>>: 15 दिन पहले गिरदावरी करने के कलक्टर के आदेशों पर फिर सकता पानी, जानिए कैसे

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

नागौर. जिले में इस बार खरीफ फसलों की गिरदावरी 15 दिन पहले होगी। इसके लिए जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव ने आदेश जारी कर दिए हैं। कलक्टर के आदेशानुसार राजस्थान भू-राजस्व (भू-अभिलेख) नियम, 1957 के नियम 58 के अनुसार फसल खरीफ की गश्त गिरदावरी की निर्धारित अवधि 16 सितम्बर से 15 अक्टूबर तक नियत है। चूंकि इस बार (संवत 2080) में खरीफ फसल के जल्दी पकने की संभावना है, इसलिए नियम 58 (2) के अनुसार खरीफ फसल गिरदावरी नियत तिथि से 15 दिन पहले यानी एक सितम्बर से 30 सितम्बर तक करने की स्वीकृति जारी की गई है। इधर, अपनी मांगों को लेकर राजस्व कर्मी हड़ताल पर चले गए हैं, ऐसे में गिरदावरी का काम अटक सकता है।

गौरतलब है कि इस बार जिले में मानसून से पूर्व पश्चिमी विक्षोभ व बिपरजॉय तूफान के दौरान अच्छी बारिश होने से किसानों ने जून माह में खरीफ फसलों की बुआई कर दी और बाद में मानसून की बारिश होने से फसले पनपी भी अच्छी। लेकिन अगस्त माह में एक बार भी बारिश नहीं होने से खरीफ की मूंग सहित अन्य दलहन फसले समय से पूर्व पक गई, जिसके चलते किसानों ने कटाई शुरू कर दी है। कई किसानों ने तो मूंग की फसल काटने के बाद थ्रेसिंग करके मंडी भी पहुंचा दिया है। ऐसे में समय पर गिरदावरी नहीं हुई तो किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा, क्योंकि उत्पादन औसत से काफी कम हो रहा है।

राजस्थान राजस्व सेवा परिषद की पेन डाउन हड़ताल शुरू
नागौर. राजस्थान राजस्व सेवा परिषद ने सोमवार को धरना देकर मुख्यमंत्री के नाम नागौर उपखंड अधिकारी पंकज शर्मा को ज्ञापन सौंपा। भू-अभिलेख निरीक्षक अनाराम लवाइच ने बताया कि परिषद का प्रदेशव्यापी धरना व पेन डाउन हड़ताल की कड़ी में तहसील व भू-अभिलेख शाखा नागौर के राजस्व कार्मिकों ने पेन डाउन हड़ताल रखी। यह हड़ताल समझौते के बिंदुओं पर आदेश जारी होने तक जारी रहेगी।

इस मौके पर नागौर तहसीलदार रामेश्वरलाल गढ़वाल, नायब तहसीलदार बस्तीराम नराधनिया, कानूनगो संघ जिला अध्यक्ष हनुमान नगवाड़िया, पटवार संघ उपशाखा अध्यक्ष खुमाराम सारण, ऑफिस कानूनगो केलाराम सिरोही व भू-अभिलेख निरीक्षक राजेंद्र इनानिया, किशनदान, रणवीरसिंह, मंगलाराम मेहरा, निर्मला भाटी, पटवार संघ महामंत्री बनवारी गोरचिया, रामप्रसाद, सियाराम जाखड़, विजय तिवारी, अर्जुनराम केरापा, मुकेश, दीपाराम, अर्जुन गहलोत, सरोज जांगू, चंचल, भंवराराम आदि उपस्थित रहे।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.