>>: कांग्रेस ने दावेदारों से पूछा - आपके विधानसभा क्षेत्र में कौनसी जाति के कितने वोट

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

नागौर. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने सोमवार से दावेदारों से आवेदन लेना शुरू कर दिया। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार ब्लॉक स्तर पर ब्लॉक अध्यक्षों के माध्यम से 23 अगसत तक दावेदारों से आवेदन लिए जाएंगे। इसके बाद 25 से 27 अगस्त तक जिला कमेटी की बैठक आयोजित की जाएगी तथा प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से कम से कम तीन और अधिकतम पांच आवेदकों का पैनल तैयार कर प्रदेश कार्यालय को भेजा जाएगा। इस बार खास बात यह है कि पीसीसी ने आवेदकों को एक 9 पेज का प्रपत्र दिया है, जिसमें आवेदकों से उनका बायोडाटा तो मांगा ही है, साथ ही विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं की जानकारी के साथ कौनसी जाति और धर्म के कितने वोट हैं, इसकी जानकारी भी मांगी गई है। सोमवार को जब आवेदकों को आवेदन की कॉपी दी गई तो दावेदारों के पसीने छूटने लगे। स्थिति यह हुई कि पहले दिन केवल मात्र हरेन्द्र मिर्धा का आवेदन जमा हुआ। दावेदारों का कहना था कि प्रपत्र में जो जानकारियां मांगी गई हैं, उनको भरने के दो एक-दो दिन चाहिए। कुछ जानकारियां तो ऐसी हैं, जिनमें अनुमान से आंकड़े लिखने पड़ेंगे, जबकि कुछ के लिए प्रशासनिक अधिकारियों की जी-हुजूरी करनी पड़ेगी।
आपने कितने कार्यक्रम आयोजित करवाए

चुनाव लडऩे के इच्छुक दावेदारों से व्यक्तिगत विवरण के साथ आपराधिक जानकारी भी मांगी गई है, जिसमें कितने मुकदमे हैं, उनकी वर्तमान में क्या स्थिति है। इसके साथ यह भी पूछा गया है कि उन्हें संगठनात्मक अनुभव कितना है और उन्होंने पार्टी स्तर के कितने कार्यक्रम या गतिविधियां आयोजित करवाई हैं। उनका विवरण मांगा गया है। खुद ने कोई चुनाव लड़ा है तो उसमें कितने वोट मिले, हारे या जीते आदि की जानकारी देनी है।
दो चुनावों का विवरण देना पड़ेगा
टिकट के दावेदार से विधानसभा क्षेत्र में वर्तमान में कौनसी पार्टी का विधायक है, वर्ष 2013 और 2018 में कुल कितने मतदाता थे, जाति और धर्म के अनुसान कितने-कितने मतदाता हैं। महिला व पुरुष मतदाताओं की संख्या के साथ एससी व एसटी के मतदाताओं की संख्या भी पूछी गई है। दोनों चुनाव में कौन जीता, कौन हारा, तीसरे नम्बर पर कौन रहा और कांग्रेस का प्रत्याशी कौनसे स्थान पर रहा, इसकी जानकारी मांगी गई है। इसी प्रकार वर्ष 2014 व 2019 के लोकसभा चुनाव में उनके विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस की जीत या हार के आपके हिसाब से क्या कारण रहे। आपको टिकट क्यों दिया जाना चाहिए, इस बारे में पूछा गया है।

सामने कौन-कौन है

आवेदन प्रपत्र में दावेदारों से यह भी पूछा गया है कि आपके विधानसभा क्षेत्र में अन्य राजनीतिक दलों में कौन-कौन संभावित दावेदार हैं। दो-दो नाम मांगे गए हैं और उनकी जाति, धर्म, पार्टी की स्थिति, क्या गठबंधन है, उसकी योग्यता क्या है आदि जानकारी मांगी है। इसके साथ विधानसभा वार विभिन्न जातियों के पांच-पांच महत्वपूर्ण व्यक्तियों के नाम और मोबाइल नम्बर भी मांगे गए हैं।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.