>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself. |
Table of Contents
|
पैंथर बाड़े में घुस, कर लिया शिकार Monday 05 June 2023 04:41 PM UTC+00 राजस्थान के पचतौली गांव में रविवार रात पैंथर में घुस कर बाड़े ने शिकार कर लिया। यहां बाड़े में पैंथर ने दो पाडों का शिकार किया। घटना की जानकारी सोमवार सुबह सामने आने पर क्षेत्र में दहशत व्याप्त हो गई। painthar baade mein ghus, kar liya shikaar चित्तौड़गढ़ जिले के सदर थानान्तर्गत पचतौली गांव में रहने वाले उदयलाल जटिया ने मकान के पास ही स्थित अपने बाड़े में मवेशी बांध रखे थे। रविवार रात को बाड़े में पैंथर घुस गया। उसने वहां बंधे दो पाडों का शिकार कर लिया। सोमवार को सुबह उदयलाल की पत्नी बाड़े में पहुंची तो दोनों पाडे मृत मिले। जिनकी गर्दन से खून निकल रहा था। painthar baade mein ghus, kar liya shikaar जानकारी मिलने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और वन विभाग को इसकी सूचना दी। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घटना के बारे में जानकारी ली। इधर, गांव में पैंथर की मौजूदगी की जानकारी मिलते ही लोगों में भय का माहौल है। |
हेलमेट चालान में कर दी गड़बड़ी, एसएचओ सस्पेंड Monday 05 June 2023 04:55 PM UTC+00 चित्तौडग़ढ़ जिले में पुलिस की ओर से बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों के खिलाफ चलाए गए अभियान में चालान बनाने को बड़ी गड़बड़ी हो गई। समूचा मामला सामने आया तो जिले के आकोला थाना प्रभारी पर निलम्बन की गाज गिर गई। अब मामले की जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय को सौंपी गई है। helamet chaalaan mein kar dee gadabadee, esecho saspend पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि बिना हेलमेट पहने वाहन चलाने वालों के खिलाफ अभियान के दौरान चालान बनाने में अनियमितता सामने आई। प्रारंभिक जांच के आधार पर आकोला थाना प्रभारी गोकुलचंद को निलंबित कर दिया है। मामले की विभागीय जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बुगलाल को सौंपी गई है। जानकारी के अनुसार बिना हेलमेट पाए गए वाहन चालक का एक हजार रुपए का चालान बनाया जाता है, लेकिन थाना प्रभारी ने दो-तीन वाहन चालकों का कम्पोजिट चालान बना दिया। किसी ने यह वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। मामला सामने आने के बाद थाना प्रभारी को निलंबित कर मुख्यालय पुलिस लाइन किया गया है। |
राजस्थान में शुरू हुआ विश्व का पहला प्लांट, जहां खराब हो चुके टायरों को रिसाइकिल कर सड़कें बना रहे, गैस व ग्रीन ऑयल भी बन रहा Monday 05 June 2023 05:04 PM UTC+00 पर्यावरण के क्षेत्र में नवाचार, रायला में विश्व का पहला पायरोलिसिस संयंत्र स्थापित भीलवाड़ा.
सीमेंट उद्योग में ईंधन के रूप में इस्तेमाल-
फैक्ट फाइल- |
जिससे तोड़ा रिश्ता, उसके साथ भाग जाने से खफा परिजनों ने बंटवाई बेटी की शोक पत्रिका Monday 05 June 2023 05:27 PM UTC+00 भीलवाड़ा. जिले के मंगरोप थाना क्षेत्र में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। परिजनों की मर्जी के बिना शादी रचाकर गई युवती को मरा बताकर मां-बाप ने शोक पत्रिका बंटवा दी। यह शोक पत्रिका दो दिन से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। शोक पत्रिका में बेटी के पीहर पक्ष की ओर से गौरणी (मृत्युभोज) 13 जून को सुबह नौ बजे रखा गया है। यह शोक पत्रिका वैसे ही छपवाई गई जैसे किसी के निधन हो जाने पर छपवाई जाती है। यह था मामला- जिसके साथ भागी पुलिस ने उसी के साथ भेजा- गौरणी (मृत्युभोज) करने का ठाना- |
गले पर चाकू रखकर लूट लिए 15 लाख के जेवर Tuesday 06 June 2023 11:04 AM UTC+00 gale par chaakoo rakhakar loot lie 15 laakh ke jevar चित्तौडग़ढ़ कोतवाली क्षेत्र के मानपुरा गांव में रविवार रात मकान के बरामदे में सो रही वृद्धा के गले पर चाकू रखकर बदमाश करीब पन्द्रह लाख के सोने-चांदी के जेवर व डेढ़ लाख की नकदी लूट ले गए। जानकारी के अनुसार मानपुरा निवासी मोहनी बाई (70) पत्नी रामलाल सालवी रविवार रात मकान के बरामदे में सो रही थी। रविवार को देर रात अज्ञात लुटेरे खिड़की तोड़कर मकान में घुसे और मोहनीबाई की के गले में पहना सोने का मांदलिया चाकू से काट लिया। लुटेरों ने उसका मुंह बंद कर दिया। बाद में लुटेरों ने उसके पैरों में पहने चांदी के कड़े खोलने का प्रयास किया। कुछ लुटेरों ने कमरे में रखे ड्रम का ताला तोड़कर उसमें रखे 12 तोला वजनी सोने के आभूषण, चार किलो वजनी चांदी के जेवर, डेढ लाख रुपए लूट लिए। यह आभूषण वृद्धा की पुत्र वधू व बेटियों के थे। लुटेरे अपने साथ पत्थर व लाठी भी साथ लाए थे। वारदात के समय वृद्धा का पुत्र डालचंद सहित परिवार के अन्य सदस्य विवाह समारोह में गंगरार गए हुए थे। लुटेरों के वहां से जाने के बाद वृद्धा ने पास ही में रहने वाले गोविन्द सालवी को बुलाया और वारदात की जानकारी दी। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और वारदात के बारे में जानकारी ली। मोहनी बाई ने पुलिस को बताया कि लुटेरों ने जाते समय मोबाइल पर किसी से बात भी की थी। डालचंद ने बताया कि कुछ दिन पहले खेत का सौदा हुआ था, जिससे डेढ लाख रुपए मिले थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों के बारे में पता लगाने के प्रयास शुरू किए हैं। |
सरकारी स्कूलों के फिरेंगे दिन, होगी कायापलट Tuesday 06 June 2023 11:34 AM UTC+00 चित्तौडगढ जिले के प्रधानमंत्री खनिज कल्याण कोष से सांसद सी पी जोशी ने कई विद्यालयों के लिए अनुशंसा की है। सांसद प्रवक्ता रघु शर्मा ने बताया कि जिले में भी कल्याण कोष से राजकीय विद्यालयों के भवनों की काया पलट हो सकेगी और नए भवन भी मिल सकेंगे। इतना ही नहीं स्कूलों के खेल मैदान विकसित होंगे एवं उपकरण भी मिल सकेंगे। Prime Minister's Mineral Welfare Fund
इसी प्रकार राउमावि रूपाखेड़ी, राउमावि उमंड में 2 कक्षाकक्ष मय बरामदा, भूपालसागर पंस के राउमावि उसरोल , राउमावि भोपालनगर (डाबर) कक्षा कक्ष , राउमावि बबराणा में 20 लाख की लागत से हॉल निर्माण कार्य ,भदेसर पंस के राउमावि धीरजी का खेड़ा में 20 लाख की लागत से प्रार्थना हॉल निर्माण, राउप्रावि भाटों का मिन्नाणा , बेगूं पंस के राउप्रावि महेसरा, राप्रावि हरिपुरा राउप्रावि अनोपपुरा, राउमावि डोराई राउमावि जालमपुरा में 2 कक्षा कक्ष मय बरामदा बनेगा। जबकि गंगरार पंस के राउप्रावि राज्यास राउमावि चौगावड़ी राउमावि आजोलिया बोरदा के राउमावि बोरदा राउमावि तुम्बड़िया में कक्षाकक्ष मय बरामदा, भैसरोडगढ़ पंस के राउमावि तम्बोलिया कक्षा कक्ष एoं बरामदा, बड़ीसादड़ी स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल में 10 लाख की लागत से बास्केटबॉल कॉर्ट निर्माण, राउमावि सांगरिया, राउमावि नौगावा , राउमावि बोरखेड़ा में 2 कक्षाकक्ष मय बरामदा, डूंगला पंस के राप्रावि झाड़सादड़ी राउमावि करसाना राउप्रावि बिलोट में 2 कक्षाकक्ष मय बरामदा का निर्माण होगा। |
दर्दनाक हादसा: 20 सेकंड में सिर से पैर तक थ्रेसर में पीस गया युवक, गठरी में बांधकर ले जाना पड़ा शव Tuesday 06 June 2023 11:39 AM UTC+00 भीलवाड़ा। जिले के शक्करगढ़ थाना क्षेत्र के शेरपुरा में सोमवार देर शाम एक ट्रैक्टर चालक की थ्रेसर मशीन की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि 20 सैकंड में ही युवक के सिर से लेकर घुटनों तक हिस्सा थ्रेसर मशीन मेंपिस गया। पुलिस के अनुसार शेरपुरा में देर शाम एक खेत पर मूंग की फसल निकाली जा रही थी। फसल निकलने के दौरान ट्रैक्टर चालक दलपुरा निवासी बंटी(19) पुत्र जयलाल गुर्जर थ्रेसर मशीन की चपेट में आ गया। मौके पर ही मौत हो गई। शक्करगढ़ थाने से दीवान विजय सिंह जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की सहायता से मशीन में फंसे शव को बाहर निकालने का प्रयास किया। अंधेरा होने की वजह से थ्रेसर मशीन में फंसे युवक को निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। करीब 1 घंटे बाद युवक के शव को मशीन से बाहर निकलवाया गया। मूंग की फसल निकालने के बाद चालक बंटी की शर्ट मशीन की चपेट में आ गई थी। अंदर खींच लिया। थ्रेसर के रोलर से बंटी के सिर से लेकर घुटने तक शरीर के टुकड़े-टुकड़े हो गए। पुलिस ने शव की गठरी बांध अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने मंगलवार को पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। वहीं पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर थाने में खड़ा करवाया। |
भीलवाड़ा मंडी : चांदी 400 रुपए चमकी व सोना 250 रुपए टूटा Tuesday 06 June 2023 12:54 PM UTC+00 भीलवाड़ा. भीलवाड़ा कृषि मंडी मंगलवार को गेहूं 2230 से 2600, मक्का 1700 से 2300, चना 4600 से 4750, जौ 1725 से 1825, सरसों 4200 से 4550 रुपए प्रति क्विंटल के भाव बोले गए।
भीलवाड़ा किराणा- चीनी 42, मूंग मोगर 120, उड़द मोगर 120, तुअर दाल 145 से 150, मूंग दाल 105, उड़द दाल 105, चना दाल 65, मसूर दाल 80, मैदा 40, सूजी 45, चावल टुकड़ी बासमती 55, चावल बासमती 100 से 102, देसी घी 560 से 570 (प्रति लीटर), तेल मूंगफली 185 रुपए (प्रति लीटर), तेल सोयाबीन 130, तेल सरसों 170-175, सौंफ 300 से 400, जीरा 520 से 580, मैथी 90, धनिया साबुत 120 से 140, राई 80 से 100, अजवाइन 220 से 300, चायपत्ती 340 से 400, गोला 200, काबूली चना 150, काला चना70, पोहा 50, गेहूं का आटा 30 से 32, बेसन 70, हल्दी पिसी 120 से 200, मिर्च 300 से 400 रहे। |
सोशल मीडिया पर एक लाइक करना पड़ गया भारी Tuesday 06 June 2023 03:56 PM UTC+00 चित्तौड़गढ़ के दीपक शर्मा ने एसओजी में गत दिनों सोशल मीडिया के जरिए उसके साथ ठगी होने की शिकायत दर्ज कराई। परिवादी ने बताा कि उसके मोबाइल पर आए संदेश में सोशल मीडिया के जरिए प्रतिदिन तीन से पांच हजार रुपए कमाने का ऑफर दिया गया था। जिसके अनुसार एक ग्रुप ज्वाइन कर टॉस्क दिए गए, जिसमें पोस्ट को लाइक कर ग्रुप में शेयर करने थे। लाइक करने पर पचास से सौ रुपए दिए जाते थे। social meediya par ek laik karana pad gaya bhaaree एसओजी की टीम ने जांच में दोषी मिल रहे आरोपियों के खातों की जांच की तो सामने आया कि कुछ युवकों ने मिलकर आईसीआईसीआई बैंक में खाता खुलवाया था, जिसमें परिवादी दीपक से 19 अप्रेल को पांच लाख रुपए जमा करवाए गए थे। इस खाते में उसी दिन 2.87 करोड़ रुपए भी जमा हुए थे। टीम ने आरोपियों को डिटेन पर पूछताछ की तो सामने आया कि बदमाशों ने करीब 12 खाते अजमेर के पीसांगन में ऑपरेट करने के लिए दो युवकों को रख रखे हैं। आरोपी आनन्द नेहरा ने खाता खोलने के लिए जो कागज दिए वह राजसमंद में आमेट के रहने वाले एमबीबीएस के विद्यार्थी देवीलाल के थे। देवीलाल ने टीम को बताया कि वह खाते के लिए दस्तावेज चित्तौडग़ढ़ के आकोला क्षेत्र निवासी हरिशंकर जाट (31) पुत्र बद्रीलाल जाट को देता है। हरिशंकर जाट ने बताया कि खाता देने के लिए उसे अब तक 3 से 4 लाख रुपए मिल चुके हैं। एसओजी ने हरिशंकर जाट को भी गिरफ्तार कर लिया। अब तक इस मामले में करीब सात आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। |
राहत अब भी चालीस फीसदी परिवार से दूर Tuesday 06 June 2023 04:30 PM UTC+00 राजस्थान में गहलोत सरकार आमजन को राहत देने के लिए 24 अप्रेल से 30 जून तक महंगाई राहत शिविर आयोजित किए जा रहे है। कैंप में गहलोत सरकार की 10 कल्याणकारी योजनाओं को शामिल किया गया है। raahat ab bhee chaalees pheesadee parivaar se door प्रदेश भर में आयोजित शिविर जिसको लेकर खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मॉनिटरिंग कर रहे है। वहीं हर जिले में स्थानीय कांग्रेस नेताओं को भी इसके लिए जिम्मेदारी दी गई है। महंगाई राहत कैंप में 31 मई तक सरकार की योजना के लाभार्थियों के रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा 60 प्रतिशत से ज्यादा पार कर चुका है। चितौडगढ विधानसभा क्षेत्र में चितौडग़ढ़ शहर के कुल परिवार 35015 है। शहर में पंजीयन हुए 26897 यानी कुल 59.7 प्रतिशत है। चित्तौडग़ढ़ ग्रामीण कुल परिवार 60026 है। ग्रामीण में पंजीयन हुए 44886, यानी कुल 60.26 प्रतिशत है। भदेसर में 7003 पंजीयन हुए। महंगाई से राहत देने के लिए आयोजित किए जा रहे महंगाई राहत कैंपों को लेकर लोगों में भारी उत्साह है। महंगाई राहत कैम्पों के अन्तर्गत मंगलवार तक जिले में 3 लाख 63 हजार 248 लाभार्थियों ने पंजीयन करवाया। जिले की पंचायत समिति चित्तौडग़ढ़ में 48478, बेगूं 26357, भैंसरोडगढ़ 25652, भूपालसागर 18562, डूंगला 21134, बड़ी सादड़ी 27403, निंबाहेड़ा 37647, भदेसर 28673, कपासन 24508, राशमी 19287 तथा गंगरार में 23016 रजिस्ट्रेशन हुए। इसी प्रकार नगर पालिका बड़ी सादड़ी 5993, नगर पालिका कपासन 7297, बेगूं 6326, निंबाहेड़ा 15052, रावतभाटा 6110 तथा नगर परिषद चित्तौडग़ढ़ में 21753 रजिस्ट्रेशन हुए। |
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajisthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |