>>: अज्ञात लोगों ने तीन युवकों को वाहनों से कुचला, दो ने मौके पर तोड़ा दम, तीसरा गम्भीर घायल

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

कुचामनसिटी (नागौर)। हनुमानगढ़- किशगढ़ मेगा हाइवे पर कुचामन के निकटवर्ती ग्राम राणासर में सोमवार देर रात मौलासर में मेले देखकर लौट तीन युवकों को अज्ञात लोगों ने लग्जरी कारों व कैम्पर वाहन से कुचल दिया। इस वारदात में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरा युवक गंभीर घायल हो गया। तीनों आपस में रिश्तेदार थे। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।तीनों युवक साथ में राजस्थान से बाहर मार्बल का कार्य करते थे। रक्षाबंधन के त्यौहार पर वे अपने घर बहनों से राखी बंधवाने गांव आएं थे।

पुलिस के अनुसार सोमवार रात को मंगलाना निवासी किशनाराम (24) पुत्र नंदाराम तथा बिदियाद निवासी उसके रिश्तेदार चुन्नीलाल (23) पुत्र नोरतमल व राजूराम (24) पुत्र बाबूलाल मेघवाल बाइक पर मौलासर में आयोजित मेला देखकर से लौट रहे थे। इस दौरान तीनों राणासर के पास खाना-खाने रूके। वहां पर भीड़ होने के कारण वे वापस बिदियाद के लिए रवाना हो गए। इस दौरान पीछे से दो लग्जरी कार व तीन कैम्पर वाहनों में आएं लोगों ने उनके साथ गाली-गलौच की। जान से मारने की नियत तीनों को कैम्पर से कुचल दिया। इस घटना में चुन्नीलाल व राजूराम की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि किशनाराम गंभीर घायल हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही जिला डीडवाना-कुचामन एसपी प्रवीण नायक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुचामन संजय गुप्ता, उपअधीक्षक विकास ढींढवाल, सीआई सुरेश कुमार चौधरी मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। मृतक चुन्नीलाल व राजूराम के शव को कुचामन राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया।

यह भी पढ़ें : भरतपुर में फिर दिनदहाड़े फायरिंग, व्यापारी को मारी गोली, भीड़ ने एक को पकड़ा, जमकर की धुनाई

घायल किशनाराम को उपचार के लिए जयपुर रैफर किया गया। घटना की सूचना लगने पर मंगलवार सुबह मेघवाल व अन्य समाज के काफी लोग तथा जनप्रतिनिधि कुचामन थाने पहुंचे। आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी को लेकर कार्रवाई की मांग की। मृतक राजूराम के पिता बाबूलाल की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

प्रदर्शनकारियों ने थाने का किया घेराव , बाहर धरने पर बैठे
सुबह मेघवाल समाज के लोगों ने पुलिस थाने का घेराव कर दिया। समाज के गोविन्द मेघवाल ने बताया कि पीडि़त परिवारों को एक-एक करोड़ की राशि, एक-एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी सहित मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग का मुख्यमंत्री के नाम एडीएम को ज्ञापन सौंपा है।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.