>>: Digest for June 07, 2023

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

Jhunjhunu District Cricket Team

बगड़ @ पत्रिका. राजस्थान क्रिकेट संघ की ओर से राज्य स्तरीय डूगरपुर शील्ड अण्डर 19 प्रतियोगिता के लिए झुंझुनूं जिले के 16 खिलाड़ियों की टीम की घोषणा जिला क्रिकेट संघ की ओर से की गई है। जिला क्रिकेट संघ के सचिव राजेन्द्रसिंह राठौड़ ने बताया कि चयनित टीम में खिलाड़ी डेविड (कप्तान), प्रियांशू बोयत, परवेज रशिद, हिमांशू थोलिया, राहुल पिलानिया, हर्षितसिंह, अंकित गुर्जर, ऋतिक राठौड, प्रतीक मान, देवेन्द्र तंवर, हनीप्रताप सिंह, मोहित नेहरा, आदित्य जाट, मुकुल जांगिड़, मोहम्मद इरफान व विवेक चैतिवाल शामिल हैं। वहीं, सुरक्षित खिलाडि़यों में निलेश सैनी, उदयसिंह, राहुल गुर्जर, मोहम्मद आइमैन होंगे। संघ सचिव राजेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि प्लेट ग्रुप-ए की उक्त प्रतियोगिता इस बार राजस्थान क्रिकेट संघ द्वारा जिला क्रिकेट संघ झुंझुनूं के तत्वावधान में थार क्रिकेट अकादमी झुंझुनूं व झुंझुनूं एकेडमी के खेल मैदानों पर 10 से 16 जून 2023 तक आयोजित होगी। प्रतियोगिता में बीकानेर, नागौर, चूरू, झुंझुनूं की टीमें भाग लेगी। सभी टीमों का आपस में दो दिवसीय मैच होंगे। इस ग्रुप में प्रतियोगिता के नियमानुसार सबसे अधिक अंक अर्जित करने वाली टीम अगले राउण्ड के लिए क्वालीफाई होगी।

Police Station Babai खेतड़ी @पत्रिका. राजस्थान के मुख्यमंत्री नौ जून को झुंझुनूं जिले के खेतड़ी उपखंड के बबाई गांव में आएंगे।
उससे पहले एक खबर आई है। मुख्यमंत्री ने बजट घोषणा में पुलिस चौकी बबाई को पुलिस थाने में क्रमोन्नत करने की घोषणा की थी। मंगलवार को गृह विभाग के संयुक्त सचिव ने आदेश जारी कर बबाई पुलिस थाने में शामिल 21 गांव की सूची जारी की। मुख्यमंत्री के सलाहकार डॉ जितेंद्र सिंह ने बताया कि अधिसूचना में बबाई, गाडराटा, बुरका, कालोटा, माधोगढ़, दलेलपुरा, पदेवा, कांकरिया, नोरंगपुरा, सुनारी, सेफरागुवार, हरडिया, चीचडोली, चुंदाडा,ढाणी ढीमा, मण्डाना, प्रतापपुरा, अजीतपुरा, रसूलपुर, ताल व झेरवा गांव शामिल किए गए हैं।


कलक्टर ने ली अधिकारियों की बैठक
बबाई में नौ जून को मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर कलक्टर डॉ. खुशाल यादव ने बैठक लेकर व्यवस्थाओं पर चर्चा की। बैठक में मुख्यमंत्री के सलाहकार डॉ जितेंद्र सिंह, एडीएम जेपी गौड़, सीइओ जवाहर चौधरी, उपखंड अधिकारी जयसिंह, उपाधीक्षक हजारीलाल खटाना, तहसीलदार विवेक कटारिया, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता प्रह्लाद सिंह, सहायक अभियंता अशोक यादव, एसई अशोक चौधरी, एक्सईएन दुलीचंद बडगुर्जर, सुरेश वर्मा, क्षेत्रीय वन अधिकारी विजय कुमार फगेड़िया, बीसीएमओ डॉ. हरीश यादव, आरआर की टीम प्रभारी डॉ महेंद्र सैनी, सीबीईओ जितेंद्र कुमार सुरोलिया आदि मौजूद रहे।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.