>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself. |
IMD Weather Alert: आज से दो दिन भारी बारिश का अलर्ट, 17 और 18 को यहां रहेगा अवकाश Saturday 17 June 2023 09:53 AM UTC+00 ![]() IMD Weather Alert: बिपरजॉय तूफान को लेकर जिले में प्रशासनिक व पुलिस अमला अलर्ट मोड पर आ गया है। दो दिन के (17 व 18) हेवी रेन अलर्ट को देखते हुए सभी उपखंड मुख्यालय में सात-सात सिविंल डिफेस के जवान तैनात कर दिए गए है। एहतियात के तौर पर डिक्यूराटी की टीम अलर्ट है। जिला मुख्यालय पर 12 जवान रिजर्व रखे गए है। हर परिस्थति से निपटने के लिए प्रशासन तैयार है। प्रदेश में बिपरजॉय तूफान ने दस्तक दे दी है। सभी विभागों में कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई है। 17 जून को आंगनबाडी में छुट्टियां रहेगी। वहीं सभी कैंप स्थगित कर दिए गए है। शुक्रवार को भी मौसम लुका छिपि खेलता रहा। दोपहर बाद मौसम बदला और हल्की बूृंदाबंदी हुई। बूंदी में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री दर्ज किया गया। आपदा प्रबंध टीम मुस्तैद हो गई है। कंट्रोल रुम शुरु कर दिया गया है। अरब सागर से उठे चक्रवाती तूफान बिपरजॉय को लेकर आमजन भी एहतियात बरतना शुरु कर दिया है।। पुलिस ने मुनादी कराते हुए सभी को अलर्ट कर दिया है। तूफान से बचने के लिए सभी को सुरक्षित स्थान या घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी है। बचाव के संसाधन तैयार दो दिन रहेगा नरेगा श्रमिकों का अवकाश यह भी पढ़ें : पिछले 24 घंटों में 210 मिमी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया डबल अलर्ट सभी अलर्ट रहे सभी पुलिस उप अधीक्षक व थानाधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए है। हर परस्थिति से निपटने के लिए जवान मुस्तैद हो गए है। तूफान को देखते हुए आमजन से भी यही अपील है कि वे सुरक्षित स्थान पर रहे। किसी भी घटना की तत्काल सूचना करें।
यह भी पढ़ें : चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का कहर शुरू, एक-एक कर गिरे पेड़, निचले इलाकों में भरा पानी, मौसम विभाग ने दी चेतावनी हेल्पलाइन नंबर जारी |
Video: नवजात की मौत के 15 साल बाद आत्मा लेने पहुंचे परिजन, राजस्थान के अस्पताल में मचा हंगामा Saturday 17 June 2023 01:14 PM UTC+00 ![]() बूंदी। राजस्थान के बूंदी जिले के सामान्य चिकित्सालय में अंधविश्वास का खेल जमकर चला। चिकित्सक से लेकर सभी लोग करीबन एक घंटे तक अंधविश्वास के इस खेल को देखते नजर आए। जानकारी के अनुसार 15 वर्ष पूर्व एक नवजात की मौत हो गई थी। जिसकी आत्मा लेने परिजन जिला अस्पताल पहुंचे।
परिजन का कहना था कि उसके बाद से परिवार काफी परेशान चल रहा था। जिसके समाधान के लिए पूछताछ करने पर मृत बच्चे द्वारा परेशान किए जाने का हवाला दिया। जिस पर परिवार के लोगों ने घर पर मृत बच्चे के लिए एक चबूतरा बनाकर वहां पूजा सेवा शुरू की। मगर जब परेशानी कम नहीं हुई तो वह शनिवार को बूंदी चिकित्सालय में बच्चे की आत्मा लेने पहुंचे।
500 मीटर पर पुलिस चौकी |
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajisthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |