>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
JEE-Advanced result: यह बोले टॉपर्स: यदि आप इंट्रेस्ट लेकर पढ़ रहे हैं तो यही सफलता Sunday 18 June 2023 05:30 AM UTC+00 ![]() कोटा. जेईई एडवांस्ड 2023 में ऑल इंडिया रैंक पर राघव गोयल ने 4 वीं रैंक हासिल की है। एलन क्लासरूम स्टूडेंट राघव अब आईआईटी मुम्बई की सीएस ब्रांच से बीटेक करने के बाद स्टार्ट अप शुरू करना चाहता है। इसके अलावा वो मैथ्स सब्जेक्ट को भी एक्सप्लोर करना चाहता है। राघव ने अपना की ऑफ सक्सेस शेयर करते हुए बताया कि मैं जो भी करता हूं, इंटरेस्ट लेकर ही करता हूं। वो चाहे पढ़ाई हो, स्पोर्ट्स हो या फिर कुछ और एक्टिविटी। मेरा शुरू से विजन क्लीयर था कि आईआईटी मुम्बई में एडमिशन लेना है और जेईई की तैयारी के लिए एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट में एडमिशन लेना मेरे लिए टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ। क्योंकि यहां फैकल्टीज सपोर्टिव होने के साथ काफी एक्सपीरियंस्ड है। बदलते पेपर पैटर्न के अनुसार तैयारी कराने का उन्हें लंबा अनुभव है जो कि स्टूडेंट्स के लिए काफी मददगार साबित होता है। मैंने 10वीं कक्षा 99.4 प्रतिशत एवं 12वीं कक्षा इसी साल 97.4 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण की है। आईएनएमओ, आईएनएओ, आईएनपीएचओ एवं आईएनसीएचओ क्वालिफाई कर चुका हूं। जोर्जिया में आयोजित आईओएए में भारत का प्रतिनिधित्व कर गोल्ड मैडल और बेस्ट सॉल्युशन टू द मोस्ट चैलेन्जिंग प्रॉब्लम का अवार्ड हासिल कर चुका हूं। पिछले दिनों मेरा चयन टोक्यो में आयोजित होन जा रहे आईपीएचओ में हुआ है। मैं भारत का प्रतिनिधित्व करने जा रहा हूं। इसके अलावा एनटीएसई स्कॉलर भी हूं। भाई को देखकर इंस्पायर हुआ डाउट सॉल्विंग होने से टॉपिक पर पकड़ मजबूतः केड़िया |
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |