>>: ऐसा होगा मावली जंक्शन... कई सुविधाओं के साथ होगा पुनर्विकास

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

शुभम कड़ेला
मावली (उदयपुर). अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत उदयपुर जिले में मावली जंक्शन स्टेशन को चयनित किया गया है। इसे लेकर 1 दिन पूर्व ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली शिलान्यास कर पुनर्विकास कार्य को शुरू किया। ऐसे में अब मावली जंक्शन स्टेशन पर जोरो से कार्य शुरू हो गया है। रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास में करीब 21 करोड़़ रुपए खर्च होंगे। इससे यात्री सुविधाओं में विस्तार के साथ स्टेशन को भव्य स्वरूप मिलेगा। वर्तमान में स्टेशन के पुराने मुख्य भवन को तोड़ कर जोरों से नए भवन निर्माण का कार्य शुरू कर दिया गया है। यात्रियों के लिए टिकट विंडो को पूर्व वाले स्थान से हटाकर नए स्थान पर स्थानांतरित कर दिया गया है। पार्किंग एरिया में इंटरलॉकिंग टाइल्स का कार्य भी तेजी से चल रहा है। स्टेशन के प्लेटफार्म 5 से गारियावास जाने वाले मार्ग पर इंटरलॉकिंग टाइल्स लगा दी गई है। मुख्य भवन के प्रवेश द्वार पर निर्माण कार्य के चलते यात्रियों की निकासी को दूसरे मार्ग से किया जा रहा है। जिससे निर्माण कार्य बाधित नहीं होते हुए यात्री निकासी कर रहे हैं।

स्टेशन पर ये होंगे विकास कार्य :

रेलवे स्टेशन पर प्रवेश कक्ष का निर्माण
स्टेशन का मुख्य भवन नया बनेगा

दूसरे प्रवेश द्वार का प्रावधान होगा
स्टेशन पर अलग प्रवेश एवं निकास द्वार बनेंगे

12 मीटर चौड़ा फुट ओवर ब्रिज बनेगा
दो पहिया, चार पहिया एवं ऑटो के लिए अलग से पार्किंग व्यवस्था

रेलवे स्टेशन पर फूड प्लाजा
यात्रियों के उतरने एवं चढ़ने के लिए पॉर्च

सर्कुलेटिंग क्षेत्र का विकास
रिजर्वेशन से यात्रा करने वालों के लिए रिजर्व लाउंज बनेंगे

दिव्यांगजन के लिए नए शौचालय ब्लॉक एवं पानी के बूथ बनेंगे
स्टेशन परिसर में यात्रियों के लिए लिफ्ट लगेगी

स्टेशन पर बेहतर साइनेज का प्रयोग
स्टेशन भवन के संपूर्ण आंतरिक भाग का सुधार होगा

नए प्लेटफार्म शेल्टर बनेंगे
प्लेटफार्म पर कोच इंडिकेशन बोर्ड लगेंगे

पूरे रेलवे स्टेशन में बेहतर फर्नीचर की व्यवस्था होगी
यह है वर्तमान स्थिति :
मावली जंक्शन रेलवे स्टेशन पर वर्तमान में कई यात्री सुविधाएं है। यहां प्लेटफार्म को ऊंचा कर इसका विस्तार किया गया है। प्लेटफार्म नंबर एक एवं दो पर नए फुट ओवरब्रिज बनाए गए हैं। स्टेशन के सभी प्लेटफार्म सहित परिसर में एलइडी फिटिंग की गई है। वॉटर वेंडिंग मशीन, ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन, जीपीएस घड़ियां के साथ सर्कुलेटिंग एरिया में सुधार हुआ है।

मावली जंक्शन का परिचय

मावली जंक्शन रेलवे स्टेशन अजमेर मंडल के तहत सी ग्रेड का स्टेशन है। उदयपुर जिले में मावली जंक्शन रेलवे स्टेशन अपनी अलग पहचान रखता है। यहां से मारवाड़ जंक्शन के लिए मीटर गेज गाड़ी प्रतिदिन संचालित होती है एवं नाथद्वारा स्टेशन तक ब्रॉडगेज लाइन है। साथ ही मावली जंक्शन से बड़ीसादड़ी ब्रॉड गेज आमान परिवर्तन के बाद यह रेलगाड़ी भी प्रतिदिन संचालित हो रही है। उदयपुर से चित्तौड़ एवं चंदेरिया के मध्य सबसे महत्वपूर्ण मावली जंक्शन स्टेशन ही है। लगभग सभी गाड़ियों का ठहराव मावली जंक्शन में होता है। ऐसे में प्रतिदिन हजारों की संख्या में यात्री यहां से यात्रा कर अपने गंतव्य तक पहुंचते हैं।
आजादी के पहले से चल रहा रेलों का संचालन:
रेलवे सूत्रों के अनुसार मावली जंक्शन स्टेशन पर 3 से 4 दर्जन से अधिक ट्रेनों का आवागमन होता है। यह स्टेशन आजादी से पूर्व सन् 1881 से संचालित हो रहा है। जहां शुरू से ही मीटरगेज रेलों का संचालन होता था। समय के साथ ब्रॉडगेज में आमान परिवर्तन हुआ। अब इलेक्ट्राफाइड स्टेशन हो चुका है।

रामदेवरा, नाथद्वारा के यात्री भी आते हैं मावली :

जैसलमेर के रामदेवरा में जाने वाले यात्री यहां से संचालित होने वाली मारवाड़ मीटर गेज ट्रेन से यात्रा करते हैं। वहीं, राजस्थान के साथ गुजरात, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र आदि से यात्री श्रीनाथजी के दर्शन के लिए मावली पहुंचते हैं। यहां से टैक्सी के माध्यम से 30 किलोमीटर दूर स्थित नाथद्वारा में श्रीनाथजी के दर्शन करने जाते हैं। ऐसे में पर्यटन की दृष्टि से भी मावली जंक्शन स्टेशन महत्वपूर्ण है।
अब कस्बे वासियों की यह है मांग :
कस्बे वासियों ने बताया कि वर्तमान में रेलवे स्टेशन एवं स्टेशन के समीप कोई भी एटीएम नहीं है। ऐसे में बाहर से आने वाले यात्रियों को परेशानी होती है। साथ ही गारियावास की ओर एक ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन या टिकट विंडो लगाई जावे। जिससे नाथद्वारा एवं गारियावास की ओर से आने वाले यात्रियों को प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर टिकट लेने नहीं जाना पडे तथा उन्हें टिकट तुरंत मिल जाए। प्लेटफॉर्म नंबर 1 से 2 पर बने ओवरब्रिज को प्लेटफॉर्म नंबर 3 तक बढ़ाया जावे।

इनका कहना है

स्टेशन के पुनर्विकास के लिए लगभग 21 करोड़ की स्वीकृति के बाद काम तेजी से शुरू कर दिया है। यह कार्य लगभग 18 महीने में पूरा होगा।
शरदचंद्र पुरोहित, स्टेशन अधीक्षक, मावली जंक्शन

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.