>>: कल शहर के इन इलाकों में बंद रहेगी बिजली आपूर्ति

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

निजी बिजली कंपनी की ओर से मंगलवार को शहर के विभिन्न इलाकों की विद्युत आपूर्ति अलग-अलग समय के लिए बंद रखी जाएगी। इस दौरान लाइनों की मरम्मत व रखरखाव के कार्य किए जाएंगे। इससे लोगों को असुविधा होगी।

समय: सुबह 8 से 11.30 बजे तक

क्षेत्र: टीचर्स कॉलोनी सेक्टर 1 व 2, मीरा मार्केट, केशवपुरा सेक्टर 4।

समय: सुबह 8.30 से दोपहर 12.30 बजे तक

क्षेत्र: छावनी इण्डस्ट्रीयल एरिया, धानमंडी, रामचंद्रपुरा आदि।

समय: सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक: (यूआईटी वर्क)

क्षेत्र: नयागांव, आंवली रोझड़ी, शिवपुरा, वक्फ नगर, अधरशिला, हजीरा बस्ती, श्यामनगर, गोदावरी धाम, आरएसी क्वाटर्स, अमर निवास, पोल्ट्री एस्टेट, नांता रोड संजोग रिसोर्ट के आसपास, नेवाजी पैलेस व मित्तल मैरिज गार्डन के आसपास आदि।

समय: सुबह 9 से दोपहर 2.30 बजे तक

क्षेत्र: सरस्वती कॉलोनी गली नं. 9 से 18 तक आदि।

समय: सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक

क्षेत्र: दानबाड़ी, जवाहर नगर, दादाबाडी विस्तार योजना, रंगविहार, अम्बेडकर नगर, महावीर नगर विस्तार योजना सेक्टर 1 व 2, महावीर नगर तृतीय सेक्टर 6 व 9, एमएनसीपी कॉलोनी आदि।

समय: सुबह 10.30 से दोपहर 2 बजे तक

क्षेत्र: बालाजी नगर, गोकुल धाम, बजाज नगर, स्वामी विवेकानगर ब्लॉक 10,

समय: सुबह 10.30 से शाम 4 बजे तक

क्षेत्र: गोपाल विहार, सिद्धि विनायक, महावीर नगर तृतीय सेक्टर 6 से 9, महावीर नगर थाने के सामने आदि।

समय: दोपहर 2 से शाम 6 बजे तक

क्षेत्र: अम्बेडकर नगर, विज्ञाननगर विस्तार योजना सेक्टर 6 से 9, गणेश नगर, इंदिरा गांधी नगर, संजय गांधी नगर, पीएण्डटी कॉलोनी, झाडू बस्ती, अमन कॉलोनी, रोड नं. 1, स्टील यार्ड, बीएसएनएल ऑफिस, कोटा दाल मिल रोड, डकनिया स्टेशन रोड, कोटा हुण्डई के आसपास, गणपति डवलपर्स आदि।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में 6-7 जून को रहेगा ऐसा मौसम, पारा तोड़ेगा रेकॉर्ड

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.