>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
Video: प्रभात फेरी के 284 दिन पूर्ण, अब विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित होगी Saturday 17 June 2023 02:01 PM UTC+00 ![]() जैसलमेर. जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से भारत जोड़ों यात्रा के तहत शुरू की गई प्रभात फेरी को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी व राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा कई राज्य व राष्ट्रीय स्तर के मंचों पर सराहा जा रहा है। जिलाध्यक्ष उम्मेदसिंह तंवर के अनुसार इस नवाचार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा सहित अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के कई मंचों पर सराहना मिल रही है। तंवर ने बताया कि दिनों दिन जिला कांग्रेस कमेटी के सदस्य प्रभात फेरी को अधिक विस्तृत रूप दे रहे हैं। हर रविवार को शहर के अलग अलग पार्कों की सफाई एवं श्रमदान प्रत्येक गुरुवार को जनहित में कोई सकारात्मक कार्य हाथ में लेंगे और जैसलमेर शहर में एक सामाजिक सरोकार, सद्भावना, समानता का संदेश दे रहे हैं और आगामी दिनों में जिला कांग्रेस कमेटी प्रभात फेरी को जिले के विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित करेगी। रविवार को प्रात: प्रभात फेरी कन्हैयालाल अचलवंशी कालोनी में जाएगी, वहां स्थित स्व मदनलाल महेचा पार्क में श्रमदान एवं सफाई की जाएगी। जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता रुघदान झीबा ने बताया कि शनिवार को प्रभात फेरी बाड़मेर रोड और बबर मगरा क्षेत्र से होते हुए जैसलमेर विधायक रुपाराम धणदे के निवास पर पहुंची, जहां विधायक रूपाराम धनदेव व राज्य महिला आयोग की सदस्या अंजना मेघवाल ने प्रभात फेरी का स्वागत किया। प्रभात फेरी में जिलाध्यक्ष तंवर, प्रतापचन्द दैया, रूपचंद सोनी, पूनमाराम गेंवा, प्रेम भार्गव, रूघदान झीबा, दिलीपसिंह बरमसर, जैनाराम सत्याग्रही, शाहरुख खान, पमूमल भार्गव, खेताराम बोहा, सागराराम पंवार, अमृतलाल कोटडी, मंगल, नीरु भाटी, नेमीचंद भार्गव, शंकरसिंह करड़ा, मृदुलसिंह तंवर, राणु गोयल, महेन्द्रसिंह, प्रदीपसिंह महेचा, ओमसिंह, कालूराम ओड, प्रीतमराम, पीथाराम, राजू आचार्य, सवाईराम पातलिया आदि शामिल थेे। |
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanss63@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |