>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself. |
टोंक सआदत अस्पताल में कूलर के भरोसे आईसीयू, नए एसी टेण्डर प्रक्रिया में उलझे, पुराने फेंक रहे गर्म हवा Saturday 17 June 2023 11:17 AM UTC+00 ![]() टोंक. जिले के सबसे बड़े राजकीय सआदत अस्पताल टोंक में गत फरवरी माह में नियमों के विपरीत सामान्य वार्ड को आईसीयू वार्ड में तब्दील किया गया है, लेकिन नियमों के मुताबिक न तो एसी की सुविधा है न ही पर्याप्त स्टाफ। गर्मी में पुराने एयरकंडीशनर गर्म हवा फेंक रहे हैं। जबकि नए एसी की खरीद टेंडर प्रक्रिया में उलझी है। ऐसे हालतों में मरीजों सहित स्टाफ को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही मरीजों के साथ भी खिलवाड़ ही साबित हो रहा है। तीसरी जगह किया शिफ्ट: राजकीय सआदत अस्पताल में प्रथम तल पर पुराने भवन में संचालित सर्जिकल वार्ड के पास पूर्व में आईसीयू का संचालन किया जा रहा था। इसके बाद नई आपतकालीन इकाई के उपर द्वितीय मंजिल पर दिसम्बर 2021 से जनवरी 2023 (13 माह तक) दूसरी जगह आईसीयू को शिफ्ट किया गया। जहां पर पांच बैड पर दो एसी लगाए गए थे। इसी प्रकार पुराने भवन के उपर प्रथम तल पर कोरोना काल में बनाए गए 15 बैडेड टर्की बेसिस कोविड आईसीयू फरवरी 2023 से वर्तमान में तीसरे स्थान पर संचालन किया जा रहा है। इस वार्ड में 15 बैड लगाए गए हैं, लेकिन अभी तक दो ही ऐसी लग पाए है, वो भी पुराने हैं, जो सही काम नहीं कर रहे है। आवश्यकता छह की, लगाए दो पुराने जानकारों के अनुसार वार्ड के स्पेस के मुताबिक दो-दो टन के छह एसी का होना अनिवार्य है। जबकि वर्तमान में अन्य स्थान से खोलकर पुराने दो एसी लगाकर खानापूर्ति कर दी गई। इनकी मरम्मत पर करीब आठ हजार रुपए खर्च करने के बाद भी ना तो सही चल पा रहे है और ना ही वार्ड में कूङ्क्षलग हो रही है। नियमों के खिलाफ संचालित आईसीयू वार्ड में मिली अनियमितताओं को लेकर पूर्व विधायक अजीत मेहता ने पिछले महीने नाराजगी व्यक्त की थी। इस माह में अब तक 64 मरीज हुए भर्ती: सआदत अस्पताल में संचालित नए आईसीयू वार्ड में गत माह 156 तो इस माह में 64 अब तक मरीज भर्ती हुए हैं। वार्ड में एसी की समुचित व्यवस्था नहीं होने पर भीषण गर्मी में मरीज व परिजनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। -आईसीयू वार्ड में नए एसी लगाने के लिए गत दिनों टेण्डर किया था, लेकिन वो निरस्त हो गया। अब नए सिरे से दुबारा टेण्डर की प्रक्रिया की जा रही है। |
biporjoy cyclone : टोंक में बिपरजॉय को लेकर अलर्ट, विभागों ने कसी कमर, सुझाव के साथ जारी किए सहायता केन्द्रों नम्बर Saturday 17 June 2023 11:42 AM UTC+00 ![]() टोंक. बिपरजॉय तूफान व आगामी मानसून सत्र को लेकर जिले में तैयारियां कर ली गई है। विभिन्न विभागों ने सतर्क रहने की चेतावनी जारी की है। विद्युत करंट से होने वाली दुर्घटनाओं से होने वाली जानमाल की हानि और उससे बचाव के लिए विद्युत वितरण निगम की ओर से भी तैयारी की गई है। निगम की ओर से तूफान व मानसून से उपभोक्ताओं व आमजन के लिए सुझाव जारी कर उपखड कार्यालय पर उपभोक्ता सेवा केंद्रों के सम्बधित सहायक अभियन्ताओं के नम्बर जारी किए है। निगम के अधीक्षण अभियंता बीएस मीणा ने बताया कि तेज हवाएं, आंधी-तूफान एवं बरसात आने पर अपने आस-पास के क्षेत्र में स्थापित विद्युत तंत्र जैसे ट्रांसफार्मर, पोल एवं विद्युत लाइनों से छेड़छाड न करें। साथ ही ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त होने, पोल गिरने एवं विद्युत की लाइनों के टूटने पर इनके पास नहीं जाए। तुरन्त इसकी सूचना कार्यालय अधीक्षण अभियन्ता के वृत नियंत्रण कक्ष पर स्थापित फोन नम्बर 01432-243311 पर दर्ज कराएं। अधीक्षण अभियन्ता ने लोगों से अपील की है कि आपदा, तूफान और बाद में बिजली कटौती के दौरान उपभोक्ता व आमजन धैर्य रखें।
टोडारायङ्क्षसह. उपखण्ड अधिकारी ने ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के अलावा पंचायत स्तर के कार्मिकों की बैठक लेकर प्रशासन के साथ आमजन को अलर्ट रहने का आह्वान किया है। 16 जून से 18 जून को चेतावनी के चलते उपखण्ड अधिकारी नेहा मिश्रा ने ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक के अलावा पंचायत समिति सभागार में पटवारी व ग्राम विकास अधिकारियों की भी बैठक ली। जिसमें पंचायत कार्मिकों को अलर्ट रहने के साथ आपदा प्रबंधन के आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने तेज हवा व मेघगर्जन के दौरान घरों के अन्दर रहने, कटी हुई फसल/भण्डारित अनाज सुरक्षित रखने, पशुओं को पेड़ अथवा टीनशेड के नीचे नहीं बांधकर सुरक्षित स्थानों पर बांधने आदि अपील की है। साथ ही किसी भी आपात स्थिति में उपखण्ड स्तरीय कन्ट्रोल रूम नम्बर 01433 232229 पर सूचना देने का आह्वान किया है। सीएलजी सदस्यों व ग्राम रक्षकों की बैठक आयोजित हुई वहीं सोंप पुलिस थाना परिसर में थानाधिकारी हेमराज मीना की अध्यक्षता में सीएलजी सदस्यों व ग्राम रक्षकों की बैठक आयोजित हुई है। इसमें तेज हवा व मेघगर्जन के दौरान घरों के अंन्दर रहे। कटी फसल भण्डारण अनाज सुरक्षित रखने पशुओं को पेड़ टीनशेड के नीचे ना बांधने सुरक्षित स्थानों पर बांधने की अपील कर ग्रामीणों को सम्भावित आपदा से बचने के लिए सतर्क किया। बिजली निगम अधिकारियों को इन नम्बर पर दें सूचना टोंक खण्ड के नोडल अधिकारी सीताराम जांगिड़, अधिशासी अभियन्ता (पवस) जयपुर डि़स्कॉम, टोंक है, जिनके मोबाइल नम्बर 9413390432 है। निवाई खण्ड के नोडल अधिकारी एन.के खींची, अधिशासी अभियन्ता, (पवस) जयपुर डिस्कॉम, निवाई मोबाइल न. 9414022976 एवं देवली खण्ड के नोडल अधिकारी शेर ङ्क्षसह मीणा, अधिशासी अभियन्ता (पवस) जयपुर डिस्कॉम देवली मोबाइल न. 9413382810 हैं। विद्युत सप्लाई बाधित होने पर उक्त नम्बरों पर संपर्क कर शिकायत का निस्तारण करवाया जा सकता है। ये है उपखण्ड स्तरीय उपभोक्ता सेवा केन्द्र के नम्बर 1. स.अ. (अ.प्रथम) टोंक 9413390440, 9057144295 |
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |