>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself. |
क्रमोन्नत हुआ मोर थाना , 44 की जगह अब 68 गांवों की कानून व्यवस्था का जिम्मा Friday 16 June 2023 02:00 PM UTC+00 टोडारायसिंह. राज्य सरकार की ओर से उपखण्ड में नवक्रमोन्नत मोर पुलिस थाने की विभागीय परिसीमन कार्रवाई बाद विधिवत पूजा अर्चना के साथ संचालन शुरू किया गया है। अब मोर थानांतर्गत 44 गांवों की अपेक्षा 68 गांवों की कानून व्यवस्था का जिम्मा होगा। वर्षों से लम्बित मांग के बाद हालही में राज्य सरकार ने बजट घोषणा में टोडारायसिंहथानांर्तगत मोर पुलिस चौकी को क्रमोन्नत कर पुलिस थाना स्वीकृत किया था।
पुलिस विभाग ने परिसीमन में लाम्बाहरिसिंह थानाक्षेत्र के कुहाड़ाबुजुर्ग, उनियाराखुर्द, संवारिया, दतोब, मांदोलाई के गांव समेत पंवालिया के नयागांव तथा मालपुरा थाना क्षेत्र के मेहरू व रीण्डल्यारामपुरा पंचायत के गांव तथा डिग्गी थानाक्षेत्र के अलियारी पंचायत के मण्डा व बाहेडा आदि गांवों को शामिल किया गया है। मोर थानांतर्गत टोडारायङ्क्षसह उपखण्ड की 16 ग्राम पंचायतों के कुल 68 गांव शामिल होंगे। जिसकी कुल आबादी 66 हजार 258 है। ये पद होंगे सृजित इन पंचायतों के गांव शामिल मोर थानांतर्गत उपखण्ड के मोर, पंवालिया, मुण्डियाकला, कूकड़, भांवता, हमीरपुर, बावड़ी, लाम्बाकलां, अलियारी, रीण्डल्यारामपुरा, मेहरू, कुहाड़ाबुजुर्ग, दतोब, संवारिया, मांदोलाई व उनियाराखुर्द ग्राम पंचायतों को जौड़ा गया है। उक्त पंचायतों के 68 गांव शामिल है। टोडारायसिंह उपखण्ड में स्वीकृत मोर पुलिस थाने का विधिवत संचालन शुरू कर दिया है। शीघ्र उच्च अधिकारियों के तहत अधिकारी समेत 45 कार्मिकों का पुलिस जाप्ता नियुक्त किया जाएगा। |
एक रात तीन वारदात: दानपेटी तोड़ी, मकान व दुकान से नकदी और मंगल सूत्र चुरा ले गए चोर Friday 16 June 2023 02:19 PM UTC+00 देवली. थाना क्षेत्र के सांवतगढ़ ग्राम में चोरों ने तीन जगह चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने मकान में पीछे लगी खिडक़ी तोडकऱ अंदर प्रवेश कर नकदी एवं मंगल सूत्र चुरा ले गए। साथ ही शराब की दुकान से शराब व दो सोलर बैटरी ले गए। वहीं पर सांवलियाजी मंदिर की दानपेटी को तोडकऱ राशि निकाल ली। चोरी की सूचना बाद पुलिस ने घटना स्थलों का मौका निरीक्षण किया है। पनवाड़ पुलिस चौकी प्रभारी बद्री लाल यादव ने बताया कि बुधवार रात्रि को चोरों ने सांवतगढ़ में धावा बोला है। चोर मुकेश बलाई के किराए के मकान में पीछे लगी खिडक़ी को तोडकऱ अंदर घुस गए। वहां रखे 10 हजार नकद, एक मंगल सूत्र चोरी कर ले गए। साथ ही सामान बिखेर दिया। उसके मकान का कार्य चलने से उसका सामान किराए के मकान में रखा था। इसी तरह वहीं पर शराब की दुकान के ताले तोडकऱ शराब व सोलर की दो बैटरी चुराई है। चौकी प्रभारी ने बताया कि चोरों ने सांवलिया जी मंदिर की दानपेटी को भी निशाना बनाया है। चोरों ने उसे तोडकऱ उसमें पड़ी राशि निकालकर ले गए। समाचार लिखने तक कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई।
निवाई. झिलाय रोड स्थित दीनदयाल कॉलोनी में तीन नकाबपोश बदमाशों ने घरों व दुकानों में चोरी करने का प्रयास किया। लेकिन जाग होने से नकाबपोश भाग छूटे। नकाबपोश बदमाशों की करतूत घरों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। अंकित जैन निवासी गली नंबर तीन दीनदयाल कॉलोनी ने बताया कि बुधवार रात करीब डेढ़ बजे तीन नकाबपोश हमारे घर के बाहर बनी दुकानों के बाहर खड़े होकर चोरी करने का प्रयास किया, लेकिन उसी दौरान मेरे पिताजी लघुशंका के लिए उठे थे। उन्हें बदमाशों की आवाज आई तो उन्होंने सीसीटीवी फुटेज देखे तो नकाबपोश तीन जने दिखाई दिए। उन्होंने जोर से आवाज दी तो नकाबपोश तीनों बदमाश अस्सी फीट रोड की ओर भाग गए। थोडी देर बाद पुलिस की गाडी आने पर नकाबपोश बदमाशों की जानकारी दी। गुरुवार की सुबह नकाबपोशों के सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद कॉलोनी में लोग एकत्रित हो गए।अंकित जैन ने नकाबपोश बदमाशों के बारे में निवाई पुलिस को लिखित में रिपोर्ट देकर सीसीटीवी फुटेज के वीडियो भी दे दिए। पुलिस अज्ञात नकाबपोशों की तलाश में जुट गई है। |
Biporjoy cyclone : हल्के में न लें बिपरजॉय तूफान को , इससे निपटने की पुख्ता तैयारियां करें -एडीएम Friday 16 June 2023 02:52 PM UTC+00 टोंक. बिपरजॉय तूफान से जिले के प्रभावित होने की आशंकाओं को मद्देनजर रखते हुए अतिरिक्त जिला कलेक्टर शिवचरण मीना ने शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों से तैयारियों की जानकारी ली। उन्होंने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि बिपरजॉय तूफान को हल्के में न लें और इससे निपटने की पुख्ता तैयारियां करें। उन्होंने शिक्षा विभाग की अधिकारी से कहा कि स्कूलों में किस कार्मिक की ड्यूटी लगाई जाएगी और चाबी किसके पास रहेगी, इसकी सूची मुहैया कराएं। उन्होंने जिला रसद अधिकारी से तैयारियां की जानकारी ली। जिला रसद अधिकारी ने बताया कि उचित मूल्य की दुकानों तथा इंदिरा रसोई संचालकों को स्टॉक रखने के लिए पाबंद कर दिया गया है। रसद अधिकारी ने बताया कि गैस एजेंसियों को 50-50 सिलेंडर रखने के लिए निर्देशित किया गया है। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिए कि लाइन मैन अपना काम सहायक व्यक्ति से न कराकर खुद करें। एडीएम ने अधीक्षण अभियंता को निर्देशित किया कि लाइनमैनों के पास आवश्यक उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।
एडीएम ने उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महबूब खान एवं प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ बीएल मीणा से तैयारियों की जानकारी ली। उन्होंने टोंक तहसीलदार को पटवारियों की मदद से असुरक्षित घरों को चिन्हित करने के निर्देश दिए। बैठक में एसीईओ मुरारी लाल शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गीता चौधरी, जिला मत्स्य विकास अधिकारी मेघ मीणा, सार्वजनिक निर्माण विभाग के एसई आरके सिंह, एक्सईएन दीन मोहम्मद, जलदाय विभाग के एसई राजेश गोयल आदि उपस्थित रहे। |
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |