>>: Digest for June 07, 2023

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

Table of Contents

पशुपालन विभाग के नव नियुक्त प्रमुख शासन सचिव विकास सीताराम भाले ने सोमवार को विभाग की जिम्मेदारी संभालते हुए कहा कि सरकार पशुपालकों के कल्याण के लिए संकल्पबद्ध है। हर पशुपालक तक विभागीय योजनाओं का लाभ पहुंचा कर उन्हें लाभान्वित किया जाएगा। पशुपालन अब ग्रामीण परिवेश तक ही सीमित नहीं बल्कि शहरी और शिक्षित युवा भी इसे अपना रहे हैं। उन्होंने कहा कि पशुपालन में निजी क्षेत्र की निवेश में बढ़ती रुचि औरराज्य में उभरते हुए स्टार्ट अप्स को देखते हुए योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाएगा। उन्नत नस्लीय पशुपालन को बढ़ावा देने पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में पशुपालन के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित किए जाएंगे जिससे राज्य न केवल देश भर में बल्कि विदेशों में भी उन्नत नस्लीय और बेहतर पशुपालन के लिए अपनी अनूठी पहचान स्थापित कर सके।

एलएचवी/एएनएम 25 जून को पोलियो प्रोग्राम का करेगी बहिष्कार

जयपुर। एलएचवी/एएनएम ने 25 जून को होने वाले राष्ट्रीय पोलियो प्रोग्राम के बहिष्कार की चेतावनी दी है। एलएचवी/ एएनएम महिला संवर्ग का कहना है कि वह मेडिकल विभाग की रीड की हड्डी के रूप में काम करते है लेकिन बीते कई सालों से उनकी मांगों पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है। ऐसे में उनकी मांग है कि एएनएम का ग्रेड पे 2800 से 3600, एलएचवी का ग्रेड पे 3600 से 4200 किया जाए। इसके अलावा एएनएम का पदनाम परिवर्तन करके पब्लिक हेल्थ नर्स ऑफिसर और एलएचवी का सीनियर सर्किल हेल्थ नर्स ऑफिसर किया जाएं।

जयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार के 9 साल के कार्यकाल को लेकर अगले एक माह तक चलने वाले महासंर्पक अभियान को लेकर सोमवार को बीजेपी कार्यालय में बैठक बुलाई गई। इसमें एक माह तक होने वाले सभी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करने और 13 जून को जयपुर में प्रस्तावित बीजेपी की आक्रोश यात्रा को लेकर चर्चा हुई।

बैठक में प्रदेशाध्यक्ष सी.पी. जोशी ने 13 जून को जयपुर में होने वाली जन आक्रोश यात्रा के संबंध में कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों को अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का आह्नान किया। इस दौरान उन्होंने जिला अध्यक्षों सहित प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से यात्रा की तैयारियों के संबंध में अलग-अलग फीडबैक लिया। जोशी ने पार्टी पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से रोडमैप बनाकर सरकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदर्शन करने की बात कही।

सरकार के खिलाफ कई आंदोलन हुए — जोशी
बैठक में प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि जनआक्रोश यात्रा, जन आक्रोश महाघेराव सहित मौजूदा सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार, बिगड़ती कानून व्यवस्था, पेपर लीक व अन्य विषयों को लेकर आंदोलन हुए हैं। पेपर लीक मामले में ईडी की ओर से आरपीएससी सदस्य कटारा और ठेेकेदार भजनलाल से भी पूछताछ की जा रही है। इसके अलावा एसीबी में चहेतों के खिलाफ सरकार की ओर से अभियोजन स्वीकृति नहीं दिया जाना, योजना भवन में 2.31 करोड की नकदी और सोने के बिस्किट मिलना जैसे मामले यह बताते हैं कि मौजूदा सरकार किस कदर भ्रष्टाचार में डूबी है।

महंगा कोयला खरीद रही सरकार— राठौड़
नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने मुफ्त बिजली देने के मामले पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पहले तो फ्यूल सरचार्ज के नाम पर सरकार लूट करती है। सरकार अपने थर्मल पावर प्लांट बंद करके इंडोनेशिया से महंगा कोयला खरीद करती है।

बैठक में ये हुए शामिल
बैठक में जयपुर शहर जयपुर उत्तर और जयपुर दक्षिण के भाजपा पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान आगामी कार्ययोजना और रोडमैप को लेकर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, राज्यसभा सांसद किरोडी लाल मीणा, प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा, जयपुर सांसद रामचरण बोहरा ने संबोधित किया।

राज्य में आरएसएमईटी के माध्यम से 72 माइनिंग लीज ब्लॉक ऑक्शन के लिए तैयार किए गए हैं वहीं 13445 सेंप्लस का विश्लेषण कर खनिज भण्डारों की उपलब्धता व गुणवत्ता का आकलन किया गया है।
एसीएस माइंस वीनू गुप्ता ने सोमवार को उद्योग भवन में राजस्थान राज्य खनिज अन्वेषण ट्रस्ट की बैठक ली थी। गुप्ता ने कहा कि खनिज खोज में ड्रिलिंग, सेंपलिंग, सर्वे व इससे जुड़े कार्य में गति लाने के साथ ही इनके लिए आधारभूत सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा। उन्होेंने कहा कि प्रदेश की विपुल खनिज संपदा के एक्सप्लोरेशन कार्य को गति देने के साथ ही अधिक से अधिक ब्लॉक तैयार कर भारत सरकार के पोर्टल पर ई नीलामी की जाएगी।
गुप्ता ने बताया कि राज्य के भू-भौतिकी, पेट्रोलोजी, रिमाट सेंसिंग आदि कार्यों के लिए आधारभूत संरचनात्मक सुविधाएं विकसित की जाएगी ताकि एक्सप्लोरेशन सर्वेक्षण कार्य को और अधिक आगे बढ़ाया जा सके। उन्होंने माइनिंग ब्लॉकों के ई आक्शन की सोशल मीडिया आदि पर व्यापक प्रचार-प्रसार के भी निर्देश दिए ताकि अधिक से अधिक लोग आगे आएं और प्रतिस्पर्धात्मक राशि प्राप्त हो सके।
उपसचिव माइंस नीतू बारुपाल ने बताया कि सितंबर 2020 में अधिसूचना जारी कर आरएसएमईटी का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि आरएसएमईटी के माध्यम से खनिज खोज कार्य को गति दी जा रही है।
आरएसएमईटी के मुख्यकार्यकारी एनपी सिंह ने बताया कि आरएसएमईटी द्वारा लाडपुरा, चांदगढ़, हाथुन, बिलाड़ा, करोघ की ढाणी व पापड़ा में आयरन ओर और लाईमस्टोन के भण्डारों की खोज के लिए कुल मिलाकर 12300 मीटर ड्रिलिंग कार्य करवाया है और उसके सकारात्मक परिणाम प्राप्त हुए हैं। इसी तरह से केन्द्रीय प्रयोगशाला व अन्य स्रोत से 13445 ड्रिलिंग सेंपल्स का विश्लेषण करवाया गया है
पहले साल में ही 72 माइनिंग लीज ब्लॉक ऑक्शन के लिए तैयार

जयपुर। राज्य में आरएसएमईटी के माध्यम से 72 माइनिंग लीज ब्लॉक ऑक्शन के लिए तैयार किए गए हैं वहीं 13445 सेंप्लस का विश्लेषण कर खनिज भण्डारों की उपलब्धता व गुणवत्ता का आकलन किया गया है।
एसीएस माइंस वीनू गुप्ता ने सोमवार को उद्योग भवन में राजस्थान राज्य खनिज अन्वेषण ट्रस्ट की बैठक ली थी। गुप्ता ने कहा कि खनिज खोज में ड्रिलिंग, सेंपलिंग, सर्वे व इससे जुड़े कार्य में गति लाने के साथ ही इनके लिए आधारभूत सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा। उन्होेंने कहा कि प्रदेश की विपुल खनिज संपदा के एक्सप्लोरेशन कार्य को गति देने के साथ ही अधिक से अधिक ब्लॉक तैयार कर भारत सरकार के पोर्टल पर ई नीलामी की जाएगी।
गुप्ता ने बताया कि राज्य के भू-भौतिकी, पेट्रोलोजी, रिमाट सेंसिंग आदि कार्यों के लिए आधारभूत संरचनात्मक सुविधाएं विकसित की जाएगी ताकि एक्सप्लोरेशन सर्वेक्षण कार्य को और अधिक आगे बढ़ाया जा सके। उन्होंने माइनिंग ब्लॉकों के ई आक्शन की सोशल मीडिया आदि पर व्यापक प्रचार-प्रसार के भी निर्देश दिए ताकि अधिक से अधिक लोग आगे आएं और प्रतिस्पर्धात्मक राशि प्राप्त हो सके।
उपसचिव माइंस नीतू बारुपाल ने बताया कि सितंबर 2020 में अधिसूचना जारी कर आरएसएमईटी का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि आरएसएमईटी के माध्यम से खनिज खोज कार्य को गति दी जा रही है।
आरएसएमईटी के मुख्यकार्यकारी एनपी सिंह ने बताया कि आरएसएमईटी द्वारा लाडपुरा, चांदगढ़, हाथुन, बिलाड़ा, करोघ की ढाणी व पापड़ा में आयरन ओर और लाईमस्टोन के भण्डारों की खोज के लिए कुल मिलाकर 12300 मीटर ड्रिलिंग कार्य करवाया है

AIIA Recruitment 2023 Notification : केंद्र सरकार के आयुष मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (All India Institute of Ayurveda) ने एलडीसी, अकाउंटेंट, लैब सहायक, लैब अटेंडेंट सहित नॉन टीचिंग (Non-Teaching Posts) के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के जरिए कुल 32 पदों को भरा जाएगा। इनमें से लैब सहायक और लैब अटेंडेंट के लिए क्रमश: 10 और 11 पद हैं। सभी पद सीधी भर्ती के तहत भरे जाएंगे। 12वीं उत्तीर्ण से लेकर संबंधित स्ट्रीम में स्नातक डिग्रीधारक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए न्यूनतम एक से 4 साल का कार्य अनुभव भी मांगा गया है। जो अभ्यर्थी एक से अधिक आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें अलग-अलग आवेदन फॉर्म भरने होंगे। केंद्र/राज्य सरकार के कर्मचारी भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करते वक्त अभ्यर्थियों की आयु 25 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। एससी/एसटी, ओबीसी, केंद्र/राज्य सरकार के कर्मचारियों को केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी।

आवेदन शुल्क
सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के रूप में 500, जबकि एससी/एसटी अभ्यर्थियों को 250 रुपए भरने होंगे। दिव्यांग अभ्यर्थियों और प्रतिनियुक्ति पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। जो अभ्यर्थी एक से अधिक पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें प्रत्येक पद के लिए अलग-अलग आवेदन शुल्क भरना होगा।

ऑफलाइन करना होगा आवेदन
अभ्यर्थियों को पहले ऑफिशियल वेबसाइट https://aiia.gov.in से आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करना होगा। फॉर्म को भरकर, सभी जरूरी जरूरी दस्तावेज के साथ स्पीड/रजिस्टर्ड पोस्ट से 20 जून तक इस पते पर भेजना होगा : The Director, All India Institute of Ayurveda (AIIA) Gautampuri, Sarita Vihar, Mathura Road,New Delhi-11007. लिफाफे पर ''APPLICATION FOR THE POST OF ___________________on DIRECTBASIS" लिखना होगा।

Tags:
  • jobs

जयपुर। पेपर लीक मामले पर ईडी की कार्रवाई के साथ ही राजस्थान की राजनीति गर्मा गई है। ईडी ने कई ठिकानों पर छापेमारी की है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि जहां-जहां चुनाव होने वाले होते हैं वहीं ईडी और सीबीआई की एंट्री हो जाती है। उधर भाजपा ने भी मामले को लेकर सरकार को घेरा है।

नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि ईडी की कार्रवाई पर सरकार इतना विचलित क्यों है ? किरोड़ी लाल मीणा ने प्रमाण और तथ्यों के साथ कई बार पेपर लीक मामले में भ्रष्टाचार को उजागर किया था, मगर कोई कार्रवाई नहीं की गई। अब कानून अपना काम कर रहा हैं तो इससे सरकार क्यों घबरा रही है ? उन्होंने कहा कि राजस्थान में जिस तरह से नौकरियों को लूटने का काम किया गया। पेपर बेचकर उसमें लाखों करोड़ रुपए का ट्रांजेक्शन हो तो जांच तो होनी ही चाहिए। जब बेनाम धन घूमेगा तो ईडी भी आएगी और इनकम टैक्स भी आएगी।

 

यह भी पढ़ें:-RPSC Paper Leak Case: सीएम गहलोत बोले- हम इंतजार में थे, जहां-जहां चुनाव होते हैं वहां ED-CBI की एंट्री हो जाती है

 

पेपर लीक सबसे बड़ा घोटाला

सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि पेपर लीक राजस्थान का सबसे बड़ा घोटाला है। बार—बार पेपर लीक होने की वजह से परीक्षाएं रद्द हुई। इससे युवाओं का सपना टूटा है। पेपर लीक जैसा कांड किसी भी राज्य में नहीं हुआ, जबकि राजस्थान पेपर माफियाओं की इंडस्ट्री बन गया है। ऐसा पहली बार है जब एजेंसी ने जांच करने के लिए रेड शुरू की है और अभी तो मात्र शुरुआत है। उन्होंने सीएम अशोक गहलोत पर पटलवार करते हुए कहा कि ये सब राजनीतिक द्वेष से नहीं हो रहा हैं। अब तक प्रदेश में चोरी करने वाले ही जांच कर रहे थे। ईडी के आने से सच सामने आएगा।

आपके सवालों के जवाब फैमिली एस्ट्रो स्पेशल पर
ज्योतिषाचार्य: पं. मुकेश भारद्वाज के साथ

यहां पाएं चार तरह की एस्ट्रो विधाओं के टिप्स
1). अंकगणित
2). टैरो कार्ड
3). वैदिक ज्योतिष (सनसाइन-मूनसाइन)
4). वास्तु शास्‍त्र
यह कॉलम उन पाठकों के लिए है जो ज्योतिष शास्त्र के माध्यम से भविष्य के पूर्वानुमानों में भी रुचि रखते हैं। भविष्य के पूर्वानुमान लगाने की लगभग सभी लोकप्रिय विधाओं को समाहित कर इस क्षेत्र में रुचि रखने वाले पाठकों के लिए यह देश में एक नए तरह की पहल है। जिसमें पाठक ना केवल दिन से जुड़ी सम्भावनाओं की जानकारी लें सकेगें साथ ही भविष्य से जुड़े प्रश्न भेज पूर्वानुमान प्राप्त कर सकेगें।
इस कॉलम में अंकगणित टैरो कार्ड, सनसाइन, वैदिक ज्योतिष एवं मून साइन के अनुसार ग्रह नक्षत्र के समग्र प्रभाव का पूर्वानुमान और संभावना पर लगातार जानकारियों को साझा करेंगे।

mukesh.jpg

ज्योतिषाचार्य: पं. मुकेश भारद्वाज के साथ


अंकगणित के अनुसार आज का मूलांक 6 और भाग्य 1 है। भाग्यांक 1 और 9 के सहयोग से बना है। मूलांक 6 शुक्र का प्रतिनिधि अंक है। इसके मायने यह है कि आज के दिन में संगीत नाट्य फिल्म और विभिन्न प्रकार की कलाओं के लिए विशेष ऊर्जा उपलब्ध है। भाग्यांक एक के सहयोग से इस क्षेत्र में कार्य करने वाले लोगों को धन कमाने के अवसर मिल सकते हैं। उनका प्रभाव बढ़ सकता है और इसी क्षेत्र में प्रबंधन से जुड़े लोगों को बड़े कार्य मिलने की संभावना रहेगी। प्रशासनिक और राजनीतिक गतिविधियां आज के दिन तेज रहने की संभावना है। कुछ ऐसे निर्णय हो सकते हैं अचानक के लिए प्रतीत हो साधारण बातचीत में भी कूटनीतिक स्तर बढ़ा हुआ प्रतीत होगा।

टैरोकार्ड में आज का कार्ड 'द स्टार' के साथ 'क्वीन आफ स्वॉर्ड्स' है। इसके मायने यह है आज के दिन में आप उम्मीदों से भरे और दूसरों के लिए प्रेरणादायक हो सकते हैं। आपकी उदारता से सभी लोग प्रभावित होंगे और आपके ग्रुप के लिए कार्य करने को तैयार हो सकते हैं। लेकिन आज का दिन आपको अपने लिए सोचने की सलाह भी देता है ऐसा ना हो की अंत में प्रशंसा के अलावा आपको कुछ भी ना मिले इसलिए लक्ष्य प्राप्ति से पहले अपने बारे में विचार कर लें।


वैदिक ज्योतिष (सनसाइन-मूनसाइन)

सनसाइन के अनुसार आज का दिन कार्यस्थल पर अपनी-अपनी अभिरुचि के कार्यों से जुड़ा हुआ रहेगा। सभी लोग अपने कार्यों में श्रेष्ठता के लिए बहुत प्रयत्नशील रह सकते हैं। कूटनीतिक गतिविधियां तेज हो सकती हैं। राजनीतिक प्रभाव के कारण हो सकता है कि आप के कार्य किसी खास मंशा से जुड़े हुए हो। आपसी संघर्ष इस बात को लेकर भी हो सकता है कि एक दूसरे के विचारों से सहमत ना हो। तकनीकी ज्ञान में सक्षम लोग आज के दिन का ज्यादा लाभ उठा पाएंगे वही ही अपनी बात कहने में कॉन्फिडेंस में कमी पाएंगे तो बने बनाए अवसर आपके हाथ से जा सकते हैं। जैमिनी, वर्गो, लिब्रा, कैप्रीकॉर्न वाले लोग अपने कार्यों में दूसरों की मदद के बिना सफल होने में कठिनाई पाएंगे।

मूनसाइन के अनुसार आज का दिन भावनात्मक रूप से बहुत आनंद और एक दूसरे पर भरोसा करने का दिन रहेगा। अपने साथी के साथ आज के दिन में केवल आर्थिक बल्कि सामाजिक रुप से भी एक निश्चित भागीदारी के लिए योजना बनाने और उनको क्रियान्वित करने के लिए एक दूसरे का साथ देने के लिए प्रतिबद्ध नजर आएंगे। किसी दूसरे के द्वारा साथी को अनावश्यक परेशान करने की स्थिति में भरपूर मदद देने की स्थिति में होंगे।

कैसा रहेगा साप्ताहिक दाम्पत्य राशिफल

दांपत्य जीवन के लिए आने वाला सप्ताह थोड़ी चुनौतियों से भरा हो सकता है। भावनात्मक संबंधों पर अन्य बातों का असर पड़ सकता है। आपका साथी अगर तनाव या निराशा में हो तो उस पर और अधिक जिम्मेदारियों या पिछली गलतियों को लेकर बातचीत करना परेशानी को बढ़ाने जैसा होगा। सप्ताह के प्रथम 2 दिन आर्थिक रूप से पिछली चुनौतियों से निबटने और आगामी योजनाएं बनाने में निकलेगा। सप्ताह का मध्य भाग धार्मिक या पारिवारिक यात्राओं कि प्रबंधन में गुजर सकता है। सप्ताह के अंत में परिवार में किसी वरिष्ठ के स्वास्थ्य को लेकर चिंताएं बढ़ सकती हैं। पर आपसी सामंजस्य सौहार्द्र और प्रेम मैं बढ़ोतरी होगी जिससे पारिवारिक और सामाजिक कार्यों में बहुत अच्छी भागीदारी रहेगी।

आपका सवाल

प्रश्न: गर्भधान संस्कार करवाने के पीछे क्या कारण है?

उत्तर: गर्भाधान संस्कार सनातन संस्कृति में बहुत महत्वपूर्ण संस्कार है। इसके माध्यम से यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया जाता है की आने वाली संतान बहुत ज्ञानवान, चरित्रवान और ईश्वर का विशेष आशीर्वाद लिए हुए हो। विशिष्ट ज्ञानी व्यक्तियों के देखरेख में सही दिन का चुनाव करके इस संस्कार को किया जाता है। संस्कार में दिन का विशेष महत्व है जो ज्योतिष की गणना करके नक्षत्रों सितारों के अनुसार इस दिन को निर्धारित करते हैं। ऐसा माना जाता है की ग्रहों की स्थिति ही आने वाले जीवन के पूरे चरित्र को निर्धारित करती हैं तो ऐसे में कई दिन के चयन का बहुत महत्व हो जाता है।
वैज्ञानिक रूप से देखें तो कुछ वैज्ञानिकों का यह भावना है की कुछ खास दिनों में कंसीव किए गए बच्चे सकारात्मक या नकारात्मक सोच लिए हो सकते हैं। इसका कारण माता-पिता की मानसिक स्थिति का पड़ने वाला प्रभाव होता है। ऐसा माना जाता है की फुल मून या जीरो मून के दिन भावनात्मक रूप से लो या हाई होना बहुत सारी स्टडीज में सही पाया गया है। ऐसे में सही दिन का चुनाव वैज्ञानिक कारणों से भी आजकल चर्चा में है लेकिन सनातन संस्कृति में हजारों साल पूर्व इस बात को बहुत महत्व दिया गया। कंसीव करने का दिल अगर अनुकूल होता है तो आने वाले जीवन पर इसका बहुत सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। इसीलिए सनातन संस्कृति में गर्भाधान संस्कार का बहुत महत्व है।

shyam_narayan.jpg

आज का दैनिक राशिफल ज्यो पं चंदन श्याम नारायाण व्यास पंचांगकर्ता के साथ

मेष- ध्यान से काम करे और अपने चित्त को स्थिर करें। निजी प्रयास सार्थक होंगे। सुख के साधनों की प्राप्ति या क्रय करने के योग बनेगें। व्यापार में नए अनुबंध होंगे। सामाजिक सम्मान मिलेगा।

वृषभ- आज का दिन नए अनुभव करवाने वाला है। वाहन सुख सम्भव है। व्यसनों पर नियंत्रण रखना चाहिए। आलस्य नहीं करें। खर्चों में कमी का प्रयास करना चाहिए। सामाजिक कार्यों में संलग्न होंगे।

मिथुन- व्यापार में नए अवसर मिलेंगे। आजीविका संबंधी समस्या का समाधान संभव है। संत-समागम होगा। वाहन सुख मिलेगा। वाद-विवाद व लड़ाई-झगड़ों से यथासंभव बचें।

कर्क- आपके व्यवहार से अधिनस्थ आपके प्रेमी बन जाएंगे। अपनी स्थिति, योग्यता के अनुरूप कार्य करें। व्यवहारकुशलता से अधिकारियों के सम्मानपात्र बन सकेंगे। अनायास धन प्राप्ति की संभावना है।

सिंह- आप खुद की उन्नती से खुश नहीं होंगे। व्यापारिक बाधाएं आएंगी। परिश्रम की तुलना में सफलता कम मिलेगी। चिंता, व्याकुलता व भागदौड़ रहेगी। आपके कार्यों की आलोचना होगी।

कन्या- पुराने निवेश से लाभ होगा। विवाह में आ रही बाधा यथावत रहेगी। व्यापार में लाभ की स्थिति बनेगी। वाहन सतर्कता से चलाएं। नई योजनाओं का क्रियान्वयन हो सकेगा। बड़े लोगों से भेंट होगी।

तुला- मन में किसी बात को लेकर दुविधा रहेगी। स्वाध्याय में रुचि बढ़ेगी। परिवार में मांगलिक कार्यों की योजना बनेगी। आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी। कार्यक्षेत्र में नए प्रस्ताव प्राप्त होंगे।

वृश्चिक- पिता और आप के बीच तालमेल स्थापित न होने से परेशानी होगी। उचित मार्गदर्शन लेना होगा। कर्ज नहीं लें। आशा के अनुरूप स्थिति बनेगी। वाहन क्रय करने के योग बनेंगे। व्यापार का विस्तार संभव है।

धनु- समय रहते अपनी जिम्मेदारी समझें। दिखावे व आडम्बरों से दूर रहें। उलझनों से मुक्ति मिलेगी। अधिक लोभ, लालच न करें। पारिवारिक वातावरण सहयोगात्मक रहेगा।

मकर- आपसी विवाद का अंत होगा। प्रिय व्यक्ति से भेंट होगी। बुद्धिमानी से कई रुके कार्य पूर्ण होने के योग बनेंगे। संपत्ति के लेन-देन में सावधानी रखें। कामकाज की जिज्ञासा बढ़ेगी।

कुम्भ- मन अशांत रहेगा। भूमि, आवास की समस्याओं में वृद्धि की आशंका है। आर्थिक चिंता के कारण मन में असंतोष रहेगा। व्यय में कटौती का प्रयास करें। संत समागम होगा।

मीन- अपनों के व्यवहार से मन दुखी होगा। आकस्मिक यात्रा सम्भव है। दूसरों के कार्य में हस्तक्षेप से बचें। क्रोध एवं उत्तेजना पर नियंत्रण रखें। भागीदारी में आपके द्वारा लिए गए निर्णय लाभदायी होंगे।

ghanshyam.jpg

ग्रह-नक्षत्र ज्योतिर्विद: पंडित घनश्यामलाल स्वर्णकार के साथ
शुभ वि. सं: 2080
संवत्सर का नाम: पिङ्गल
शाके सम्वत: 1945
हिजरी सम्वत: 1444
मु. मास: जिल्काद- 16
अयन: उत्तरायण
ऋ तु: ग्रीष्म
मास: आषाढ़
पक्ष: कृष्ण

शुभ मुहूर्त: आज व्रतबन्ध, प्रसूति स्नान, सगाई व रोका आदि के पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में तथा विवाह का यथाआवश्यक उत्तराषाढ़ा नक्षत्र में शुभ मुहूर्त है। तृतीया जया संज्ञक तिथि रात्रि 12-51 बजे तक, तदुपरान्त चतुर्थी रिक्ता संज्ञक तिथि प्रारम्भ हो जायेगी। तृतीया तिथि में अन्नप्राशन, गान-विद्या, सीमंतकर्म, चित्रकारी और द्वितीया तिथि में कथित समस्त शुभ व मांगलिक कार्य यथा विवाह, प्रतिष्ठा, पौष्टिक, वास्तु, यात्रा आदि सभी कार्य शुभ व सिद्ध होते हैं।

श्रेष्ठ चौघडिय़ा: आज प्रात: 9-01 बजे से दोपहर बाद 2-07 बजे तक क्रमश: चर, लाभ व अमृत तथा अपराह्न 3-50 बजे से सायं 5-32 बजे तक शुभ के श्रेष्ठ चौघडि़ए हैं एवं दोपहर 11-58 बजे से दोपहर 12-52 बजे तक अभिजित नामक श्रेष्ठ मुहूर्त है, जो आवश्यक शुभकार्यारम्भ के लिए अत्युत्तम हैं।

दिशाशूल: मंगलवार को उत्तर दिशा की यात्रा में दिशाशूल रहता है। चन्द्र स्थिति के अनुसार आज पूर्व दिशा की यात्रा लाभदायक व शुभप्रद है।

राहुकाल: अपराह्न 3-00 बजे से सायं 4-30 बजे तक राहुकाल वेला में शुभ कार्यारम्भ यथासंभव वर्जित रखना हितकर है।

चंद्रमा: चन्द्रमा अन्तरात 4-40 बजे तक धनुराशि में व इसके बाद मकर राशि में रहेगा।

kundali.jpg

नक्षत्र: पूर्वाषाढ़ा ''उग्र व अधोमुख'' संज्ञक नक्षत्र रात्रि 11-13 बजे तक, तदन्तर उत्तराषाढ़ा ''धु्रव व ऊध्र्वमुख'' संज्ञक नक्षत्र है। पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में बावड़ी, कुआं, कृषि, विग्रह, कठिन व साहसिक कार्य सिद्ध होते हैं। उत्तराषाढ़ा नक्षत्र में देव स्थापन, विभूषित, गृहारम्भ, प्रवेश व विवाहादि कार्य शुभ होते हैं।

योग: शुक्ल नामक नैसर्गिक शुभ योग रात्रि 01-54 बजे तक, तदुपरान्त ब्रह्म नामक नैसर्गिक शुभ योग है।

विशिष्ट योग: राजयोग नामक शुभ योग सूर्याेदय से रात्रि 11-13 बजे तक है। राजयोग में सभी धार्मिक व मांगलिक कार्य शुभ होते हैं। करण: वणिज नामकरण दोपहर बाद 2-20 बजे तक, तदन्तर रात्रि 12-51 बजे तक भद्रा है। इसके बाद बवादि करण है।

आज जन्म लेने वाले बच्चे : आज जन्म लेने वाले बच्चों के नाम (भू, धा, फा, ढा, भे, भो) आदि अक्षरों पर रखे जा सकते हैं। अंतरात 4-40 बजे तक जन्मे जातकों की जन्म राशि धनु व इसके बाद जन्मे जातकों की जन्म राशि मकर है। धनु राशि के स्वामी देव गुरु बृहस्पति व मकर राशि के स्वामी शनि देव हैं। इनका जन्म ताम्रपाद से है। सामान्यत: ये जातक बुद्धिमान, परोपकारी, सर्वप्रिय, श्रेष्ठ मित्रों वाले, शत्रुहन्ता और स्वामिमानी होते हैं। इनका भाग्योदय लगभग 28 वर्ष की आयु में हो जाता है। धनु राशि वाले जातकों को स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देना चाहिए। मानसिक चिन्ता रहेगी। आय के स्रोतों में कुछ रुकावटें आयेंगी।

Coromandel Train Accident: ओडिशा के बालासोर में हुई ट्रेन दुर्घटना में एक तरफ घायलों की चीत्कार थी तो दूसरी तरफ मददगारों की हुंकार थी। फिर चाहे बात आमलोग की हो या फिर किसी संगठन की। बचाव दलों की हो या फिर किसी प्रशासनिक अमले। जो जहां था वह वहीं से ही राहत और बचाव कार्य में लग गए। इस दर्दनाक हादसे में 275 जिंदगियां कालकवलित हो गई कई लोग घायल हो गए। ऐसे कठिन समय में रिलायंस फाउंडेशन भी हर तरह से सक्रिय होकर घायलों को मदद पहुंचाने और भोजन पहुंचाने में लगा हुआ है।

रिलायंस फाउंडेशन की टीम हादसे वाली जगहों पर भोजन और पानी का प्रबंधन करके लोगों को सीधे ही राहत पहुंचाने में जुटी रही। बचाव में जुटे राहतकर्मियों के लिए भोजन पानी का प्रबंध भी रिलायंस फाउंडेशन द्वारा किया गया। रिलायंस फाउंडेशन ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें भी शेयर की है।

तस्वीरों के कैप्शन में लिखा है कि 'हम ओडिशा में दुखद ट्रेन हादसे से प्रभावित लोगों के साथ एकजुटता से खड़े हैं। हमारी टीमें बचाव और राहत का कार्य कर रही हैं.संकट की इस घड़ी में बचावकर्मी कड़ी मेहनत से लोगों की जिंदगी बचाने में लगे हैं और हमरसोई के माध्यम से राहत और बचाव अभियान के अधिकारियों को खाना और दूसरी आवश्यक चीजें प्रदान कर रहे हैं। हम घायलों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना करते हैं'।

जयपुर। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जयपुर के अराध्य देव ठिकाना मंदिर श्री गोविंददेवजी परिसर में आमजन को कपड़े के बैग्स एवं पौधे देकर समाज को पॉलिथिन मुक्त बनाने के उद्देश्य से अभियान चलाया गया। इस दौरान लोगों को पॉलिथिन का इस्तेमाल न करने के लिये प्रेरित किया गया।

मंदिर के महंत श्री अंजन कुमार जी गोस्वामी के पावन सानिध्य में सुबह आठ बजे ही मंदिर प्रबंधन और रुकमणी बिरला हॉस्पिटल की टीम द्वारा लोगों को कपड़े के बैग एवं पौधे दिए गए। लोगों को बताया गया कि घर से बाहर जाते समय अगर हम कपड़े का थैला साथ लेकर चलें तो पॉलिथिन पर हमारी निर्भरता न के बराबर हो जायेगी

हॉस्पिटल के वाइस प्रेसिडेंट अनुभव सुखवानी ने कहा कि पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने से हमारी सेहत में अपने आप सुधार आएगा। इसीलिए आवश्यक है कि अगर हमें अपने आप को स्वास्थ रखना है तो इसके लिए पर्यावरण को भी स्वच्छ रखना होगा।

हॉस्पिटल के हेड सेल्स एंड मार्केटिंग सचिन सिंह ने बताया कि एक प्रमुख स्वास्थ सेवा प्रदाता संस्थान होने के नाते लोगों के स्वास्थ्य का ध्यान रखने के साथ ही हमारा दायित्व है कि हम पर्यावरण की स्वच्छता का भी ध्यान रखें।

जयपुर. जयपुर, बाड़मेर, डूंगरपुर, जालौर, पाली और सांचोर समेत 28 से ज्यादा ठिकानों पर सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापेमारी की। पेपल लीक के मास्टरमाइंड सुरेश ढाका के आशापूर्णा सोसयटी (जयपुर) वैशाली नगर स्थित फ्लैट पर ईडी की टीम सुबह ही पहुंच गई। बाड़मेर में ठेकेदार भजनलाल बिश्नोई के महावीर नगर स्थित घर पर छापा पड़ा है।

सुरेश ढाका के पिता हो गए बेहोश
सांचौर के अचलपुर गांव में पेपर आउट मामले में सुरेश ढाका के घर जब ईडी कार्रवाई करने पहुंची तो ढाका के पिता और अचलपुर सरपंच मांगीलाल बिश्नोई ने स्वयं को कमरे में बनाई अलमारी में बंद कर दिया। करीब आधा घंटा तक बंद रहने के चलते मांगीलाल बेहोश हो गए। ऐसे में उनको अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा। यहां ईडी की दो टीमों ने दबिश दी थी।

सुरेश बिश्नोई की मां की तबीयत बिगड़ी

संस्कृत स्कूल के हैडमास्टर सुरेश बिश्नोई के घर ईडी की दो टीमों ने सुबह आठ बजे छापा मारा। जिसके बाद सुरेश की मां की तबीयत बिगड़ गई। डॉक्टर बुलाकर उसका उपचार करवाया। अभी तक ईडी की टीमें सुरेश बिश्नोई के घर के अंदर कार्रवाई कर रही है। वहीं सुरेश के पूरे परिवार को टीम ने घर में बंद कर रखा है।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार बचत, राहत, बढ़त की सोच के साथ नीतियां एवं कार्यक्रम बना रही है। महंगाई वर्तमान में देश की बड़ी समस्या है। आमजन महंगाई की मार से त्रस्त है। उन्होंने कहा कि लोगों को बढ़ती कीमतों के कारण गैस सिलेण्डर खरीदने में कठिनाई हो रही हैै। इंदिरा गांधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना के माध्यम से राज्य सरकार 1140 रूपए तक का सिलेण्डर 500 रूपए में उपलब्ध करा रही है और आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए किए गए वादे पूरे कर रहीे है।

गहलोत सोमवार को जयपुर स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित राज्य स्तरीय लाभार्थी उत्सव में इंदिरा गांधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना के लाभार्थियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बटन दबाकर एक साथ 14 लाख लाभार्थियों के खातों में 60 करोड़ रूपए के लाभ का हस्तातंरण किया। गहलोत ने कहा कि प्रदेश में महिलाओं को मुखिया बनाकर जनकल्याणकारी योजनाएं लागू की जा रही है। इन योजनाओं के माध्यम से जनता का पैसा राहत के रूप में जनता पर ही खर्च किया जा रहा है। यह रेवडी न होकर जनसेवा का कार्य है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की इन योजनाओं से जो बचत होगी, उसे लाभार्थी परिवार अपने बच्चों के भविष्य को संवारने, उनकी पढ़ाई तथा अन्य भरण-पोषण पर खर्च कर सकेंगे।

गहलोत ने कहा कि प्रदेशभर में महंगाई राहत कैम्प लगाए जा रहे हैं, इससे आमजन पर महंगाई का बोझ कम हुआ है। उन्होंने कहा कि इन शिविरों के माध्यम से 10 योजनाओं के द्वारा लोगों को अधिकतम राहत पहुंचाई जा रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेशवासियों को 500 रुपए में गैस सिलेण्डर, 25 लाख रुपए तक का निःशुल्क इलाज, न्यूनतम 1000 रुपए पेंशन, दुधारू पशुओं का बीमा, अन्नपूर्णा फूड किट, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना तथा घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 100 यूनिट प्रतिमाह बिजली निःशुल्क, 200 यूनिट बिजली तक सभी सरचार्ज हटाने एवं कृषि उपभोक्ताओं के लिए प्रतिमाह 2000 यूनिट बिजली निःशुल्क दिए जाने जैसी योजनाएं लागू की गई हैं।

Tehsildar Asmita Singh Suspended : राजस्व मंडल अजमेर ने एपीओ चल रही झालरापाटन की तहसीलदार अस्मिता सिंह को निलंबित कर दिया। निलंबन के दौरान उनका मुख्यालय राजस्व मंडल किया गया है। राजस्व मंडल ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में एसीबी के छापों और पूर्व में चल रहे मामलों के चलते पिछले माह अस्मिता सिंह को तहसीलदार के पद से एपीओ करते हुए उनका मुख्यालय राजस्व मंडल किया था, लेकिन उन्होंने वहां पर पदभार ग्रहण नहीं किया।

इसके बाद वह कर्मचारी ट्रिब्यूनल जोधपुर से स्थगन आदेश लेकर आ गई थी। फिर झालरापाटन तहसीलदार के पद पर भी उन्होंने ज्वाइन नहीं किया। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने अस्मिता के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया है, उधर गुरुवार को जिला कलक्टर के आदेश से तहसीलदार कक्ष पर ताला लगाया है।

वर्तमान में बकानी के तहसीलदार गजेंद्र कुमार शर्मा को यहां का अतिरिक्त कार्यभार दे रखा है। वे यहां पर काम के लिए आते हैं लेकिन उप पंजीयन कार्यालय में या फिर तहसील में अन्य कक्ष में बैठते हैं। तहसील की राजस्व संबंधी देखरेख नायब तहसीलदार शंभूशरण श्रीवास्तव कर रहे हैं।

जयपुर। जैसलमेर जिले के सांखला गांव में पिछले दिनों जिस युवती का अपहरण (kidnapping of girl in Jaisalmer) किया गया था, उसका अब एक वीडियो वायरल किया गया है। इसमें मुख्य आरोपी उसे गोद में उठा जमीन पर घास में आग जला कर उसके इर्द-गिर्द फेरे ले रहा है। इस बीच सोमवार को लडक़ी के परिजन व अन्य लोगों ने कलेक्टे्रट पर प्रदर्शन किया और ज्ञापन देकर मामले के सभी आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।

यह मामला 1 जून का है। गांव में कुछ लोग कार में सवार होकर आए और उसके घर के बाहर से अपहरण कर ले गए। बाद में कुछ घंटों के अंतराल में पुलिस ने युवती को ढूंढकर उसके परिवारजन को सौंप दिया था। पुलिस ने मामले के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया और जेल भिजवाया।

बदनामी की नीयत से वीडियो वायरल

परिजन का आरोप है कि 12 जून को युवती की शादी है और ऐसे में उसे बदनाम करने के लिए वीडियो वायरल किया गया है। उनका आरोप है कि सभी आरोपी घूम रहे हैं और युवती को फिर से अपहरण करने की धमकी दी जा रही है। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि सांखला से युवती का अपहरण पुष्पेंद्र और उसके साथियों ने 1 जून को सुबह घर के सामने से किया। युवती के साथ पुष्पेंद्र ने एक सुनसान जगह पर घास जला कर उसे जबर्दस्ती गोद में उठाकर फेरे लिए। फेरे लेते हुए का वीडियो भी बनाया और परिजनों को धमकाया।

घास में आग लगाई, युवती को गोद में उठा लगाए फेरे, वीडियो वायरल होने पर मचा हंगामा, जानें कहां का है मामला

जयपुर। साइबर ठग अरबों के वारे न्यारे कर रहे हैं। इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि सोशल मीडिया पर लाइक का झांसा देकर जयपुर के व्यक्ति से एक करोड़़ रुपए की ठगी करने वाले गिरोह के 31 खातों में महज 15 दिन में एक अरब राशि जमा हुई है। एटीएस और एसओजी की टीम ने इस ठग गिरोह का खुलासा करते हुए 7 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। एटीएस-एसओजी के एडीजी अशोक राठौड़ ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सीकर जिले के फतेहपुर सदर थाना इलाके के नयाबास हाल नवलगढ़ रोड सीकर निवासी आनंद नेहरा, लाखनी सीकर निवासी अभिषेक बाजिया, पिसांगन अजमेर निवासी रवि साहू, सचिन नामा, सीकर के दादिया इलाके के कटराथल का निवासी सचिन ख्यालिया, अमेट राजसमंद के तानवान गांव का निवासी देवीलाल सुथार, आकोला चित्तोडगढ़़ निवासी ब्रदीलाल जाट है। इनसे पूछताछ के आधार पर गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।

मामले के जांच अधिकारी सीआई श्रवण कुमार ने बताया था कि दीपक शर्मा ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन पर मामला दर्ज करवाया था कि एक अप्रेल को वाट्सएप पर उसे मिले मैसेज में सोशल मीडिया के माध्यम से प्रत्येक माह तीन से पांच हजार रुपए कमाई का प्रस्ताव दिया गया था। इंस्टाग्राम अकाउंट को फोलोकर उसकी पोस्ट को लाइक कर स्क्रीन शॉट टेलीग्राम के एक ग्रुप में शेयर करने का टास्क दिया गया। बाद में इनवेस्टमेंट करने का टास्क देकर उससे एक करोड़ एक लाख रुपए की ठगी कर ली गई।

31 बैंक खातों की जांच में खुली परतें

एसओजी की जांच में सामने आया कि दीपक शर्मा से ठगी गई राशि को अलग-अलग बैंक खातों में जमा करवाया गया था। एसओजी ने खातों की जांच की तो सामेन आया कि ठगों से जुड़ेे 31 बैंक खातों में महज 15 दिन में एक अरब की राशि का लेन-देन हुआ है। जांच में पता चला कि खाता धारक आनंद नेहरा के साथ सचिन ख्यालिया और अभिषेक बाजिया ने मिलकर एक खाते में दीपक शर्मा से 19 अप्रेल को पांच लाख रुपए प्राप्त किए हैं। इस खाते में महज एक दिन में 2 करोड़ 87 लाख रुपए जमा किए गए हैं। ऐेसे में इन्हें गिरफ्त में लेकर पूछताछ की गई तो 12 अन्य खातों की जानकारी मिली। इन खातों के दस्तावेज पीसांगन अजमेर निवासी रवि साहू व सचिन के पास होना सामने आया। इनसे पूछताछ में आईसीआईसीआई बैंक खाता धारक आनंद नेहरा के खाते से प्राप्त सभी दस्तावेज थाना आमेट राजसमंद निवासी देवीलाल सुथार के पास होने की जानकारी सामने आई। देवीलाल से पूछताछ में सामने आया कि गिरोह को लम्बे समय से विभिन्न जिलों से युवकों खाता दस्तावेज आकोला, जिला चित्तोडगढ़़ के हरिशंकर जाट को उपलब्ध करवा रहा है। हरिशंकर को इस कार्य के बदले चार लाख रुपए मिलते थे।

चित्तोडगढ़़ से संचालित किए जा रहे थे खाते

गिरोह बैंक खाते चित्तोडगढ़़ से संचालित कर रहा था। जांच अधिकारियों का मानना है कि चित्तोडगढ़़ के अकोला, कपासन और फतेहनगर क्षेत्र में यह गिरोह सक्रिय है। मेवात व जामताड़ा क्षेत्र के लोग इस तरह की वारदात में सक्रिय है।

जयपुर। हर दिन शीशे के सामने खड़े होकर खुद को चुनौती देना और रोज अपनी क्षमता से बढ़कर प्रयास करने वाले जिंदगी में वह हासिल करते हैं, जिसका आम लोग सपना ही बुनते रहते हैं। जयपुर की सी-स्कीम निवासी शिवांगी सारडा ने 4 जून को जर्मनी के हैमबर्ग शहर में आयोजित आयरनमैन प्रतियोगिता पूरी कर आयरनमैन का खिताब जीतकर शहर का नाम रोशन किया है।

जयपुर की एथलीट शिवांगी, जर्मनी के हैमबर्ग में बनीं 'आयरनमैन'

13 घंटे में पूरी की दौड़
शिवांगी के पिता विमल सारडा ने बताया कि इस प्रतियोगिता के लिए शिवांगी ने 4 महीने तक 14 से 16 घंटे तक कठोर ट्रेनिंग की है। आयरनमैन रह चुके जयपुर के अमित चतुर्वेदी ने शिवांगी को तैरने और दौडऩे का प्रशिक्षण दिया। वहीं साइकिलिंग की ट्रेनिंग विजेन्द्र सिंह ने दी। प्रतियोगिता में दुनियाभर से ढाई हजार से ज्यादा एथलीट्स ने हिस्सा लिया था। शिवांगी ने प्रतियोगिता में टाइम बाउंड कट ऑफ टास्क 15 घंटे 30 मिनट में पूरा करना होता है। शिवांगी ने 225.6 किमी लंबी रेस को 13 घंटे, 47 मिनट, 23 सेकंड में 3.2 किमी स्विमिंग, 180.2 किमी साइकिलिंग और 42.2 किमी रनिंग कर आयरनमैन खिताब हासिल किया। इससे पहले वह शंघाई में 70.30 किमी की हाफ मैराथन और जैसलमेर में 50 किमी की अल्ट्रा मैराथन (तृतीय) में भी हिस्सा ले चुकी हैं।

6 साल की उम्र से स्पोर्ट्स में
शिवांगी की मां नीता सारडा ने बताया कि शिवांगी ने 6 साल की उम्र में बास्केटबॉल खेलना शुरू कर दिया था। नेशनल लेवल पर बास्केटबॉल खेलते हुए, वह इंडिया टीम को रिप्रेजेंट कर चुकी हैं। दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज में पढ़ाई के दौरान भी वह बास्केटबॉल टीम की कैप्टन रहीं। राजस्थान स्टेट के लिए इन्हें लगातार तीन साल तक बेस्ट प्लेयर अवॉर्ड भी मिला है। ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में डिक्कन यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के दौरान उन्होंने 2016-17 में मैराथन में हिस्सा लेनेा शुरू कर दिया। शिवांगी एथलेटिक्स और क्रिकेट में भी अपनी पहचान बनाई है। इन्होंने 2019 में अपना फिटनेस सेंटर शुरू किया और अब लोगों को मैराथन, आयरनमैन और एथलेटिक्स के लिए ट्रेनिंग करती हैं।

जयपुर की एथलीट शिवांगी, जर्मनी के हैमबर्ग में बनीं 'आयरनमैन'

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार बचत, राहत, बढ़त की सोच के साथ नीतियां एवं कार्यक्रम बना रही है। महंगाई वर्तमान में देश की बड़ी समस्या है। आमजन महंगाई की मार से त्रस्त है। राज्य सरकार जनता पर मंहगाई का बोझ कम करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि लोगों को बढ़ती कीमतों के कारण गैस सिलेण्डर खरीदने में कठिनाई हो रही है। इंदिरा गांधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना के माध्यम से राज्य सरकार 1140 रूपए तक का सिलेण्डर 500 रूपए में उपलब्ध करा रही है और आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए किए गए वादे पूरे कर रही है।
गहलोत सोमवार को राज्य स्तरीय लाभार्थी उत्सव में इंदिरा गांधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना के लाभार्थियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बटन दबाकर एक साथ 14 लाख लाभार्थियों के खातों में 60 करोड़ रूपए के लाभ का हस्तातंरण किया।गहलोत ने कहा कि प्रदेश में महिलाओं को मुखिया बनाकर जनकल्याणकारी योजनाएं लागू की जा रही है।

इन योजनाओं के माध्यम से जनता का पैसा राहत के रूप में जनता पर ही खर्च किया जा रहा है। यह रेवडी न होकर जनसेवा का कार्य है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की इन योजनाओं से जो बचत होगी, उसे लाभार्थी परिवार अपने बच्चों के भविष्य को संवारने, उनकी पढ़ाई तथा अन्य भरण-पोषण पर खर्च कर सकेंगे।


गहलोत ने कहा कि प्रदेशभर में महंगाई राहत कैम्प लगाए जा रहे हैं, इससे आमजन पर महंगाई का बोझ कम हुआ है। उन्होंने कहा कि इन शिविरों के माध्यम से 10 योजनाओं के द्वारा लोगों को अधिकतम राहत पहुंचाई जा रही है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से प्रदेशवासियों को 500 रुपए में गैस सिलेण्डर, 25 लाख रुपए तक का निःशुल्क इलाज, न्यूनतम 1000 रुपए पेंशन, दुधारू पशुओं का बीमा, अन्नपूर्णा फूड किट, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना तथा घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 100 यूनिट प्रतिमाह बिजली निःशुल्क, 200 यूनिट बिजली तक सभी सरचार्ज हटाने एवं कृषि उपभोक्ताओं के लिए प्रतिमाह 2000 यूनिट बिजली निःशुल्क दिए जाने जैसी योजनाएं लागू की गई हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब तक महंगाई राहत कैम्पों से 1.43 करोड़ परिवार जुड़ चुके हैं तथा 6.44 करोड़ गांरटी कार्ड दिए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की योजनाओं से हर वर्ग लाभान्वित हो रहा है।


केंद्र सरकार सामाजिक सुरक्षा कानून लागू करे
गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार के उत्कृष्ट वित्तीय प्रबंधन से जनहितैषी योजनाओं का सफल क्रियान्वयन किया जा रहा है। केंद्र सरकार द्वारा तय मानकों को पूरा करने एवं अनुमति मिलने पर ही राज्य सरकारें विकास कार्यों के लिए ऋण लेती हैं। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार पूर्ववर्ती केंद्र सरकार द्वारा कानून बनाकर शिक्षा, सूचना, खाद्य सुरक्षा एवं रोजगार के अधिकार दिए गए, उसी तर्ज पर राज्य में आमजन को स्वास्थ्य का अधिकार कानून बनाकर दिया गया है। केंद्र सरकार को कानून बनाकर पात्र नागरिकों को सामाजिक सुरक्षा का अधिकार देना चाहिए। केंद्र सरकार को राजस्थान के 13 जिलों के लिए महत्वपूर्ण पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करना चाहिए अन्यथा इसकी लागत में रिफाईनरी की तरह अप्रत्याशित वृद्धि होने की संभावना है।


मानवीय दृष्टि से लागू की गई पुरानी पेंशन योजना
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में मानवीय दृष्टि से पुरानी पेंशन योजना लागू की गई है। इससे कर्मचारियों में अपने भविष्य के प्रति सुरक्षा की भावना आई है। सेवानिवृत्ति के पश्चात कर्मचारियों का भविष्य शेयर मार्केट के अधीन नहीं रखा जा सकता है। देश के कई राज्यों ने राजस्थान की इस पहल का अनुकरण किया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को पूरे देश में ओपीएस लागू करनी चाहिए।

वीडियो देखेंः-

जयपुर. सांगानेर सदर थाना अंतर्गत शिव विहार कॉलोनी के एक मकान की छत पर बने कमरे में सोमवार सुबह प्रॉपर्टी डीलर कालूराम जाट (52) का संदिग्ध हालात में शव मिलने से सनसनी फैल गई। उक्त कमरे में बूंदी के नैनवां निवासी प्रसन्न देवी अपनी दो बेटियों के साथ किराए से रहती थी, जो रविवार सुबह घर से निकली थी और वापस नहीं लौटी।

थानाधिकारी पूरणमल ने बताया कि शिकारपुरा स्थित टीबा की ढाणी निवासी कालूराम शनिवार शाम को प्रसन्न देवी के कमरे पर आया था। प्रसन्न देवी शादी समारोह में पुड़ी बेलने का काम करती है और कालूराम ने ही उसको यहां पर किराए से कमरा दिलवाया था।

रविवार सुबह करीब दस ग्यारह बजे महिला अपनी दोनों बेटी के साथ कमरे का गेट बंद कर चली गई थी। सोमवार सुबह मकान मालिक का बेटा छत पर गया और कमरे का गेट खुला देखकर वहां चला गया। कमरे में कालूराम का शव देखकर उसने अन्य परिजन को सूचना दी।

सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। मृतक के मुंह से खून निकला हुआ था। चौबीस घंटे पहले उसकी मौत होने की आशंका जताई गई। थानाधिकारी पूरणमल ने बताया कि महात्मा गांधी हॉस्पिटल में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा शव परिजन के सुपुर्द कर दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद मौत के कारणों का पता चलेगा। वहीं किराए से रहने वाली महिला की तलाश की जा रही है।

monsoon 2023 राजस्थान सहित उत्तर पश्चिम का पूरा क्षेत्र अभी भी ठंड़ा बना हुआ है। औसत तापमान सामान्य से भी कम चल रहा है। मई में 105 साल में बारिश का रिकार्ड टूट गया है। जून की शुरुआत भी ठंड से हुई है लेकिन अब तापमान बढ़ने लगा है। मानसून की देरी की एक बड़ी वजह बन रही है और अब गर्मी एक बार फिर से सताएगी।

भारत में 1 जून को आमतौर आने वाला मानसून 7 जून को आ रहा है। राजस्थान में यह मानसून जुलाई तक आने का संभावना है। मानसून औसत से थोड़ा कमजोर रहने की संभावना पहले ही जताई गई है। दक्षिण अरब सागर से तेज हुई पश्चिमी हवाएं ने मानसून को आगे बढ़ने के अनुकूल बना हुआ है। पछुआ हवा लगातार चल रही है।

राजस्थान में अगले चार दिनों तक पश्चिमी क्षेत्र में आंधी बारिश का पूर्वानुमान है। पश्चिमी विक्षोभ पांच जून की रात को हिमालय की तरफ पहुंच रहा है। इससे राजस्थान में कई जिलों में बारिश होगी। आंधी आएगी और बिजली की कड़कड़ाहट के साथ वज्रपात की भी संभावना है। कुछ क्षेत्र में ओलावृष्टि की भी संभावना है।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में छाया मौसम का पंचतंत्र, 7 जून को बारिश का यलो अलर्ट जारी

 

ds.jpg


फिर से तेज गर्मी पड़ना शुरू
राजधानी जयपुर में एक बार फिर से तेज गर्मी पड़ना शुरू हो गई है। सोमवार को तेज धूप और उमस के कारण गर्मी का अहसास अधिक रहा। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार अधिकतम तापमान केवल 36.8 डिग्री था, लेकिन लोगों ने 40 डिग्री से अधिक तापमान महसूस किया। हवा में नमी की मात्रा 30 से 50 फीसदी के बीच रहने के कारण लोग पसीने से तरबतर रहे। वहीं चटक धूप ने भी परेशान किया। करीब 15-20 दिन बाद इतनी गर्मी लोगों ने महसूस की है। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो सप्ताह तेज गर्मी पड़ने के आसार हैं। तापमान में 5-6 डिग्री तक की बढ़ोतरी हो सकती है। मंगलवार को आसमान में आंशिक बादल छाए रहेंगे। वहीं दिन के तापमान में 2 डिग्री तक की वृद्धि हो सकती है।

fx3ima8aeaemptv.png

जयपुर। राजस्थान पोलो क्लब ने अपना हॉर्स राइडिंग स्कूल, द सवाई मान सिंह पोलो और राइडिंग अकादमी पुननिर्माण के बाद फिर से शुरू कर दिया है। प्रसिद्ध पोलो खिलाड़ी और खेल के संरक्षक सवाई पद्मनाभ सिंह की ओर से पुनर्निमाण कराया जा रहा है। इसका उद्देश्य जयपुर में हॉर्स राइडिंग, पोलो और अन्य इक्वाइन खेलों को बढ़ावा देना है। फेडरेशन ऑफ इंटरनेशनल पोलो के भारत के एम्बेसेडर नरेंद्र सिंह व अन्य ने बताया कि सवाई मान सिंह पोलो और राइडिंग अकादमी में 6 वर्ष और उससे अधिक आयु के व्यक्ति घुड़सवारी सीख सकते हैं। अकादमी में हाल में किए गए बदलावों के बाद, अब अकादमी पेशेवर घुड़सवारी प्रशिक्षण की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए पूर्ण रूप से सुसज्जित है। यह पहल न केवल जयपुर के स्थानीय पोलो खिलाड़ियों की भागीदारी को प्रोत्साहित करेगी। बल्कि जयपुर वासियों को अंतर्राष्ट्रीय पदक दिलाने वाले खेलों जैसे ड्रेसाज और जंपिंग में शामिल होने का अवसर भी प्रदान करेगी।

जयपुर। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सोमवार को राजधानी के सी-स्कीम स्थित शुभम एनक्लेव कैम्पस के गार्डन में पौधारोपण व परिंडें लगाए गए। सोनल माहेश्वरी चैरिटेबल ट्रस्ट और माहेश्वरी महिला परिषद के संयुक्त तत्वावधान में पौधरोपण किया गया और पक्षियों के लिए परिण्डे लगाए गए। ट्रस्ट के संस्थापक गोकुलदास माहेश्वरी ने बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस मनाने का सही उद्देश्य तभी है, जब सभी लोग अपने-अपने घरों में या घर के बाहर एक पौधा जरूर लगाए और बड़े होकर वृक्ष बनने तक उस पौधे की अच्छे से देखभाल भी करे ताकि अपने आसपास के इलाके को हराभरा कर पर्यावरण को बनाए रखने में कुछ मदद कर सकें। उन्होंने बताया कि इतनी भीषण गर्मी में सभी पशु-पक्षियों के लिए दाना व पानी की व्यवस्था जितनी हो सके, सभी व्यक्तियों को करनी चाहिए, जिससे कि परिन्दों की प्यास बुझाकर उनको राहत दी जा सके। इस अवसर पर माहेश्वरी महिला परिषद की अध्यक्षा ज्योति तोतला ने कहा कि पर्यावरण को बचाए रखने की प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी होती है। इसलिए विश्व पर्यावरण दिवस पर पूरे प्रदेशवासियों को एक जिम्मा लेते हुए एक पौधा जरूर से लगाना चाहिए।

जयपुर। वर्तमान समय में ब्रेन ट्यूमर तेजी से बढ़ रहा है, ये एक ऐसी बीमारी है, जिसका नाम सुनते ही आमजन के मन में डर बैठ जाता है। ऐसे में जयपुर में मणिपाल हॉस्पिटल की ओर से 500 से ज्यादा सफल ब्रेन ट्यूमर ऑपरेशन करने में कामयाबी हासिल की गई है। न्यूरो सर्जन डॉ शंकर बासंदानी ने बताया कि अगर समय पर ब्रेन ट्यूमर का पता लग जाए तो इसका पूरी तरह से इलाज करवाया जा सकता है। आजकल ब्रेन ट्यूमर के उपचार के लिए कई विकल्प मौजूद है। इसके अलावा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का प्रयोग इसके इलाज में किया जाने लगा है।

डॉ बासंदानी ने बताया कि भारत देश में हर साल ब्रेन ट्यूमर के करीब 28 हजार मामले सामने आते है। अधिकांश मामलों में मरीजों की मौत हो जाती है। क्योंकि इन मरीजों को देरी से मालुम चलता है कि वह ब्रेन ट्यूमर की बीमारी से ग्रसित है। ऐसे में इलाज में देरी होने से मौत हो जाती है। लेकिन अगर समय रहते ब्रेन ट्यूमर का मालुम चल जाए तो सफल इलाज संभव है।

जयपुर. मोती डूंगरी स्थित राजकीय सिटी अस्पताल भले ही सैटेलाइट बन गया लेकिन अभी भी यहां मरीजों की मलहम पट्टी ही हो रही है। मरीजों का मर्ज दूर करने में यह उपयोगी साबित नहीं हो रहा है। अभी तक यहां इमरजेंसी चिकित्सा व्यवस्था तो दूर मरीजों को भर्ती करने के भी उचित इंतजाम नहीं है। ऐसे में मरीजों को गंभीर हालत में सवाई मानसिंह अस्पताल व अन्य अस्पताल ही जाना पड़ रहा है। राजस्थान पत्रिका संवाददाता ने सोमवार सुबह अस्पताल का जायजा लिया तो चौंकाने वाले हालात नजर आए।


ये सुविधाएं उपलब्ध

अस्पताल में सुविधाएं नहीं होने के कारण अभी भी यहां का आउटडोर 500 से 700 प्रतिदिन तक ही पहुंच पाया है। संसाधनों के तौर पर यहां ऑपरेशन थियेटर, इमरजेंसी इकाई, जांच कक्ष, ओपीडी और वार्ड समेत अन्य चिकित्सा व्यवस्थाएं उपलब्ध हैं।

 

अस्पताल का ये दिखा हाल
सुबह : 11.30 बजे
रजिस्ट्रेशन काउंटर के सामने करीब 150 से 200 मरीज कतार में थे। नेत्र विभाग की ओपीडी कक्ष में मरीज नजर आए। सर्जरी, डेंटल, मेडिसिन की ओपीडी में मरीज कम दिखे। ईएनटी ओपीडी में मरीज नहीं थे और डॉक्टर मोबाइल देखते नजर आए। एक्सरे रूम, ईसीजी जांच लैब भी खाली दिखी। उनमें स्टाफ भी मौजूद नहीं था।
वार्डों में एक भी मरीज भर्ती नहीं
- मेल व फीमेल वार्ड में एक भी मरीज भर्ती नहीं था। पूछताछ में पता चला कि ओपीडी में कोई मरीज गंभीर हालत में आता है तो उसे एसएमएस अस्पताल रैफर कर दिया जाता है। सर्जरी होने पर ही यहां मरीज को भर्ती किया जाता है। दो तीन दिन बाद वार्ड फिर खाली हो जाता है।

 

 

 

 

 

सरकार से अभी बजट नहीं मिला है। चिकित्सक और नर्सिंग स्टाफ भी कम है। जल्द ही इमरजेंसी ब्लाॅक शुरू कर दिया जाएगा।

डॉ. अनीता वर्मा, निदेशक, मोबाइल सर्जिकल यूनिट

खाली पड़े बेड, इमरजेंसी भी बंद, गंभीर हालत में मरीज एसएमएस हो रहे रैफरखाली पड़े बेड, इमरजेंसी भी बंद, गंभीर हालत में मरीज एसएमएस हो रहे रैफरखाली पड़े बेड, इमरजेंसी भी बंद, गंभीर हालत में मरीज एसएमएस हो रहे रैफरखाली पड़े बेड, इमरजेंसी भी बंद, गंभीर हालत में मरीज एसएमएस हो रहे रैफर

11 डॉक्टर लगाए, लेकिन नर्सिंग स्टाफ लगाना भूल गए
सरकार ने सैटेलाइट अस्पताल बनाने के बाद यहां पर 11 डॉक्टर लगा दिए। जिसमें 5 दंत रोग विशेषज्ञ, 4 निश्चेतना, 2 अस्थि रोग विशेषज्ञ शामिल हैं। सरकार ने नर्सिंग स्टाफ नहीं लगाया। ऐसे में यहां संचालित 9 विभाग की ओपीडी में मोबाइल सर्जिकल यूनिट के चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ ही सेवाएं दे रहे हैं। इनके शिविरों में चले जाने पर यहां चिकित्सा व्यवस्था गड़बड़ा जाती है।

खाली पड़े बेड, इमरजेंसी भी बंद, गंभीर हालत में मरीज एसएमएस हो रहे रैफर

प्रदेश का सबसे बड़ा सैटेलाइट अस्पताल फिर भी अनदेखी

वर्ष 1997 में सरकार ने 50 बेड का राजकीय सिटी अस्पताल बनाया था। तब मोबाइल सर्जिकल यूनिट भी यहां शिफ्ट कर दी गई। गत वर्ष राज्य सरकार ने इसे 100 बेड का अस्पताल बना दिया। इस साल 50 बेड और बढ़ाकर इसे सैटेलाइट बना दिया गया। चिकित्सकों का कहना है कि यह 150 बेड का राज्य का सबसे बड़ा सैटेलाइट अस्पताल है। इसके बावजूद भी बदतर हालात हैं।

जयपुर। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष न्यायाधीश एम.एम. श्रीवास्तव ने कहा कि पोर्टल प्रभावी व जवाबदेह न्याय प्रणाली के लिए एक बड़ा कदम है, इससे हर नागरिक को समय पर और बिना बाधा सूचना मिलना सुनिश्चित हो सकेगा।
न्यायाधीश श्रीवास्तव ने राजस्थान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की मौजूदगी आयोजितको संबोधित किया। न्यायाधीश श्रीवास्तव ने कहा कि न्यायपालिका चाहती है पारदर्शिता के साथ सबको न्याय सुलभ हो और काम में खुलेपन की संस्कृति विकसित हो। उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि न्यायपालिका की ओर से विकसित यह पोर्टल देश की दूसरी संस्थाओं के लिए उदाहरण बनकर सामने आएगा।
पोर्टल से यह होगा लाभ

नागरिक अपने आरटीआई के आवेदन ऑनलाइन पेश कर सकेंगे और शुल्क भी ऑनलाइन जमा हो सकेगा। इस पर आवेदन से संबंधित अपडेट जानकारी एक क्लिक पर मिल सकेगी, वहीं सूचना आवेदक तक पहुंचने में समय भी नहीं लगेगा। पूरी प्रक्रिया डिजिटलाइज्ड होने से कागजी कार्रवाई समाप्त होगी। अब आरटीआई की अपील भी इस पोर्टल के माध्यम से हो सकेगी।

जयपुर। हाईकोर्ट की स्टीयरिंग कमेटी के चेयरमेन न्यायाधीश अरुण भंसाली प्रदेश की अदालतों के लिए शुरू ई-आरटीआई पोर्टल के लॉंचिंग समारोह में जोधपुर से विडियो कांफ्रेन्सिग से जुड़े। उन्होंने कहा, हाईकोर्ट की आईटी टीम की ओर से विकसित यह पोर्टल आरटीआई आवेदन दाखिल करने की प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करेगा।
यह पोर्टल हाईकोर्ट रजिस्ट्रार बालकृष्ण गोयल की देखरेख में तैयार किया गया। उन्होंने बताया कि राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष एम एम श्रीवास्तव के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश रहने के दौरान विकसित किया गया। मुख्य न्यायाधीश ऑगस्टीन जाॅर्ज मसीह के यहां पदभार संभालने के बाद उनका यह पहला कार्यक्रम है।
हाईकोर्ट वेबसाईट पर है लिंक
हाईकोर्ट की वेबसाइट के होम पेज पर ईआरटीआई पर क्लिक करने से पोर्टल का लाभ लिया जा सकेगा। उल्लेखनीय है कि यह पोर्टल सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों को ध्यान में रखकर विकसित किया गया है। सुप्रीम कोर्ट ने तीन माह में पोर्टल तैयार करने का आदेश दिया था।

Monsoon Alert:अरब सागर में उठे चक्रवात के कारण दक्षिण पश्चिमी मानसून अगले 48 घंटे में केरल के तट पर तेज आंधी और मूसलाधार बारिश के साथ दस्तक दे सकता है। अरब सागर में निम्न दबाव का क्षेत्र बन रहा है। पछुआ हवाएं मानसून को आगे की तरफ धकेल रही हैं। इस समय अरब सागर की बजाय बंगाल की खाड़ी की तरफ से ज्यादा तेजी से बढ़ रहा है।

मौसम विभाग की माने तो मानसून हर साल 1 जून के आसपास आ जाता है लेकिन अभी तक दक्षिण पश्चिमी मानसून केरल तट पर नहीं पहुंचा है। ऐसे अगर इसी पैटर्न पर बारिश आगे बढ़ती है तो राजस्थान में मानसून जुलाई में दस्तक देगा। राजस्थान में मानसून 25 जून के बाद आता है। इसमें सात दिन अगर जोड़ दें तो यह 1 जुलाई हो जाता है।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में कब आएगा मॉनसून, IMD ने बताई तारीख होगी बारिश आएगी आंधी

 

monsoon.jpg


अगले चार दिन आंधी और बारिश
पाकिस्तान के उत्तर इलाके से सटे राजस्थान के पश्चिमी इलाकों में जबरदस्त आंधी और बारिश का अनुमान है। अगले चार दिनों तक मौसम इसी तरह से बना रहेगा। पश्चिमी विक्षोभ पांच जून की रात को हिमालय की तरफ पहुंच गया है। इससे राजस्थान में सीमा से सटे जिलों में मेघगर्जन के साथ बारिश होगी। आंधी आएगी और बिजली की कड़कड़ाहट के साथ वज्रपात की भी संभावना है। कुछ क्षेत्र में ओलावृष्टि की भी संभावना है।

मई ठंडा जून भी राहत भरा
जयपुर मौसम केंद्र ने बताया है कि राजस्थान सहित उत्तर पश्चिम का पूरा क्षेत्र अभी भी ठंड़ा बना हुआ है। औसत तापमान सामान्य से भी कम चल रहा है। मई में 105 साल में बारिश का रिकार्ड टूट गया है। जून की अगर बात करें तो यह भी बहुत गर्म नहीं होने जा रहा है। अभी तक सभी संभागों में तापमान सामान्य से कम है। मानसून की देरी के कारण गर्मी थोड़ी बढ़ेगी लेकिन इससे पहले प्री मानसून की बारिश इसे ठंडा कर देगी।


Monsoon 2013 Latest Update: भारतीय मौसम विभाग ने मानसून को लेकर घोषणा कर दी है। अगले 24 से 48 घंटे के अंदर यह केरल के तट पर दस्तक दे देगा। मानसून की स्थिति को देखते हुए मौसम विभाग ने मछुआरों को समंदर में न जाने का अलर्ट जारी किया है। इस समय देश में मौसम के आठ तंत्र काम कर रहे हैं और राजस्थान में तीन परिसंचरण तंत्र सक्रिय हैं।

दक्षिण-पूर्व अरब सागर में इस समय निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। ऐसे अगले 48 घंटे में चक्रवाती हवाओं के कारण मानसून तेजी से केरल के तट की तरफ आगे बढ़ेगा। आईएमडी ने मानसून प्रवेश की तिथि 4 जून निर्धारित की थी लेकिन मानसून इस निधार्रित तारीख पर केरल के तट पर नहीं आया। इसके कारण अब राजस्थान सहित पूरे देश में इसके देरी से पहुंचने की आशंका है।


यह भी पढ़ें : मानसून को लेकर IMD का Alert, अगले 48 घंटे में होने वाला है ऐसा

monsoon.jpg


अरब सागर के ऊपर बना चक्रवात

मौसम विभाग ने बताया है कि दक्षिण अरब सागर के ठीक 2.1 किलोमीटर ऊपर तक पछुआ हवा चल रही हैं। दक्षिण-पूर्व अरब सागर पर एक बड़ा चक्रवात भी बन गया है। इससे कारण आसपास के क्षेत्र में बादल छाए हैं। अगले 24 से 48 घंटे में यह बादल केरल के तट पर पहुंच सकते हैं और फिर यह राजस्थान की तरफ मानसून की गति से आगे बढ़ेंगे। मानसून की चित्र को देखें तो यह साफ पता चलता है कि अरब सागर में एक चक्रवात उठा हुआ है। इस चक्रवात के कारण बने बादल केरल की तरफ अग्रसर हैं। वहीं बंगाल की खाड़ी में दक्षिण पश्चिमी मानसून अरब सागर की तुलना में मजबूती से आगे बढ़ा है। कभी भी पश्चिम बंगाल में दस्तक दे सकता है। अगले 48 घंटे में यह चक्रवात और मजबूत होने जा रहा है। इससे मूसलाधार बारिश होगी और आंधी आएगी।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में कब आएगा मॉनसून, IMD ने बताई तारीख होगी बारिश आएगी आंधी

fx4evbaaqae6y1g.jpg


पाकिस्तान से आ रही प्री मानसून बारिश

राजस्थान में पिछले छह दिनों से मौसम सुहाना बना हुआ है। जून के प्रथम सप्ताह में जबरदस्त बारिश देखने को मिली है। अगले 48 घंटे में पाकिस्तान के उत्तर इलाके से सटे राजस्थान के पश्चिमी इलाकों में जबरदस्त आंधी और बारिश का अनुमान है। अगले चार दिनों तक मौसम इसी तरह से बना रहेगा। पश्चिमी विक्षोभ का एक तंत्र पांच जून की रात को हिमालय की तरफ पहुंच गया है। इससे राजस्थान में सीमा से सटे जिलों में मेघगर्जन के साथ बारिश होगी। कुछ क्षेत्र में ओलावृष्टि की भी संभावना है।

आज का सुविचार -
जिस व्यक्ति में अहंकार और अति आत्मविश्वास होता है, उनके निर्णय में गलती होने की संभावना अधिक होती है।

 

आज क्या ख़ास

- गहलोत सरकार की कैबिनेट बैठक आज शाम साढ़े 6 बजे तो मंत्रिपरिषद की बैठक शाम सवा 7 बजे, कैबिनेट में 6 से ज़्यादा विभागों के कई प्रस्तावों पर होगी चर्चा- लगेगी मुहर

- राजधानी जयपुर समेत प्रदेशभर के 30 हज़ार सफाईकर्मी आज से बेमियादी हड़ताल पर, सफाईकर्मी भर्ती की संशोधित विज्ञप्ति जारी नहीं होने का जताएंगे विरोध

- जर्मनी के रक्षा मंत्री बोरिस पिस्टोरियस भारत दौरे पर, आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से नई दिल्ली में करेंगे मुलाक़ात, करेंगे द्विपक्षीय वार्ता

- भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की छह-सदस्यीय मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक आज से 8 जून तक, गवर्नर शक्तिकांत दास अंतिम दिन देंगे बैठक में लिए निर्णय की जानकारी

- तमिलनाडु राज्य को आज मिलेंगे 500 शहरी स्वास्थ्य केंद्र, सीएम एमके स्टालिन चेन्नई में करेंगे उद्घाटन

- महिला जूनियर एशिया कप हॉकी चैम्पियनशिप में आज भारत का मुकाबला दक्षिण कोरिया से, जापान के काकामीगहारा स्टेडियम में शाम साढ़े 5 बजे होगा मैच

 

काम की खबरें

- नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क की ओवरऑल रैंकिंग में आईआईटी मद्रास ने फिर मारी बाज़ी, लगातार 5वें साल टॉप पर, आइआइएससी बेंगलुरु दूसरे तो आईआईटी का तीसरा स्थान

- प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली और गुरुग्राम में आईआरईओ ग्रुप और एम3एम ग्रुप से जुड़े कई ठिकानों पर मारे छापे, करोड़ों के आभूषण, नकदी और कई लग्ज़री कारें जप्त

- उत्तराखंड के तीन मंदिरों में महिलाओं और लड़कियों के लिए ड्रेस कोड लागू, हरिद्वार स्थित दक्ष प्रजापति मंदिर, पौड़ी स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर और देहरादून स्थित टपकेश्वर महादेव मंदिर में अब ढकना होगा शरीर का 80% हिस्सा

- बॉम्बे हाईकोर्ट ने दो सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स को कोविशिल्ड वैक्सीन के खिलाफ पोस्ट्स को हटाने के दिए निर्देश, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने किया था 100 करोड़ रुपए का मानहानि मुकदमा

- ओडिशा रेल हादसे के बाद रेल विभाग अब पूरे देशभर में शुरू करेगा 'सेफ्टी ड्राइव'- आदेश हुए जारी

- ओडिशा ट्रेन हादसे को लेकर पूर्व रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी का बयान, 'मुझे 100% यकीन, यह दुर्घटना साज़िश के तहत हुई, कुछ ही सेकंड्स में एक के बाद एक दुर्घटना कोई संयोग नहीं हो सकती'

- ओडिशा हादसे में हाथ-पैर गंवाने वालों के परिजन को बंगाल सरकार देगी स्पेशल होमगार्ड की नौकरी

- हवाई किराए में जारी वृद्धि के बीच केंद्र सरकार का विमानन कंपनियों से किराए को वाजिब स्तर पर बनाए रखने की अपील

- कांग्रेस नेता अवधेश राय की हत्या मामले में दोषी ठहराए गए पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी को वाराणसी के एमपी-एमएलए कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सज़ा, 1 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया

- महाराष्ट्र सरकार में जल्द होगा मंत्रिमंडल विस्तार, सीएम एकनाथ शिंदे व डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने नई दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से की चर्चा

- दिल्ली हाईकोर्ट ने फिर खारिज की सिसोदिया की ज़मानत याचिका, शर्तों संग पत्नी से मिलने की दी अनुमति

- नहीं रहे 'महाभारत' में 'शकुनी मामा', अभिनेता गुफी पेंटल का निधन तो 39 वर्षीय अभिनेता कोल्लम सुधी की सड़क हादसे में हुई मौत

- मानसून का इंतज़ार थोड़ा और बढ़ा, केरल में मॉनसून अब एक हफ्ता देरी से 7 जून को देगा दस्तक, मौसम विभाग ने पहले 4 जून तक मॉनसून के केरल तट से टकराने की जताई थी संभावना

जयपुर में मोती डूंगरी स्थित राजकीय सिटी अस्पताल भले ही सैटेलाइट बन गया, लेकिन अभी भी यहां मरीजों की मलहम पट्टी ही हो रही है। उनका मर्ज दूर करने में यह पूर्णतया उपयोगी साबित नहीं हो रहा है। अभी तक यहां इमरजेंसी चिकित्सा व्यवस्था तो दूर मरीजों को भर्ती करने के भी उचित इंतजाम नहीं है। ऐसे में मरीजों को गंभीर हालत में सवाई मानसिंह अस्पताल व अन्य अस्पताल ही जाना पड़ रहा है। राजस्थान पत्रिका संवाददाता ने सोमवार सुबह अस्पताल का जायजा लिया तो चौंकाने वाले हालात नजर आए।

जिम्मेदार अनजान
अस्पताल में सुविधाएं विकसित नहीं होने के कारण अभी भी यहां का आउटडोर 500 से 700 प्रतिदिन तक ही पहुंच पाया है। संसाधनों के तौर पर यहां ऑपरेशन थियेटर, इमरजेंसी इकाई, जांच कक्ष, ओपीडी और वार्ड समेत अन्य चिकित्सा व्यवस्थाएं मौजूद हैं।

यह भी पढ़ें : राजस्थान के इस जिले को एक महीने बाद मिलेगी मेडिकल कॉलेज की सौगात

अस्पताल का यह दिखा हाल
- प्रात: 11.30 बजे
रजिस्ट्रेशन काउंटर के सामने करीब 150 से 200 मरीज कतार में थे। नेत्र विभाग की ओपीडी कक्ष में मरीज नजर आए। सर्जरी, डेंटल, मेडिसिन की ओपीडी में भी मरीज कम दिखे। ईएनटी ओपीडी में मरीज नहीं थे, डॉक्टर मोबाइल देखते नजर आए। एक्सरे रूम, इसीजी जांच लैब भी खाली दिखे। उनमें स्टाफ भी मौजूद नहीं था।


वार्डों में एक भी मरीज भर्ती नहीं
मेल व फिमेल वार्ड में एक भी मरीज भर्ती नहीं था। पूछताछ में पता चला कि ओपीडी में कोई मरीज गंभीर हालत में आता है तो उसे एसएमएस अस्पताल रैफर कर दिया जाता है। बताया जा रहा है कि सर्जरी होने पर ही यहां मरीज को भर्ती किया जाता है। दो तीन दिन बाद वार्ड फिर खाली हो जाता है।
यह भी पढ़ें : अस्पतालों के हाल खराब, ऑपरेशन थियेटर बना स्टोर

प्रदेश का सबसे बड़ा सैटेलाइट अस्पताल फिर भी अनदेखी
चिकित्सकों ने बताया कि वर्ष 1997 में सरकार ने 50 बेड का राजकीय सिटी अस्पताल बनाया था। तब मोबाइल सर्जिकल यूनिट भी यहां शिफ्ट कर दी गई। इस अस्पताल को मोबाइल सर्जिकल यूनिट के नाम से जाना जाता है। गत वर्ष राज्य सरकार ने इसे 100 बेड का अस्पताल बना दिया। इस साल 50 बेड और बढ़ाकर इसे सैटेलाइट बना दिया। चिकित्सकों का कहना है कि यह 150 बेड का राज्य का सबसे बड़ा सैटेलाइट अस्पताल है। इसके बावजूद भी यह हालात है।

 

sms_hospital.jpg

11 डॉक्टर लगाए, लेकिन नर्सिंग स्टाफ लगाना भूल गए
सरकार ने सैटेलाइट अस्पताल बनने के यहां पर 11 डॉक्टर लगा दिए। जिसमें 5 दंत रोग विशेषज्ञ, 4 निश्चेतना, 2 अस्थि रोग विशेषज्ञ शामिल हैं। सरकार ने नर्सिंग स्टाफ नहीं लगाया। ऐसे में यहां संचालित 9 विभाग की ओपीडी में मोबाइल सर्जिकल यूनिट के चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ ही सेवाएं दे रहे हैं। इनके शिविरों में चले जाने पर यहां चिकित्सा व्यवस्था गड़बड़ा जाती है।

सरकार से अभी बजट नहीं मिला है। चिकित्सक और नर्सिंग स्टाफ भी कम है। जल्द ही इमरजेंसी ब्लाॅक शुरू कर देंग।
डॉ.अनीता वर्मा, निदेशक, मोबाइल सर्जिकल यूनिट

IMD Weather News: मानसून का इंतजार थोड़ा और बढ़ गया है। भारतीय मौसम विभाग (आइएमडी) के अनुसार केरल में मानसून एक सप्ताह की देरी से 7 जून को दस्तक देगा। यह आम तौर पर एक जून को केरल आ जाता है। इससे पहले मौसम विभाग ने 4 जून को मानसून केरल तट से टकराने की संभावना व्यक्त की थी।

विभाग का कहना है कि दक्षिण पूर्व अरब सागर के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है और बादल छाए हैं। जल्द ही तेज चक्रवाती हवाएं केरल तट की ओर मानसून को आगे बढ़ा सकती हैं। अगले दो-तीन दिन में स्थितियों में सुधार की संभावना है। मौसम विभाग पहले ही जून से सितंबर तक देश में मानसून सामान्य रहने की भविष्यवाणी कर चुका है।

राजस्थान में कब आएगा मानसून
राजस्थान में यह मानसून जुलाई तक आने का संभावना है। मानसून औसत से थोड़ा कमजोर रहने की संभावना पहले ही जताई गई है। दक्षिण अरब सागर से तेज हुई पश्चिमी हवाएं ने मानसून को आगे बढ़ने के अनुकूल बना हुआ है। पछुआ हवा लगातार चल रही है। राजस्थान में अगले चार दिनों तक पश्चिमी क्षेत्र में आंधी बारिश का पूर्वानुमान है। पश्चिमी विक्षोभ पांच जून की रात को हिमालय की तरफ पहुंच रहा है। इससे राजस्थान में कई जिलों में बारिश होगी। आंधी आएगी और बिजली की कड़कड़ाहट के साथ वज्रपात की भी संभावना है। कुछ क्षेत्र में ओलावृष्टि की भी संभावना है।
यह भी पढ़ें : 3 दिन तक जारी रहेगा अंधड़-बारिश का दौर, मौसम विभाग ने जारी किया Monsoon Forecast


क्यों लेट हुआ
मौसम विभाग ने बताया कि दक्षिणी अरब सागर के ऊपर पश्चिमी हवाएं औसत समुद्र तल से 2.1 किमी ऊपर तक चल रही हैं, जिससे मानसून प्रभावित हो सकता है। विभा ग ने यह भी साफ किया कि जरूरी नहीं कि मानसून अन्य हिस्सों में भी देर से आए। आने वाले दिनों में इस बारे में तस्वीर साफ होगी। इस बीच, पूर्वी भारत के राज्यों विशेषकर बिहार, पश्चिम बंगाल और झारखंड में गर्मी से लोग बेहाल हैं। आने वाले दिनों में पूर्वी भारत के राज्यों में हीट वेव चलेगी।
यह भी पढ़ें : Monsoon Alert: मानसून को लेकर IMD का Alert, अगले 48 घंटे में होने वाला है ऐसा
मौसम विभाग की वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. सोमा सेनरॉय के मुताबिक अरब सागर में साइक्लोनिक सर्कुलेशन ऐसे समय बना है, जब हम केरल तट से मानसून टकराने की उम्मीद कर रहे थे।

Petrol Diesel Price Today : कच्चे तेल की कीमत में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में फिर मजबूती देखी जा रही है। इसके दाम 77 डॉलर प्रति बैरल को पार कर गए है। पिछले एक साल से पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। तेल कंपनियों ने मंगलवार को भी पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई परिवर्तन नहीं किया है। देश में आखिरी बार पेट्रोल-डीजल के दामों में बदलाव पिछले साल मई में हुआ था। उस समय केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर 8 रुपए और डीजल पर 6 रुपए की एक्साइज ड्यूटी कम की थी। आखिरी बार पेट्रोल-डीजल की कीमत में राष्ट्रीय स्तर पर बदलाव 21, मई 2022 को किया गया था। तब केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर 8 रुपए और डीजल पर 6 रुपए एक्साइज ड्यूटी घटाई थी। जयपुर में अभी पेट्रोल के दाम 108.48 और डीजल के दाम 93.72 रुपए प्रति लीटर हैं।

यह भी पढ़ें : अरहर एवं उड़द दाल में भारी उछाल...सरकारी सख्ती से भी नहीं टूटे दाम

पिछले साल 9.45 रुपए महंगा हुआ था डीजल

पिछले साल सितंबर के बाद पेट्रोल के मुकाबले डीजल का बाजार ज्यादा तेज हुआ था। कारोबारी लिहाज से देखें तोए पेट्रोल के मुकाबले डीजल बनाना महंगा पड़ता हैए लेकिन भारत के खुले बाजार में पेट्रोल महंगा बिकता है और डीजल सस्ता बिकता है। बीते साल 24 सितंबर से यहां जो डीजल में आग लगनी शुरू हुई थी, वह उत्पाद शुल्क में कटौती के बाद रुकी थी। सितंबर से दिवाली तक डीजल करीब 9.45 रुपए महंगा हो गया था।


यह भी पढ़ें : कम पैदावार के बीच निर्यात मांग बढ़ने से मूंगफली महंगी...एक माह में कीमतों में 2.5 फीसदी का इजाफा

देश के महानगरों में पेट्रोल-डीजल का हाल

दिल्ली में पेट्रोल के दाम 96.72 रुपए व डीजल के दाम 89.62 रुपए प्रति लीटर, मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपए व डीजल के दाम 94.27 रुपए प्रति लीटर, कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपए और डीजल 92.76 रुपए प्रति लीटर, चेन्नई में पेट्रोल 102.65 रुपए और डीजल के दाम 94.25 रुपए प्रति लीटर पहुंच गए।

Rajasthan Politics: मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना का बजट विधानसभा की मंजूरी बिना खाद्य विभाग से सहकारिता विभाग को ट्रांसफर किए जाने का मामला उलझता जा रहा है। खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने आरोप लगाया है कि आखिर वित्त विभाग ने किसे उपकृत करने के लिए योजना सहकारिता विभाग को ट्रांसफर की है। उन्होंने मुख्यमंत्री को इस बारे में शिकायत करते हुए जांच कराने का आग्रह किया है।

खाचरियावास ने मामले को बाकायदा नोटशीट पर लेकर विधानसभा की मंजूरी बिना योजना खाद्य विभाग से सहकारिता विभाग को ट्रांसफर किए जाने पर कड़ी आपत्ति जाहिर की है। नोटशीट पर मंत्री की ओर से कहा गया है कि विधानसभा में योजना खाद्य विभाग को आवंटित की गई, जिसके लिए विभाग को 1000 करोड़ रुपए का बजट भी दे दिया गया। उन्होंने विधानसभा के नियमों का हवाला देकर कहा है कि विधानसभा को विश्वास में लिए बिना अन्नपूर्णा फूड पैकेट खरीद व वितरण का कार्य सहकारिता विभाग को ट्रांसफर नहीं किया जा सकता। यदि कार्य दूसरे विभाग से करवाना है तो विधानसभा से प्रस्ताव पास कराना आवश्यक है।

मामला विधि विभाग को भेजने की सलाह
खाचरियावास ने विधानसभा की मंजूरी बिना योजना का कार्य कॉनफैड को सौंपे जाने को नियम विरूद्ध बताया है, वहीं इस मामले को विधि विभाग के पास भेजने की सलाह दी है।

खाद्यमंत्री ने यह भी सवाल उठाया है कि दूसरे विभाग के अधिकारियों ने पॉश मशीनों के संबंध में आदेश कैसे जारी कर दिए। ऐसे आदेश जारी करना नियमों के विपरीत है।

यह भी पढ़ें : किसानों को मिलेगा 48000 रुपए तक का अनुदान, सिर्फ करना होगा ये काम

अधिकारियों से पूछा
विभाग ने किस की स्वीकृति से अन्य विभाग से पत्राचार किया और उसको सूचनाएं उपलब्ध करवाई।किस की स्वीकृति से आरआइएसएल व कॉनफैड को महत्वपूर्ण सूचनाएं दी गईं।

अधिकारियों को हिदायत
खाद्य मंत्री ने अपने विभाग के अधिकारियों को हिदायत दी है कि भविष्य में उनकी स्वीकृति बिना अन्य विभाग को सूचनाएं नहीं दी जाएं।

यह भी पढ़ें : तीन राज्यों के बीच कटती जिंदगी...गले लगाएं तो बीहड़ और डांग से आगे बढ़े सोच

'अन्नपूर्णा किट का मामला विधानसभा ने खाद्य विभाग को दिया था। वित्त विभाग ने इसे सहकारिता को सौंप दिया। कॉनफैड में झगड़े हो रहे हैं और आज तक टेंडर नहीं हो पाए। वित्त विभाग किसे उपकृत करना चाहता है, उसकी तलाश कर रहे हैं। मुख्यमंत्री से ऐसा करने वाले अधिकारियों की जांच कराने का आग्रह किया है।'
प्रताप सिंह खाचरियावास, खाद्य मंत्री

एक तरफ जहां दालों की ऊंची कीमतों ने आम आदमी की परेशानी को बढ़ा दिया है, वहीं अब चावल के दाम आसमान छूने की तैयारी कर रहे है। वर्तमान में चावल की औसत कीमतें 40 रुपए प्रति किलो के पार चल रही है, जो पिछले साल की तुलना में करीब आठ फीसदी ज्यादा है। चावल व्यापारियों का कहना है कि अगर मानसून सामान्य नहीं रहा, बुवाई में कमी हुई और अल नीनो का असर देखने को मिला तो चावल के थोक और खुदरा दामों में जोरदार देखी जा सकती है।

यह भी पढ़ें : पेट्रोल-डीजल के दामों में एक साल की शांति के बाद फिर हलचल

फेस्टिव सीजन में बढ़ेगी डिमांड

इस समय सरकारी गोदामों में करीब 80 मीट्रिक टन चावल है। यह मांग के अनुरुप वितरण के लिए काफी है। मगर त्योहारी सीजन में अगर डिमांड बढ़ी, उत्पादन में गिरावट आई तो आम आदमी के साथ—साथ सरकार की भी मुश्किलें बढ़ सकती है। दूसरी तरफ, इस बार जो उत्पादन होगा, उसकी खपत देश में होनी है। ऐसे में अगर निर्यात खोल दिया तो इसका असर घरेलू आपूर्ति पर पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें : अरहर एवं उड़द दाल में भारी उछाल...सरकारी सख्ती से भी नहीं टूटे दाम

निर्यात रोक अभी तक जारी

सितंबर 2022 में चावल टूकड़ी के निर्यात पर रोक है और कई दूसरे ग्रेड यानी दूसरे चावल के निर्यात पर 20 फीसदी शुल्क लगा हुआ है। यह दोनों अभी तक जारी हैं। लेकिन, 20 फीसदी निर्यात शुल्क के बावजूद चावल का निर्यात धीमा नहीं हुआ है और इसलिए शुल्क को कम करने या समाप्त करने की कोई गुंजाइश नहीं है।

Painful Death Of Farmer: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में फिर से मशीनी दानव यानि थ्रेसर मशीन ने इंसान निगल लिया। फसल काटने के लिए मंगाई जाने वाली थ्रेसर मशीन ने किसान को अंदर खींच लिया और दो मिनट में ही उसके सिर से लेकर घुटने तक के सैंकड़ों टुकड़े कर दिए। सिर के कपाल से लेकर कमर और जांघ की हड्डियां तक पीस गई। घुटनों तक आकर मशीन को बंद किया जा सका लेकिन तब तक बहुत ज्यादा देर हो चुकी थी। भीलवाड़ा जिले के शक्करगढ़ थाना इलाके में यह हादसा हुआ है।


पुलिस ने बताया कि शेरपुरा गांव में सोमवार रात यह घटना हुई। हादसा इतना दर्दनाक था कि कुछ पल में ही युवक की सिर से लेकर घुटनों तक हिस्सा थ्रेसर मशीन में पीस गया। पुलिस के अनुसार शेरपुरा में देर शाम एक खेत पर मूंग की फसल निकाली जा रही थी। फसल निकलने के दौरान ट्रेक्टर ड्राइवर बंटी गुर्जर उम्र 19 वर्ष निवासी दलपुरा, थ्रेसर मशीन की चपेट में आ गया। जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद शक्करगढ़ थाने से दीवान विजय सिंह जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की सहायता से मशीन में फंसे शव को बाहर निकालने का प्रयास किया।
यह भी पढ़ें : 18 की होती ही प्रेमी के साथ भाग गई बेटी, बाप नाक रगड़ता रह गया, लेकिन रुकी नहीं ... पिता ने छपवा दी जिंदा बेटी की शोक पत्रिका, पूरे गांव को न्यौता
अंधेरा होने की वजह से थ्रेसर मशीन में फंसे युवक को निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। करीब 1 घंटे बाद युवक के शव को मशीन से बाहर निकलवाया गया। जानकारी के अनुसार मूंग की फसल निकलने के बाद ड्राइवर बंटी की शर्ट मशीन की चपेट में आ गई थी और उसे अंदर खींच लिया। थ्रेसर के रोलर से बंटी के सिर से लेकर घुटने तक शरीर के टुकड़े टुकड़े हो गए। जिसे पुलिस ने शव की गठरी बांध कर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।
यह भी पढ़ें : आस्था से खिलवाड़: Khatu Shyam ji मंदिर का फेसबुक पेज हुआ हैक, हैकर्स ने डाली अश्लील पिक्चर्स, करीब एक करोड़ लोग जुड़े हैं पेज से

जिसका मंगलवार पोस्टमार्टम होगा । वही पुलिस ने ट्रैक्टर को जप्त कर थाने में खड़ा करवाया गया है। पिछले तीन महीने में थ्रेेसर मशीन की चपेट में आने से दस किसानों और उनके परिवार के सदस्यों की मौत हो चुकी है।

Foods To Increase Eyesight: खाने की ऐसी बहुत सी चीजें हैं जो कमजोर आंखों की रोशनी (increasing weak eyesight) को बढ़ाने में मदद करती हैं। शरीर में बहुत से पोषक तत्वों की कमी भी आंखों की रोशनी कमजोर होने का कारण बनती है।

2001 में प्रकाशित द एज-रिलेटेड आई डिजीज स्टडी (एआरईडीएस) में पाया गया कि कुछ पोषक तत्व - जिंक, कॉपर, विटामिन सी, विटामिन ई और बीटा कैरोटीन - आंखों के स्वास्थ्य में उम्र से संबंधित गिरावट के जोखिम को 25 प्रतिशत तक कम कर सकते हैं। अगर आप भी तेज करना चाहते हैं आंखों की शक्ति तो जान लीजिए इन फूड्स के बारे में।


नेत्र स्वास्थ्य के लिए सात सर्वश्रेष्ठ खाद्य पदार्थ

अमेरिकन ऑप्टोमेट्रिक एसोसिएशन (एओए) और अमेरिकन एकेडमी ऑफ ऑप्थल्मोलॉजी (एएओ) जैसे संगठन एआरईडीएस रिपोर्ट के आधार पर आंखों के स्वास्थ्य के लिए पोषक तत्वों के लिए सिफारिश की गई है। तैलीय मछली, नट्स, खट्टे फल, पत्तेदार हरी सब्जियां और कई अन्य खाद्य पदार्थों में पोषक तत्व होते हैं जो आंखों के स्वास्थ्य को लाभ पहुंचा सकते हैं।


1. मछली Fish

तैलीय मछलियाँ ऐसी मछलियाँ होती हैं जिनके पेट और शरीर के ऊतकों में तेल होता है। इसलिए उन्हें खाने से ओमेगा-3 से भरपूर मछली के तेल का उच्च स्तर मिलता है। मछली जिसमें ओमेगा -3 के सबसे फायदेमंद स्तर होते हैं उनमें शामिल हैं:

कई मछलियां ओमेगा-3 फैटी एसिड के समृद्ध स्रोत हैं।
टूना, सैमन, ट्राउट, छोटी समुद्री मछली, सार्डिन, हिलसा

कुछ अध्ययनों में पाया गया है कि मछली का तेल सूखी आंखों की रोशनी भी वापस ला सकता है, जिसमें कंप्यूटर पर बहुत अधिक समय बिताने के कारण होने वाली सूखी आंखें भी शामिल हैं।

foods-to-increase-eyesight_3.jpg

2. मेवे और फलियां Nuts and legumes
नट्स ओमेगा -3 फैटी एसिड से भी भरपूर होते हैं। नट्स में उच्च स्तर का विटामिन ई भी होता है जो आंखों को उम्र से संबंधित नुकसान से बचा सकता है। हेल्दी फैट्स और विटामिन ई से भरपूर सूखे मेवे आंखों के लिए बेहद फायदेमंद साबित होते हैं।

नट और फलियां जो आंखों के स्वास्थ्य के लिए अच्छे हैं उनमें शामिल हैं:
अखरोट, ब्राजील सुपारी, काजू, मूंगफली, मसूर की दाल


3. बीज Seeds
नट्स और फलियों की तरह, बीज ओमेगा -3 एस की उच्च मात्रा पाई जाती है और विटामिन ई का एक बहुत बड़ा स्रोत होते हैं।
बीज उच्च ओमेगा -3 वाले फूड्स में शामिल हैं:

चिया बीज, पटसन के बीज, भांग के बीज

4. खट्टे फल Citrus fruits
खट्टे फल विटामिन सी से भरपूर होते हैं। विटामिन ई की तरह ही विटामिन सी एक एंटीऑक्सिडेंट है जिसे एओए द्वारा उम्र से संबंधित आंखों की क्षति से लड़ने के लिए अनुशंसित किया जाता है।

विटामिन सी से भरपूर खट्टे फलों में शामिल हैं:

नींबू, संतरे, पके फल

foods-to-increase-eyesight_2.jpg

5. पत्तेदार हरी सब्जियां Leafy green vegetables
पत्तेदार हरी सब्जियां ल्यूटिन और ज़ेक्सैंथिन दोनों से भरपूर होती हैं और आंखों के अनुकूल विटामिन सी का भी अच्छा स्रोत हैं।

प्रसिद्ध पत्तेदार साग में शामिल हैं:

पालक
गोभी
कोलार्ड


6. गाजर Carrots

गाजर विटामिन ए और बीटा कैरोटीन दोनों से भरपूर होती है। बीटा कैरोटीन गाजर को उनका नारंगी रंग देता है। विटामिन ए दृष्टि में एक आवश्यक भूमिका निभाता है। यह रोडोप्सिन नामक प्रोटीन का एक घटक है, जो रेटिना को प्रकाश को अवशोषित करने में मदद करता है।

दृष्टि में बीटा कैरोटीन की भूमिका पर शोध मिश्रित है, हालांकि शरीर को विटामिन ए बनाने के लिए इस पोषक तत्व की आवश्यकता होती है।

foods-to-increase-eyesight_1.jpg

7 . दूध और दूध से बनी चीजें Milk and milk products
दूध और दुग्ध पदार्थ यानी दूध से बनी चीजों को भी आंखों की सेहत (Eye Health) बेहतर करने के लिए खाया जा सकता है. इसमें कैल्शियम और फॉस्फोरस की अच्छी मात्रा होती है और साथ ही जिंक और विटामिन ए भी पाया जाता है। विटामिन ए कॉर्निया को प्रोटेक्ट करता है और जिंक रात के समय देखने की शक्ति को बढ़ाता है।

Tags:
  • health

जयपुर। आज के जमाने में तेज दिमाग और दमदार याददास्त सभी को चाहिए। हालांकि, इसके लिए हमें हेल्दी फूड (Healthy Food) खाने की जरूरत होती है। ऐसे में कुछ फूड महंगे होते हैं तो कुछ सस्ते होते हैं। कुछ लोगों में यह भ्रांति रहती है कि सिर्फ महंगे फूड्स खाने से ही तेज दिमाग होता है, लेकिन ऐसा नहीं है। क्योंकि मार्केट में कुछ ऐसे फूड्स भी मौजूद हैं जिन्हें खाकर आप अपना दिमाग तेज (Sharp Mind) करने के साथ ही याददास्त को भी दमदार बना सकते हैं। हम यहां आपको ऐसे ही फूड्स के बारे में बता रहे हैं जो बेहद सस्ते होने के साथ ही दिमाग (Brain) के लिए काफी फायदेमंद हैं।

यह भी पढ़ें : Bad Drinks: आपको नुकसान पहुंचाती हैं प्यास बुझाने वाली ये 5 चीजें, तुरंत छोड़ दें

कॉफी (Coffee)
कॉफी कैफीन और एंटीऑक्सीडेंट से समृद्ध होती जो दिमाग के स्वास्थ बनाते हैं। आज के समय में कॉफी महंगी चीज नहीं हैं और यह सभी जगह आसानी से उपलब्ध है। इसका इस्तेमाल आप आसानी से कर सकते हैं।

हल्दी (Turmeric)
हल्दी दिमागी स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद चीज है। हल्दी में करक्यूमिन होता है जो सीधे दिमाग में जाता है। यह दिमागी सेल्स को हेल्दी बनाता है।

संतरा (Orange)
संतरे में विटामिन सी होता है। यह विटामिन हमारे मानसिह स्वास्थ्य को बेहतर बनाता है। इतना ही नहीं बल्कि यह ध्यान लगाने में भी मदद करता है।

ब्रोकली (Broccoli)
ब्रोकली एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होती है जिसमें विटामिन के होता है। विटामिन के दिमाग की कोशिकाओं को सक्रिय करने का काम करता है।

कद्दू के बीज (Pumpkin Seeds)
कद्दू के बीज में भी एंटीऑक्सीडेंट होता है जो दिमाग को मुक्त कणों से होने वाले नुकसान काम करता है। इतना ही नहीं बल्कि यह दिमाग को हेल्दी भी बनाता है।

यह भी पढ़ें : Baking Happiness: ऑरेंज, मैंगो, अखरोट और कॉफी मफिन्स के लिए इन सरल रेसिपीज को आजमाएं

अंडा (Egg)
अंडे में विटामिन बी6, बी12, फोलेट, कॉलाइन जैसे न्यूट्रिएंट्स होते हैं जो दिमाग को सक्रिय करने का काम करता है।

डॉर्क चॉकलेट (Dark Chocolate)
डॉर्क चॉकलेट में फ्लेवनॉयड, कैफीन और एंटीऑक्सीडेंट होता है। इस वजह से यह दिमाग को तेज बनाता है।

Tags:
  • food

जयपुर। राजस्थान में इस बार दक्षिण पश्चिमी मानसून की एंट्री जुलाई में होने की आशंका है। केरल तट तक मानसून करीब सप्ताहभर की देरी से कल तक दस्तक देने की संभावना है। लगातार बन रहे साईक्लोनिक सर्कुलेशन ने मानसून की चाल को सुस्त कर दिया है। ऐसे में मानसून के आगे बढ़ने की रफ्तार भी प्रभावित होने की आशंका है। जिसके चलते राजस्थान में भी मानसून की दस्तक भी लेट होना तय माना जा रहा है।

राहत की खबर, प्री मानसून 15 से
मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो अगले सप्ताहभर तक प्रदेश में हीटवेव चलने और पारा 40 डिग्री के पार जाने की आशंका है। पश्चिमी मैदानी इलाकों में दिन में पारा सामान्य से 3-4 डिग्री तक अधिक दर्ज हो सकता है। हालांकि इस बीच राहत की खबर भी है कि प्रदेश में माह के दूसरे पखवाड़े में मानसून पूर्व बारिश की शुरू होने वाली हलचल से गिरने वाली राहत की बौछारें गर्मी की तपिश से थोड़ी राहत देने में मददगार साबित हो सकती हैं।

जुलाई से अक्टूबर तक मानसून सक्रिय
मौसम चक्र में आए बदलाव के बाद अब प्रदेश में दक्षिण पश्चिमी मानसून जुलाई से अक्टूबर माह तक सक्रिय रहने वाला है। अक्टूबर के अंत तक प्रदेश से मानसून विदाई की औपचारिक घोषणा होगी। अरब सागर में समुद्री हवाओं के असर ने केरल तट के बाद मानसून के देश के उत्तरी इलाकों की ओर बढ़ने की सामान्य प्रक्रिया को प्रभावित किया है। जिसके चलते आशंका जताई जा रही है कि इस बार देश के अन्य राज्यों में भी मानसून की एंट्री तय समय से देरी से हो सकती है। हालांकि अनुकूल परिस्थितियां बनने पर मानसून की सक्रियता कुछ राज्यों में समय पर होने की भी संभावना है।

उमस और गर्मी ने किया बेचैन
राजधानी जयपुर समेत कई जिलों में दिन के तापमान में बढ़ोतरी और हवा की थमी रफ्तार से उमसभरी गर्मी का जोर बना हुआ है। अंधड़ और बारिश का दौर प्रदेश के अधिकांश इलाकों में अब थम गया है और गर्मी भी अब तीखे तेवर दिखा रही है। मौसम केंद्र जयपुर ने भी आगामी दिनों में प्रदेश में मौसम शुष्क रहने और दिन व रात के तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना जताई है। वहीं सप्ताहभर जयपुर समेत कई जिलों में सतही गर्म हवाएं चलने की संभावना है।

Rajasthan News: अच्छी शिक्षा और पैसा खर्च करने के बाद भी युवाओं को नौकरी के लिए इधर उधर भटकना पड़ता है। लगातार बढ़ रही बेरोजगारों की परेशानी को लेकर यूं तो सरकारें भी अपनी तरफ से कोशिश कर रही हैं लेकिन इसका स्थाई हल नहीं निकल पाया है। देशभर में आए दिन नौकरी को लेकर कहीं न कहीं धरने प्रदर्शन होते रहते हैं।
प्रशासन व छात्रों के बीच काफी झड़प भी हो चुकी हैं लेकिन मामला जस का तस बना हुआ है। ताजा मामला अलवर जिले का हैं जहां कला वर्ग से पढ़ाई करने वाले अभ्यर्थियों की भर्ती के लिए अब तक कोई संदेश नहीं आया। इससे बेरोजगारों में आक्रोश है। उन्होंने मिनी सचिवालय में धरना दिया। सीएम को संबोधित ज्ञापन डीएम को दिया।

यह भी पढ़ें: पड़ोसियों के बीच स्विमिंग पूल का ऐसा खेल, जो जिंदगी-मौत के साथ हुआ खत्म

प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों ने बताया कि सरकार की ओर से 1992 से लेकर 2023 तक कोई सरकारी नौकरी का नोटिफिकेशन नहीं निकाला गया। निजी स्कूलों में काम कर रहे शिक्षकों के साथ लम्बे समय से खिलवाड़ हो रहा है। संगीत और चित्रकला के शिक्षक बेरोजगार बैठे हैं। इन सभी ने संगीत, वाद्य यंत्र बजाकर व भजन गाकर प्रदर्शन किया।

यह भी पढ़ें: माउंटआबू में बारिश से मौसम हुआ सुहाना, पर्यटकों को खुब लुभा रहा है ये 'Hill Station'

इस दौरान पेंटिंग बनाकर भी लोगों ने अपना दर्द बयां किया। इन सभी का कहना है कि इसकी मांग की गई लेकिन मंत्रियों से केवल आश्वासन मिला। इस मौके पर अनिल सैनी, योगेश जांगिड़, विनीत चतुर्वेदी, विजय शर्मा, बबलू शर्मा, भवानी शंकर, रोशनी, आकाश नागर, साहिल, अभिषेक अरोड़ा, बाबूलाल महावर, लक्ष्मीनारायण, मोहन यदुवंशी, कमलकांत शर्मा आदि रहे।

राज्य की लाइफ लाइन कहे जाने वाले बीसलपुर बांध पर मानसून सत्र को लेकर रखरखाव का कार्य शुरू कर दिया गया है। आगामी 15 जून से मानसून सत्र शुरू होने के चलते इन दिनों बीसलपुर बांध परियोजना की ओर से बांध पर रखरखाव को लेकर कार्य शुरू कर दिया गया है।

इसमें प्रत्येक गेट पर स्टॉप लॉक गेट लगाकर उनको खोलने व बंद करने की प्रक्रिया अपनाकर टेस्टिंग का कार्य किया जा रहा है। इसी के साथ बांध के गेटों व लोहे की रस्सियों पर आयल ग्रिसिंग का कार्य, खराब उपकरणों को बदलने, खराब विद्युत केबल चेंज करना, जनरेटर की मरम्मत का कार्य, गेट खोलने व बंद करने के काम लिये जाने वाली मोटर सेट की मरम्मत का कार्य, विद्युत व्यवस्था की मरम्मत आदि का कार्य लगातार जारी है। इसी प्रकार बांध के कनिष्ठ अभियंता कमलेश कुमार मीणा ने बताया कि बांध का गेज शनिवार सुबह 6 बजे 312.99 आर एल मीटर दर्ज किया गया है। इसमें 22.397 टीएमसी का जलभराव रह गया है।
यह भी पढ़ें : Monsoon को लेकर आई बड़ी खबर, इस तारीख को होगी धमाकेदार एंट्री, होगी झमाझम बारिश


तीन कन्ट्रोल रूम बनेंगे: कंट्रोल रूम स्थापित करने की तैयारी मानसून सत्र के दौरान बीसलपुर बांध में केचमेंट एरिया से पानी की आवक के साथ ही जलभराव क्षेत्र में बाढ़ आपदा आदि को लेकर कंट्रोल रूम स्थापित करने की तैयारी शुरू कर दी गई है। बीसलपुर बांध परियोजना के अधिशासी अभियंता मनीष बंसल ने बताया कि बारिश के दौरान पानी की आवक की जानकारी के लिए तीन कंट्रोल रूम स्थापित किए जाते हैं। जिसमें बीसलपुर बांध स्थल बीसलपुर परियोजना के देवली कार्यालय, भीलवाड़ा जिले के बीगोद स्थित त्रिवेणी पर कंट्रोल रूम स्थापित किए जाएंगे

बेमौसम बारिश का नहीं पड़ा फर्क
परियोजना के अधिशासी अभियंता मनीष बंसल ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से अचानक मौसम में हुए बदलाव के कारण आये दिन हो रही बारिश से बीसलपुर बांध के गेज पर कोई परिवर्तन नहीं हुआ है। बीसलपुर बांध के जलभराव से जयपुर, अजमेर सहित टोंक जिले व सैकड़ों गांव कस्बों में हो रही जलापूर्ति व वाष्पीकरण के बाद बांध से रोजाना एक सेंटीमीटर पानी की कमी दर्ज की जा रही थी जो अभी भी जस की तस स्थिति बनी हुई है।
यह भी पढ़ें :लव मैरिज करने वालों के लिए खुशखबरी, अब खाकी देगी साथ...धमकाने वालों की खैर नहीं
24 घंटे कार्मिकों की रहेगी ड्यूटी
जहां से पानी की आवक को लेकर पल-पल की नजर बनाए रखने के लिए 24 घंटे कार्मिक की ड्यूटी तैनात की जायेगी। जो वायरलेस सेट की ओर से प्रत्येक सूचना बांध परियोजना के अधिकारियों के साथ ही तीनों कंट्रोल रूम पर दी जाएगी। जिससे पानी की आवक को मधयनजर रखते हुए। आगे की तैयारी में किसी भी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न नही हो सके।

जयपुर।

गहलोत सरकार का मुख्य फोकस इन दिनों प्रदेश की जनता को महंगाई से राहत देने पर है। इसी क्रम में और किस तरह से आमजन तक राहत पहुंचाई जा सकती है, इसे लेकर आज 'सरकार' महत्वपूर्ण बैठकों में व्यस्त रहेगी। जारी हुए कार्यक्रम के अनुसार सबसे पहले शाम साढ़े 6 बजे कैबिनेट की बैठक, फिर ठीक उसके बाद 7:15 बजे मंत्रिपरिषद की बैठक होगी। इन दोनों बैठकों की अध्यक्षता मुख्यमंत्री अशोक गहलोत करेंगे।

 

 

गौरतलब है कि महंगाई से राहत दिलाने के मकसद से राज्य सरकार इन दिनों प्रदेशभर में बड़े पैमाने पर महंगाई राहत कैंपों और प्रशासन गांवों व शहरों के संग अभियान चला रही है। वहीं कई अन्य योजनाओं के ज़रिये भी आमजन तक राहत पहुंचाए जाने का 'मिशन' जारी है। सोमवार को ही मुख्यमंत्री ने 'इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्जिडी' योजना शुरू की है।

 

 

ये भी पढ़ें : फिर सरकार बनाने का 'मिशन', गहलोत-पायलट संग 'वॉर रुम' में बनेगी रणनीति!

 

कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर लगेगी मुहर
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मौजूदगी में आज जयपुर स्थित मुख्यमंत्री आवास पर होने वाली कैबिनेट और मंत्रिपरिषद बैठकों में कई महत्वपूर्ण निर्णय संभावित हैं। हालांकि बैठक का कोई आधिकारिक एजेंडा सामने नहीं आया है लेकिन माना जा रहा है कि 6 से ज्यादा विभागों के प्रस्तावों पर चर्चा होगी और उसके बाद उन्हें सभी की सहमति से हरी झंडी दे दी जायेगी।

 

 

जानकारी के अनुसार वित्त, चिकित्सा, शिक्षा जैसे विभागों के कई प्रस्ताव इन बैठकों पर चर्चा के लिए रखे जाएंगे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री अपने मंत्रियों से महंगाई राहत शिविरों को लेकर फीडबैक भी ले सकते हैं।

 

 

ये भी पढ़ें : अब गहलोत सरकार की 'गैस सब्सिडी' पर BJP का 'काउंटर अटैक', जानें क्या कहा?

 

ईडी एन्ट्री की 'गर्माहट' के बीच बैठक

गहलोत सरकार की इस बार की कैबिनेट बैठक ऐसे वक्त पर हो रही है, जब वरिष्ठ अध्यापक भर्ती पेपर लीक मामले की जांच करने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम राजस्थान में है। केंद्रीय जांच एजेंसी की कई टीमों ने राज्य के 28 ठिकानों पर दबिश देकर कार्रवाई की है। ईडी को पेपर लीक प्रकरण में मनी लॉन्ड्रिंग की आशंका है, जिस कारण पड़ताल शुरू हुई है।

 

इधर, पेपर लीक प्रकरण की राज्य सरकार की जांच के बीच ईडी की एन्ट्री पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नाराज़गी जताई है। गहलोत ने सोमवार को एक बयान में कहा कि पेपर लीक प्रकरण में राज्य की एजेंसियां सख्त कार्रवाई कर रही है, ऐसे में केंद्रीय जांच एजेंसी का हस्तक्षेप सही नहीं है।

 

महंगाई का बोझ कम करने के लिए सरकार कटिबद्ध : गहलोत

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को जयपुर में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि राज्य सरकार बचत, राहत, बढ़त की सोच के साथ नीतियां एवं कार्यक्रम बना रही है। महंगाई वर्तमान में देश की बड़ी समस्या है। आमजन महंगाई की मार से त्रस्त है। राज्य सरकार जनता पर मंहगाई का बोझ कम करने के लिए प्रतिबद्ध है।

Instagram facebook user fraud: देश मे लाखों करोड़ों लोग इंस्टाग्राम यूज करते हैं। फेसबुक यूज करते हैं। कई यूजर्स तो दिन के कई घंटे इन साइट्स पर बिताते हैं, कुछ यहां से कमाई भी करते हैं। लेकिन राजस्थान पुलिस ने सोमवार को एक बड़ा खुलासा किया है। इंस्टग्राम यूजर्स को बातों में फंसाकर करोड़ों रुपए हड़पने का एक केस खोला है। सात लड़के अरेस्ट किए गए हैं और इनके पास से सौ करोड़ रुपयों का लेनदेन मिला है। ये रूपए रखने के लिए इन्होनें बैंक खाते किराये पर ले रखे थे। पुलिस ने ऐसे 31 बैंक खातों के बारे में जानकारी जुटाई है। मामले की जांच एसओजी एटीएस की टीम कर रही है।

यह भी पढ़ें: पांच साल की बच्ची को उठा ले गया हैवान... दादा ने रंगे हाथों पकड़ा, इंसाफ करने थाने तक घुस गई जनता.. उसके बाद जो हुआ वह खतरनाक था

एटीएस - एसओजी के एडीजी अशोक राठौड़ ने बताया कि गिरफ्तार आरोपीआनंद नेहरा सीकर, अभिषेक बाजिया सीकर, रवि साहू अजमेर, सचिन नामा अजमेर, सचिन ख्यालिया सीकर, देवीलाल सुथार राजसमंद और हरी शंकर जाट चित्तौड़गढ़ का रहने वाला है। यह लोग इंस्टाग्राम पर वीडियो लाइक करने के जॉब के बारे में जानकारी देते थे और उसके बाद लोगों को ठगते थे।

यह भी पढ़ें: 18 की होती ही प्रेमी के साथ भाग गई बेटी, बाप नाक रगड़ता रह गया, लेकिन रुकी नहीं ... पिता ने छपवा दी जिंदा बेटी की शोक पत्रिका, पूरे गांव को न्यौता

जयपुर में रहने वाले दीपक शर्मा नाम के व्यक्ति ने पुलिस को जो मुकदमा दर्ज कराया उसमें बताया कि इन लोगों ने मिलकर इंस्टाग्राम पर वीडियो लाइक करने का टास्क दिया । हर वीडियो लाइक करने के पचास से सौ रुपए तक देने लगे। उसके बाद इन सारे वीडियो के लाइक करने के स्क्रीनशॉट्स को टेलीग्राम पर बने हुए ग्रुप पर मंगाने लगे । वहंा पर इन्वेस्मेंट की जानकारी देते और ऐसे बिहेव करते जैसे खुद बड़े इन्वेस्टर हैं। कहते कि कम से कम एक लाख रुपए हों तो ही मुनाफा मिल सकता है। कई ऐसे लोगों के बारे में भी बताया जिन्होनें इनकी स्कीम से लाभा कमाया। यह लोग मुनाफा कमाने के नाम पर स्क्रीनशॉट भेजते और बताते कि इन लोगों ने भी इसी तरह से मुनाफा कमाया है।

दीपक शर्मा ने पुलिस को बताया कि उसने खुद और अपने परिचितों के करीब एक करोड़ ₹1 लाख इन लोगों के बैंक खातों में जमा कराए, लेकिन बाद में यह पैसा डूबता चला गया। दीपक शर्मा ने पुलिस को उन खातों के बारे में भी जानकारी दी जिन खातों में दीपक ने पैसा जमा कराया। पुलिस ने जब जांच पड़ताल की तो पता चला कि सिर्फ 15 दिन के भीतर इन बैंक खातों में करीब 100 करोड रुपए से ज्यादा का लेनदेन हुआ है । पुलिस ने जांच पड़ताल की तो पता चला कि अलग.अलग बैंकों में 31 बैंक खाते खोले गए थे और इनमें से हर रोज करोड़ों रुपयों का लेनदेन हो रहा था। पुलिस ने बैंक खातों से जानकारी जुटाकर जब कड़ी से कड़ी जोड़ना शुरू किया तो 3 से 4 दिन के भीतर तमाम सातों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। लगभग सभी बैंक खाते राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले से ऑपरेट हो रहे थे । जिन 7 लोगों को पकड़ा गया है उनमें हरि शंकर जाट चित्तौड़गढ़ का रहने वाला है। बैंक खाते ऑपरेट करने का काम वही करता था। बाकी छह इंस्टाग्राम पर लोगों को ठगने का काम करते थे ।

इस साल बेमौसम बारिश ने आइसक्रीम कारोबारियों के पसीने छुड़ा दिए है। एक तरफ जहां, बिक्री कमजोर रहने का डर सता रहा है, वहीं दूसरी तरफ महंगी आइसक्रीम बेचने की कवायद। दूध से लेकर अन्य कच्चे माल के दामों में आई तेजी ने इस साल आइसक्रीम की कीमतों में 10 से 15 फीसदी की वृद्धि कर दी है। कंपनियों का कहना है कि लागत बढ़ने से आइसक्रीम का दाम बढ़ाना उनकी मजबूरी हो गया है। आइसक्रीम के अलग- अलग फ्लेवर और पैकेजिंग के मुताबिक कीमतों में वृद्धि की जा रही है।

यह भी पढ़ें : दाल के बाद अब चावल की महंगाई... आम आदमी की बढ़ी मुश्किलें

डीजल की बढ़ती कीमतें भी बनी बड़ी वजह

कंपनियों का तर्क है कि डीजल के दामों में बढ़ोतरी के कारण ट्रांसपोर्ट करने की कॉस्ट भी काफी बढ़ गई है। पिछले दो—तीन सालों में डीजल की कीमतों के साथ—साथ वेतन-मजदूरी और पैकेजिंग मटीरियल की कीमतों में काफी इजाफा हुआ है। इससे आइसक्रीम की कीमतें बढ़ाना मजबूरी हो गया है।

यह भी पढ़ें : एक माह में सोना 2000 और चांदी 4700 रुपए हुई सस्ती

5 वाली ऑरेंज बार हो जाएगी 10 की

इन दिनों पांच रुपए में मिलने वाली ऑरेंज बार अब 10 रुपए तक बेची जा रही है। इस हिसाब से हर पैक की कीमत में कम से कम 5 से लेकर के 10 रुपए तक की बढ़ोतरी देखी जा रही है। ऐसे में आइसक्रीम का स्वाद भी कई लोगों को कड़वा लगने वाला है।

Barnyard Millet Benefits : आज के समय में चावल दुनियाभर में सबसे ज्यादा खाया जाने वाला अनाज है। एशिया, यूरोप, अमेरिका, अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया महाद्वीप में मौजूद देशों में चावल जमकर खाया जाता है। चावल की मांग देखते हुए दुनियाभर में इसकी पैदावार भी तेजी से बढ़ी है। आपको बता दें कि भारत उन देशों में से एक है जहां चावल खूब उगाया जाता है। चावल स्वादिष्ट होने के साथ ही हेल्थ के लिए काफी फायदेमंद है। इसी वजह से इसें खूब खाया जाता है। चावल खाने से सेहत को कई फायदे होते हैं। लेकिन आपको बता दें कि एक अनाज ऐसा भी है जो दिखने और स्वाद में बिल्कुल चावल जैसा ही है। लेकिन इस अनाज को खाने के हेल्थ बेनेफिट्स चावल से भी ज्यादा हैं। तो आइए जानते हैं इस अनाज के बारे में...

