प्रसिद्ध गोगामेड़ी मेला कल से होगा शुरू, चढ़ावे पर रहेगी पैनी नजर
-एक माह तक चलेगा मेला, उत्तर भारत के विभिन्न राज्यों से लाखों श्रद्धालु टेकने आएंगे मत्था
हनुमानगढ़/ भादरा. जिले की भादरा क्षेत्र के निकटवर्ती गांव गोगामेेड़ी में लोक देवता गोगाजी के प्रसिद्ध गोगामेड़ी मेला बुधवार से शुरू होगा। गोगाजी मंदिर के सामने बुधवार को ध्वजारोहण के साथ मेला शुरू होगा। भादरा विधानसभा क्षेत्र के गांव गोगामेड़ी में प्रतिवर्ष लगने वाले गोगाजी मेले में इस बार भी राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश व अन्य राज्यों से लाखों की संख्या में श्रद्धालु भाग लेंगे। गोगाजी मंदिर में धोक लगाने के साथ -साथ गोगामेड़ी में स्थित श्रीगोरख धूणा धाम में माता महाकाली व नाथ सम्प्रदाय के प्रसिद्ध संत श्रीगोरखनाथ जी के दरबार में धोक लगाकर पूजा अर्चना करेंगे। परम्परागत रूप से आने वाले श्रद्धालु पहले श्रीगोरख धूणा में धोक लगाने के बाद ही अपने विशाल निशानों (ध्वज) के साथ गोगाजी के मन्दिर मे धोक लगाते हैं। एक माह तक चलने वाले इस मेले में सजने वाले बाजारों की दुकानें देवस्थान विभाग बोली में छोड़ चुका है। मेले में श्रद्धालुओं की सुरक्षा व कानून व्यवस्था को पुलिस जाब्ता लगाया गया है।
नोहर एसडीएम सत्यनारायण सुथार के अनुसार मेला स्थल के आसपास के बेहतर व्यवस्था बनाने का प्रयास किया गया है। ताकि आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की दिक्कत नहीं आए। मंदिर में आने वाले चढ़ावे की निगरानी को लेकर राजस्व विभाग की टीम को भी लगाया गया है। जो दानपात्रों पर पैनी नजर रखेगी। अबकी बार मेला क्षेत्र को चार भागों में बांटा गया है। यातायात व्यवस्था को लेकर भी विशेष व्यवस्थाएं की गई है। जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के निर्देशन में एएसपी सुरेश कुमार जांगिड़, डीवाईएसपी सुभाष गोदारा, गोगामेड़ी थानाधिकारी राधेश्याम, विशेष निगरानी रखेंगे। मेले में पेयजल साफ-सफाई व्यवस्था को लेकर प्रशासन ने विशेष व्यवस्थाएं की है। नोहर उपखंड अधिकारी सत्यनारायण सुथार व भादरा उपखंड अधिकारी शकुंतला पचार के साथ नोहर अतिरिक्त जिला कलक्टर चंचल वर्मा व जिला प्रशासन के अनेक अधिकारी व कर्मचारी व्यवस्थाओं में सम्मलित रहेंगे।
तीन बरस बाद लगेगा पशु मेला
पशुपालन विभाग की संयुक्त निदेशक शुचिस्मिता चटर्जी के अनुसार गत तीन वर्षो के बाद पशुपालन विभाग की ओर से मेला क्षेत्र में पशु मेला आयोजित किया जाएगा। गोगामेड़ी थानाधिकारी राधेश्याम ने श्रद्धालुओं से मेला क्षेत्र में कीमती आभूषण पहनकर नही आने व छोटे बच्चों को भीड़ में अकेला नही छोडऩे, बच्चों की जेब में मोबाईल नंबर की पर्ची रखने, अंजाम व्यक्ति से कोई भी खाने-पीने की वस्तु नहीं लेने व सावधानी रखने का आग्रह किया है। मेले में अपराधियों व चोरों पर पूरी निगरानी रखने की व्यवस्थाएं की गई है। अनेक सामाजिक संगठन व आस-पास क्षेत्र की सामाजिक संस्थाएं, धर्मशालाओं के माध्यम से श्रद्धालुओं की सेवा में लगी रहेगी।