>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
kaam kee khabar : कई इलाकाें में जलापूर्ति रहेगी बाधित Monday 05 June 2023 05:38 PM UTC+00 kaam kee khabar : कोटा. शहर के विभिन्न क्षेत्रों में मंगलवार को जलापूर्ति बाधित रहेगी। जलदाय विभाग के अधिशासी अभियंता श्याम माहेश्वरी ने बताया कि नगर विकास न्यास कोटा द्वारा रंगपुर रोड पर नाला निर्माण कार्य के कारण 450 एमएम पाइप लाइन शिफ्ट की जाएगी। साथ ही 130 एमएलडी प्लांट में रॉ वाटर पम्प हाउस पर पम्प लगाया जाएगा। इससे मंगलवार सुबह 10:00 से शाम को 6 बजे तक शट डाउन लिया जाएगा। करीब 8 घंटे जलापूर्ति बंद रहेगी। इन क्षेत्रों में जलापूर्ति रहेगी बाधित नदी पार सम्पूर्ण सकतपुरा, नान्ता, बालिता, सम्पूर्ण कुन्हाड़ी, बड़गांव जोन, सम्पूर्ण बून्दी रोड क्षेत्र, शम्भूपुरा जोन, नयाखेड़ा, नयापुरा, सिविल लाइन्स, लाडपुरा, खाईरोड, खण्ड गांवडी, दोस्तपुरा, आर्मी क्षेत्र, खेड़लीफाटक, मालारोड, जनकपुरी, गुरुद्वारा रोड, भीमगंजमण्डी, डड़वाड़ा, सम्पूर्ण स्टेशन क्षेत्र, कैलाशपुरी जोन, भदाना जोन, कालातालाब जोन, सोगरिया जोन, आकाशवाणी कॉलोनी, सरस्वती कॉलोनी, पुलिस लाइन रोड की समस्त कॉलोनियां, आरके नगर, शिव नगर, बोरखेड़ा जोन, बारां रोड, नया नोहरा जोन, चन्द्रेसल जोन, रोटेदा, रायपुरा जोन क्षेत्र में जलापूर्ति नहीं की जा सकेगी। संग्रहित कर लें पानी माहेश्वरी ने बताया कि परेशानी से मंगलवार को शाम को 6 बजे बाद कम दबाव से जलापूर्ति हो सकेगी। बुधवार को जलापूर्ति सामान्य होगी। परेशानी से बचने के लिए मंंगलवार सुबह पर्याप्त मात्रा में जल संग्रहित कर लें। |
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |