>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
एक महीने बाद होने वाली थी शादी, लेकिन कुदरत को था कुछ और मंजूर, घर पहुंचा तिरंगे में लिपटा शव Sunday 11 June 2023 05:16 AM UTC+00 चामू। चामू के महादेव नगर बन्नो का बास नाथड़ाऊ निवासी सैनिक पदमा राम चौधरी पुत्र राजूराम चौधरी का 7 जून अलसुबह गुरदासपुर (पंजाब) में ड्यूटी के दौरान निधन हो गया था। जिनका शव सामराऊ चौराहे पर पहुंचा। जहां पर परिजनों के साथ ग्रामीण चौराहे पर सेना के ट्रक आगे धरना देकर शव नहीं लेने पर अड़ गए। परिजनों व ग्रामीणों की मांग थी कि मौत का खुलासा किया जाए व एक व्यक्ति को नौकरी दी जाए व 50 लाख रुपए का पैकेज दिया जाए व पेंशन की सुविधा प्रदान की जाए। करीब सवा 3 घंटे में 4 बार वार्ता के बाद कुछ सहमति बनने व आश्वासन देने पर चौराहे से धरना हटाया गया। यह भी पढ़ें- सरकार की लेटलतीफी से हर दिन महिलाओं को लड़नी पड़ रही है एक 'जंग', जानिए पूरा मामला
यह भी पढ़ें- अब तक जमकर हो चुकी है बारिश, जानिए मानसून में कितनी होगी झमाझम, मौसम विभाग ने किया ऐसा ऐलान ग्रामीणों के अनुसार चौधरी ने फोन पर बताया था कि कुछ दिन बाद वे छुट्टी पर घर आ रहे है ताकि निर्माणाधीन मकान का काम के साथ साथ शादी की तैयारियां भी पूरी कर लेंगे, लेकिन कुदरत को कुछ और ही मंजूर था। वे स्वयं तो छुट्टी पर नहीं आ पाए और उनका शव तिरंगे में लिपटा हुआ उनके घर जरूर पहुंचा। तिरंगे में लिपटे हुए व आंगन में रखे हुए शव को देखकर परिजनों का भी रो-रो कर बुरा हाल हो गया। चौधरी का शव गांव पहुंचने पर पूरे गांव में शोक की लहर छा गई। बड़ी संख्या में ग्रामीण उनकी अंतिम यात्रा में शामिल हुए। चौधरी के परिवार में उनका छोटा भाई माता व पिता है।
नागौर सांसद ने जताई गहरी संवेदना, मामले में निष्पक्ष जांच की मांग नाथड़ाऊ निवासी 14 जाट रेजीमेंट के सैनिक पदमाराम जाट के निधन की सूचना पर नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने उनके परिजनों से वार्ता कर गहरी संवेदना प्रकट की। परिजनों ने सांसद को बताया कि पदमाराम को यूनिट के अधिकारी लंबे समय से प्रताडि़त कर रहे थे। और जबरन उस पर बॉङ्क्षक्सग प्रतियोगिता में खेलने का दबाव बनाया गया था। इसलिए जवान के परिजन उसकी मृत्यु संदिग्ध परिस्थितियों में होना बता रहे हैं। सांसद ने कहा कि मामले को लेकर मैंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को ट्वीट कर रक्षा मंत्रालय और सैन्य अधिकारियों को निर्देशित करके मामले की निष्पक्ष व गहनता से अनुसंधान करने के निर्देश जारी कर उचित न्याय के लिए कार्यवाही करवाने की मांग की है। |
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanss63@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |