>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
YouTube New Update: अब 500 Subscribers वाले भी YouTube से कमा सकेंगे अच्छा पैसा ! Wednesday 14 June 2023 11:07 AM UTC+00 | Tags: apps YouTube Big Monetization Update: वीडियो-शेयरिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब ने घोषणा की है कि वह YouTube Partner Program (YPP) के लिए पात्रता आवश्यकताओं को कम कर रहा है और छोटे क्रिएटर्स के लिए पेड चैट, टिपिंग, चैनल सदस्यता और खरीदारी सुविधाओं सहित मौद्रीकरण के कुछ तरीके भी पेश किए हैं। द वर्ज की रिपोर्ट के अनुसार, नई नीति के साथ, वाईपीपी 500 सब्सक्राइबर हासिल करने के बाद क्रिएटर्स के लिए उपलब्ध होगा, जो कि यूट्यूब की पहले तय की गई शर्त का आधा है। 4,000 नहीं मात्र 3000 वॉच आवर्स की जरूरत होगी यह भी पढ़ें : व्हाट्सएप पर जल्द आने वाला है ये कमाल का फीचर, जानकर आप भी कहेंगे WOW द वर्ज की रिपोर्ट के अनुसार, शॉपिंग एफिलिएट प्रोग्राम जो पहले केवल चुनिंदा क्रिएटर्स के लिए आमंत्रण द्वारा उपलब्ध था, अब यूएस में वाईपीपी प्रतिभागियों के लिए उपलब्ध है, जिसके कम से कम 20,000 सब्सक्राइबर हैं। इस बीच, इस साल फरवरी में कंपनी ने एक नया मार्केटप्लेस 'क्रिएटर म्यूजिक' लॉन्च किया था, जो यूएस में वाईपीपी में क्रिएटर्स के लिए अपने वीडियो में उपयोग के लिए म्यूजिक के लगातार बढ़ते कैटलॉग तक पहुंचने का एक आसान तरीका है, जो मौद्रीकरण में भी सक्षम है। (आईएएनएस) Tags:
|
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |