>>: Rajasthan में चक्रवात-बरसात का कहर, हर तरफ पानी ही पानी, बिगड़ा बिजली तंत्र

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

अजमेर। Biporjoy In Rajasthan :चक्रवाती तूफान बिपरजॉय और मूसलाधार बरसात के चलते मंगलवार को भी शहर में बिजली तंत्र बिगड़ा रहा। कई इलाकों में 10 से 15 घंटे तक भी बिजली गुल रही।

अजमेर डिस्कॉम से संबंधित इलाकों में 3420 पोल और 593 ट्रांसफार्मर गिर गए। डिस्कॉम को दस जिलों में 9.13 करोड़ का नुकसान हुआ। बिजली आपूर्ति बहाल करने के लिए टीमों को मशक्कत करनी पड़ी।


यह भी पढ़ें : चार साल बाद Rajasthan की इस नदी में आया पानी, किसानों के खिले चेहरे

अजमेर शहर में अधिकांश इलाकों में 10 से 15 घंटे तक बिजली गुल रही। मंगलवार सुबह 5.30 बजे तक बरसात होने के कारण विद्युतकर्मियों को भी फॉल्ट दुरुस्त करने और बिजली आपूर्ति सुचारू करने में दिक्कतें हुई। अजमेर डिस्कॉम सहित टाटा पावर के हेल्पलाइन और अन्य फोन घनघनाते रहे। वैन में स्टाफ लगातार दौड़ता रहा।

 

Due To Cyclone Rain In Rajasthan Power System Has Collapsed Due To Water Everywhere

यूं मिली शिकायतें
नो करेंट (सप्लाई फेल)- 11351
पोल संबंधित- 296
ट्रांसफार्मर संबंधित- 234

 

यह भी पढ़ें : मौसम विभाग की चेतावनी, इन जिलों के लिए जारी हुआ येलो अलर्ट

11 हजार 881 शिकायतों का निराकरण
प्रबंध निदेशक एन.एस.निर्वाण ने बताया कि चक्रवाती तूफान के दौरान 11 हजार 881 शिकायतें मिली। डिस्कॉम क्षेत्र में 33 केवी के 48 पोल, 11 केवी के 2178 पोल तथा एलटी के 1194 पोल समेत दो पावर ट्रांसफार्मर एवं 591 डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हो गए। 11 जिलों में 1171 गांवों की विद्युत आपूर्ति बहाल की गई। अजमेर सिटी सर्किल में 56.3 लाख, अजमेर जिला सर्किल में 31 लाख, नागौर में 7.7 लाख, झुंझुनूं में 10 हजार, उदयपुर में 1.86 करोड़, चित्तौड़गढ़ में 62 लाख, राजसमंद में 1.64 करोड़, प्रतापगढ़ में 50 लाख, डूंगरपुर में 77 लाख तथा बांसवाड़ा में 47.20 लाख रुपए का नुकसान हुआ।

 

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajisthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.