>>: राजस्थान में तूफानी तबाही की शुरुआत, वीडियो में देखें तूफान का भयानक मंजर, IMD ने जारी किया High Alert

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

Biparjoy Cyclone In Rajasthan: चक्रवाती तूफान बिपरजॉय गुजरात के सौराष्ट्र-कच्छ क्षेत्र में तबाही का मंजर छोड़कर शुक्रवार देर रात डीप डिप्रेशन में बदल कर राजस्थान मे प्रवेश कर गया। इससे पहले दिनभर बाड़मेर, भीलवाड़ा, पाली सहित कुछ जिलों में तेज बारिश का दौर शुरू हो गया। बिपरजॉय की एंट्री के बाद प्रदेश में तेज हवाओं का दौर शुरू हुआ और कई जगह नुकसान भी हुआ।

वहीं बिपरजॉय से गुजरात में कम से कम 22 लोग घायल हो गए, 2 लोगों की मौत हुई और 940 गांवों में बिजली की आपूर्ति को नुकसान पहुंचा। कई पेड़ और बिजली के खंभे गिर गए। राजस्थान में भी मौसम विभाग ने सभी जिलों में तीन दिन अलर्ट जारी किया है। सरकार ने लगभग सभी आपदा प्रबंधन विभाग के अवकाश रद्द कर दिए हैं। इसके साथ ही महंगाई राहत शिविरों को भी स्थगित कर दिया। राजस्थान के कई जिलों के साथ मौसम विभाग ने भी जयपुर में येलो अलर्ट जारी कर दिया।
यह भी पढ़ें : मौसम अपडेट: 150 kmph की रफ्तार से बढ़ रहा चक्रवाती तूफान 'बिपरजॉय', IMD ने जारी किया RED ALERT


बाड़मेर में तेज हवाओं ने झकझोरा
बाड़मेर में बिपरजॉय तूफान ने शुक्रवार देर रात को प्रवेश किया। 40 से 50 की स्पीड से चली हवाओं ने सभी को झकझोर दिया जिसके बाद हल्की बूंदाबांदी भी हुई। बाड़मेर के बाखासर से बिपरजॉय ने प्रवेश किया। कच्छ के रण से जुड़े इस इलाके में शुकवार को रात करीब 9 बजे हवाएं चलनी शुरू हुई। इस चक्रवाती तूफान को लेकर विभाग ने पहले ही इस इलाके में अलर्ट जारी किया हुआ था इसलिए लोग सजग थे और उन्होंने अपनी सुक्षा के प्रबंध किए हुए थे। बाखासर से चौहटन में बीपरजॉय ने रात करीब 12 बजे प्रवेश किया और यहां पर भी झकझोरने वाली हवाओं का दौर शुरू हुआ। बाड़मेर शहर में इसका असर रात दो बजे के करीब हुआ।
यह भी पढ़ें : Rajasthan Weather Update: राजस्थान में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का असर, अगले 4 दिन के लिए मौसम विभाग ने इन 25 जिलों में दिया ALERT

जालोर में भी बिपरजॉय ने बरपाया कहर
जालोर जिले में भी बिपरजॉय तूफान ने शुक्रवार रात में सांचौर और चितलवाना क्षेत्र से प्रवेश किया। रात से ही तेज हवाओं के साथ बारिश का दौर शुरू हुआ । सांचौर में कई मार्गों पर पानी का भराव हो गया। जिससे लोगों को परेशान होना पड़ा। तूफान से कई जगह बिजली के पोल और बड़े पेड़ गिर गए। वही हाईवे और राज्यमार्गो पर लगे होर्डिंग भी गिर गए। कुछ जगह टीन शेड भी उड़े है। प्रशासन की और से निचले और पानी भराव वाले क्षेत्र में रहने वाले लोगों को राजकीय भवनों और सुरक्षित स्थानों पर ठहराया गया है। भीनमाल में तेज हवा के साथ बारिश शुरू है। सांचौर चितलवाना भीनमाल में 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चली। अभी हवा की रफ्तार थोड़ी कम हुई है। चितलवाना के भाटकी में एहतियात के तौर पर एसडीआरएफ की टीम तैनात है। जिला प्रशासन की और से विभिन्न कंट्रोल रूम से पल-पल की अपडेट हासिल की जा रही है।

देखें वीडियो

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.