जनाना अस्पताल का मामला
अलवर. जनाना अस्पताल के रेकॉर्ड रूम के बाहर संबंधित कर्मचारी के मोबाइल नंबर की जगह अस्पताल के दूसरे कर्मचारी के मोबाइल नंबर लिखे हैं। ऐसे में रेकॉर्ड रूम में मरीजों के भर्ती टिकट जमा कराने के लिए आने वाले लोगों को परेशानी हो रही है। वहीं, मरीजों के परिजनों का कहना है कि अस्पताल का रेकॉर्ड रूम पिछले कई दिन से बंद है। ऐसे में रेकॉर्ड रूम के बाहर लिखे मोबाइल नंबरों पर संपर्क किया जाता है तो संबंधित कर्मचारी से संपर्क नहीं हो पाता है।
भर्ती टिकट जमा कराने वालों में हो रही परेशानी
जनाना अस्पताल के रेकॉर्ड रूम में जनाना व शिशु अस्पताल के मरीजों के भर्ती टिकट जमा होते हैं। इसके साथ ही शिशुओं के जन्म का रेकॉर्ड भी यहीं चढ़ाया जाता है। जो बाद में सामान्य अस्पताल भेजा जाता है। यहां से सांख्यिकी विभाग को सारा डेटा उपलब्ध कराया जाता है। इसके साथ ही किसी शिशु की जन्म तारीख गलत अंकित होने पर भी परिजन जानकारी के लिए यहां आते हैं।
वार्ड ब्वॉय कर रहा फोन रिसीव
रेकॉर्ड रूम के बाहर प्रभारी राजेन्द्र कुमार अग्रवाल का नाम अंकित है। जबकि इसके नीचे लिखे मोबाइल पर संपर्क करने पर किसी वार्ड ब्वॉय की ओर से फोन रिसीव किया जाता है।
इनका कहना है
जनाना अस्पताल के रेकॉर्ड रूम के बाहर संबंधित कर्मचारी के स्थान पर किसी दूसरे कर्मचारी के मोबाइल नंबर अंकित होने की जानकारी अभी संज्ञान में आई है। इस संबंध में जांच कराकर सही जानकारी अंकित कराई जाएगी।
-डॉ. सुनील चौहान, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी, सामान्य अस्पताल।