>>: नर्सिंगकर्मी आज करेंगे जयपुर कूच, प्रदेश भर में रहेेंगे सामूहिक हड़ताल पर

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

नर्सिंगकर्मी आज करेंगे जयपुर कूच, प्रदेश भर में रहेेंगे सामूहिक हड़ताल पर
- इनडोर तथा आपातकाली चिकित्सा सेवाओं में नर्सिंग विद्यार्थियों की ड्यूटी लगाई
हनुमानगढ़. प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में चिकित्सा सेवाएं प्रभावित होंगी। क्योंकि जीएनएम तथा एएनएम के संयुक्त संगठन राजस्थान नर्सिंग संघर्ष समिति की ओर से 11 सूत्री मांगों को लेकर शुक्रवार को जयपुर में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान राज्य भर के नर्सिंगकर्मी पूर्णत: सामूहिक अवकाश पर रहकर अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे। यहां तक कि आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं, लेबर रूम, वार्ड आदि में भी नर्सिंगकर्मी ड्यूटी नहीं देंगे। ऐसे में चिकित्सा सेवाओं की गत बिगडऩे से बचाने के लिए बड़े अस्पतालों में नर्सिंग विद्यार्थियों की ड्यूटी लगाई जा रही है।
उधर, गुरुवार को जिले भर में दो घंटे कार्य का बहिष्कार कर विरोध प्रदर्शन जारी रहा। जिला अस्पताल परिसर में नर्सिंग कर्मियों ने कार्य बहिष्कार कर धरना लगाकर रोष जताया। अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। नर्सेज ने मांग पत्र पर अब तक सरकार की ओर से सकारात्मक निर्णय नहीं किए जाने पर रोष जताया। संघर्ष समिति के जिला संयोजक गुगन सहारण ने बताया कि नर्सेज अपनी लंबित 11 सूत्री मांगों को लेकर 18 जुलाई से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन सरकार ने अब तक वाजिब मांगों पर कोई सकारात्मक फैसला नहीं किया है। इससे नर्सिंग कर्मियों में निराशा एवं रोष है। अभी तक सांकेतिक धरना प्रदर्शन कर सरकार का ध्यान केंद्रित करने का प्रयास किया जा रहा है। आंदोलन के तहत शुक्रवार को प्रदेश के समस्त नर्सेज कर्मचारी जयपुर जाकर मांगों के समर्थन में विरोध प्रदर्शन करेंगे। धरने में प्रमिला, दर्शना, अंजलि, नीतू, मलकीत सिंह, राजवीर, कुलविन्द्र, बलजिन्द्र, नवनीत, जगन अरोड़ा, रविन्द्र यादव, निर्मला, तारा, नीलम आदि शामिल हुए।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajisthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.