>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
जयपुर शहर में आज और कल नहीं आएगा पानी, अतिरिक्त मुख्य अभियंता के एलान से घबराए जूनियर हुए अलर्ट Thursday 24 August 2023 06:41 AM UTC+00 Jaipur City Today and Tomorrow No Water Supply : जयपुर शहर के लिए एक बड़ी खबर। जयपुर शहर में गुरुवार सुबह 9 बजे से 30 घंटे के शटडाउन की घोषणा की गई है। मतलब जयपुर शहर में 24 अगस्त और 25 अगस्त को पानी नहीं आएगा। जल आपूर्ति के लिए होने वाला शटडाउन शुरू हो चुका है। पानी का प्रयोग कम से कम करें। साथ ही अतिरिक्त मुख्य अभियंता जयपुर अजय सिंह राठौड़ ने एक आदेश जारी किया, कहा - बीसलपुर पाइप लाइन में डिग्गी के पास स्कोर वॉल्व में लीकेज आने की वजह से गुरुवार सुबह 9 बजे से 30 घंटे का शटडाउन शुरू होगा।। सभी इंजीनियर सप्लाई के समय फील्ड में रहेंगे। शहर में तैनात सभी डिवीजन के अधिशासी अभियंताओं को निर्देश दिए कि नलकूपों से सुबह-शाम सप्लाई के दौरान वे फील्ड में रहें। साथ ही नियंत्रण कक्ष से भेजी गई पेयजल समस्याओं का त्वरित समाधान करें। जहां-जहां ज्यादा समस्या है वहां टैंकरों से पेयजल की व्यवस्था कराएं। अजय सिंह राठौड़ ने कहा शटडाउन में शहर में सप्लाई तो होगी लेकिन यह कम दबाव के साथ हो सकती है। |
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |