>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
सतर्क जयपुर: सुरक्षित जयपुर अभियान के तहत 8 जने गिरफ्तार Saturday 26 August 2023 12:55 PM UTC+00 जयपुर। निर्भया टीम मनचलों पर लगातार नजर रख रही है। एक सप्ताह के अंदर ही पचास से ज्यादा लोगों गिरफ्तार करवाया जा चुका है। निर्भया टीम के वापस एक्टिव होने से खासकर छात्राओं में जबरदस्त उत्साह है। पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ के निर्देशन में चलाए जा रहे मिशन सतर्क जयपुर, सुरक्षित जयपुर के तहत निर्भया स्कवॉड टीम ने ड्यूटी के दौरान आठ जनों को गिरफ्तार करवाया। 26 लोगों के साथ समझाइश की और 2635 महिलाओं और बालिकाओं को जागरूक किया। एडिशनल पुलिस कमिश्नर राहुल प्रकाश, एडिशनल डीसीपी क्राइम रानू शर्मा के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान के तहत लगातार कार्रवाई की जा रही है। निर्भया टीम ने आम रास्ते पर आपस में गाली गलौच कर झगड़ा कर रहे भट्टा बस्ती निवासी अमन, नरपत सिंह बंजारा, आयुश कुमार और आशीष जालेरिया को भट्टा बस्ती में गिरफ्तार करवाया। टीम ने सड़क पर महिला के साथ मारपीट कर झगड़ा कर रहे युवक को संजय नगर भट्टा बस्ती निवासी चंद उर्फ मुस्तकीम कुरैशी को गिरफ्तार करवाया। इस संबंध में उसकी पत्नी ने शिकायत दी जिसमें बताया कि उसका पता चंद उर्फ मुस्तकीम शराब पीकर आए दिन उसके साथ झगड़ा करता है और मारपीट करता हैं। इसी तरह लड़की की तरफ इशारे कर मिलने का दबाव बनाने वालो को निर्भया टीम ने गिरफ्तार करवाया। टीम ने सांगानेर निवासी रमेश चंद वर्मा और मानसरोवर निवासी महिपाल सिंह को विद्याधर नगर थाने में गिरफ्तार करवाया। इसी तरह टीम ने स्कूल के सामने दुकान की आड़ में जुआ खेलने वाले को हरमाड़ा में गिरफ्तार करवाया। टीम ने रामनगर गोनेर रोड निवासी सोनू पथरिया को पकड़वाया। |
| You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |
