>>: बुखार, खांसी में नहीं खानी चाहिए ये तीन चीजें, नहीं होता है दवा का असर

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

Tips for Diet in Fever, cough-cold: बारिश का मौसम चल रहा है। ऐसे में लोगों को बुखार, खांसी इत्यादि हो रहे हैं। ऐसे में हम कुछ चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए। बुखार, खांसी, जुकाम, गले में खराश, बंद नाक, नाक बहना, सिरदर्द, बदन दर्द, उल्टी, डायरिया जैसी समस्या होने पर हमें इन चीजों का सेवन करने से नुकसान हो सकता है।

एक्सपर्ट के अनुसार, तीन चीजों को फ्लू में खाना हेल्दी माना जाता है, लेकिन आयुर्वेद इन्हें खाने से मना करता है। फ्लू के दौरान आप क्या खाते हैं। इसका सीधा असर आपके बीमारी पर होता है।

यह भी पढ़ें: Weight Loss Challenge: ये है 21 दिनों का चैलेंज, मक्खन की तरह पिघलेगी पेट, कमर की चर्बी

उड़द दाल
बुखार, खांसी-जुकाम होने पर हमें उड़द की दाल नहीं खानी चाहिए। इडली उड़द दाल से बनाई जाती है, जिसे पचाना भारी होता है। क्योंकि ये फर्मेंट करके बनाए जाते हैं। इसलिए इडली का सेवन हमारे पाचन तंत्र की आग और इम्यूनिटी के लिए अच्छे नहीं होते हैं।

दही
बुखार, खांसी-जुकाम में हमें हल्का खाना खाना चाहिए। इसलिए हमें डेयरी प्रॉडक्ट का सेवन नहीं करना चाहिए। क्योंकि कोई भी डेयरी प्रॉडक्ट शरीर के लिए भारी होता है। खासतौर से दही पचाने में भारी होती है। जो हमारे चैनल को बंद कर देती है। यह कफ और पित्त को बढ़ाती है, इसलिए फ्लू में इसे खाने से बचना चाहिए।

यह भी पढ़ें: Benefits of Green Chili: स्वाद के साथ-साथ आपके सेहत के लिए भी लाभकारी है हरी मिर्च, करती है इन 5 बीमारियों को दूर

ठंडे फल
ठंडे और खट्ठे फलों में विटामिन सी पाया जाता है लेकिन जब आपकी अग्नि कमजोर हो तो ऐसे में फल खाने से इसे और नुकसान पहुंचता है। इसलिए आप बुखार, खांसी-जुकाम से जल्दी नहीं उबर पाते हैं।

य़ह भी पढ़ें: Mosquitoes Relief: इन देसी उपायों से भाग जाएंगे घर में छुपे मच्छर, ये 6 तरीके हैं असरदार

क्या खाएं
बुखार, खांसी-जुकाम में हल्के, गर्म और अच्छी तरह ताजा पका हुआ खाना खाना चाहिए। जिसमें जीरा, सोंठ जैसे मसालों का इस्तेमाल किया गया हो। इस दौरान लाल चावल, मूंग दाल, जौ और चने की दाल का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Tags:
  • diet-fitness
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.