>>: बिपरजॉय इफेक्ट.. सुबह से छाए रहे बादल, दोपहर को झमाझम

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

भरतपुर. बिपरजॉय का इफेक्ट (Biperjoy effect) सोमवार को शहर सहित जिलेभर में देखने को मिला। सुबह से आसमान में छाए रहे बादलों के बीच दोपहर को हुई झमाझम के चलते माहौल ठंडा हो गया और लोगों ने गर्मी से राहत महसूस की। इसके बाद शाम को पुन: बादल छा गए और बारिश शुरू हो गई। अधिकतम तापमान भी गिरकर 30.3 डिग्री पर पहुंच गया है। न्यूनतम तामपान 27.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
सोमवार को सुबह से ही बादल छाए रहे। जिसके चलते लोगों ने गर्मी एवं गर्म हवा से राहत महसूस की। कभी बरसाती माहौल तो कभी ठंडी हवा चलती रही। इस दौरान दोपहर करीब 3.30 बजे के आसपास झमाझम बारिश शुरू हो गई। हालांकि बारिश कुछ समय के लिए ही हुई, लेकिन उसके बाद मौसम साफ हो गया और फिर दिनभर गर्मी से छुटकारा मिला। शाम तक मौसम ठंडा होने से लोगों में वातावरण का लुत्फ उठाया। इस बीच रात को रुक-रुक का पुन: बारिश शुरू हो गई। कभी तेज और कभी बूंदाबांदी के चलते मौसम ठंडा रहा।
जयपुर मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार मंगलवार को भी जयपुर, अजमेर, कोटा, भरतपुर, उदयपुर स्थानों पर वर्षा होने की संभावना है। इसके अलावा बुधवार एवं गुरुवार को भी जयपुर, अजमेर, कोटा, भरतपुर व उदयपुर में कुछ स्थलों पर बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है। दूसरी ओर, प्रदेश के कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना के चलते प्रशासन की ओर से विद्युत निगम, सिंचाई विभाग, जलदाय विभाग आदि को सतर्क रहने से निर्देश दिए गए हैं। सभी विभागों का कहना है कि वह हर परिस्थिति से निपटने को सुसज्ज हैं। उधर, पश्चिमी राजस्थान की बात करें तो जोधपुर, बीकानेर संभागों में मंगलवार से लेकर गुरुवार तक कहीं-कहीं वर्षा होने की संभावना है।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajisthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.