर्चा की। ...दर्द के निशान गहरे मारपीट में 8 होटल कर्मचारियों के चोट आई थी। उनके शरीर पर डंडे के निशान अब गहरे हो चुके हैं। कुछ होटल कर्मचारियों का कहना था कि पहले पुलिस कर्मियों ने उन्हें अन्दर भगाया। फिर कमरे में आकर डंडे बरसाए। यहां तक की कमरे का पंखा और कूलर भी डंडे मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना में एक होटल कर्मचारी के फ्रेक्चर हो गया। बयान दर्जकर देखा घटनास्थल मुकदमा रफा-दफा करने के प्रयास मुकदमे में गिरफ्तारी का दबाव बढ़ने पर अब इसको रफा-दफा करने के प्रयास हर स्तर पर तेज हो चुके हैं। पीडि़त होटल कर्मचारियों को अच्छे-खासे मुआवजे का ऑफर देने की बात भी सामने आ रही है। इनका कहना है... लता मनोज कुमार, आईजी अजमेर रेंज |
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajisthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |