>>: ‘गृहप्रवेश’ में देरी!

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

'गृहप्रवेश' में देरी!

Wednesday 07 June 2023 03:13 PM UTC+00

ज्ञानप्रकाश शर्मा
भरतपुर. भीषण गर्मी में जिले में पेयजल संकट गहरा रहा है। इस कमी को पूरा करने के लिए सरकार की ओर से जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल योजना शुरू की गई। लेकिन इसमें धीमी गति से हो रहे कार्य के चलते चार वर्ष में सिर्फ 91 हजार घरों में ही कनेक्शन मिले हैं। बाकी डेढ़ लाख घरों को अभी भी पानी का इंतजार है। पानी नहीं पहुंचने के कारणों की बात करें तो कुछ फर्म की ओर से धीमी गति से कार्य करना माना जा रहा है। जहां कनेक्शन हो गए वहां पर नहीं पहुंच पा रहा पानी।
भरतपुर जिले में अप्रेल 2019 में शुरू हुई इस योजना के तहत जन स्वास्थ्य अभियांत्रिक विभाग (पीएचईडी) की ओर से वर्ष मार्च 2024 तक जिले के 764 गांवों के 2 लाख 41 हजार 535 घरों में पानी पहुंचाने का लक्ष्य है, जिसमें से अभी तक सिर्फ 91 हजार 114 घरों में कनेक्शन मिले हैं। गांवों की बात करें तो करीब 100 गांवों में ही जल वितरण हो सका है। लेकिन जहां पानी वितरण हो रहा है वहां भी पानी नहीं पहुंचने की शिकायतें सामने आ रही हैं।
नहीं मिली जमीन
पीएचईडी के तकनीकी सहायक एवं अधिशाषी अभियंता अशोक कुमार अग्रवाल के अनुसार कई जगह जलाशय पंप हाउस के लिए जमीन उपलब्ध नहीं हो पा रही है। इसके अलावा, विद्युत कनेक्शन समय पर नहीं हो पा रहे हैं। कुछ फर्मों की ओर से धीमी गति से कार्य किए गए है। फर्म को नोटिस देकर उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की गई है। धीमी गति के कारण आठ योजनाओं के संवेदकों के अनुबंध निरस्त कर दिए गए हैं। दूसरी ओर, 52 घरेलू जल संबंधों के लिए कार्य आदेश होने शेष हैं।
जहां कनेक्शन हो गए वहां भी उठ रही समस्याएं..
भरतपुर जिले में अप्रेल 2019 में शुरू हुई इस योजना के तहत जन स्वास्थ्य अभियांत्रिक विभाग (पीएचईडी) की ओर से वर्ष मार्च 2024 तक जिले के 764 गांवों के 2 लाख 41 हजार 535 घरों में पानी पहुंचाने का लक्ष्य है, जिसमें से अभी तक सिर्फ 91 हजार 114 घरों में कनेक्शन मिले हैं। गांवों की बात करें तो करीब 100 गांवों में ही जल वितरण हो सका है। लेकिन जहां पानी वितरण हो रहा है वहां भी पानी नहीं पहुंचने की शिकायतें सामने आ रही हैं। ऐसे में पानी की समस्या तो अभी भी बनी हुई है।
04 वर्ष में हुए सिर्फ 91 हजार कनेक्शन
ब्लॉक टारगेट कनेक्शन बाकी
बयाना 45035 9419 35616
भुसावर 22882 7665 15217
डीग 14056 4114 9942
कामां 13409 7166 6243
कुम्हेर 18502 8704 9798
नदबई 37547 18300 19247
नगर 16420 2200 14220
पहाड़ी 2913 2849 64
रुपवास 7536 2947 4589
सेवर 28919 16172 12747
उच्चैन 13532 4729 8803
वैर 20784 6849 13935
कुल 241535 91114 150421
(आंकड़े अप्रेल 2019 से लेकर 25 मई 2023 तक के।)

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajisthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.