>>: शराब से हरदम महकता है राजस्थान का यह पुलिस थाना

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

राजस्थान में पाली शहर में ट्रांसपोर्ट नगर पुलिस थाना इन दिनों सुर्खियों में है। क्योंकि यह हरदम शराब से महकता है। कभी आपको भी ट्रांसपोर्ट नगर पुलिस थाने जाना पड़ा तो सुरा की महक से नहीं बच पाएंगे। स्वागत कक्ष में इससे ही स्वागत होगा। हर तरफ सुरा ही सुरा नजर आएगी।

थाने में जब्त है साढ़े पांच करोड़ की शराब

दरअसल, ट्रांसपोर्ट पुलिस थाने में साढ़े पांच करोड़ की शराब पड़ी है। पुलिस ने हरियाणा-पंजाब से गुजरात अवैध रूप से ले जाई जा रही शराब जब्त की। शराब के कर्टन इतने हो गए कि थाने में कोई खाली जगह नहीं बची। ऐसे में पुलिस थाने में जहां भी जगह दिखी वहां कर्टन रख दिए गए। 11 कंटेनर/ ट्रक थाना परिसर में खड़े हैं।

स्वागत कक्ष...कम्प्यूटर कक्ष...हर तरफ सुरा ही सुरा

आलम यह है कि पुलिस थाने के स्वागत कक्ष और कम्प्यूटर कक्ष तक में शराब के कर्टन रखे हुए हैं। िस्थति यह है कि थाने में अब कोई जगह या कोना नहीं बचा। थाने में जब्त शराब के निस्तारण में भी समय लगेगा। इस कारण इसकी सुरक्षा की भी पुलिस के सामने चुनौती रहेगी। नियमित कामकाज में भी पुलिसकर्मियों को भी परेशानी उठानी पड़ती है।

हाइवे पर बेलगाम तस्करी

पाली में शराब तस्करी के कई मामले सामने आए हैं। जब से गुजरात में शराब बंदी हुई हैं, तस्करी का सिलसिला जारी है। अकेले ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस ने गुजरात जा रहे हरियाणा व पंजाब निर्मित शराब के कई कंटेनर/ ट्रक पकड़े। ट्रांसपोर्ट नगर थानाधिकारी विक्रम सांदू का कहना है कि रीको इंडस्ट्रीयल एरिया मोड़ से किसान केसरी पेट्रोल पंप तक के तीन किलोमीटर नेशनल हाइवे थाना क्षेत्र में दिसम्बर 2021 से 31 मई 2023 तक ग्यारह मामले पकड़े हैं।


कार्रवाई----------------माल--------अनुमानित राशि

5 दिसम्बर021-------411 कर्टन--------40 लाख
19 मई 2023---------211 कर्टन-------20 लाख
15 जुलाई 2022--------1023 कर्टन------1 करोड़
29 अगस्त 2022--------202 कर्टन------20 लाख
31 अगस्त 2022-------985 कर्टन-------1 करोड़
2 नवम्बर 2022--------541 कर्टन-------50 लाख
21 जनवरी 2023--------881 कर्टन-------9 लाख
20 मार्च 2023-----------275 कर्टन------25 लाख
14 अप्रेल 2023-----------84 कर्टन-------15 लाख
21 अप्रेल 2023----------961 कर्टन-------95 लाख

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.