यह भी पढ़ें : दिमाग को तुरंत तेज करना है तो जरूर खाएं ये 7 फूड, कीमत 10 रूपये से भी कम

barnyard_millet.png

समा के चावल (Barnyard Millet)
समा के चावलों का स्वाद चावल से काफी मिलता जुलता है। यह दिखने में भी टूटे चावल जैसे होते हैं। भारत में समा के चावल की अच्छी पैदावार होती है और इसे खाने में भी खूब पसंद किया जाता है।

barnyard_millet_and_rice.png

चावल से अच्छा (Barnyard Millet Better Than Rice)
चावल खाने के शौकीनों के लिए बार्नयार्ड मिलेट यानी समा के चावल अच्छा ऑप्शन हो सकते हैं। भारत में व्रत रखने वाले लोग अक्सर समा के चावल ही खाते हैं। लेकिन आप इसें अपनी रेगुलर अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें चावल से ज्यादा पोषक तत्व होते हैं।

barnyard_millet_protein_source.png

प्रोटीन का अच्छा स्रोत (Barnyard Millet Protein Source)
समा के चावल प्रोटीन का अच्छा स्रोत होते हैं। हालांकि, अन्य की अनाजों की तुलना में इसमें प्रोटीन इतनी ज्यादा मात्रा में तो होता है, लेकिन यदि चावल से इसकी तुलना की जाए तो यह प्रोटीन का अच्छा स्रोत है।

barnyard_millet_calcium_source.png

कैल्शियम का अच्छा स्रोत (Barnyard Millet Calcium Source)
समा के चावलों को कैल्शियम का अच्छा स्रोत माना जाता है, जबकि चावल में सिर्फ नाम का ही कैल्शियम होता है। अगर आप चावल की जगह पर समा के चावल खाते हैं तो आपके शरीर को खूब कैल्शियम मिलेगा। इससे आपकी हड्डियां व दांत मजबूत होंगे।

यह भी पढ़ें : Bad Drinks: आपको नुकसान पहुंचाती हैं प्यास बुझाने वाली ये 5 चीजें, तुरंत छोड़ दें

barnyard_millet_gluten_free.png

ग्लूटेन फ्री अनाज (Barnyard Millet Gluten Free)
आपको बता दें कि समा के चावल ग्लूटेन फ्री अनाज है। इसका सेवन करना आपके लिए पूरी तरह से सुरक्षित है। जिन लोगों को क्रोन डिजीज, आईबीडी या ग्लूटेन एलर्जी आदि बीमारियां हैं, उनके लिए समा के चावल काफी अच्छा, सेहतमंद व सुरक्षित अनाज है।

 

Rajasthan Assembly Election 2023 : कांग्रेस राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, तेलंगाना व मिजोरम के विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई है। लगभग सभी राज्यों में पार्टी गुटबाजी व कलह से जूझ रही है। इससे उबरकर नेताओं को एकजुट कर चुनाव में जाने के भरसक प्रयास किए जा रहे हैं। यही वजह है कि कांग्रेस चुनावों में किसी भी नेता को मुख्यमंत्री का चेहरा प्रोजेक्ट करने से बचेगी। इस पर पार्टी के वरिष्ठ नेता सहमति जता चुके हैं।

दरअसल, 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव काफी अहम हैं। कांग्रेस राजस्थान व छत्तीसगढ़ में सरकार रिपीट करने के लिए मशक्कत कर रही है। जबकि मध्यप्रदेश में वापसी के भरसक प्रयास में है। राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के बीच कलह कड़वाहट में बदल चुकी है। पायलट को लेकर कई तरह की सियासी चर्चा चल रही है।

हालांकि पायलट के नजदीकी नेता चर्चाओं को अफवाह बता रहे हैं। वहीं छत्तीसगढ़ में भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व मंत्री टीएस सिंहदेव के बीच सियासी रस्साकशी आम है। ऐसे में कांग्रेस ने कर्नाटक फॉर्मूले को ही आगे बढ़ाने की रणनीति बनाई है। कर्नाटक में कांग्रेस ने सिद्धारमैया व डी.के.शिवकुमार की कलह के चलते किसी को मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं बनाया।

बहुमत आने पर विधायकों से रायशुमारी व मतदान करने से सिद्धारमैया को मुख्यमंत्री बनाया गया है। अब अन्य राज्यों में भी इसी तरह की रणनीति तैयार की गई है। पार्टी आलाकमान सभी नेताओं से बात कर इस बारे में प्रदेश के नेताओं को जानकारी भी दे रहे हैं।

पिछले दिनों कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे व कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राजस्थान और मध्यप्रदेश के नेताओं के साथ बैठक की। सूत्रों ने बताया कि खरगे व राहुल ने गहलोत व पायलट को यही समझाया कि चुनाव में एकजुट होकर काम करो। बहुमत आने पर विधायकों से मतदान करवा कर मुख्यमंत्री का चयन किया जाएगा। चुनाव में किसी को मुख्यमंत्री के चेहरे के रूप में प्रोजेक्ट नहीं किया जाएगा।

सरकार के कामकाज पर लड़ेंगे चुनाव

राजस्थान व छत्तीसगढ़ में कांग्रेस अपनी सरकारों के कामकाज पर चुनाव में उतरेगी। इसके साथ ही कांग्रेस शासित राज्यों में गारंटी कार्यक्रमों के लागू करने को भी मुद्दा बनाया जाएगा। दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री चुनाव की अगुवाई करते दिखेंगे।

 

ट्विटर (Twitter) दुनियाभर में सवसे ज़्यादा पॉपुलर और इस्तेमाल होने वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स में से एक है। और बात जब सबसे प्रभावी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स की होती है, तब ट्विटर का नाम इस लिस्ट में सबसे ऊपर है। पर ट्विटर को सिर्फ सोशल मीडिया के तौर पर देखा जाए, तो सही नहीं होगा। ट्विटर एक बिज़नेस भी है और बिज़नेस के तौर पर ट्विटर में ज़बरदस्त संभावनाएं हैं। ट्विटर की इन्हीं संभावनाओं को देखते हुए एलन मस्क ने पिछले साल 27 अक्टूबर को ट्विटर को खरीद लिया था। ट्विटर का टेकओवर करने के लिए एलन ने 44 बिलियन डॉलर्स खर्व किए थे। एलन की इस डील को कई लोग काफी महंगी बता रहे थे। हालांकि एलन ने हमेशा खुद पर भरोसा जताया और इस बात पर यकीन किया कि बिज़नेस के लिहाज से उन्हें ट्विटर से ज़बरदस्त फायदा होगा। पर एलन का खुद पर और ट्विटर के बिज़नेस पर किया यह भरोसा सच साबित नहीं हुआ और ट्विटर को पिछले 7 महीने में काफी नुकसान हुआ है।


Twitter की वैल्यू के साथ एड रेवेन्यू में ज़बरदस्त गिरावट

7 महीने पहले जिस ट्विटर को खरीदने के लिए एलन को 44 बिलियन डॉलर्स खर्च करने पड़े थे, अब उसकी वैल्यू करीब 66% घटकर 15 बिलियन डॉलर्स रह गई है। इसकी कई वजहें हैं, पर सबसे बड़ी वजह है ट्विटर के एड रेवेन्यू में गिरावट। एड रेवेन्यू यानी कि विज्ञापन से होने वाली कमाई।

twitter_revenue_down.jpg


7 महीने में 59% कम हुआ एड रेवेन्यू

ट्विटर की कमाई के ज़रियों पर गौर किया जाए, तो हमेशा से ही एड (विज्ञापन) ट्विटर की कमाई का सबसे बड़ा जरिया रहा है। पर एलन के ट्विटर को खरीदने के बाद से ही ट्विटर की कमाई के इस साधन में बड़ी गिरावट आई है। हाल ही में आई एक रिपोर्ट के अनुसार एलन के ट्विटर का टेकओवर करने के बाद से अब तक ट्विटर के एड रेवेन्यू में करीब 59% गिरावट देखने को मिली है।

यह भी पढ़ें- GDP Growth: दुनिया में भारत सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था, जानिए चीन-रूस-अमरीका के मुकाबले कहाँ हैं हम

क्या है विज्ञापनदाताओं के Twitter से दूर होने की वजह?


एक समय पर ट्विटर पर जमकर विज्ञापन देने वाले कई विज्ञापनदाता अब ट्विटर पर विज्ञापन देने से दूर हट रहे हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह पर गौर किया जाए, तो सिर्फ एक ही वजह दिखाई देती है। और वो वजह है एलन मस्क। एलन के ट्विटर खरीदने के बाद से ही उनकी पॉलिसियों की वजह से बड़ी संख्या में विज्ञापनदाताओं ने ट्विटर पर विज्ञापन देने से दूरी बनाई हैं।


Tags:
  • business

Bad Breath After Brushing: कई लोग ब्रश करने के बाद भी मुंह से गंदी बदबू दूर नहीं होती है। नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन पर प्रकाशित एक अध्ययन के अनुसार, दुनिया में 5 से 60% लोग सांसों की बदबू की समस्या से पीड़ित हैं। अक्सर लोग ब्रश करने के बाद भी इस परेशानी से जूझते हैं। सही तरह से पेट साफ न होना भी मुंह की बदबू का कारण हो सकता है। मुंह की बदबू से निपटने के लिए कुछ घरेलू तरीको को अपना सकते हैं।

क्या हो सकते हैं कारण

मुंह से दुर्गंध आने के प्रमुख कारणों में से आपकी पाचन क्रिया सही नहीं होना भी हो सकता है। जब आंतों में खाना सड़ने लगता है तो ये बदबू का कारण बन जाता है। कब्ज भी मुंह की दुर्गंध का कारण हो सकती है। इसके अलावा दांतों की सड़न, पायरिया या फिर दांतों और मसूड़ों की किसी बीमारी के चलते भी मुंह से बदबू आ सकती है।

यह भी पढ़े-Foods To Increase Eyesight : आंखों की रोशनी बढ़ाते है ये 7 फूड्स, आज से ही खाना शुरू कर दीजिए

मुंह की बदबू से छुटकारे के लिए घरेलू तरीके Home remedies to get rid of bad breath

लौंग Clove
अगर बहुत बार ब्रश करने के बाद भी आपके मुंह से बदबू आ रही है तो आप दिन में 2 से 3 बार लौंग मुंह में रख लीजिए हैं। ये मुंह के बैक्टीरिया को दूर करने में मदद करते हैं। ध्यान रखें कि बहुत ज्यादा लौंग नहीं खानी है।


सौंफ Fennel

खाना खाने के बाद सौंफ खाएं। सौंफ में कूलिंग एजेंट होता है जो पेट को ठंडा रखता है। जिससे मुंह की बदबू दूर होती है। अपने साथ थोड़ी से सौंफ साथ रखे। दिन में दो -तीन बार सौंफ खाएं।

यह भी पढ़े-आपके लिवर को स्वस्थ बनाए रखने में मदद करने के लिए 10 फूड्स

पुदीना और तुलसी के पत्ते चबाएं Chew mint and basil leaves

तुलसी औषधीय गुणों से भरपूर होती है। तुलसी कई बीमारियों से छुटकारा दिला सकती है। इसमें मौजूद एंटी बैक्टीरियल गुण बदबू पैदा करने वाले बैक्टीरिया को दूर करते हैं। इसके एक पत्ते को पानी के साथ लेने से मुंह की बदबू को कंट्रोल किया जा सकता है। पुदीना का सेवन भी मुंह की बदबू दूर करने के लिए अच्छा उपाय है।


सरसों तेल Mustard oil

सरसों के तेल में थोड़ा-सा नमक मिलाएं और उंगली की मदद से अपने मसूड़ों की मसाज करें। इससे मसूड़े हमेशा हेल्दी बने रहेंगे और मुंह से बदबू नहीं आएगी। आप सोते समय या सुबह -सुबह ऐसा कर सकते हैं।

यह भी पढ़े-अपने बालों की देखभाल के लिए गर्मियों में अपनाए ये आदतें, विशेषज्ञ की राय

नमक का पानी Salt water

डेली नमक के पानी से कुल्ला करना भी एक अच्छा उपाय है। मुंह की बदबू से छुटकारा पाने के लिए आप नमक के पानी से कुल्ला कर सकते हैं। इसके लिए पानी में एक चम्मच नमक मिलाएं। फिर इस पानी से कुल्ला करें। ऐसा 5 से 6 बार दोहराएं और दिन में दो बार ऐसा करें।


मुंह में बदबू आने के कारण causes of bad breath

- सल्फर युक्त भोजन का अधिक सेवन करना
- धूम्रपान और शराब
- मुंह माइक्रोबायोम
- मसूढ़े की बीमारी
- तनाव और घबराहट
- मौखिक संक्रमण
- दांत की सड़न

Tags:
  • home-and-natural-remedies

जयपुर।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को जयपुर में एक कार्यक्रम के दौरान इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के तहत 14 लाख लाभार्थियों के खातों में एक साथ 60 करोड़ रूपए के लाभ का हस्तातंरण किया। इस मौके पर सीएम लाभार्थियों से रु-ब-रु हुए।

 

महिला लाभार्थियों से संवाद कार्यक्रम के दौरान झालावाड़ निवासी ममता सुमन ने भी अपनी व्यथा मुख्यमंत्री को बताई। उन्होंने बताया कि उनके पति का निधन हो चुका है और घर में वे अकेली कमाने वाली सदस्य हैं। उनके दो बच्चे हैं, जिनमें से एक दिव्यांग है। गैस सिलेंडर सस्ता होने से उन्हें बहुत लाभ मिला है। इससे जो बचत होगी उससे वे बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलवा पाएंगी।

 

इसी संवाद के दौरान मुख्यमंत्री ने जब ममता से पूछा कि क्या तुम्हारे पास गाय है? तो जवाब में उन्होंने कहा, 'नहीं गाय तो नहीं है, पर मिट्ठू (तोता) ज़रूर है।' ये जवाब सुनते ही मुख्यमंत्री सहित कार्यक्रम में मौजूद सभी की हंसी फूट पड़ी। इस संवाद और इस वाकये का वीडियो अंश मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स के ज़रिये साझा भी किया है। इस वीडियो पोस्ट के साथ मुख्यमंत्री ने लिखा, 'खुद सुन लीजिए 'मिट्ठू' की कहानी।'

लाभार्थियों ने कहा- महंगाई की मार से राहत देने के लिए सरकार का आभार
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस अवसर पर प्रदेश के विभिन्न जिलों से जुड़े लाभार्थियों से संवाद किया। भीलवाड़ा जिले की निवासी लाभार्थी सुनीता कोली ने खाते में सब्सिडी की राशि आने पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना शुरु कर राज्य सरकार ने गरीबों के लिये बहुत अच्छा कार्य किया है। भीलवाड़ा जिले की ही निवासी श्रीमती असमा बानो ने बताया कि वे बीड़ी बनाकर अपने परिवार का गुजारा चलाती हैं। महंगा होने की वजह से वे पहले गैस सिलेण्डर खरीद नहीं पाती थीं। अब वे आसानी से इसे खरीद पाएंगी।

Rajasthan Big News: बाड़मेर जिले में राजस्थान सेंट्रल कॉ-ऑपरेटिव बैंक की ओर से सहकारिता समिति के माध्यम से किसानों को वितरण किए जाने वाले अल्पकालीन ऋण के दौरान बैंक में आने वाले किसानों को कैश की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। 2000 की नोट बंद होने के बाद जिले भर में सहकारिता समिति के माध्यम से मिलने वाले अल्पकालीन ऋण लेने आने वाले किसानों को केश नहीं मिलने के कारण निराश होकर लौटना पड़ रहा है। बड़े नोट बंद होने के चलते अन्य लोग भी छोटे नोट लेने के लिए बैंकों में पहुंच रहे हैं तो दूसरी ओर ऋण वितरण करने वाले बैंकों को पूरा कैश नहीं मिल पा रहा है जिसके चलते किसानों को समस्याएं झेलनी पड़ रही है।

ऋण का इंतजार

जानकारी के अनुसार जिले में इस समय बारिश होने के चलते किसानों को फसल बुवाई का समय आ गया है दूसरी तरफ किसानों को अल्पकालीन ऋण का पैसा समय मिल रहा है। जिसके चलते किसान अधिकतर खेतों में काम करने के उपरांत खेतों को छोड़कर बैंक पहुंच रहे हैं लेकिन बैंकों में केश नहीं होने के कारण निराश हो रहे हैं। सहकारिता समिति व्यवस्थापक ने बताया कि बैंक से 10 लाख केश की मांग करने पर एक से दो लाख मिल रहे है। जिसके कारण ऋण लेने वाले किसानों को पैसा नहीं मिल पा रहा है।

इसलिए बढ़ी समस्या

जानकारी के अनुसार आरबीआई ने हाल ही में 2000 के नोट बैंक में बदलने की प्रक्रिया शुरू करने के बाद बैंकों में कैश की किल्लत आने लगी हैं। ग्रामीण क्षेत्र में शहरी क्षेत्र में लोग अधिकतर बैंकों में 2000 के नोट बदलवाने (Changing Notes) के लिए पहुंच रहे हैं। जहां पर छोटे नोट लोग बदलवा कर ले जा रहे हैं जिसके चलते अन्य बैंकों में कैश नहीं पहुंच पा रहा है जिसके चलते समस्या उत्पन्न हो रही है।

फंड की कोई कमी नहीं है । किसानों को वितरण किए जाने वाले अल्पकालीन ऋण में आधे से अधिक वितरण कर दिया है। हम दूसरी बैंकों से कैश की डिमांड करते हैं। 5 करोड़ की डिमांड से 1 या दो करोड मिलता है तो जिले की सभी शाखाओं को दस-दस लाख बांटकर रहे हैं, फिर भी प्रयास रहता है कि जल्दी मैनेज करेंगे।

- जितेंद्र कुमार प्रबंधक निदेशक दी बाड़मेर सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक बाड़मेर

निवेश और रोजगार बढ़ाने के लिए औद्योगिक संगठनों ने प्रदेश सरकार से डंप कचरे के निस्तारण की नीति बनाने की मांग की है। उद्योग संगठन आल राज. ट्रेड एंड इंडस्ट्रीज एसोसिएशन यानि आरतिया का कहना है कि सही नीति नहीं होने से प्रदेश की पर्यावरण रैंकिंग न्यूनतम स्तर आ गई है। इसमें सुधार के लिए व्यवहारिक नीति की जरूरत है। आरतिया के अध्यक्ष विष्णु भूत ने सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरमेंट की ताजा रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि प्रदेश में केवल 4 फीसदी कचरे का निस्तारण हो रहा है। 96 फीसदी डंप कचरा स्वास्थ्य और पर्यावरण के लिए चिंताजनक है।

यह भी पढ़ें : बारिश से तापमान में गिरावट...आइसक्रीम कारोबारियों के छूटे पसीने

राजस्थान को 10 में से 2.75 नंबर ही मिले

सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरमेंट की रिपोर्ट में राजस्थान को 10 में से 2.75 अंक ही दिए गए हैं। जन- स्वास्थ्य के क्षेत्र में प्रदेश की रैंकिंग 24वीं और सार्वजनिक ढांचा व मानव विकास क्षेत्र में 27वीं है। संगठन के मुताबिक पर्यावरण में सुधार के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय की निगरानी में कार्यबल बनाना चाहिए, जो भागीदारों तथा कारोबारी संगठनों से बातचीत कर समस्या का समाधान निकाले। पुर्नचक्रण के जरिए कचरे का उपयोग होना चाहिए। इसके लिए प्रस्ताव लिए जाए। फल-सब्जी मंडियों में प्रतिदिन हजारों टन अपशिष्ट एकत्र होता है। इससे लैंड फिलिंग और नजदीकी इलाकों का पर्यावरण दूषित हो रहा है।

Saturn Retrograde And Mercury Planet Change Zodiac Sign : मौसम के परिवर्तन के साथ खगोलीय परिवर्तन की शुरुआत हो रही है। जून में कई प्रमुख ग्रहों का गोचर होने वाला है। वैदिक ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों का गोचर और इनकी चाल में बदलाव एक अहम घटना मानी गई है। जब भी ग्रहों का गोचर या चाल बदलती है तो इसका शुभ- अशुभ प्रभाव सभी राशि के लोगों पर रहता है। हालांकि, जन्मकुंडली के अनुसार प्रभाव कम अथवा ज्यादा, हो सकता है। ऐसे में जून का महीना काफी असरदायक और महत्वपूर्ण होने जा रहा है।

पं. दमोदर दास ने बताया कि 7 जून को सबसे पहले बुध मेष राशि से निकलकर वृषभ राशि में आ रहे हैं। इसके बाद सूर्य का राशि परिवर्तन होगा। इसी महीने में शनिदेव अपनी चाल बदलेंगे, कुंभ राशि में उल्टी चाल से चलना आरंभ कर देंगे। महीने के आखिरी सप्ताह में फिर से बुध का गोचर होगा। ऐसे में जून का महीना कुछ राशि वालों के लिए भाग्यशाली और बेहतरीन साबित हो सकता है।

पंडित दमोदर दास ने बताया कि जून के महीने में कई ग्रहों के गोच और चाल बदलाव से कुछ राशि वालों को फायदा ही फायदा होने के संकेत मिल रहे हैं। उन्हें लाभ के बेहतरीन मौके इस माह मिलेंगे। भाग्य का अच्छ साथ मिलने से हर एक कार्यों में उन्नति मिलने की आशा है। वृषभ, सिंह और धनु राशि वालों को जबर्दस्त लाभ मिलेगा। सफलता और मान-सम्मान की प्राप्ति होगी। जो लोग नौकरीपेशा है उनके लिए जून का महीना किसी वरदान से कम नहीं होगा। धन लाभ के बेहतरीन मौके हाथ लगेंगे। व्यापार में तरक्की और करियर में, नई ऊंचाइयों का हासिल करने में कामयाब रहेंगे।

पांच ग्रहों की बदलेगी चाल

बुध का वृषभ राशि में गोचरः 7 जून शाम 7: बजे

सूर्य का मिथुन राशि में गोचरः 15 जून शाम 6:07 बजे

शनि कुंभ राशि में वक्रीः 17 जून रात 10:48 बजे

बुध वृषभ राशि में अस्तः 19 जून सुबह 7:16 बजे

बुध का मिथुन राशि में गोचरः 24 जून दोपहर 12:35 बजे ।

 

 

 

 

जयपुर। हमारे शरीर में होने वाली एलर्जी (allergy) बल्कि विभिन्न प्रकार की चीजों के प्रति हमारी प्रतिरक्षा प्रणाली की प्रतिक्रिया होती है। धूल/गंदगी से लेकर भोजन और कुछ दवाओं और यहां तक कि कीड़े-मकोड़ों तक, किसी भी चीज से एलर्जी हो सकती है। धूल से एलर्जी होने पर इससे खुजली, जलन, त्वचा संबंधी समस्याएं और गले में खराश भी हो सकती है। कई बार ऐसा होता है कि हम समझ पाते हैं कि इस तरह की एलर्जी में हमें क्या खाना चाहिए। जिससे एलर्जी से छुटकारा मिले सके। एलर्जी होने पर भोजन के विकल्पों का भी ध्यान रखना जरूरी होता है। एक वेबसाइट पर प्रकाशित एक शोध के अनुसार, जब हम एंटी-एलर्जिक दवाओं के साथ-साथ एंटी-एलर्जिक खाद्य पदार्थों का सेवन करते हैं, तो इससे एलर्जी होने पर व्यक्ति तेजी से ठीक हो जाता है। ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं। कुछ ऐसे खाद्य पदार्थ जिनसे आप एलर्जी (kitchen hacks for allergies) से छुटकारा पा सकते हैं।

kitchen_hacks.jpg


आहार में हल्दी को करें शामिल Include Turmeric in the Diet

शोधों के अनुसार, एलर्जी के लक्षणों को कम करने के लिए हल्दी में मौजूद करक्यूमिन की मात्रा बहुत उपयोगी होती है। इस प्रकार, व्यक्ति अपने दैनिक आहार में हल्दी को शामिल कर सकता है जैसे कि पकी हुई सब्जियां, दाल और यहां तक कि रात में हल्दी वाला दूध भी पी सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Kidney Care: अगर शरीर में दिख रहे हैं ऐसे लक्षण तो समझो आपकी किडनी हो गई खराब

प्याज का करें सेवन Use Onion
प्याज में एंटी-एलर्जिक गुण होते हैं, जो एलर्जी की समस्या को कम करने का काम करते हैं। इसके अलावा प्याज में कुछ ऐसे रसायन पाए जाते हैं जो शरीर में एलर्जी से होने वाली समस्याओं को कम कर सकते हैं।

vitamin_c.jpg

विटामिन सी युक्त फल Fruits rich in Vitamin C
खट्टे फलों को विटामिन सी से भरपूर माना जाता है। यह शरीर में प्लाज्मा एस्कॉर्बिक एसिड को बढ़ाने का काम करता है। यह एलर्जी की समस्या और इसके लक्षणों को नियंत्रित करने में फायदेमंद है।

यह भी पढ़ें- Vitamin B12 deficiency: अगर आपके शरीर में भी है विटामिन बी12 की कमी, तो इन चीजों को खाने से मिलेंगे चमत्कारी फायदे

टमाटर का करें सेवन Eat Tomatoes
टमाटर में कैरोटीनॉयड होता है, जो शरीर में हिस्टामाइन को रोकने का काम करता है जो लक्षणों को कम करते हुए एलर्जी को नियंत्रित करने में मदद करता है। इसे सलाद के रूप में या सब्जियों के रूप में कच्चा या पका हुआ खाया जा सकता है।

 

अदरक का करें सेवन Use Ginger
अदरक में जिंजरोल रसायन पाया जाता है। जो शरीर में एलर्जी को नियंत्रित करने और प्रतिरक्षा प्रणाली को स्वस्थ रखने का काम करता है। एलर्जी से होने वाली समस्याओं को कम करने के लिए इसे चाय में कद्दूकस कर लें, रस निकाल लें या पके हुए खाने में इसका इस्तेमाल करें।

Tags:
  • diet-fitness

जयपुर। चेहरे पर अनचाहे बालों (Unwanted Hair) का होना कोई बड़ी बात नहीं है। चेहरे पर उगे हुए बाल आपके लुक को भी बिगाड़ते हैं। बालों से छुटकारा पाने (Facial Hair Remove) के कई तरीके हैं, जैसे थ्रेडिंग, वैक्सिंग और लेजर उपचार, लेकिन ये न सिर्फ महंगे बल्कि अस्थायी भी होते हैं। साथ ही इसके साइड इफेक्ट्स भी हो सकते हैं। ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं मां के जादुई पिटारे से चेहरे के बाल हटाने के कुछ घरेलू उपाय। जिसका खर्च ना के बराबर है और इसके रिजल्ट भी असरदार हैं। जो आपकी स्किन को नरिश करने और उन्हें नेचुरल ग्लो देने का काम भी करेंगे।

skin_hair.jpg

मसूर दाल-संतरे का छिलका Masoor Dal-Orange Peel
चेहरे के महीन बालों से छुटकारा पाने के लिए मसूर दाल में संतरे के छिलके के पाउडर को रात भर दूध में भिगोकर पेस्ट बना लें। फिर इसे 15-20 मिनट लगाने के बाद धो लें।

यह भी पढ़ें- Vitamin B12 deficiency: अगर आपके शरीर में भी है विटामिन बी12 की कमी, तो इन चीजों को खाने से मिलेंगे चमत्कारी फायदे

ओटमील और केला Oatmeal and Banana
पके केले के साथ ओटमील मिलाकर पेस्ट तैयार करें. फिर 15 मिनट तक इससे इफेक्टेड एरिया की मसाज करें। इससे बाल तो हटेंगे ही और स्किन भी ग्लो करेगी।

 

पपीता और हल्दी Papaya and Turmeric
पपीते में चुटकीभर हल्दी मिलाकर लगाने से फेशियल हेयर काफी हद तक रिमूव हो जाते हैं। इससे स्किन हेल्दी और चमकदार होगी।

 

hair_threading.jpg

अंडा और कॉर्नस्टार्च Egg and Cornstarch
अंडे के सफेद भाग को कॉर्नस्टार्च और चीनी के साथ मिलाकर चेहरे पर लगाएं। ये फेस मास्क की तरह काम करेगा। इससे हेयर रिमूव होंगे औ स्किन में चमक आएगी।

यह भी पढ़ें- Kidney Care: अगर शरीर में दिख रहे हैं ऐसे लक्षण तो समझो आपकी किडनी हो गई खराब

बेसन और गुलाब जल Besan and rose water
बेसन में बेहतरीन एक्सफोलिएटिंग गुण होते हैं। इसे गुलाब जल में मिलाकर स्किन पर लगाने से फेशियल हेयर ग्रोथ कम होती है। इसे हफ्ते में दो बार जरूर अप्लाई करें।

Tags:
  • beauty

Donne Biryani Recipe : डोने बिरयानी एक ऐसी डिश है जो दक्षिण भारत में बहुत ही ज्यादा प्रसिद्ध है। साउथ इंडिया में डोने बिरयानी को डोने भी कहा जाता है। Donne एक कटोरी के आकार का पात्र होता है जिसे पत्तों से बनाया जाता है। आपको बता दें कि Donne Biryani Recipe बहुत ही सिंपल होती है। इसमें हैदराबादी बिरयानी जैसे ज्यादा मसाले यूज नहीं किए जाते। इस बिरयानी को खास तरह के चावल से तैयार किया जाता है। इस चावल को सीरागा सांबा कहा जाता है। सांबा चावल आकार में छोटा होता है। इसमें एक खास तरह का फ्लेवर भी होता है। इसके साथ ही इस Donne Biryani में पुदीना के पत्ते के साथ मैरीनेट किए हुए मीट का इस्तेमाल किया जाता है। इस तरह से तैयार की गई इस खास बिरयानी को पत्तों से तैयार किए गए दोनों में परोसा जाता है। इसीलिए इसे दोना बिरियानी कहा जाता है। आइए जानते हैं कि इस खास रेसिपी को कैसे आप घर पर ही तैयार कर सकते हैं और इसका आनंद ले सकते है।

यह भी पढ़ें : दिमाग को तुरंत तेज करना है तो जरूर खाएं ये 7 फूड, कीमत 10 रूपये से भी कम


मुख्य सामग्री (Donne Biryani Integrates)
1 किलोग्राम चिकन/मुर्गा
250 grams दही
1 छोटी चम्मच नमक
2 बड़ी चम्मच नींबू का रस
1 छोटी चम्मच चिली पाउडर
1 छोटी चम्मच हल्दी

पकवान के लिए
7 - हरी मिर्च
1 कप धनिये के पत्ते
1/2 कप पुदीने की पत्तियां
1 किलोग्राम चावल
4 - प्याज
1 छोटी चम्मच अदरक का पेस्ट
2 छोटी चम्मच लहसून का पेस्ट
4 - तेज पत्ता
1 छोटी चम्मच दगड़ (पत्थर का फूल)
जरूरत के अनुसार दालचीनी
जरूरत के अनुसार लौंग
जरूरत के अनुसार मोटी सौंफ
जरूरत के अनुसार सौंफ के बीज
जरूरत के अनुसार काली इलाइची
तड़के के लिए जरूरत के अनुसार रिफाइंड तेल

यह भी पढ़ें : Barnyard Millet Benefits : चावल से भी ज्यादा स्वादिष्ट है ये अनाज, खाने से होते हैं इतने सारे फायदे


डोने बिरयानी बनाने की विधि (Donne Biryani Recipe)
1- सबसे पहले चिकन लें। फिर एक कटोरे में दही, नमक, नींबू का रस, हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर डाले। इन सभी को अच्छी तरह से मिला ले और इसका लेप चिकन पर लगाएं। फिर चिकन को 30 मिनट तक मैरिनेट होने के लिए छोड़ दें।

2- फिर एक कुकर लें और उसमें थोड़ा सा तेल डालकर इसे अच्छी तरह से गर्म कर ले। अब इसमें गरम मसाला डाले और इसे 2 मिनट तक चम्मच चलाते हुए अच्छी तरह से पकाएं। अब इसमें बारीक कटे हुए प्याज डालें और इसे तब तक भूनें जब तक ये हल्का भूरा हो जाए।

3- इसके बाद इस मिश्रण में मैरिनेट किया हुआ चिकन डालें और इसे चम्मच की सहायता से अच्छी तरह से मिला ले। अब कूकर का ढक्कन लगाकर एक सिटी लगने पकाएं। इसके बाद इसमें अदरक लहसुन का पेस्ट और ग्रीन पेस्ट भी डाले और इन सभी को अच्छी तरह से चम्मच चलाकर मिला लें। फिर इस मिश्रण में चिकन को अच्छी तरह से पकाएं, अब इसमें थोड़ा सा नमक भी डालकर इसे अच्छी तरह से मिला दें।

4- फिर इसमें भीगा हुआ चावल डालें। इसके बाद पानी डाले और इस मिश्रण को अच्छी तरह से मिला लें।

5- इसके बाद आपकी डोने बिरयानी तैयार है। इसको गरमा गरम परोसें और अपने परिवार के साथ इस लाजवाब दोने बिरयानी रेसिपी का स्वाद चखें। तो इस तरह आप यह प्रसिद्ध डोने बिरयानी आप घर पर ही तैयार कर सकते हैं।

Tags:
  • recipes

भारत (India) में जहाँ प्रधानमंत्री पद के लिए लोकसभा चुनाव हर 5 साल में होते हैं, अमरीका (United States Of America) में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव हर 4 साल में होते हैं। अमरीका में अगले साल राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होंगे। 2024 में अमरीका का राष्ट्रपति बनने के लिए वर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) अपनी दावेदारी पेश कर चुके हैं। बाइडन के अलावा पूर्व अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump), निकी हेली (Nikki Haley), भारतीय मूल के विवेक रामस्वामी (Vivek Ramaswamy) भी अगले साल अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए दौड़ में शामिल हैं। हाल ही में इस लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है। और वो नाम है अमरीका के पूर्व उपराष्ट्रपति माइक पेंस (Mike Pence) का।


ट्रंप के करीबी रह चुके हैं पेंस

पेंस ट्रंप के करीबी रह चुके हैं। ट्रंप के राष्ट्रपति कार्यकाल के दौरान ही पेंस देश के उपराष्ट्रपति थे। ऐसे में अब दोनों को चुनावी मैदान पर एक-दूसरे के सामने देखना दिलचस्प होगा।

कागजी कार्यवाही हुई पूरी

पेंस ने 2024 में होने वाले अमरीकी राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए नामांकन भरते हुए सभी कागजी कार्यवाही पूरी कर ली है। वह 7 जून को अपने चुनावी अभियान की आधिकारिक शुरूआत करेंगे।

trump_vs_pence_.jpg


यह भी पढ़ें- Twitter के एड रेवेन्यू में भारी गिरावट, जानिए क्या है वजह

बदल सकते हैं चुनावी समीकरण


पेंस के अगले साल अमरीका में होने वाले राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव में अपनी दावेदारी पेश करने से चुनावी समीकरण काफी बदल जाएंगे। इसकी वजह है पेंस की ट्रंप के साथ पुरानी दोस्ती। दोनों लंबे समय से दोस्त रहे हैं और 2016-20 तक अमरीका के राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति भी। दोनों ने साथ ही काम किया है। यह बात किसी से भी छिपी नहीं है कि अमरीका के राष्ट्रपति के तौर पर ट्रंप का कार्यकाल विवादों से भरा हुआ था। उन्होंने इस दौरान कई ऐसे फैसले भी लिए जिनके लिए उनकी आलोचना हुई। साथ ही इस दौरान उनके कई राज़ भी ज़रूर रहे, जिन्हें उन्होंने बखूबी छिपाया।

6 जनवरी, 2021 को अमरीका की कैपिटल बिल्डिंग दंगों के बाद ट्रंप और पेंस की दोस्ती में दरार आ गई। पेंस को ट्रंप के कई राज़ पता हो सकते हैं जिनका इस्तेमाल वह ट्रंप के खिलाफ कर सकते हैं। ऐसे में पेंस की दावेदारी से अमरीका में अगले साल होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के समीकरण काफी बदल सकते हैं।

यह भी पढ़ें- आर्मी की वजह से बढ़ सकती हैं इमरान खान की मुश्किलें, जल्द लिया जा सकता है एक्शन

Tags:
  • america

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को अपने आवास पर कैबिनेट और मंत्रिपरिषद की बैठक बुलाई है। शाम 6:30 बजे कैबिनेट और शाम 7:15 बजे मंत्रिपरिषद की बैठक होगी।
आमतौर पर कैबिनेट की बैठक बुधवार को बुलाई जाती है , लेकिन इस बार बैठक मंगलवार को हो रही है।

हालांकि करीब तीन माह के अंतराल के बाद कैबिनेट और मंत्रिपरिषद की बैठक होगी। प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में अब केवल 6 माह का समय बचा है ऐसे में यह माना जा रहा है कि कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत महंगाई राहत कैंपों पर चर्चा के बाद मंत्रियों और विधायकों को सीधा फील्ड में उतरने के निर्देश देंगे। सरकार की ओर से हाल ही में बिजली के बिलों में दी गई राहत और स्वास्थ्य बीमा योजना सहित 10 जन कल्याणकारी योजनाओं को आम जनता तक ज्यादा से ज्यादा प्रसारित करने के लिए निर्देश दे सकते हैं।


बताया जाता है कि बैठक में वित्त, चिकित्सा, शिक्षा, स्वायत्त शासन जैसे विभागों के कई प्रस्ताव बैठक में रखे जाएंगे। कहा जा रहा है कि महंगाई शिविरों को लेकर भी बैठक में चर्चा होगी। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मंत्रियों के साथ अनौपचारिक चर्चा करेंगे।

चर्चा यह भी है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कैबिनेट और मंत्रिपरिषद की बैठक में कुछ राहत भरी घोषणाओं के प्रस्तावों को मंजूरी दे सकते हैं। हाल ही में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने महंगाई राहत कैंप निरीक्षण के दौरान कहा था कि सरकार आम जनता कि सामाजिक सुरक्षा के मुद्दे पर काम रही है। उसके लिए अगर और भी कोई जनकल्याणकारी योजनाएं लागू करनी होगी तो सरकार पीछे नहीं हटेगी।

जयपुर। गर्मी के बीच जलदाय विभाग ने बिना किसी पूर्व सूचना के आज पानी का शटडाउन लेने से लोगों को पेयजल किल्लत का सामना करना पड़ सकता है। आज सुबह 9 बजे से रात 10 बजे तक विभाग ने शटडाउन लिया है, जिससे दोपहर से घरों में पेयजल आपूर्ति नहीं हो पाएगी। अचानक शटडाउन लेने लोग पानी का स्टोरेज भी नहीं कर पाए। हालांकि जलदाय विभाग के इंजीनियरों ने 400 एम. एम व्यास के स्कॉर वाल्व में लीकेज होने से यह शटडाउन लिया है।

बीसलपुर जयपुर पेयजल परियोजना की 2300 एमएम व्यास की एम.एस. ट्रांसमिशन लाईन में 400 एमएम व्यास के स्कॉर वाल्व में लीकेज हो गया। इस वॉल्व व पाइप लाईन की मरम्मत के काम के लिए विभाग ने शटडाउन लिया। मरम्मत का काम सुबह 9 बजे से शुरू किया जा रहा है, जो रात 10 बजे तक किया जाएगा। इस दौरान बीसलपुर जयपुर पेयजल परियोजना के सूरजपुरा पंपिंग स्टेशन से पंपिंग सुबह 9 बजे से रात्रि 10 बजे तक बंद रहेगी।

इन इलाकों में नहीं होगी पेयजल आपूर्ति
जयपुर शहर में मुख्यत प्रताप नगर क्षेत्र, सांगानेर क्षेत्र, दुर्गापुरा, मालवीय नगर, बापू नगर, महेश नगर, बरकत नगर, सिविल लाईन, ज्योति नगर शान्ति नगर, सिन्धी कॉलोनी, आदर्श नगर, जवाहर नगर, ट्रक स्टेण्ड, मानसरोवर, श्याम नगर, विद्युत नगर संजय नगर, ऑफिसर कैम्पस, झोटवाडा, बी.के.आई. विद्याधर नगर, मुरलीपुरा, शास्त्री नगर, गोपालवाडी, बनीपार्क, अम्बाबाडी, जगतपुरा, खोनागोरियान, इन्दिरा गाँधी नगर, मुहाना मोड़, जामडोली, सुभाष नगर में पेयजल आपूर्ति नहीं होगी। वहीं चारदीवारी क्षेत्र के मोदी खाना, घाट गेट, ब्रह्मपुरी, बास बदनपुरा, हिदा की मोरी, रामचंद्र चोकड़ी और गोविंद नगर क्षेत्र में शाम के समय की पेयजल सप्लाई पूर्ण रूप से बाधित रहेगी। वहीं 7 जुन की सुबह की पेयजल सप्लाई आंशिक रूप से प्रभावित रहेगी।

इसलिए शटडाउन
जलदाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता आर.सी. मीना ने बताया कि अति आवश्यक परिस्थितियों को देखते हुए शटडाउन लिया है। इस दौरान ट्रांसमिशन लाईन के लीकेज की मरम्मत का काम किया जाएगा।

8 इंच की मेन लाइन टूटी
इधर गांधीनगर जलदाय विभाग कार्यलय के बाहर 8 इंच की मेन पेयजल लाइन टूट गई, जिससे क्षेत्र की सुबह की जलापूर्ति प्रभावित हुई। इस लाइन से जुड़े क्षेत्रों में सुबह की पेयजल आपूर्ति प्रभावित रही।

जयपुर. शहर में सार्वजनिक परिवहन की सुविधा उपलब्ध करवाने वाले जेसीटीएसएल की लो-फ्लोर व मिडी बसों पर चक्के जाम हो सकते हैं। दरअसल, लो-फ्लोर बसों के चालकों ने हड़ताल पर जाने की घोषणा की है। बगराना डिपो से संचालित होने वाली बसों की मेंटीनेंस पारस ट्रेवल्स के पास है और यही कम्पनी ड्राइवर भी उपलब्ध करवाती है।

कॉन्ट्रैक्ट चालक एम्प्लॉइज यूनियन के बैनर तले चालकों ने मांगों को लेकर एक महीने पूर्व ज्ञापन दिया था। यूनियन के महामंत्री सूर्य प्रकाश चौधरी ने बताया कि एक महीने से ज्यादा समय बीतने के बाद भी पारस कंपनी प्रबंधन ने यूनियन से वार्ता नहीं की। इससे चालकों में आक्रोश है।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में भी झमाझम होगी मानसून की बरसात, 'एंट्री' से पहले जानें क्या हो रही बड़ी तैयारी?

ये हैं चालकों की मांगें

सभी चालकों को 17,700 रुपए वेतन दिया जाए।

वेतन का समय पर भुगतान किया जाए।

दुर्घटना में वाहन की क्षति होने पर पैसे नहीं काटे जाए।

यह भी पढ़ें : पहलवानों पर अत्याचार के विरोध में कांग्रेसी पार्षदों का चम्बल में जल सत्याग्रह

जयपुर. राजस्थान में इस बार दक्षिण पश्चिमी मानसून की एंट्री जुलाई में होने की आशंका है। केरल तट पर भी मानसून करीब सप्ताहभर की देरी से पहुंचेगा। केरल तट पर कल तक मानसून के दस्तक देने की संभावना है। लगातार बन रहे साईक्लोनिक सर्कुलेशन ने मानसून की चाल को सुस्त कर दिया है। ऐसे में मानसून के आगे बढऩे की रफ्तार भी प्रभावित होने की आशंका है। जिसके चलते राजस्थान में भी मानसून की दस्तक लेट होना तय माना जा रहा है।

प्री मानसून 15 से
मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो अगले सप्ताहभर तक प्रदेश में हीटवेव चलने और पारा 40 डिग्री के पार जाने की आशंका है। पश्चिमी मैदानी इलाकों में दिन में पारा सामान्य से 3-4 डिग्री तक अधिक दर्ज हो सकता है। हालांकि इस बीच राहत की खबर भी है कि प्रदेश में माह के दूसरे पखवाड़े में मानसून पूर्व बारिश की हलचल शुरू होंगी।

जुलाई से अक्टूबर तक मानसून सक्रिय
मौसम चक्र में आए बदलाव के बाद अब प्रदेश में दक्षिण पश्चिमी मानसून जुलाई से अक्टूबर माह तक सक्रिय रहने वाला है। अक्टूबर के अंत तक प्रदेश से मानसून विदाई की औपचारिक घोषणा होगी। अरब सागर में समुद्री हवाओं के असर ने केरल तट के बाद मानसून के देश के उत्तरी इलाकों की ओर बढऩे की सामान्य प्रक्रिया को प्रभावित किया है। जिसके चलते आशंका जताई जा रही है कि इस बार देश के अन्य राज्यों में भी मानसून की एंट्री तय समय से देरी से हो सकती है। हालांकि अनुकूल परिस्थितियां बनने पर मानसून की सक्रियता कुछ राज्यों में समय पर होने की भी संभावना है।

उमस और गर्मी ने किया बेचैन
राजधानी जयपुर समेत कई जिलों में दिन के तापमान में बढ़ोतरी और हवा की थमी रफ्तार से उमसभरी गर्मी का जोर बना हुआ है। अंधड़ और बारिश का दौर प्रदेश के अधिकांश इलाकों में अब थम गया है और गर्मी भी अब तीखे तेवर दिखा रही है। मौसम केंद्र जयपुर ने भी आगामी दिनों में प्रदेश में मौसम शुष्क रहने और दिन व रात के तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना जताई है। वहीं सप्ताहभर जयपुर समेत कई जिलों में सतही गर्म हवाएं चलने की संभावना है।

जयपुर। सफाई कर्मचारियों के भर्ती मामले को लेकर प्रदेशभर के सफाईकर्मी आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। राजधानी सहित अन्य शहरों में सुबह से कचरा नहीं उठा, वहीं सड़कों पर झाड़ू भी नहीं लगी। कचरा नहीं उठाने से राजधानी में ही सड़कों के किनारे कचरे के ढेर लग गए। सफाई कर्मचारी 13 हजार 184 सफाई कर्मचारियों की भर्ती की संशोधित विज्ञप्ति जारी करने की मांग कर रहे है। 40 दिन में दूसरी बार सफाई कर्मचारी फिर से हड़ताल पर है। हालांकि गैर वाल्मीकि समाज के कुछ सफाई कर्मचारी काम में जुटे है।

सफाई कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने से शहर की सफाई व्यवस्था चरमरा गई है। शहर के मुख्य बाजारों के साथ अंदरूनी इलाकों में बने डिपो पर कचरा फैला हुआ नजर आ रहा है। शहर में सड़कों पर झाड़ू भी नहीं लगी है। कॉलोनियों में भी कचरे के ढेर नजर आ रहे है। वहीं कई वार्डो में कचरा संग्रहण के लिए हूपर भी नहीं पहुंचे। इससे सफाई व्यवस्था गड़बड़ा गई है।

संयुक्त वाल्मीकि एवं सफाई श्रमिक संघ के अध्यक्ष नंदकिशोर डंडोरिया का कहना है कि स्वायत शासन विभाग ने 13 हजार 184 सफाई कर्मचारियों की विज्ञप्ति जारी की थी, जिसके बाद 25 से 28 अप्रेल तक सफाई कर्मचारी हड़ताल पर रहे। 28 अप्रेल को शासन सचिव एवं डीएलबी डायरेक्टर और संयुक्त वाल्मीकि सफाई श्रमिक संघ के पदाधिकारियों के बीच समझौता हुआ। समझौते में स्टाफिंग पैटर्न के आधार पर 30 हजार सफाई कर्मचारियों की भर्ती करने और वाल्मीकि समाज को प्राथमिकता देने की बात की गई। 2018 से पहले जिन कर्मचारियों ने बीट्स में सफाई का काम किया, उन्हें भी प्राथमिकता देने की बात हुई, लेकिन अभी तक संशोधित विज्ञप्ति जारी नहीं की गई। उन्होंने कहा कि जब तक संशोधित विज्ञप्ति जारी नहीं की जाती है, तब तक सफाई कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर रहेंगे।

 

यह भी पढ़ें: पानी का शटडाउन, राजधानी में बीसलपुर का नहीं आएगा पानी

एक दिन पहले लिया निर्णय
संयुक्त वाल्मीकि एवं सफाई श्रमिक संघ के नेतृत्व में एक दिन पहले सोमवार को नगर निगम हैरिटेज में सफाईकर्मियों की बैठक हुई, जिसमें सफाई कर्मचारियों की भर्ती विज्ञप्ति जारी नहीं करने और मांगें नहीं मानने तक कार्य बहिष्कार का निर्णय लिया गया। इससे प्रदेशभर में 30 हजार से अधिक सफाई कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने की बात कही जा रही है।


जयपुर/विजय शर्मा। इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया पर सवाल खड़े हो रहे हैं। एआईसीटीई ने अधिकतर कॉलेजों को इस सत्र की संबद्धता अभी तक जारी नहीं की है। ऐसे में इंजीनियरिंग कॉलेजों में सीटें भी तय नहीं हुई है। तकनीकी शिक्षा विभाग के पास भी कॉलेजों का रजिस्ट्रेशन नहीं हुुआ है। इस बीच विभाग ने रीप के जरिए कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी। पहली बार ऐसी प्रक्रिया अपनाई जा रही है कि जिसमें प्रवेश लेने वाले छात्रों को न कॉलेजों का पता है न ही सीटों का। विभाग छात्रों से 295 रुपए लेकर सिर्फ रजिस्ट्रेशन कर रहा है। विभाग को रजिस्ट्रेशन के करीब 50 रुपए मिलेंगे, लेकिन प्रवेश प्रक्रिया अधरझूल में ही रहेगी।

यह भी पढ़ें : पानी का शटडाउन, राजधानी में बीसलपुर का नहीं आएगा पानी

जून के आखिरी तक एआईसीटीई संबद्धता देगा। इसके बाद कॉलेज संबंधित यूनिवर्सिटी से संबद्धता लेंगे। तब तकनीकी शिक्षा विभाग के पास कॉलेजों का रजिस्ट्रेशन होगा। पूरी प्रक्रिया में 1 माह का समय लगेगा। प्रवेश प्रक्रिया देरी से छात्रों को परेशानी होगी। वे राज्य के बाहर प्रवेश लेने को मजबूर होंगे।


निजी और सरकारी कॉलेजों में प्रवेश पर सवाल
जब तक एआईसीटीई की ओर से संबद्धता जारी नहीं होती, तब तक कॉलेजों में प्रवेश शुरू नहीं हो सकता। लेकिन जयपुर के कई कॉलेज ऐसे हैं जिन्होंने संबद्धता मिलने से पहले ही प्रवेश लेना शुरू कर दिया। वहीं, जयपुर स्थित सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज को भी संबद्धता नहीं मिली है। ऐसे में इस कॉलेज में प्रवेश पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

कॉलेजों का रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है। कितनी सीटें हैं यह भी तय नहीं है। हम अभी रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं। कॉलेजों को संबद्धता जारी होगी, तभी प्रवेश प्रक्रिया आगे बढ़ेगी।
मनीष गुप्ता, संयुक्त सचिव तकनीकी शिक्षा विभाग

यह भी पढ़ें : फर्जीवाड़े का चल रहा था खेल, एक्शन में आई टीम तो एक झटके में आ गए 38 लाख, जानिए कैसे

यह होती है प्रक्रिया
हर साल एआईसीटीई से कॉलेजों को संबद्धता लेनी होती है।
गत प्रवेश और संसाधनों के आधार पर नए सत्र की संबद्धता और सीटें तय होती हैं।
इसके बाद यूनिवर्सिटी से भी संबद्धता ली जाती है।
तकनीकी शिक्षा विभाग के पास रजिस्ट्रेशन करना होता है।
विभाग प्रवेश प्रक्रिया शुरू करता है, पोर्टल पर छात्र ब्रांच और सीटों के आधार पर प्रवेश के लिए कॉलेजों का चयन करते हैं।

जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही भाजपा ने सोशल मीडिया पर फोकस कर दिया है। पार्टी ने व्हाट्सएप चैम्बर बनाया है। इसके जरिए एक लाख ग्रुप बनाए जाएंगे, जिसके माध्यम से 2 करोड़ 56 लाख लोगों से पार्टी जुड़ेगी। इन सभी लोगों के जरिए पार्टी का प्रचार-प्रसार जमीनी स्तर तक पहुंचेगा। अब पार्टी ने एक नया प्लान भी तैयार किया है। पार्टी इन्फ्लुएंसर्स और ब्लॉगर्स के जरिए मोदी सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार करेगी।

भाजपा के लिए 2023 का राजस्थान विधानसभा और 2024 का लोकसभा चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है। पार्टी किसी भी कीमत पर राजस्थान में सरकार बनाने की कोशिश में है। ताकि लोकसभा चुनाव में सभी 25 सीटों पर चुनाव जीता जा सके। यही वजह है कि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और ब्लॉगर्स के जरिये पार्टी के पक्ष में माहौल बनाया जाएगा। इसके लिए पिछले दिनों भाजपा मुख्यालय पर बैठक भी हुई, जिसमें इन्फ्लुएंसर और ब्लॉगर्स को बुलाा गया था।

यह है पार्टी का प्लान

हर जिले में 4 से 5 इन्फ्लुएंसर्स और ब्लॉगर्स को पार्टी से जोड़ा जाएगा। इनके जरिए मोदी सरकार की योजनाओं का प्रचार करके पार्टी के पक्ष में माहौल तैयार किया जाएगा। साथ ही गहलोत सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ भी इनके जरिए माहौल बनाया जाएगा। पार्टी का मानना है कि इन्फ्लुएंसर्स और ब्लॉगर्स के लाखों फॉलोअर्स हैं। उनकी पोस्ट को लोग देखना पसंद करते हैं, इस वजह से पार्टी इनका उपयोग चुनाव में करेगी।

यह भी पढ़ें:-Manipur Violence: मणिपुर में हालात बेकाबू, उपद्रवियों के हमले में एक BSF जवान शहीद

 

एक लाख व्हाट्सएप ग्रुप, 30 प्रतिशत मतदाताओं तक पहुंचने का लक्ष्य

पार्टी ने व्हाट्सएप चैम्बर का निर्माण किया है। इसके जरिए एक लाख ग्रुप बनाकर लोगों को जोड़ा जाएगा। ग्रुप दो तरह के बनाए जाएंगे। एक ग्रुप में बूथ से जुड़े पदाधिकारी और दूसरे ग्रुप में उस बूथ के मतदाताओं को जोड़ा जाएगा. ताकि लोगों से सीधा संवाद हो सके। पार्टी ने 30 प्रतिशत मतदाताओं तक पहुंचने का लक्ष्य तय किया है।

कांग्रेस (Congress) नेता और पूर्व सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के इसी साल लंदन दौरे में उन्होंने भारत में लोकतंत्र को खतरे में बताकर हर जगह हंगामा मचा दिया। उसके बाद से ही कांग्रेस के कई नेताओं ने राहुल की राह पर चलते हुए देश में लोकतंत्र को खतरे में बताना शुरू कर दिया। राहुल भी मौके-मौके पर देश में लोकतंत्र पर हमला करते हुए इसे खतरे में बताने से पीछे नहीं रहे। इस समय राहुल अपने दस दिवसीय अमरीका दौरे पर हैं और वहाँ भी वह भारत में लोकतंत्र पर हमला करने से नहीं चूक रहे। पर एक तरफ जहाँ राहुल लगातार भारतीय लोकतंत्र को खतरे में बता रहे हैं, इसी बीच अमरीका (United Staes Of America) की तरफ से एक बड़ा बयान सामने आया है।


भारत एक जीवंत लोकतंत्र

हाल ही में अमरीका में राष्ट्रपति आवास व्हाइट हाउस (White House) में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद में राजनीतिक संचार के कोऑर्डिनेटर जॉन किर्बी (John Kirby) ने भारत में लोकतंत्र के बारे में एक बड़ा बयान। किर्बी ने कहा, "अमरीकी प्रशासन लोकतंत्र से जुडी समस्याओं को व्यक्त करने से कभी भी नहीं कतराता। बात अगर भारत में लोकतंत्र की करें, तो भारत एक जीवंत लोकतंत्र है। कोई भी अगर भारत की राजधानी दिल्ली जाएगा, वो इस बात को देख सकता है कि भारतीय लोकतंत्र जीवंत है और किसी खतरे में नहीं है।"

john_kirby.jpg


यह भी पढ़ें- अमरीका के राष्ट्रपति चुनाव के लिए डोनाल्ड ट्रंप के सामने होंगे उनके ही करीबी, जानिए कौन और कैसे बदलेंगे चुनावी समीकरण

पीएम नरेंद्र मोदी के अमरीका दौरे से पहले आया बयान


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Indian Prime Minister Narendra Modi) 21-24 जून तक अमरीका दौरे पर रहेंगे। पीएम मोदी का यह अमरीका दौरा एक स्टेट विज़िट होगी। पीएम मोदी के इस अमरीका दौरे के दौरान 22 जून को अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडन (US President Joe Biden) और उनकी पत्नी और फर्स्ट लेडी ऑफ अमरीका जिल बाइडन (Jill Biden) पीएम पीएम मोदी के स्वागत में व्हाइट हाउस में रात्रिभोज का भी आयोजन करेंगे। अमरीका की तरफ से यह बड़ा बयान पीएम मोदी के दौरे से कुछ दिन पहले आना एक बड़ी बात है।

pm_modi_with_biden.jpg


क्या हैं मायने?

पीएम मोदी के अमरीका दौरे से कुछ दिन पहले ही अमरीका की तरफ से आए इस बड़े बयान से यह साफ है कि अमरीका अब भारत को अपने दोस्त और अहम पार्टनर के तौर पर देखता है। इससे भारत-अमरीका के मज़बूत संबंधों की झलक दिखाई देने के साथ ही आने वाले समय में दोनों देशों के बीच संबंधों में मज़बूती बढ़ने की संभावना भी दिखाई देती है।

india_and_us_relations.jpg


यह भी पढ़ें- Twitter के एड रेवेन्यू में भारी गिरावट, जानिए क्या है वजह

Tags:
  • world

जयपुर। डायबिटीज (Diabetes) एक गंभीर बीमारी है। आपकी डायबिटीज के इलाज में चौबीसों घंटे प्रतिबद्धता होनी चाहिए। खुद पर नियंत्रण होना चाहिए। खाना जितना खाना है उतना ही खाना चाहिए। नियमित व्यायाम करना आपको हेल्दी रख सकते हैं। सावधानीपूर्वक डायबिटीज की देखभाल आपके गंभीर जानलेवा जटिलताओं के जोखिम को भी कम कर सकती है।

 

तीन मुख्य प्रकार के होते हैं डायबिटीज Three main types of diabetes

टाइप 1 डायबिटीज –आपका शरीर इंसुलिन नहीं बनाता है। यह एक समस्या है क्योंकि आपको खाने वाले खाद्य पदार्थों से चीनी (ग्लूकोज) लेने और इसे अपने शरीर के लिए ऊर्जा में बदलने के लिए इंसुलिन की आवश्यकता होती है। आपको जीने के लिए हर दिन इंसुलिन लेने की जरूरत होती है।

 

टाइप 2 डायबिटीज - आपका शरीर अच्छी तरह से इंसुलिन नहीं बनाता या उपयोग नहीं करता है। अपने डायबिटीज को नियंत्रित करने में मदद के लिए आपको गोलियां या इंसुलिन लेने की आवश्यकता हो सकती है। टाइप 2 डायबिटीज का सबसे आम प्रकार है।

यह भी पढ़ें- Kidney Care: अगर शरीर में दिख रहे हैं ऐसे लक्षण तो समझो आपकी किडनी हो गई खराब

गेस्टेशनल डायबिटीज –कुछ महिलाओं को इस प्रकार का डायबिटीज तब होती है जब वे गर्भवती होती हैं। अधिकांश समय, यह बच्चे के जन्म के बाद चला जाता है। अगर यह चला भी जाता है, तो इन महिलाओं और उनके बच्चों को जीवन में बाद में डायबिटीज होने की अधिक संभावना होती है।

 

diabetes.jpg

स्वस्थ खाएं Eat Healthy
डायबिटीज होने पर यह महत्वपूर्ण है, क्योंकि आप जो खाते हैं वह आपके रक्त शर्करा को प्रभावित करता है। कोई भी खाद्य पदार्थ ऑफ-लिमिट नहीं होनी चाहिए। खाने पर उतना ही ध्यान दें, जितना आपके शरीर को चाहिए। भरपूर सब्जियां, फल और साबुत अनाज लें। नॉनफैट डेयरी और मीट चुनें। उच्च चीनी और वसा वाले खाद्य पदार्थों को सीमित करें। याद रखें कि कार्बोहाइड्रेट चीनी में बदल जाते हैं, इसलिए अपने कार्ब सेवन पर ध्यान दें। यदि आप अपने रक्त शर्करा को नियंत्रित करने के लिए इंसुलिन या दवाएं लेते हैं तो यह और भी महत्वपूर्ण है।

व्यायाम Exercise
यदि आप अभी सक्रिय नहीं हैं, तो शुरू करने का समय आ गया है। आपको जिम में शामिल होने की ज़रूरत नहीं है। बस पैदल चलें, साइकिल चलाएं, या एक्टिव गेम खेलें। आपका लक्ष्य 30 मिनट की गतिविधि होना चाहिए। जिससे आपका पसीना बहे। यह सप्ताह के अधिकांश दिनों में होनी चाहिए। एक सक्रिय जीवन शैली आपके रक्त शर्करा को कम करके आपके डायबिटीज को नियंत्रित करने में मदद करती है। यह आपके हृदय रोग होने की संभावना को भी कम करता है। साथ ही, यह आपको अतिरिक्त पाउंड खोने और तनाव कम करने में मदद कर सकता है।

यह भी पढ़ें- Vitamin B12 deficiency: अगर आपके शरीर में भी है विटामिन बी12 की कमी, तो इन चीजों को खाने से मिलेंगे चमत्कारी फायदे

जांच करवाएं Get Tested
अपने चिकित्सक को वर्ष में कम से कम दो बार दिखाएं। डायबिटीज आपके हृदय रोग की समस्याओं को बढ़ाता है। तो अपने नंबर जानें: कोलेस्ट्रॉल, ब्लड प्रेशर, और 3 महीने में ब्लड शुगर की जांच करवाएं। हर साल आंखों की पूरी जांच कराएं।

exercise.jpg

तनाव को नियंत्रित करें Control Stress
जब आप तनावग्रस्त होते हैं, तो आपका ब्लड शुगर लेवल बढ़ जाता है। और जब आप चिंतित होते हैं, तो आप अपने डायबिटीज को अच्छी तरह से प्रबंधित नहीं कर पाते हैं। आप व्यायाम करना, सही खाना खाना या अपनी दवाएं लेना भूल सकते हैं। तनाव दूर करने के तरीके खोजें - गहरी सांस लेने, योग, या ऐसे शौक जो आपको आराम दें।

यह भी पढ़ें-Facial Hair Remove: चेहरे के अनचाहे बालों को रिमूव करने के लिए अपनाएं ये घरेलू नुस्खे, मिलेंगे असरदार रिजल्ट

धूम्रपान बंद करें Stop Smoking
डायबिटीज आपको हृदय रोग, नेत्र रोग, स्ट्रोक, गुर्दे की बीमारी, रक्त वाहिका रोग, तंत्रिका क्षति और पैरों की समस्याओं जैसी स्वास्थ्य समस्याओं के होने की अधिक संभावना बनाता है। यदि आप धूम्रपान करते हैं, तो इन समस्याओं के होने की संभावना और भी अधिक होती है। धूम्रपान से व्यायाम करना कठिन हो सकता है। छोड़ने के तरीकों के बारे में अपने डॉक्टर से बात करें।

 

शराब की आदत पर रखें ध्यान Habit of Alcohol
यदि आप बहुत अधिक बीयर, शराब नहीं लेते हैं तो आपके रक्त शर्करा को नियंत्रित करना आसान हो सकता है। इसलिए यदि आप पीना चुनते हैं, तो इसे ज़्यादा मत करें। अमेरिकन डायबिटीज एसोसिएशन का कहना है कि जो महिलाएं शराब पीती हैं उन्हें एक दिन में एक से ज्यादा ड्रिंक नहीं लेनी चाहिए और पुरुषों को दो से ज्यादा नहीं। शराब आपके ब्लड शुगर को बहुत अधिक या बहुत कम कर सकती है। पीने से पहले अपनी रक्त शर्करा की जांच करें, और निम्न रक्त शर्करा से बचने के लिए कदम उठाएं। यदि आप इंसुलिन का उपयोग करते हैं या अपने डायबिटीज के लिए दवाएं लेते हैं, तो जब आप पी रहे हों तब खाएं।

Tags:
  • disease-and-conditions

चाकसू/कोटखावदा। ग्राम पंचायत हरिपुरा के ग्राम अचलपुरा में रविवार शाम को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया। जिसमें बीच बचाव करने आई एक पक्ष की महिला दाखा देवी (57) की मौत हो गई। मृतका के पति ने देर रात एक दर्जन से ज्यादा लोगों के खिलाफ शिवदासपुरा थाने में हत्या का मामला दर्ज करवाया है। सोमवार को मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। शिवदासपुरा थानाधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि मृतका के पति रामवतार ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि रविवार शाम करीब 4:30 बजे ट्रॉली से गोबर खाद भर रहे थे। तभी शाम करीब 5 बजे मीरा पत्नी कालूराम व बाबूलाल पुत्र कालूराम आए और गाली गलौच की।


यह भी पढ़ें : फर्जी दस्तावेज के बूते सेना में हुआ भर्ती, नौकरी मिलने के बाद फंसा अपने ही बुने जाल में

पुलिस ने बताया कि पीड़ित के भाइयों द्वारा दूसरे पक्ष के लोगों को समझाया गया। लेकिन योजना के साथ लाठी-डंडा लेकर आए लोगों ने रामवतार, शंकर, रामेश्वर, भगवान, महेश के साथ मारपीट की। इस दौरान रामवतार की पत्नी दाखा देवी बीच-बचाव करने लगी तो दूसरे पक्ष के एक दर्जन से अधिक लोगों ने महिला का मुंह बंद कर दिया और मारपीट करने लगे। जिससे दाखा देवी की मौके पर ही मौत हो गई तथा रामवतार के हाथ में चोट आई है। उसके बाद सभी लोग हत्या करके मौके से फरार हो गए। पुलिस ने बताया कि मेडिकल बोर्ड से मृतका का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। मृतका के दो बेटे और एक बेटी है। वहीं दूसरे पक्ष की ओर से कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है।


यह भी पढ़ें : दहेज प्रताड़ना से तंग आकर चार मासूम बच्चों और मां ने की आत्महत्या, पति पर केस दर्ज

डेढ़ वर्ष पहले भी हुआ था विवाद
पीड़ित ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि बाबूलाल शर्मा पुत्र कालूराम शर्मा के परिवार के साथ जमीन विवाद चल रहा है। इसके चलते करीब डेढ़ वर्ष पूर्व भी झगड़ा हुआ था। तब भी मारपीट की गई थी। इसके बाद शिवदासपुरा में एफआईआर दर्ज करवाने के बाद दूसरे पक्ष के लोगों को पाबंद करवाया था। लेकिन आए दिन ये लोग परिवार को डराते धमकाते तथा मारपीट करते थे।

मृतका के पति ने राम कल्याण पुत्र जगदीश, गिर्राज पुत्र बोदीलाल, कमलेश पुत्र बोदी लाल, टिंकू पुत्र रामकल्याण, राकेश पुत्र रामकल्याण, जितेंद्र पुत्र रामकल्याण, अशोक पुत्र कालूराम, रामपति पत्नी रामकल्याण, पुष्पा पत्नी गिर्राज, किरण पत्नी कमलेश, काजल पत्नी बाबा, कविता पत्नी अशोक, सावित्री, मीरा पत्नी कालूराम तथा बाबूलाल पुत्र कालूराम के खिलाफ मारपीट व हत्या का मामला दर्ज कराया है।

शहर के इन युवा सिंगिंग स्टार्स ने वीडियो प्लेटफॉर्म यूटयूब और फेसबुक के जरिए अपनी अलग पहचान बनाई है। इनके पेज और चैनल पर लाखों व्यूज और फॉलोअर्स हैं। खास बात यह है कि इन स्टार्स को इनकी फैन फॉलोइंग के चलते प्रोजेक्ट भी मिल रहे हैं।

यूटयूब से सीख रहे सा रे गा मा...
जयपुर के अनुराग का हाल ही में 'ये रातÓ सॉन्ग रिलीज हुआ है। अनुराग ने बताया कि उनके गाए अब तक 20-25 सॉन्ग रिलीज हो चुके हैं। दूसरे लोगों से इंस्पायर होकर उन्होंने भी यूटयूब पर अपना चैनल बनाया और गाने बनाना, म्यूजिक देना, सॉन्ग तैयार करना भी यूट्यूब से ही सीखा। उन्होंने बताया कि प्रोफेशनली उन्हें नहीं मालूम था कि यूटयूब और फेसबुक पर किस तरह अपने आपको प्रेजेंट किया जा सकता है। उन्होंने 'बेटे मौज कर दीÓ मीम पर एक सॉन्ग बनाया, जिसे अब तक 15 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है।

गजेन्द्र वर्मा और अमित मिश्रा के लिए लिख चुके गाने
सिंगर हरमन कालसी का हाल ही यूटयूब, इंस्टाग्राम सहित अन्य प्लेटफॉर्म पर पंजाबी पॉप सॉन्ग 'कोकाÓ रिलीज हुआ है। इसे अब तक 5 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं। 'इसमें तेरा घाटाÓ सॉन्ग के ङ्क्षसगर गजेन्द्र वर्मा और 'रांझण दे यार बुल्लेयाÓ के ङ्क्षसगर अमित मिश्रा के लिए भी कई सॉन्ग लिख चुके हैं। उन्होंने बताया कि अब तक 15-16 गाने रिलीज हो चुके है। हरमन अब सिंगिंग में ही कॅरियर बनाना चाहते हैं। उनके 'फोटोÓ सॉन्ग पर 8 हजार से अधिक रील्स बन चुकी है, 30 लाख से ज्यादा व्यूज हैं। इंटरनेशनल आर्टिस्ट के साथ भी काम कर रहे हैं।

पहचान बनाने की कोशिश
आरयू की छात्रा अलीना भारती के शॉर्ट वीडियो को सोशल मीडिया पर 64 लाख से अधिक लोगों ने देखा है। भारती का कहना है कि प्ले बैक ङ्क्षसगर बनना उनका ड्रीम है। सोशल मीडिया से पहचान बनाने की कोशिश कर रही हूं।

जयपुर
famous reengus sikar bhairav temple: दुनियाभर में पूजे जाने वाले सीकर जिले के रींगस में स्थित बाबा भैरव नाथ के एक भक्त ने कमाल कर दिया है। बाबा के लिए भक्त ने चांदी और जवाहरात से जड़ा हुआ सिंहासन भेंट किया है। भक्त की एक मुराद पूरी होने के बाद भक्त ने ये सिंहासन बाबा को चढ़ाया है। इसका वजन करीब 51 किला है और चांदी एवं जवाहरात के कारण उसकी कीमत करीब 32 से 35 लाख रुपए के बीच बताई जा रही है। सबसे बड़ी बात ये कि बाबा को इस सिंहासन पर विराजमान भी कर दिया गया है। चांदी के इस भारी भरकम सिंहासन को देखने के लिए बाबा के मंदिर में भक्तों का रेला चल रहा है।

यह भी पढ़ें: पांच साल की बच्ची को उठा ले गया हैवान... दादा ने रंगे हाथों पकड़ा, इंसाफ करने थाने तक घुस गई जनता.. उसके बाद जो हुआ वह खतरनाक था

दुनिया भर में पूजे जाते हैं रींगस के बाबा भैरव नाथ
सीकर के रींगस इलाके में स्थित भैरव नाथ बाबा का मंदिर चमत्कारिक माना जाता है। शादी के बाद नए दूल्हा दुल्हन वैवाहिक जीवन की शुरुआत करने से पहले बाबा के चरणों में धोक लगाने आते हैं। कई समाज में मान्यता है कि बाबा भैरवनाथ के मंदिर में ही जात जडूले किए जाते हैं। रविवार को बाबा को कई पकवानों का भोग लगाने के साथ ही शराब का भी भोग लगाया जाता है। कुछ भक्त बताशे और बूरे का भी भोग लगाते हैं।

यह भी पढ़ें: 18 की होती ही प्रेमी के साथ भाग गई बेटी, बाप नाक रगड़ता रह गया, लेकिन रुकी नहीं ... पिता ने छपवा दी जिंदा बेटी की शोक पत्रिका, पूरे गांव को न्यौता

बताया जाता है कि मंदिर करीब 650 साल से भी ज्यादा पुराना है। सिंहासन चढ़ाने वाले भक्त के बारे मंे फिलहाल मंदिर प्रशासन ने जानकारी साझा नहीं की है। भक्त की इच्छा के अनुसार ही उनकी जानकारी जाहिर नहीं की गई है। मंदिर में पूजा पाठ करने वाले पुजारी हरीश गुर्जर ने बताया कि भैरव बाबा दुनिया भर में पूजे जाते हैं। मंदिर में रविवार को पैर रखने की जगह नहीं रहती।

 


IMD Weather Alert : राजस्थान का मौसम एक बार फिर से बदल गया है। जयपुर मौसम केंद्र ने आज 6 जून को अल सुबह अलर्ट जारी कर दिया। जयपुर मौसम केंद्र ने बताया है कि आज बीकानेर, जोधपुर, अजमेर और जयपुर संभाग के कुछ भागों में दोपहर बाद तेज मेघगर्जन, तेज अंधड़ 50-60 Kmph व हल्के से मध्यम बारिश होने की प्रबल संभावना है। आंधी बारिश की गतिविधियां राज्य के पश्चिमी उत्तरी व पूर्वी भागों में कहीं-कहीं 7-8 जून को भी जारी रहने की संभावना है।

राजस्थान के पूर्वी राजस्थान में मौसम शुष्क हो गया है। पश्चिमी राजस्थान में आंधी बारिश का दौर जारी है। जयपुर मौसम केंद्र ने बताया है कि आज 6 जून को पाकिस्तान सीमा से सटे जिलों में श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, जैसेलमेर, करौली, चुरू, झूझनूं, सीकर, अलवर, भरतपुर और धौलपुर में हल्की से माध्यम वर्ष होने जा रही है। अगले तीन घंटों में यहां मेघगर्जन के साथ वज्रपात भी होगा। आकाशीय बिजली के साथ 60 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से तूफान और अंधड़ आएगा।

यह भी पढ़ें : 24 से 48 घंटे में आ रहा मानसून, होगी मूसलाधार बारिश Alert जारी

 


अब तीन ऐसे रहेगा मौसम

  • 7 जून को जैसलमेर, जोधपुर, नागौर, बीकानेर, चुरू, हनुमानगढ़ और गंगानगर में आंधी आएगी और हल्की से मध्यम बारिश होगी। इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से तूफान आ सकता है।
  • 8 जून को जयपुर मौसम केंद्र ने यलो अलर्ट जारी किया है। पाकिस्तानी की सीमा से सटे जिलों में जैसलमेर, जोधपुर, नागौर, बीकानेर, चुरू, हनुमानगढ़ और गंगानगर में हल्की से मध्यम वर्षा के आसार हैं। इसके साथ ही 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से आंधी आएगी और इस दौरान वज्रपात भी हो सकता है।
  • 9 जून को लेकर मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि हनुमानगढ़, गंगानगर, नागौर, बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर, चुरू में हल्की बारिश होगी। इस दौरान यहां 40 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से हवाएं चलेंगी। पाकिस्तान से बन चक्रवात की वजह से यहां नमी बरकरार रहेगी और मौसम सुहाना बना रहेगा।

 

NIRF Ranking 2023: नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) द्वारा जारी ओवर ऑल रैंकिंग-2023 में राजस्थान के केवल 4 कॉलेजों ने जगह बनाई है। शिक्षा मंत्रालय ने 1 ओवरआल तथा दूसरी सब्जैक्ट के हिसाब रैंकिंग लिस्ट जारी की है। इसके अलावा सब्जैक्ट के हिसाब से तैयार लिस्ट में राजस्थान काफी पिछड़ा हुआ है। सब्जैक्ट टॉप लिस्ट में देश के टॉप 100 कॉलेजों की रैकिंग लिस्ट में राजस्थान का एक भी कॉलेज अपनी जगह नहीं बना पाया है।

शिक्षा मंत्रालय के (National Institutional Ranking Framework) द्वारा 5 जून को जारी एनआइआरएफ रैंकिंग 2023 के मुताबिक ओवर ऑल सूची में राजस्थान से पिलानी के बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस को 25वां, जयपुर के मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान को 62वां, जोधपुर के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान को 66वां और वनस्थली विद्यापीठ को 97वां स्थान मिला है। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) मद्रास देश का पहला सर्वश्रेष्ठ शिक्षण संस्थान है तथा दूसरे स्थान पर बेंगलूरू स्थित भारतीय विज्ञान संस्थान (आइआइएससी) है। रैंकिंग की शुरुआत चार श्रेणियों के साथ की थी, अब 8 विषय विशिष्ट रैंकिंग सहित 12 श्रेणियां हैं।

दिल्ली-तमिलनाडु ने मारी बाजी
कॉलेजों की रैंकिंग लिस्ट में तमिलनाडु ने बाजी मारते हुए बेस्ट 100 कॉलेजों की सूची में 35 कॉलेजों ने जगह बनाई है। वहीं दिल्ली ने 32 कॉलेजों ने टॉप 100 की सूची में नाम शामिल किया है। इसके अलावा टॉप 10 में भी दिल्ली के पांच कॉलेजों ने जगह बनाई है। पश्चिम बंगाल के 9 कॉलेज और महाराष्ट्र के 3 कॉलेजों ने अपनी जगह बनाई है।

इन मानकों को आधार मानकर जारी की जाती है रैंकिंग
शिक्षा मंत्रालय की तरफ से शिक्षण, सीखना और संसाधन, अनुसंधान और व्यावसायिक अभ्यास, स्नातक परिणाम, आउटरीच और समावेशिता जैसे मानकों को आधार मानकर रैंकिंग जारी का जाती है। इस बार एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटीज की लिस्ट को भी शामिल किया गया है।

IMD Weather Forecast: राजस्थान के कई जिलों में सोमवार को आंधी के बाद जमकर बरसात हुई। इससे गर्मी से राहत मिल गई। पूरे दिन तेज धूप के चलते भीषण गर्मी का कहर बना रहा। आसपास के कई इलाकों में ओले कई जिलों से बिजली गिरने की खबर भी सामने आई। इस बार मानसून देरी से पहुंचेगा राजस्थान में दक्षिण पश्चिमी मानसून की एंट्री जुलाई में होने की आशंका है।

प्रदेश में 15 से प्री-मानसून
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में मानसून आने से पहले हीटवेव चलने और तापमान बदलने की संभावना है। वहीं प्रदेश में जून के दूसरे सप्ताह में प्री-मानसून की बारिश शुरू होगी।
यह भी पढ़ें : मानसून को लेकर आ गई बड़ी खबर, इस दिन से शुरु होगा झमाझम बारिश का दौर

मौसम विभाग का येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग जयपुर ने राजस्थान के कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, जैसलमेर, करौली जिलों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा, आकाशीय बिजली, तेज़ अंधड़ 50- 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से अंधड़ आने की संभावना है। मौसम विभाग ने कहा है कि इस दौरान कमजोर संरचनाएं हल्की व ढीली बंधी वस्तुएं, आदि को आंशिक नुकसान हो सकता हैं। ऐसे में मेघ गर्जन के समय सुरक्षित स्थान पर शरण लेवें, पेड़ों के नीचे शरण ना लेवें, मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें।

 

Cyclonic Storm Weather Alert: राजस्थान में अचानक मौसम बदल गया है। पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के लिए भारतीय मौसम विभाग के जयपुर केंद्र ने डबल अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने अगले पांच घंटों के लिए 26 जिलों के लिए Yellow और Orange Alert जारी किया है। सात जिले ऐसे हैं जो सिर्फ इनके प्रभाव क्षेत्र में आएंगे। इनके लिए कोई भी चेतावनी मौसम विभाग ने जारी नहीं की है। इसके पीछे अरब सागर में उठे तूफान का असर माना जा रहा है।

मौसम विभाग ने बीकानेर, जैसेलमेंर, जोधपुर, नागौर, पाली, राजसमंद, भीलवाड़ा, अजमेर, जयपुर, टोंक और सवाई माधोपुर के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके बाद मौसम विभाग ने गंगानगर, हनुमानगढ़, चुरू, झुंझनू, सीकर, अलवर, भरतपुर, दौसा, करौली, उदयपुर, बूंदी , कोटा, बारां, झालावाड़ और चित्तोड़गढ़ के लिए यलो अलर्ट की चेतावनी जारी की है।

यह भी पढ़ें : मानसून को लेकर IMD का Alert, अगले 48 घंटे में होने वाला है ऐसा

 

 

photo1686045675.jpeg

अब तीन दिन ऐसे रहेगा मौसम

आईएमडी के जयपुर मौसम केंद्र ने बताया कि 7 जून को जैसलमेर, जोधपुर, नागौर, बीकानेर, चुरू, हनुमानगढ़ और गंगानगर में आंधी आएगी और हल्की से मध्यम बारिश होगी। इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से तूफान आ सकता है।

आईएमडी के जयपुर मौसम केंद्र ने 8 जून को यलो अलर्ट जारी किया है। पाकिस्तानी की सीमा से सटे जिलों में जैसलमेर, जोधपुर, नागौर, बीकानेर, चुरू, हनुमानगढ़ और गंगानगर में हल्की से मध्यम वर्षा के आसार हैं। इसके साथ ही 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से आंधी आएगी और इस दौरान वज्रपात भी हो सकता है।

आईएमडी के जयपुर मौसम केंद्र ने 9 जून को लेकर बताया है कि पाकसीमा से सटे हनुमानगढ़, गंगानगर, नागौर, बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर, चुरू में हल्की बारिश होगी। इस दौरान यहां 40 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से हवाएं चलेंगी। पाकिस्तान से बन चक्रवात की वजह से यहां नमी बरकरार रहेगी और मौसम सुहाना बना रहेगा।

यह भी पढ़ें : 24 से 48 घंटे में आ रहा मानसून, होगी मूसलाधार बारिश Alert जारी

 

fx7fee9acaexkvq.jpg

जयपुर। आम आदमी पार्टी ने भी इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कमर कस ली है। पार्टी ने ऐलान किया है कि सभी 200 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ा जाएगा। इसके लिए पार्टी प्लान तैयार कर रही है।

राजस्थान के सह-प्रभारी और दिल्ली के महरौली से विधायक नरेश यादव ने मंगलवार को प्रेस वार्ता में कहा कि पार्टी का संगठन बढ़ता जा रहा है और अब बीजेपी-कांग्रेस के विकल्प के रूप में आम आदमी पार्टी लोगों के बीच आ चुकी है। यादव ने कहा कि दौसा, सीकर, झुंझुनू, अलवर और जयपुर ज़िलों में जाकर संगठन पर काम करते हुए तिरंगा यात्रा निकाल रहे हैं। लगातार हमारा संगठन भी बढ़ता जा रहा है। 18 जून को श्रीगंगानगर में आयोजित की जाने वाली महारैली की तैयारियां भी चल रहीं हैं। इसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हिस्सा लेंगे।

5 हजार का हुआ शपथ ग्रहण

यादव ने कहा कि पार्टी अपने मजबूत संगठन के साथ प्रदेश की सभी 200 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है। हाल ही जयपुर में संगठन के 5 हजार से ज्यादा पदाधिकारियों ने शपथ ग्रहण की थी। प्रदेश स्तर और जिला स्तर पर हमारे पदाधिकारी बन चुके हैं। जबकि पंचायत स्तर तक पदाधिकारी बनाने का काम जारी है। संगठन के सिलसिले में आने वाले समय में बड़े कार्यक्रम होंगे, जिसमें दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल जी और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पदाधिकारियों को शपथ दिलाने आएंगे।


यह भी पढ़ें:-सीपी जोशी ने गहलोत को बताया छलिया जादूगर, बोले-सिर्फ छल करना जानते हैं

 

भाजपा-कांग्रेस से जनता त्रस्त

यादव ने कहा कि राजस्थान में बीजेपी और कांग्रेस से जनता बुरी तरह से त्रस्त हो चुकी है। जबकि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली और पंजाब में स्वास्थ्य, शिक्षा के क्षेत्र में काम करके दिखाया है। और उसी काम को लेकर हम राजस्थान की जनता के बीच भी जा रहे हैं। अगर जनता ने एक मौका दिया, तो आम आदमी पार्टी राजस्थान को शिक्षा और चिकित्सा व्यवस्था बेहतर करेगी।

Diet Tips : पपीता एक ऐसा फल है जिसें खाने से हमारा पाचन तंत्र दुरुस्त होता है। पपीते के पोषक तत्वों की बात की जाए तो इसमें विटामिन सी, फोलेट, फाइबर आदि प्रचुर मात्रा में होते हैं। पपीते की सबसे बड़ी खासियत इसमें पाया जाने वाला एंजाइम पेपिन है। यह एंजाइम पेपिन पाचन को बढ़ाकर आंतों के स्वस्थ रखता है। पपीते का यह तत्व प्रोटीन को तोड़ने का काम भी करता है इस वजह से पाचन दुरुस्त होता है। इस फ्रूट में पाए जाने वाले फाइबर बाउल मूवमेंट को बढ़ाता है। लेकिन आपको बता दें कि पपीते के इतने सारे फायदे होने के साथ ही इसके कई नुकसान भी हैं। हालांकि, ये नुकसान पपीता खाने के बाद गलत चीजों के सेवन से होता है। ऐसे में आइए जानते हैं कि पपीता खाने के बाद किन खाद्य पदार्थों का सेवन नहीं करना चाहिए ताकि शरीर को होने वाले गंभीर नुकसान से बचाया जा सके।

यह भी पढ़ें : Barnyard Millet Benefits : चावल से भी ज्यादा स्वादिष्ट है ये अनाज, खाने से होते हैं इतने सारे फायदे

citrus_and_spicy_foods.png

खट्टे और मसालेदार फूड्स (Citrus and Spicy Foods)
पपीते का स्वाद मीठा होता है। अगर आपका पाचन तंत्र सेंसिटिव है तो इसें खाने के बाद खट्टे या मसालेदार पदार्थ नहीं खाने चाहिए। क्योंकि ऐसा करने पर पाचन से जुड़ी कई समस्याएं हो सकती हैं।

dairy_products.png

डेयरी प्रोडक्ट्स (Dairy Products)
पपीता खाने से पहले या बाद में दूध और दही जैसे डेयरी प्रोडक्ट्स नहीं खाने चाहिए। ऐसा करने पर कब्ज, अपच, पेट फूलना या ब्लोटिंग और डायरिया जैसी समस्याएं हो सकती हैं।

tea.png

चाय (Tea)
पपीता खाने के बाद चाय पीने से गैस्ट्रिक प्रॉब्लम हो सकती है क्योंकि चाय में catechins तत्व होते हैं जो इसका कारण बनते हैं। चाय के साथ आपको किसी भी फल का सेवन नहीं करना चाहिए।

sea_food.png

सीफूड (Sea Food)
पपीते में chymopapin नाम का एंजाइम होता है जो इसको अन्य फूड के साथ मिलने पर रिएक्शन देता है। पपीते खाने के बाद मछली या सेल्फिश जैसे सीफूड के सेवन से इसका स्वाद बिगड़ सकता है और बदबू आ सकती है।

यह भी पढ़ें : दिमाग को तुरंत तेज करना है तो जरूर खाएं ये 7 फूड, कीमत 10 रूपये से भी कम

egg.png

अंडे (Egg)
पपीता खाने के बाद बाद अंडा खाना ठीक नहीं है। पेपिन और विटामिन सी के साथ प्रोटीन और ओमेगा-3 का कॉम्बिनेशन कभी भी ठीक नहीं रहता। इससे आपके पेट पर भारी हो सकता है जिससे कब्ज, उल्टी, अपच आदि हो सकते हैं।

Tags:
  • food


जयपुर। सवाईमाधोपुर के बाटोदा पुलिस थाने के थानाधिकारी रामकेश मीणा को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। एसीबी की टीम ने 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए थानाधिकारी को रंगे हाथों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में दलाल कुंजीलाल मीणा को भी गिरफ्तार किया गया है। जिसके जरिए 20 हजार रूपए की रिश्वत ली गई। इन आरोपियों के घरों और अन्य ठिकानों पर तलाशी ली जा रही है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के कार्यवाहक महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी ने बताया कि एसीबी की सवाई माधोपुर इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई थी कि बजरी की ट्रेक्टर-ट्रॉली चलाने देने की एवज में रामकेश मीणा द्वारा 1500 रुपए प्रति ट्रॉली अथवा 20 हजार रूपए मासिक बंधी के रूप में रिश्वत की मांग कर परेशान किया जा रहा है।

इस पर एसीबी भरतपुर के उप महानिरीक्षक कालूराम रावत के निर्देशन में एसीबी की सवाईमाधोपुर इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र कुमार शर्मा के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया गया। इसके बाद टीम ने ट्रेप कार्यवाही करते हुए दलाल कुंजीलाल मीणा निवासी ठीगरिया, बामनवास, जिला सवाईमाधोपुर और रामकेश मीणा निवासी नौ-बिस्वा, टोडाभीम, करौली को गिरफ्तार कर लिया। एसीबी की टीम दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

पाकिस्तान (Pakistan) में इमरान खान (Imran Khan) के लिए सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। देश के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान से जब से पीएम का पद छिना है, तब से उनकी मुश्किलें कम होने की जगह बढ़ती ही जा रही हैं। इसकी वजह है इमरान का पाकिस्तान की नई सरकार और आर्मी के खिलाफ बगावत के सुर छेड़ना। इमरान ने पाकिस्तान की सरकार के साथ ही आर्मी के खिलाफ जाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। इसका खामियाजा भी इमरान को भुगतना पड़ रहा है और देश में उनके लिए हालात काफी खराब हो गए हैं। इमरान के लिए पिछले कुछ महीनों में अब तक कई बातें कही जा चुकी हैं, पर कुछ दिन पहले पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने इमरान के बारे कुछ ऐसा कह दिया जिसके बारे में शायद ही किसी ने सोचा होगा।


पाकिस्तान के लिए इमरान को बताया पीएम नरेंद्र मोदी से ज़्यादा बड़ा खतरा

कुछ दिन पहले ही पाकिस्तान सरकार के रक्षा मंत्री ख्वाजा मुह्हमद आसिफ ने इमरान पर निशाना लगाते हुए एक बड़ी बात कह दी। ख्वाजा ने इमरान को पाकिस्तान के लिए पीएम मोदी से बड़ा खतरा बताकर सनसनी मचा दी।


khawaja_asif.jpg


यह भी पढ़ें- राहुल गांधी के भारतीय लोकतंत्र पर लगातार हमले के बीच अमरीका का बड़ा बयान, कहा - 'भारत एक जीवंत लोकतंत्र'

हैरान कर देने वाली बात


पाकिस्तान के वर्तमान रक्षा मंत्री आसिफ की यह बात कुछ वजहों से चौंकाती भी है। इसी आसिफ ने पीएम मोदी को एक आतंकवादी कहा था। साथ ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरआरएस) को एक आतंकवादी संगठन बताया था। ऐसे में पीएम मोदी के सामने इमरान को पाकिस्तान के लिए बड़ा खतरा बताना कुछ हद तक हैरान ज़रूर करता है।

pm_modi_and_rss_1.jpg


क्या हो सकती है वजह?

आसिफ का इमरान को पाकिस्तान के लिए पीएम मोदी से बड़ा खतरा बताना पाकिस्तान सरकार की इमरान के प्रति चिढ़ और नफरत को दर्शाती है। पर क्या आपने सोचा है कि इतने बड़े बयान के पीछे आसिफ की क्या मंशा हो सकती है? वो ऐसा कौनसा कारण हो सकता है जिस वजह से पाकिस्तान के रक्षा मंत्री को लगता है कि इमरान उनके देश के लिए भारतीय पीएम मोदी से भी बड़ा खतरा हैं?

यह बात तो साफ है कि पीएम मोदी कभी भी सामने से पाकिस्तान पर हमला नहीं करेंगे। न ही पाकिस्तान के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करेंगे। वहीं दूसरी तरफ इमरान की गिरफ्तारी मात्र पर पाकिस्तान में दंगे भड़क गए थे। इमरान की गिरफ्तारी के विरोध में उनके समर्थकों ने देश में दंगे भड़काते हुए कई पब्लिक प्रॉपर्टीज़ को नुकसान भी पहुंचाया। इतना ही नहीं, उनके समर्थकों ने तो पाकिस्तान में कई जगहों पर पुलिस चौकियों पर भी हमला किया और कई जगह आगजनी भी थी।

आसिफ समेत पूरी पाकिस्तान सरकार इस बात से वाकिफ है कि इमरान के समर्थक आगे भी ऐसा कर सकते हैं। ऐसे में इमरान को पीएम मोदी से बड़ा खतरा मानना स्वाभाविक है।

imran_and_asif.jpg


यह भी पढ़ें- अमरीका के राष्ट्रपति चुनाव के लिए डोनाल्ड ट्रंप के सामने होंगे उनके ही करीबी, जानिए कौन और कैसे बदलेंगे चुनावी समीकरण

Tags:
  • world

IMD Weather News: राजस्थान में मानसून का बेसब्री से इंतजार हो रहा है , लेकिन इस साल मानसून के आने में कुछ समय लग सकता है । दरअसल दक्षिण -पूर्व अरब सागर में लक्षद्वीप के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन गया, जिससे मानसून के दस्तक में थोड़ा समय लगेगा।


राजस्थान में मानसून का प्रवेश
राजस्थान में मानसून का प्रवेश जुलाई के शुरुआत में आने की सम्भावना है। दक्षिण अरब सागर से तेज हुई पश्चिमी हवाएं ने मानसून को आगे बढ़ने के अनुकूल बना हुआ है। पछुआ हवा लगातार चल रही है। राजस्थान में अगले चार दिनों तक पश्चिमी क्षेत्र में आंधी बारिश का पूर्वानुमान है। पश्चिमी विक्षोभ पांच जून की रात को हिमालय की तरफ पहुंच रहा है। इससे राजस्थान में कई जिलों में बारिश होगी। आंधी आएगी और बिजली की कड़कड़ाहट के साथ वज्रपात की भी संभावना है। कुछ क्षेत्र में ओलावृष्टि की भी संभावना है।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में कब आएगा मॉनसून, IMD ने बताई तारीख होगी बारिश आएगी आंधी

7 से 9 जून को चलेंगी हवाएं
मौसम वैज्ञानिकों को कहना है कि अरब सागर में विकसित हुआ साइक्लोनिक सर्कुलेशन अगले 24 घंटे में कम दबाव के क्षेत्र में तब्दील होगा। उसके बाद मजबूत होते हुए उत्तरी दिशा में आगे बढ़ने की संभावना है। फिर 7-8 जून को इसके डिप्रेशन में बदलने की संभावना है। इसका मतलब हुआ कि मध्य, दक्षिणी व पूर्व मध्य अरब सागर में अगले पांच दिन तक 50 किमी से अधिक गति से हवाएं चलती रहेंगी और बारिश होगी। 8 और 9 जून को हवा की गति 60-70 किमी तक पहुंच सकती है।

यह भी पढ़ें : 24 से 48 घंटे में आ रहा मानसून, होगी मूसलाधार बारिश Alert जारी

 

IMD weather update : पाकिस्तान के रहीमयार खान से आए तूफान ने राजस्थान कई इलाकों को धूल से ढंक दिया है। पाकिस्तान से उपजे पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवाती परिसचंरण तंत्र ने बीकानेर, जयपुर, जायल, सीकर, फैलादी, जैसेलमेर, जोधपुर, चुरू, झुंझूनू और अजमेर सहित राजस्थान के कई जिलों को धूलभरी आंधी के आगोश में आ सकते है। राजस्थान में अगले तीन घंटे मौसम के लिहाज से भारी होने जा रहे हैं।

भारतीय मौसम विभाग के जयपुर मौसम केंद्र ने बताया है कि पश्चिमी राजस्थान का इलाका सबसे ज्यादा प्रभावित होने जा रहा है। यहां इस समय 60 से 70 किलोमीटर की गति से धूलभरी आंधी चलना शुरू हो गई है। इन सभी इलाकों में हल्की बौछार पड़ेगी और यहां जबरदस्त ओलावृष्टि की संभावना है। जयपुर, सीकर, अजमेर और जोधपुर सहित आसपास के क्षेत्रों में ओलावृष्टि होगी।

यह भी पढ़ें : मौसम का डबल अलर्ट, अगले 5 घंटे में 26 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

 

Severe Thunderstorm Rain Hail Coming from Pakistan In Next 3 hours, Be Careful


मौसम विभाग के वैज्ञानिक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि परिसंचरण तंत्र और पश्चिमी विक्षोभ के कारण इस तरह का मौसम बना है। अगले कुछ घंटों में यह राजस्थान, पंजाब, हरियाणा सहित आसपास के कई राज्यों को प्रभावित करेगा। अरब सागर में भी निम्न दबाव का क्षेत्र बन गया है और अगले 24 घंटे में यह समुद्री तूफान का रूप धारण कर सकता है।

Severe Thunderstorm Rain Hail Coming from Pakistan In Next 3 hours, Be Careful

Weather Alert: राजस्थान में पश्चिम विक्षोभ के कारण एक बार फिर मौसम ने रंग बदल दिया है। पाकिस्तान से आए विक्षोभ की वजह से प्रदेश के कई इलाकों में अचानक तेेज धूलभरी आंधी चलने लगी। आंधी की स्पीड इतनी थी कि देखते देखते उसने पूरे इलाके को अपनी चपेट में ले लिया।


प्रदेश के कुछ हिस्सों में 50-90 किमी/घंटा की रफ्तार से चल रही भीषण आंधी अगले 3-4 घंटों में राजस्थान के बीकानेर, जयपुर, जयल, सीकर, फलौदी, जैसलमेर, जोधपुर, अजमेर और आसपास के इलाकों में पहुंचने का अनुमान है। मौसम विभाग की मानें तो तेज आंधी के साथ ही बारिश होने का भी अनुमान लगाया जा रहा है। आंधी बारिश की गतिविधियां राज्य के पश्चिमी उत्तरी व पूर्वी भागों में कहीं-कहीं 7-8 जून को भी जारी रहने की संभावना है।

यह भी पढ़ें : 24 से 48 घंटे में आ रहा मानसून, होगी मूसलाधार बारिश Alert जारी

ओला वृष्टि का अलर्ट
प्रदेश के कुछ हिस्से जैसे जयपुर , सीकर , अजमेर , जोधपुर के आसपास वाले क्षेत्र में तीव्र गति से बारिश और आंधी का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही ओलावृष्टि के साथ मध्यम से तीव्र तूफान आ सकता है।

मौसम विभाग ने बताया कि यह तूफान दक्षिण हरियाणा और उससे सटे दक्षिण पश्चिम पंजाब को भी प्रभावित करेगा। लेकिन लेकिन गतिविधियां बहुत कम होंगी और बहुत मजबूत नहीं होंगी।

यह भी पढ़ें : अरबसागर में मंडरा रहा मानसून, जानिए राजस्थान में कब दस्तक देगा?

जयपुर। राजस्थान में चुनावी हलचल शुरू हो चुकी है। पीएम नरेंद्र मोदी अजमेर से भाजपा का चुनावी शंखनाद कर चुके हैं। कांग्रेस भी संगठन को मजबूती देने के साथ ही लोक-लुभावन घोषणा और महंगाई राहत कैम्प के जरिए जनता को अपनी ओर खींचने का प्रयास कर रही है। मगर इन सबके बीच एक बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि क्या राजस्थान में आम आदमी पार्टी, रालोपा और एआईएमआईएम विधानसभा चुनाव में कोई करिश्मा करेगी ? क्या ये पार्टियां कांग्रेस और भाजपा को टक्कर दे पाएंगी ?

रालोपा की बात करें तो वर्तमान में विधानसभा में पार्टी के तीन विधायक और हनुमान बेनीवाल के रूप में एक सांसद मौजूद है। इस बार बेनीवाल ने घोषणा की है कि वो सभी 200 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने छोटे दलों के साथ गठबंधन की बात भी कही है। हालांकि 2018 में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे पार्टी के आशानुरूप नहीं कहे जा सकते हैं, लेकिन इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता है कि जाट बाहुल्य सीटों पर भाजपा और कांग्रेस को रालोपा से टक्कर मिलेगी। बेनीवाल ने केंद्र की मोदी सरकार से पहले ही गठबंधन तोड़ लिया था। ऐसे में अभी तक इस बात का कोई संकेत नहीं है कि वो भाजपा से साथ दोबारा गठबंधन करेंगे। पार्टी के नारायण बेनीवाल, पुखराज और इंदिरा देवी अभी विधायक हैं।

एक भी सीट नहीं जीत पाई थी आप

आम आदमी पार्टी ने 2018 के चुनाव में ही राजस्थान में दस्तक दे दी थी। उस समय कई सीटों पर पार्टी ने प्रत्याशी भी उतारे, मगर आप पार्टी को एक भी सीट पर जीत नहीं मिली। हालांकि उस समय की पार्टी और आज की पार्टी में बड़ा फर्क आ चुका है। आज दिल्ली के साथ-साथ पंजाब में भी आम आदमी पार्टी की सरकार है। ऐसे में जोश से लबरेज पार्टी राजस्थान की सभी 200 सीटों पर चुनाव लड़ने का दावा कर रही है। पार्टी अपने संगठन को भी मजबूत कर रही है और दिल्ली के सीएम केजरीवाल की जयपुर में तिरंगा यात्रा भी निकल चुकी है। अब 18 जून को श्रीगंगानगर में केजरीवाल की मेगा रैली का आयोजन किया जाएगा।

30 से 40 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है एआईएमआईएम

असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (AIMIM) की भी राजस्थान में एंट्री हो चुकी है। पार्टी 35 से 40 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में है। मुस्लिम बाहुल्य सीटों पर पार्टी चुनाव लड़ेगी। ऐसे में कांग्रेस को नुकसान हो सकता है। पार्टी यह भी साफ कर चुकी है कि वह कांग्रेस, बीजेपी और आप से गठबंधन नहीं करेगी, बल्कि उन पार्टियों से हाथ मिलाएगी जो इन सभी को हरा सकता है। पार्टी का फोकस जयपुर पर भी है। यहां हवामहल, किशनपोल और आदर्शनगर में एआईएमआईएम अपने प्रत्याशी उतारेगी। इन तीनों ही सीटों पर अभी कांग्रेस काबिज है।

 

यह भी पढ़ें:-कर्नाटक में फेल, हिमाचल में नहीं चला दाव, क्या राजस्थान में होगा चमत्कार

mix_10.jpg

 

अब तक फेल रहे प्रयास

यह पहला मौका नहीं है, जब तीसरा मोर्चा राजस्थान में खड़ा होने का प्रयास कर रहा है। इससे पहले भी कई पार्टियां आई और चली गई, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। 2003 के विधानसभा चुनाव में कद्दावर नेता देवी सिंह भाटी ने सामाजिक न्याय मंच बनाकर चुनाव लड़ा, मगरभाटी के अलावा और कोई जीत दर्ज नहीं कर पाया। साल 2013 के विधानसभा चुनाव में भाजपा से बागी होकर किरोड़ी लाल मीणा ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक पार्टी बनाई और कई उम्मीदवार मैदान में उतारे, लेकिन मीणा और उनकी पत्नी गोलमा देवी के साथ ही दो और विधायक ही चुनाव जीत पाए। साल 2018 के विधानसभा चुनाव में मीणा ने रालोपा सांसद हनुमान बेनीवाल के साथ मिलकर तीसरे मोर्चे का दावा करते रहे, लेकिन सफलता नहीं मिली।

भारत वाहिनी पार्टी भी रही फेल

2018 के विधानसभा चुनाव में घनश्याम तिवाड़ी ने भारत वाहिनी पार्टी बनाकर कई उम्मीदवारों को मैदान में उतारा। मगर उनका एक भी उम्मीवार नहीं जीता। यहां तक कि वो खुद सांगानेर विधानसभा सीट से बुरी तरह से चुनाव हार गए। उन्होंने कांग्रेस का भी दामन थामा, लेकिन संघ विचारधारा के चलते उन्होंने वापस भाजपा जॉइन कर ली। पार्टी ने उन्हें राज्यसभा सांसद बनाकर तोहफा दिया है।

जयपुर। गर्मी का मौसम चल रहा है। इस मौसम में हमारे शरीर से पसीना निकलना आम बात है। लेकिन जब किसी के शरीर से जरूरत से ज्यादा पसीना निकलता है। तो यह खतरे की घंटी है। इसके पीछे खतरनाक वजह हो सकती है। हमारे शरीर से पसीना किसी भी काम पर मेहनत करने के बाद आता है लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें बिना कुछ करे भी पसीना आता है। शरीर से ज्यादा पसीना आना सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है। यह एक बीमारी है। इस बीमारी का नाम है हाइपरहाइड्रोसिस। हाइपरहाइड्रोसिस एक ऐसी बीमारी है जिसमें बहुत ज्यादा पसीना आता है।

यह भी पढ़ें- Vitamin B12 deficiency: अगर आपके शरीर में भी है विटामिन बी12 की कमी, तो इन चीजों को खाने से मिलेंगे चमत्कारी फायदे

शरीर से ज्यादा पसीना आने की कई वजह हो सकती हैं। कई प्रकार की बीमारियां भी हो सकती हैं जैसे हर्ट के वॉल्व में सूजन, हड्डियों से संबंधित इंफेक्शन और एचआईवी इंफेक्शन। ज्यादा पसीना दिल की बीमारियो का संकेत भी हो सकता है। कई बार तनाव भी पसीना आने की वजह हो सकता है।

sweat.jpg

पसीना कम करने के लिए क्या करें
पसीने को रोकने के लिए बहुत सारे उपाय किए जा सकते हैं। जिसे करके आप ज्यादा पसीने की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।

- डाइट में कम करें नमक और अल्कोहोल का सेवन
- प्रेगनेंसी में ज्यादा पसीना आने पर लें डॉक्टर की सलाह
- खाने में विटामिन्स से भरपूर पौष्टिक चीजों को करें शामिल
- खूब पिएं पानी, इससे पसीने की दुर्गंध से बचा जा सकता है
- गर्मियों में पहने कॉटन के कपड़े, ताकि ना हो परेशानी
- नींबू पानी का करें सेवन, साथ ही ग्रीन टी पिएं भी लें

यह भी पढ़ें- Kidney Care: अगर शरीर में दिख रहे हैं ऐसे लक्षण तो समझो आपकी किडनी हो गई खराब

sweating.jpg

इसे आदत में डालें-
- ज्यादा पसीना आने की स्थिति में आप रोजाना नहाने की आदत डालें। साथ ही नहाने से पहले पानी में दो चुटकी बेकिंग सोडा भी मिक्स कर लें, फिर इस पानी से नहाएं।
- रोजाना अपनी डाइट में टमाटर को जरूर शामिल करें, साथ ही टमाटर का जूस भी पिएं। इससे पसीना ज्यादा आने की दिक्कत कम होने लगती है।
- अपनी दिनचर्या में रोजाना एक कप ग्रीन टी को जरूर शामिल करें। इससे भी पसीने को कंट्रोल करने में मदद मिलती है।
- रोजाना कम से कम 8 गिलास पानी पिएं। इससे पसीने की दुर्गन्ध से आपको राहत मिलेगी साथ ही पसीना आने से डिहाइड्रेशन की दिक्कत भी नहीं होगी।

यह भी पढ़ें-Facial Hair Remove: चेहरे के अनचाहे बालों को रिमूव करने के लिए अपनाएं ये घरेलू नुस्खे, मिलेंगे असरदार रिजल्ट

इन सब तरीकों को अपना कर आप पसीने से छुटकारा पा सकते हैं। क्योंकि किसी भी बीमारी को हल्के में नही लेना चाहिए। बीमारी आपके लिए घातक हो सकती हैं इससे बचने के लिए तुरंत डॉक्टर की सलाह लें।

Tags:
  • disease-and-conditions

Pioppi diet plan के तहत रोज एक चम्मच एप्पल साइडर विनेगर से लेकर नाश्ते में अंडे खाने से जीवन 10 साल तक बढ़ जाएगा। आपको बता दें कि दक्षिणी इटली में पियोप्पी नामक गांव को 'दुनिया का सबसे स्वास्थ्यप्रद गांव' घोषित किया गया है। क्योंकि यहां के निवासी दूसरे लोगों की तुलना में 10 साल ज्यादा जीवन जीते हैं। इसके पीछे राज उनके द्वारा फोलो किया जाने वाला Pioppi diet plan है। ये लोग हफ्ते सातों दिनों में पिओपी डाइट प्लान के तहत अपने खाने में कई तरह की चीजों का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं क्या है ये Pioppi diet plan और इसमें सोमवार से लेकर रविवार तक आपको अपनी डाइट में क्या—क्या चीजें खानी है ताकि आपकी उम्र भी 10 साल तक बढ़ जाए।

coconut_cream_coffee.png

सोमवार (Monday)
नाश्ता नहीं: केवल नारियल क्रीम वाली कॉफी
ब्रंच: दो या तीन अंडे वाला मशरूम ऑमलेट। कॉफी नारियल क्रीम के साथ
दोपहर का नाश्ता: डिब्बाबंद कस्तूरी; बेरीज के साथ पूर्ण वसा वाले यूनानी दही; मुट्ठी भर मेवे और दालचीनी
रात का खाना: पिकान्हा स्टेक (एक ब्राजीलियन कट) क्रीमयुक्त पालक और एवोकैडो साइड सलाद के साथ परोसा जाता है; डार्क चॉकलेट के दो वर्ग (95 प्रतिशत कोको ठोस); एक कप अर्ल ग्रे टी

roasted_tomato.png

मंगलवार (Tuesday)
नाश्ता नहीं: केवल नारियल क्रीम वाली कॉफी
ब्रंच: हॉलौमी और तला हुआ टमाटर; चिकन बोन ब्रोथ का उपयोग करके बनाया गया सब्जी का सूप; तैलीय मछली का एक छोटा हिस्सा (एंकोवी, सार्डिन, पिल्चर्ड); नारियल क्रीम के साथ कॉफी
रात का खाना: सब्जियों और गोभी के साथ ग्रील्ड सामन पट्टिका; डार्क चॉकलेट के दो वर्ग (95 प्रतिशत कोको ठोस), अर्ल ग्रे चाय का एक कप

jamun.png

बुधवार (Wednesday)
नाश्ता नहीं: केवल नारियल क्रीम वाली कॉफी
ब्रंच: फुल-फैट ग्रीक योगर्ट नारियल क्रीम और जामुन के साथ मुट्ठी भर नट्स, दालचीनी का एक छिड़काव और एक चुटकी हल्दी; नारियल क्रीम के साथ कॉफी
दोपहर का नाश्ता: बेकन अखरोट-मक्खन स्लाइडर - खस्ता, ग्रील्ड बेकन स्ट्रिप्स, बादाम मक्खन के साथ उदारतापूर्वक सबसे ऊपर और कच्चे कोको का छिड़काव
रात का खाना: बहुत सारी मिश्रित सब्जियों और एक साइड सलाद के साथ ग्रिल्ड लैम्ब चॉप्स; डार्क चॉकलेट के दो वर्ग (95 प्रतिशत कोको ठोस), अर्ल ग्रे चाय का एक कप

egg_1.png

गुरुवार (Saturday)
नाश्ता: दो या तीन अंडे किसी भी शैली में, स्मोक्ड सैल्मन और एवोकैडो के साथ; नारियल क्रीम के साथ कॉफी
ब्रंच: केफिर और/या नारियल के दूध के साथ स्मूदी, जामुन, मुट्ठी भर मेवे, कुछ एवोकाडो; नारियल का तेल का एक बड़ा चमचा, पिसी हुई दालचीनी, हल्दी और ताजा पुदीना छिड़कें
रात का खाना: शुरू करने के लिए चिकन हड्डी शोरबा, एक बड़ा चम्मच अतिरिक्त कुंवारी जैतून का तेल और स्वाद के लिए नमक, उसके बाद ताजा पैन-तला हुआ हेक और सब्जियां; कोकोनट बम (कच्चा कोको, दालचीनी, नारियल का तेल, क्रीम और मेवे गर्म, मिश्रित और काटने के आकार के टुकड़ों में जमे हुए); एक कप अर्ल ग्रे टी

fish_soup.png

शुक्रवार (Friday)
नाश्ता: बेकन और दो या तीन अंडे, किसी भी शैली, एवोकैडो (वैकल्पिक) के साथ; नारियल क्रीम के साथ कॉफी
ब्रंच: मछली का सूप (चिकन शोरबा का उपयोग करके बनाया गया)
रात का खाना: लो-कार्ब पिज्जा; कोकोनट बम; एक कप अर्ल ग्रे टी

sweet_potato.png

शनिवार (Saturday)
नाश्ता: अखरोट-मक्खन आमलेट; जामुन और पूर्ण वसा वाले ग्रीक दही; नारियल क्रीम के साथ कॉफी
ब्रंच: ग्रीक शैली का सलाद
रात का खाना: शकरकंद और मिश्रित सब्जियों के साथ रोस्ट चिकन; कोकोनट बम, अर्ल ग्रे चाय का एक कप

mixed_veg.png

रविवार (Sunday)
सुबह का नाश्ता: तीन तले हुए अंडे के साथ स्मोक्ड सैल्मन ( रोटी ), एवोकैडो और क्रेम फ्रैची; नारियल क्रीम के साथ कॉफी
ब्रंच: स्मूदी, पहले की तरह
रात का खाना: मिश्रित सब्जियों के साथ बेक्ड ट्राउट; जामुन, नट और क्रीम

Tags:
  • food

भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Of India Droupdi Murmu) इस समय सूरीनाम (Suriname) दौरे पर हैं। साउथ अमरीका (South America) में स्थित इस देश में राष्ट्रपति मुर्मू का 3 दिवसीय दौरा रहेगा, जो 4 जून से 6 जून तक रहेगा। राष्ट्रपति मुर्मू का यह पहला सूरीनाम दौरा है। इस दौरे के दौरान राष्ट्रपति मुर्मू ने सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी (Chandrika Prasad Santokhi) से कुछ अहम विषयों पर बातचीत की। हालांकि इस दौरे पर अहम बातचीत के साथ ही राष्ट्रपति मुर्मू के लिए एक बेहद ही सम्मान का अवसर भी मिला, जब उन्हें सूरीनाम के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार से सम्मानित किया गया।


राष्ट्रपति मुर्मू को मिला ग्रैंड ऑर्डर ऑफ द चेन ऑफ द येलो स्टार

ग्रैंड ऑर्डर ऑफ द चेन ऑफ द येलो स्टार (Grand Order Of The Chain Of The Yellow Star) को सूरीनाम का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार माना जाता है। सोमवार रात सूरीनाम के राष्ट्रपति संतोखी ने भारतीय राष्ट्रपति मुर्मू को इस पुरस्कार से सम्मानित किया।

राष्ट्रपति मुर्मू ने बताया गर्व की बात

राष्ट्रपति मुर्मू ने ग्रैंड ऑर्डर ऑफ द चेन ऑफ द येलो स्टार अवॉर्ड से सम्मानित होने के बाद अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट के ज़रिए खुशी जाहिर की। राष्ट्रपति मुर्मू ने लिखा, "मैं सूरीनाम का सर्वोच्च सम्मान, "ग्रैंड ऑर्डर ऑफ द चेन ऑफ द येलो स्टार" प्राप्त करके बहुत गर्व महसूस कर रही हूं। यह सम्मान न सिर्फ मेरे लिए बल्कि भारत के उन 140 करोड़ लोगों के लिए भी अत्यधिक महत्व रखता है जिनका मैं प्रतिनिधित्व करती हूं। मैं यह सम्मान भारतीय-सूरीनाम समुदाय की आने वाली पीढ़ियों को भी समर्पित करती हूं, जिन्होंने हमारे दोनों देशों के बीच मित्रतापूर्ण संबंधों को समृद्ध करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।"


यह भी पढ़ें- इमरान खान को पाकिस्तान के लिए पीएम नरेंद्र मोदी से बड़ा खतरा क्यों मान रहे हैं कुछ लोग? जानिए क्या है वजह

Tags:
  • world

केंद्र सरकार के अधीन भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (Artificial Limbs Manufacturing Corporation of India) (एएलआइएमसीओ) (ALIMCO) ने अनुबंध के आधार पर ऑडियोलॉजिस्ट, प्रोस्थेटिस्ट एंड ऑर्थोटिस्ट (पी एंड ओ), स्पेशल एजुकेटर्स, क्लिनिकल फिजियोलॉजिस्ट सहित अन्य पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के जरिए कुल 104 पदों को भरा जाएगा। जरूरत के हिसाब से पदों की संख्या को घटाया या बढ़ाया जा सकता है। यह भर्ती कानपुर मुख्यालय, नई दिल्ली, मुंबई, कोलकाता सहित विभिन्न शहरों के लिए निकाली गई है।

आयु सीमा
इन पदों के लिए अलग-अलग आयु सीमा तय की गई है। 1 मई, 2023 तक अभ्यर्थियों की आयु 34 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। एससी, एसटी, ओबीसी (नॉन क्रीमी लेयर), ईडब्ल्यूएस और दिव्यांग अभ्यर्थियों को केंद्र सरकार के नियमानुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी। एससी, एसटी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थी अगर सामान्य अभ्यर्थी के रूप में आवेदन करते हैं तो उन्हें आयु सीमा में छूट और आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा।

शैक्षणिक योग्यता
संबंधित स्ट्रीम में स्नातक से लेकर मास्टर डिग्रीधारक अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। कुछ पदों के लिए कार्य अनुभव भी मांगा गया है। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ें।

15 जून अंतिम तिथि
अभ्यर्थी संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट https://www.alimco.in/ से आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर, उसे भरकर सभी जरूरी दस्तावेज के साथ स्पीड/रजिस्टर्ड पोस्ट से 15 जून तक इस पते पर भेज दें : Manager (Administration) Artificial Limbs Manufacturing Corporation of India G.T. Road, Kanpur – 209217 (U.P). लिफाफे पर 'Advt. No' और च्च्क्कशह्यह्ल "Post Applied For" लिखना होगा।

Tags:
  • jobs

How to reduce back pain : पीठ दर्द कई प्रकार के होते हैं यांत्रिक पीठ दर्द (Mechanical pain happens when stress is placed on the bones, discs, or nerves in your spine) काफी आम है क्योंकि इसमें लंबे समय तक बैठना, विटामिन डी का स्तर कम होना, उम्र बढ़ना और व्यायाम की कमी शामिल है।

डिजिटल युग में पीठ दर्द सभी उम्र के लोगों के लिए एक आम समस्या बन गई है। जबकि ऐसे कई कारक हैं जो कमर दर्द को प्रभावित करते हैं, इसके मुख्य कारणों में लंबे समय तक बैठे रहना और तनाव शामिल हैं।

यह भी पढ़े-Breathing Method : क्या है 4-7-8 ब्रीदिंग मेथड, तनावपूर्ण स्थितियों में कैसे अपनी नसों को शांत करें

अन्य कारकों में चोट, खराब आसन और उम्र से संबंधित शारीरिक और मनोसामाजिक परिवर्तन शामिल हैं। शोध से पता चला है कि पीठ के निचले हिस्से में दर्द (एलबीपी) की व्यापकता एक व्यक्ति की उम्र के रूप में बढ़ जाती है। जबकि पीठ दर्द कई प्रकार के होते हैं, यांत्रिक पीठ दर्द काफी आम है क्योंकि इसमें लंबे समय तक बैठना, विटामिन डी का स्तर कम होना, उम्र बढ़ना और व्यायाम की कमी शामिल है।

पीठ दर्द से बचने के लिए, पीठ को स्ट्रेच करने के लिए हर 1-2 घंटे में ब्रेक लें और कुछ लंबर स्ट्रेंथ एक्सरसाइज करें।

कमर दर्द कम करने के लिए व्यायाम exercises to reduce back pain

घुटने से छाती तक खिंचाव Knee-to-chest stretch

इस एक्सरसाइज के लिए अपने घुटनों के बल झुककर और अपने पैरों को फर्श पर सपाट करके अपनी पीठ के बल लेट जाएं। एक घुटने को अपनी छाती की ओर उठाएं, इसे दोनों हाथों से पकड़ें। इसे 30 सेकेंड तक इसी स्थिति में रखें फिर दूसरे पैर से दोहराएं।

यह भी पढ़े-मुंह की बदबू को सिर्फ 5 मिनट में दूर कर देंगी ये 5 चीजें, जानिए बदबू आने के कारण

कैट -काऊ स्ट्रेच Cat-cow stretch
अपने हाथों और घुटनों पर सीधे अपनी पीठ के साथ शुरू करो। जैसे ही आप सांस लेते हैं अपनी पीठ को झुकाएं और छत की ओर देखें। जैसे ही आप साँस छोड़ते हैं अपनी पीठ को गोल करें और अपनी ठुड्डी को अपनी छाती से सटाएँ। इस एक्सरसाइज को 10 बार दोहराएं।

ब्रिज व्यायाम Bridge exercise
अपने घुटनों के बल झुककर अपनी पीठ के बल लेट जाएं और आपके पैर फर्श पर सपाट हों। अपने कूल्हों को फर्श से तब तक उठाएं जब तक कि आपका शरीर आपके घुटनों से आपके कंधों तक एक सीधी रेखा न बना ले। 5 सेकंड के लिए रुकें, फिर वापस नीचे करें। 10 बार दोहराएं।

यह भी पढ़े-Foods To Increase Eyesight : आंखों की रोशनी बढ़ाते है ये 7 फूड्स, आज से ही खाना शुरू कर दीजिए

बर्ड डॉग एक्सरसाइज Bird dog exercise
अपने हाथों और घुटनों पर सीधे अपनी पीठ के साथ शुरू करो। अपने शरीर को एक सीधी रेखा में रखते हुए अपने दाहिने हाथ को आगे और अपने बाएं पैर को पीछे की ओर फैलाएं। 5 सेकंड के लिए रुकें, फिर प्रारंभिक स्थिति में लौट आएं। विपरीत हाथ और पैर के साथ दोहराएं।

प्लांक्स Planks
पुश-अप पोजीशन में शुरू करें, अपने अग्रभागों को फर्श पर और अपने शरीर को अपने सिर से अपनी एड़ी तक एक सीधी रेखा में रखें। 30 सेकंड के लिए रुकें।

यदि आप पीठ दर्द का अनुभव कर रहे हैं, तो कोई भी नया व्यायाम कार्यक्रम शुरू करने से पहले अपने डॉक्टर से बात करना महत्वपूर्ण है।

यह भी पढ़े-आपके लिवर को स्वस्थ बनाए रखने में मदद करने के लिए 10 फूड्स

व्यायाम के अलावा कई अन्य चीजें हैं जो आप पीठ दर्द को कम करने में सहायता के लिए कर सकते हैं।

- एक सीधी मुद्रा बनाए रखें।
- वजन कम करें, अगर आप मोटे हैं।
- अगर आपको पुराना पीठ दर्द है तो भारी वस्तुओं को उठाने से बचें।
- नियमित रूप से स्ट्रेच करें।
- हर दिन कम से कम 7-8 घंटे की नींद जरूर लें।
- तनाव का प्रबंधन करें।
- जब आपको लंबे समय तक बैठना हो तो बीच-बीच में ब्रेक लें।

Tags:
  • health

जयपुर। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने किसानों की जमीन कुर्क होने और ईडी की कार्रवाई जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरा। उन्होंने भाजपा मुख्यालय पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्रदेश में 19 हजार किसानों की जमीन कुर्क हो गई, जो कांग्रेस सरकार के मुंह पर कालिख पोतने जैसा है। कांग्रेस ने किसानों से वादाखिलाफी की है। राहुल गांधी की 10 तक गिनती गिनने तक कर्जा माफ की बात कहकर गए थे, जबकि वास्तविकता में कर्ज माफी ना होने से किसानों की जमीन कुर्क हो रही है।

उन्होंने कहा कि भाजपा सदैव किसान हित में बात करती आई है, जो कहा वही किया, लेकिन गहलोत सरकार ने हमेशा जस्थान की जनता और किसानों के साथ धोखा किया। विधानसभा में घोषणावीर सीएम गहलोत कहते हैं कि किसानों की जमीन कुर्क नहीं होगी, लेकिन किसानों की जमीन को कुर्क हो रही है, जो उनके साथ धोखा है। किसानों ने मुख्यमंत्री के नाम पत्र लिखकर आत्महत्या की है, क्या उनको यह दिखाई नहीं देता। राजस्थान की जनता ने देखा कि राजस्थान में कितने किसानों ने आत्महत्या की है। साढ़े 4 साल आपने किसानों की सुनवाई नहीं की, यह उसी का परिणाम है।

पेपर लीक के आरोपियों से जुड़े हैं सरकार के तार
पेपर लीक मामले पर जोशी ने कहा कि आरपीएससी सदस्य की गिरफ्तारी का मामला राज्य के इतिहास में पहला है। सरकार की जानकारी में पेपर लीक मामले से जुडी सभी जानकारियां थी, यदि मुख्यमंत्री गहलोत ईमानदार होते तो पहले ही दूध का दूध और पानी का पानी हो गया होता। सरकार के तार पेपर लीक के आरोपियों से जुडे हुए हैं, इसलिए इतना लंबा समय बीत जाने के बावजूद आरोपियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई। ईडी की जांच पर भरोसा जताते हुए जोशी ने कहा कि बहुत जल्द पेपर लीक सहित भ्रष्टाचार के सभी मामलों में बडे खुलासे होंगे।

यह भी पढ़ें:- क्या भाजपा-कांग्रेस की राह में रोड़ा बनेगी आप, रालोपा और एआईएमआईएम

 

चुनाव के समय राहत का ढोंग
प्रदेशाध्यक्ष जोशी ने कहा कि सरकार का धर्म होता है कि वह गरीब कल्याण के लिए काम करे, लोकतंत्र में मतदाता मालिक होता है। साढे चार साल महंगी बिजली, फ्यूल सरचार्ज, चौगुना महंगा कोयला खरीदा और चुनाव के समय राहत देने का ढोंग रच रहे हैं।

जयपुर। बारिश के मौसम में चारो तरफ नमी होती है। जो इंफेक्शन और मच्छरों से फैलने वाली बीमारियों के लिए अनुकूल मौसम है। इसके साथ ही इस मौसम में आपके शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता और शारीरिक क्षमता भी कम होती है। जिस वजह से आप बारिश के दिनों में बिना भिगे ही बीमार पड़ सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Vitamin B12 deficiency: अगर आपके शरीर में भी है विटामिन बी12 की कमी, तो इन चीजों को खाने से मिलेंगे चमत्कारी फायदे

आयुर्वेद के अनुसार, बारिश में वात दोष उतेजित हो जाता है। साथ ही पित्त दोष भी बढ़ रहा होता है। इस लिए बारिश के दिनों में आपकी पाचन शक्ति कमजोर हो जाती है। बारिश में खान-पान को लेकर अपना विशेष ध्यान रखना चाहिए। साथ ही कुछ खाद्य पदार्थों से भी परहेज करना चाहिए।

nonveg.jpg

न खाएं हरी पत्तेदार सब्जियां
वैसे को हरी पत्तेदार सब्जियों को बहुत पौष्टिक और सेहत के लिए लाभकारी होती है। लेकिन, बरसात के मौसम में पत्तेदार सब्जियों का सेवन करने से बचना चाहिए। इस मौसम का तापमान और आर्द्रता हरी पत्तेदार सब्जियों पर बैक्टीरिया और फंगस के पनपने के लिए अनुकूल होती है। इसलिए हरी सब्जियों से पेट में संक्रमण का खतरा रहता है। पालक, मेथी के पत्ते, पत्ता गोभी, फूलगोभी जैसी सब्जियों को इस मौसम में बिल्कुल भी न खाएं। इसके बजाय आप करेला, घिया, तोरी और टिंडा जैसी सब्जियों का सेवन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Kidney Care: अगर शरीर में दिख रहे हैं ऐसे लक्षण तो समझो आपकी किडनी हो गई खराब

मांस खाने से रहे दूर
बरसात में नमी होने के कारण मांसाहार जल्दी खराब हो जाते हैं। वैसे बरसाती मौसम मछलियों के लिए प्रजनन का समय होता है इसलिए उन्हें नहीं खाना चाहिए। अन्य मांसाहार जैसे चिकन, मटन जल्दी खराब हो जाते हैं। इसलिए इस मौसम में मांसाहार से दूरी बना कर रखें। अगर फिर भी खाना है तो बिल्कुल ताजा मांसाहार का इस्तमाल करें।

 

dinner.jpg

तले-भूने खाने से बचे
बारिश के मौसम में पकौड़े, समोसे, कचौड़ी खाने का सबसे ज़्यादा मन करता है। ज्यादा नमी वाले मौसम में पाचन तंत्र को धीमा हो जाता है। इसलिए बरसाती मौसम में चाट-पकोड़े से गैस की समस्या से पेट खराब हो जाता है। इसके अलावा पीलिया, हैजा और दस्त आदि होने का भी खतरा रहता है।

 

यह भी पढ़ें-Facial Hair Remove: चेहरे के अनचाहे बालों को रिमूव करने के लिए अपनाएं ये घरेलू नुस्खे, मिलेंगे असरदार रिजल्ट

सॉफ्ट ड्रिंक को कहे ना
बारिश के उमस भरे मौसम में सॉफ्ट ड्रिंक पहले से ही धीमे चल रहे पाचन तंत्र को और कमजोर कर सकते हैं। यह आपके शरीर में खनिजों को कम कर सकते हैं। इसलिए इस मौसम नींबू पानी, जलजीरा जैसे पेय पदार्थों का सेवन करना बेहतर है। गर्म पेय पदार्थों जैसे अदरक वाली चाय का सेवन करना अच्छा रहेगा।

 

बाहर के जूस पीने से बचें
सड़क किनारे मिलने वाले फल वे जूस लंबे समय तक रखे रहते हैं। ऐसे में उन पर कीटाणु चिपक जाते हैं, जो स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा सकते हैं। बाहर मिलने वाला फलों का रस पीना सही नहीं होता है। इससे टायफाइड, उल्टी और दस्त की समस्या हो सकती है। इसलिए घर पर ही फलों का ताजा रस निकालें और तुरंत उसका सेवन करें।

Tags:
  • diet-fitness

जयपुर. मुकद्दस सफर हज—2023 के लिए राजस्थान से जाने वाले हज यात्रियों का आखिरी जत्था मंगलवार को सांगानेर स्थित जयपुर इंटरनेशनल टर्मिनल एक से रवाना हुआ। इस मौके पर राज्य हज कमेटी के अधिकारियों और सेवकों ने यात्रियों को सफर की बधाई दी। हाजियों की 26 वीं उड़ान से जाने वाले हज यात्रियों का जयपुर एयरपोर्ट पर इस्तकबाल किया गया।

राजस्थान स्टेट हज कमेटी चैयरमेन और विधायक अमीन कागजी, संसारचंद्र रोड स्थित मस्जिद मीर कुर्बान अली में सज्जादनशीन डॉ. हबीब उर रहमान नियाजी, सदस्य अब्दुल हकीम खान, रियाज फारूकी, अली सलीम अहमद, वसीम खान सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

आखिरी उड़ान में कुल 81 हाजी मदीना शरीफ़ के लिए रवाना हुए। इस साल जयपुर समेत पूरे राजस्थान से कुल 5,570 रवाना हुए। अन्य एयरपोर्ट दिल्ली, अहमदाबाद, लखनऊ, इन्दौर, मुम्बई एयरपोर्ट से हज के मुकद्दस के लिए कुल 303 हाजी रवाना हुए। कुल राजस्थान से 5,873 हाजी रवान हुए।

खिदमतगारों ने दिन-रात सेवाकार्यों को दिया अंजाम
राजस्थान के सभी हज यात्री अलग-अलग जिलों से कर्बला स्थित हज हाउस पहुंचें। यहां दिन रात हर उम्र के खिदतमदगारों ने यात्रियों की सेवा कार्य की। इस दौरान खराब मौसम के बावजूद व्यवस्थाएं चाक चौबंद रही। यहां से यात्रियों को बसों के जरिए एयरपोर्ट लाया गया।

यहां देखें वीडियो

Russia-Ukraine War: रुसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) के आदेश पर 24 फरवरी, 2022 को शुरू हुए रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) का अंत अभी तक नहीं हुआ है। जब यह युद्ध शुरू हुआ था तब किसी ने भी नहीं सोचा था कि युद्ध कुछ दिन से ज़्यादा चलेगा। पर 15 महीने से भी ज़्यादा समय बीत जाने के बावजूद दोनों देशों के बीच जंग जारी है। इस युद्ध की वजह से यूक्रेन में भीषण तबाही मच चुकी है। बड़ी संख्या में लोगों की मौत हो चुकी है और उससे भी ज़्यादा लोग घायल हुए हैं। यूक्रेन के कई शहर तबाह हो चुके हैं। पर लगातार मिल रहे इंटरनेशनल सपोर्ट की वजह से रूस की शक्तिशाली आर्मी के सामने यूक्रेन की आर्मी अभी भी डटी हुई है। इस युद्ध में अब तक कई मोड़ आ चुके हैं। ऐसा कहना गलत होगा कि रूस को इस युद्ध में नुकसान नहीं हुआ। रूस को भी अब तक इस युद्ध में काफी नुकसान हो चुका है। पर यूक्रेन को इस युद्ध में काफी ज़्यादा नुकसान हुआ है। और अब रूस ने यूक्रेन को एक और बड़ा झटका दिया है।


रूस ने उड़ाया यूक्रेन का काखोवका बांध

पिछले कुछ दिन से इस बात की आशंका थी और अब आशंका सच्चाई में बदल चुकी है। रूस ने आज हमले में यूक्रेन के काखोवका बांध (Kakhovka Dam) को उड़ा दिया है। यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेन्स्की (Volodymyr Zelenskyy) ने इस बात की पुष्टि की है।


यह भी पढ़ें- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को सूरीनाम के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार से सम्मानित

यूक्रेन का सबसे बड़ा बांध, न्यूक्लियर एनर्जी के लिए अहम


काखोवका बांध यूक्रेन का सबसे बड़ा बांध था। यह बांध 30 मीटर लंबा और 3.2 किलोमीटर इलाके में फैला हुआ था। इस बांध से ही क्रीमिया (Crimea) और जपोरीजिया (Japorijiya) न्यूक्लियर प्लांट में पानी पहुंचाया जाता रहा है।

करीब 80 गांवों में बाढ़ का खतरा

रिपोर्ट के अनुसार काखोवका बांध के तबाह होने से यूक्रेन के करीब 80 गांवों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। बांध के टूटने से इसका पानी अब जंग के मैदान तक पहुंच गया है। बाढ़ के खतरे को देखते हुए आस-पास के गांवों को खाली कराने की कवायद शुरू हो चुकी है।

ज़ेलेन्स्की ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग

काखोवका बांध के तबाह होने से खतरे की आशंका को देखते हुए यूक्रेनी राष्ट्रपति ज़ेलेन्स्की ने इमरजेंसी मीटिंग बुलाकर मामले की गंभीरता और इससे निपटने के उपायों पर बातचीत की।

यह भी पढ़ें- इमरान खान पाकिस्तान के लिए पीएम नरेंद्र मोदी से बड़ा खतरा! जानिए क्या है वजह

Tags:
  • world

जयपुर। सांगानेर थाना पुलिस ने बलात्कार के मामले में तीन साल से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के उपर पांच हजार रुपए का इनाम रखा हुआ था।
डीसीपी (पूर्व) ज्ञानचन्द यादव ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी राजेश दतवास निवाई टोंक का रहने वाला है। डीसीपी ने बताया कि 6 मई 2021 को परिवादिया ने जवाहर सर्किल थाने में मामला दर्ज करवाया ता। जिसमें बताया कि उसके साथ राजेश मीणा और उसके दोस्त ने अपने कमरे में ले जाकर चाय में नशीला पदार्थ पिलाकर मेरे साथ गलत काम किया और फोटो और वीडियो बना लिया। पीड़िता ने बताया कि जब वह होश में आई तो राजेश ने उसके साथ मारपीट की और फोटो वायरल नहीं करने के नाम पर पांच लाख रुपए ले लिए। डीसीपी ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए हैड कांस्टेबल सूरजमल और कांस्टेबल केदारमल, मुकेश कुमार को आरोपी के आने की सूचना मिली थी। इस पर पुलिस ने आरोपी राजेश को दबोच लिया।

जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ सांगानेर, मानसरोवर, कानोता एवं मुरलीपुरा थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले आठ तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके पास से 57.665 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक, परिवहन के लिए काम में लिए गए दो दुपहिया वाहन और एक चौपहिया वाहन एवं बिक्री राशि के रुपये जब्त किए हैं।
अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर (प्रथम) कैलाश चन्द विश्नोई ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले तस्कर रमेश चन्द (20) निवासी घाटौली जिला झालावाड़ हाल मालवीय नगर जयपुर, राजगिरीश (19) निवासी हिण्डौन जिला करौली हाल मालवीय नगर जयपुर ,जितेन्द्र सिंह उर्फ विष्णु गुढ़ा (32) निवासी गुढा गौडजी, जिला झुन्झुनू हाल बगरु जयपुर,वसीम (28) निवासी लूनियावास खो-नागौरियान जयपुर, कालू उर्फ आमीर हुसैन (23) निवासी कानोता जयपुर,विचित्र चौधरी (21) निवासी मौजमाबाद जिला जयपुर,गिर्राज चौधरी (19) निवासी फागी जिला जयपुर और जितेन्द्र चौधरी (26) निवासी दूदू जिला जयपुर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपितो के पास से 57.665 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक, परिवहन प्रयुक्त दो दुपहिया वाहन, एक चौपहिया वाहन एवं बिक्री राशि के रुपये बरामद किए गए है। गिरफ्तार आरोपित रमेष चन्द एवं राजगिरीष से प्रारम्भिक पूछताछ में सामने आया कि अवैध मादक पदार्थ स्मैक झालावाड़ निवासी कैलाश लोधा जरिये बस से अलग-अलग व्यक्तियों के द्वारा सिंधी कैम्प बस स्टेण्ड जयपुर मंगवाते थे। इसके अलावा आरोपित प्रत्येक 10 दिन में 40 से 50 ग्राम स्मैक मंगवाकर जयपुर शहर व अन्य स्थानों पर सप्लाई करते थे।

पकड़े नहीं जाए इसके लिए करते थे व्हाट्सएप कॉल
आरोपित अवैध मादक पदार्थ स्मैक का परिवहन करवाते समय व्हाट्सऐप कॉल का प्रयोग करते थे। वहीं आरोपित विचित्र चौधरी ,गिर्राज चौधरी ,जितेन्द्र चौधरी यह अवैध मादक पदार्थ स्मैक प्रतापनगर जयपुर निवासी गोविन्द सिंह से खरीदना एवं स्वयं की कार द्वारा चिन्हित स्थानों पर सप्लाई करना स्वीकार किया है। इधर गिरफ्तार आरोपी वसीम को उसका भाई शोएब ने स्मैक का पैकेट बेचने के लिये दिया था और आरोपित आरोपित कालू उर्फ आमिर हुसैन यह अवैध मादक पदार्थ स्मैक लखेसरा का रहने वाला राजा उर्फ मोहम्मद रज्जाक से खरीदकर लाए थे। गिरफ्तार आरोपित जितेन्द्र सिंह उर्फ विष्णु गुढा स्मैक की छोटी-छोटी पुडिया बनाकर स्वयं की मोटरसाइकिल पर घुम-घुम कर बस्ती व आसपास रहने मजदूरों को बेचता है और उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम व आर्म्स एक्ट के दो मामले दर्ज है। गिरफ्तार आरोपियों से मादक पदार्थ स्मैक के सप्लायर एवं खरीददार के नेटवर्क के संबंध पूछताछ की जा रही है।

आपके सवालों के जवाब फैमिली एस्ट्रो स्पेशल पर
ज्योतिषाचार्य: पं. मुकेश भारद्वाज के साथ

यहां पाएं चार तरह की एस्ट्रो विधाओं के टिप्स
1). अंकगणित
2). टैरो कार्ड
3). वैदिक ज्योतिष (सनसाइन-मूनसाइन)
4). वास्तु शास्‍त्र
यह कॉलम उन पाठकों के लिए है जो ज्योतिष शास्त्र के माध्यम से भविष्य के पूर्वानुमानों में भी रुचि रखते हैं। भविष्य के पूर्वानुमान लगाने की लगभग सभी लोकप्रिय विधाओं को समाहित कर इस क्षेत्र में रुचि रखने वाले पाठकों के लिए यह देश में एक नए तरह की पहल है। जिसमें पाठक ना केवल दिन से जुड़ी सम्भावनाओं की जानकारी लें सकेगें साथ ही भविष्य से जुड़े प्रश्न भेज पूर्वानुमान प्राप्त कर सकेगें।
इस कॉलम में अंकगणित टैरो कार्ड, सनसाइन, वैदिक ज्योतिष एवं मून साइन के अनुसार ग्रह नक्षत्र के समग्र प्रभाव का पूर्वानुमान और संभावना पर लगातार जानकारियों को साझा करेंगे।

Aaj Ka Rashifal 7 june : जानिए आज क्या कहता है आपका भाग्य बता रहे हैं तीन ज्‍योतिषाचार्य

ज्योतिषाचार्य: पं. मुकेश भारद्वाज के साथ


अंकगणित के अनुसार आज का मूलांक 7 है जो एक और 6 अंक के सहयोग से बना है। वहीं आज का भाग्य अंक दो है जो 2 और 0 के सहयोग से बना है। इसके मायने यह है कि आज का दिन लगभग सभी प्रकार के लोगों के लिए बेहतर रहने की संभावना है। आज विशेषकर खोजपूर्ण प्रवृत्ति के साथ उच्च भावनात्मक ऊर्जा प्रबंधकीय दक्षता और कला संस्कृति पर्यटन से जुड़े लोगों को विशेष लाभ और विभिन्न प्रकार के व्यवसाय में शांत चित्र से किए गए कार्यों को आर्थिक लाभ की संभावना रहेगी। आज के दिन में निराशा और नकारात्मकता से अपने आप को बचाए रखने की भी आवश्यकता है। आज भावनात्मक संबंधों में नई ऊंचाई पाने का दिन भी है। भावनात्मक संबंधों को स्थाई रूप से निभाने के संकल्प भी आज लिए जा सकते हैं। मूलांक 1, 2, 6, 7 वालों के लिए विशेष दिन है। वहीं बाकी सभी के लिए भी आज के दिन में पर्याप्त सकारात्मक ऊर्जा उपलब्ध है। बस आप स्वयं को सकारात्मक रहने की आवश्यकता है।

टैरो कार्ड में आज का कार्ड व्हील आफ फॉर्चून के साथ टू ऑफ पेंटाकल्स है। इसके मायने यह है आज के दिन बहुत कुछ चीजें डेस्टिनी पर निर्भर रह सकती हैं। कुछ कार्यक्रमों में बदलाव के संकेत और गति दिखाई दे सकती है। अपनी आंतरिक शक्ति का उपयोग करते हुए निर्णय लेने की आवश्यकता रहेगी। जब तक आपके पास पूरी इंफॉर्मेशन ना हो तो हड़बड़ी में निर्णय लेने से बचें।

सनसाइन के अनुसार आज का दिन अंत तक संघर्ष करने पर सफलता देने वाला है। आज के दिन में जो लोग काम की शुरुआत में थोड़े से संघर्ष या तनाव से परेशान होकर के काम को बीच में रोक देंगे या छोड़ देंगे उन्हें सफलता मिलने की संभावना बहुत कम है। मित्रों और परिवार जनों की मदद से अधूरे या बिल्कुल निराशाजनक वातावरण में भी सफलता की स्थिति हो सकती है। जैमिनी, कैंसिरियन, वर्गो और कैप्रीकॉर्न आज ज्यादा लाभान्वित रह सकते हैं।

मूनसाइन के अनुसार आज भावनात्मक विषयों के लिए समय कम मिल सकता है। लेकिन जितना समय भी मिलेगा बहुत ही क्वालिटी टाइम होगा। अपने मन की बात कहने और आपसी संबंधों को आवश्यकता पड़ने पर सहायता देने से आगे के लिए संबंध बहुत मजबूत होंगे। किसी तीसरे व्यक्ति का हस्तक्षेप संबंधों में तनाव ला सकता है सावधान रहें।

कैसा रहेगा इस सप्ताह आपका विद्यार्थी राशिफल?
विद्यार्थियों के लिए आने वाला सप्ताह सूचनाओं के आदान-प्रदान और और एक दूसरे की मदद से आगे बढ़ने का रहेगा। जो लोग अपने सूचनाओं को सही समय पर काम में लेंगे और सूचनाओं का आदान प्रदान कर पाएंगे उतना ही इस सप्ताह का अच्छा लाभ ले पाएंगे। सप्ताह की प्रथम 2 दिन किसी मित्रों से दूरी या असहयोग के कारण तनावपूर्ण स्थिति में रह सकते हैं लेकिन सप्ताह का मध्य भाग ऐसी सूचनाओं से भरा रहेगा जो भविष्य में लक्ष्यों की पूर्ति में सहायक होती नजर आएंगी। अपने सीनियर से टकराव की स्थिति से बचना होगा अन्यथा स्थिति तनावपूर्ण हो सकती है।

आपका सवाल
प्रश्न: किसी भी पूजा पाठ में कपूर के उपर दो लौंग रखने का क्या मतलब होता है?
उत्तर: पूजा में कपूर और लोंग दोनों का उपयोग करना वातावरण की शुद्धि तो करता ही है। साथ में जो पूजा के अंदर उस समय उपस्थित हैं उन लोगों के रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में भी मददगार साबित होता है। साथ ही ऐसा माना जाता है की लॉन्ग और कपूर का प्रयोग सभी प्रकार की नकारात्मकता को समाप्त करने में बड़ी भूमिका निभाता है। अगर किसी प्रकार की नेगेटिविटी आपके साथ चिपक गई है तो उसे यह प्रयोग नकारात्मकता को समाप्त कर सकारात्मक दृष्टिकोण से सोचने की प्रवृत्ति फिर से डिवेलप करता है। इसके साथ ही किसी प्रकार का धन की कमी व्यापार में दूसरों के प्रभाव से होने वाली समस्या का निराकरण भी इस प्रयोग से ठीक होता है।

Aaj Ka Rashifal 7 june : जानिए आज क्या कहता है आपका भाग्य बता रहे हैं तीन ज्‍योतिषाचार्य

आज का दैनिक राशिफल ज्यो पं चंदन श्याम नारायाण व्यास पंचांगकर्ता के साथ

मेष- लम्बे समय से चली आ रही चिंता आज दूर होगी। मन प्रसन्न होगा। पुराने रोग उभर सकते हैं।परिवार के साथ समय व्यतीत होगा। आध्यत्मिक उन्नति होगी। अपने सहकर्मियों के साथ अपना व्यवहार नम्र रखें।

वृषभ- मन ही मन कुछ चल रहा है बेहतर होगा किसी समझदार से सलाह लें। रोजगार सम्बन्धित समस्या सुलझ सकती है। पिता से विवाद होगा। वाहन पर खर्च होगा। आजीविका के साधनों में वृद्धि होगी।

मिथुन-कई दिनों से रुके कार्य आज कर लें, विलंभ अच्छी बात नहीं। समाज के कुछ लोगों के कारण आप को समस्या का सामना कर पड़ सकता है। रुका धन आने के आसार नहीं हैं।

कर्क- क्रोध उन्नति का शत्रु है। आप में सब कुछ ठीक है पर जब क्रोध आता है तो आप का नियंत्रण खुद पर नहीं रहता। किसी अनजान व्यक्ति को अपने रहस्य न दें नुकसान हो सकता है। अपने खर्चीले स्वभाव पर अंकुश रखें।

सिंह- पूर्व नियोजित कार्य की रुपरेखा से व्यसायिक उन्नति होगी। सन्तान के स्वास्थ पर धन खर्च होगा। आकस्मिक धन लाभ हो सकता है।जीवन साथी का सहयोग आप को उन्नति के मार्ग पर प्रशस्त करेगा।

कन्या-संतान को शिक्षा प्रतियोगिता के क्षेत्र में सफलता मिलेगी। व्यावसायिक व पारिवारिक समस्याओं का सामना किसी संत के द्वारा होगा। अपनों से मनमुटाव की स्थिति बन सकती है।

तुला- विलासिता के सामानों पर खर्च होगा। अपने क्रोधी स्वभाव पर अंकुश रखें,लाभ होगा। यात्रा के योग टालें। किसी के दबाव में आ कर फैसले न लें। आजीविका के साधनों को बदलने का निर्णय लेंगे, जो लाभकारी होंगे।

वृश्चिक- प्रियजनों से भेट संभव है।संतान के विवाह समबंधित समस्या का समाधान होगा। राज कार्य से जुड़े जातकों के लिए समय मिश्रित फल दाई है। धार्मिक कार्यों में सहभगिता होगी। वाहन पर धन खर्च होगा।

धनु-अपने चंचल स्वभाव के कारण नुकसान संभव है। अपने से बड़ों की बातों को सुने उनके अनुभव आप के लिए लाभप्रद साबित होंगे। वैवाहिक निर्णय लेने में जल्दबाजी न करें। व्यापारिक यात्रा संभव।

मकर- नए रिश्ते जीवन में बदलाव लाएंगे। आजीविका के लिए स्थान परिवर्तन संभव है। व्यापार विस्तार के योग बन रहे हैं। पुराने लेन देन के मामले सुलझेंगे। विरोधी सक्रीय होंगे। जिद न करें कभी कभी दूसरे को भी मौका देना चाहिए। पारिवारिक कलह संभव है।

कुम्भ- रुका धन न आने से मन चिंतित रहेगा। वाहन मशीनरी का प्रयोग सावधानी से करें। संतान का स्वास्थ बिगड़ सकता है। विदेश जाने का मन बना रहे हैं, पर अभी विलंभ है।

मीन-आय में वृद्धि केसे हो अभी यही ध्यान में रख कर अपना कार्य करें। करियर के प्रति सजग रहें। मामा पक्ष से सहयोग प्राप्त होगा। व्यापारिक साझेदारी में फेर बदल हो सकता है।

Aaj Ka Rashifal 7 june : जानिए आज क्या कहता है आपका भाग्य बता रहे हैं तीन ज्‍योतिषाचार्य

ग्रह-नक्षत्र ज्योतिर्विद: पंडित घनश्यामलाल स्वर्णकार के साथ

शुभ वि. सं: 2080
संवत्सर का नाम: पिङ्गल
शाके सम्वत: 1945
हिजरी सम्वत: 1444
मु. मास: जिल्काद-17
अयन: उत्तरायण
ऋ तु: ग्रीष्म
मास: आषाढ़
पक्ष: कृष्ण

शुभ मुहूर्त: उपर्युक्त शुभाशुभ समय, तिथि, वार, नक्षत्र व योगानुसार आज विवाह का उत्तराषाढ़ा नक्षत्र में व श्रवण में कात्यायनोक्त विवाह का, सगाई व रोका उत्तराषाढ़ा नक्षत्र में तथा वधू प्रवेश का श्रवण नक्षत्र में शुभ मुहूर्त है। चतुर्थी रिक्ता संज्ञक तिथि रात्रि 9-51 बजे तक, तदन्तर पंचमी पूर्णा संज्ञक तिथि है। चतुर्थी रिक्ता संज्ञक तिथि में शुभ व मांगलिक कार्य शुभ नहीं होते हैं। पर यदि किसी शुभ कार्य के समय के लग्न में केंद्र या त्रिकोण स्थानों में कहीं कोई शुभ ग्रह स्थित हो तो रिक्ता तिथि का दोष परिहृत हो जाता है।

श्रेष्ठ चौघडिय़ा: आज सूर्योदय से प्रात: 9-01 बजे तक लाभ व अमृत, पूर्वाह्न 10-43 बजे से दोपहर 12-25 बजे तक शुभ तथा अपराह्न 3-50 बजे से सूर्यास्त तक चर व लाभ के श्रेष्ठ चौघडि़ए हैं, जो आवश्यक शुभकार्यारम्भ के लिए अत्त्युत्तम हैं। बुधवार को अभिजित नामक मुहूर्त शुभ व मांगलिक कार्यों में वर्जित है।

दिशाशूल: बुधवार को उत्तर दिशा की यात्रा में दिशाशूल रहता है। चंद्र स्थिति के अनुसार आज दक्षिण दिशा की यात्रा लाभदायक व शुभप्रद है।

राहुकाल: दोपहर 12-00 बजे से दोपहर बाद 1-30 बजे तक राहुकाल वेला में शुभकार्यारम्भ यथासंभव वर्जित रखना हितकर है।

चंद्रमा: चन्द्रमा सम्पूर्ण दिवारात्रि मकर राशि में है।

नक्षत्र: उत्तराषाढ़ा "धु्रव व ऊध्र्वमुख" संज्ञक नक्षत्र रात्रि 9-02 बजे तक , तदुपरांत श्रवण चर व ऊध्र्वमुख" संज्ञक नक्षत्र है। उत्तराषाढ़ा नक्षत्र में देवस्थापन, विभूषित, विवाहादि मांगलिक कार्य, गृहारम्भ, प्रवेश, यात्रा, विपणी -व्यापारारम्भ, रत्न व अलंकार सम्बन्धी कार्य शुभ होते हैं। श्रवण नक्षत्र में भी उपरोक्त सभी कार्य शुभ व सिद्ध होते हैं।

योग: ब्रह्म नामक नैसर्गिक शुभ योग रात्रि 10-23 बजे तक, तदन्तर एन्द्र नामक नैसर्गिक अशुभ योग है।

विशिष्ट योग: कुमारयोग नामक शुभ योग रात्रि 9-51 बजे से अगले दिन सूर्योदय तक है।

करण: बव नामकरण पूर्वान्ह 11-21 बजे तक, तदन्तर बालव व कौलवादि करण क्रमश: हैं।

व्रतोत्सव : आज चतुर्थी व्रत (चंद्रोदय जयपुर (राज.) में रात्रि 10-52 बजे पर) तथा महापात अर्धरात्र्योत्तर 2-40 बजे से।

आज जन्म लेने वाले बच्चे: आज जन्म लेने वाले बच्चों के नाम (भो, ज, जी, खि,खू ) आदि अक्षरों पर रखे जा सकते हैं। इनकी जन्म राशि मकर है। मकर राशि के स्वामी शनिदेव हैं। इनका जन्म ताम्रपाद से है। जो शुभ माना गया है। सामान्यत: ये जातक होशियार, चतुर, साहसी, बुद्धिमान, परोपकारी, माननीय, विनम्र, धर्मपरायण, विनीत, सर्वप्रिय और विद्वान होते हैं। इनका भाग्योदय लगभग 30-31 वर्ष की आयु तक होता है। मकर राशि वाले जातकों को अपने कार्यक्षेत्र में सफलता व पदोन्नति मिलेगी। किसी धर्म स्थान पर यात्रा के योग दिखाई दे रहे हैं। विद्यार्थी वर्ग व नौकरी चाहने वालों को सफलता मिलेगी।

Aaj Ka Rashifal 7 june : जानिए आज क्या कहता है आपका भाग्य बता रहे हैं तीन ज्‍योतिषाचार्य

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को विद्याधर नगर स्थित महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यार्थियों से संवाद कर पढ़ाई और अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली। गहलोत ने कक्षा 10 के टॉपर्स को मोमेंटो देकर हौसला भी बढ़ाया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अंग्रेजी भाषा में शिक्षा की आवश्यकता को देखते हुए प्रदेश में अंग्रेजी माध्यम विद्यालय खोले हैं। इससे जरूरतमंद विद्यार्थियों को भी अंग्रेजी माध्यम में पढ़ने का मौका मिल रहा है। शहरों के साथ ग्रामीण क्षेत्र में भी प्रवेश को लेकर विद्यार्थियों में काफी उत्साह है। इस शिक्षा के सुखद परिणाम भविष्य में दिखाई देंगे।
विद्यार्थियों ने दिया धन्यवाद
गहलोत से संवाद करते हुए कक्षा 10 के विद्यार्थियों ने अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों की शुरूआत के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। विद्यार्थियों ने कहा कि यहां शिक्षकों द्वारा स्मार्ट बोर्ड पर पढ़ाई कराई जा रही है तथा निजी विद्यालयों में लगने वाली फीस से भी राहत मिली है। यहां शनिवार को 'नो बैग डे' पर अन्य गतिविधियों से मानसिक और शारीरिक विकास हो रहा है।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य बच्चू सिंह धाकड़ ने मुख्यमंत्री को विद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया, भामाशाहों की सहायता से हुए कार्यों, हरियाली के लिए चलाए अभियान सहित अन्य गतिविधियों के बारे में अवगत कराया। इस दौरान रीको निदेशक सीताराम अग्रवाल तथा विद्यालय के शिक्षक उपस्थित रहे।

जयपुर। राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने आईटी में 5 हजार करोड़ रुपए के घोटाले की बात कहते हुए सीएम अशोक गहलोत के साथ उनके बेटे व रिश्तेदार पर गंभीर आरोप लगाए। सांसद किरोड़ीलाल ने प्रेस क्लब में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आईटी घोटाले को लेकर बुधवार को सीएम व संबंधितों के खिलाफ ईडी में मुकदमा दर्ज करवाएंगे।

राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत और उनके पार्टनर ने फेयर माउंट होटल मामले में काले धन को सफेद धन में तब्दील किया है। इस संबंध में वे गुरुवार दोपहर 1 बजे एक और प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने वाईफाई डिवाइस लगाने के साथ ही आईटी डे पर हुए कार्यक्रम में भी भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की शह पर करोड़ों रुपए की लूट आईटी के अधिकारियों ने की है।

ईडी की एंट्री को बताया जायज
सांसद किरोड़ी लाल ने राजस्थान में ईडी की एंट्री को जायज बताया। उन्होंने आईटी डिपार्टमेंट में 5000 करोड़ के घोटाले को लेकर आईटी डिपार्टमेंट के ज्वाइंट डायरेक्टर लेवल, डिप्टी डायरेक्टर लेवल, प्रोग्राम मैनेजर और मुख्यमंत्री तक के शामिल होने के आरोप लगाए।

पेपर लीक मामले में बोले किरोड़ी
वहीं पेपर लीक मामले में ईडी को लेकर उन्होंने कहा कि ईडी के पास कई बड़े अधिकारियों और राजनेताओं के नाम है। इस मामले में कई आरोपी गिरफ्तार होंगे, जिसमें कई राजनेता भी शामिल है।

 

यह भी पढ़ें: केन्द्र की योजनाओं को लेकर जन-जन तक पहुंचेगा भाजयुमो, 10 लाख लाभार्थियों से करेंगे संवाद

ब्यूरोक्रेसी में चल रहा तनाव — किरोड़ी
सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि गहलोत ने सत्ताधारी दल के प्रत्येक एमएलए को संबंधित विधानसभा क्षेत्र का मुख्यमंत्री बना दिया है। इनके विधायक और मंत्रियों के साथ ब्यूरोक्रेसी में जो तनाव चल रहा है। सत्ताधारी दल के लोग मिलकर राजस्थान की जनता को लूट रहे हैं।

जयपुर। राजस्थान कांग्रेस में अब सब कुछ ऑल इज वैल है। दिल्ली में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच सुलह हो चुकी है और सुलह का फार्मूला भी दोनों नेताओं को पता है। कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने जयपुर में मीडिया से यह बात कही। रंधावा मंगलवार शाम को जयपुर आए है और वे मुख्यमंत्री गहलोत, प्रदेशाध्यक्ष गोविंद डोटासरा और अन्य नेताओं के साथ बैठक भी करेंगे।

रंधावा ने गहलोत और पायलट के बीच अब कोई भी मतभेद होने से इनकार कर दिया और कहा कि सारे नेता मिलकर चुनाव लडेंगे और कांग्रेस की सरकार बनेगी। पायलट को कोई जिम्मेदारी देने के सवाल पर रंधावा ने कहा कि नेताओं को कद के हिसाब से जिम्मेदारी दी जाएगी और सारे नेता इसे पूरा करने में जुटेंगे। पायलट के पार्टी बनाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मुझे तो ऐसी कोई जानकारी नहीं है। पायलट का न तो पहले पार्टी बनाने का मन था और ना ही अब है।

पेपर लीक के मामले में ईडी के राजस्थान में छापों को लेकर रंधावा ने कहा कि राजस्थान की सरकार पहले ही कार्रवाई कर चुकी है और ईडी को यहां कुछ हासिल नहीं होगा हमारी सरकार ने पेपर लीक मामले में पहले ही सख्त रवैया अपना लिया था और दोषियों को जेल भेज दिया गया है।

दो दिन जयपुर में रहेंगे रंधावा
प्रदेश प्रभारी रंधावा गुरूवार तक जयपुर में ही रहेंगे। इस दौरान वे मंत्री- विधायकों और पदाधकारियों से भी मुलाकात करेंगे।

जयपुर। राजधानी सहित प्रदेशभर में हड़ताल पर चल रहे सफाईकर्मी बुधवार से काम पर लौट आएंगे। सरकार और सफाईकर्मियों के बीच मंगलवार को हुई दो दौर की बातचीत के बाद सहमति बन गई है। इसके बाद सफाई कर्मचारियों ने कल से काम पर लौटने की बात कही है।

वार्ता के बाद मंत्री महेश जोशी ने कहा कि सफाई कर्मचारियों की भर्ती की संशोधित विज्ञप्ति की फाइल पर सीएम ने हस्ताक्षर कर दिए है। शुक्रवार तक संशोधित विज्ञप्ति जारी कर दी जाएगी। संयुक्त वाल्मीकि एवं सफाई श्रमिक संघ के अध्यक्ष नंदकिशोर डंडोरिया ने कहा कि सरकार के साथ वार्ता में लिखित सहमति बनी है। इसके बाद सभी सफाई कर्मचारी बुधवार से काम पर लौट आएंगे।

पहले दौर में नहीं बनी बात
इससे पहले सुबह सफाई कर्मचारी नेताओं को सरकार ने वार्ता के लिए बुलाया। इस पर सफाई श्रमिक संघ के अध्यक्ष नंदकिशोर डंडोरिया सहित अन्य नेता डीएलबी वार्ता के लिए पहुंचे, वहां डीएलबी डायरेक्टर हृदेश कुमार व सचिव महेश कुमार शर्मा के बीच वार्ता हुई, लेकिन इसमें सहमति नहीं बन पाई।

यह भी पढ़ें : सफाई कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर, अब दी ये चेतावनी

मंत्री ने सभा में आकर की घोषणा
इसके बाद दोपहर बाद हैरिटेज नगर निगम मुख्यालय में सफाई कर्मचारियों की सभा के बीच मंत्री महेश जोशी पहुंचे और सफाई कर्मचारी नेताओं के बीच बंद कमरे में बातचीत की गई। बंद कमरे में सहमति बनने के बाद मंत्री महेश जोशी ने सभा के बीच आकर सहमति बनने की घोषणा की।

होप एंड बियोंड संस्था ने कोगटा फाउंडेशन और राजस्थान वन विभाग के संयुक्त तत्वधान में नाहरगढ़ जैविक उद्यान की सफाई की।
कोगटा फाउंडेशन के करीब 50 वॉलिंटियर्स ने इस मुहिम में भाग लिया। वन विभाग से रेंजर नाहरगढ़ जैविक उद्यान नितिन शर्मा ने बताया की जब पर्यटक इस जगह पर भ्रमण के लिए आते हैं। तब वे यह कचरा जंगल में फैला देते हैं। यह कचरा वन्यजीवों के लिए बहुत हानिकारक होता है।
शर्मा ने सभी पर्यटकों से आग्रह किया कि वे इस जगह को गंदा ना करें और यहां कचरा ना फैलाकर वन्यजीव एवं मृदा संरक्षण में मदद करें। होप एंड बियोंड एनजीओ के अध्यक्ष डॉ जॉय गार्डनर ने बताया कि उनकी टीम नाहरगढ़ मैटर नामक एक प्रोजेक्ट चला रही है, जिसमें पिछले 2 वर्ष से यह टीम नाहरगढ़ वन्य जीव अभ्यारण की साफ-सफाई में जुटी हुई है। डॉ गार्डनर ने सभी आगंतुकों से निवेदन किया की वह इस जगह को साफ रखें और वन्यजीवों को उनके प्राकृतिक आवास में अच्छे से रहने दें।
गौरतलब है कि आमेर कुंडा के पास स्थित नाहरगढ़ जैविक उद्यान में वन्यजीवों को स्वच्छंद घूमने के लिए बड़े बाड़े और अन्य व्यवस्था की गई है। यहांं पर हजारों की संख्या में लोग वन्यजीवों को देखने के लिए आते हैं।

जयपुर। उपनेता प्रतिपक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने कांग्रेस सरकार के शासन में प्रदेश के किसानों की जमीनों की नीलामी मामले पर गहलोत सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की साढ़े 4 वर्षों से 10 तक की गिनती पूरी नहीं हो रही है और राजस्थान के किसानों की जमीनें नीलामी हो रही हैं, क्योंकि संवेदनहीन कांग्रेस की गहलोत सरकार किसानों के साथ छलावा कर रही है, जो संपूर्ण किसान कर्ज माफी का वादा किया था वह पूरा नहीं कर रही है। राहुल गांधी और अशोक गहलोत का राजस्थान के किसानों के साथ इससे बड़ा धोखा कोई हो नहीं सकता।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में चल रही अंतरकलह और झगड़े के कारण प्रदेश में विकास कार्य ठप पड़े हुए हैं, युवाओं और किसानों के साथ धोखा हो रहा है, लेकिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को अपनी कुर्सी की चिंता है। मुख्यमंत्री द्वारा किसान कर्जमाफी के नाम पर प्रदेश के किसानों से की गई वादाखिलाफी के कारण हजारों किसानों की जमीनें नीलाम हो चुकी हैं। वर्ष 2022 में मेरे सवाल पर राज्य सरकार ने जवाब दिया था कि 18 हजार 817 किसानों की जमीनें नीलाम हो गई और अब पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं विधायक नरपत सिंह राजवी के सवाल पर राज्य सरकार ने जवाब दिया है 19 हजार से अधिक किसानों की जमीनें नीलाम हो गई, यह आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है।

60 लाख से ज्यादा किसानों को कर्जमाफी का इंतजार

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के किसानों की अनदेखी करने के कारण ना केवल किसानों की जमीनें नीलाम हो रही हैं, बल्कि प्रदेश के 60 लाख से अधिक किसान कर्ज माफी का वादा पूरा होने का इंतजार कर रहे हैं। राहुल गांधी ने वर्ष 2018 के राजस्थान विधानसभा चुनाव में चुनावी जनसभाओं में वादा किया था और कांग्रेस के घोषणा पत्र में भी किसान कर्ज माफी का वादा किया गया था, जो आज तक पूरा नहीं किया गया।

यह भी पढ़ें:-भाजपा का प्लान, अब इन्फ्लुएंसर और ब्लॉगर्स के जरिए होगा मोदी सरकार की योजनाओं का प्रचार

 

सैंकड़ों किसान कर चुके है आत्महत्या

उन्होंने कहा कि सत्ता के मद में चूर कांग्रेस सरकार की इस वादाखिलाफी से राजस्थान के लाखों किसान संकट में हैं, सैकड़ों किसान आत्महत्या कर चुके हैं और हजारों किसानों की जमीन नीलाम हो चुकी हैं।वादाखिलाफी करने वाली कांग्रेस सरकार को सत्ता में रहने का कोई हक नहीं है, 2023 के चुनाव में प्रदेश का किसान और युवा कांग्रेस को सत्ता से विदाई का रास्ता दिखाएगा।

जयपुर। पूर्व केंद्रीय मंत्री राजेश पायलट की पुण्यतिथि पर 11 जून को सचिन पायलट की ओर से नई पार्टी के गठन की घोषणा को लेकर चल रही अटकलों को मंत्री मुरारी लाल मीणा ने सिरे से खारिज कर दिया है। मीणा ने कहा कि नई पार्टी के गठन की बातें केवल कोरी अफवाह है इनमें कोई दम नहीं है। मीणा ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा सचिन पायलट के कांग्रेस छोड़कर नई पार्टी बनाने की बातें केवल अफवाह है तो कुछ लोगों की ओर से फैलाई जा रही हैं। मुरारी मीणा ने कहा कि मैं संभावनाओं पर विश्वास नहीं करता हूं।

राजेश पायलट की पुण्यतिथि पर होते हैं कार्यक्रम

कृषि विपणन राज्य मंत्री मुरारी लाल मीणा मीणा ने कहा कि 11 जून को पूर्व केंद्रीय मंत्री राजेश पायलट की पुण्यतिथि होती है और उस दिन दौसा में कई कार्यक्रम होते हैं। इस बार भी 11 जून को दौसा में श्रद्धांजलि सभा सहित कई कार्यक्रम होंगे जहां पर हजारों लोग जुटेंगे, यह परंपरा काफी पहले से चली आ रही है इसमें कोई नई बात नहीं है। दौसा छात्रावास में भी राजेश पायलट की मूर्ति का अनावरण होना है, सचिन पायलट मूर्ति का अनावरण करेंगे लेकिन इस कार्यक्रम को पार्टी बनाने से जोड़ना गलत है।

कांग्रेस में थे और रहेंगे
मीणा ने कहा कि हम कांग्रेस की विचारधारा को मानते हैं सचिन पायलट कांग्रेस में हैं और कांग्रेस में रहेंगे।भाजपा से हमारी विचारधारा मेल नहीं खाती है। मुरारी ने कहा कि नाम मैं पार्टी के किसी बड़े नेताओं के संपर्क में हूं और न ही हाईकमान के संपर्क में हूं लेकिन इतना ही जानता हूं कि सब मिलकर चुनाव लड़ेंगे और कांग्रेस को जिताएंगे।

फॉर्मूले पर अभी तक नहीं हुआ काम

दरअसल सचिन पायलट की नई पार्टी के गठन की अटकलें इसलिए भी जोर पकड़ रही है क्योंकि पार्टी हाईकमान के साथ सचिन पायलट और सीएम गहलोत हुई बैठक के फॉर्मूले तय होने की बात हुई थी लेकिन अभी तक उसे लागू नहीं किया गया है और न ही सचिन पायलट की डिमांड पर कोई कमेटी बनी है जिसके बाद से पायलट समर्थकों में अंदर खाने नाराजगी है।

वीडियो देखेंः- रिफाइनरी और ERCP पर CM Gehlot का बड़ा बयान... | ERCP National Project

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Indian Oil Corporation Limited) (आइओसीएल) (IOCL) ने ग्रेजुएट अप्रेंटिस इंजीनियर (जीएई) पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। अप्रेंटिसशिप अवधि के दौरान जीएई के संतोषजनक प्रदर्शन के आधार पर उन्हें आइओसीएल में समाहित किया जा सकता है। जिन अभ्यर्थियों ने किसी एक स्ट्रीम - केमिकल, सिविल, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल, इंस्ट्रूमेंटेशन और मैकेनिकल इंजीनियरिंग में गेट 2023 परीक्षा उत्तीर्ण कर रखी हो, वे ही इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। साथ ही इन्हीं स्ट्रीम में से सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी (एनसीएल) अभ्यर्थियों ने न्यूनतम 65, जबकि एससी, एसटी और दिव्यांग अभ्यर्थियों ने 55 फीसीइी अंकों के साथ बी.ई/बी.टेक डिग्री हासिल कर रखी हो। जिन अभ्यर्थियों ने 2022 या उससे पहले गेट स्कोर हासिल कर रखा है, वे इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए पात्र नहीं हैं।

आयु सीमा
30 जून, 2023 तक इन पदों के लिए आवेदन करने के सामान्य और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के अभ्यर्थियों की आयु 26 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। एससी, एसटी, ओबीसी (नॉन क्रीमी लेयर), पूर्व सैनिक अभ्यर्थियों को केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी। इसके लिए अभ्यर्थी नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ें।

चयन प्रक्रिया
इन पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन गेट 2023 परीक्षा में मिले अंकों, इंटरव्यू, ग्रुप डिस्कशन, ग्रुप टास्क और मेरिेट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन
अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट https://iocl.com/latest-job-opening या https://www.iocl.com/ पर लॉगिन कर 22 जून (रात 11.59 बजे) तक आवेदन कर सकते हैं।

Tags:
  • jobs

जयपुर। प्रदेश में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी भी अपना दम-खम दिखाने को तैयार है, इसे लेकर पार्टी ने तैयारियां भी तेज कर दी है। पार्टी सभी 200 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इसकी घोषणा मंगलवार को पार्टी के प्रदेश सह प्रभारी नरेश यादव ने की। यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि फिलहाल पार्टी का पूरा फोकस श्रीगंगागनगर में 18 जून को होने वाली महारैली पर है।

महारैली को दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि दौसा, सीकर, झुंझुनूं, अलवर और जयपुर जिले में संगठन पर काम करते हुए तिरंगा यात्रा निकाल रहे हैं। लगातार हमारा संगठन भी बढ़ता जा रहा है। जयपुर में संगठन के 5 हजार से ज्यादा पदाधिकारियों ने शपथ ग्रहण की थी।

प्रदेश और जिला स्तर पर हमारे पदाधिकारी बन चुके हैं। जबकि पंचायत स्तर तक पदाधिकारी बनाने का काम जारी है। आने वाले दिनों में अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पदाधिकारियों को शपथ दिलाने आएंगे।
सह-प्रभारी नरेश यादव ने कहा कि राजस्थान में बीजेपी और कांग्रेस से जनता बुरी तरह से त्रस्त हो चुकी है। जबकि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली और पंजाब में स्वास्थ्य, शिक्षा के क्षेत्र में काम करके दिखाया है। और उसी काम को लेकर हम राजस्थान की जनता के बीच भी जा रहे हैं। अगर जनता ने एक मौका दिया, तो आम आदमी पार्टी राजस्थान को शिक्षा और चिकित्सा व्यवस्था बेहतर करेगी साथ ही राजस्थान में बीजेपी-कांग्रेस द्वारा फैलाए गए भ्रष्टाचार को मिटाने का काम करते हुए प्रदेश को खुशहाली के रास्ते पर ले जाने का काम करेगी।

वीडियो देखेंः- घाटे में बिजली कंपनियां, सरकार का भी बकाया.. मुफ्त सौगात के लिए कहां से आएगा रुपया..? | Ashok Gehlot

Rajasthan weather update : जयपुर। राजस्थान में मंगलवार दोपहर बाद मौसम बदला। तेज हवा संग रेतीला अंधड़ आया। बादलों ने आसमान में डेरा जमा लिया। तेज हवा के कारण पूरा जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। वहीं कुछ जिलों में तेज आंधी के बाद झमाझम बारिश हुई। आंधी और बारिश के कारण तापमान में मामूली गिरावट आई। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन आंधी-बरसात की स्थिति बनी रह सकती है।

अरब सागर में बने चक्रवात का असर
गुजरात में दक्षिणी पोरबंदर में दक्षिण-पूर्व अरब सागर पर कम दबाव का क्षेत्र बन गया है। यह उत्तर-पश्चिम की तरफ बढ़ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार इस चक्रवाती तूफान के असर से कई जगह तेज हवा संग बरसात हो सकती है।

मानसून से पहले मूसलाधार बारिश
जोधपुर में मंगलवार शाम साढ़े पांच बजे करीब 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी आई। पीछे-पीछे आए बादलों ने बरसकर मौसम सुहाना कर दिया। पावटा, सोजती गेट, भीतरी शहर को छोड़कर जालोरी गेट से आगे मूसलाधार बारिश हुई। करीब डेढ़ घंटे तक जमकर मेघ बरसे। तेज बारिश के कारण शहर में कई जगह बाळा आ गया। प्रतापनगर नेशनल हैंडलूम के सामने पानी की जैसे नदी चल पड़ी।

यह भी पढ़ें : Weather Alert: देखिए पाकिस्तान से कैसे राजस्थान में आया में तूफान

चौहाबो, शास्त्रीनगर, प्रतापनगर, मंडोर में मूसलाधार
शाम साढ़े बजे जालोरी गेट आगे तेज बारिश शुरू हुई। कुछ ही देर में यह मूसलाधार में बदल गई। देखते ही देखते पनाळे चलने लगी। सड़कों पर बाळा आ गया। ऐसा लग रहा था मानसून के मेघ बरस रहे हैं। सड़कों पर पानी का रेला आ गया। तेज बारिश के कारण लाेगों को शरण तलाशनी पड़ी। करीब एक घंटे तक लोग जहां थे, वहीं फंस गए। मंडोर इलाके में आधे घंटे तक तेज बारिश हुई।

कोटा में पारा 42 डिग्री पार
प्रदेश में नौ स्थानों पर तापमान 40 डिग्री व उससे अधिक दर्ज किया गया। वहीं प्रदेश में सर्वाधिक तापमान कोटा में 42 डिग्री दर्ज किया गया। यहां अधिकतम तापमान ने चार डिग्री की छलांग लगाई। वहीं, श्रीगंगानगर, बाड़मेर, दौसा, जयपुर, सीकर, नागौर, झुंझुनूं सहित कई अन्य जिलों में तेज अंधड़ आया। श्रीगंगानगर के जैतसर व श्रीबिजयनगर में भी अंधड़ के साथ हल्की बारिश हुई। केसरीसिंहपुर में अंधड़ से एक दीवार गिर गई। वहीं बाड़मेर के सिणधरी में देर रात 62 मिमी बरसात दर्ज की गई।

अब तीन दिन ऐसे रहेगा मौसम
जयपुर मौसम केंद्र ने बताया कि नया मौसम तंत्र बनने से चौबीस घंटे में मौसम पलटेगा। जैसलमेर, जोधपुर, नागौर, बीकानेर, चुरू, हनुमानगढ़ और गंगानगर में तेज हवाओं संग हल्की से मध्यम बारिश होगी। 8 जून को जैसलमेर, जोधपुर, नागौर, बीकानेर, चुरू, हनुमानगढ़ और गंगानगर में हल्की से मध्यम वर्षा के आसार हैं। इसके साथ ही 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से आंधी आएगी और इस दौरान वज्रपात भी हो सकता है। 9 जून को इन क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है।

जयपुर. अशोक नगर थाने में एयू बैंक के रिलेशनशिप मैनेजर के खिलाफ धोखाधड़ी कर 32 लाख रुपए हड़पने का मामला दर्ज करवाया गया है। अशोक नगर थानाधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि अजमेर रोड पर धुलेश्वर गार्डन स्थित एयू बैंक के मैनेजर गौरव डीगरा ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया। रिपोर्ट में बताया कि भगवानदास रोड स्थित एक्सिस मॉल में एयू बैंक के रिलेशनशिप मैनेजर हिमांशु पारीक बैंक की ग्राहक सरिता ओसवाल से एफडी करवाने के नाम पर 32 लाख रुपए की ठगी कर ली। ग्राहक सरिता ओसवाल ने दो एफडी खुद और दो एफडी अपनी बेटी देवाक्षी के नाम से हिमांशु के जरिए गत वर्ष में अलग-अलग माह में करवाई थी। कुल 32 लाख की चारों एफडी के फर्जी दस्तावेज बनाकर आरोपी ने ग्राहक को दे दिए। एक एफडी पूरी होने पर ग्राहक सरिता बैंक शाखा में रकम लेने पहुंची तब फर्जीवाड़े का पता चला। थानाधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि झोटवाड़ा स्थित निवारू रोड निवासी आरोपी हिमांशु को पकड़कर पूछताछ की जा रही है। आरोपी ने ग्राहक को फर्जी दस्तावेज देकर उसकी एफडी की रकम को सट्टे में हारना बताया है। अभी आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

ठगी का मास्टर माइंड रिमांड पर, गुर्गों को जेल भेजा


जयपुर. एसओजी ने एक करोड़ की ठगी के मामले में गिफ्तार आरोपियों को मंगलवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से गिरोह के मास्टर माइंड हरिशंकर जाट को रिमांड पर सौंपा और अन्य गुर्गों को जेल भेज दिया। एसओजी गिरोह में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश में चित्तौडग़ढ़ जिले में कई जगह दबिश दी। लेकिन उनका सुराग नहीं लग सका। गौतरलब है कि एसओजी ने सोमवार को सीकर के नया बास निवासी आनन्द नेहरा, रींग्स निवासी अभिषेक बाजिया, दादिया निवासी सचिन ख्यालिया, अजमेर के पीसांगन निवासी रवि साहू, सचिन नामा, राजसमंद निवासी देवीलाल सुथार व चित्तौडग़ढ़ निवासी हरिशंकर जाट को गिरफ्तार किया था। गिरोह के खिलाफ जयपुर निवासी दीपक शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी, जिसमें बताया कि गिरोह ने इंस्टाग्राम पर वीडियो लाइक करने का पार्ट टाइम जॉब दिलाने का झांसा देकर 1.1 करोड़ रुपए ठग लिए।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा कि मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण कार्यक्रम को सफल बनाने में भागीदारी निभाएं। इसके लिए सभी दल प्रत्येक मतदान केन्द्र के लिए बूथ लेवल एजेंट नियुक्त करें जिससे कि मतदाता सूचियों का काम समय से हो सकें।

गुप्ता ने मतदाता सूचियों को लेकर मंगलवार को मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ आयोजित बैठक में यह बात कही। उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्रों के सुव्यवस्थिकरण एवं पुनर्गठन के महत्वपूर्ण कार्यो में बूथ लेवल एजेंटों का सहयोग अपेक्षित है। इस दौरान उन्होंने मतदान केन्द्र के पुनर्गठन के नियमों से अवगत करवाया।

उन्होंने बताया कि बीएलओ 23 जून तक घर-घर सर्वे करेंगे। इसके बाद 24 जून से 24 जुलाई तक मतदान केंद्रों का सुव्यवस्थीकरण, मतदाता सूची, वोटर आईडी से विसंगतियों को हटाना, मतदान केंद्रों के पुनर्गठन, नए मतदान केंद्रों की स्वीकृति जैसे महत्वपूर्ण काम किए जाएंगे। पूरक एवं एकीकृत प्रारूप मतदाता सूची की तैयारी 25 जुलाई से 31 जुलाई की जाएगी तथा प्रारूप मतदाता सूची 2 अगस्त को प्रकाशित की जाएगी। दावे एवं आपत्तियां 2 अगस्त से 31 अगस्त तक प्राप्त की जाएंगी। अंतिम मतदाता सूची 4 अक्टूबर को प्रकाशित की जाएगी।

वरिष्ठ कृषि पर्यवेक्षक के सेवा नियम बनाए जाने सहित विभिन्न 20 सूत्रीय मांगों को लेकर कृषि पर्यवेक्षकों ने आंदोलन का आगाज कर दिया है। आंदोलन के प्रथम चरण में उन्होंने मंगलवार को पूरे राजस्थान में ऑनलाइन कार्य का बहिष्कार करते हुए सरकार की ओर से दिए गए मोबाइल विभाग में जमा करवा दिए और राज किसान साथी एप को अनइंस्टॉल कर दिया। कृषि पर्यवेक्षक संयुक्त सहकारी समन्वय समिति के प्रदेशाध्यक्ष आनंद सिंह ने बताया कि विभाग ने कृषि पर्यवेक्षकों के पदों का सृजन गत वर्ष जुलाई में करने के बाद विभाग ने सेवा नियम भी बना दिए लेकिन पदोन्नति नहीं दी गई। सहायक कृषि अधिकारी के 201 पदों का फील्ड में आवंटन और 60 फीसदी पदोन्नति कोटा के आदेश एक साल से लागू नहीं किए गए हैं। कृषि पर्यवेक्षक को लेपटॉप, स्टेशनरी नहीं दी जा रही। पर्यवेक्षक किसान सेवा केंद्र का किराया 150 रुपए के स्थान पर एक हजार रुपए करने, साफ सफाई के 300 रुपए देने, अतिरिक्त चार्ज भत्ता देने की मांग भी कर रहे है। इन मांगों पर भी सुनवाई नहीं हो रही। ऐसे में उन्हें यह कदम उठाना पड़ा। अब वह 16 से 18 जून को होने वाले किसान मेलों का भी बहिष्कार करेंगे।

मुख्य सचिव उषा शर्मा का कहना है कि प्रदेश में जहां भी भेड़ निष्क्रमण होता है,वहां इस प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाया जाए जिससे भेड़पालकों को परेशानी नहीं हो। मुख्य सचिव ने मंगलवार को शासन सचिवालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलों के कलेक्टर और जिला पुलिस अधीक्षकों को इस संबंध में निर्देश दिए। गौरतलब है कि प्रदेश के 19 जिलों में एक जुलाई से 31 अक्टूबर तक स्थाई भेड़ निष्क्रमण होगा। इस दौरान पशुपालन विभाग के निदेशक डॉ. भवानी सिंह ने निष्क्रमण प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि भेड़पालन में राजस्थान देश में चौथे स्थान पर है।संवेदनशील जिलों में विशेष व्यवस्था

डॉ.राठौड़ ने बताया कि कोटा, बूंदी, चित्तौड़, करौली, भीलवाड़ा, अलवर,झालावाड़ सहित कुल 7 जिले इस संबंध में संवेदनशील है जबकि बूंदी पूर्णतया संवेदनशील है। उन्होंने बताया कि सभी 19 जिले जहां से भेड़ निष्क्रमण होगा वहां चेक पोस्ट बनाए गए हैं जहां प्र्याप्त दवाई और टीके उपलब्ध होंगे साथ ही नियंत्रण कक्ष की स्थापना की जाएगी। इस दौरान भेड़पालकों का पंजीयन कर परिचय पत्र जारी किए जाएंगे जिससे उन्हें कोई परेशानी नहीं हो। इस अवसर पर पशुपालन विभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉ.आनंद सेजरा और डॉ.नवीन मिश्रा मौजूद रहे।

जयपुर। प्रदेश की नजूल सम्पत्तियों पर वर्ष 2010 के पूर्व से काबिज अल्प आय वर्ग के रिहायशी कब्जेधारियों को सम्पत्ति का हस्तांतरण होगा। राज्य सरकार की ओर से इस सम्बन्ध में सम्बन्धित उपखण्ड अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही कर पट्टे जारी करने हेतु अधिकृत किया गया है।

स्वामित्व हस्तांतरण के लिये कब्जेधारियों को ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत करना होगा। सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से इसके लिए विकसित किए गए Nazul land patta application को आमजन के लिए प्रारंभ कर दिया गया है। आवेदनकर्ता स्वयं अथवा ई-मित्र के माध्यम से स्वयं की एसएसओ आईडी के जरिए इसके लिए आवेदन किया जा सकता है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से बजट वर्ष 2022-23 एवं 2023-24 में इस सम्बन्ध में घोषणा की गई है, जिसकी क्रियान्विति में यह निर्णय किया गया है।

रीको को भूमि की कमी नहीं आने दी जाएगी

उद्योग मंत्री शकुन्तला रावत ने कहा कि प्रदेश में औद्योगिक विकास हेतु खोले जा रहे नवीन औद्योगिक क्षेत्रो, फिनटेक पार्क आदि के विकास को गति दें । रावत मंगलवार को उद्योग भवन में रीको के इकाई प्रभारियों के साथ विभाग से संबंधित बजट घोषणाओं की प्रगति को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रही थी। उन्होंने औद्योगिक क्षेत्रो में चल रहे सिविल कार्यो, एमनेस्टी स्कीम की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश में औद्योगिक विकास के लिए आवश्यकतानुसार रीको के क्षेत्रों को बढाया जाए। इसके लिए रीको को भूमि की कमी नहीं आने दी जाएगी।

जयपुर। खाद्य सुरक्षा दिवस (food safety day) बुधवार को है। राजधानी के सरकारी अस्पतालों के बाहर बिना साफ-सफाई के खुले में खाद्य सामग्री बेची जा रही है। इनके सेवन से मरीज व उनके परिजनों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। चिकित्सकों ने कहा कि गर्मी व बारिश के मौसम में खुले में बिकने वाली खाद्य सामग्री के सेवन से पेट संबंधी कई बीमारियों से जूझना पड़ सकता है। इसके बावजूद भी अस्पताल प्रशासन तो दूर, खाद्य सुरक्षा विभाग के अफसर भी इनसे अनजान बने हुए हैं।

सवाई मानसिंह अस्पताल, जेके लोन अस्पताल, महिला अस्पताल समेत अन्य सरकारी अस्पतालों में रोज सैकड़ों लोगों की आवाजाही रहती है। अस्पतालों के बाहर बिना गुणवत्ता की खाद्य सामग्री थड़ी-ठेलों पर खुलेआम बेची जा रही है। इन पर न तो खाद्य सुरक्षा अधिकारी कार्रवाई करते हैं और न ही प्रशासन को यह अनियमितता नजर आती है। मरीज व उनके परिजन, राहगीर मजबूरन सड़क किनारे धूल-मिट्टी से दूषित खाद्य सामग्री खाने को मजबूर हैं। कई जगह फुटपाथ पर खाना बनाकर भी खिलाया जा रहा है। इनके सेवन से कई लोगों को उल्टी, दस्त, फूड पॉइजनिंग जैसी परेशानियों से भी जूझना पड़ता है।

कैंटिन में भी ऐसे ही हाल

सवाई मानसिंह अस्पताल की कैंटिन में भी गंदगी फैली दिखी। यहां खाना खाने की टेबल के नीचे कचरे के ढेर दिखे। मक्खियां भिनभिनाती नजर आईं। वहीं जेके लोन, जनाना व महिला अस्पताल में भी ऐसे ही हाल नजर आए। अस्पताल प्रशासन ने आंखें मूंद रखी हैं।

जयपुर. राज्य सरकार ने सरकारी कर्मचारी व अधिकारियों को लेकर बड़े फैसले लिए हैं। इनमें कर्मचारियों को अब 28 के बजाय 25 साल की सेवा पूरी करने पर ही पूरी पेंशन का लाभ मिल जाएगा। कर्मचारियों के स्पेशल-पे में भी बढ़ोत्तरी की गई है। 75 वर्ष के पेंशनर को 10 प्रतिशत अतिरिक्त पेंशन भत्ता मिलेगा। इसके साथ ही पिछड़ा वर्ग व अति पिछड़ा वर्ग की रिक्तियों में अभ्यर्थी नहीं मिलने पर तीन साल तक खाली रखे जाएंगे। यह निर्णय मंगलवार को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में लिए गए।

बैठक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के की अध्यक्षता में हुई। बैठक में विभिन्न समाजों को छात्रावासों के लिए भूमि आवंटित करने का निर्णय लिया गया। कार्मिक व पेंशनर की मृत्यु होने पर उसके विवाहित निःशक्त संतान और 12,500 रुपए प्रतिमाह तक की आय वाले पात्र सदस्यों को भी पारिवारिक पेंशन मिलेगी। यह संशोधन 1 अप्रेल 2023 से प्रभावी होगा। अब कार्यप्रभारित कार्मिकों को नियमित कार्मिकों की तर्ज पर वेतनमान एवं पदनाम देने का निर्णय किया है।

वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारियों को मिलेगा अग्रिम वेतन वृद्धियों का पूर्ण लाभ

बैठक में वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारियों को पीजी डिग्री या समकक्ष डिप्लोमा होने पर अग्रिम वेतन वृद्धियों का पूर्ण लाभ देने का निर्णय किया है।

अभियोजन सेवा में एक और पदोन्नति का अवसर

मंत्रिमंडल ने अभियोजन सेवा के अधिकारियों को एक अतिरिक्त पदोन्नति का अवसर देने का निर्णय किया है। संयुक्त निदेशक अभियोजन का नवीन पद सृजित किया है। अतिरिक्त निदेशक के पद का पे लेवल एल-20 से एल-21 किया गया है।चार सेवा नियमों में संशोधन

मंत्रिमण्डल ने कार्मिक विभाग की अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति की रिक्तियों के आरक्षण के संबंध में 17 जनवरी को जारी अधिसूचना में चार सेवा नियम जोड़े हैं। इनमें राजस्थान मत्स्य राज्य और अधीनस्थ सेवा नियम-2012, राजस्थान अधीनस्थ सेवा नियम-2001, राजस्थान मदरसा शिक्षा सहायक अधीनस्थ सेवा नियम-2013 और राजस्थान विद्यालय सहायक अधीनस्थ सेवा नियम-2015 शामिल होंगे।

दौसा का आयुर्विज्ञान महाविद्यालय पंडित नवल किशोर के नामआयुर्विज्ञान महाविद्यालय दौसा का नामकरण पं. नवल किशोर शर्मा के नाम किया है। मुख्यमंत्री ने शर्मा की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में इसकी घोषणा की थी।

इन छात्रावासों को भूमि होगी आवंटित

वीर गुर्जर विकास एवं धर्मार्थ ट्रस्ट, भीलवाडा व रैगर समाज बीकानेर को भूमि आवंटिन प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया। वीर गुर्जर विकास एवं धर्मार्थ ट्रस्ट को छात्रावास के लिए आरसी व्यास नगर योजना में 280.08 वर्गगज का भूखण्ड आरक्षित दर की 5 प्रतिशत दर पर आवंटित होगा। रैगर समाज बीकानेर को छात्रावास के लिए स्वर्ण जयंती योजना में 15000 वर्गफुट भूमि आवंटित होगी।

जयपुर। मानसून के आने से पहले जयपुर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। जयपुर जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बाढ़ बचाव एवं नियंत्रण कार्य को लेकरमीटिंग ली। उन्होंने कहा कि नगर निगम हैरिटेज एवं ग्रेटर क्षेत्र के जल भराव वाले क्षेत्रों को चिन्हित किया जाए। जयपुर शहर एवं सभी नगरपालिकाओं में नालों एवं सीवर लाइन की साफ-सफाई के कार्य को मानसून से पहले पूर्ण कर लिया जाए। कलेक्टर ने कहा कि नालों की सफाई में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि मानसून सत्र के दौरान पेयजल की लाइन में बरसात का पानी नहीं आए। इसके लिये ऐसी लाइनों को भी दुरुस्त करवाया जाए।

कलक्टर ने बैठक में नगर निगम ग्रेटर एवं हैरिटेज के अधिकारियों को 15 जून से बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित करने के निर्देश दिये। उन्होंने जयपुर विद्युत वितरण निगम के अधिकारियों को मानसून से पूर्ण ढीले तारों को कसने, झुके हुए बिजली के पोलों को सीधा करने, खुले फीडरों बंद करने, खुले तारों को दुरुस्त करने एवं जमीन पर स्थित ट्रांसफार्मरों को ऊपर रखने के निर्देश दिये।

जिला कलक्टर ने कहा कि नगर निगम हेरिटेज क्षेत्र में जो मकान जर्जर अवस्था में है उन्हें चिन्हित कर लिया जाए एवं उन्हें मानसून सत्र से पूर्व खाली कराया जाए। उन्होंने सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग को सभी बांधों एवं एनीकट की जांच, मरम्मत करने के निर्देश दिए। उन्होंने सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि अतिवृष्टि होने पर भूमि कटाव और जलभराव से निपटने एवं रेस्क्यू ऑपरेशन्स के लिए आवश्यक उपकरणों की उपलब्धता रखी जाए।

जिला कलक्टर ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अपने यहां बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित कर ले एवं उन पर पूरी जानकारी रखने वाले अधिकारियों को ही नियुक्त किया जाए। उन्होंने चिकित्सा विभाग, रसद विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, सिविल डिफेंस, पुलिस, एसडीआरएफ, सेना, वन विभाग, नगर निगम, जेडीए एवं अन्य कई विभागों के अधिकारियों को भी मानसून के दौरान आवश्यकता होने पर राहत कार्यों के सम्बन्ध में निर्देश दिए।

जयपुर। राजस्थान सरकार की 10 बड़ी लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए रोजाना हजारों लोग महंगाई राहत कैंपों में अपना रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं। महंगाई के कारण घर के बिगड़ते बजट को संभालने के लिए अब तक 7 लाख से ज्यादा लोगों ने अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना तो वहीं 8 लाख से ज्यादा लोगों ने मुख्यमंत्री निःशुल्क घरेलू बिजली योजना के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवा लिया है।

कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि महंगाई राहत कैंपों में अब तक 12 लाख 94 हजार 925 परिवारों को 49 लाख 41 हजार 854 मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड जारी किये जा चुके हैं। मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के तहत 7 लाख 4 हजार 954, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 9 लाख 55 हजार 789, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 9 लाख 55 हजार 789, मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना में 77 हजार 330, मुख्यमंत्री निःशुल्क घरेलू बिजली योजना में 8 लाख 7 हजार 603 लाभार्थियों को गारंटी कार्ड जारी हुए हैं।

वहीं, महंगाई राहत कैंप में मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना में 5 लाख 75 हजार 333, इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में 2 लाख 57 हजार 540, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 3 लाख 66 हजार 553, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में 2 लाख 14 हजार 753, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 26 हजार 510 लाभार्थियों ने पंजीकरण करवाया है।

मंगलवार को वितरित किये गए 55 हजार से ज्यादा गारंटी कार्ड
उन्होंने बताया कि मंगलवार को 55 हजार 201 गारंटी कार्ड जारी किये गए। जिसमें से अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के तहत 7 हजार 229, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 11 हजार 359, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 11 हजार 359, मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना में 628, मुख्यमंत्री निःशुल्क घरेलू बिजली योजना में 7 हजार 446 लाभार्थियों को गारंटी कार्ड जारी हुए हैं।

वहीं,मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना में 10 हजार 313, इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में 1 हजार 764, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 3 हजार 124, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में 1 हजार 912, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 67 लाभार्थियों ने पंजीकरण करवाया है।

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में मंगलवार को मुख्यमंत्री निवास पर राज्य मंत्रिमंडल की बैठक आयोजित हुई। इसमें कार्मिकों के हित में पदोन्नति, पेंशन, स्पेशल-पे, पदनाम के संबंध में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। साथ ही, विभिन्न समाजों को छात्रावासों के लिए भूमि आवंटित करने का निर्णय लिया गया।

अब 25 वर्ष के सेवाकाल पर मिलेगा पेंशन का पूरा लाभ

मंत्रिमंडल ने राजस्थान सिविल सेवा (पेंशन) नियम, 1996 में संशोधन के प्रस्ताव का अनुमोदन किया है। इससे कार्मिक को 28 वर्ष की अर्हकारी सेवा के स्थान पर 25 वर्ष की सेवा पूर्ण कर सेवानिवृत होने पर ही पूर्ण पेंशन का लाभ प्राप्त हो सकेगा। साथ ही, 75 वर्ष के पेंशनर/पारिवारिक पेंशनर को 10 प्रतिशत अतिरिक्त पेंशन भत्ता प्राप्त हो सकेगा। कार्मिक/पेंशनर की मृत्यु की दशा में उसके विवाहित निःशक्त पुत्र/पुत्री तथा 12,500 रूपये प्रतिमाह तक की आय वाले पात्र सदस्यों को भी पारिवारिक पेंशन का लाभ प्राप्त हो सकेगा। इस संशोधन की अधिसूचना दिनांक 1 अप्रैल 2023 से प्रभावी होगी।

कार्मिकों के स्पेशल पे में वृद्धि

मंत्रिमंडल ने राजस्थान सिविल सेवा (पुनरीक्षित वेतन) नियम, 2017 में संशोधन के प्रस्ताव का अनुमोदन किया है। इससे कार्मिकों के विशेष वेतन (स्पेशल-पे) में वृद्धि होगी। उल्लेखनीय है की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 2023-24 बजट में इसके संबंध में घोषणा की थी, जिसके अनुसार कर्मचारियों तथा अधिकारियों को वर्तमान में देय स्पेशल एलाउंस और स्पेशल पे में वेतन विसंगति परीक्षण समिति की अभिशंषा के अनुरूप वृद्धि किया जाना प्रस्तावित था।

पिछड़ा वर्ग और अति पिछड़ा वर्ग की रिक्तियां होंगी 3 वर्षों तक अग्रेषित

मंत्रिमण्डल ने अब किसी भर्ती वर्ष में पिछड़ा वर्ग और अति पिछड़ा वर्ग के पात्र अभ्यर्थी उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में इनकी रिक्तियां अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग की तरह आगामी तीन वर्षों तक अग्रेषित करने का निर्णय लिया है। इससे इन वर्गों के अभ्यर्थियों को रोजगार के अधिक अवसर प्राप्त हो सकेंगे।

वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारियों को मिलेगा अग्रिम वेतन वृद्धियों का पूर्ण लाभ

मंत्रिमण्डल ने राजस्थान सिविल सेवा (पुनरीक्षित वेतन) नियम, 2017 की अनुसूची-5 में संशोधन करते हुए वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारियों को पीजी डिग्री या समकक्ष डिप्लोमा होने पर अग्रिम वेतन वृद्धियों का पूर्ण लाभ देने का निर्णय किया गया है। इसमें वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी से उच्च पदों के लिए अग्रिम वेतन वृद्धियों का प्रावधान होने से उच्च अधिकारियों को भी लाभ प्राप्त हो सकेगा।

अभियोजन सेवा में अब मिलेगा एक और अतिरिक्त पदोन्नति का अवसर

मंत्रिमण्डल की बैठक में राजस्थान अभियोजन सेवा (संशोधन) नियम, 2023 का अनुमोदन करते हुए अभियोजन सेवा के अधिकारियों को एक अतिरिक्त पदोन्नति का अवसर देने का निर्णय किया है। इसके तहत संयुक्त निदेशक अभियोजन का एक नवीन पद सृजित और अतिरिक्त निदेशक के पद का पे-लेवल स्-20 से स्-21 किया गया है।

कार्यप्रभारित कार्मिकों को अब नियमित कार्मिकों की तर्ज पर वेतनमान, पदनाम

मंत्रिमण्डल ने राजस्थान सिविल सेवा (पुनरीक्षित वेतनमान) नियम- 1989, 1998, 2008 और 2017 में संशोधन कर कार्यप्रभारित कार्मिकों को नियमित कार्मिकों की तर्ज पर वेतनमान एवं पदनाम देने का निर्णय किया है।

चार सेवा नियम कार्मिक विभाग की अधिसूचना में शामिल

मंत्रिमण्डल ने कार्मिक विभाग की अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति की रिक्तियों के आरक्षण के संबंध में 17.01.2013 को जारी अधिसूचना में राजस्थान मत्स्य राज्य और अधीनस्थ सेवा नियम-2012, राजस्थान अधीनस्थ सेवा (भर्ती एवं अन्य सेवा शर्तें) नियम-2001, राजस्थान मदरसा शिक्षा सहायक अधीनस्थ सेवा नियम-2013 और राजस्थान विद्यालय सहायक अधीनस्थ सेवा नियम-2015 को शामिल करने का निर्णय किया है।

आयुर्विज्ञान महाविद्यालय दौसा का नामकरण पंडित नवल किशोर शर्मा के नाम पर

मंत्रिमंडल ने आयुर्विज्ञान महाविद्यालय दौसा का नामकरण 'पं नवल किशोर शर्मा आयुर्विज्ञान महाविद्यालय दौसा किए जाने के प्रस्ताव का अनुमोदन किया है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 11 मई को पंडित नवल किशोर शर्मा की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में इसके संबंध में घोषणा की थी। श्री शर्मा का राजनीति के साथ-साथ खादी उद्योग के विकास में महत्वपूर्ण योगदान रहा हैं।

विभिन्न छात्रावासों के लिए आवंटित होगी भूमि

मंत्रिमंडल में वीर गुर्जर विकास एवं धर्मार्थ ट्रस्ट, भीलवाड़ा तथा रैगर समाज, बीकानेर को भूमि आवंटित करने के प्रस्ताव का अनुमोदन किया है। वीर गुर्जर विकास एवं धर्मार्थ ट्रस्ट, भीलवाड़ा को छात्रावास के लिए नगर विकास न्यास भीलवाड़ा की आरसी व्यास नगर योजना के सेक्टर-9 में 280.08 वर्गगज का भूखण्ड आरक्षित दर की 5 प्रतिशत दर पर आवंटित किए जाने के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया है। रैगर समाज, बीकानेर को छात्रावास के लिए नगर विकास न्यास बीकानेर की स्वर्ण जयंती योजना में 15000 वर्गफुट भूमि आवासीय आरक्षित दर की 5 प्रतिशत दर पर आवंटित करने के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया है। इस निर्णय से भीलवाड़ा और बीकानेर में गरीब छात्रों को निशुल्क ठहरने की व्यवस्था का लाभ मिलेगा।

जयपुर। कहते हैं कि किसी रोगी का समय पर निदान और उपचार मिल जाए तो उसे किसी भी घातक बीमारी से बचाया जा सकता है। हाल ही 27 दिन के एक नवजात शिशु को निदान के लिए उसके परिजन अस्पताल लेकर आए। शिशु को सांस लेने में भी परेशानी हो रही थी। लिहाजा उस समय उसे तत्काल वेंटिलेटर पर लिया गया, ताकि उसके शरीर में सही तरीके से ऑक्सीजन पहुंचाई जा सके।

वेंटिलेटर पर रहते हुए रुक्मणी बिरला हास्पिटल के कंसलटेंट पिडियाट्रिकस एण्ड नियोनेटोलॉजी डॉ विवेक गुप्ता ने शिशु की एक्सरे सहित अन्य जांचे करवाई। एक्सरे में गंभीर निमोनिया होना पाया गया। शिशु को विभिन्न प्रकार की दवाइयां दी गई। इन एंटीबायोटिक्स का भी कोई असर न देखते हुए शिशु को टीबी आशंका व्यक्त की गई और उसी के अनुसार टीबी की जांच की गई तो उसे कंजनाइटल ट्यूबरक्यूलोसिस (congenital tuberculosis) होना पाया गया। डॉक्टरों का दावा है कि यह एक दुर्लभ रोग है, जो वर्ल्डवाइड लगभग 450 शिशृओं में ही दर्ज किया गया है।

39वें दिन आईसीयू में भर्ती रहा शिशु

डॉ गुप्ता ने बताया कि शिशु को पहले 2 दिन हाई फ्रीक्वेंसी वेंटीलेटर पर रखा गया उसके बाद 10 दिनों के लिए मैकेनिकली कन्वेंशनल वेंटीलेटर पर रखा गया। एंटीबायोटिक्स और वेसोप्रेसरस् शुरू किए गए, लेकिन इसका भी कोई प्रभाव नजर नहीं आया। एक्सरे करने पर दाहिने फेफड़े में कन्सोलिडेशन के साथ ही नॉड्यूलर ओपेसिटी का पैच भी नजर आ रहा था। टीबी का संदेह पाए जाने पर इसे जीन एक्सपर्ट को भेजा गया, जहां से पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर एटीटी और स्टेरॉयड शुरू किए गए, जिससे शिशु में सुधार नजर आने लगा। आईसीयू में 39वें दिन शिशु की स्थिति सामान्य नजर आने लगी, इस शिशु को अब अस्पताल ने छुट्टी दे दी गई है।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.